लाइन प्रिंटर क्या है? प्रकार एवं उपयोग (Line Printer in Hindi)

0

हम आज आपको इस आर्टिकल में लाइन प्रिंटर के बारे में पूरी जानकारी हिंदी में देने वाले हैं। आप इस पोस्ट में जानेंगे कि “लाइन प्रिंटर क्या है” और “लाइन प्रिंटर कैसे काम करता है” तथा “लाइन प्रिंटर के फायदे और नुकसान क्या है।”

लाइन प्रिंटर क्या है? प्रकार एवं उपयोग (Line Printer in Hindi)


प्रिंटर का इस्तेमाल दस्तावेज या फोटो को अथवा ग्राफिक को प्रिंट करने के लिए किया जाता है। हालांकि क्या आप जानते हैं कि, सभी प्रिंटर सभी प्रकार की चीजों को प्रिंट नहीं कर पाते हैं। कुछ ऐसे प्रिंटर होते हैं, जो कुछ ही चीजों को प्रिंट कर पाते हैं, क्योंकि प्रिंटर के कई प्रकार होते हैं और प्रकार के आधार पर ही उनके काम भी अलग-अलग होते हैं।

अब जैसे लाइन प्रिंटर को ही ले लीजिए। लाइन प्रिंटर टेक्स्ट, फोटो, बारकोड या फिर दूसरे रीड किए जाने वाले चीजों को प्रिंट करने में सहायक साबित हो सकता है। हालांकि इसके माध्यम से आप 3D प्रिंटिंग नहीं कर सकते हैं। यानी की हर प्रिंटर की कुछ ना कुछ लिमिटेशन अवश्य होती है।

अनुक्रम

लाइन प्रिंटर क्या है?

कंप्यूटर के आउटपुट डिवाइस में गिने जाने वाला लाइन प्रिंटर एक प्रकार का ऐसा इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस है, जो कंप्यूटर अथवा दूसरे किसी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस से जो डाटा प्राप्त होते हैं, उसे किसी दस्तावेज या फिर किसी दूसरे प्रिंट मीडिया पर प्रिंट करने के लिए इस्तेमाल में लिया जाता है। 


लाइन प्रिंटर के माध्यम से आप टेक्स्ट, फोटो, बारकोड या फिर अन्य किसी भी प्रकार के पढ़े जाने वाले डाटा को हार्ड कॉपी के तौर पर एक कागज पर प्राप्त कर सकते हैं। लाइन प्रिंटर के काम करने की स्पीड इतनी ज्यादा तेज है कि, यह कुछ ही टाइम में किसी पेज पर आपने जिस चीज को प्रिंट करने का आदेश कंप्यूटर को दिया हुआ है, वह आपको प्रिंट करके दे सकता है। लाइन प्रिंटर के कई प्रकार होते हैं। 

इसलिए वे विभिन्न प्रकार में उपलब्ध होते हैं, जिसमें डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर, लेजर प्रिंटर, थर्मल प्रिंटर, इंकजेट प्रिंटर इत्यादि शामिल है। इनमें से सभी प्रकार अपनी स्पेशल क्वालिटी और उपयोग के तरीके के लिए प्रसिद्ध है। सामान्य तौर पर लाइन प्रिंटर को डॉट मैट्रिक्स प्रिंटर भी कहा जाता है। लाइन प्रिंटर की प्रिंटिंग कैपेसिटी के बारे में बात की जाए तो यह प्रिंटर एक टाइम पर पूरी लाइन अर्थात पूरे सेंटेंस को प्रिंट करने की कैपेसिटी रखता है। 

आपको बताना चाहते हैं की, लाइन प्रिंटर के माध्यम से आप 1 मिनट के अंदर तकरीबन 3000 लाइन को प्रिंट कर सकते हैं यानी कि यह 5 मिनट के अंदर 15000 लाइन को प्रिंट करने की कैपेसिटी रखता है। जिस प्रकार से इंपैक्ट प्रिंटर काम करता है उसी प्रकार से लाइन प्रिंटर भी काम करता है। लाइन प्रिंटर का एक अन्य लोकप्रिय नाम बार प्रिंटर भी है।


लाइन प्रिंटर कैसे काम करता है?

