म्युचुअल फंड क्या है? Mutual Fund Kya Hai In Hindi? दोस्तो आजकल आपने Tv या मोबाइल के विज्ञापनों में Mutual फंड्स का नाम जरूर सुना होगा! जिनमें आपको बताया जाता है कि Mutual फंड में निवेश करने के लिए आपको हजारों लाखों रुपए की जरूरत नहीं है। आपको काफी कम पैसों में Mutual फंड में निवेश करके बाद अच्छा प्रॉफिट हो सकता है। लेकिन Mutual फंड के विषय में यदि आपको पूरी जानकारी नहीं है, तो इसमें निवेश करना थोड़ा जोखिम भरा हो सकता है।
क्योंकि आज भी कहीं ऐसे लोग हैं जिन्होंने केवल Mutual फंड का नाम सुना है, लेकिन इसके विषय पर उन्हें जानकारी नहीं है! इसलिए मैंने सोचा क्यों न आज के इस लेख में आपको म्युचुअल फंड के विषय पर जानकारी दी जाए! तो यदि आप जानना चाहते हैं कि म्युचुअल फंड क्या है? (What Is Mutual Fund In Hindi) इसके कितने प्रकार होते हैं? इसमें इन्वेस्ट कैसे करते हैं! इसके फायदे और नुकसान क्या है? इसकी शुरुवात कब की गई थी? कैसे काम करता है? All about mutual funds in hindi? जानने के लिए अंत तक अवश्य पढ़ें।
- साइबर क्राइम क्या है – What Is Cyber Crime In Hindi
- डिजिटल मार्केटिंग क्या है – What Is Digital Marketing In Hindi
तो क्या आप तैयार हैं, म्युचुअल फंड के बारे में जानने के लिए तो आइए शुरू करते हैं! और सबसे पहले जानते हैं की आख़िर म्युचुअल फंड क्या है? – What Is Mutual Fund In Hindi? अगर आप ऑनलाइन घर बैठे internet से पैसे कमाना चाहते हो तो ऑनलाइन पैसे कैसे कमाए – इंटरनेट से पैसे कमाने के तरीके की पूरी जानकारी यहाँ है।
अनुक्रम
- 1 म्युचुअल फंड क्या है? – What Is Mutual Fund In Hindi
- 2 म्युचुअल फंड के फायदे? – Benefits Of Mutual Funds In Hindi
- 3 म्युचुअल फंड के नुकसान?
- 4 म्युचुअल फंड का इतिहास – History Of Mutual Fund In Hindi
- 5 म्युचुअल फंड के प्रकार – Types Of Mutual Fund In Hindi
- 6 Mutual Fund Me Invest Kaise Kare?
- 7 Mutual Fund Se Paise Kaise Kamaye?
- 8 म्युचुअल फंड से जुड़े कुछ FAQs
म्युचुअल फंड क्या है? – What Is Mutual Fund In Hindi
सरल शब्दों में Mutual Fund को समझें तो बहुत सारे निवेशक एक उद्देश्य से पैसा निवेश (Invest) करते हो तो उस जमा की गई राशि को मैचुअल फंड के नाम से जाना जाता है, तथा इस राशि को एक Fund में डाल दिया जाता है किसी मैचुअल फंड नाम दिया गया है। इस Market का उद्देश्य होता है, इक्विटी एवं Debt से पैसा कमाना! परंतु इन्वेस्टर्स जो Mutual फंड में निवेश करते हैं, वह मार्केट से पैसा तो कमाना चाहते हैं। परंतु इसके लिए उनके पास पर्याप्त समय तथा ज्ञान की कमी होती है।
तो इसके लिए एक Asset Management Company (AMC) Mutual फंड मैनेजर का सहारा लेती है। जो मार्केट रिसर्च जैसे Bonds, Stocks, ट्रेजरी बिल इत्यादि में निवेशकों का पैसा निवेश कर उन्हें अच्छे रिटर्न देने में मदद करते हैं।
तो दोस्तों आपको अक्सर mutual fund के बारे में जानकारी लेते हुए fund house, fund manager इत्यादि का नाम सुनाई देता है आइये इस बारे में जानते हैं। वे कंपनियां जो मैचुअल फंड Scemes को Create करती हैं, उन्हें Fund House या Asset Management Companies (AMCs) के नाम से जाना जाता है। तथा वे प्रोफेशनल्स जो मार्केट पर रिसर्च एवं Study कर उपयुक्त कंपनियों का चुनाव करते हैं, उन्हें फंड मैनेजर कहा जाता है।
Mutual फंड में यदि इन्वेस्टर्स द्वारा किसी Scheme में निवेश किया जाता है, तो उस स्कीम में किए जाने वाले खर्चों को Expense Ratio के नाम से जाना जाता है। दोस्तों मैचुअल fund को यदि हम संक्षेप में समझें तो इसमें मैचुअल फंड कंपनियां निवेशकों को बेहतर Return के लिए प्रोत्साहित कर निवेशकों से पैसा उठाती है, उसके बाद कंपनी इन पैसों को Shares में निवेश करती है, जिसके बदले में कंपनी मैचुअल फंड निवेशकों से चार्ज लेता है।
तो अब आप जान गये होगे की म्युचुअल फंड क्या है? दोस्तों Mutual Fund के बारे में जानकारी लेते हुए इसके फायदे और नुकसान के बारे में ग्राहक को जानना बेहद अनिवार्य हो जाता है, तो आइए हम Mutual Fund के पहले फायदे जानते हैं, तथा बाद में नुकसान को!
