किसी भी कीपैड मोबाइल को हैक कैसे करे? जैसा की हम सभी जानते हैं की आज के समय में स्मार्ट फ़ोन का चलन है। मगर यह सारे फ़ोन कहने को स्मार्ट होते हैं, लेकिन यह जितने हाईटेक होते हैं, उतनी जल्दी इनके हैक होने की संभावना रहती है। हैक होने से मतलब है कि आपके मोबाइल फोन पर हो रही सारी की सारी जानकारी किसी दूसरे व्यक्ति के पास जा रही है।
इसीलिए आप कभी भी देखेंगे जो लोग थोड़ा संदिग्ध अपराधों में सम्मिलित रहते हैं या जो लोग यह चाहते हैं कि उनके फोन के कॉल और मैसेज की जानकारी कभी किसी के हाथ न लगने पाए , वो लोग हमेशा की-पैड वाला फोन इस्तेमाल करते नजर आते है। इसके साथ ही की-पैड वाले मोबाइल फोन में ज्यादा ऑप्शंस न होने की वजह से उसको हैक करने की संभावना भी न के बराबर होती है।
मगर कई बार जीवन में ऐसे हालात आ ही जाते हैं, जब हमें किसी न किसी के की-पैड को हैक कर के जानकारी प्राप्त करने के जरुरत महसूस होने लगती है। तो आज के इस लेख मे आप जानेंगे कि किसी भी कीपैड मोबाइल को हैक कैसे करे?
किसी भी कीपैड मोबाइल की कॉल हैक कैसे करे?
किसी भी की पैड फ़ोन की कॉल डिटेल्स जानने के लिए सबसे पहले तो आपको यह पता करना होगा कि उस कीपैड मोबाइल फोन में कौन सी कम्पनी का सिम लगा है।
- इसके बाद आपको अपने एंड्रॉइड फ़ोन में एक एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है। यह तरीका केवल उन मोबाइल फोन पर काम करेगा, जिनमे जियो का सिम लगा हो।
- जिस फोन की आप कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं, उसमे यदि जियो का सिम लगा हुआ है तो आपको अपने स्मार्ट फोन में गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर में जाकर “माय जियो” सर्च करना है।
- सर्च करने के बाद उस एप्लिकेशन को डाउनलोड कर के अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है।
- उदाहरण के लिए मान लेते हैं कि आपके कीपैड मोबाइल फोन में जियो का सिम लगा हुआ है, और आपने अपने स्मार्ट फोन में माय जियो ऐप को इंस्टॉल कर लिया है।
- माय जियो एप्लिकेशन खोलते ही आपको अपनी स्क्रीम पर “link a new device” का ऑप्शन दिखेगा, आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- अब आपके सामने मोबाइल नंबर दर्ज करने का ऑप्शन आ जायेगा।
- मोबाइल नंबर दर्ज करने के स्थान पर आपको वही नम्बर डालना है, जो नंबर कीपैड वाले मोबाईल में लगा हुआ है।
- नंबर डालने के बाद वहीं नीचे दिख रहे “जनरेट ओ.टी.पी” के ऑप्शंस पर आपको क्लिक कर देना है।
- अब कीपैड वाले फ़ोन में एक ओ.टी.पी आएगा। आपको वह ओ.टी.पी पता कर के स्मार्ट फोन के माय जियो वाले एप्लिकेशन में डाल देना है और सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- फिर आपके सामने “अकाउंट एडेड सक्सेसफुली” लिख कर आएगा और फिर आपको ओके पर क्लिक कर देना है।
- अब माय अकाउंट ऑप्शन से नीचे की-पैड फोन में जो नंबर लगा है, वो नंबर दिखने लगेगा। उस नंबर पर आपको क्लिक कर देना है और फिर सबसे ऊपर आप देखेंगे कॉल का एक ऑप्शन आएगा।
- आपको उस ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- आपके क्लिक करते ही कीपैड वाले फोन से कहां कहां कितने मिनट के लिए बात हुई है, यह सारी जानकारी आप अपने स्मार्ट फोन में सफलता पूर्वक देख पाएंगे।
ये तरीका तो उन कीपैड मोबाइल फोन को हैक करके या फिर आसान तरीके में कहे तो थोड़ा सी बुद्धिमत्ता का काम था, इसमें किसी भी प्रकार की कोई हैक वगैरह नही है।
अब चलिए जानते है दूसरे तरीके के बारे में, जिनमे एयरटेल, वि या बीएसएनएल के सिम कार्ड का प्रयोग हो रहा हो। कीपैड मोबाइल फोन दो तरह के ओएस यानी ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते है, जिनमे एक है सिंबियन ओएस (Symbian OS) और दूसरा ऑपरेटिंग सिस्टम काई ओएस (KaiOs) है।
किसी भी कीपैड मोबाइल को हैक कैसे करे?
