MPL से पैसे कैसे कमाए 2023 में (5 तरीके)


MPL se paise kaise kamaye? बेस्ट फेंटेसी एप्लीकेशन में एमपीएल प्लेटफार्म की गिनती होती है और यह गिनती ऐसे ही नहीं होती है, बल्कि कुछ ऐसी विशेषताएं एमपीएल एप्लीकेशन की है, जो इसे बेस्ट इंडियन फेंटेसी एप्लीकेशन लिस्ट में शामिल करती है। आजके इस पोस्ट में हम जनिंगे MPL से पैसे कैसे कमाए 2023 में (5 तरीके) 

MPL से पैसे कैसे कमाए 2023 में (5 तरीके)

दरअसल यह एप्लीकेशन आपको घर बैठे विभिन्न प्रकार की गेम खेलकर दैनिक तौर पर ₹400 से लेकर के ₹800 कमाने का मौका देती है।इसके अलावा एप्लीकेशन के द्वारा आयोजित किए जाने वाले फेंटेसी टूर्नामेंट में शामिल होकर अगर आप विजेता बनते हैं तो आप एक ही दिन में लखपति से लेकर के करोड़पति बन सकते हैं।


अगर आपने भी किसी जगह पर यह पढा है कि एमपीएल ऐप से पैसा कमाया जा सकता है, तो इस पेज पर आपको इसकी पूरी जानकारी मिलेगी। इस पेज पर हम जानेंगे कि “एमपीएल एप क्या है” और “एमपीएल एप से पैसे कैसे कमाते हैं” तथा “एमपीएल एप डाउनलोड कैसे करें।”

MPL क्या है?

Mpl यानी mobile premier league देश की एक बहुत ही बेहतरीन बेस्ट फेंटेसी गेमिंग एप्लीकेशन है, जिस पर आप अलग-अलग कैटेगरी की गेम खेल करके तगड़ी कमाई कर सकते हैं। इस एप्लीकेशन पर आप किसी भी गेम को आसानी से खेल सकते हैं परंतु गेम खेलने के लिए आपको एंट्री फीस भरने की आवश्यकता होती है।

मोबाइल प्रीमीयर लीग एप्लीकेशन पर दैनिक तौर पर अलग-अलग इनाम वाले टूर्नामेंट चलते रहते हैं, जिसमें आप शामिल हो सकते हैं और ₹5000 से लेकर के लाखों रुपए के इनाम आसानी से जीत सकते हैं।

एप्लीकेशन पर कुछ ऐसे भी टूर्नामेंट है जिसमें इनाम की राशि करोडो रुपए में होती है। यहां से कमाए गए पैसे निकालने के लिए आपको पेटीएम अथवा बैंक अकाउंट जैसे ऑप्शन भी प्राप्त हो जाते हैं।


अब यह आपकी इच्छा है कि आप पैसे पेटीएम अकाउंट में ले अथवा बैंक अकाउंट में। जब आप मोबाइल प्रीमीयर लीग एप्लीकेशन सोशल मीडिया अथवा अन्य किसी दूसरे प्लेटफार्म पर शेयर करते हैं। तो आपको एमपीएल टोकन अथवा बोनस कैश भी प्राप्त होता है, जिसका इस्तेमाल आप इस प्लेटफार्म पर मौजूद किसी भी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए एंट्री फीस के तौर पर कर सकते हैं।

MPL से पैसे कैसे कमाए?


एमपीएल एप्लिकेशन के साथ 9 करोड़ से भी अधिक यूजर पंजीकृत है। इनमें से अगर 4 करोड़ यूजर भी एक्टिवेट है तो समझ लीजिए कि रोजाना कम से कम चार करोड़ से भी अधिक लोग इस एप्लीकेशन पर गेम खेल कर कुछ ना कुछ कमाई आवश्यक कर रहे हैं। ऐसे में आपको भी पीछे नहीं रहना चाहिए।

यह भी पढ़े: फेसबुक से पैसे कैसे कमाए?


आपको भी आज ही एमपीएल एप्लिकेशन पर अकाउंट बनाकर इस पर अलग-अलग गेम खेल कर पैसा कमाना चालू करना चाहिए, साथ ही एमपीएल एप से पैसा कमाने का तरीका पता करके और भी अधिक कमाई करनी चाहिए।

1: गेम खेलकर MPL से पैसे कैसे कमाए?

