[7+ TOP] Recharge Karne Wala Apps Download 2023 अगर आपको नही पता की ऑनलाइन मोबाइल रीचार्ज कैसे करते हैं? तो Atm Or Debit Card Se या Online Bank Account Se Mobile Recharge Kaise Kare? उसके बारे में मैंने पहेले से ही बताया हुआ है, लेकिन आज इस पोस्ट में हम मोबाइल रीचार्ज करने वाला एप्प्स के बारे में जानिंगे।
अगर आप ऑनलाइन atm या credit & debit card से अपना mobile recharge, DTH, Light Bill pay करना चाहते हो तो उसके लिए आपको किसी digital wallet app या site की ज़रूरत पड़ेगी। इसलिए आज इस पोस्ट में हम Top Best मोबाइल रीचार्ज करने वाला एप्प्स के बारे में जानिंगे।
Top Best Free Photo Edit Karne Wala Apps ओर Top 5 Machar Bhagane Wala Apps के बारे में मैंने पहेले से ही बताया हुआ है, लेकिन आज इस पोस्ट में हम [7+ TOP] Recharge Karne Wala Apps Download 2023 के बारे में जानिंगे।
Recharge Karne Wala Apps Download 2023
1. Paytm
Paytm indias best digital wallet company है। hope आप paytm के बारे में अच्छे से जानते होगे, ओर use भी करते ही होगे।
Guys paytm एक best wallet app है जिसकी help से आप आसानी से अपने किसी भी sim Airtel, Vodafone, Idea, Jio, BSNL का recharge बहुत ही आसानी से कर सकते हो।
इसके एलवा आप paytm से dth, light bill, movie ticket भी आसानी से book कर सकते हो। अगर आप best mobile recharge app धूँड रहे हो तो आपको एक बार paytm को ज़रूर try करना चाइए।
यह भी पढ़े: Paytm से पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने का तरीका
2. Google Pay
Google Pay (Tez) के बारे में तो आपने सुना ही होगा, यह भी एक best digital wallet platform है online payment करने के लिए। ओर इसको Google ने बनाया है।
दोस्तों Google Pay से भी आप अपना कोई भी mobile recharge करने के एलवा dth, light bill, ओर भी बहुत से online payment कर सकते हो।
ओर Google Pay की ख़ास बात यह है की इसमें आप अपने bank account से direct payment कर सकते हो, बिना किसी wallet में load किए। अगर आप best mobile recharge app धूँड रहे हो तो आपको Google Pay को भी एक बार ज़रूर try करना चाइए।
यह भी पढ़े: गूगल से पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने का तरीका
3. Amazon Pay
Amazon Pay को Amazon ने 2007 में Launch किया था, यह भी एक best online payment service है, ओर इससे भी आप आसानी से अपने किसी भी sim के recharge कर सकते हो।
Amazon Pay से भी आप मोबाइल रीचार्ज करने के एलवा काफ़ी सारे online payments कर सकते हो, ओर इसमें आपको recharge & bill pay करने पर काफ़ी cashback भी मिलते है।
तो guys अगर आप online अपना मोबाइल रीचार्ज करने वाला एप्प्स धूँड रहे हो तो एक बार आपको amazon pay को भी try कर लेना चाइए।
यह भी पढ़े: Amazon Se Paise Kaise Kamaye
4. PhonePe
PhonePe भी indias best payment app है जिसको 2015 में launch किया गया था। ओर PhonePe से भी आप आसानी से अपना कोई भी mobile recharge कर सकते हो।
PhonePe में आप mobile recharge के एलवा आप utility bill, shopping, travel ओर भी बहुत से online payments कर सकते हो।
5. Freecharge
Guys Freecharge भी online recharges करने के लिए एक best app है ओर इसकी help से आप आसानी से अपने किसी भी sim का recharge कर सकते हो।
ओर इसमें भी आप mobile recharge करने के एलवा Dth, Datacard, Electricity, Landline, Broadband, Gas, Water, Metro जैसे बहुत से online recharges or bill pay कर सकते हो।
यह भी पढ़े: मोबाइल से पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने वाला एप्प
6. Mobikwik
Guys mobikwik को 2009 में launch किया गया था, ओर यह भी एक mobile phone based payment system and digital wallet app है जिसकी मदद से आप अपने काफ़ी सारे online payments कर सकते हो।
ओर mobikwik से भी आप mobile recharge करने के एलवा Dth, Datacard, Electricity, Landline, Broadband, Gas, Water, Metro, Bus Ticket जैसे बहुत से online recharges or bill pay कर सकते हो।
7. Haptik
Guys Haptik को 2013 में launch किया गया था ओर यह एक personal assistant की तरह काम करती है, जिसकी मदद से आप reminders set कर सकते हो, cab book कर सकते हो, ओर अपना कोई भी mobile recharge कर सकते हो, ओर इसके एलवा ओर भी बहुत कुछ आप एक app की help से कर सकते हो।
तो अगर आप एक all in one personal assistant app धूँड रहे हो जिसमें आपके mobile recharges के एलवा ओर भी बहुत से काम हो जाए, तो आप एक बार haptik को try कर सकते हो।
तो दोस्तों यह हैं वो apps जिसंकी मदद से आप अपना online mobile recharge करने के एलवा ओर भी बहुत सारे online payments कर सकते हो।
Hope आपको Top Best मोबाइल रीचार्ज करने वाला एप्प्स की यह list पसंद आयी होगी। ओर अब आप जान गये होगे की मोबाइल रीचार्ज करने वाला best apps कोन कोन से हैं।
उमीद है आपके लिए [7+ TOP] Recharge Karne Wala Apps Download 2023! का यह पोस्ट हेल्पफ़ुल रहा हो।
अगर आपके पास कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो. और अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो इसको सोशल मीडिया पर अपने अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो.
gud post sir.
thanks & keep visit.