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने का तरीका
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने के 5 तरीके
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने का तरीका
म्युचुअल फंड के फायदे? – Benefits Of Mutual Funds In Hindi
Easy
यदि आप शेयर मार्केट, Real स्टेट ,बिजनेस इत्यादि में पैसा इन्वेस्ट करते हैं! तो यहाँ हमें पूरी जानकारी ना होने की वजह से पैसे इन्वेस्ट करना जटिल (Complex) हो जाता है। तथा जब आप मैचुअल फंड में invest करते हैं आपको एक ही स्थान पर सभी जानकारियां मिल जाती हैं! जिस वजह सेआपको इन्वेस्ट करने से पूर्व अन्य स्त्रोतों से जानकारी लेने की आवश्यकता नहीं पड़ती। इसमें रिसर्च एवं डाटा कलेक्शन Fund मैनेजर द्वारा मैनेज किया जाता है।
मैचुअल फंड में आप Shares के बेनिफिट तथा प्राइस के आधार पर Funds की तुलना भी कर सकते हैं, आपका कार्य सिर्फ Under performance को देखने होता है।
Professional Experts
दोस्तों मैचुअल फंड में इन्वेस्ट करना ज्यादातर लोग इसलिए भी बेहतर मानते हैं! क्योंकि यहां फंड से रिलेटेड Study एवं इनकी देखरेख प्रोफेशनल एक्सपर्ट द्वारा की जाती है। यह Experts अपने कार्यों में निपुण होते हैं, जिन्हें काफी सालों का अनुभव होता है। अतः यह आपके पैसे को सही जगह पर इन्वेस्ट करते हैं तथा आप को अधिक से अधिक Profit मिले इस बात को सुनिश्चित करते हैं
परंतु दूसरी तरफ यदि आप रियल एस्टेट, शेयर मार्केट सोना-चांदी के व्यापार में निवेश करते हैं! तो यहां पर यदि आपको पूरी जानकारी नहीं है तो आप के पैसे का नुकसान होने की संभावनाएं बढ़ जाती हैं।
Minimum Payment
म्यूचुअल फंड में निवेश करने का एक मुख्य फायदा यह है, यहां अन्य Services की तुलना में कम Payment लगती है। यदि आप दूसरी इन्वेस्टमेंट सर्विस को देखें तो यह सालाना आपके निवेश के 2 से लेकर 3% तक शुल्क लेती हैं, वहीं दूसरी तरफ Mutual Fund अन्य services की तुलना में कम खर्चीली होती है ! जिसमें विभिन्न फंड्स 1 से 2% तक की कटौती करते हैं।
Low Tax
अन्य जगह पर पैसा इन्वेस्ट करने से अच्छा मैचुअल फंड में एक बात यह भी है, कि यहां पर Tax की मात्रा बहुत कम है, तो यहां पर हमें कम टैक्स देना पड़ता है। जिस वजह से भी मैचुअल फंड में लोग निवेश करना बेहतर समझते हैं।
Secure Invest
दोस्तों क्योंकि Mutual फंड Sebi (Securities and Exchange Board of India) के अंतर्गत कार्य करता है जो कि एक सरकारी ऑर्गनाइजेशन है। जो मैचुअल फंड की गतिविधियों पर नजर रखने का कार्य करती है।
तो आपने अपने Fund में स्टॉक्स की कीमत, मैनेजर के एक्सपीरियंस, तथा पॉइंट्स की नेट वैल्यू की जानकारी कभी-भी ले सकते हैं। दोस्तों यह थे कुछ फायदे आइए अब हम Mutual फंड में निवेश करने के नुकसान के बारे में जानकारी लेते हैं!