मोबाइल प्रीमीयर लीग एप्लीकेशन पर आपबबल शूटर, Chess, Lodu, WCC, कैरम, Fruit Chop, Poker, रन आउट, Rummy, Pool, रेस, Quiz, आर्चरी, 2048 जैसी गेम्स खेल सकते हैं और इन गेम को खेल कर पैसा कमा सकते हैं। गेम खेलकर पैसा कमाने के लिए बस आपको एप्लीकेशन डाउनलोड करने की आवश्यकता है और एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाने की जरूरत है।

एमपीएल एप्लिकेशन की खास बात यह है कि आपको विभिन्न प्रकार की गेम एक ही प्लेटफार्म पर प्राप्त हो जाती है। एमपीएल पर गेम खेल कर जो भी पैसे कमाने में आप कामयाब होते हैं, उसे आप पेटीएम वॉलेट, यूपीआई, amazon pay अथवा बैंक अकाउंट में ट्रांसफर के तौर पर ले सकते हैं।

यहां पर गेम खेलने के लिए आपको एक छोटी सी एंट्री फीस भरने की आवश्यकता होती है जो कि ₹2 से लेकर के ₹5 अथवा ₹10 के आसपास में हो सकती है। जिस गेम के अंदर इनाम की राशि अधिक होती है उस गेम को खेलने के लिए आपको थोड़ी अधिक एंट्री फीस भरने की आवश्यकता होती है।

2: मोबाइल प्रीमीयर लीग एप रेफर करके MPL से पैसे कैसे कमाए?

 मोबाइल प्रीमीयर लीग एप्लीकेशन के द्वारा रेफर एंड अर्न प्रोग्राम चलाया जाता है। इसका अर्थ यह होता है कि आपने अपने स्मार्टफोन में जो एमपीएल एप्लीकेशन डाउनलोड की हुई है, उसके डाउनलोडिंग लिंक को अगर आप सोशल मीडिया के द्वारा कहीं पर भी शेयर करते हैं।

और आपके ही लिंक पर क्लिक करके किसी व्यक्ति के द्वारा एमपीएल एप्लिकेशन को डाउनलोड किया जाता है और इस पर अकाउंट बनाकर के पहला डिपॉजिट करने के बाद गेम खेली जाती है तो आपको प्रति रेफरल पर ₹75 की प्राप्ति होती है।

इस प्रकार से आप 1 दिन में जितनी चाहे उतनी बार रेफरल प्रोग्राम का इस्तेमाल कर सकते हैं और अनलिमिटेड लोगों को रेफर के द्वारा इस एप्लीकेशन के साथ जोड़कर तगड़ी इनकम कर सकते हैं।

3: ‌एमपीएल पर फेंटेसी गेम खेल कर पैसा कैसे कमाए?

एमपीएल पर सबसे अधिक पैसा आप यहीं से कमाने में कामयाब हो सकते हैं, क्योंकि एमपीएल के द्वारा जो फेंटेसी प्रतियोगिता चलाई जाती है।उसमें इनाम के तौर पर ₹100000 से लेकर के करोड़ों रुपए रखे जाते हैं। इसीलिए अगर आपकी किस्मत आपका साथ देती है तो आप यहां से एक ही दिन में लखपति से लेकर के करोड़पति बन सकते हैं।

दरअसल एमपीएल एप्लीकेशन पर फेंटेसी गेम के तहत आपको फुटबॉल, बेसबॉल, क्रिकेट, कबड्डी, बास्केटबॉल इत्यादि गेम्स प्राप्त होती है। आप इनमें से किसी भी गेम के ऊपर क्लिक करके अपनी टीम बना सकते हैं और एंट्री फीस भरकर प्रतियोगिता में शामिल हो सकते हैं।

अगर प्रतियोगिता में आपके पॉइंट ज्यादा आते हैं तो आपकी रैंक अच्छी आती है। अच्छी रैंक होने पर आपको रैंक के हिसाब से पैसे मिलते हैं। पहली रैंक हासिल करने वाले व्यक्ति को सबसे अधिक रुपए मिलते हैं जो कि लाख रुपए से लेकर के करोड़ों में हो सकते हैं।

4: लाइव वीडियो और ऑडियो से MPL से पैसे कैसे कमाए?