कंप्यूटर पर मौजूद किसी ऑब्जेक्ट या फिर फोटो अथवा शब्दों को प्रिंट करने के लिए जब आप कंप्यूटर के कीबोर्ड के माध्यम से कंप्यूटर को प्रिंट करने का कमांड देते हैं तो कंप्यूटर के द्वारा प्रिंट किए जाने वाले डाटा को आगे सेंड किया जाता है।

और फिर इसे प्रिंटर ड्राइवर के द्वारा एक्सेप्ट कर लिया जाता है और प्रिंटर ड्राइवर अब जो डाटा मिला हुआ है उसे प्रिंटर के फर्मवेयर तक पहुंचाता है। फर्मवेयर में मैकेनिज्म और मोटर सेंसर इत्यादि उपलब्ध होते हैं जिनका काम प्रिंटहेड और पेपर फीडिंग को कंट्रोल करने का होता है।  

यहां पर बताना चाहते हैं कि प्रिंटहेड ही प्रिंटिंग के लिए जिम्मेदार होता है जो कि एक प्रकार का ऐसा छोटा सा माइक्रोप्रोसेसर होता है, जिसमें प्रिंटिंग के लिए जरूरी तत्व अर्थात एलिमेंट अवेलेबल होते हैं। प्रिंट हेड में प्रिंटिंग के लिए बहुत सारे छोटे इलेक्ट्रॉनिक ट्रांसिस्टर उपलब्ध होते हैं जिसे प्रिंटिंग के अंग्रेजी पेपर या लाइन में कन्वर्ट किया जाता है। 


यही सब ट्रांसिस्टर प्रिंटिंग के अलग-अलग हिस्से को मैनेज करने का काम करते हैं। आगे की प्रक्रिया में प्रिंटहेड को पेपर के पास खिसकाया जाता है और प्रिंटहेड पेपर के कांटेक्ट में आता है, जिसके बाद प्रिंट हेड पेपर पर इफेक्ट डालना चालू करता है और यहां पर प्रिंटहेड में मौजूद ट्रांजिस्टर के द्वारा कागज पर कलर छोड़ना चालू कर दिया जाता है।

जिसकी वजह से आपने जिस फोटो या फिर टेक्स्ट को प्रिंट करने का कमांड दिया था, वह कागज पर प्रिंट होना चालू हो जाता है। इस प्रकार से जब प्रिंटिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो लाइन प्रिंटर के माध्यम से आउटपुट ट्रे में आपको कागज पर प्रिंट हुआ दस्तावेज प्राप्त हो जाता है, जोकि फोटो, टेक्स्ट के फॉर्मेट में हो सकता है।

लाइन प्रिंटर के फायदे 

आपको हमारे द्वारा नीचे लाइन प्रिंटर के एडवांटेज अथवा लाइन प्रिंटर के लाभों की जानकारी दी जा रही है।


  • डॉक्यूमेंट की क्वालिटी

लाइन प्रिंटर के माध्यम से जो दस्तावेज प्रिंट किए जाते हैं उन दस्तावेज की क्वालिटी काफी शानदार होती है, क्योंकि लाइन प्रिंटर अपने आप में एक बेहतरीन क्वालिटी दस्तावेज प्रिंटर माना जाता है। लाइन प्रिंटर के माध्यम से आप जो भी फोटो, टेक्स्ट या फिर बारकोड प्रिंट करते हैं वह बिल्कुल साफ तौर पर कागज पर प्रिंट होता है।

  • प्रिंटिंग स्पीड

लाइन प्रिंटर के माध्यम से दस्तावेज प्रिंट करने पर आपको ज्यादा समय देने की आवश्यकता नहीं होती है, क्योंकि अपनी फास्ट प्रिंटिंग स्पीड की वजह से यह बहुत ही तेजी से दस्तावेज को प्रिंट कर डालता है, जिसकी वजह से आप के समय की काफी बचत होती है। इसलिए बिजनेस में और ऑफिस के इस्तेमाल के लिए काफी लोग लाइन प्रिंटर का इस्तेमाल करना उचित मानते हैं। लाइन प्रिंटर 1 मिनट के अंदर तकरीबन 3000 लाइन को प्रिंट कर सकता है।