म्युचुअल फंड के नुकसान?
Low Profit
दोस्तों यदि आप Mutual फण्ड की तुलना में शेयर मार्केट, Real स्टेट इत्यादि को देखें तो यहां पर आपको अधिक मुनाफा प्राप्त होता है। इसलिए यदि आप कम समय में अधिक मुनाफा कमाना चाहते हैं, तो मैचुअल फंड आपके लिए एक सही Choice नहीं होगी।
क्योंकि मैचुअल फंड में निवेश में विविधताएं होती हैं तो यहां पर short period में अधिक लाभ की संभावनाएं काफी कम हो जाती है। अतः Mutual fund में अधिक profit कमाना है तो आपको एक से अधिक मैचुअल फंड में निवेश करना चाहिए।
More Investment
कुछ मैचुअल फंड आपके Funds को मैनेज करने के कार्य के लिए अधिक चार्ज लेते हैं। जिसमें फंड मैनेजर के सैलरी तथा अन्य खर्चे शामिल होते हैं! और इसके अलावा आपको बता दें कि हम मैचुअल फंड में एक Extra Cost तब आती है, जब आप किसी मैचुअल फंड से Exit करते हैं।
आपको यह राशि Exit लोड के रूप में भी देनी होती है, तो जब भी आप किसी mutual फंड से Exit करें तो उससे पूर्व Exit लोड के बारे में जानकारी लें ले।
No Control
यदि आप म्यूचुअल फंड में निवेश करने जा रहे हैं तो उसका एक नुकसान आपको यह मिलेगा। कि यहां पर आप अपनी पोर्टफ़ोलियो मैचुअल फंड मैनेजर को दे देंगे! जो उसे चलाने का कार्य करता है।
Lock in Periods
कहीं funds में long term लॉक-इन पीरियड होता है! जो कि 5 वर्ष से लेकर 8 वर्ष तक होता है, तथा इस समय से पूर्व फण्ड से एग्जिट करना काफी महंगा साबित हो सकता है।
फंड का एक विशिष्ट भाग investor को पेमेंट करने के लिए रखा जाता है, जो फंड से exit करना चाहता है। हालाँकि आपको बता दें यह जो भाग होता है वह इन्वेस्टर्स के लिए ब्याज नहिं कमाता है। तो आग थे mutual fund में निवेश करने के कुछ नुकसान! म्युचुअल फंड क्या है? इसके फ़ायदे और नुक़सान जानने के बाद अब जानते हैं Mutual फंड का इतिहास, india में इसकी शुरुआत कब की गई थी?
म्युचुअल फंड का इतिहास – History Of Mutual Fund In Hindi
वह पहली कंपनी जिसने Mutual फंड में Deal की थी वह Unit Trust of India थी। RBI (भारतीय रिजर्व बैंक) तथा भारतीय सरकार की यह पहल थी, जिसके जरिए डेढ़ के नागरिकों को निवेश एवं बचत को प्रोत्साहित करने तथा उनकी आय में भागीदारी को बढ़ाने हेतु इसकी शुरुआत की गई थी।
UTI का उद्देश्य उन छोटे एवं नए इन्वेस्टर्स को Guide करना था जो बड़ी फर्मों के फाइनेंसियल प्रोडक्ट तथा Shares को खरीदना चाहते थे।
म्युचुअल फंड के प्रकार – Types Of Mutual Fund In Hindi
हमारे देश में वर्तमान समय में निम्नलिखित प्रकार के मुख्य Mutual Funds हैं!