आप मोबाइल प्रीमीयर एप्लीकेशन के द्वारा लाइव वीडियो और ऑडियो के द्वारा भी तगड़ी इनकम कर सकते हैं। हालांकि इस काम के द्वारा कमाई करने के लिए आपके फॉलोवर काफी अधिक होने चाहिए।

 अगर एमपीएल एप्लिकेशन पर आपके फॉलोवर्स की संख्या 1000 से ज्यादा है, तो आप एमपीएल एप्लीकेशन पर लाइव ऑडियो और वीडियो का इस्तेमाल कर सकेंगे।

जब आप एमपीएल एप्लीकेशन पर लाइव ऑडियो और वीडियो के तहत आते हैं तो लोगों के द्वारा आपको स्टीकर और गिफ्ट सेंड किया जाता है, जिसे आप बाद में रियल पैसा में कन्वर्ट कर सकते हैं।

यहां पर आपके फॉलोवर आपको स्टिकर और इमोजी के अलावा ₹50 का इनाम भी सेंड कर सकते हैं। ऐसे कई लोग हैं जो इस तरीके के द्वारा तगड़ी कमाई कर रहे हैं।

5: स्पिन करके एमपीएल एप से पैसे कमाने का तरीका

आपको मोबाइल प्रीमियर एप्लीकेशन पर दैनिक तौर पर स्पिन एंड विन खेलने का मौका भी प्राप्त होता है, जिसके तहत आप ₹10 का कैश बोनस अथवा कैशबैक कूपन जीत सकते हैं।

इस सुविधा का इस्तेमाल आप दिन भर में कभी भी कर सकते हैं। हालांकि यह सुविधा आपको रोजाना सिर्फ एक ही बार प्राप्त होती है। एक बार इस सुविधा का इस्तेमाल करने के बाद आपको 24 घंटे के पश्चात स्पिन एंड विन करने का ऑप्शन प्राप्त होता है।

यह भी पढ़े: मोबाइल से पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने का 5 तरीका

MPL App डाउनलोड कैसे करे?

इस प्लेटफार्म पर उपलब्ध गेम को खेल कर तगड़ा पैसा कमाने के लिए आपको सबसे पहले अपने आप को इस प्लेटफार्म के साथ पंजीकृत करने की आवश्यकता होगी।

अपना पंजीकरण करने के लिए आपको पहले एप्लीकेशन डाउनलोड करना पड़ेगा। एमपीएल एप डाउनलोड की प्रक्रिया निम्नानुसार है।

1: मोबाइल प्रीमीयर लीग एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आपको अपने स्मार्टफोन में किसी भी ब्राउज़र को ओपन कर लेना है। हम अपने स्मार्टफोन में क्रोम ब्राउजर का इस्तेमाल कर रहे हैं।

2: ब्राउज़र ओपन करने के बाद आपको ब्राउज़र के ऊपर जो सर्च बॉक्स दिखाई दे रहा है, उसी पर क्लिक कर देना है।

3: अब आपको अपने स्मार्टफोन के कीबोर्ड की सहायता से एमपीएल एप डाउनलोड लिखकर सर्च कर देना है।

4: इतनी कार्यवाही पूरी करने के पश्चात आपके ब्राउज़र की स्क्रीन पर पहले ही नंबर पर मोबाइल प्रीमीयर लीग ऑफिशियल वेबसाइट आ जाएगी। आपको ऑफिशियल वेबसाइट पर क्लिक कर देना है।

5: अब एमपीएल एप्लीकेशन की आधिकारिक वेबसाइट ओपन होगी। आपको स्क्रोल डाउन करके थोड़ा सा नीचे आना है। नीचे आने पर आपको लाल रंग के बॉक्स में डाउनलोड एंड गेट 20000 लिखा हुआ दिखाई देगा, आपको इसी बटन पर क्लिक करना है।

6: अब आपको 3 से 4 सेकंड तक इंतजार करना है। इसके बाद एक पॉपअप मैसेज आपकी स्क्रीन पर आएगा, जिसमें डाउनलोड वाली जो बटन दिखाई दे रही है उस पर आपको क्लिक करना है।

अब एमपीएल एप डाउनलोडिंग की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और प्रक्रिया 100 प्रतिशत पूरी होने पर एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाएगी।

MPL App इंस्टॉल कैसे करे?

