Meesho पर कोई भी सामान ऑर्डर कैसे करें? (स्टेप by स्टेप)

0

Meesho ऐप सस्ते शॉपिंग के लिए फेमस है।  Meesho एप्लीकेशन से ऑर्डर करने के लिए प्रोडक्ट के नीचे दिए गए Buy Now बटन के ऊपर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपनी एड्रेस डिटेल्स एंटर करनी है। इसके बाद Payment मेथड सेलेक्ट करके आप आसानी से meesho एप्लीकेशन से ऑर्डर कर सकते हैं। आइए इसके बारे में अच्छे से जानते हैं।

Meesho पर कोई भी सामान ऑर्डर कैसे करें?

1: सबसे पहले अपने मोबाइल में एप्लीकेशन ओपन करें। यदि आपके मोबाइल में एप्लीकेशन अवेलेबल नहीं है तो प्ले स्टोर से Meesho एप्लीकेशन डाउनलोड कर ले। इसके बाद आप अपने अनुसार हिंदी,इंग्लिश या कोई अन्य भाषा चुने। इतना करने के बाद आप राइट कॉर्नर में सबसे नीचे अकाउंट ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें। 2: अब अपना अकाउंट क्रिएट करने के लिए ऊपर देख रहे साइन अप बटन के ऊपर क्लिक करें। इसके बाद आप अपना मोबाइल नंबर इंटर करके नीचे दिख रहे कंटिन्यू ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें। 3: अब आपके मोबाइल नंबर के ऊपर एक ओटीपी आएगा। वह ओटीपी इंटर करके अपनी वेरिफिकेशन कंप्लीट कर ले। आपका अकाउंट क्रिएट हो चुका है। इसके बाद जो प्रोडक्ट ऑर्डर करना चाहते हैं उसे ओपन करें। अब Buy Bow के ऊपर क्लिक करें।4: इसके बाद यदि आप एक से अधिक प्रोडक्ट ऑर्डर करना चाहते हैं तो प्रोडक्ट के सामने दिख रहे एरो (>) बटन पर क्लिक करें। इसके बाद प्लस (+) बटन का इस्तेमाल करके अपने अनुसार Quantity सेट करें। इतना करने के बाद Continue के ऊपर क्लिक करें। 5: यदि आप अपने आर्डर के लिए नया एड्रेस डालना चाहते हैं तो change के ऊपर क्लिक करें। अगर आप पहली बार आर्डर कर रहे हैं तो आपको हो सकता हैं ऐड एड्रेस का ऑप्शन दिखाई दे। अब नया एड्रेस ऐड करने के लिए +Add New Address ऑप्शन पर क्लिक करें। 6: इसके बाद नाम और मोबाइल नंबर एंटर करें। अब पिन कोड, शहर या गांव का नाम और अन्य एड्रेस (पता) एंटर करें। इसके बाद Save Address and Continue के ऊपर क्लिक करें। 7: यहाँ पर आप अपने आर्डर के लिए टोटल प्राइस चेक कर सकते हैं। अब Continue के ऊपर क्लिक करें। इसके पहले यहां आप अपना नया एड्रेस चेक कर लें। 8: अब अपने आर्डर के लिए Payment मैथड चुनें। यदि Cash on Delivery चुनना है तो इसपे क्लिक करें और Place Order पर क्लिक करें।


नोट: ऑनलाइन पेमेंट करने पर आपसे कोई डिलीवरी चार्जेस नहीं काटे जाते हैं।

9: यदि ऑनलाइन पेमेंट करना है तो Pay Online पर क्लिक करें। इसके बाद Payment मैथड जैसे की Google Pay, Paytm या PhonePe को चुनें। अब Pay Now के ऊपर क्लिक करें।10: अब आपके मोबाइल में गूगल पे ओपन होगा। पेमैंट करने के लिए Pay Now पर क्लिक करें।
पेमेंट होने के बाद आपका ऑर्डर प्लेस हो जायेगा।

Meesho पर कोई भी आर्डर कैंसिल कैसे करें?

यदि आपने गलती से कोई आर्डर कर दिया है तो आप उसे उसके डिलीवरी डेट से पहले कैंसिल कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने ऑर्डर्स में जाकर प्लेस किए गए ऑर्डर को कैंसिल करना पड़ता है। आईए जानते हैं यह कैसे करते हैं।

1: सबसे पहले अपने मोबाइल में मीशो एप्लीकेशन ओपन करें। इसके बाद राइट साइड में नीचे दिख रहे My Orders ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें। 2: यहां पर आप अपने सभी ऑर्डर्स को देख सकते हैं। जिस भी ऑर्डर को कैंसिल करना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करें। अब ऑर्डर को कैंसिल करने के लिए Cancel Order ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें। 3: इसके बाद आर्डर कैंसिल करने के लिए अपना कारण बताएं। इसके लिए आप Select Reason for Cancellation ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें। अब अपने अनुसार कोई एक कारण सेलेक्ट करें। यहां पर आप Order By Mistake ऑप्शन को सेलेक्ट कर सकते हैं।4: आप चाहे तो Tell Us More वाले क्षेत्र में अपने कैंसिलेशन के बारे में और अधिक जानकारी दे सकते हैं। इसके बाद अब आप नीचे दिख रहे Cancel Product ऑप्शन के ऊपर क्लिक करें। आपका ऑर्डर सक्सेसफुली कैंसिल हो चुका है। इस तरह आप किसी भी ऑर्डर को उसके डिलीवरी डेट से पहले कैंसिल कर सकते हैं। इसके लिए मीशो आपसे कोई भी पैसे नहीं लेता है।


यह भी पढ़ें:

Previous articleDark Web को Access कैसे करे? (स्टेप by स्टेप)
Next articleWhatsApp हैक करने का तरीका! एसे करता है हैकर आपका WhatsApp Hack
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here