किसी भी कीपैड मोबाइल को हैक कैसे करे? (101% WORK)

0

किसी भी कीपैड मोबाइल को हैक कैसे करे? जैसा की हम सभी जानते हैं की आज के समय में स्मार्ट फ़ोन का चलन है। मगर यह सारे फ़ोन कहने को स्मार्ट होते हैं, लेकिन यह जितने हाईटेक होते हैं, उतनी जल्दी इनके हैक होने की संभावना रहती है। हैक होने से मतलब है कि आपके मोबाइल फोन पर हो रही सारी की सारी जानकारी किसी दूसरे व्यक्ति के पास जा रही है।

किसी भी कीपैड मोबाइल को हैक कैसे करे?

इसीलिए आप कभी भी देखेंगे जो लोग थोड़ा संदिग्ध अपराधों में सम्मिलित रहते हैं या जो लोग यह चाहते हैं कि उनके फोन के कॉल और मैसेज की जानकारी कभी किसी के हाथ न लगने पाए , वो लोग हमेशा की-पैड वाला फोन इस्तेमाल करते नजर आते है। इसके साथ ही की-पैड वाले मोबाइल फोन में ज्यादा ऑप्शंस न होने की वजह से उसको हैक करने की संभावना भी न के बराबर होती है।


मगर कई बार जीवन में ऐसे हालात आ ही जाते हैं, जब हमें किसी न किसी के की-पैड को हैक कर के जानकारी प्राप्त करने के जरुरत महसूस होने लगती है। तो आज के इस लेख मे आप जानेंगे कि किसी भी कीपैड मोबाइल को हैक कैसे करे?

किसी भी कीपैड मोबाइल की कॉल हैक कैसे करे?

किसी भी की पैड फ़ोन की कॉल डिटेल्स जानने के लिए सबसे पहले तो आपको यह पता करना होगा कि उस कीपैड मोबाइल फोन में कौन सी कम्पनी का सिम लगा है।


  1. इसके बाद आपको अपने एंड्रॉइड फ़ोन में एक एप्लीकेशन डाउनलोड कर लेना है। यह तरीका केवल उन मोबाइल फोन पर काम करेगा, जिनमे जियो का सिम लगा हो।
  2. जिस फोन की आप कॉल डिटेल्स निकालना चाहते हैं, उसमे यदि जियो का सिम लगा हुआ है तो आपको अपने स्मार्ट फोन में गूगल प्ले स्टोर या एप्पल ऐप स्टोर में जाकर “माय जियो” सर्च करना है।Search my jio
  3. सर्च करने के बाद उस एप्लिकेशन को डाउनलोड कर के अपने फोन में इंस्टॉल कर लेना है।My Jio
  4. उदाहरण के लिए मान लेते हैं कि आपके कीपैड मोबाइल फोन में जियो का सिम लगा हुआ है, और आपने अपने स्मार्ट फोन में माय जियो ऐप को इंस्टॉल कर लिया है।
  5. अब आपके सामने मोबाइल नंबर दर्ज करने का ऑप्शन आ जायेगा।Login
  6. मोबाइल नंबर दर्ज करने के स्थान पर आपको वही नम्बर डालना है, जो नंबर कीपैड वाले मोबाईल में लगा हुआ है।
  7. अब कीपैड वाले फ़ोन में एक ओ.टी.पी आएगा।Enter otp आपको वह ओ.टी.पी पता कर के स्मार्ट फोन के माय जियो वाले एप्लिकेशन में डाल देना है और सबमिट वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
  8. अब आपको नीचे स्क्रॉल करना है तथा Statement पर क्लिक करना है।Tap on statement
  9. आपको अब Period सिलेक्ट करना है तथा दिखाई इमेज के अनुसार चुन कर View Statement क्लिक करना है।Tap on view statment
  10. अब आपको Usage Charges में Voice पर क्लिक करना है।Tap on voice
  11. उसके बाद क्लिक Here पर क्लिक करना हैंClick here
  12. अब आपकी कॉल डिटेल निकल चुकी है।Here is call details

ये तरीका तो उन कीपैड मोबाइल फोन को हैक करके या फिर आसान तरीके में कहे तो थोड़ा सी बुद्धिमत्ता का काम था, इसमें किसी भी प्रकार की कोई हैक वगैरह नही है।

अब चलिए जानते है दूसरे तरीके के बारे में, जिनमे एयरटेल, VI या बीएसएनएल के सिम कार्ड का प्रयोग हो रहा हो। कीपैड मोबाइल फोन दो तरह के ओएस यानी ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलते है, जिनमे एक है सिंबियन ओएस (Symbian OS) और दूसरा ऑपरेटिंग सिस्टम काई ओएस (KaiOs) है।

किसी भी कीपैड मोबाइल को हैक कैसे करे?