Equity Mutual Fund
यह स्कीम उनके लिए फायदेमंद है, जो Long Period में बेहतर रिटर्न पाना चाहते हैं। जबकि Short time (छोटी अवधि) में इस स्कीम में जोखिम की संभावनाएं बढ़ जाती हैं। जब आप इक्विटी म्युचुअल फंड स्कीम में निवेश करते हैं तो शेयर के परफॉर्मेंस के आधार पर आपको रिटर्न मिलता है ।
इक्विटी म्युचुअल फंड Sceme एक मुनाफे की योजना है, परंतु जितना मुनाफा होता है उसके साथ ही जोखिम की संभावनाएं भी बढ़ जाती है। अतः यदि आपका फाइनेंसियल Goal (लक्ष्य) 10 साल बाद पूरा होना है। तो यह स्कीम आपके लिए बेहतरीन हो सकती है इक्विटी Mutual फंड अलग-अलग प्रकार के हो सकते हैं।
Large Cap Funds
- Mid-Small Cap Funds
- Flexi-cap Funds
- Diversified Funds
- Thematic Funds
- ELSS Fund
- Index Fund
Debt Mutual Fund
यदि आप Short Term (छोटी अवधि) के लिए फंड में निवेश करना चाहते हैं! तो यह स्कीम आपके लिए उपयोगी साबित हो सकती है।
क्योंकि इस स्कीम में कम रिस्क होता है! तथा बैंक के Fixed डिपॉजिट से बेहतर रिटर्न निवेशक को प्रदान करती है। अतः आप कम समय के लिए निवेश करना चाहते हैं तो डेब्ट सिक्योरिटी में निवेश करने वाली इस स्कीम का लाभ उठा सकते हैं।
Hybrid Mutual Fund
मैचुअल फंड की इस स्कीम के तहत इक्विटी तथा Debt दोनों में निवेश किया जाता है। तथा इस तरह की स्कीम का चुनाव करते समय निवेशकों को रिस्क उठाने की अपनी क्षमता का आँकलन करना जरूरी है। इक्विटी म्युचुअल फंड स्कीम की तरह ही इस स्कीम को अनेक भागों में बांटा गया है।
- Equity-Oriented Hybrid Mutual Funds:
- Debt-Oriented Hybrid Mutual Funds:
- Arbitrage Funds:
अतः मैचुअल फंड में निवेश करने वाले नए निवेशकों के लिए यह स्कीम फायदेमंद हो सकती है।
Solution Oriented Mutual Fund
दोस्तों इस तरह की स्कीम में निवेश करना उन निवेशकों के लिए फायदेमंद है! जो अपने बच्चों, फैमिली के शिक्षा एवं स्वास्थ्य जैसी सुविधाओं के लिए निवेश का लक्ष्य बनाते हैं। क्योंकि यह स्कीम लक्ष्य एवं समाधान के हिसाब से कार्य करती है, अतः इसमें निवेश करने के लिए कम से कम 5 साल अवधि होती है।
तो दोस्तों यह थे Mutual फंड के कुछ मुख्य प्रकार आइए अब हम आगे बढ़ते हैं, तथा जान लेते हैं कि कैसे आप मैचुअल फंड में एक Beginner (नए) निवेशक होने के नाते निवेश कर सकते हैं?
म्युचुअल फंड क्या है? से जुड़ी पूरी जानकारी अब आपको मिल चुकी होगी, तो चलिए अब देखते है की आख़िद म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट कैसे करे या म्युचुअल फंड से पैसे कैसे कमाये?
- Data Entry क्या है और कैसे करते है – Data Entry In Hindi
- एनीमेशन क्या है और कैसे बनाये – What Is Animation In Hindi
Mutual Fund Me Invest Kaise Kare?
दोस्तों यदि आप पहली बार मैचुअल फंड में निवेश करने जा रहे हैं, तो आप Mutual फंड की ऑफिशियल वेबसाइट से अधिक जानकारी लेकर निवेश करना शुरू कर सकते हैं।
इसके अलावा आप किसी दोस्त, रिश्तेदार या एडवाइजर की सहायता से भी मैचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं। यदि आप डायरेक्ट मैचुअल फंड में निवेश करते हैं, तो आप मैचुअल फंड के Direct प्लान में निवेश कर सकते हैं! दूसरी ओर यदि आप किसी Adviser की सहायता से मैचुअल फंड में निवेश करने जा रहे हैं, तो आप मैचुअल फंड Scheme के Regular प्लान में निवेश कर पाएंगे।
तो अब आपके पास निवेश के दो तरीके हैं, mutual Fund वेबसाइट या आप निवेश करने के लिए अपने नजदीकी Mutual फंड ऑफिस में डॉक्यूमेंट ले जाकर निवेश कर सकते हैं। तो इस प्रकार आप ऑनलाइन तथा ऑफलाइन दोनों तरीकों से म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं।
यहां आपको बता दें यदि आप मैचुअल फंड की किसी डायरेक्ट प्लान में निवेश करते हैं, तो यहां पर आपको किसी एडवाइजरी या किसी व्यक्ति को कमीशन देने की आवश्यकता नहीं पड़ती। और आपको Long पीरियड (लंबी अवधि) के दौरान अच्छा खासा रिटर्न भी मिलता है, परंतु ऐसा करने के लिए आपको मार्केट के अनेक पहलुओं की काफी रिसर्च करनी पड़ेगी!और जानकारी लेनी होगी तभी आपका निवेश करना फायदेमंद होगा।
अब यहां सवाल आता है कि Mutual फंड में निवेश करने के लिए क्या-क्या चीजें आवश्यक हैं?
