Pan Card Kaise Banaye? 2 मिनट में घर बैठे मोबाइल से पैन कार्ड बनाये

11

How to make a pan card in Hindi? पैन कार्ड कैसे बनवाये? अगर आपके पास pan card नही है, ओर आप pan card banane ka tarika धूँड रहे हो तो आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की पैनकार्ड क्या है? पैनकार्ड के फायदे क्या है? पैनकार्ड क्यों जरुरी है? और Pan Card Kaise Banaye? Online Apply Kaise Kare? (All about pan card in hindi)

आज से कुछ साल पहेले आप pan card बनवाने के लिए online apply नही कर सकते थे, ओर आपको offline ही बनवाना पड़ता था। लेकिन अब एसा नही है, ओर आप आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से ही online pan card के लिए apply कर सकते हो।


अगर आपने अभी तक अपना pan card नही बनवाया है, ओर आप online pan card के लिए apply करना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में मैं आपक step by step detail से बताऊँगा की Pan Card Kaise Banaye? Online Apply Kare? (Detailed Guide)

लेकिन यह जानने से पहेले यह समझते है की आख़िर पैनकार्ड क्या है? पैनकार्ड के फायदे क्या है? pan card का उपयोग क्या है? पैनकार्ड क्यों जरुरी है? (All about pan card in hindi)

तो चलिए सबसे पहले बात करते हैं कि पैन कार्ड क्या है और क्यों जरूरी है ताकि आपको पैन कार्ड बनवाने में कोई दिक्कत ना हो!


अनुक्रम

पैन कार्ड क्या है?

पैन कार्ड एक तरह का पहचान प्रमाण पत्र है जो ये दर्शाता है कि आप भारत देश के निवासी हैं। और दूसरा इस कार्ड के द्वारा सरकार आपके आय पर अपनी नजर रख सकते हैं। पैन कार्ड का फुल फॉर्म Permanent Account Number होता है।

इसमें 10 अंकों का एक यूनीक आईडेंटिफिकेशन नंबर दिया होता है जिसे Income tax department वाले लोग जारी करते हैं। पैन कार्ड में दिए गए नंबर के द्वारा सरकार आपके हर फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन पर अपनी नजर रख सकते हैं।


पैन कार्ड को बनाना इतना अनिवार्य इसलिए हो जाता है क्योंकि पैन कार्ड के द्वारा सरकार यह देखती है कि व्यक्ति टैक्स देने में सक्षम है या नहीं! यही कारण भी है कि किसी भी फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन से जुड़े काम जैसे बैंक अकाउंट खुलवाने, कोई भी प्रॉपर्टी खरीदने के लिए पैन कार्ड मांगा जाता है।

पैन कार्ड का आकार बिल्कुल एटीएम कार्ड की तरह होता है यह भी एटीएम कार्ड की तरह एक प्लास्टिक कार्ड होता है लेकिन इसका रंग ब्लू कलर का होता है। पैन कार्ड में आपको 10 डिजिट की unique PAN number तो मिलती ही है साथ ही आप उसमें आपका नाम आपके पिता का नाम आपकी जन्म तिथि आपका सिग्नेचर आपकी फोटो मौजूद होती हैं।

यही वजह है कि कोई भी काम करने के लिए आधार कार्ड के बाद सबसे पहले डॉक्यूमेंट पैन कार्ड ही मांगा जाता है। चलिए अब देखते हैं की आख़िर पैन कार्ड बनवाने के लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाइए? और Pan Card Kaise Banaye? पैन कार्ड कैसे बनाये मोबाइल से घर बैठे?


पैन कार्ड बनवाने के लिए कौन कौन से दस्तावेजों की जरूरत होती है?