  • नेगेटिव प्रभाव कम

लाइन प्रिंटर के माध्यम से दस्तावेज प्रिंट करने का एक फायदा यह भी मिलता है की यह कागज के साथ कुछ इस प्रकार से प्रिंट करता है की कागज पर कोई भी नेगेटिव प्रभाव नहीं पड़ता है ना ही कोई भी फोटो या ऑब्जेक्ट टेढ़ा मेढ़ा प्रिंट होता है।

  • प्रिंटिंग मटेरियल की बचत

लाइन प्रिंटर के द्वारा जब प्रिंटिंग की जाती है तो यह कागज पर सभी चीजों को बिल्कुल साफ प्रिंट करता है और कम मटेरियल का इस्तेमाल करता है, क्योंकि इसके द्वारा प्रिंटिंग के लिए अलग-अलग विधि का इस्तेमाल किया जाता है। जैसे की यह जानकारी को लंबा और पतला अथवा छोटे अक्षर में प्रिंट करता है जिसकी वजह से पेपर की काफी ज्यादा बचत होती है और आपकी प्रिंटिंग लागत में भी कमी होती है।

  • बड़ी प्रिंटिंग करने के लिए उपयुक्त 

लाइन प्रिंटर बड़े पैमाने पर प्रिंट करने की कैपेसिटी रखता है। इसलिए यदि आप बड़े एडवर्टाइजमेंट बोर्ड या फिर किताब अथवा पर्ची को प्रिंट करना चाहते हैं तो आप लाइन प्रिंटर का इस्तेमाल कर सकते हैं।

  • कम मेंटेनेंस

आपको बताना चाहते हैं कि, लाइन प्रिंटर को ऑपरेट करना बहुत ही आसान है और एक यह कम मेंटेनेंस मांगने वाला प्रिंटर है। इसके अलावा यह बहुत ही कम आवाज प्रिंटिंग के दरमियान करता है और इसके काम करने की स्पीड तेज तो है ही, साथ ही यह कई घंटे तक प्रिंटिंग का काम करने में आपके लिए सहायक साबित होता है।

लाइन प्रिंटर के नुकसान 

लाइन प्रिंटर के डिसएडवांटेज अथवा लाइन प्रिंटर की हानि के बारे में आगे हम जानेंगे।

  • पेपर का अटकना

यह लाइन प्रिंटर का सबसे सामान्य नुकसान माना जाता है। कभी-कभी जब आप कंप्यूटर से किसी चीज को प्रिंट करने के लिए कमांड देते हैं और जब उसे प्रिंट करने का काम लाइन प्रिंटर के द्वारा करना शुरू कर दिया जाता है तो बीच में ही पेपर जाम हो जाता है अर्थात अटक जाता है, जिसकी वजह से आपको पेपर को हटाने की आवश्यकता होती है अथवा उसे ठीक करने की जरूरत होती है।

  • प्रिंटहेड में दिक्कत

अगर लाइन प्रिंटर के प्रिंटहेड में कोई प्रॉब्लम हो जाती है तो आपकी प्रिंटिंग की प्रक्रिया बीच में अटक जाती है या फिर प्रिंटिंग तो हो जाती है, परंतु प्रिंटिंग उम्मीद के मुताबिक नहीं होती है। यह प्रॉब्लम पैदा होती है, तो इससे प्रिंटर के इस्तेमाल में रुकावट पैदा होती है।

  • डाटा को नुकसान

कभी-कभी ऐसा भी होता है कि, लाइन प्रिंटर की मेमोरी में कुछ प्रॉब्लम पैदा हो जाती है। ऐसा होने पर लाइन प्रिंटर की वजह से आप जो डाटा प्रिंट कर रहे हैं उसे नुकसान हो सकता है या फिर आप की प्रिंटिंग की प्रक्रिया स्टॉप हो सकती है।