किसी भी मैचुअल फंड में निवेश करने के लिए आपका Kyc (Know Your Customer) Complete होना चाहिए। जिसके लिए आप Kyc संबंधी फॉर्म भर सकते हैं! और इसको पूरा कर सकते हैं। इसमें फोटो, आधार कार्ड, बिजली बिल, बैंक स्टेटमेंट आवश्यक डाक्यूमेंट्स की कॉपी लगाएं।
और अब आपको इसे Mutual फंड ऑफिस या रजिस्ट्रार (पंजीयक) के पास निवेश के फॉर्म के साथ जमा करना होगा। हालांकि वर्तमान समय में कुछ Mutual Funds E-kyc की सुविधा देते हैं! जिससे आप Online kyc कंप्लीट कर निवेश करना शुरू कर सकते हैं।
Mutual Fund Se Paise Kaise Kamaye?
पैसा इन्वेस्ट करने से आप अमीर नहीं बनते! लेकिन पैसे सही जगह invest करना जरूर आपको अमीर बना सकता है! जी हां! Mutual Fund के बारे में अब तक हम काफी कुछ जान चुके हैं! लेकिन बात आती है Mutual fund से पैसे कैसे कमायें? तो दोस्तों यहां दिए गए tips जरूर आपको Mutual Fund से लाभ कमाने में मदद करेंगे।
Short Term Goal (3 to 5 years)
दोस्तों सबसे पहले हम बात करेंगे Short term Goals आपको मैचुअल फंड में निवेश करने के लिए कई सारी स्कीम्स देखने को मिलेंगी! तो सबसे पहले आपका यह Decide करना जरूरी है कि आपने कितने समय के लिए लक्ष्य निर्धारित किए हुए हैं!
मान लीजिए अभी आप Unmarried हैं और आप 3 से 5 साल के अंदर कोई कार, घर लेना चाहते हैं तो इस टाइप के Goals वे होते हैं जो कि हमसे काफी ज्यादा दूर तो नहीं है! परंतु ज्यादा पास भी नहीं है! इन्हें Short term Goals कहा जाता है! यदि आपके पास भी कोई शॉर्ट टर्म गोल हैं तो उन्हें पूरा करने के लिए म्यूचुअल फंड में सही स्कीम का चुनाव करना बेहद जरूरी है।
शोर्ट टर्म के goals के लिए आप हाइब्रिड फंड में इन्वेस्ट कर सकते हैं! क्योंकि माना जाता है 3 से 4 साल के समय के लिए हाइब्रिड फंड एक निवेशक को अच्छा रिटर्न देने का काम करते हैं। तो इस तरह आप अपने Goals के मुताबिक मार्केट में अपने लिए उपयुक्त स्कीम का चुनाव कर सकते हैं! जिससे आपको बेहतर लाभ मिल सके।
One Year Goal
1 साल के लिए कोई Goal है! इन्हें आप छोटी अवधि के Goals भी कह सकते हैंऔर इस अवधि में आपके जो भी Goals होते हैं उन्हें पूरा करने के लिए एक उपयुक्त स्कीम का चुनाव करना आवश्यक होता है।
मान लीजिए आप 1 साल के अंदर कोई ट्रिप प्लान करना चाहते हैं! या किसी और जरूरी काम के लिए पैसा इकट्ठा करना चाहते हैं! तो ऐसे शॉर्ट टर्म के लिए debt funds होना फायदेमंद है।
Long Term
इसी तरह बात करें Long term की तो ऐसे Goals के लिए मैचुअल फंड में “इक्विटी” फंड बेहद लाभदाई माने जाते हैं! आप Mutual fund की इस स्कीम के जरिए लॉन्ग टर्म में फायदा प्राप्त कर सकते हैं।
क्योंकि यदि आपके पास समय ज्यादा है तो इक्विटी पर आधारित फंड्स आपको अधिक फायदा कमाने में सहायक होते हैं! यह आपको मुद्रा-स्फीति की मार से भी बचाते हैं। दोस्तों संक्षेप में कहें तो आप भविष्य में पैसा कमाने के लिए बेहद जरूरी है कि आप short term तथा Long टर्म के Goals सेट करें! और उसी के हिसाब से मैचुअल फंड में अपने लिए उपयुक्त स्कीम लें और उससे फायदा कमाए।
क्योंकि यदि आप सही स्कीम का चुनाव नहीं कर पाते हैं! तो शायद आपको इतना फायदा ना हो उम्मीद है आपको ऊपर बताये गए टिप्स mutual fund से पैसा कमाने के लिए उपयोगी साबित होंगे अब हम बढ़ते हैं
Risk को ध्यान में रखकर करें निवेश –
जब भी आप Mutual fund की किसी भी स्कीम के तहत निवेश करते हैं! तो इनमें रिस्क होता ही है! किसी ने ज्यादा तो किसी में कम!
