दोस्तों आजकल आपको हर दूसरे व्यक्ति के हाथों में अपना मोबाइल देखने को मिल जाएगा चाहे फिर वो बच्चा हो या बड़ा। और मोबाइल भी ऐसे वैसे मोबाइल नहीं होंगे बल्कि स्मार्टफोन और आईफोन ही होंगे। लेकिन फिर भी लोग आपको यही कहते मिलेंगे कि मुझे जॉब नहीं मिल रही है और उनके पास पैसा नहीं है? इसलिए आजके इस पोस्ट में हम आपको मोबाइल से पैसे कैसे कमाए के कुछ ज़बरदस्त तरीक़े बताने वाले है जिसका इस्तेमाल करके आप फ्री में अपने मोबाइल से काफ़ी पैसे कमा सकते हो घर बैठे।
जबकि सच तो ये है कि उनके हाथों में जो उनका स्मार्टफोन है वहीं उनकी कमाई का सबसे बड़ा साधन है लेकिन वो इसका इस्तेमाल पैसे कमाने के लिए कर ही नहीं पाते हैं क्योंकि ये लोग जानते ही नहीं कि मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? इसका सबसे बड़ा कारण ये है कि लोग अपने फोन का इस्तेमाल ज्यादातर मनोरंजन करने के लिए करते हैं बहुत ही कम लोग ऐसे होते हैं जो अपने फोन का इस्तेमाल जरूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए करते हैं।
पर आज कुछ ऐसे भी लोग हैं जो अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके इतने पैसे कमा रहे हैं जितना कि लोग 8 घंटे तक काम करने के बाद भी अपनी नौकरी से नहीं कमा पाते हैं। आपको ये बात जानकर और हैरानी होगी कि मोबाइल का इस्तेमाल करके लोग लाखों में कमाई करते हैं।
मोबाइल से पैसे कमाने के लिए किन चीजों की जरूरत होती है?
अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आप भी लाखों में कमाई कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास कुछ चीजें होनी चाहिए, क्योंकि बिना इन चीजों के आपको मोबाइल से पैसे कमाने में दिक्कत आ सकती है या फिर आप मोबाइल से पैसे नहीं कमा पाएंगे।
- आज के समय में अगर आपको मोबाइल से पैसे कमाना है तो आपके पास एक अच्छा मोबाइल होना चाहिए।
- इसके अलावा आपको 4G internet connection की भी जरूरत पड़ेगी क्योंकि तभी आप इंटरनेट चला पाएंगे।
- काम करने के बाद जो पैसा आपको मिलेगा उसे लेने के लिए आपके पास एक बैंक अकाउंट होना चाहिए और आपका बैंक अकाउंट आपके मोबाइल से कनेक्ट होना चाहिए ताकि आप अपने मोबाइल में अलग-अलग पेमेंट एप्लीकेशन जैसे PhonePe, Paytm, Google pay का इस्तेमाल कर सके।
- इसके अलावा अगर आपको Google AdSense का इस्तेमाल करना है तो उसके लिए आपको पहचान प्रमाण पत्र जैसे Aadhar card, Pan card की जरूरत पड़ेगी।
फ्री में मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
मोबाइल में आप जितना देखेंगे आपको उससे पैसे कमाने के उतने सारे तरीके मिल जाएंगे। इसीलिए भी कई बार लोग confuse हो जाते हैं और मोबाइल से पैसे नहीं कमा पाते हैं। क्योंकि एक तो उन्हें सही तरह से पता ही नहीं होता कि मोबाइल से किन-किन तरीकों से पैसे कमाया जाता है और अगर उन्हें मोबाइल से पैसे कमाने के तरीकों के बारे में पता चलता भी है तो ठीक से जानकारी प्राप्त ना होने की वजह से वो अपना काम शुरू नहीं कर पाते हैं।
अगर आप नौकरी या व्यवसाय करके पैसे नहीं कमाना चाहते हैं बल्कि अपने हाथ में पकड़े हुए इस फोन का इस्तेमाल करके मनचाहे पैसे कमाने की इच्छा रखते हैं तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं। क्योंकि यहां पर हमने आपको मोबाइल से पैसे कमाने के कुछ बहुत ही बेहतरीन तरीकों के बारे में बताया है,
जिसे जानने के बाद अगर आप अपने पसंद के काम का चुनाव कर लेते हैं तो आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं –
1. Freelancing करके मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
अगर आप एक स्टूडेंट है या फिर आप एक हाउसवाइफ है या फिर आप किसी छोटी-मोटी नौकरी में काम कर रहे हैं तो आप अपने मोबाइल से Freelancing करके पैसे कमा सकते हैं। हर किसी के पास कोई ना कोई खास skills होती ही हैं अगर आप के पास कोई भी खास skills है जैसे कि writing, video editing, photography, graphic designing, App developer, photo editor, SEO expert, digital marketer तो आप दूसरों को अपनी सर्विस देकर पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप किसी part time job की तलाश में है तो आप के लिए freelancing बहुत ही अच्छा काम हैं क्योंकि इस काम को करने के लिए आपको अपना पूरा समय इस काम को देने की जरूरत नहीं पड़ती है आप दिन के कुछ घंटे काम करके भी कमाई कर सकते हैं।
इतना ही नहीं freelancing करने का एक फायदा ये भी होता है कि यहां पर आपके ऊपर हुकुम चलाने वाला कोई बस नहीं होता है आप अपने खुद के मालिक होते हैं। इसके अलावा जैसे ही आप काम खत्म कर देते हैं वैसे ही आपको पेमेंट मिल जाता है।
और सबसे अच्छी बात यह है कि यहां पर आप जितने चाहे उतने पैसे कमा सकते हैं यहां पर आपको पैसे कमाने में कोई रोक नहीं है अगर आप काम कर सकते हैं तो आप महीने के 1 लाख रुपए भी आसानी से कमा सकते हैं। Freelancing करने के लिए आपको इंटरनेट पर कई सारे ऐसे प्लेटफार्म मिल जाएंगे जहां पर आप अपनी सर्विस दूसरों को दे सकते हैं लेकिन Fiverr freelance job करने के लिए सबसे अच्छा माध्यम है।
आप Fiverr में अपना अकाउंट बनाकर अपने freelancing के journey को शुरू कर सकते हैं। जब आप दूसरों के लिए काम करेंगे तो वो लोग आपको आपके काम के हिसाब से review देंगे जितनी अच्छी सर्विस आप अपने client को देंगे।
लोग आपको उतनी अच्छी रेटिंग देंगे आपके पास जितना अच्छा रेटिंग होगा आपको इतना ज्यादा काम मिलेगा और आपको उसी के हिसाब से पेमेंट भी किया जाएगा। अगर आपको अच्छी rating मिलते हैं तो आप रोजाना 10 से 50 dollars भी कमा सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं;
2. Blogging करके मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
अगर आपको लिखना आता है और आपको लिखने का शौक है तो आप लिखकर पैसे कमा सकते हैं। आजकल भारत में लाखों लोग ऐसे हैं जो ब्लॉगिंग करके काफी अच्छे पैसे कमा रहे हैं। अगर आप लिखकर लोगों को अपनी बात सही से समझा पाते हैं और उन्हें सही जानकारी दे पाते हैं तो आप भी दूसरों की तरह ब्लॉगिंग कर सकते हैं।
ब्लॉगिंग करना उतना मुश्किल नहीं होता है जितना कि लोग सोचते हैं आप अपने मोबाइल से लिखकर ब्लॉगिंग शुरू कर सकते हैं। ब्लॉगिंग शुरू करने के लिए आपको ज्यादा दिमाग लगाने की भी जरूरत नहीं है और ना ही दूसरे व्यवसाय के तरह आपको इसमें पैसे लगाने की जरूरत पड़ेगी।
क्योंकि आप चाहे तो फ्री में भी ब्लॉगिंग कर सकते हैं blogger.com लोगों को फ्री में ब्लॉगिंग करने की सुविधा देता है लेकिन अगर आप professional लोगों की तरह ब्लॉगिंग करके पैसे कमाना चाहते हैं तो आप एक से दो हजार खर्च रुपए करने पड़ेंगे।
ब्लॉगिंग करने के लिए आपको domain और hosting सेवाएं लेने की जरूरत होगी। अगर आप ब्लॉगर बनकर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप को सबसे पहले अपना interest देखते हुए अपने पसंद का कोई niche का चुनाव करना होगा।
उसके बाद आपको चेक करना पड़ेगा कि जो niche पर आप काम कर दें का आप सोच रहे हैं उसे लोग सर्च करते भी है या नहीं। इतना हो जाने के बाद आपको आपने ब्लॉग के लिए एक domain name सिलेक्ट करना होगा और फिर किसी अच्छे होस्टिंग प्रोवाइडर से होस्टिंग सर्विस लेनी होगी।
उसके बाद आपको wordpress install करके अपना काम शुरू कर लेना है ध्यान रहे अगर आपको अच्छा blogger बनना है तो आप को रोजाना अपनी वेबसाइट पर या यूं कहें कि ब्लॉग पर content डालना होगा। क्योंकि blogging में सफल होने के लिए consistency बहुत ज्यादा जरूरी होती है।
अपने ब्लॉग पर काम करते हुए अगर आप अच्छी खासी ट्रैफिक बना लेते हैं तो उसके बाद आप Google AdSense monetization, affiliate marketing, sponsorship, course selling और refer & earn से भी पैसे कमा सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं;
3. Investing करके मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
शायद आपको यह बात पता ना हो लेकिन ये बात सच है कि अगर आपको बहुत ज्यादा पैसा कमाना है या फिर अब अमीर बनना है तो उसके लिए आपको investment करनी पड़ेगी। आप अपने पैसों को इन्वेस्ट किए बिना कभी भी अमीर नहीं बन सकते हैं।
वैसे तो अपने पैसों को इन्वेस्ट करने के कई सारे तरीके होते हैं लेकिन Upstox एक ऐसा प्लेटफार्म में है जो आपको मोबाइल से स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टिंग शुरू करने की सुविधा देता है। मतलब कि आप अपने मोबाइल से ही investment शुरू कर सकते हैं।
आपको सिर्फ Upstox में अपना अकाउंट बनाना होगा और उसके बाद आप अपने पसंद के कंपनी में पैसे इन्वेस्ट करके इन्वेस्टिंग करना शुरू कर सकते हैं। आप referal के जरिए भी पैसे कमा सकते हैं। पर ध्यान रहे आप इन्वेस्टिंग तभी शुरू कर सकते हैं जब आपकी उम्र 18 वर्ष से ज्यादा है क्योंकि अगर आपकी उम्र 18 साल से कम होगी तो आप investing शुरू नहीं कर पाएंगे।
अगर आपके इन्वेस्ट करने के लिए आपके पास पैसे नहीं है तो आप refer and earn भी कर सकते हो मतलब refer करके भी पैसे कमा सकते हो फ्री में। उसकी पूरी जानकारी आपको इस वीडियो में मिल जाएगी।
4. Content Writing करके मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
अगर आपको बहुत अच्छे से लिखना आता है लेकिन आपके पास इतने पैसे नहीं है कि आप अपना ब्लॉग शुरू कर सके या फिर आपको टेक्निकल चीजों की ज्यादा समझ नहीं है तो आप Content writing करके भी पैसे कमा सकते हैं चाहे कोई ब्लॉगर हो या फिर यूट्यूबर हर किसी को एक अच्छे राइटर की जरूरत होती है, जो उनकी जगह पर उनके लिए अच्छा सा content लिख सकें।
कंटेंट राइटिंग करने का एक फायदा ये भी होता है कि आप को किसी बॉस के अंदर काम नहीं करना पड़ता और ना ही आपके ऊपर कोई हुकुम चला सकता है क्योंकि कंटेंट राइटिंग भी एक तरह का freelancing job होता है जिसमें आप खुद ही अपने बॉस होते हैं।
लोग एक कंटेंट लिखने के लिए लोग एक ₹100 से लेकर ₹5000 भी चार्ज करते हैं तो सोचिए आप लिखकर कितने ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। आप content writing करके कितने पैसे कमा सकते हैं ये आपके writing skill और experience पर निर्भर करती है। अगर आप कंटेंट राइटिंग करना चाहते हैं तो आपको Fiverr और दूसरे प्लेटफार्म पर क्लाइंट मिल जाएंगे।
आप चाहे तो आप डायरेक्टली भी ब्लॉगर और YouTubers को अपनी राइटिंग सर्विस देने के लिए अप्रोच कर सकते है। इसके अलावा Facebook भी क्लाइंट ढूंढने के लिए काफी अच्छा होता है। क्योंकि यहां पर बहुत सारे facebook group होते हैं जिन्हें ऐसे लोगों की तलाश होती है जो उनके लिए लिख सके। ऐसे में अगर आप में लिखने की कला है तो आप दूसरो के लिए लिखकर भी पैसे कमा सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं;
5. Telegram Channel बनाकर मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