  • नेटवर्क की प्रॉब्लम

प्रिंटर इस्तेमाल करने के दरमियान अगर नेटवर्क की समस्या पैदा होती है, तो जब तक नेटवर्क की समस्या बनी रहेगी तब तक आप लाइन प्रिंटर के माध्यम से प्रिंटिंग नहीं कर सकेंगे।

  • लाइन प्रिंटर बंद होने की समस्या

एक-दो साल लाइन प्रिंटर का इस्तेमाल करने के पश्चात यह अचानक से बंद होने लगता है जिसके पीछे कई कारण हो सकते हैं। अगर लाइन प्रिंटर को सही से पावर नहीं मिलता है तो इससे भी प्रिंटर बंद होने लगता है या फिर अगर इसके केबल को नुकसान हो गया है अथवा इसकी यूनिट में कोई समस्या पैदा हो गई है तो इससे भी लाइन प्रिंटर बीच में ही बंद होने लगता है।

  • डिमांड कम रहती है। 

भले ही लाइन प्रिंटर कुछ लोगों के लिए अच्छी तरह से काम कर रहा हो और यह उनके लिए उपयोगी साबित हो रहा हो परंतु जानकारी के अनुसार वर्तमान के समय में लाइन प्रिंटर की मार्केट में ज्यादा अधिक डिमांड नहीं है और जिसके पास भी लाइन प्रिंटर है वह भी इसकी जगह पर आधुनिक प्रिंटर की खरीदारी कर रहे हैं।

लाइन प्रिंटर के प्रकार (Types of Line Printer in Hindi)

ड्रम प्रिंटर और चैन प्रिंटर! यह दोनों लाइन प्रिंटर के मुख्य 2 प्रकार हैं। इनकी जानकारी आगे उपलब्ध करवाई गई है।

  • Drum Printers

ड्रम प्रिंटर के अंदर एक ऐसा मजबूत सिलेंडर फिट होता है जिसकी सतह पर करैक्टर निकले हुए होते हैं और यह मजबूत सिलेंडर ड्रम प्रिंटर के अंदर राउंड राउंड घूमता रहता है तथा विभिन्न ट्रैक में डिवाइड होता है। इन ट्रैक की साइज प्रिंटर पर जो पेपर इस्तेमाल में लिए जाते हैं, उसी के बराबर होती है। 

ड्रम प्रिंटर के अंदर जितने भी ट्रैक होते हैं, उन सभी कैरेक्टर मे ग्रुप होते हैं और सभी कैरेक्टर के लिए अलग-अलग प्रिंट हैमर भी लगे हुए होते हैं। इस प्रकार से जब कंप्यूटर के द्वारा प्रिंटर को प्रिंट करने का आदेश दिया जाता है तो ड्रम प्रिंटर के अंदर जो ड्रम फिट होता है वह तेजी के साथ राउंड राउंड घूमना शुरू कर देता है और जिस करैक्टर की आवश्यकता होती है वह तेज गति से प्रिंट हैमर तक पहुंचने में सफल होती है। 

इसके पश्चात प्रिंट हैमर कैरेक्टर को इंक से युक्त रिबन पर प्रेशर देकर पेपर पर प्रिंट करने का काम करता है। इस प्रकार से ड्रम प्रिंटर अपने हर राउंड में सिर्फ एक लाइन को प्रिंट कर पाता है। 

जब एक लाइन की प्रिंटिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाती है, तो तुरंत ही दूसरी लाइन के प्रिंटर पेपर को ऊपर की तरफ प्रिंटर लेता है और उसे प्रिंट करने का काम करता है। ड्रम प्रिंटर प्रिंटिंग की प्रक्रिया के दरमियान काफी आवाज करते हैं, क्योंकि यह हैमरिंग टेक्निक पर काम करते हैं। ड्रम प्रिंटर अलग-अलग प्रकार के फोंट और कलर पिक्चर को प्रिंट कर सकता है।