हालांकि कुछ ऐसे मैचुअल फंड जरूर हैं जिनमें जोखिम की संभावनाएं लगभग 0% होती हैं! तो आप निवेश से पूर्व कितना रिस्क है जरूर जान लें अन्यथा आपको बाद में कोई दिक्कत ना हो!
Mutual Fund के बारे में सीखें!
शेयर मार्केट में भी पैसा निवेश करने से पूर्व इस मार्केट के बारे में जानकारी लेना बेहद आवश्यक है! ठीक उसी तरह मैचुअल फंड में निवेश करने की सोच रहें है तो पहले आप इसके बारे में सीखना शुरू करें! आप mutual के बारे में Mutual fund की ऑफिशियल वेबसाइट www.amfiindia.com पर अधिक जानकारी हासिल कर सकते हैं.
एक्सपर्ट की राय लें!
यदि आपके पास पर्याप्त जानकारी नहीं है और अभी आपका निवेश करने का मन है तथा भविष्य में मैचुअल फंड से रिटर्न पाने का सपना है!
तो फिर आप इसके लिए किसी एक्सपर्ट की राय ले सकते हैं म्यूचल फंड में डायरेक्ट प्लान लेना सबसे अच्छे तरीकों में से एक होता है जिसमें रिटर्न आने की ज्यादा संभावना रहती है क्योंकि इसमें बीच के एजेंट का कमीशन नहीं होता! तथा रिटर्न मिलने की संभावनाएं ज्यादा होती है।
Agent के जरिए निवेश करें!
म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए आप के पास 3 तरीके मौजूद होते हैं! जिनमें से पहला तरीका यह है कि एजेंट के माध्यम से निवेश करें! अब यदि आप सोच रहे हैं कि कैसे किसी एजेंट को खोजें? तो आप जिस कंपनी में निवेश करने का मन बना रहे हैं! कंपनी की वेबसाइट में आपको Toll फ्री नंबर मिल जाएगा!
तथा आप उनसे बात कर पता कर सकते हैं आपके इलाके में कौन सा एजेंट है? और फिर आप एजेंट से बातचीत कर निवेश कर सकते हैं। दूसरा तरीका mutual फंड sell करने वाली किसी वेबसाइट के माध्यम से आप निवेश कर सकते हैं! इस समय कई ऐसी साइट्स हैं जो म्युचुअल फंड सेल करती हैं!
अतः आप निवेश करने के लिए किसी ट्रस्टेड वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कर Mutual Fund खरीद सकते हैं! और जरूरत पड़ने पर कुछ वेबसाइट एजेंट्स को भी ग्राहक की मदद के लिए सुविधा देती हैं। Mutual fund से पैसा कमाने के लिए इसमें निवेश करने का तीसरा तरीका यह है कि आप डायरेक्ट प्लान में निवेश करें सभी म्युचुअल फंड कंपनियां सभी स्कीम में डायरेक्ट प्लान की सुविधा देती है!
आप mutual फंड वेबसाइट साइट पर जाकर स्कीम चुनते हैं ऑनलाइन कुछ ही स्टेप्स में निवेश की प्रक्रिया को पूरा कर पाते हैं! दोस्तों यहां दिए टिप्स तथा तरीके उम्मीद है आपको म्युचुअल फंड से पैसा कमाने में उपयोगी साबित होंगे! तो दोस्तों उम्मीद है अब आप जान गये होगे की म्युचुअल फंड क्या है?