अगर आपके पास मोबाइल है और आप अलग-अलग तरह के सोशल मीडिया का इस्तेमाल अपने मोबाइल में करता है तो आपने पहले टेलीग्राम का नाम जरूर सुना होगा। टेलीग्राम एक बहुत ही पॉपुलर सोशल मीडिया एप्लीकेशन हैं।
आप इसका इस्तेमाल व्हाट्सएप की तरह दूसरों को मैसेज करने के लिए करते होंगे लेकिन इस सोशल मीडिया एप्लीकेशन के द्वारा भी पैसे कमाया जा सकता है। टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको इसमें अपना चैनल क्रिएट करना होगा। इस चैनल पर आप फोटो, वीडियो कुछ भी शेयर कर सकते हैं।
जिस तरह से लोग यूट्यूब पर किसी चैनल को सब्सक्राइब करते हैं ठीक उसी तरीके से टेलीग्राम से भी पैसे कमाया जाता हैं। आपके टेलीग्राम के चैनल पर जितने ज्यादा Subscribers होंगे आप के पैसे कमाने के चांस उतने ज्यादा बढ़ जायेंगे।
Telegram पर subscribers होने पर आप affiliate marketing, sponsorship, referal आदि के द्वारा भी आसानी से पैसे कमा सकते हैं। सबसे अच्छी बात ये है कि आप टेलीग्राम पर काम करके बिना अपने पैसे इन्वेस्ट किए भी कमेंट शुरू कर सकते हैं।
आजकल हर दूसरा व्यक्ति टेलीग्राम का भी इस्तेमाल कर रहा है ऐसे में अगर आप टेलीग्राम पर अपना चैनल शुरू करते हैं तो आप आने वाले समय में इससे काफी अच्छे पैसे कमा सकते हैं। अगर आपके टेलीग्राम चैनल पर ठीक-ठाक सब्सक्राइबर भी बन गए हैं तो आप अपनी कमाई शुरू कर सकते हैं और महीने के ₹20000 तो आसानी से कमा सकते हैं। टेलीग्राम से पैसे कमाने के लिए आपको एक अच्छा और loyal audience बनाना होगा।
अगर आपके टेलीग्राम चैनल पर ऐसे fan base है तो आप टेलीग्राम से भी पैसे कमाने के बारे में सोच सकते हैं क्योंकि तब आप उनके सामने कोई प्रोडक्ट या सर्विस की लिंक शेयर करेंगे तो वो आपके द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करके इस प्रोडक्ट को या फिर सर्विस को जरूर कर देंगे जिससे आपको कमीशन मिलेगा और आपकी कमाई होती रहेगी।
अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं;
6. Refer & Earn से मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
मोबाइल से अगर आपने किसी भी तरीके से पैसे नहीं कमाना चाहते हैं तो आप Refer & Earn करके भी पैसे कमा सकते हैं। शायद आपको ये बात पता ना हो लेकिन जितने भी यूट्यूबर हैं, ब्लॉगर है, इनफ्लुएंसर है वो सभी Refer & Earn से ही पैसे कमाते हैं।
Refer & Earn के द्वारा ना जाने कितने ही लोग आज घर बैठे अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके पैसे कमा रहे हैं। आजकल बहुत सारे ऐसे एप्लीकेशन मार्केट में लॉन्च हो चुके हैं जो Refer करने के लिए ही लोगों को काफी अच्छे पैसे देते हैं ऐसे में अगर आप भी mobile से पैसे कमाने के बारे में सोच रहे हैं तो आप भी Refer & Earn के जरिए अच्छी कमाई कर सकते हैं।
इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको ऐसे एप्लीकेशन को इंस्टॉल करना होगा जो Refer & Earn का प्रोग्राम चलाते हों, उसके बाद आपको उसमें अपना अकाउंट बनाकर फिर referral link कॉपी करके उसे अलग-अलग लोगों के साथ शेयर करना होगा और उन्हें उस लिंक पर क्लिक करके एप्लीकेशन इंस्टॉल करके अपना अकाउंट उस एप्लीकेशन में बनाने को बोलना होगा।
जब दूसरे लोग आपके द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करके App को इंस्टॉल करके उसका इस्तेमाल करना शुरू करेंगे तो आपको इसके बदले कमीशन दे दिया जाएगा। जितने ज्यादा लोग आपके द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करके App डाउनलोड करेंगे आपको उतना ही ज्यादा कमीशन प्राप्त होगा।
वैसे भी आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि अगर आप किसी को भी कोई एप्लीकेशन रेफर करते हैं तो आपको हर रेफरल पर कम से कम ₹50 मिल ही जाएंगे लेकिन कुछ एप्लीकेशन ऐसे भी होते हैं जो आपको एक रेफरल पर ₹500 देते हैं। मतलब अगर आपके पास ऐसी ऑडियंस है जो आपके ऊपर विश्वास करती हैं तो आप समझ सकते है कि आप इस तरीके से कितने पैसे कमा सकते हैं।
जो लोग पार्ट टाइम जॉब करना चाहते हैं या फिर जो स्टूडेंट है वो इस तरीके से काम करके पैसे कमा सकते हैं। Refer & Earn का प्रोग्राम कौन से एप्लीकेशन चलाते हैं ये खोजने में ज्यादा परेशानी ना हो इसीलिए हमने आपको नीचे ऐसे एप्लीकेशन की पूरी लिस्ट दे दी है जो इस तरीके के प्रोग्राम चलाते हैं
- PhonePe
- Meesho
- Groww
- Google Pay
- Paytm Money
- Upstox Referrals
- Earn Karo
- SEO Tool Adda
- Shopsy
- Amazon Pay
- ySense Survey
- Gamezy
ऐसे में अगर आपको Refer & Earn से पैसे कमाना है तो आप अपनी पसंद की किसी भी एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इस तरीके से पैसे कमाने के लिए मेरी सलाह यही होगी कि आपको एक बार में एक ही एप्लीकेशन का Refer & Earn प्रोग्राम चलाना चाहिए क्योंकि अगर आप एक बार में एक से ज्यादा Refer & Earn प्रोग्राम चलाएंगे तो आपके ऑडियंस का भरोसा या फिर उन लोगों का भरोसा आप से कम हो जाएगा जिन्हें आप link refer करेंगे।
अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं;
7. Google webstory के ज़रिए मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
आपने इंस्टाग्राम स्टोरी का नाम तो सुना ही होगा ठीक उसी तरह गूगल ने भी हाल ही में अपना एक नया फीचर लॉन्च किया है जिसे Google web story कहते हैं। Google web story के जरिए कुछ लोग हजारों नहीं बल्कि लाखों रुपए कमा रहे हैं।
Google web story से अगर आपको पैसा कमाना है तो आपके पास एक ब्लॉग होना चाहिए उसके बाद आपको Google web story बनाना है और अपनी वेब स्टोरी में अपने पोस्ट की लिंक डाल देनी है। अगर आप अपने web story अच्छे से बनाया होगा तो लोग आपके द्वारा बनाए गए स्टोरी पर क्लिक करके आपके पोस्ट पर जरूर जाएंगे।
इस तरीके से आपकी वेबसाइट और ब्लॉग पर ट्रैफिक बहुत ज्यादा बढ़ जाएगी जिसके बाद आप ना सिर्फ AdSense बल्कि बाकी दूसरे तरीके से भी पैसे कमा सकते हैं। अगर आप अच्छे से web story बनाकर काम करते हैं तो आप आसानी से ₹25000 तक कमा ही सकते हैं।
इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी तरह के इन्वेस्टमेंट करने की जरूरत नहीं होगी अगर आपके पास अपना ब्लॉग या फिर वेबसाइट है तो आप आज ही से web story बनाना शुरु कर सकते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि web story बनाना कोई मुश्किल काम नहीं है आप आसानी से web story बना सकते हैं लेकिन अगर आपको इस बारे में कोई जानकारी नहीं है तो आप YouTube से tutorial देख कर भी web story बनाना शुरू कर सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं;
8. Online Survey करके मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
अगर आपके पास कोई खास skill नहीं है और ना ही आपके पास कोई ढंग की ऑडियंस है तो भी आपको परेशान होने की ज्यादा जरूरत नहीं है क्योंकि आप ऑनलाइन सर्वे के द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं। आजकल कंपनियां अपने प्रोडक्ट सर्विस व खुद के बारे में जानने के लिए अलग-अलग तरह के सर्वे निकालती रहती है। इस तरह के सर्वे में आपको सिर्फ पूछे गए सवालों का सही से जवाब देना होता है।
अगर आप सर्वे को पूरा करते हैं और सभी सवालों का जवाब सही दे देते हैं तो आपको इसके बदले पैसे दिए जाएंगे। अगर आप दिन भर के अपने 2 घंटे भी सर्वे के काम में लेते हैं तो आप दिन के 200 से ₹500 रूपए आसानी से कमा सकते हैं।
लेकिन हां सर्वे का जवाब देने के लिए आपके पास जानकारी होनी चाहिए, क्योंकि बिना जानकारी के आप सर्वे के सवालों का जवाब सही से नहीं दे पाएंगे। ऐसे में अगर आप ऑनलाइन सर्वे के द्वारा पैसे कमाना चाहते हैं तो Google Task Mate, Primise, ySense, Google Opinion Reward एक अच्छा विकल्प हो सकता है।
क्योंकि यहां पर सर्वे का जवाब देने पर आपको काफी अच्छे पैसे दिए जाते हैं। इसीलिए अगर आपको extra income कमाना है तो आप इस तरीके से अपने मोबाइल से बड़ी ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं;
9. Video Editing करके मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
अगर आप मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं तो आपको ये बात पता ही होगी कि आजकल लोग सबसे ज्यादा वीडियो consume कर रहे हैं इसीलिए वीडियो की डिमांड दिन पर दिन बढ़ती चली जा रही है ऐसे में जो लोग वीडियो एडिट करते हैं उन लोगों की भी डिमांड काफी ज्यादा बढ़ रही है क्योंकि हर किसी को वीडियो एडिटिंग करनी नहीं आती है।
अगर आप अच्छा खासा वीडियो एडिट कर लेते हैं और आपको वीडियो एडिटिंग की नॉलेज है तो आप अपने मोबाइल से ही वीडियो एडिट करके पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। बड़े बड़े youtubers को ऐसे वीडियो एडिटर की तलाश होती हैं जो क्रिएटिव तरीके से वीडियो एडिटिंग कर सके।
ऐसे में अगर आपके पास ये खास skill हैं तो आप अपने स्किल को ऐसे बर्बाद ना होने दीजिए और जितनी जल्दी हो सके उतनी जल्दी वीडियो एडिटिंग शुरू कर दीजिए। अगर आपको कंप्यूटर में वीडियो एडिट करना आता है तो मैं आपको बता दूं कि मोबाइल में भी कई सारे ऐसे एप्लीकेशन होते हैं जिनका इस्तेमाल करके आप कंप्यूटर के जैसा वीडियो एडिट कर सकते हैं।
इस तरह के एप्लीकेशन में Kinemaster, Canva, filmora शामिल है क्योंकि मोबाइल वर्जन में होने के बाद भी इसमें आपको कई अच्छे अच्छे फीचर्स बन जाते हैं। उससे भी अच्छी बात यह है कि वीडियो एडिटिंग से पैसे कमाने के लिए आपको शुरू में कोई पैसा इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं होती है।
अगर आपके पास मोबाइल है तो आप client ढूंढ कर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए मैं बता दूं Fiverr में आपको कई सारे ऐसे लोग मिल जाएंगे जिन्हें वीडियो एडिटर की जरूरत है।
तो आप इन लोगों को अपनी freelancing video editing service देकर पैसे कमा सकते हैं। अगर आप foreigners के लिए वीडियो एडिटिंग करते हैं तो आप और भी ज्यादा कमाई कर सकते हैं क्योंकि आप उनसे dollars में पैसे चार्ज कर सकते हैं। एक अच्छा वीडियो एडिटर महीने के 20 से ₹50000 आसानी से कमा लेता है।
अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं;
10. Game Tester बनकर मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
शायद आपने इस बारे में पहले कभी सुना ना हो लेकिन आप चाहें तो अपने मोबाइल के जरिए आप Game tester बनकर भी पैसे कमा सकते हैं। आपको यह बात जानकर शायद हैरानी होगी लेकिन अगर आप ये काम करते हैं तो आप ₹20000 रूपए से ₹50000 भी महीने के कमा सकते हैं।
असल में Game tester वह लोग होते हैं जो कंपनी के लिए उनके गेम को टेस्ट करके उन्हें अपना रिव्यू देते हैं। अगर आप गेम के शौकीन हैं और आपको अलग-अलग तरह के गेम खेलने का बहुत ही ज्यादा शौक है तो आपके लिए इससे अच्छा और कोई काम हो ही नहीं सकता है।