कीपैड मोबाइल फोन में हैक करने योग्य सिर्फ एक वस्तु होती है, वह कॉल रिकॉर्डिंग या कॉल डिटेल्स ही है। यदि आप जिस कीपैड मोबाइल फोन के कॉल रिकॉर्डिंग की जानकारी के बारे में जानना चाहते है और वह कीपैड मोबाइल फोन काई ऑपरेटिंग सिस्टम वाला है, तभी आप नीचे बताई जा रही ट्रिक को लगा सकते है।


यदि आप सिंबियन ऑपरेटिंग सिस्टम वाले कीपैड मोबाइल फोन को हैक करके उसकी कॉल डिटेल्स को जानना चाह रहे है तो वह नामुमकिन है। लेकिन नामुमकिन होने के बावजूद एक बार ट्राई करने में कोई कोई हर्ज नहीं है। तो दूसरा तरीका कॉल फॉरवर्डिंग है।

आप उस कीपैड मोबाइल फोन में कुछ कोड्स के जरिए कार्ड फॉर्वर्डिंग लगा सकते है। सभी टेलीकॉम कंपनियों के लिए प्रयोग किए जाने वाले कॉल फॉर्वर्डिग कोड्स को नीचे बताया जा रहा है। कॉल फॉर्वर्डिग में भी कई तरह के ऑप्शन होते है कि आपको पास किस स्तिथि में कॉल फॉरवर्ड होकर आए, जिनके बारे में नीचे बताया जा रहा है।

जियो कंपनी के लिए
सभी कॉल्स को फॉरवर्ड करने के लिए *401*10 अंको का फोन नंबर जिस पर कॉल रिसीव करना चाहते है।
जब कॉल करने पर कोई उत्तर न मिले, तब कॉल फॉरवर्ड करने के लिए *403*10 अंको का फोन नंबर जिस पर कॉल रिसीव करना चाहते है।
जब कॉल आने पर वह नंबर किसी और कॉल पर व्यस्त हो *405*10 अंको का फोन नंबर जिस पर कॉल रिसीव करना चाहते है।
जब नंबर पहुंच से बाहर हो *409*10 अंको का फोन नंबर जिस पर कॉल रिसीव करना चाहते है।

 


एयरटेल कंपनी के लिए
सभी कॉल्स को फॉरवर्ड करने के लिए **21*10 अंको का फोन नंबर जिस पर कॉल रिसीव करना चाहते है*
जब कॉल करने पर कोई उत्तर न मिले, तब कॉल फॉरवर्ड करने के लिए **61*10 अंको का फोन नंबर जिस पर कॉल रिसीव करना चाहते है*
जब कॉल आने पर वह नंबर किसी और कॉल पर व्यस्त हो **61*10 अंको का फोन नंबर जिस पर कॉल रिसीव करना चाहते है*
जब नंबर पहुंच से बाहर हो **62*10 अंको का फोन नंबर जिस पर कॉल रिसीव करना चाहते है*

 

VI कंपनी के लिए
सभी कॉल्स को फॉरवर्ड करने के लिए **21*10 अंको का फोन नंबर जिस पर कॉल रिसीव करना चाहते है।
जब कॉल करने पर कोई उत्तर न मिले, तब कॉल फॉरवर्ड करने के लिए **61*10 अंको का फोन नंबर जिस पर कॉल रिसीव करना चाहते है।
जब कॉल आने पर वह नंबर किसी और कॉल पर व्यस्त हो **67*10 अंको का फोन नंबर जिस पर कॉल रिसीव करना चाहते है
जब नंबर पहुंच से बाहर हो **62*10 अंको का फोन नंबर जिस पर कॉल रिसीव करना चाहते है

 

बीएसएनएल कंपनी के लिए
सभी कॉल्स को फॉरवर्ड करने के लिए **62*(10 अंको का फोन नंबर जिस पर कॉल रिसीव करना चाहते है)#
जब कॉल करने पर कोई उत्तर न मिले, तब कॉल फॉरवर्ड करने के लिए **61*(10 अंको का फोन नंबर जिस पर कॉल रिसीव करना चाहते है)#
जब कॉल आने पर वह नंबर किसी और कॉल पर व्यस्त हो **67*(10 अंको का फोन नंबर जिस पर कॉल रिसीव करना चाहते है)#
जब नंबर पहुंच से बाहर हो **21*(10 अंको का फोन नंबर जिस पर कॉल रिसीव करना चाहते है)#

 


हमने इस आर्टिकल के द्वारा आपको किसी भी कीपैड मोबाइल को हैक कैसे करे? के बारे मे बताया है।

FAQ:

किसी भी कीपैड मोबाइल की कॉल डिटेल कैसे निकाले?

आर्टिकल में तरीक़ा बताया गया है।

कैसे पता करे मोबाइल हैक है या नहीं?

कॉल फ़ॉरवर्डिंग चेक करे।

यह भी पढ़े: 

Hope कि आपको “कीपैड फ़ोन को हैक कैसे करे” का यह पोस्ट पसंद आया होगा और हेल्पफुल लगा होगा

अगर आपका कीपैड फ़ोन को हैक कैसे करे से related कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट मे पूछ सकते है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here