कीपैड मोबाइल फोन में हैक करने योग्य सिर्फ एक वस्तु होती है, वह कॉल रिकॉर्डिंग या कॉल डिटेल्स ही है। यदि आप जिस कीपैड मोबाइल फोन के कॉल रिकॉर्डिंग की जानकारी के बारे में जानना चाहते है और वह कीपैड मोबाइल फोन काई ऑपरेटिंग सिस्टम वाला है, तभी आप नीचे बताई जा रही ट्रिक को लगा सकते है।
यदि आप सिंबियन ऑपरेटिंग सिस्टम वाले कीपैड मोबाइल फोन को हैक करके उसकी कॉल डिटेल्स को जानना चाह रहे है तो वह नामुमकिन है। लेकिन नामुमकिन होने के बावजूद एक बार ट्राई करने में कोई कोई हर्ज नहीं है। तो दूसरा तरीका कॉल फॉरवर्डिंग है।
आप उस कीपैड मोबाइल फोन में कुछ कोड्स के जरिए कार्ड फॉर्वर्डिंग लगा सकते है। सभी टेलीकॉम कंपनियों के लिए प्रयोग किए जाने वाले कॉल फॉर्वर्डिग कोड्स को नीचे बताया जा रहा है। कॉल फॉर्वर्डिग में भी कई तरह के ऑप्शन होते है कि आपको पास किस स्तिथि में कॉल फॉरवर्ड होकर आए, जिनके बारे में नीचे बताया जा रहा है।
जियो कंपनी के लिए | |
सभी कॉल्स को फॉरवर्ड करने के लिए | *401*10 अंको का फोन नंबर जिस पर कॉल रिसीव करना चाहते है। |
जब कॉल करने पर कोई उत्तर न मिले, तब कॉल फॉरवर्ड करने के लिए | *403*10 अंको का फोन नंबर जिस पर कॉल रिसीव करना चाहते है। |
जब कॉल आने पर वह नंबर किसी और कॉल पर व्यस्त हो | *405*10 अंको का फोन नंबर जिस पर कॉल रिसीव करना चाहते है। |
जब नंबर पहुंच से बाहर हो | *409*10 अंको का फोन नंबर जिस पर कॉल रिसीव करना चाहते है। |
एयरटेल कंपनी के लिए | |
सभी कॉल्स को फॉरवर्ड करने के लिए | **21*10 अंको का फोन नंबर जिस पर कॉल रिसीव करना चाहते है* |
जब कॉल करने पर कोई उत्तर न मिले, तब कॉल फॉरवर्ड करने के लिए | **61*10 अंको का फोन नंबर जिस पर कॉल रिसीव करना चाहते है* |
जब कॉल आने पर वह नंबर किसी और कॉल पर व्यस्त हो | **61*10 अंको का फोन नंबर जिस पर कॉल रिसीव करना चाहते है* |
जब नंबर पहुंच से बाहर हो | **62*10 अंको का फोन नंबर जिस पर कॉल रिसीव करना चाहते है* |
VI कंपनी के लिए | |
सभी कॉल्स को फॉरवर्ड करने के लिए | **21*10 अंको का फोन नंबर जिस पर कॉल रिसीव करना चाहते है। |
जब कॉल करने पर कोई उत्तर न मिले, तब कॉल फॉरवर्ड करने के लिए | **61*10 अंको का फोन नंबर जिस पर कॉल रिसीव करना चाहते है। |
जब कॉल आने पर वह नंबर किसी और कॉल पर व्यस्त हो | **67*10 अंको का फोन नंबर जिस पर कॉल रिसीव करना चाहते है |
जब नंबर पहुंच से बाहर हो | **62*10 अंको का फोन नंबर जिस पर कॉल रिसीव करना चाहते है |
बीएसएनएल कंपनी के लिए | |
सभी कॉल्स को फॉरवर्ड करने के लिए | **62*(10 अंको का फोन नंबर जिस पर कॉल रिसीव करना चाहते है)# |
जब कॉल करने पर कोई उत्तर न मिले, तब कॉल फॉरवर्ड करने के लिए | **61*(10 अंको का फोन नंबर जिस पर कॉल रिसीव करना चाहते है)# |
जब कॉल आने पर वह नंबर किसी और कॉल पर व्यस्त हो | **67*(10 अंको का फोन नंबर जिस पर कॉल रिसीव करना चाहते है)# |
जब नंबर पहुंच से बाहर हो | **21*(10 अंको का फोन नंबर जिस पर कॉल रिसीव करना चाहते है)# |
हमने इस आर्टिकल के द्वारा आपको किसी भी कीपैड मोबाइल को हैक कैसे करे? के बारे मे बताया है।
FAQ:
आर्टिकल में तरीक़ा बताया गया है।
कॉल फ़ॉरवर्डिंग चेक करे।
यह भी पढ़े:
- मोबाइल हैक कैसे करे?
- कंप्यूटर हैक कैसे करे?
- वेबसाइट हैक कैसे करे?
- इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कैसे करे?
- बाईफाई पासवर्ड हैक कैसे करें?
Hope कि आपको “कीपैड फ़ोन को हैक कैसे करे” का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफुल लगा होगा
अगर आपका कीपैड फ़ोन को हैक कैसे करे से related कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट मे पूछ सकते है।