11. Translator बनकर मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
अगर आपको किसी ऐसी foreign language की समझ है जिसकी डिमांड बहुत ज्यादा होती है तो आप Translator बन कर पैसे कमा सकते हैं। आपको ऑनलाइन गई सारे ऐसे job मिल जाएंगे जहां पर आप बतौर translator काम कर सकते हैं।
कई सारी कंपनियों को ऐसे लोगों की जरूरत होती है जो उनके लिए translation का काम कर सके ऐसे में आप अपनी सर्विस दूसरों को देख कर अपने ट्रांसलेशन के बदले 500 से 1000 रुपए आसानी से चार्ज कर सकते है।
12. Voice Over करके मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
आजकल Voice over करने वाले लोगों की डिमांड भी बहुत ज्यादा बढ़ रही है जैसा कि हमने आपको बताया कि लोग वीडियो बहुत ज्यादा देख रहे हैं जिसकी वजह से वीडियो की डिमांड बढ़ रही है पर हर किसी की आवाज उतनी अच्छी नहीं होती है कि लोग उनकी आवाज को सुनना पसंद करें।
इसीलिए वो लोग अपना काम voice over artist से करवाते हैं अगर आप की आवाज में ठहराव है और अगर आपकी आवाज सुनने में अच्छी लगती है तो आप भी अपने मोबाइल के जरिए Voice over करके पैसे कमा सकते हैं।
अगर आप एक beginner हैं तो भी आप ये काम करके 15 से 20 हजार रुपए कमा सकते हैं लेकिन अगर आप एक professional voice over artist है तो आप कितनी ज्यादा कमाई कर सकते हैं आप सोच भी नहीं सकते हैं।
क्योंकि जो लोग प्रोफेशनल होते हैं वह लोग एक वॉइस ओवर करने के लिए 2 हजार रुपए से लेकर 5 हजार रुपए तक चार्ज करते हैं और लोग उनके काम के लिए उन्हें इतना पैसा देने के लिए भी तैयार रहते हैं।
13. Ebooks लिखकर मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
आजकल लोग Ebook लिख कर भी पैसे कमा रहे हैं, अगर आपको किसी चीज के बारे में विशेष जानकारी है या फिर आप लिखने में अच्छे हैं तो आप आसानी से एक अच्छा Ebook लिख सकते हैं।
आप को किसी ऐसे विषय पर लिखना होगा जिसके बारे में लोग जानना पसंद करते हैं जैसे – अमीर बनने के तरीके, बिजनेस आइडिया । आप को अपने इबुक के लिए Ebook के लिए कोई ऐसा विषय ढूंढना होगा जिसके बारे में लोग जानना चाहते हैं लेकिन उसके बारे में अच्छी जानकारी मौजूद ना हो।
अगर आप ऐसे किसी विषय के ऊपर लिखेंगे तो लोग आपके Ebook को खरीदना पसंद करेंगे लेकिन आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपके Ebook में अच्छी जानकारी होनी चाहिए ताकि लोग उसको पढ़कर कुछ सीख सके।
आप अपने द्वारा लिखे हुए Ebook को website, blog, YouTube channel WhatsApp, Facebook, Instagram पर प्रमोट करके अपने target audience को वो किताब बेच सकते हैं। अगर आपके पास अच्छे खासे ऑडियंस है तो आप अपने ebook को अपने ऑडियंस के बीच में प्रमोट करके उन्हें अपना ebook खरीदने के लिए भी बोल सकते है।
आपके Ebook के बारे में कितने ज्यादा लोग जानते हैं और कितने लोग इसे खरीदते हैं उस पर आप की कमाई निर्भर करती है क्योंकि जिन लोगों के पास अच्छे खासे ऑडियंस होते हैं वो लोग Ebook बेचकर ही लाखों में कमाई कर लेते हैं।
इस तरीके से पैसे कमाने का एक फायदा यह भी होता है कि आप को सिर्फ एक बार Ebook लिखने की जरूरत होती है उसके बाद प्रमोशन कर देने के बाद आपका Ebook बिकता रहता है और आपको पैसे मिलते रहते हैं। मतलब एक तरफ से आप ये भी समझ सकते हैं कि ये एक passive income का source हैं। जिससे आपको जिंदगी भर कमाई होती रहेगी।
14. Quora के ज़रिए मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
मोबाइल से पैसे कमाने के लिए अगर मैं बात करूं तो Quora भी एक अच्छा विकल्प बनकर सामने आता है। क्योंकि यहां पर भी आप पैसे कमा सकते हैं बहुत से लोग Quora पर काम करके महीने के ₹50000 कमाते हैं।
यहां पर आप affiliate marketing, sponsorship, referral marketing, promotion जैसी चीजों से आसानी से पैसे कमा सकते हैं। इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको ज्यादा कुछ करने की जरूरत भी नहीं होती है।
आपको सिर्फ Quora पर अपना एक अकाउंट बनाना होता है उसके बाद आपको अपना प्रोफाइल बनाकर लोगों के सवालों का जवाब देना पड़ता है। quora का अपना एक पार्टनर प्रोग्राम भी होता है जिसे ज्वाइन करके आप पैसे कमा सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं;
15. Online Ecommerce Business करके मोबाइल से पैसा कैसे कमाए?
अगर आप अपने आसपास ध्यान से देखेंगे तो आपको यही देखने को मिलेगा की यहां पर हर दूसरा व्यक्ति अपने बिजनेस को ऑनलाइन लेकर जाना चाहता है। और अपना बिजनेस ऑनलाइन लेकर जाने के लिए Amazon, Flipkart जैसी एप्लीकेशन बहुत ही अच्छी मानी जाती है।
क्योंकि ये ऐसे e-commerce website है जो आपको बना बनाया प्लेटफॉर्म देता है जहां पर आप ना सिर्फ अपने बल्कि दूसरों के भी प्रोडक्ट को बेच सकते हैं। आपको ये बात जानकर और ज्यादा हैरानी होगी की इस तरीके से आप ना सिर्फ अभी अच्छी कमाई कर सकते हैं बल्कि फ्यूचर में भी आप इससे कमाई कर पाएंगे मतलब ये आप के कमाई का एक अच्छा जरिया बन सकता है।
पर इस तरीके से ऑनलाइन इन कॉमर्स वेबसाइट में दूसरे के प्रोडक्ट बेचने के लिए आपको digital marketing, product promotion जैसी चीजों पर खास ध्यान देना होगा।
16. Kuku FM App से मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
अगर आपकी आवाज बहुत अच्छी है और आप को podcasting करने का मन करता है तो आप Kuku fm पर काम कर के भी पैसे कमा सकते हैं। Kuku fm पर काम करके पैसे कमाने से ना सिर्फ आपका नाम बनता है बल्कि आप लोगों की नजरों में भी आते हैं।
कहने का मतलब ये है कि इस तरीके से आप आसानी से फेमस हो सकते हैं क्योंकि Kuku fm दिन पर दिन दोनों के बीच में बहुत ही पॉपुलर होते जा रहा है और अधिक से अधिक लोग इससे जुड़ते जा रहे हैं। अगर आपकी राइटिंग अच्छी है तो आप Kuku fm के लिए लिख कर भी पैसे कमा सकते हैं।
17. YourQuote पर शायरी लिखकर मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
जैसा कि मैंने आपको पहले भी कहा है कि अगर आपके पास मोबाइल है तो पैसा कमाना आपके लिए कोई बड़ी बात नहीं है आपको बस सही तरीका मालूम होना चाहिए। शायरी लिखना, चुटकुले लिखना ज्यादातर सभी लोगों को ही पसंद होते हैं। पर क्या आप ये बात जानते हैं कि आप शायरी लिखकर भी पैसे कमा सकते हैं।
हो सकता है कि आपने YourQuote के बारे में पहले कभी सुना हो लेकिन अगर आपने इस बारे में पहले कभी नहीं सुना है तो मैं आपको बता दूं कि YourQuote एक ऐसा एप्लीकेशन है जहां पर आप Stories, Quotes, Poems, shayari या यूं कहें कि अपने दिमाग की कोई भी सोच लिख कर दूसरों के सामने पेश कर सकते हैं।
ऐसा करने से न सिर्फ आपकी writing अच्छी होती जाती है बल्कि आप काफी पॉपुलर हो जाते हैं क्योंकि YourQuote का इस्तेमाल काफी ज्यादा लोग करते हैं अगर आपके writing में दम है तो लोग आपकी तरफ जरूर attract होंगे इससे आपके अलग पहचान बनेगी।
आपने रॉयल्टी इनकम के बारे में तो पहले सुना ही होगा, अगर आप एक अच्छे लेखक हैं और आपके द्वारा लिखे हुए पोस्ट को या फिर किसी भी चीज को आप के दर्शक पढ़ना पसंद करते हैं। तो आप इस एप्लीकेशन में paid stories भी पब्लिशर कर सकते हैं।
ऐसे में जिन लोगों को आप की लेखन शैली पसंद है और जो आपके ऑडियंस है वो आपके राइटिंग को पढ़ने के लिए आपको पैसे देंगे। इस तरीके से आपकी लंबे समय तक कमाई होती रहेगी।
18. Reselling का बिजनेस करके मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
अगर आप मोबाइल से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका ढूंढ रहे हैं तो मैं आपको बताना चाहूंगा कि Reselling मोबाइल से पैसे कमाने का सबसे अच्छा तरीका है। इस तरीके से कोई भी पैसे कमा सकता है भले ही आप एक स्टूडेंट हो, हाउसवाइफ हो या फिर कोई बेरोजगार। आप आसानी से अपने मोबाइल के जरिए Reselling का बिजनेस शुरू कर सकते हैं और पैसे कमा सकते हैं।
आपको ये बात जानकर और हैरानी होगी कि Reselling का बिजनेस करके पैसे कमाने के लिए आपको एक रुपए में इन्वेस्ट करने की जरूरत नहीं है। क्योंकि reselling का बिजनेस शुरू करने के लिए आप को पैसे की जरूरत नहीं पड़ती हैं।
जैसा कि आप नाम से ही समझ पा रहे हैं कि आप को किसी प्रोडक्ट को खरीदकर उसे दोबारा से बेचना होगा। जैसे मान लीजिए आपने एक ₹500 में एक साड़ी खरीदी है और उसी साड़ी को आपने ₹700 में किसी दूसरे व्यक्ति को बेच दिया है तो यहां पर ₹200 आपका प्रॉफिट है। इसे ही नहीं reselling business कहा जाता है।
इस बिजनेस को करने का सबसे बड़ा फायदा यह होता है कि आप बिना किसी इन्वेस्टमेंट के इस काम को शुरू कर सकते हैं। इसमें आप अपने प्रोडक्ट की कीमत खुद ही तय कर सकते हैं और सबसे अच्छी बात ये है कि इस बिजनेस को पुरुष और महिला कोई भी चला सकता है।
अगर आप सोच रहे हैं कि reselling business शुरू कर लेने के बाद आप अपने प्रोडक्ट को कहां भेजेंगे तो मैं आपको बता दूं कि इस बिजनेस को शुरू कर लेने के बाद आपको इसे चलाने को लेकर ज्यादा परेशान होने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
क्योंकि आप इन प्रोडक्ट का प्रमोशन किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जैसे WhatsApp Facebook Instagram पर कर सकते हैं और अपने जान-पहचान के लोगों को आपके द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करके इन प्रोडक्ट को खरीदने के लिए बोल सकते हैं।
Reselling का बिजनेस करने के लिए meesho एक बहुत ही अच्छा प्लेटफॉर्म है क्योंकि यहां पर आप को सस्ते दामों में अच्छे product मिल जाते हैं जिसके ऊपर आप अपना commission लगाकर उस प्रोडक्ट को दूसरों को बेच सकते हैं ऐसा करने से उन्हें प्रोडक्ट की कीमत भी ज्यादा नहीं लगेगी और आप अपनी कमाई करके निकल जाएंगे।
अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं;
19. Mobile Apps से पैसे कैसे कमाए? (फ्री में)
मोबाइल में Apps का इस्तेमाल करना सभी लोग जानते हैं लेकिन बहुत ही कम लोग ऐसे हैं जो इन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके उनसे पैसे कमा पाते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि मोबाइल के कई सारे ऐसे एप्लीकेशन है इसका इस्तेमाल करके आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं और कुछ एप्लीकेशन तो ऐसे भी हैं जिसमें आप गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
मतलब अगर आपको मनोरंजन के साथ पैसे कमाने की इच्छा है तो आप आसानी से यह काम कर सकते हैं। नीचे हमने आपको कुछ एप्लीकेशन के बारे में बताया है अगर आपको mobile Apps से पैसे कमाना है तो आप अपने पसंद के किसी भी एप्लीकेशन को डाउनलोड करके उससे पैसे कमा सकते हैं।
पैसा कमाने के कुछ अन्य तरीक़े;
- Meesho App से पैसे कैसे कमाए?