अगर आप पैन कार्ड बनवाने के बारे में सोच रहे हैं तो मैं आपको बता दूं कि पैन कार्ड ऐसे ही नहीं बनता पैन कार्ड बनाने के लिए आपके पास कुछ दस्तावेज होने चाहिए जैसे – पहचान प्रमाण पत्र, एड्रेस प्रमाण पत्र, मोबाइल नंबर, ईमेल एड्रेस और दो कॉपी पासपोर्ट साइज फोटो।

पहचान प्रमाण पत्र

पैन कार्ड बनवाने के लिए आपके पास पहचान प्रमाण पत्र का होना जरूरी है। पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर आप आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, तस्वीर वाला पेंशन कार्ड, हेल्थ कार्ड को दिखा सकते हैं।

एड्रेस प्रमाण पत्र

पैन कार्ड में आपकी एड्रेस की भी जानकारी दी जाती है इसीलिए आपको अपने एड्रेस का भी प्रमाण पत्र दिखाया जाता है। एड्रेस प्रमाण पत्र के तौर पर आप नीचे बताए गए दस्तावेजों को दिखा सकते हैं –


बिजली का बिल, पानी का बिल, आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड, पासपोर्ट, ड्राइविंग लाइसेंस, प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन पेपर, ब्रॉडबैंड कनेक्शन बिल, गैस कनेक्शन कार्ड, बैंक खाता स्टेटमेंट, क्रेडिट कार्ड स्टेटमेंट!

जन्म तिथि प्रमाण पत्र

पान कार्ड में आपके जन्म तारीख का भी उल्लेख रहता है इसीलिए पैन कार्ड बनवाने के लिए जन्म तिथि प्रमाण पत्र देना अनिवार्य है और जन्म तिथि प्रमाण पत्र के द्वार पर आप नीचे दिए गए किसी भी दस्तावेज को दिखा सकते हैं –

  • नगर पालिका द्वारा जारी किया गया बर्थ सर्टिफिकेट,
  • हॉस्पिटल द्वारा जारी किया गया बर्थ सर्टिफिकेट,
  • दसवीं कक्षा का एडमिट कार्ड,
  • ड्राइविंग लाइसेंस,
  • पासपोर्ट,
  • फोटो

इन सभी दस्तावेजों के अलावा आपको पैन कार्ड बनाने के लिए दो कॉपी फोटो लगेगा। चलिए अब देखते हैं की आख़िर Pan Card Kaise Banaye?

Pan Card Kaise Banaye Mobile Se?

पैन कार्ड बनाने को लोग जितना मुश्किल समझते हैं असल में, पैन कार्ड बनाना उतना मुश्किल नहीं है आप सिर्फ कुछ simple steps को फॉलो करके pan card बना सकते हैं।

1. पैन कार्ड बनाने के लिए आपको सबसे पहले NSDL के ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा । आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीधे वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Official Website

2. जैसे ही आप इस लिंक पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इस पेज में आपको एक ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म देखने को मिलेगा। ये आपका पैन कार्ड का फॉर्म है, ऐसे में अगर आपको पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना है तो आपको यह फॉर्म भरना पड़ेगा।

PAN Card Kaise Banaye

3. इस फॉर्म में आपको सबसे ऊपर में Application का type देखने को मिलेगा तो आप स्क्रीनशॉट में दिखाई दे रहे हैं ऑप्शन को सिलेक्ट कर लीजिए।

4. अब आप को title, last name, first name, middle name, date of birth, email address, mobile number आदि भरना होगा।

PAN Card Kaise Banaye

5. सभी जानकारियों को सही से भर देने के बाद आपको terms & condition को accept करना होगा।

PAN Card Kaise Banaye

6. उसके बाद आपको CAPTCHA Code डालकर submit बटन पर क्लिक करना होगा।

7. जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपका पैन कार्ड एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जाएगा और आपको एक अलॉटमेंट नंबर मिल जाएगी।

इस तरह से आप बहुत ही आसानी से पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

Free Me Pan Card Kaise Banaye?