म्युचुअल फंड से जुड़े कुछ FAQs
पहला म्यूचुअल फंड प्राइवेट सेक्टर का कोठारी पायोनियर म्यूच्युअल फंड था। इस म्यूचुअल फंड के बाद भारत में म्यूचुअल फंड इंडस्ट्री तेजी से विकसित हुई।
Mutual fund में इन्वेस्ट करने के लिए SIP अर्थात systematic investment plan सबसे तरीका माना जाता है। SIP के जरिए अपना इन्वेस्टमेंट शुरू करने के लिए नीचे बताए तरीके को फॉलो कीजिए।
एसआईपी शुरू करने के लिए आप को ऑनलाइन फॉर्म भरना होगा जिसमें आपको अपनी सारी डिटेल्स डालनी है।
उसके बाद आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड को प्रूफ के तौर पर स्कैन करके जमा करना है।
जब आप फॉर्म में अपनी डिटेल्स डालकर डॉक्युमेंट अपलोड कर देंगे तब आपसे video call वेरिफिकेशन के लिए समय पूछा जाएगा। फिर वीडियो कॉल करके आप वैरिफिकेशन प्रोसेस को पूरा कीजिए।
सभी चीजे हो जाने के बाद आप को वेबसाइट पर जाकर लॉगिन करना हैं। जहां एक नया लिंक आप के सामने आयेगा उसपर क्लिक करके आप अपना आनलाइन ट्रांजेक्शन अकाउंट अपनी सभी बैंक डिटेल्स को डालकर बना लीजिए।
म्यूचुअल फंड के काम को समझना बहुत आसान है। म्यूचुअल फंड में लोग अपने पैसे अलग-अलग कंपनियों के स्टॉक खरीदने के बदले जमा करते हैं। और फिर कंपनी जैसे-जैसे ग्रोथ करती है वैसे इन्वेस्टर को उसके इन्वेस्टमेंट पर ज्यादा से ज्यादा रिटर्न मिलता है।
अगर किसी कारण कोई कंपनी घाटे में चल रही होती है, तो इन्वेस्टर को काफ़ी loss झेलना पड़ता है। ऐसे में जब किसी इन्वेस्टर को एक कंपनी से लॉस होता है तब वो इन्वेस्टर उस लाश को दूसरे कंपनी के प्रॉफिट से रिकवर कर देता है। इस तरह यह प्रक्रिया बार-बार चलती रहती है।
अलग-अलग कैटेगरी के हिसाब म्युचुअल फंड कई अलग-अलग प्रकार के होते हैं। जिसके बारे में नीचे विस्तार से बताया गया हैं –
Assets को ध्यान में रखकर कहा जाएं तो mutual fund 3 तरह के होते हैं :
Hybrid mutual fund
Equity mutual fund
Debt mutual fund
Fund manage करने के आधार पर mutual fund को दो भागों में बांटा गया है :
Actively Managed Fund
Passively Managed Fund
वही structure को ध्यान में रखकर mutual fund के प्रकार को देखें तो यह मुख्यतः दो प्रकार का होता है :
Open Ended Fund
Closed Ended Fund
आप इनमें से किसी भी mutual fund में invest कर सकते हैं।
आसान शब्दों में कहें तो म्युचुअल फंड एक Piggy Bank के जैसा होता है। लेकिन इस Piggy Bank में एक नहीं बल्कि कई सारे लोगों की सेविंग जमा होती हैं। और इन सेविंग को मैनेज करने के लिए कई सारे प्रबंधक भी अप्वाइंट किए जाते हैं। जिससे लोगों के द्वारा इंवेस्ट किए गए पैसे पर उन्हें ज्यादा से ज्यादा रिटर्न प्राप्त हो सके।
यह एक ऐसा ट्रस्ट है, जहां बड़ी-बड़ी कंपनियां अपना नाम रजिस्टर करते हैं और लोग इन बड़ी-बड़ी कंपनियों में अपने सेविंग को इन्वेस्ट करते हैं। लोगों के इन्वेस्टमेंट के बदले उन्हें कंपनियां Dividend और interest देती हैं। अगर व्यक्ति Equity capital में इंवेस्ट करता है तो उन्हे रिटर्न के तौर पर Dividend मिलते हैं। लेकिन अगर कोई व्यक्ति debt capital में इंवेस्ट करता हैं तो उसे उसके इन्वेस्टमेंट पर इंटरेस्ट मिलता हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि म्यूचुअल फंड पांच कैटेगरी को ध्यान में रखकर काम करता है। और इस कैटेगरी में मल्टीकैप, एग्रेसिव हाइब्रिड, लार्जकैप, स्मॉलकैप और मिडकैप शामिल हैं। कोई भी यह सही तरह से नहीं बता सकता कि कौन सा मुसलमान सबसे अच्छा है। म्युचुअल फंड मैं होने वाली सभी गतिविधियों का नियंत्रण SEBI अर्थात security exchange board of India के पास होता है।
चाहे किताब में, इंटरनेट पर वीडियोस में या फिर और कहीं पैसे कमाने के लिए लोग इन्वेस्टमेंट को बहुत जरूरी बताते हैं। और यह बात बिल्कुल सच भी है। अगर आप ज्यादा पैसे कमाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इन्वेस्टमेंट करना होगा। अगर आप सोचते हैं कि आप saving करके पैसे कमा सकते हैं, तो ऐसा बिल्कुल नहीं है। saving से आप केवल पैसे बचाते हैं लेकिन पैसे बनाने के लिए आपको पैसे को इन्वेस्ट करना होगा।
