एसे होती है Mobile Call Hack! जाने प्रोसेस एवं बचाव के टिप्स

44

Mobile Call Hack करने के लिए हैकर Spying एप्स का इस्तेमाल करते हैं। जिसकी मदद से वह आपकी Calls Details तथा Calls History को आसानी से एक्सेस कर लेते हैं। वहीं आपने किसको कॉल्स की है! यह भी वह पता कर लेते हैं। जिसके बाद उनके पास कॉल से संबंधित सभी डिटेल्स चली जाती है।

Spying एप्स के अलावा कुछ थर्ड पार्टी एप्स भी होती हैं जिनको हैकर चुपके से आपके फोन में इंस्टॉल करते हैं। फिर उसके बाद वह उन थर्ड पार्टी ऐप से Scan करते हैं और कॉल्स को हैक करते हैं। आइए जानते हैं की कैसे आप इन सब चीज़ो से बच सकते हैं?


SPY Apps से Mobile Call Hack कैसे होती है?

1. हैकर आमतौर पर SPY एप्स को सबसे पहले अपने Victim (आपके) फोन में इंस्टॉल करवाते हैं।

2. अब इसके बाद वह इस ऐप में Setup करेंगे और इसे आपके होमपेज से हाइड कर देंगे।

3. इसके बाद अब यह Spying Apps आपके फोन की कॉल Details को आपके फोन से ट्रैक करेगी।

4. फिर इसके बाद उसकी लिस्ट बनाकर यह हैकर को उसे भेज देगी।


5. अब हैकर आसानी से उस लिस्ट के माध्यम से यह देख पाएगा कि आपने कब और किसको, कितनी देर तक Calls की है। वह आपके फोन नंबर इत्यादि को भी एक्सेस कर लेगा।

अब वह आपकी अन्य किसी इनफॉर्मेशन का मिस यूज कर सकता है तथा उसको किसी भी तरीके से इस्तेमाल कर सकता है।

यह भी पढ़ें; पुलिस कॉल डिटेल कैसे निकालती है?


थर्ड पार्टी ऐप से भी हो सकती है आपकी कॉल डिटेल हैक!

1. सबसे पहले हैकर थर्ड पार्टी ऐप जैसे Call Logs इत्यादि को आपके फोन में इंस्टॉल करवाता है।

2. अब वह इन ऐप में अकाउंट सेटअप करता है और उससे आपकी मोबाइल Calls के लिए Scan करता है।

3. चूंकि यह ऐप स्पेशल इसी लिए डिजाइन की होती है तो यह सभी मोबाइल कॉल्स की PDF को जेनरेट करती है।


4. अब इसके बाद वह इन कॉल्स डिटेल्स को ईमेल या अन्य तरीके से अपने पास को Forward कर देता है।

5. इस प्रकार थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करके वह आसानी से आपके सभी मोबाइल कॉल्स Log को एक्सेस कर लेगा।

यह भी पढ़ें; किसी दूसरे की कॉल अपने मोबाइल पर कैसे सुनें?


अपनी फ़ोन कॉल हैक होने से कैसे बचाएं?

  • किसी भी तरह की थर्ड पार्टी एप्स का इस्तेमाल कम से कम करें।
  • अपने फोन में SPY ऐप को इंस्टॉल न करें। अगर दिखाई देती है तो उसे तुरंत Uninstall करें।
  • अपना फोन किसी भी दोस्त या अनजान व्यक्ति को न दें।
  • अपने फोन को हर हफ्ते Antivirus के लिए स्कैन करें।
  • किसी भी सस्पिशियस ऐप को तुरंत अनइंस्टॉल करें।

अगर आपको लगता है कि किसी ने आपका फ़ोन हैक कर लिया है तो मोबाइल हैक है या नहीं कैसे पता करे? और फोन हैक कैसे हटाये? मोबाइल हैक होने पर क्या करे? के यह दो पोस्ट ज़रूर पढ़ने चाइए।

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न;

सबसे जल्दी मोबाइल कॉल कौन हैक कर लेता है?

सबसे जल्दी साइबर क्रिमिनल और हैकर मोबाइल कॉल हैक कर लेते हैं।

मोबाइल कॉल हैक कैसे किया जाता है?

हैकिंग सॉफ्टवेयर और हैकिंग टूल के माध्यम से मोबाइल कॉल हैक किया जाता है।

बिना अनुमति के कॉल हैक करने पर क्या होगा?

आपको शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है या फिर आप के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी हो सकती है।

Previous articleअपने नाम का मतलब कैसे जाने? (सरल तरीक़ा)
Next articleबेस्ट हैकिंग कमांड की जानकारी (Hacking Commands In Hindi)
Tanishq
तनिष्क ने B.Sc (Computer Science) से ग्रेजुएशन किया है और यह एक Certified Ethical Hacker भी हैं। इन्हें टेक्नोलॉजी और हैकिंग में बचपन से ही रुचि है और यह इस ब्लॉग पर Ethical Hacking, Cyber Security और Kali Linux से जुड़े लेख लिखते हैं।

44 COMMENTS

  1. Sir mene meri Id. Par mobil24instal kar thi wo7dinfree thi ab bo 749rs par month se active karne kamgs de rhe he me pahle bhi ek bar active karaya tha par active nahi hua ab mene dubara se link kiya he 7din pure Ho gaye he to ab active karu ki nahi ya dusri link batao divice meri id se opret hota he mricodar ki link active he

  2. sir m jis mob ko hack karna chahta hu na wo fon mere hath me aa sakta h na hi mujhe usse koi otp mil sakta h
    kya koi esa tarika h jisse mera kam ho jaye

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here