- लूडो से पैसे कैसे कमाए?
- कार से पैसे कैसे कमाए?
- Google Pay से पैसे कैसे कमाए?
- पैसे से पैसा कैसे कमाए?
- डॉलर कैसे कमाए?
- स्टूडेंट पैसे कैसे कमाए?
- 1 दिन में ₹5000 कैसे कमाए?
- 1 दिन में ₹10000 कैसे कमाए?
- Cryptocurrency से पैसे कैसे कमाए?
- Jio Phone से पैसे कैसे कमाए?
- गांव में पैसे कमाने के तरीके।
1. Winzo app
Winzo app Play Store में available एक free gaming application हैं, इसमें आप लगभग 100 से भी ज्यादा गेम है जैसे लूडो ,क्रिकेट ,मनी अर्निंग गेम्स आदि फ्री में खेल सकते हैं और उन्हें खेल के पैसे भी कमा सकते हैं। Winzo gaming एप्लीकेशन का इस्तेमाल लगभग 1 मिलियन से भी ज्यादा लोग करते हैं।
वैसे मैं आपको बता दूं कि Winzo app में आपको एक नहीं बल्कि कई सारे गेम खेलने का मौका मिलता है और इसमें आपकी सारी इनफार्मेशन भी सुरक्षित रहती है।
Winzo App ज्यादा net भी नहीं खाता है और इसमें अपना अकाउंट बनाना बहुत ही आसान है इस ऐप पर आप गेम खेलने के साथ-साथ पैसे भी कमा सकते हैं ये एक बहुत ही अच्छा पैसे कमाने वाला जिनी एप है जिससे कई सारे लोगों ने बहुत पैसे कमाए हैं।
App name | Winzo App |
Size | 110.34 MB |
Ratings | 4.4 stars |
Winzo App से पैसे कमाने के तरीके
अगर आपको गेम खेलना पसंद है और आप हमेशा कई तरह के नए नए गेम्स खोजते रहते हैं तो winzo app आपके लिए एक बहुत ही अच्छा विकल्प है। इस ऐप के फीचर्स और इंस्ट्रक्शंस बहुत ही आसान है इनको फॉलो करके आप इस एप्लीकेशन में गेम खेलते खेलते बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं.
इस ऐप में पैसे कमाने से पहले आपको इस ऐप में अपना एक अकाउंट बनाना होगा उसके बाद अब बहुत ही आसानी से इस ऐप में किसी भी गेम को खेल कर पैसे कमा सकते हैं। विंजो एप से पैसे कमाने के लिए नीचे के स्टेप्स को फॉलो करें-
1. गेम खेल कर पैसे कमाए
इस ऐप में आप गेम खेलते बहुत आसानी से पैसे कमा सकते हैं इसके लिए पहले आपको इस ऐप में sign up करना होगा जिससे इससे आपका एक ऑफिशियल अकाउंट रजिस्टर हो जाएगा उसके बाद आप बिना किसी मुश्किल के गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
आप इस ऐप में जितने ज्यादा गेम खेलेंगे आपको उतने ही ज्यादा पैसे कमाने के मौके मिलेंगे। हर एक गेम में छोटे-छोटे अमाउंट होते हैं आप जितने ज्यादा गेम खेलेंगे वो सारे अमाउंट आपके अकाउंट में स्टोर हो जाएंगे, जिसे आप बाद में अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।
2. विंजो ऐप के world war से पैसे कमाएं
विंजो एप में आप टीम बनाकर भी गेम खेल सकते हैं। विंजो ऐप के वर्ल्डवार में भाग लेने के लिए आपको अपना टीम बनाना होगा। जब आप अपना टीम बना लेते हैं तो game में आपको दूसरी टीम के साथ मुकाबला करना होता है आपके टीम के जीतने पर आपको कई सारे पैसे मिलते हैं और ये पैसे आपके टीम members में बराबर में बांटे जाते हैं।
इस तरह से गेम खेलने से आपको ये भी फायदा होता है कि अगर आप गेम खेलने में उतने ज्यादा अच्छे नहीं है और आप एक टीम बनाकर खेलते हैं तो आपकी टीम के जीतने से भी आपको पैसे मिलेंगे।
3. Daily puzzle से पैसे कमाए
इस गेमिंग एप में आप डेली puzzle सॉल्व करके भी पैसे कमा सकते हैं। किसी भी दिन की शुरुआत में जब भी आप इस ऐप में आते हैं तो आपको कई तरह के अलग अलग Daily puzzles मिलते हैं और जैसे-जैसे आप puzzles को solve करते जाते हैं तो उन पजल को जीतने पर आपको 500 से लेकर 1000 रूपये तक के भी पैसे मिल सकते हैं, इन puzzles को solve करना उतना ज्यादा मुस्किल नही होता हैं।
4. Refer करके पैसे कमाए
यह गेम आपको पैसे कमाने की कई तरह के मौके देता है जैसे अगर आप इस गेम को अपने आसपास के लोगों में या अपने दोस्तों में रेफर करते हैं उतने ज्यादा पैसे आपको आपके अकाउंट में मिल जाते हैं।
इस App से पैसे कमाने का ये सबसे आसान तरीका है इसमें आपको बस App के लिंक को दूसरे को शेयर करना होता है और जब दूसरे लोग आपके लिंक पर क्लिक करके उस एप्लीकेशन को डाउनलोड करके उसमें अकाउंट बनाते हैं तो इससे आपको अलग से कमीशन भी मिलता है।
5. Spin to win free wheel से पैसे कमाएं
बिना कोई मेहनत किए इस ऐप से पैसे कमाने के लिए आपको इस ऐप के ‘ Spin to win ‘ free wheel का इस्तेमाल करना चाहिए। ये Wheel आपको 1 दिन में एक बार मिलता है जिससे का इस्तेमाल करने से आप ₹10 से लेकर 1000 तक रुपए भी जीत सकते हैं यह आपको एक बोनस के रूप में मिलता है।
2. Junglee Rummy
अगर आपको गेम खेलने का शौक है और आप अपना ज्यादातर समय गेम खेलते हुए बिताते हैं तो अब समय आ चुका है कि आप गेम खेलने के साथ कुछ पैसे भी कमाए। Junglee Rummy गेम एक बहुत ही अच्छा पैसा कमाने वाला Gaming App है जिसमें आप गेम खेलते-खेलते बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।
Junglee Rummy, इंडिया का एक popular card game हैं इस गेम से पैसे कमाने के लिए आप का card game में एक्सपर्ट होना जरूरी है अगर आपको लगता है कि आप बहुत ही अच्छे से कोई भी कार्ड गेम खेल सकते हैं तो आप यकीनन इस गेम को खेल कर पैसे कमा सकते हैं।
Junglee Rummy card game भी बाकी card game application जैसे तीन पत्ती,पोकर, बैक, जैक की तरह ही है इस ऐप में आपको टीम बनाकर खेलना होता है और एक टीम में लगभग 2 से 6 लोग होते हैं जो एक टेबल सेटिंग में ऑनलाइन गेम खेलते हैं । इस गेम में एक desk में 52 cards+52 cards =104 cards होते हैं।
इस गेम को लगभग 50 मिलियन से भी ज्यादा लोग खेलते हैं इसे खेलने पर आपको बहुत अच्छा cash return मिलता हैं जो कि बिल्कुल असली पैसे होते हैं और ये पैसे आपको आपके बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर कर दिए जाते है।
अगर आपको ऐसा लग रहा है कि इस गेम में आपके पैसे डूब जाएंगे तो ऐसा नहीं है क्योंकि अगर आपको गेम खेलना आता होगा इस गेम को खेलकर आप 1 के 4 कमा सकते हैं। मतलब आप थोड़े से पैसे लगाकर अच्छे खासे पैसे गेम खेल कर ही कमा सकते हैं।
App name | Junglee Rummy |
Size | 57 MB |
Ratings | 4.5 stars |
Junglee Rummy से पैसे कमाने के तरीके
Junglee Rummy गेमिंग ऐप में आप बहुत ही आसानी से गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं। इस गेम को खेल कर पैसे कमाने के लिए आप नीचे बताए गए तरीकों को भी फॉलो कर सकते हैं –
1. जैसा कि मैंने आपको बताया, Junglee Rummy में गेम खेल कर पैसे जीत सकते हैं। इस गेम में आप जैसे-जैसे एक लेवल को पार करके दूसरे लेवल में जाते हैं या जितने ज्यादा गेम जीतते हैं आपको उतने ही ज्यादा पैसे मिलते हैं, इसीलिए इस गेम से पैसे कमाने के लिए आपको हर गेम खेलते रहना होगा और आप को हल्के में जितने की भी कोशिश करनी होगी।
2. Junglee Rummy में हर दिन टूर्नामेंट्स होते हैं। इन टूर्नामेंट में भाग लेकर आप बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं। जब भी इस ऐप में टूर्नामेंट होता है उसके बारे में आपको बता दिया जाता है इस टूर्नामेंट में भाग लेकर जीतने पर आपको कई तरह के इनाम दिए जाते हैं और बोनस भी मिलते हैं इससे आप अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।
3. इस गेम को आप दूसरों को refer और शेयर कर के भी पैसे कमा सकते हैं।
3. Ludo Supreme Gold
Ludo Supreme Gold गेम ऐप लूडो प्लेयर्स का एक बहुत ही पसंदीता ऐप है जिसे कई सारे यूजर्स खेलते हैं और पैसे भी कमाते हैं। Ludo Supreme Goldapp ऑनलाइन पैसे कमाने वाला एक गेमिंग एप्लीकेशन है जिसके मदद से आप कई सारे गेम खेलकर बहुत पैसे कमा सकते हैं।
इस ऑनलाइन एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है इस गेम को खेलने के लिए आपको ₹1 का एंट्री फीस देना होता है उसके बाद आप कई तरह के लूडो टूर्नामेंट में भाग लेकर और उन्हें जीत कर पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपको गेम खेलना बहुत पसंद है और लूडो आपका सबसे पसंदीदा खेल है तो आप लूडो खेलते हुए भी बहुत आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
App name | Ludo Supreme Gold |
Size | 86 MB |
Ratings | 3.8 Stars |
Ludo Supreme Gold app से पैसे कमाने के तरीके
अगर आपको Ludo Supreme Gold app से पैसे कमाने हैं तो ये बहुत ही आसान है, इसके लिए आपको नीचे के पॉइंट्स पर ध्यान देना होगा –
- इस गेमिंग एप्लीकेशन में लूडो गेम खेल कर पैसे कमा सकते हैं। लूडो आपको ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों में मिलेगा पर अगर आपको पैसे कमाने हैं तो आपको ऑनलाइन जाकर लूडो खेलना होगा और अगर आप जीत जाते हैं तो आपको उससे पैसे भी मिलेंगे। इस ऐप में आप टीम बनाकर भी लूडो खेल सकते हैं और अकेले भी खेल सकते हैं।
- लूडो ऐप में होने वाले टूर्नामेंट में भाग लेकर आप बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं। Ludo Supreme Gold ऐप में हर दिन कोई न कोई टूर्नामेंट होते रहते हैं अगर आप अच्छे प्लेयर हैं और आपको पैसे कमाना अच्छा लगता है तो आप इस ऐप के इन टूर्नामेंट को जीत कर पैसे कमा सकते हैं।
- अगर आप दूसरों को भी इस game को refer करते हैं तो उसके लिए भी आपको अलग से पैसे मिलते हैं। आप जितनी ज्यादा इस ऐप को अपने दोस्तों के साथ शेयर करते हैं आपको उतने ही ज्यादा पैसे अलग से मिलेंगे।