और इन्वेस्टमेंट करने के लिए म्युचुअल फंड सबसे अच्छा प्लेटफॉर्म है। क्योंकि इस प्लेटफॉर्म पर आपको आपके इन्वेस्टमेंट पर सबसे ज्यादा रिटर्न मिलता है। लेकिन म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करना जितना आसान दिखाई देता है, उतना आसान नहीं होता हैं क्योंकि म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करना काफी रिस्की होता है। ऐसे में अगर आप म्यूचुअल फंड में बिना जानकारी के इन्वेस्ट करेंगे। तो आप को भारी नुकसान का सामना करना पड़ सकता है।
म्यूचुअल फंड में इन्वेस्ट करने का सबसे कामयाब तरीका हम आप को नीचे बताएँगे। जिससे आप कम से कम रिस्क में ज्यादा से ज्यादा रिटर्न प्राप्त कर सकेंगे। आज कल म्यूचुअल फंड में निवेश करने के लिए कई सारे मोबाइल एप्लीकेशन आ चुके हैं। जिसका इस्तेमाल करके कोई भी म्यूचुअल फंड में इंवेस्ट कर सकता हैं।
1. म्यूचुअल फंड में इंवेस्ट करने के लिए आप को अपने मोबाइल पर म्यूचुअल फंड में इंवेस्ट करने वाले एप्लिकेशन को डाउनलोड करना होगा।
2. मोबाइल पर म्यूचुअल फंड इन्वेस्टिंग App डाऊनलोड करने के बाद आप खुद को उसमे रजिस्टर करें ।
3. इन्वेस्टिंग एप्लिकेशन में रजिस्ट्रेशन करने के बाद आप उस एप्लिकेशन को KYC वेरीफाई करें.
4. जैसे ही आप registration के बाद KYC का प्रॉसेस पूरा करते हैं। तो उसके बाद आप आसानी से इस एप्लिकेशन का इस्तेमाल करके किसी भी mutual fund में invest कर सकते हैं।
अगर आप भी इन बताएं गए तरीके को फॉलो करके म्यूचुअल फंड में invest करना शुरू करने को सोच रहे हैं तो आप को नीचे बताएं चीज़ों को ध्यान में रखना चाहिए।
Mutual fund में निवेश करने के लिए आप को सबसे पहले यह डिसाइड करना होगा कि आप कौन से म्यूचुअल फंड में इंवेस्ट करना चाहते हैं।
Mutual fund में invest करते समय goal और इन्वेस्टमेंट के अवधि को ध्यान में रख कर इन्वेस्ट करना चाहिए। इन्वेस्ट करके पैसे कमाने के लिए कोई निश्चित समय तय नहीं की गई है अगर आपने अभी तक म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट नहीं किया है, तो अब कर सकते हैं। म्युचुअल फंड में इन्वेस्ट करने में जितनी ज्यादा देरी होगी फायदा उतना ही कम और देर से होगा।
ज्यादा रिटर्न प्राप्त करने की चाहत में कभी भी बड़ी रकम इन्वेस्ट मत कीजिए। म्यूचुअल फंड में हमेशा छोटी रकम से अपने इन्वेस्टमेंट की शुरुआत किजिए ताकि अगर ये डूब भी जाए तो आप को इससे कोई परेशानी न हो।
तो दोस्तों आज के इस लेख में बस इतना ही आज आपने मैचुअल फंड के विषय पर विस्तार पूर्वक जानकारी ली! उम्मीद है यह आर्टिकल आपके लिए फायदेमंद साबित होगा। और आप जान गये होगे की म्युचुअल फंड क्या है? (What Is Mutual Fund In Hindi) इसके कितने प्रकार होते हैं? इसमें इन्वेस्ट कैसे करते हैं! इसके फायदे और नुकसान क्या है? इसकी शुरुवात कब की गई थी? कैसे काम करता है? All about mutual funds in hindi?
यह भी पढ़े:
- Amazon Se Paise Kaise Kamaye
- Flipkart से पैसे कैसे कमाए – आसान तरीका
- गूगल से पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने का तरीका
- Paytm से पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने का तरीका
- Affiliate Marketing क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाए?
Hope की आपको म्युचुअल फंड क्या है? – What Is Mutual Fund In Hindi? का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
BHAI AAPNE HAVE A LOOK WIDGET KAISE BANAYA PLZ RESPONSE
newspaper theme me option hai iska.
Please Explain Bro
Widgets me jakar [tagdiv] block15 ko add kro sidebar me.
BHAI AAPNE HAVE A LOOK WALA WIDGET KAISE BANAYA HAI PLZ RESPONSE
znxnzmsmdkxkkxdl