अगर आप सभी लोगों की तरह, ये सोचते हैं कि पैन कार्ड बनवाने में सिर्फ पैसे लगते हैं तो ऐसा नहीं है क्योंकि आप फ्री में भी पैन कार्ड बनवा सकते हैं। अगर आप फ्री में ऑनलाइन पैन कार्ड बनवाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को follow सकते हैं –

1. ऑनलाइन पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको सबसे पहले इसके ऑफिशल वेबसाइट यानी कि www.incometax.gov.in पर जाना होगा। आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीधे वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Official Website

2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपको कई सारे ऑप्शन देखने को मिलेंगे तो आपको उन सभी ऑप्शन में से Instant e-pan के विकल्प पर क्लिक करना होगा।

Free me PAN Card

3. अब आपके सामने एक नया पेज ओपन होगा इस पेज में आपको Get New e-PAN के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

Free PAN Card

4. इसके बाद आपको अपना आधार कार्ड नंबर डालना होगा और फिर “ i Confirm that” के बटन पर क्लिक करके continue के बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ना होगा।

Free PAN Card Kaise Banaye

5. जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आप के आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेज दिया जाएगा तो आप उस ओटीपी कोड को डालकर वेरीफाई कर दीजिए।

6. इतना हो जाने के बाद आप के आधार कार्ड की पूरी जानकारी आपके मोबाइल के स्क्रीन पर आ जाएगी। तो अब आप Accept के बटन पर क्लिक करके continue के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

7. जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपका e-PAN Card बनकर तैयार हो जाएगा और आपके मोबाइल नंबर पर पैन कार्ड बनने का मैसेज भी आ जाएगा।

तो अगर आप इस तरीके को फॉलो करके pan card बनाते हैं तो आपको ₹1 भी खर्च नहीं करने पड़ेंगे।

Offline Pan Card Kaise Banaye?

अगर आपको टेक्निकल चीजों के बारे में ज्यादा कुछ पता नहीं है या फिर आप को ऑनलाइन पांचाल पर ज्यादा भरोसा नहीं है तो ऐसे में आप ऑफलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

1. ऑनलाइन पैन कार्ड अप्लाई करने का तरीका भी बहुत ही ज्यादा आसान होता है आपको ऊपर बताए गए सभी दस्तावेजों को लेकर दुकान पर जाना होगा जहां पैन कार्ड बनाया जाता है।

2. Note – पैन कार्ड बनाने वाले किसी भी दुकान में जाने से पहले आप अपने एरिया के 1-2 दुकान में जाकर पहले यह पता कीजिए कि वो पैन कार्ड बनाने के लिए कितना पैसा चार्ज कर रहे हैं। फिर आपको जिस दुकान में सबसे सस्ता लगे आप उसी दुकान पर पान कार्ड बनाने के लिए जाए।

3. पैन कार्ड बनाने के लिए जाते समय आपको अपने साथ वो सभी दस्तावेज रख लेना है जो हमने आपको ऊपर बताया है।

4. जब आप किसी दुकान पर पैन कार्ड बनाने के लिए जाएंगे तो वह व्यक्ति आपको Pan card बनाने का फॉर्म देगा।

5. जिससे आपको भर देना है और उसमें अपना फोटो लगाकर और अपना साइन करके दुकान वाले को दे देना है और फीस भी दे देनी है।

6. इतना करने के बाद आपका काम खत्म हो जाएगा और आपके घर के एड्रेस में 15 दिन के अंदर अंदर पैन कार्ड भेज दिया जाएगा।

7. लेकिन अगर आपने फॉर्म भरते समय उसने अपना ईमेल एड्रेस डाला है तो 3 से 4 दिन के अंदर ही आपके ईमेल आईडी पर एक मेल आएगा जिसमें आपका e – pan कार्ड का पीडीएफ मिलेगा।

8. तो आप ईमेल में आए लिंक पर क्लिक करके अपना पैन कार्ड डाउनलोड कर लीजिए।

इस तरीके से भी पैन कार्ड बनाना बहुत ज्यादा आसान है। लेकिन बस परेशानी यह है कि अगर आप ऑफलाइन तरीके से पैन कार्ड बनाते हैं तो आपको इसके बदले पैसे खर्च करने होंगे।

यह भी पढ़े: आधार कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्ट्रेशन कैसे करें?

Computer Se Pan Card Kaise Banaye?