- इस लूडो गेमिंग एप में हर दिन एक डेली बोनस wheel भी आता है जिसे घुमाने से आपको पैसे मिल सकते हैं ये एक बोनस की तरह होता है जो आपको हर दिन मिलता है तो आप इस बोनस व्हील से भी पैसे कमा सकते हैं।
4. MPL
MPL भारत का एक बहुत ही ज्यादा प्रसिद्ध पैसे कमाने वाला ऑनलाइन गेमिंग एप है। ये App अभी के युवाओं में बहुत ही ज्यादा पॉपुलर है और इस ऐप के fantasy game को खेल के कोई भी पैसे कमा सकता है।
MPL एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना बहुत ही ज्यादा आसान है और इस ऐप में आपको 100 से भी ज्यादा तरह के गेम्स मिल जाते हैं जैसे fantasy ,yummy, Ludo, Card games, cricket ,free fire ,tricky puzzles & pool आदि गेम्स को खेल के आप बड़ी आसानी से जितने चाहे उतने पैसे कमा सकते हैं।
MPL एक सुरक्षित गेमिंग एप्लीकेशन है जिससे गेम खेलकर आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं और आपको गेम खेल कर पैसे कमाने में ना तो कोई परेशानी होगी और ना ही उस पैसे को अपने अकाउंट में ट्रांसफर करने में।
ये ऐप आपको play Store मे नहीं मिलेगा इस ऐप का एक ऑफिशियल वेबसाइट होता है जिसमें जाकर आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और इसमें अपना अकाउंट बनाकर कई तरह की गेम खेल सकते हैं और उन्हें जीतकर Paytm cash या रियल पैसे भी कमा सकते हैं।
App name | MPL |
Size | 103 MB |
Rating | 4.2 star |
MPL से पैसे कमाने के तरीके
MPL ऐप में गेम खेलना तो आसान है पर अगर आप MPL ऐप में गेम खेलने के साथ-साथ पैसे भी कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको एमपीएल टोकन लेना होता है और एमपीएल टोकन का इस्तेमाल आपको अपने गेम के दौरान करना पड़ता है।
Mpl token आपको आसानी से नहीं मिलता है एमपीएल टोकन को पहले आपको कमाना पड़ता है उसके बाद आप उसका इस्तेमाल किसी गेम में कर सकते हैं। एमपीएल टोकन आपको एमपीएल ऐप में spin option में मिल जाएगा।
इसके लिए आपको spin option को पहले प्रेस करना होगा और फिर यह Spin wheel घूमेगा और आपको कुछ टोकेंस मिलेंगे जिसके इस्तेमाल करके आप किसी भी गेम को खेल सकते हैं और फिर उन्हें जीत कर पैसे कमा सकते हैं।
जब आपके पास Mpl token हो जाएंगे तब आप उनका इस्तेमाल गेम खेलने में कर सकते हैं, इस गेम में हमें पैसे कमाने के लिए आपको नीचे के पॉइंट पर ध्यान देना होगा:
- MPL में कई तरह के खेल होते हैं जिन्हें खेल के आप बहुत आसानी से पैसे कमा सकते हैं जैसे अगर आप फ्री फायर, पब्जी जैसे ऑनलाइन किलर गेम की फैन है तो आप इन गेम्स को खेल कर पैसे कमा सकते हैं और इन गेम में आप जितने लोगों को मारेंगे आपको per kill पर उतने पैसे मिलेंगे।
- MPL में बहुत से टूर्नामेंट होते हैं तो अगर आपको इन टूर्नामेंट को खेलने में मजा आता है तो आप इनमें भाग ले सकते हैं और इन्हें जीत कर पैसे कमा सकते हैं।
- अगर आप MPL gaming app को अपने दोस्तों को refer करते हैं और वे इस ऐप को इंस्टॉल कर लेते हैं तो ऐसे में आपको additional bonus मिलता है।
5. FieWin
FieWin एक अच्छा ऑनलाइन गेमिंग एप्लीकेशन है जिसके गेम्स को खेल कर आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। इस गेमिंग एप्लीकेशन में आपको कई तरह के मजेदार गेम मिल जाते हैं ।
इस गेमिंग एप्लीकेशन में गेम जीतने पर आपको Paytm cash or real cash मिलता है जो कि तुरंत ही आपके अकाउंट में ट्रांसफर कर दिया जाता है इसीलिए इस ऐप में आपके पैसों की सुरक्षा भी होती है जिससे आपको किसी भी परेशानी का सामना करना नहीं पड़ता और आप बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
ये ऐप आपको गूगल प्ले स्टोर पर नहीं मिलेगी तो इस ऐप के लिए एक अलग वेबसाइट होती है जिसमें जाकर आप इस ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं और फिर इस गेमिंग एप्लीकेशन को डाउनलोड करके आप इससे पैसे कमा सकते हैं।
App name | Fiewin |
Size | 12 MB |
Ratings | 3.7 star |
FieWin से पैसे कमाने के तरीके
FieWin से पैसे कमाना आपकी सोच से भी ज्यादा आसान है इसके लिए आपको बस नीचे बताई गई बातों को फॉलो करना होगा –
1. जब आप FieWin gaming application में sign up करते हैं तो उस समय आपको बोनस के तौर पर आपको ₹10 free में मिल जाते हैं।
2. FieWin मे गेम खेल कर जितने चाहे उतने पैसे कमा सकते हैं लेकिन आपको गेम को समझना होगा।
इस gaming एप्लीकेशन में आप daily check in करके भी पैसे कमा सकते हैं।
3. अगर आप अपने दोस्तों को इस गेम को refer करते हैं तो इससे भी आप पैसे कमा सकते हैं।
4.FieWin का अपना एक telegram channel भी है तो अगर आप इस चैनल में join कर लेते हैं तो इससे भी आप बहुत ही आसानी से पैसे कमा सकते हैं।
इस एप्लीकेशन में आपको कई सारे आसान टास्क भी मिलते हैं ऐसे में अगर आप उन task से पूरा कर लेते हैं तो इससे आपको पैसे दिए जाते हैं।
6. Dream11 App
Dream11 App दुनिया का सबसे ज्यादा मशहूर fantasy cricket, football, Kabaddi, hockey ,volleyball, handball ,American football ,basketball ,and baseball है, जैसे खेलों का एक बहुत ही बड़ा E -Sport Platform हैं जिसमें आप अपनी एक टीम बनाकर कई सारे टूर्नामेंट में भाग लेकर और उन्हें जीत कर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।
इस गेमिंग एप्लीकेशन का इस्तेमाल लगभग एक करोड़ से भी ज्यादा लोग करते हैं और इस Gaming ऐप के इस्तेमाल से भारत के कई सारे लोग मिलेनियर भी बन गए हैं।
इस गेम ऐप का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और इस App में मौजूद सभी गेम बहुत ही ज्यादा मजेदार है। पर इस एप्लीकेशन का सबसे ज्यादा खेले जाने वाला गेम ‘fantasy criket’ है जिसे कई सारे यूजर्स खेलते हैं और उन्हें जीत पर बहुत सारे पैसे भी कमाते हैं।
अगर आप क्रिकेट के बहुत अच्छे खिलाड़ी हैं और आपको लगता है कि आप इस गेम ऐप में क्रिकेट खेल के बड़ी आसानी से पैसे कमा सकते हैं तो आपको Dream11 ऐप में टीम बनाकर के आने वाले match में भाग लेना चाहिए और उसके बाद आप उन्हें जीत कर खूब सारे पैसे कमा सकते हैं
App name | Dream 11 |
Size | 49 MB |
Ratings | 4.3 star |
Dream11 App से पैसे कमाने के तरीके
अगर आप इस ऐप से गेम खेल कर पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए पहले आप नीचे बताई गई तरीके को फॉलो करके गेम खेल सकते हैं और पैसे जीत सकते हैं।
1. Dream11 में अपनी एक टीम बनाकर अलग-अलग गेम में भाग लीजिए और उन गेम्स को जीतकर आसानी से पैसे कमाए।
2. अगर आप Dream11 App मे पहली बार साइन करते हैं तो उसके बाद आपको ₹100 मिलेगा।
3. Dream11 gaming application में कई तरह के fantasy games होते हैं जिन्हें जीत कर आप पैसे जमा सकते हैं।
4. Dream11 में एक reward shop भी हैं जहां आप कई तरह के कैश बोनस ले सकते हैं।
5. Dream11 app को अपने दोस्तों को refer करके आप पैसे कमा सकते हैं।
6. Dream11 में कई तरह के contest होते हैं जिनमे भाग लेकर और उन्हें जीत कर पैसे पा सकते हैं।
20. Social Media की मदद से मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
अपने मोबाइल में आप भी सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं आप उनसे भी पैसे कमा सकते हैं नीचे हमने आपको सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया App से पैसे कमाने का तरीका बताया है।
(A) WhatsApp की मदद से मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
आज के समय में WhatsApp ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है जो हर किसी के स्मार्टफोन में पहले से ही installed होकर आता है इसके करीब 2 बिलियन एक्टिव यूजर्स दुनिया में हैं, और करीब 48 यूजर्स करोड़ पूरे भारत में मौजूद हैं। वैसे तो whatsapp का use आमतौर पर लोगों से बात करने के लिए किया जाता है और इससे आप आसानी से किसी को भी photos, videos, audios, documents, gif, sticker कुछ भी शेयर कर सकते हैं।
लेकिन क्या आप ये बात जानते हैं कि आप WhatsApp का इस्तेमाल करके पैसे भी कमा सकते हैं। शायद आप को सुनकर बड़ी हैरानी हो रही हो लेकिन ये बात बिल्कुल सच है कि आप WhatsApp के इस्तेमाल से पैसे कमा सकते हैं।
आप की जानकारी के लिए बता दूं कि WhatsApp आपको खुद पैसे नहीं देता पर आप WhatsApp का इस्तेमाल कर बहुत सारे तरीकों से आसानी से पैसे कमा सकते हैं। पर इसके लिए आपको थोड़ा सब्र रखना होगा क्योंकि WhatsApp पर ग्रुप बनाकर ही आप ज्यादा से ज्यादा पैसे कमा सकते हैं।
अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं;
WhatsApp से पैसे कैसे कमाए
हां, आप WhatsApp से पैसे कमा सकते हैं लेकिन आप WhatsApp से अकेले पैसे नहीं कमा सकते हैं इसके लिए आपको ग्रुप की जरूरत पड़ेगी। बहुत से लोग इस तरीके से WhatsApp पर काम करके पैसे कमा रहे हैं। पर इस तरीके से पैसे कमाने के लिए सबसे जरूरी है कि आपके पास ढेर सारे contacts हो।
जिसके लिए आपको बहुत सारे ऐसे users को ढूंढना होगा, जो WhatsApp पर एक्टिव रहते हो। लेकिन समस्या यह है कि हमारे WhatsApp पर जो लोग होते हैं वो ग्रुप बनाने में उसने ज्यादा इंटरेस्ट नहीं रहता है।
पर परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि बहुत सारे ऐसे तरीके हैं जिससे आप अपना खुद का WhatsApp ग्रुप बना सकते हैं और जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं।
WhatsApp group कैसे बनाएं?