एमपीएल एप से पैसा कमाने के लिए अभी आपको एक काम और करना पड़ेगा। वह काम है आपको इस एप्लीकेशन को अपने स्मार्टफोन में इंस्टॉल करना पड़ेगा। एमपीएल एप इंस्टॉल  की प्रक्रिया नीचे शेयर की जा रही है।

1: आपको सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में फाइल मैनेजर में जाना है और एप वाले फोल्डर पर क्लिक कर देना है।

2: अब आपको फोल्डर में एमपीएल एपीके फाइल दिखाई दे रही होगी, आपको इसी पर क्लिक करना है।

3: अब आपकी स्क्रीन पर कैंसिल और इंस्टॉल इस प्रकार के दो ऑप्शन दिखाई देंगे, आपको इसमें से इंस्टॉल वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

4: अब आपको थोड़ी देर तक इंतजार करना है, क्योंकि एमपीएल ऐप इंस्टॉलिंग की प्रक्रिया चल रही है।

5: जब एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाएगी, तब आपको स्क्रीन पर ओपन वाली बटन दिखाई देगी, उस पर क्लिक करके आप एप्लीकेशन ओपन कर सकते हैं।

अगर एप्लीकेशन के द्वारा अननोन सोर्स इनेबल करने के लिए कहा जा रहा है तो सेटिंग में जाकर आपको अननोन सोर्स इनेबल कर देना है और उसके बाद आकर इंस्टॉल वाली बटन पर क्लिक करना है। ऐसा करने से एप्लीकेशन इंस्टॉल हो जाएगी।

MPL पर अकाउंट कैसे बनाये?

इस कार्यवाही को पूरी करने के पश्चात आप एमपीएल एप्लिकेशन के होम पेज पर चले जाते हैं और उसके बाद आप एंट्री फीस भरकर गेम खेलना चालू कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि एमपीएल एप पर अकाउंट कैसे बनाते हैं।

1: एमपीएल एप्लीकेशन पर अकाउंट बनाने के लिए आपको सबसे पहले एप्लीकेशन ओपन कर लेना है।

2: एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको अलग-अलग प्रकार की भाषाएं दिखाई देंगी, जिस भाषा में आप एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करें और उसके बाद नीचे दिखाई दे रही सेट लैंग्वेज वाली बटन पर क्लिक कर दें।

3: अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज आएगा, जिसमें आपको एंटर फोन नंबर वाले बॉक्स में अपना फोन नंबर दर्ज करना है और उसके बाद नीचे दिखाई दे रही गेट ओटीपी एंड लॉगइन वाली बटन पर क्लिक करना है।

4: अब मोबाइल प्रीमीयर लीग के द्वारा आपके फोन नंबर पर एक वन टाइम पासवर्ड सेंड किया जाएगा। आपको पासवर्ड डालने की आवश्यकता नहीं क्योंकि एप्लीकेशन ऑटोमेटिक ही पासवर्ड को ले लेगी।

इतनी कार्रवाई करने के पश्चाताप सीधा मोबाइल प्रीमियर लीग एप्लीकेशन के होम पेज पर चले जाते हैं, जहां पर आपको अलग-अलग कैटेगरी की गेम दिखाई देती है।

एमपीएल ऐप पर उपलब्ध गेम

गेम्स की कई वैरायटी होने की वजह से ही लोग एमपीएल एप्लीकेशन पर गेम खेल कर पैसे कमाना पसंद करते हैं। नीचे आपके सामने हमने  mpl all games list 2023 प्रस्तुत की हुई है।

Fantasy

  • Fantasy cricket
  • Fantasy football
  • Fantasy basketball

 Card Games

  • Rummy
  • Poker
  • Call Break

 Brain Games

  • Sudoku
  • Speed Chess

 Puzzle Games

  • Bubble Shooter
  • Build Up
  • Block Puzzle

Sports Games

  • Wcc2
  • Baseball Star Game
  • Archery Game

 Arcade Games

  • Fruit Chop
  • Fruit Dart
  • Fruit Slice

 Casual Games

  • Carrom
  • Pool
  • Ludo
  • Runner No.1
  • Monster Truck
  • Go Ride

MPL App पर उपलब्ध भाषाएं

एमपीएल एप्लीकेशन को आप 4 से 6 अलग-अलग भाषाओं में इस्तेमाल कर सकते हैं। नीचे हमने एमपीएल ऐप लैंग्वेज की लिस्ट दी हुई है, जिनमें से आप अपनी पसंदीदा भाषा का सिलेक्शन करके एप्लीकेशन का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते हैं।

  • English
  • Hindi
  • Hinglish
  • Bengali
  • Tamil
  • Telugu
  • Marathi
  • Gujarati

MPL App से पैसे कैसे निकाले?