  • Chain Printers

चैन प्रिंटर भी लाइन प्रिंटर का प्रमुख एग्जांपल है। इस प्रकार के जो प्रिंटर होते हैं वह एक समय में एक लाइन को प्रिंट कर पाते हैं। लाइन प्रिंटर के इस प्रकार के प्रिंटर में एक ऐसी चैन होती है जो घूमती है। 

इस चैन की सतह पर कैरेक्टर ग्रुप मौजूद होते हैं। चैन प्रिंटर में लगी हुई चैन विभिन्न पार्ट की सहायता से कुछ इस प्रकार से आपस में कनेक्टेड होती है कि यह प्रिंटर के द्वारा प्राप्त कमांड के अनुसार घूमे।

जब चैन प्रिंटर को प्रिंटिंग का आदेश मिल जाता है, तो इसमें लगी हुई चैन संबंधित प्रिंटर के साथ राउंड लगाना चालू कर देती है और फिर जब एक तय प्रिंटिंग सिचुएशन आ जाती है, तब इसमें मौजूद प्रिंट हैमर के द्वारा इंक पर कुछ इस प्रकार से प्रेशर दिया जाता है कि चैन के ऊपर की तरफ जो सत्तह है।

उस पर जिस चीज को प्रिंट करने के लिए कमांड दिया गया है वह प्रिंट हो जाए। चैन प्रिंटर में पेपर हैमर और ईंक रिबन के बीच में मौजूद होता है। इसमें हैमर की जितनी संख्या होती है उतनी ही संख्या प्रिंट पोजीशन की भी होती है। चैन प्रिंटर के माध्यम से एक मिनट में तकरीबन 400 से लेकर के 3000 लाइन को प्रिंट किया जा सकता है।

लाइन प्रिंटर की विशेषताएं?

लाइन प्रिंटर की क्वालिटी अर्थात लाइन प्रिंटर की विशेषताओं की जानकारी आईए आगे प्राप्त करते है।

  • लाइन प्रिंटर की पहली और प्रमुख विशेषता यह है की, यह ऐसे प्रिंटर में शामिल है जो काफी तेजी से प्रिंटिंग के कामों को अंजाम देने का काम करते हैं। अपनी फास्ट प्रिंटिंग स्पीड की वजह से आप लाइन प्रिंटर के माध्यम से बड़े पैमाने पर प्रिंटिंग के कामों को बहुत ही कम समय में अंजाम दे सकते हैं। इससे आपका काम जल्दी हो जाता है और आपके समय की भी बचत होती है, जिसकी वजह से आप बचे हुए समय का इस्तेमाल अपने अन्य कामों के लिए कर पाते हैं।
  • इसकी दूसरी शानदार विशेषता यह है की, इसके माध्यम से जो चीजें प्रिंट की जाती है, उनकी क्वालिटी बहुत ही हाई लेवल की होती है। यानी कि जब आप लाइन प्रिंटर के माध्यम से किसी चीज को प्रिंट करते हैं और उसे हार्ड कॉपी के तौर पर प्राप्त करने के बाद देखते हैं, तो वह बिल्कुल स्पष्ट दिखाई पड़ता है अर्थात प्रिंट किए गए फोटो और शब्दों की क्लियरिटी शानदार होती है।
  • कीमत के बारे में बात की जाए तो यह सस्ते प्रिंटर की श्रेणी में आने वाला एक बढ़िया प्रिंटर है। कम कीमत की वजह से यह लोगों के बीच में काफी अधिक लोकप्रिय है। कम कीमत होने की वजह से इसे ऐसे लोग भी खरीद पा रहे हैं जिनके पास प्रिंटर खरीदने के लिए ज्यादा बजट नहीं है।
  • लाइन प्रिंटर को अपने कंप्यूटर के साथ कनेक्ट करना बहुत ही आसान होता है। आप जब चाहे तब इस प्रिंटर को कंप्यूटर के साथ जोड़ सकते हैं और जब चाहे तब काम हो जाने के पश्चात लाइन प्रिंटर को अपने कंप्यूटर से डिस्कनेक्ट कर सकते हैं। इसे ऑपरेट करना भी बहुत ही सरल है।
  • यदि आप कुछ ऐसे काम को करते हैं जिसमें आपको लंबे समय तक प्रिंटर का इस्तेमाल करने की आवश्यकता होती है तो यहां पर लाइन प्रिंटर आपका साथ निभा सकता है, क्योंकि लाइन प्रिंटर लंबे समय तक काम करने के लिए उपयुक्त माना जाता है। दैनिक तौर पर इस्तेमाल के लिए लाइन प्रिंटर का इस्तेमाल किया जा सकता है।
  • लाइन प्रिंटर एक ऐसा प्रिंटर है जो अलग-अलग कागज के साइज को सपोर्ट करता है। आप लाइन प्रिंटर के माध्यम से छोटे कागज पर भी प्रिंट प्राप्त कर सकते हैं या फिर बड़े आकार के कागज पर भी प्रिंट प्राप्त कर सकते हैं, साथ ही आप छोटे अथवा बड़े कागज के लिए प्रिंटिंग के जरूरी आकार की सेटिंग को भी कर सकते हैं।