- आप अपने रिश्तेदारों व दोस्तों को WhatsApp ग्रुप में ऐड होने के बोल सकते हैं वैसे फेसबुक में भी आपको बहुत सारे WhatsApp ग्रुप मिल सकते हैं उन WhatsApp ग्रुप में जितने भी मेंबर है उनका कांटेक्ट को आप अपने WhatsApp ग्रुप में ऐड कर सकते हैं।
- गूगल प्ले स्टोर में कुछ ऐसे paid एप्लीकेशन भी जो आपको WhatsApp कांटेक्ट दे सकते हैं पर इसके लिए आपको उन्हें कुछ पैसे देने होंगे
- इंटरनेट में कुछ ऐसा वेबसाइट भी है जो category-wise WhatsApp ग्रुप लिंक देते हैं आप वह लिंक से बहुत सारे कांटेक्ट कलेक्ट कर सकते हैं।
- इस काम के लिए आपको थोड़ा सा धीरज रखना होगा और मेहनत करते रहना होगा, आप WhatsApp ग्रुप के मेंबर अपने ग्रुप में जोड़ें रखें और रेगुलर पोस्टिंग से ज्यादा से ज्यादा उनसे connected रहे।
अगर आप ने ऊपर बताई गई बातों को फॉलो करके एक अच्छा और एक्टिव WhatsApp ग्रुप बना लिया है तो आप नीचे बताए गए तरीके से पैसे कमा सकते हैं जैसे-
एफिलिएट मार्केटिंग का इस्तेमाल करके
WhatsApp ग्रुप के द्वारा आप बहुत ही अच्छे से एफिलिएट मार्केटिंग कर सकते हैं। Affiliate marketing एक ऐसा sales model है जिसके जरिए आप किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट की प्रोडक्ट को local users को उस प्रोडक्ट का लिंक शेयर करके बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।
Affiliate मार्केटिंग करके WhatsApp से पैसे कमाने के लिए आपको किसी भी ई-कॉमर्स वेबसाइट का एफिलिएट प्रोग्राम ज्वाइन करना होगा फिर उसमें आपको प्रोडक्ट कैटिगरीज चुन करके कोई भी प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक जनरेट करना होगा।
इसके बाद आपको उस लिंक को अपने WhatsApp ग्रुप में शेयर करना होगा जिसके बाद जब आपके WhatsApp ग्रुप के लोग आप के द्वारा दिए गए लिंक से शॉपिंग करते है तो उसका आपको कुछ कमीशन मिलता है यह कमीशन ही आपकी कमाई होती है।
जितने ज्यादा लोग आपके द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करके आपके प्रोडक्ट को खरीदेंगे आपको उतना ज्यादा कमीशन मिलेगा। नीचे कुछ ऐसे एफिलिएट मार्केटिंग प्रोग्राम्स हैं जो बहुत ज्यादा पॉपुलर हैं और भरोसेमंद भी आप इनका इस्तेमाल कर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।
- Flipkart
- Amazon
- Hostinger
- Snapdeal
- Clickbank
- Vcommission
Link shortening सुविधाएं
यह एक अलग तरीके की और बहुत ही आसान सर्विस है जिसमें आपको कुछ ऐसे वेबसाइट जो कि पॉपुलर है उनके लिंक को शार्ट करना होता है शार्ट करने के लिए भी कुछ वेबसाइट होती हैं।
इस वेबसाइट की मदद से लिंक शॉट कर देने के बाद अब आपको उसे WhatsApp ग्रुप में शेयर करना होता है। आपके द्वारा दिए गए लिंक से जितने clicks आएंगे आप को उतना ही ज्यादा आपको पैसा मिलेगा।
WhatsApp ग्रुप पर अपने मेंबर्स की पसंद के हिसाब से आप ऑनलाइन इनफॉरमेशनल या कोई वायरल टॉपिक से जुड़े कोई वेबसाइट का लिंक शार्ट करके शेयर कर सकते हैं। जिसे लोग आपके दिए गए लिंक अट्रैक्ट हो और क्लिक कर जाए।
अगर आपको कोई viral content या interested facts रिलेटेड कोई वेबसाइट मिल जाए तो उससे बहुत सारे लिंक बनाकर आप WhatsApp ग्रुप में शेयर कर सकते हैं इतना ज्यादा क्लिक होगा उतनी ही ज्यादा आपकी कमाई भी होगी।
लिंक शार्टनिंग सर्विस के लिए पैसे अलग-अलग देशों में अलग-अलग से मिलते हैं। india में आपको link shortning के लिए थोड़े कम पैसे मिलेंगे। लेकिन कुछ देश जैसे America, Australia, United Kingdom, Germany और Canada में अगर क्लिक्स मिले तो आप को ज्यादा पैसे मिलते हैं।
नीचे कुछ पॉपुलर लिंक शार्टनिंग वेबसाइट से जिसका इस्तेमाल से आप पैसे कमा सकते हैं।
- se
- net
- am
- ly
- io
PPD (Pay Per Download)
PPD यानी Pay Per Download एक ऐसी सर्विस है जिसमें यदि आप एक पार्टिकुलर वेबसाइट में फाइल अपलोड करेंगे तो किसी दूसरे यूजर के द्वारा उस फाइल को डाउनलोड करने के आप को पैसे मिलेंगे। Link shortening की तरह इसमें भी अगर डाउनलोड किए जाने की काउंटिंग बढ़ती है तो उसके हिसाब से आपको ज्यादा पैसे मिलते हैं।
पीपीडी सर्विस में एक वेबसाइट है opwnload.co, जो की पूरी दुनिया में किसी भी वेबसाइट की तुलना में सबसे ज्यादा पैसे देता है। PPD service मे सिर्फ आपको फोटोस, वीडियोस, मूवीस, कोई गेम या कोई सॉफ्टवेयर उस वेबसाइट में अपलोड करने होते हैं।
आप उस PPD service के download link को WhatsApp ग्रुप में शेयर कर सकते हैं। WhatsApp ग्रुप के माध्यम से आपको ज्यादा मदद मिलेगी पैसे कमाने में क्योंकि इन ग्रुप्स के सहारे डाउनलोड ट्रैफिक बनेगा और आपकी कमी बढ़ेगी और ये काफी कारगर भी है।
कुछ ऐसी पीपीडी वेबसाइट के नाम नीचे दिए गए हैं आप यह सारे वेबसाइट्स चेक कर सकते हैं।
- to
- net
- Uploadocean
- Userscloud
- Sharecash
- Uploadcash
- Dollarupload
- Filebucks
खुद के Business से पैसे कमाएं
अगर आपका कोई ऑफलाइन बिजनेस है और आप अपने बिजनेस को ऑफलाइन करने के साथ-साथ ऑनलाइन ले जाना चाहते हैं तो आप अपने WhatsApp ग्रुप का इस्तेमाल कर अपना ऑफलाइन भी चला चला सकते हैं और अपने प्रोडक्ट को बेच सकते हैं।
आपको अपना जो प्रोडक्ट लोगों को बेचना है आप उसका फोटो लेकर WhatsApp पर शेयर कर सकते हैं और उसका प्रमोशन करके पैसे कमा सकते हैं।
(B) यूट्यूब से पैसे कैसे कमाए?
यूट्यूब अब एक ऐसा प्लेटफार्म बन चुका है जहां पर लोग घर बैठे ही लाखों रुपए कमा रहे हैं और उन्हें इसके लिए कोई जॉब भी करने की जरूरत नहीं हो रही है।
कितने ही सारे यूट्यूबर्स ने इसे ही अपना कैरियर प्लेटफार्म चुन लिया है अगर आपके पास भी एक स्मार्टफोन है तो आप भी एक यूट्यूबर बनकर पैसे कमा सकते हैं यूट्यूब से पैसे कमाने के लिए आप नीचे बताए गए तरीकों को फॉलो कर सकते हैं –
Google AdSense Enable करें!