एमपीएल एप्लिकेशन के द्वारा आप पेटीएम, अमेजॉन पे, यूपीआई और बैंक अकाउंट में पैसा निकाल सकते हैं। इन सभी पेमेंट मेथड में आप पैसा कैसे निकालेंगे, इसकी प्रक्रिया नीचे बताई गई है।

1: पैसा निकालने के लिए सबसे पहले आपको मोबाइल प्रीमीयर लीग एप्लीकेशन ओपन कर लेना है।

2: एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको नीचे की साइड कोने में जो वॉलेट वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक कर देना है।

3: अब आपकी स्क्रीन पर विनिंग कैश वाला जो सेक्शन दिखाई दे रहा है, उसके नीचे जो पैसे लिखे हैं वह पैसे आप निकाल सकते हैं।

4: पैसे निकालने के लिए आपको सामने दिखाई दे रही लाल रंग के बॉक्स में withdraw वाली बटन पर क्लिक करना है

5: अब आपकी स्क्रीन पर एक खाली बॉक्स आएगा। उसमें आपको निकालने लायक पैसे इंटर करने हैं। याद रखिए कि जितने पैसे आप इंटर कर रहे हैं, उतने पैसे आपने कमाए हुए होने चाहिए।

6: पैसे इंटर करने के बाद आप जिस पेमेंट मेथड में पैसा लेना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करना है जैसे कि पेटीएम अमेजॉन पे यूपीआई और बैंक अकाउंट पेमेंट मेथड का सिलेक्शन करने के बाद आपको नीचे दिखाई दे रही विद्रोह बटन पर क्लिक करना है जो कि लाल रंग के बॉक्स में होगी।

7: अब आपने जिस पेमेंट मेथड का सिलेक्शन किया है उसकी डिटेल भरनी है। जैसे कि अगर आपने यूपीआई का सिलेक्शन किया है तो आपको यूपीआई आईडी दर्ज करनी है।

अगर आपने पेटीएम का सिलेक्शन किया है तो आपको पेटीएम अकाउंट नंबर दर्ज करना है। अगर आपने amazon pay का सिलेक्शन किया है तो अमेजॉन पे फोन नंबर दर्ज करें और अगर आपने बैंक अकाउंट का सिलेक्शन किया है तो बैंक अकाउंट की जानकारी दर्ज करें।

8: सभी जानकारियों को भरने के बाद आपको नीचे दिखाई दे रही सबमिट बटन पर क्लिक कर देना है।

इतनी कारवाई करने के पश्चात 4 से 5 घंटे के अंदर ही आपको कमाए गए संबंधित पेमेंट मेथड में प्राप्त हो जाएंगे।

MPL पर KYC Verify कैसे करे?

अगर आपने अभी तक मोबाइल प्रीमीयर लीग एप्लीकेशन में केवाईसी वेरीफिकेशन नहीं करवाया है तो आपको तुरंत ही केवाईसी वेरिफिकेशन करवाना चाहिए।

ताकि आप बिना किसी झंझट के यहां से कमाए गए पैसे प्राप्त कर सके। एमपीएल केवाईसी वेरिफिकेशन की प्रक्रिया नीचे आपको स्टेप बाय स्टेप बताई जा रही है।

1: केवाईसी वेरीफाई करवाने के लिए सबसे पहले आपके मोबाइल प्रीमीयर लीग एप्लीकेशन ओपन कर लेना है।

2: एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको नीचे की साइड कोने में जो वालेट वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक कर देना है।

3: अब आपकी स्क्रीन पर तरह-तरह के ऑप्शन आएंगे। आपको स्क्रॉल डाउन करके थोड़ा सा नीचे आना है।