Apply Online

अब आपको nsdl की website पर जाना है, ओर दिए गये form को ठीक से fill करना है।

  1. Application Type: इसमें आपको New PAN – Indian Citizen (Forum 49A) को Select करना है।
  2. Category: इसमें आपको INDIVIDUAL Category Select करनी है।
  3. Title: इसमें आपको अपने नाम की आगे का title select करना है।
  4. Last Name: अपना surname डाले।
  5. First Name: अपना first name डाले।
  6. Middle Name: अगर आपका कोई middle name है तो वो डाले।
  7. Date Of Birth:  अपनी जनम तिथि भरे।
  8. Email ID: अगर आपके पास Email Id है तो आप इसमें वो डाल सकते है
  9. Mobile Number: इसमें आप अपना Mobile Number डाले।
  10. Captcha Code: अब captcha code डाले।
  11. SUBMIT – सभी जानकारी भरने के बाद आप Submit पर Click करे।

अब submit करने के बाद आपके सामने एक page open होगा, जिसमें आपको एक Token No दिया जाएगा, आपको इसको note कर लेना है, क्यूँकि यह आगे काम आएगा।

Guidelines

अब Continue with Pan Application Form पर क्लिक करना है। फिर आपके सामने एक पेज खुलेगा, जिसमें आपको तीन ऑप्शन मिलिंगे, 

  1. Submit Digitally Through E-KYC & Sing In (Paperless) – इसमें आपको आधार कार्ड को Verify कर के Online Submit करना होगा। अगर आप आधार कार्ड Verify कर के Pan Card बनाना चाहते है तो ये Option Select करे। अगर आप इस method को choose करके अपना pan card बनवाते हो तो आपके pan card पर signature show नही होगा।
  2. Submit Scanned Image Through E-Sing – इसमें आपको अपने Document (Photo & Signature) Scan कर के भेजने होते है अगर आप Photo व signature Scan कर के भेजना चाहते है तो यह option choose करे।
  3. Forward Application Document Physically – अगर आप इस option को choose करते हो तो आपको अपने सारे document income tax department को डाक के ज़रिए भेजने होंगे।

इस पोस्ट में हम दूसरे ऑप्शन (Submit Scanned Image Through E-Sing) को choose करिंगे, जिसमें आपके pan card पर signature भी show होगा, ओर आपको किसी भी physical document को send करने की भी ज़रूरत नही है।

लेकिन इसके लिए आपको पहेले नीचे बताए गये कुछ Requirements को पूरा करना होगा। 

Personal Details 

अब आपके सामने एक page open होगा, जिसमें आपको अपनी personal details ठीक से एंटर करनी है।

  1. अपना आधार नम्बर डाले।
  2. अपना title select करे।
  3. अपना पूरा नाम डाले।
  4. pan card पर आप जो नाम print काराना चाहते हो, वो नाम डाले।
  5. date of birth डाले।
  6. gender select करे।
  7. Have you ever been known by any other names में No select करे।

अब आपको अपनी Parents details डालनी है। ओर उसके बाद आपको next पर क्लिक करना है।

Contact & Other Details 

अब आपके सामने एक ओर पेज ओपन होगा, जिसमें आपको अपनी contact & other details enter करनी है।

  1. अपना Source of income select करे, अगर आप job करते है तो Salary select करे।
  2. Address of communication में Residence select करे।
  3. अब अपना Residence Address डाले।
  4. अब अपना mobile number ओर email id डाले।
  5. Representative Assessee में No select करे।
  6. अब Next पर क्लिक करे।

AO Code 

अब आपके सामने एक ओर पेज ओपन होगा, जिसमें आपको अपना Area Code डालना Select करना है।

  1. सबसे पहेले ऊपर “For help on AO code, select from the following” में Indian citizen select करे.
  2. अब state ओर city choose करे।
  3. अब आपका Area Code Automatically Select हो जाएगा, 
  4. अब आपको Next पर क्लिक करना है।

Document Details

अब आपके सामने एक ओर पेज ओपन होगा, जिसमें आपको अपना documents details submit करनी होगी।

  1. Proof of Identity में Aadhar Card select करे।
  2. अपना name, place, date of birth डाले।
  3. अपना sign, photo & aadhar card upload करे।
  4. ओर फिर next पर क्लिक करे।

सबकुछ सही से fill करने के बाद आपके सामने online payment करने का page open हो जाएगा।

अब आपको Debit card या internet banking से अपना payment करना है। अब आपके सामने एक पेज आएगा, जिसमें आपको tick mark करके continue पर क्लिक करना है।

अब continue पर क्लिक करने के बाद आपके आधार से लिंक मोबाइल नम्बर पर एक Otp आएगा, जिसको आपको सबमिट करना है।

Submit पर क्लिक करने के बाद आपके सामने Ackmowledgement पेज open हो जाएगा।

अगर अपने सब कुछ ठीक से submit किया होगा, तो आपका form successfully submit हो जाएगा। ओर इस process में आपको किसी भी document की hard copy income tax department को send नही करनी है।

Now you are Done!