आज जितने भी Youtubers Youtube पर काम कर रहे है उन सभी की ज्यादातर कमाई गूगल ऐडसेंस वजह से ही होती है, गूगल ऐडसेंस का इस्तेमाल कर आप अपने यूट्यूब चैनल का मोनेटाइजेशन करके पैसे कमा सकते हैं।
यूट्यूब पर गूगल ऐडसेंस अप्रूव करने के लिए युटुब चैनल को 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 वॉच हॉर्स टाइम कंप्लीट करना होता है। यह माइलस्टोन पूरा हो जाने के बाद चैनल मोनेटाइज होने के लिए तैयार हो जाता है।
चाहे कोई बड़ा यूट्यूबर हो या फिर कोई छोटा यूट्यूबर, YouTube पर हर किसी के कमाई का पहला जरिया Google AdSense ही होता हैं। लेकिन यूट्यूब चैनल बना लेने के बाद ही आपको Google AdSense नहीं मिल जाता है बल्कि इसके लिए आपको 1000 सब्सक्राइबर्स और 4000 watch hours पूरा करना पड़ता है।
जब आप ये task पूरा कर लेते हैं और तो आप google adsense को enble कर सकते हैं, google adsense enble करने के लिए आप नीचे बताए गए स्टेप्स को भी फॉलो कर सकते हैं –
Account setup कर लेने के बाद आपका यूट्यूब चैनल यूट्यूब टीम के द्वारा रिव्यू करने के लिए छोड़ दिया जाता है अगर यूट्यूब को ऐसा लगता है कि आपका चैनल मोनेटाइजेशन के लिए रेडी है तो वह आपका चैनल मोनेटाइज कर देते हैं। और इसी तरीके से आपका यूट्यूब चैनल मनीमोनेटाइज हो जाता है और इससे आप पैसे कमाने के लिए तैयार हो जाते हैं।
एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमायें
Adsense की तरह एफिलिएट मार्केटिंग के सहारे भी आप बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग में आपको एक प्रोडक्ट का लोगों तक लिंक शेयर करके उसे प्रमोट करना होता है अगर यूजर दिए गए एफिलिएट लिंक से उस वेबसाइट में शॉपिंग करते हैं तो इसका आपको कुछ कमीशन मिलता है जो आपकी अर्निंग होती है।
आप अपने यूट्यूब चैनल में किसी भी प्रोडक्ट का प्रमोशन करके अपने वीडियो के डिस्क्रिप्शन में उस प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक दे सकते है। इससे जितने भी viewers आपका वीडियो देखते हैं वो आप के द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करके अगर शॉपिंग करेंगे तो इससे आपको मुनाफा होगा और आपकी कमाई बढ़ेगी।
यूट्यूब में स्पॉन्सर वीडियो बनाकर पैसे कमाएं
आपने ध्यान दिया होगा कि कुछ youtubers वीडियो के बीच में ही किसी प्रोडक्ट या फिर सर्विस के बारे में बोलते हैं इसे स्पॉन्सरशिप या स्पॉन्सर्ड वीडियो कहा जाता है। जिसमें youtubers पूरे वीडियो में कुछ समय के लिए किसी ब्रांड के डीटेल्स या उनके प्रोडक्ट्स बारे में रिव्यु करता है। ब्रांड के प्रमोशन करने के लिए यूट्यूब पर को उस बैंड के द्वारा पैसे दिए जाते हैं।
अपने चैनल पर स्पॉन्सरशिप पाने के लिए आपको अपने यूट्यूब चैनल को पॉपुलर करना पड़ेगा इसके लिए आपको खूब सारी मेहनत करनी पड़ेगी। आपके चैनल के पॉपुलैरिटी के हिसाब से कंपनियां ईमेल के सहारे आपको contact करेंगे और अपना ब्रांड का स्पॉन्सर वीडियो बनाने के बदले बहुत सारे पैसे ऑफर करेंगे।
यूट्यूब से स्पॉन्सरशिप की कमाई कोई फिक्स नहीं होती है। यूट्यूबर को उसकी पापुलैरिटी के हिसाब से पैसे दिए जाते हैं। अगर आपके चैनल पर महीने के 100000 view तो उन्हें स्पॉन्सरशिप के लिए company आप को $100 से लेकर $150 भी दे सकती हैं।
स्पॉन्सरशिप दो तरीके से हो सकता है पहला तरीका ये है कि आपको किसी ब्रांड या फिर कंपनी की स्पॉन्सरशिप वीडियो बनाने के लिए कॉन्टैक्ट करना पड़ेगा जिसका आप स्पॉन्सर वीडियो बनाना चाहते हैं। आप जिस कंपनी का वीडियो बनाना चाहते हैं उस कंपनी को ईमेल के जरिए कांटेक्ट कर सकते हैं।
दूसरा तरीका यह है कि अगर आपका यूट्यूब चैनल बहुत पॉपुलर है और महीने में लाख से ज्यादा भी आते हैं तब बड़ी-बड़ी कंपनियां आपको स्पॉन्सरशिप वीडियो बनाने के लिए approach करती है। इसके लिए आपको किसी भी कंपनी को कांटेक्ट नहीं करना पड़ता बल्कि कंपनी आपसे खुद कांटेक्ट करती है। इस तरह आप इस फोन से वीडियो बनाकर बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं।
Super Chat की मदद से यूट्यूब से पैसे कमाए
सुपर चैट यूट्यूब का एक ऐसा फीचर है जिसके सहारे viewers अपने पसंदीदा यूट्यूबर को पैसे भेजते हैं जब वो यूट्यूब में लाइव स्ट्रीमिंग करता है। इसके लिए आपको यूट्यूब में लाइव video stream करना होगा। स्ट्रीमिंग के दौरान कोई भी viewers अपने कमेंट को हाईलाइट करने के लिए सुपर चैट से प्रीमियम स्टीकर खरीदते हैं।
व्यूअर अपने कमेंट को हाईलाइट करने के लिए स्टीकर्स खरीदता है और यूट्यूब इस खरीदे हुए अमाउंट का कुछ हिस्सा रखता है और बाकी का कुछ हिस्सा यूट्यूबर को मिल जाता है। Viewer का हाइलाइटेड कमेंट स्क्रीन पर आ जाता है जिसे हर कोई देख सकते हैं।
यूट्यूब में सुपर सेट का ऑप्शन इनेबल करने के लिए आपके यूट्यूब चैनल का मोनेटाइज होना बहुत ज्यादा जरूरी है तभी आप इस सर्विस का फायदा उठा सकते हैं और लाइव स्ट्रीमिंग कर सकते हैं।
यूट्यूब में collaborations करके पैसे कमाएं
अगर आपका यूट्यूब चैनल अच्छा पॉपुलर हो गया है तो आप किसी दूसरे यूट्यूबर से जिसका चैनल ज्यादा पॉपुलर नहीं है के साथ collaboration करके पैसे कमा सकते हैं। collaboration करने के लिए वो यूट्यूबर आपको पैसे देगा। एक अच्छा सब्सक्राइबर बेस बनाकर आप छोटे यूट्यूब बस को प्रोमोट करके पैसे कमा सकते हैं।
अगर आपका यूट्यूब वीडियो कनाडा और अमेरिका जैसे देशों में ज्यादा कर देखा जा रहा है तो आपको ज्यादा पैसे मिल सकते हैं। वहीं दूसरी तरफ आपका यूट्यूब वीडियो इंडिया, पाकिस्तान, नेपाल, भूटान, बांग्लादेश जैसे देशों में देखा जा रहा है तो आपको थोड़े कम पैसे मिलेंगे। यूट्यूब में कितने व्यू पर कितने पैसे मिलेंगे इसके कोई सीमा नहीं है।
YouTube पर 1000 view $1 से लेकर $4 तक रेवेन्यू होती है और 100000 view होने पर $90 से $150 तक हो सकती है। जमा हुई रेवेन्यू आपके बैंक अकाउंट में सीधे ट्रांसफर हो जाती है जो गूगल एडसेंस से लिंक रहती है।
अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं;
(C) इंस्टाग्राम के ज़रिए मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कौन नहीं करता है, आजकल तो छोटे-छोटे बच्चों के भी इंस्टाग्राम पर अकाउंट है क्योंकि इंस्टाग्राम young लोगों के बीच में बहुत ज्यादा फेमस हो गया है। वैसे तो Instagram, फेसबुक और WhatsApp जैसा ही ऑनलाइन सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है लेकिन इसमें कुछ ऐसे फीचर्स है जो इसे उन बाकी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स से अलग रखता है।
इंस्टाग्राम पर content डालकर अपना सर बहुत जल्दी लोगों से कनेक्ट हो सकते हैं और पॉपुलर हो सकते हैं बल्कि अब आप इंस्टाग्राम से जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं। इंस्टाग्राम पर कई सारे ऐसे लोग है जो Influencer बनकर बहुत अच्छे पैसे कमा रहे हैं।
अगर आप इंस्टाग्राम पर काम करके कोई पैसे नहीं कमा रहे हैं तो ये आपकी गलती है, आपके पास अगर एक मोबाइल है और आपके मोबाइल में इंस्टाग्राम है तो आप उससे पैसे कमा सकते हैं।
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के तरीके
इंस्टाग्राम से पैसे कमाने के कई सारे तरीके होते हैं बस आपको सही तरीका पता होना चाहिए अगर आप सही तरीके से इंस्टाग्राम से पैसे कमाने की कोशिश करते हैं तो आप मनचाहा पैसा कमा सकते हैं।
ब्रांड स्पॉन्सरशिप करके
आज के समय में पूरी दुनिया में इतने सारे ब्रांड्स आ गए हैं कि उन्हें अपना प्रमोशन करने के लिए बहुत सारे ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करना पड़ता हैं जिसमें इंस्टाग्राम भी शामिल है। ये ब्रांड्स आपने प्रोडक्ट या फिर सर्विस का प्रमोशन करने के लिए ऐसे इंस्टाग्राम यूजर्स को खोजते हैं जिनके पास अच्छे खासे followers होते हैं।
अगर आप के पास इंस्टाग्राम में ज्यादा फॉलोअर्स है तब आप ब्रांड्स का प्रमोशन करने के लिए उनके प्रोडक्ट का पोस्ट, reel या फिर वीडियो बनाकर अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में पब्लिश करके ज्यादा लोगों तक शेयर कर सकते हैं जिससे बाद वो ब्रांड आपको आपकी इस सर्विस के लिए पैसे देंगे।
Brand sponsorship के जरिए आप कितने ज्यादा पैसे कमा सकते हैं ये आपके ऑडियंस के इंगेजमेंट पर निर्भर करता है अगर आपके द्वारा इंस्टाग्राम पर डाले गए कंटेंट में लोगों का रिस्पांस अच्छा आता है तो आपको काफी अच्छे पैसे कमाने का मौका मिल जाएगा।
Affiliate marketing के जरिए पैसे कमाए
WhatsApp और YouTube की तरह इंस्टाग्राम में भी आप एफिलिएट मार्केटिंग करके बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। Instagram influencer के पास अपना एक अच्छा खासा fan base होता है जिसके वजह से वो जिस प्रोडक्ट का प्रमोशन करते हैं लोग उसे खरीद लेते हैं।
खासकर अगर आपका इंस्टाग्राम पर कोई ऐसा पेज है जिसमें आप अलग-अलग तरह के चीजों का review देते हैं तो आप उन चीजों के बारे में बताने के बाद उस प्रोडक्ट की affiliate link, post description में डाल सकते हैं।
जिसके बाद जब लोग आपके द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक करेंगे तो और उस प्रोडक्ट को खरीद लेंगे तो इसके बदले आपको को पैसे मिल जायेंगे।
खुद का product sale करके पैसे कमाएं
अगर आपका खुद का कोई अपना बिजनेस है या आप अपना कोई प्रोडक्ट बेचना चाहते हैं। तो इंस्टाग्राम, लोगों तक आपके बिजनेस या आपके प्रोडक्ट की डिटेल्स शेयर करने के लिए एक बहुत अच्छा माध्यम है। आपको बस अपने प्रोडक्ट की सारी डिटेल्स इंस्टाग्राम में पोस्ट करनी होगी जिससे users को आपके इंस्टाग्राम प्रोफाइल और बिजनेस पर भरोसा हो जाए के आप लोगो तक genuine share कर रहे है।
इंस्टाग्राम में खुद का business चलाने के लिए आपको अपने कस्टमर्स से ज्यादा से ज्यादा engage रहना पड़ेगा। अगर किसी यूजर को आपका प्रोडक्ट पसंद आए तो वह आपसे कांटेक्ट करने की कोशिश करेगा और उनसे कनेक्टेड रहने के लिए आपको ज्यादातर समय इंस्टाग्राम में एक्टिव रहना पड़ेगा।
इंस्टाग्राम अकाउंट बेच कर पैसे कमाएं
अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट में बहुत ज्यादा followers है तो आप उस अकाउंट को बहुत अच्छे कीमत में बेचकर अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं। अकाउंट बेचते समय आपको इस बात का ध्यान रखना पड़ेगा कि आपके इंस्टाग्राम followers एक्टिव हो। ज्यादा फॉलोअर्स और उनके बीच इंगेजमेंट वाले इंस्टाग्राम अकाउंट में brand की advertisement और मार्केटिंग अच्छे से की जा सकती है।
इंस्टाग्राम में photo बेच कर पैसे कमाएं
अगर आप बेहतरीन फोटोग्राफी करते हैं तो अपने खींचे गए फोटोस का कलेक्शन बनाकर और इंस्टाग्राम में बेचकर बहुत सारे पैसे कमा सकते है। इंस्टाग्राम में फोटोस बेचने के लिए आपको क्लिक किए गए बेस्ट फोटोज वाटरमार्क समेत इंस्टाग्राम में अपलोड करने होंगे। अगर लोगों को आप के फोटो पसंद आए तो वे आपसे जरूर कांटेक्ट करने की कोशिश करेंगे। आप हर पोस्ट में अपनी कॉन्टैक्ट डिटेल्स दे कर लोगो से कनेक्टेड रहे सकते है।
किसी भी brand का Brand ambassador बनकर
आपने देखा होगा कि कुछ इंस्टाग्राम इनफ्लुएंसर्स किसी एक ब्रांड या कंपनी के प्रोडक्ट्स को ही अपने इंस्टाग्राम अकाउंट में इनफ्लुएंस या प्रोमोट करते है।ये influencer उस selected brand के ब्रैंड एंबेसडर होते है और इसके लिए बड़ी अच्छी रकम भी दी जाती है।
आपको बता दें कि स्पॉन्सरशिप और ब्रांड एंबेसडर दोनो ही अलग होते है।ब्रांड एंबेसडर में आपको कंपनी के प्रोडक्ट का प्रमोशन लम्बे समय तक करना होता है। वहीं दूसरी तरफ स्पॉन्सरशिप में आपको ब्रांड का प्रमोशन सिर्फ एक से दो बार करना पड़ता है।
एक बार अगर आप ब्रांड एंबेसडर बन गए तो इस दौरान आप दूसरी कंपनी के प्रोडक्ट का प्रमोशन नहीं कर सकते है। ब्रांड एंबेसडर बनने के लिए भी आपको अपने इंस्टाग्राम में फॉलोअर्स को बढ़ाना होगा और पॉपुलैरिटी भी।
दूसरे इंस्टाग्राम अकाउंट प्रमोट कर पैसे कमाएं
अगर आपके इंस्टाग्राम अकाउंट की अच्छी खासी पॉपुलैरिटी है तो आप दूसरे इंस्टाग्राम यूजर के अकाउंट को प्रोमोट कर पैसे कमा सकते है। आए दिन इंस्टाग्राम में बहुत सारे इनफ्लुएंसर्स किसी दूसरे इंस्टाग्राम यूजर के अकाउंट को फॉलो करने के लिए सभी को recommend करते है लेकिन वे ये काम मुफ्त में नहीं बल्कि इसके लिए उन्हें बहुत अच्छी कीमत दी जाती हैं। आप भी दूसरे इनफ्लुएंसर के अकाउंट को paid प्रोमोशन के सहारे पैसे कमा सकते है।
अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं;
(D) फेसबुक का इस्तेमाल करके मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?
