OTG Cable क्या है? (What is OTG in Hindi)

0

OTG Cable क्या होता है?

OTG Cable एक USB केबल होता है मुख्य रूप से इसका इस्तेमाल एंड्राइड फ़ोन एवं अन्य डिवाइस को आपस में कनेक्ट करके डेटा ट्रांसफ़र करने के लिए किया जाता है।


अगर आपके पास कोई स्मार्टफोन या फिर टेबलेट है और आप उसे दूसरे किसी डिवाइस के साथ जोड़ना चाहते हैं तो आप यूएसबी ओटीजी केबल का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें एक तरफ आपके फोन का कनेक्टर होता है और दूसरी साइड usb-a टाइप का कनेक्टर होता है।

अगर आप अपने स्मार्टफोन को कंप्यूटर से जोड़ने के लिए नॉर्मल यूएसबी केबल का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपके पास इस प्रक्रिया के लिए फोन स्टोरेज डिवाइस के साथ ही साथ कंप्यूटर मुख्य डिवाइस होना भी अति आवश्यक है।

इसके बाद जब आप ओटीजी केबल कनेक्ट कर देते हैं तो आपका डिवाइस मुख्य डिवाइस बन जाता है। इस प्रकार से जब ओटीजी केबल के द्वारा आपका डिवाइस किसी अन्य डिवाइस के साथ जुड़ जाता है तब आप अपने डिवाइस के डाटा को दूसरे डिवाइस में ट्रांसफर कर सकते हैं या फिर दूसरे डिवाइस के डाटा को अपने डिवाइस में भी ले सकते हैं। जैसे की ऑडियो, वीडियो, फोटो, दस्तावेज तथा अन्य फाइल इत्यादि।


OTG का फुल फॉर्म क्या होता है?

OTG: On The Go

अंग्रेजी भाषा में ओटीजी केबल का फुल फॉर्म ON THE GO होता है और हिंदी भाषा में भी इसे ओन दा गो कहकर ही उच्चारित किया जाता है।

OTG Cable की कीमत कितनी होती है?

भारत देश में कई देशी और विदेशी कंपनियों के द्वारा ओटीजी केबल का निर्माण किया जाता है और इसीलिए ब्रांड के हिसाब से हर कंपनी के ओटीजी केबल की वैल्यू अलग-अलग होती है। इसके अलावा ऑनलाइन और ऑफलाइन ओटीजी केबल की कीमत में भी काफी फर्क होता है।


सामान्य तौर पर ओटीजी केबल आसानी से आपको ₹100 में प्राप्त हो जाता है। अगर आपके द्वारा किसी ब्रांडेड कंपनी के ओटीजी केबल की खरीदारी की जा रही है तो वह आपको ₹200 से लेकर ₹280 के आसपास तक में मिल जाती है।

OTG Cable कैसे और कहां से खरीदें?

ओटीजी केबल खरीदने के लिए आप अपने साथ सिर्फ ₹300 लेकर के लोकल मार्केट में जाए। आप किसी मोबाइल की दुकान से अथवा लैपटॉप और कंप्यूटर रिपेयरिंग की दुकान से ओटीजी केवल आसानी से खरीद सकते हैं।

आप चाहे तो घर बैठे ही ऑनलाइन शॉपिंग वेबसाइट के द्वारा भी ओटीजी केबल को सर्च करके उसकी बुकिंग कर सकते हैं और घर बैठे ही ओटीजी केबल प्राप्त कर सकते है।


Buy OTG Cables

हालांकि याद रखें कि ऑनलाइन ओटीजी केबल बुक करने पर आपको डिलीवरी चार्ज भी देना पड़ेगा। हमारी सलाह के अनुसार आपको तुरंत ओटीजी केबल लेने के लिए लोकल मार्केट का ही चयन करना चाहिए।

अगर आपके पास कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो. और अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो इसको सोशल मीडिया पर अपने अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो.


Previous articleComputer Basic Knowledge In Hindi (कंप्यूटर की बेसिक जानकारी)
Next articleकंप्यूटर के उपयोग – Uses of Computer in Hindi
हेलो दोस्तों, मेरा नाम अंकुर सिंह है और में New Delhi से हूँ। मैंने B.Tech (Computer Science) से ग्रेजुएशन किया है। और में इस ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, मोबाइल और इंटरनेट से जुड़े लेख लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here