बस आपको इतना ही करना है, अब आपका pan card आपके पते पर 10-15 दिन में आ जाएगा।

तो दोस्तों इस तरह से आप आसानी से online pan card के लिए apply कर सकते हो, ओर घर बैठे अपने मोबाइल फ़ोन से ही अपना pan card बनवा सकते हो। Hope अब आप जान गये होगा की आसानी से अपने कंप्यूटर और मोबाइल से Pan Card Kaise Banaye?

PAN Card Status Kaise Check Kare?

अगर आपने पैन कार्ड के लिए अप्लाई किया है और आपको जानना है कि आपका पैन कार्ड आपको कब तक मिलेगा मुझे तो आप PAN Card Status को चेक कर सकते हैं।

• अपने पैन कार्ड का स्टेटस देखने के लिए आपको सबसे पहले ऊपर बताए गए वेबसाइट पर जाना होगा।

Official Website

• वेबसाइट पर जाने के बाद आपको फिर से एक बार instant e-pan के ऑप्शन पर क्लिक करना‌ होगा।

PAN Card Status Check

• जैसे ही आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने एक नया पेज ओपन हो जाएगा और उसमें आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेगा।

PAN Card Status Check

• आपको उन दोनों ऑप्शन में से check status और download e-pan के बटन पर क्लिक करना पड़ेगा।

PAN Card Status Kaise Dekhe

• जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके सामने फिर से एक नया पेज ओपन होगा इस पेज में आपको आपका आधार नंबर डालकर सबमिट करने के लिए कहा जाएगा तो आप अपना आधार कार्ड नंबर यहां डाल दीजिए।

● आधार कार्ड नंबर डाल देने के बाद अब आप आगे continue के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

● जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आप के आधार कार्ड से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर OTP भेजा जाएगा।

● इसीलिए आप सबसे पहले ओटीपी बॉक्स में ओटीपी डाल कर उसे वेरीफाई कर लीजिए।

● जैसे ही ओटीपी वेरीफिकेशन का काम पूरा हो जाएगा वैसे ही आपके सामने नया पेज ओपन होगा। इस पेज में आपको दो ऑप्शन देखने को मिलेंगे – View E PAN, Download E PAN.

● ऐसे में अगर आपको सिर्फ अपने पैन कार्ड का स्टेटस जानना है तो आप view बटन पर क्लिक कर दीजिए। या फिर अगर आप पैन कार्ड स्टेटस को डाउनलोड करना चाहते हैं तो डाउनलोड बटन पर क्लिक कर दीजिए।

 

इस तरीके से आप बहुत ही आसानी से आपने ऑनलाइन पैन कार्ड का स्टेटस चेक कर सकते हैं। तो दोस्तों अब आप जान गये होगा की Pan Card Kaise Banaye? 2 मिनट में घर बैठे मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाये?

पैन कार्ड को पासवर्ड डालकर कैसे खोलें ?

अगर आप पहली बार पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो आपको शायद ही बात पता नहीं होगी कि जब e PAN card बनाया जाता है तो उसे ओपन करने के लिए एक पासवर्ड मांगा जाता है। जो ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं होती।

तो ऐसे में अगर आपने e PAN card के लिए अप्लाई किया था और आपका पैन कार्ड बनकर ईमेल के द्वारा आपको मिल चुका है तो शायद अब आपको पैन कार्ड ओपन करने में परेशानी हो रही होगी।