फेसबुक एक ऐसा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है जिससे बच्चे से लेकर बूढ़े तक जानते हैं। और हर किसी का फेसबुक में अपना एक अकाउंट है जिसे लोग दूसरों से बातचीत करने के लिए और नए दोस्त बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं।
लेकिन अब फेसबुक का इस्तेमाल सिर्फ दोस्त बनाने के लिए या फिर लोगों से बात करने के लिए ही नहीं होता बल्कि बहुत से professionals फेसबुक का इस्तेमाल अपने बिजनेस को आगे बढ़ाने के लिए भी करते हैं और कुछ लोग तो फेसबुक का इस्तेमाल करके अपना बिजनेस कर रहे हैं व इससे मनचाहे पैसे कमा रहे हैं।
अगर आपका भी फेसबुक में अकाउंट है तो आप भी अपने मोबाइल का इस्तेमाल करके फेसबुक के जरिए पैसे कमा सकते हैं।
फेसबुक से पैसे कमाने के जरूरी नियम
अगर आप फेसबुक की मदद से बहुत सारे पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले एक niche को चुनना है। Niche या category आप अपने पसंद के हिसाब से भी चुन सकते हैं और या फिर आपको वह कैटेगरी डिसाइड करनी पड़ेगी जिसकी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म में ज्यादा डिमांड है और जिसे ज्यादा लोग देखना चाह रहे हैं।
दूसरा नियम ये है की आपको अपना फेसबुक पेज create कर उसे पॉपुलर करना पड़ेगा। साथ ही साथ एक फेसबुक ग्रुप भी क्रिएट कर सकते हैं जहां पर आप बहुत सारे फेसबुक यूजर्स को जमा कर एक कम्युनिटी क्रिएट कर सकते हैं। लोगों के बीच अगर आप का facebook page पॉपुलर होगा तो इससे उनका विश्वास भी आप पर पढ़ने लगेगा जिससे आपकी कमाई में बढ़ोतरी होगी।
तीसरा और सबसे जरूरी नियम ये है कि अगर आप ने अपना फेसबुक पेज क्रिएट कर लिया है या फिर आप कोई फेसबुक ग्रुप चला रहे हैं तो उसमें आपको रेगुलर कंटेंट पब्लिश करना पड़ेगा। जिससे आपके फेसबुक ग्रुप या फिर पेज के फॉलोअर्स के बीच आप एक्टिव रहेंगे और इससे आपकी पॉपुलैरिटी भी धीरे-धीरे बढ़ेगी।
अगर आप रेगुलर कंटेंट पब्लिश नहीं कर पा रहे तो फेसबुक में शेड्यूल्ड पोस्टिंग नाम का भी एक फीचर है जिसके सहारे आप ढेर सारे कंटेंट को जमा कर उनकी सेड्यूल पोस्टिंग कर सकते हैं।
फेसबुक से पैसे कमाने के तरीके
वैसे तो फेसबुक से पैसे कमाने के कई सारे रास्ते होते हैं पर उनमें से जो तरीका सबसे ज्यादा पॉपुलर है और जिसे यूज़ करके लोग सबसे ज्यादा पैसे कमा रहे हैं वो हैं –
Affiliate marketing
अगर आप कि पापुलैरिटी फेसबुक में अच्छी खासी है तब आप एफिलिएट मार्केटिंग का इस्तेमाल कर फेसबुक में बहुत सारे पैसे कमा सकते हैं। एफिलिएट मार्केटिंग की मदद से आप प्रोडक्ट का एफिलिएट लिंक अपने फेसबुक पेज में या फिर फेसबुक के ग्रुप में शेयर कर के लोगों तक पहुंचा सकते हैं।
अगर आपके फेसबुक भेज या फिर ग्रुप में 10,000 से ज्यादा यूजर्स जुड़े हैं जब आपके दिए गए एफिलिएट लिंक पर अच्छी खासी ट्रैफिक बन सकती है और जितने ज्यादा लोग आपके दिए गए लिंक से शॉपिंग करेंगे आपकी कमाई और बढ़ती जाएगी।
Photo selling
आजकल अपना पुराना फेसबुक अकाउंट सेल करके पैसे कमाने का ट्रेंड बहुत ज्यादा पॉपुलर हो रहा है। अगर आपके पास कोई ऐसा फेसबुक अकाउंट हो जिसमें बहुत ज्यादा पॉपुलैरिटी हो तो आप उससे अच्छी खासी कीमत में बेच सकते हैं।
Digital marketers पुराने फेसबुक अकाउंट खरीदना पसंद करते हैं क्योंकि फेसबुक की नजर में उस अकाउंट की prefrence ज्यादा होती है जो कि पुराने होते हैं जिसके लिए मार्केटर्स बहुत सारे पैसे देने को भी तैयार होते हैं।
PPD ( Pay per download)
Pay per download के बारे में हमने आपको WhatsApp से पैसे कमाने वाले तरीके में बताया है तो ऐसे में अगर आप फाइल के डाउनलोड लिंक को अपने फेसबुक पेज या ग्रुप में शेयर कर सकते हैं। आपके दिए गए डाउनलोड लिंक पर ग्रुप मेंबर के द्वारा जितने डॉनलोड्स किए जाएंगे उतनी आपकी कमाई भी बढ़ेगी।
दूसरे का product बेच कर पैसे कमाए
फेसबुक का इस्तेमाल करके आप अपने बिजनेस को ऑनलाइन ला सकते हैं। आपको अपने प्रोडक्ट्स को फेसबुक ग्रुप्स में या फिर अपने फेसबुक पेज में उसकी फोटोस या वीडियोस पूरी डिटेल समेत पब्लिश करनी होगी। इससे viewers आपके प्रोडक्ट में दिलचस्पी लेंगे और आपका प्रोडक्ट खरीदना चाहेंगे।
आजकल हर दूसरा आदमी अपना बिजनेस ऑनलाइन लेकर जाना चाहता है तो अगर आप उनके बिजनेस को ऑनलाइन ले जाने में उनकी मदद करते हैं और उनके प्रोडक्ट को फेसबुक में बेच देते हैं तो अपनी इस सर्विस के लिए आप उनसे पैसे चार्ज कर सकते हैं और उनके प्रोडक्ट पर अपनी अलग से कमीशन लगाकर आप अपने कस्टमर से भी पैसे चार्ज कर सकते हैं इस तरीके से आप एक साथ दो तरीके से पैसे कमा पाएंगे।
फेसबुक पर प्रोडक्ट प्रमोट करने से आपके प्रोडक्ट्स ज्यादा लोग खरीदेंगे और ईससे आप बहुत पैसे कमा सकते हैं। वैसे आप फेसबुक में make an offer नाम की सर्विस से products की selling करके भी कमाई कर सकते हैं।
आपको बस प्रोडक्ट का लिंक उसमें दिए गए लिंक बॉक्स में डालकर शेयर कर देना है और उसमें कुछ कूपन कोड्स भी दे सकते हैं जिससे अगर कोई वह प्रोडक्ट खरीदना चाहिए तो उसे अच्छे डिस्काउंट मिल सके।
अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं;
तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको ऑनलाइन घर बैठे मोबाइल से पैसे कमाने से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल चुकी होगी और आप मोबाइल से पैसे कैसे कमाए और मोबाइल से पैसा कमाने का ऐप के बारे में सब कुछ जान गये होगे।
FAQ
अगर आप हर दिन ₹500 कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आप blogging, YouTube, Facebook, Instagram यहां पर कोई भी छोटा मोटा बिजनेस कर सकते हैं। क्योंकि ये चीजें करके आप आसानी से हर दिन ₹500 कमा पाएंगे।
मोबाइल से आप सोशल मीडिया पर काम करके, मोबाइल एप्स का इस्तेमाल करके, गेम खेलकर काफी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं इतना ही नहीं मोबाइल से फ्री में पैसे कमाने के और भी कई तरीके होते हैं जिसके बारे में हमने आपको आर्टिकल में बताया है।
1 दिन में लाखों रुपए कमाने के लिए आपको ट्रेडिंग करना होगा और आप ये चीज का भी जा पाएंगे जब आप ट्रेडिंग के एक्सपर्ट होंगे।
मोबाइल से पैसे कमाने के लिए जरूरी नहीं है कि आपके पास skills हो आप बिना skills के भी पैसे कमा सकते हैं।
दोस्तों, इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको समझ में आ गया होगा कि मोबाइल से पैसे कैसे कमाए? इस लेख में हमने आपको मोबाइल से पैसे कमाने के बारे में एक नहीं बल्कि 20 तरीके बताएं हैं।
तो इन सभी तरीकों में आपको जो तरीका अपने लिए सबसे अच्छा लगता है आप उसे फॉलो कर सकते हैं। अपने मोबाइल का इस्तेमाल मनोरंजन करने के साथ-साथ पैसे कमाने के लिए भी कर सकते हैं।
अगर आपको आर्टिकल में बताई गई जानकारी पसंद आई हो और ये जानकारी आप के काम आई हो तो इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
Mobile se paise kamane ka bhut he accha tarika bataya hai aapne.
thanks aman.
Hello sir such a great and informative article
Thanks for sharing
Nice article sir I am also blogger keep in touch
Main mobile se Paisa Kamana Chahta Hoon online
@Mohan, aap es article me bataye gye apps ko use karke online earning kar sakte ho.
Hello
Such a great and informative article.
Thanks for sharing
Nice information.
very nice post and aapki website bahut hi achchhi h
Thanks.
Subscribe my channel
very nice aapke likhane ka skil bahut hi achchha hai
Badiya article Dear.. Thanks ye sb zruri tips btane k liye…
thanks sir
Hello
Such s great and informative article. Thanks for sharing
nice bhai bahut achha post likha hai aap ne
Very helpful article bro thanks for sharing your knowledge keep it up bro
Awesome article.
bohot aschi and bohot helpful jankari
बहुत ही बढ़िया तरीके से आपने पैसे कमाने का तरीका बताया है धन्यबाद.
nice information sir
Aapne bahut achha janakari di hai …Mujhe apki ye post padh kr bahut achchha lga
bhut acha article hai sir
Very nice article. you provide the best ways to earn money online
bhai khowledge bhra article hai
Ydi in apps se ham pese kama kamaye to wallet me mil sakta h kya account nikal sakta h
Please reply me
aap apne bank account me le sakte ho.
Nice articles Best information.. Thanks!!
Very helpful post for new blogger
आपने कई अच्छे तरीके के बारे में जानकारी दिया है. अच्छा लगा पढकर . इसी तरह लिखते रहे, सर
i will try it
बहुत अच्छी जानकारी दी है आपने ये सभी तरीके मोबाइल से पैसे कमाने के लिए best हैं
Aapki sabhi article achhi hoti hai. Paise kamane ke yah tarike bhi bahut achha hai.
बहुत ही लाभकारी जानकारी है कोरोना के काल में अगर घर बैठे ही पैसे कमाने का मौका मिले तो अच्छी बात है|
Hello Sir,
Mujhe Aapki Jankari Kaafi Informational Lagi. Lekin Aapse Ek Request Hai: Sir Aap YouTube Ko Grow Karne Par Ek Post Likiye. Kyonki Aap Kaafi Acche Se Explain Karte Hain.
Thank you
Very nice article sir ji
Ghar Baithe mobile se paise Kaise kamaye
very helpful post
Hello sir such a great and informative article
Thanks for sharing