Top 5 मच्छर भागाने वाला Apps [मोबाइल से मच्छर कैसे भगायें]

2

Top 5 antimosquito app for android or iphone? Machar bhagane wala app in hindi? अगर आप अपने मोबाइल फ़ोन से मच्छर भगाना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में मैं आपको Top 5 मच्छर भागाने वाला Apps के बारे में बताऊँगा, ओर आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की आसानी से अपने smartphone से मच्छर कैसे भगायें? मच्छर भागने का तरीक़ा क्या है?

अगर आप अपने घर के मच्छरों से परेशान हो तो आप अपने मोबाइल फ़ोन को मच्छर भगाने के काम पर लगा सकते हो, क्यूँकि आज इस पोस्ट में मैं आपको Top 5 मच्छर भागाने वाला Apps के बारे में बताऊँगा जिसका use करके आप आसानी से मोबाइल फ़ोन से मच्छर भगा सकते हो।


यह तो आप जानते ही होंगे की मच्छर एक हानिकारक कीट (Insect) होता है, जिसके काटने पर इंसान को डेंगू ओर मलेरिया भी हो सकता है। तो अगर आप चाहते हो की आप मच्छरों से safe रहो, ओर आप मोबाइल से मच्छर भगाने का तरीक़ा धूँड रहे हो तो आज इस पोस्ट में हम जनिंगे की मोबाइल से मच्छर कैसे भगायें? top 5 free Machar bhagane wala app in hindi।

मोबाइल से मच्छर कैसे भगायें?

#1: सबसे पहेले अपने मोबाइल फ़ोन में मच्छर भगाने वाला ऐप Anti fly sound डाउनलोड करके इंस्टॉल कर ले।


Anti fly sound

#2: अब आपको इस app को open करना है ओर on करने के बाद आपको उसमें Mosquito Kill का button दिखेगा, जिसको आपको on करना है।


#3: अब on करने के बाद आपको फ़ोन से sound निकलना सुरु हो जाएगा, आप इस आवाज़ को अपने हिसाब से set कर सकते हो।

#4: अब right side में green line पर क्लिक करके आप इसकी sound frequencies को अपने हिसाब से set कर सकते हो।


दोस्तों यह app ओर इस तरह से सभी antimosquito app Electronics Mosquito Killer Device की तरह work करते है, जैसे Electronics Mosquito Killer Device को on करने के बाद उसमें से sound निकलना start हो जाता है, वेसे ही यह apps भी आपके smartphones से उस तरह का sound निकालते है, जिसको सुनकर मच्छर आपके फ़ोन के क़रीब नही आते।

अगर आपके फ़ोन में यह app work नही कर rha है, या आपको इस app में कोई probelm हो rhi है, तो आप नीचे बताए गये Top 5 मच्छर भागाने वाला Apps में से कोई भी एक try कर सकते हो।

यहाँ में आपको android ओर iphone दोनो के लिए top 5 free Machar bhagane wala app के बारे में बता rha हू।


Top 5 मच्छर भागाने वाला Apps

#1: Mosquito Sound

दोस्तों mosquito sound भी एक अच्छा android app है, मच्छर भगाने के लिए, इसमें आपको high frequency ultra sonic sound मिलती है, जिसकी मदद से आप अपने मोबाइल फ़ोन से आसानी से मच्छर भगा सकते हो।

इसमें आप 9kHz से लेकर 22kHz तक का ultra sound play कर सकते हो।

Download for Android

#2: Anti Mosquito sounds Prank

दोस्तों यह app भी best है मोबाइल से मच्छर भगाने के लिए, इसको google play store पर एक लाख से ज़्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है।

इसमें आपको आपको कयी सारी frequencies पर sound play करने का option मिलता है, जिसकी help से आप आसानी से अपने मोबाइल फ़ोन से मच्छर भगा सकते हो।

Download for Android

#3: Mosquito Killer

Mosquito Killer भी एक अच्छा app है, मच्छर भगाने के लिए, ओर इस app को भी पचास हज़ार से ज़्यादा बार अब तक डाउनलोड किया जा चुका है। 

लेकिन इसमें आपको अपने हिसाब से frequencies को change करने का option नही मिलता है।

Download for Android

#4: Anti Mosquito Prank

अगर आप android smartphone use नही करते हो तो यह app आपके लिए है, क्यूँकि Anti Mosquito Prank एक ios app है, जो आपके iphone के लिए है।

अगर आप apple iphone या ipad use करते हो तो इस app की help से आप आसानी से अपने iphone से मच्छर भगा सकते हो।

Download for iPhone

#5: Anti Mosquito Repellent Sound

Anti Mosquito Repellent Sound – यह app भी एक best app है, iphone से मच्छर भगाने के लिए। इसमें भी आपको high frequency ultrasonic sound मिलती है जिसकी मदद से आप आसानी से अपने iphone ओर ipad से मच्छर भगा सकते हो।

Download for iPhone

तो दोस्तों यह तो वो top 5 free Machar bhagane wala app। hope आपको इन apps की यह लिस्ट पसंद आयी  होगी। 

उमीद है अब आप जान गये होगे की मोबाइल से मच्छर कैसे भगायें? आपको यह मच्छर भगाने का तरीक़ा ओर Top 5 मच्छर भागाने वाला Apps की यह list कैसी लगी नीचे comment में ज़रूर बताए।

अगर आपके पास कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो. और अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो इसको सोशल मीडिया पर अपने अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो.

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here