4: नीचे आने पर आपको हेल्प वाले सेक्शन के तहत जो केवाईसी वेरीफिकेशन वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक कर देना है।

5: अब आपको लाल रंग के बॉक्स में जो कंटिन्यू वाली बटन दिखाई दे रही है, उस पर क्लिक कर देना है।

6: अब केवाईसी वेरीफिकेशन के लिए आपको दो ऑप्शन मिलते हैं, जिनमें पहला ऑप्शन होता है पैन कार्ड का और दूसरा ऑप्शन होता है आधार कार्ड का।

आप किसी भी ऑप्शन का इस्तेमाल करके केवाईसी वेरीफाई करवा सकते हैं। हम यहां पर पैन कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक कर रहे हैं, क्योंकि पैन कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करने पर इंस्टेंट केवाईसी हो जाती है।

7: पैन कार्ड वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर अपलोड फ्रंट साइड वाला एक ऑप्शन आएगा जो कि लाल रंग के बॉक्स में होगा। आपको इसी ऑप्शन पर क्लिक करना है।

 

8:  अब आपकी स्क्रीन पर टोटल दो प्रकार के ऑप्शन आएंगे, जिसमें पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने स्मार्टफोन में पहले से ही मौजूद पैन कार्ड फोटो का सिलेक्शन कर सकते हैं और दूसरे वाले ऑप्शन पर क्लिक करके आप तुरंत ही पैन कार्ड की फोटो अपने स्मार्टफोन के कैमरे के द्वारा क्लिक कर सकते हैं। हम यहां पर पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक कर रहे हैं। ऑप्शन आप ऊपर स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।

9: पहले वाले ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपको एक परमिशन अलाऊ करने के लिए कहा जाएगा। उसे अलाऊ करने के लिए अलाउ वाली बटन पर क्लिक करें।

10: अब आप सीधा अपने स्मार्टफोन के गैलरी में चले जाएंगे। वहां से आपको अपने पैन कार्ड के आगे वाली फोटो का सिलेक्शन करना है।

11: पैन कार्ड वाली फोटो पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर पैन कार्ड आ जाएगा और नीचे आपको retry और कंटिन्यू, इस प्रकार के दो बटन दिखाई देंगे। इनमें से आपको कंटिन्यू वाली बटन पर क्लिक करना है। अगर आप फिर से पैन कार्ड की फोटो अपलोड करना चाहते हैं तो आपको रिट्राई वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

12: कंटिन्यू वाली बटन पर क्लिक करने के बाद आप की फोटो को एप्लीकेशन के द्वारा अपलोड कर लिया जाएगा।

13: अब आपको नीचे जो खाली बॉक्स दिखाई दे रहा है उसे चेक मार्क करना है और उसके बाद नीचे दिखाई दे रही कंफर्म एंड अपलोड बटन पर क्लिक करना है।

14: अब एप्लीकेशन के द्वारा आपकी फोटो को अपलोड करने की प्रक्रिया की जाएगी।

इस प्रकार से आप मोबाइल प्रीमीयर लीग एप्लीकेशन केवाईसी वेरिफिकेशन करवा सकते हैं। केवाईसी वेरीफाई होने में 1 से लेकर के 2 दिन का समय लग सकता है।

MPL में भाषा कैसे बदले?

हो सकता है कि जब आप एप्लीकेशन पर अकाउंट बना रहे हो तब आपने किसी भाषा का सिलेक्शन किया हो और अब आप दूसरी किसी भाषा में एमपीएल एप्लिकेशन का इस्तेमाल करना चाहते हो।

अगर आप ऐसा करना चाहते हैं तो इसकी प्रक्रिया आपको पता होनी चाहिए। नीचे आपको बताया जा रहा है कि एमपीएल ऐप लैंग्वेज चेंज कैसे करते हैं।

1: मोबाइल प्रीमीयर लीग एप्लीकेशन पर भाषा चेंज करने के लिए आपको सबसे पहले एप्लीकेशन ओपन करना है और ऊपर की साइड कोने में जो 3 टेढी लाइन दिखाई दे रही है, उस पर क्लिक कर देना है।

2: अब आपको अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे, जिनमें से आपको जो सेटिंग वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है। यह ऑप्शन आपको चौथे नंबर पर प्राप्त होगा।