कैसा लाइन प्रिंटर खरीदें?

यदि आप लाइन प्रिंटर खरीदना चाहते हैं, परंतु आपको यह नहीं पता है कि आपको कैसा लाइन प्रिंटर लेना चाहिए, तो बताना चाहते हैं कि, सबसे पहले तो आपको अपनी आवश्यकताओं को समझने की आवश्यकता है कि, आपको किस प्रकार के दस्तावेज और प्रिंट की आवश्यकता है। क्या आप सिर्फ ग्राफिक या टेक्स्ट प्रिंटिंग करना चाहते हैं और आपको प्रिंटिंग के लिए कितनी स्पीड चाहिए।

अपनी आवश्यकता को समझने के पश्चात आपको इंटरनेट पर सर्च करना चाहिए और अलग-अलग लाइन प्रिंटर के बारे में जानकारी इकट्ठा करने का प्रयास करना चाहिए। इसके लिए आप चाहें तो विभिन्न इंस्टिट्यूट की वेबसाइट, इलेक्ट्रॉनिक सामान की बिक्री करने वाली ई-कॉमर्स वेबसाइट, कस्टमर रिव्यू वेबसाइट तथा लाइन प्रिंटर का निर्माण करने वाली कंपनियों की वेबसाइट को चेक कर सकते हैं। इन सभी वेबसाइट से आपको लाइन प्रिंटर के बारे में काफी अधिक जानकारी प्राप्त हो जाएगी।

इसके साथ ही आपको विभिन्न लाइन प्रिंटर की जो विशेषताएं हैं उनका आपस में कंपैरिजन करना चाहिए। जैसे कि उनकी प्रिंटिंग की स्पीड क्या है, उनके द्वारा जो प्रिंट किया जा रहा है उसकी क्वालिटी कैसी है, उनकी कीमत कितनी है, उनके काम करने की कैपेसिटी कितनी है, उन प्रिंटर के द्वारा कैसे पेपर के आकार को सपोर्ट किया जाता है, उसमें कौन से इंक का इस्तेमाल होता है तथा उनकी नेटवर्क कनेक्टिविटी क्या है।

इसी के आधार पर आपको अपने लिए एक बेहतरीन लाइन प्रिंटर की खरीदारी करनी चाहिए। याद रहे आपको ऐसा ही लाइन प्रिंटर लेना चाहिए, जिसमें आपको ज्यादा से ज्यादा साल की वारंटी मिलती हो, ताकि बीच में कोई भी खराबी उत्पन्न होने पर आप उसे वापस कर सकें और अपने पैसे प्राप्त कर सके या फिर दूसरा लाइन प्रिंटर हासिल कर सकें।

लाइन प्रिंटर कहां से और कैसे खरीदें?