3: अब आपकी स्क्रीन पर फिर से अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन आएंगे, जिनमें से आपको चौथे नंबर पर जो चूज ऐप लैंग्वेज वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है उस पर क्लिक करना है।

4: अब आपकी स्क्रीन पर नीचे बताई गई भाषा आएंगी। जिस भाषा का सिलेक्शन आप करना चाहते हैं उसके ऊपर क्लिक करे। उसके बाद नीचे दिखाई दे रही सेट लैंग्वेज वाले ऑप्शन पर क्लिक कर दे।

  • English
  • Hindi
  • Hinglish
  • Bengali
  • Tamil
  • Telugu
  • Marathi
  • Gujarati

इतनी प्रक्रिया करने के बाद एमपीएल एप में लैंग्वेज चेंज हो जाएगी।

MPL की विशेषताएं

मोबाइल प्रीमीयर लीग की विशेषताएं क्या है, आइए जानकारी प्राप्त करते हैं।

  • मोबाइल प्रीमीयर लीग एप्लीकेशन की प्रमुख विशेषता है कि आप यहां पर गेम खेलकर रोजाना ₹1000 से लेकर के ₹100000000 तक इनाम के तौर पर प्राप्त कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में सबसे अधिक पैसा आपको फेंटेसी प्रतियोगिता में मिलता है।
  • फेंटेसी प्रतियोगिता में शामिल होने के लिए एप्लीकेशन के द्वारा बहुत ही कम फीस रखी जाती है।इसलिए किसी भी वर्ग के व्यक्ति इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • इस एप्लीकेशन में जब आप ₹100 कमाने में कामयाब हो जाते हैं तब आप पैसे निकालने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं। इस प्रकार से पैसे निकालने की लिमिट भी बहुत ही कम रखी गई है।
  • एप्लीकेशन आपको शानदार रेफरल प्रोग्राम देती है जिसके तहत प्रति रेफरल पर 75 रुपए की कमाई कर सकते हैं। हालांकि समय-समय पर रेफरल से होने वाली कमाई को बदला जाता रहता है।
  • आप इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, तमिल, तेलुगू, बंगाली, गुजराती, और हिंग्लिश भाषा में कर सकते हैं।
  • एप्लीकेशन को पहली बार डाउनलोड करने पर आपको ₹20000 का वेलकम बोनस भी प्राप्त होता है और शायद ही कोई दूसरी फैंटेसी एप्लीकेशन इतना अधिक बोनस आपको देती हो।
  • मोबाइल प्रीमीयर लीग एप्लीकेशन में केवाईसी वेरीफाई करवाने के लिए आपको पैन कार्ड और आधार कार्ड जैसे ऑप्शन मिलते हैं। पान कार्ड के द्वारा आप अपनी केवाईसी तुरंत ही वेरीफाई करवा सकते हैं।
  • एप्लीकेशन से पैसे निकालने के लिए आपको पेटीएम वॉलेट, अमेजॉन पे, यूपीआई और बैंक ट्रांसफर जैसे ऑप्शन मिलते हैं। इसलिए आपको पैसे निकालने के लिए किसी एक ही पेमेंट मेथड पर डिपेंड नहीं रहना पड़ता है।
  • मोबाइल प्रीमीयर लीग एप्लीकेशन के द्वारा पैसा भेजने की प्रक्रिया बहुत ही तेज है। आप यहां से निकाले गए पैसे कभी-कभी 5 मिनट में और कभी-कभी 2 से 3 घंटे में प्राप्त करने के हकदार होते हैं।
  • मोबाइल प्रीमीयर लीग एप्लीकेशन में आपको गेम की अलग-अलग कैटेगरी मिलती है। इसलिए अगर आप किसी एक कैटेगरी के गेम खेल कर बोर हो गए हैं तो आप तुरंत ही दूसरी कैटेगरी के गेम पर स्विच कर सकते हैं।
  • मोबाइल प्रीमीयर लीग एप्लीकेशन में अलग से ही ₹1 एंट्री फीस वाला सेक्शन बनाया गया है, जिसके अंतर्गत आपको सात से आठ गेम्स प्राप्त हो जाती है।
  • आप यहां पर ₹1 एंट्री फीस भरकर किसी भी गेम को खेल सकते हैं। यह खासतौर पर ऐसे यूजर के लिए लाभदायक है जो अधिक एंट्री फीस नहीं भरना चाहते हैं।
  • तीन पत्ती वाली गेम खेलने के शौकीन लोगों को अलग से किसी तीन पत्ती एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि इसी एप्लीकेशन पर उन्हें कार्ड वाले सेक्शन के तहत पोकर, रमी, कॉल ब्रेक जैसे गेम खेलने को मिल जाती है, जिसके द्वारा वो टाइम पास कर सकते हैं और पैसा भी कमा सकते हैं।
  • मोबाइल प्रीमीयर लीग एप्लीकेशन में ही आपको एमपीएल स्पोर्ट्स वाला ऑप्शन प्राप्त होता है। उस पर क्लिक करके आप खेल से संबंधित आइटम की खरीदारी घर बैठे ही कर सकते हैं और डिलीवरी के माध्यम से घर बैठे ही खेल से संबंधित आइटम प्राप्त कर सकते हैं। यह सुविधा शायद ही किसी दूसरी फैंटेसी एप्लीकेशन में यूजर को प्राप्त होती हो।