यदि आप ऑफलाइन लाइन प्रिंटर लेना चाहते हैं, तो इसके लिए आपको नजदीकी कंप्यूटर या फिर लैपटॉप बिक्री की दुकान पर जाना होगा या फिर आपको प्रिंटर बिक्री की दुकान पर जाना होगा। वहां पर आपको अलग-अलग मैन्युफैक्चरिंग कंपनी के द्वारा बनाए गए लाइन प्रिंटर मिल जाते हैं, वहां पर जाने के बाद आपको उनकी विशेषताओं और अन्य चीजों को ध्यान से देखना और समझना है और उसके बाद जिस कीमत में आपको जो लाइन प्रिंटर लेना है उसकी खरीदारी कर लेनी है।

यदि आप ऑनलाइन लाइन प्रिंटर की खरीदारी करना चाहते हैं, तो आप ऑनलाइन लाइन प्रिंटर को लेने के लिए अमेजॉन, फ्लिपकार्ट, शॉपक्लूज और दूसरी शॉपिंग वेबसाइट को विजिट करते हैं और यहां पर सर्च बॉक्स पर सर्च करके अपना पसंदीदा लाइन प्रिंटर सर्च कर सकते हैं।

और बाय बटन पर क्लिक करके उसकी खरीदारी कर सकते हैं। ऑनलाइन खरीदारी करने पर आपको 4 से 5 दिनों के अंदर आपके घर पर होम डिलीवरी के माध्यम से लाइन प्रिंटर हासिल हो जाता है।

सबसे अच्छा लाइन प्रिंटर

यदि आप लाइन प्रिंटर की खरीदारी करना चाहते हैं परंतु आपको यह नहीं पता है कि कौन सा लाइन प्रिंटर लिया जाए, जो अच्छी सर्विस दें और साथ ही ब्रांडेड कंपनी का हो, तो नीचे हम आपको कुछ लाइन प्रिंटर के नाम बता रहे हैं जो अच्छी क्वालिटी की प्रिंटिंग कर सकते हैं और इन्हें भरोसेमंद प्रिंटर मैन्युफैक्चरिंग ब्रांड के द्वारा बनाया गया है।

  • Epson EcoTank L3252 Wi-Fi All-in-One Ink Tank Printer

अगर आप भारत में घरों में इस्तेमाल किए जाने वाले सबसे अच्छे प्रिंटर को सर्च कर रहे हैं तो आपको उपरोक्त प्रिंटर की खरीदारी करनी चाहिए, जिसे एप्शन कंपनी के द्वारा बनाया गया है, जो कि भरोसेमंद प्रिंटर मेकिंग कंपनी मानी जाती है। 

इस प्रिंटर की प्रिंटिंग की स्पीड काफी अच्छी है और प्रिंट क्वालिटी भी काफी शानदार है। आप इस प्रिंटर को घर में भी इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने ऑफिस में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इस प्रिंटर की अधिक से अधिक इनपुट सीट कैपेसिटी 100 सीट है। मार्केट में 

Epson EcoTank L3252 Wi-Fi All-in-One Ink Tank Printer की कीमत तकरीबन ₹15799 के आसपास में है।

  • Brother DCP-T220 All-in One Ink Tank Refill System Printer

ब्रदर इंडिया में जाना माना बेस्ट क्वालिटी का प्रिंटर बनाने वाला ब्रांड है। ब्रदर कंपनी के द्वारा बनाए गए प्रिंटर के द्वारा आप कम समय में ज्यादा प्रिंटिंग कर सकते हैं। आप इस प्रिंटर के माध्यम से सुरक्षित तौर पर बिजनेस दस्तावेज को प्रिंट कर सकते हैं।

कीमत की बात की जाए, तो यह आपको मार्केट में ₹12290 के आसपास मे मिल सकता है। हालांकि ऑनलाइन कभी-कभी फेस्टिवल ऑफर में इसकी कीमत कम भी हो जाती है तो इसे कम कीमत में प्राप्त किया जा सकता है।

  • Canon PIXMA E4570 All-in-One Printer

कैनन एक लोकप्रिय ब्रांड है, जिसके द्वारा बेस्ट क्वालिटी के कैमरा और प्रिंटर का निर्माण किया जाता है। कैनन कंपनी का उपरोक्त प्रिंटर अपनी बेस्ट क्वालिटी के लिए जाना जाता है। 