एमपीएल हेल्पलाइन

इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल तकरीबन 9 करोड़ से भी अधिक यूजर कर रहे हैं। इसीलिए एमपीएल एप्लिकेशन की यह जिम्मेदारी है कि वह अपने सभी यूजर की समस्याओं का निराकरण करें और उनके सभी सवालों का जवाब दें। इसलिए एप्लीकेशन के द्वारा हेल्पडेस्क भी एप्लीकेशन में ही इनबिल्ट करके दिया गया है, जिस पर आप संपर्क स्थापित कर सकते हैं।

अगर आप एमपीएल एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के दरमियान किसी भी प्रकार की समस्या का सामना कर रहे हैं या फिर आपके मन में कोई सवाल है तो समस्या के समाधान के लिए या फिर सवाल पूछने के लिए एमपीएल हेल्पडेस्क से संपर्क स्थापित कर सकते हैं। संपर्क स्थापित करने की प्रक्रिया निम्नानुसार है।

1: सबसे पहले आपको एप्लीकेशन ओपन कर लेना है।

2: एप्लीकेशन ओपन करने के बाद आपको ऊपर दिखाई दे रही 3 टेढी लाइन पर क्लिक करना है।

3: अब आपको अलग-अलग प्रकार के ऑप्शन दिखाई देंगे, जिनमें से आपको एमपीएल हेल्प डेक्स वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

4: अब आपको लाल रंग के बॉक्स में जो चैट विद अस वाला ऑप्शन दिखाई दे रहा है, उस पर क्लिक करना है।

अब आप अपनी समस्या के बारे में बता सकते हैं या सवाल पूछ सकते हैं। एमपीएल के ऑटोमेटिक सिस्टम के द्वारा आपको लगातार रिप्लाई दिया जाता रहेगा।

तो दोस्तों इस तरह से आप आसानी से MPL App से ढेर सारे पैसे कमा सकते हो। उम्मीद है की अब आपको MPL से पैसे कैसे कमाए? से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी।

FAQ:

एमपीएल एप से कितना पैसा कमा सकते हैं?

अनलिमिटेड

एमपीएल का फुल फॉर्म क्या है?

मोबाइल प्रीमीयर लीग

एमपीएल ऐप वेलकम बोनस कितना है?

₹20000

एमपीएल ऐप रेफरल बोनस कितना है?

₹5 से लेकर के 75

इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको MPL क्या है?, एमपीएल एप से पैसे कैसे कमाए? या MPL से पैसे कैसे कमाए? एमपीएल ऐप में भाषा कैसे बदलें? इन सब के संबध मे संपूर्ण जानकारी प्रदान की है अगर आपको डोमेन के संबध मे कुछ भी पूछना हो तो नीचे कॉमेंट सेक्शन मे कॉमेंट करके पूछ सकते है।

उम्मीद है की आपको MPL से पैसे कैसे कमाए 2023 में (5 तरीके) का यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको आपके सवालो के जबाब जरूर मिले होंगे अगर आपको आर्टिकल पसंद आया हो तो सोशल मीडिया और अपने दोस्तों में जरूर शेयर करें।

यदि आपका कोई सवाल या सुझाव है तो आप कमेंट बॉक्स में कमेंट करके पूछ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here