इसके माध्यम से आप जो कुछ भी प्रिंट करते हैं, वह बिल्कुल साफ तौर पर बिना किसी गलती के प्रिंट हो जाता है। अगर आप घर के इस्तेमाल के लिए बेस्ट प्रिंटर लेना चाहते हैं तो आपको कैनन कंपनी का उपरोक्त प्रिंटर लेना चाहिए, जिसकी कीमत ₹8599 के आसपास में है। यानी कि यह एक बजट फ्रेंडली लाइन प्रिंटर है।

  • Canon PIXMA G2020 

यह भी एक शानदार प्रिंटर है, जो हाई क्वालिटी में प्रिंटिंग करने की कैपेसिटी रखता है। दैनिक इस्तेमाल के लिए तो यह प्रिंटर काफी अच्छा माना जाता है।

इसका इस्तेमाल घर के अलावा माइक्रो बिजनेस में किया जाता है और विद्यार्थियों के द्वारा भी इस प्रिंटर का इस्तेमाल किया जाता है। आपको इस प्रिंटर के साथ इंक बॉटल फ्री में मिल जाती है। कीमत की बात करें तो यह आपको ₹12950 में प्राप्त होता है।

  • Epson EcoTank L3211 All-in-One Ink Tank Printer

अगर आप छोटे प्रिंटआउट के लिए भी स्टेशनरी की दुकान पर जा जा करके बोर हो चुके हैं, तो आपको एपशन कंपनी का ईकोटैंक प्रिंटर लेना चाहिए, जिसके द्वारा आप सरलता से और अच्छी क्वालिटी में पेपर प्रिंट कर सकते हैं। यह प्रिंटर आपको ₹12799 में मिलता है। इसे लोकल स्टोर से अथवा ऑनलाइन खरीदा जा सकता है।

FAQ

लाइन प्रिंटर कहां उपयोग किए जाते हैं?

जहां जहां भी कम समय में ज्यादा प्रिंटिंग करने की आवश्यकता होती है, वहां वहां पर लाइन प्रिंटर का इस्तेमाल किया जाता है।

बैंड प्रिंटर क्या है?

जैसे चैन प्रिंटर काम करता है उसी प्रकार से बैंड प्रिंटर भी काम करता है। हालांकि इसमें चैन की जगह पर स्टील का एक प्रिंट बैंड लगा हुआ होता है।

लाइन प्रिंटर का उदाहरण क्या है?

ड्रम प्रिंटर, चैन प्रिंटर और बैंड प्रिंटर इत्यादि लाइन प्रिंटर के प्रमुख उदाहरण है।

लाइन प्रिंटर कितने प्रकार के होते हैं?

लाइन प्रिंटर के मुख्य तौर पर 2 प्रकार होते हैं जिनके नाम ड्रम प्रिंटर और चैन प्रिंटर है।

लाइन प्रिंटर क्या है in Hindi?

लाइन प्रिंटर, प्रिंटर का एक प्रकार है जो तेजी से प्रिंटिंग की प्रक्रिया को अंजाम देता है।

यह भी पढ़े:

Hope की आपको “लाइन प्रिंटर क्या है” और “लाइन प्रिंटर कैसे काम करता है” तथा “लाइन प्रिंटर के फायदे और नुकसान क्या है।”, का यह पोस्ट पसंद आया होगा तथा आपके लिए हेल्पफुल भी रहा होगा।

यदि इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई सुझाव या विचार है तो निचे कमेन्ट में बताये तःथा पोस्ट पसंद आने पर अपने दोस्तों के साथ साझा अवश्य करे।

Previous articleलेजर प्रिंटर क्या है? प्रकार एवं उपयोग (Laser Printer in Hindi)
Next articleइंकजेट प्रिंटर क्या है? प्रकार एवं कैसे काम करता है? (Inkjet Printer in Hindi)
हेलो दोस्तों, मेरा नाम अंकुर सिंह है और में New Delhi से हूँ। मैंने B.Tech (Computer Science) से ग्रेजुएशन किया है। और में इस ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, मोबाइल और इंटरनेट से जुड़े लेख लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here