क्योंकि आपको पता ही नहीं होगा कि पैन कार्ड को ओपन करने के लिए आपको क्या पासवर्ड डालना है ? अगर आप अभी ऐसे ही किसी परेशानी में डूबे हैं तो मैं आपको बता दूं कि पासवर्ड डालकर पैन कार्ड खोलना बहुत ही ज्यादा आसान होता है।

यहां जो आपसे पासवर्ड पूछा जा रहा है असल में वह पासवर्ड आप की जन्म तिथि है। पैन कार्ड खोलने के लिए आपको बस पासवर्ड के द्वार पर अपनी जन्मतिथि डालनी होती है।

जैसे मान लीजिए कि आपका जन्मदिन 27/10/2000 है तो आपको पैन कार्ड ओपन करने के लिए 27102000 लिखकर डालना होगा।

जैसे ही आप अपने जन्म तिथि को इस तरह से डालेंगे वैसे ही आपका e PAN card का PDF ओपन हो जाएगा। जिसे आप चाहे तो सिर्फ डाउनलोड करके भी रख सकते हैं या फिर अगर आप चाहें तो आप इसका प्रिंट आउट लेकर लैमिनेट करा कर इसे ही पैन कार्ड के तौर पर इस्तेमाल कर सकते हैं।

पैन कार्ड बनाने वाली वेबसाइट कौन सी है?

वैसे आप सभी ये बात जानते हैं कि आप ऑनलाइन पैन कार्ड बना सकते हैं लेकिन क्या आपको यह बात पता है कि किस वेबसाइट पर जाकर आप पैन कार्ड बना सकते हैं ! ऑनलाइन कई सारी ऐसी वेबसाइट है जहां जाकर आप एक भी रुपए खर्च किए बिना बहुत ही आसानी से पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं –

NSDL

अगर आप ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको सीधे एनएसडीएल की वेबसाइट पर जाना चाहिए क्योंकि इस वेबसाइट का इंटरफ़ेस बहुत ही ज्यादा आसान है आप बहुत ही आसानी से इसमें पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते है।

एनएसडीएल में पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए आपको सिर्फ कुछ बहुत ही सिंपल स्टेप्स को फॉलो करना होगा। सारे स्टेप्स फॉलो हो जाने के बाद आपका पैन कार्ड एप्लीकेशन भरने का प्रक्रिया पूरा हो जाएगा।

ऑनलाइन पैन कार्ड बनाने के लिए आप अपने कंप्यूटर या मोबाइल के ब्राउज़र पर एनएसडीएल सर्च कर सकते हैं या फिर नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप सीधे उस वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Official website

Income Tax Department

जैसा कि आप नाम से ही समझ सकते हैं ये Income Tax Department का ऑफिशल वेबसाइट हैं। अगर आप इस वेबसाइट पर जाकर पैन कार्ड के लिए अप्लाई करता है।

तो आप आसानी से पैन कार्ड का फॉर्म भर कर ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकता हैं। आपकी सुविधा के लिए हमने आपको इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के ऑफिशियल वेबसाइट के लिंक नीचे दे दी है तो आप उस लिंक पर क्लिक करके सीधे वेबसाइट पर जा सकते हैं।

Official website

pan.utiitsl.com

वैसे तो एनएसडीएल और इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट पैन कार्ड बनाने के लिए सबसे अच्छी मानी जाती है लेकिन उसके अलावा इस वेबसाइट पर जाकर आप आसानी से पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

इस वेबसाइट में जाकर आप पैन कार्ड अप्लाई करने का ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। और दो-तीन दिन के भीतर अपना पैन कार्ड बना सकते हैं। पैन कार्ड बनाने के लिए अगर आप इस वेबसाइट पर जाना चाहते हैं तो आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप सीधे इस वेबसाइट पर पहुंच सकते हैं !

Official website

क्या मुझे तुरंत पैन कार्ड मिल सकता है ?

वैसे तो अगर आप ऑफलाइन तरीके से पैन कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो आपको 15 से 20 दिन में पैन कार्ड मिलते हैं। लेकिन अगर आप ऑनलाइन PAN कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो आप 2 से 3 दिन के अंदर ही अपना पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं। 

अपना पैन कार्ड तुरंत प्राप्त करने के लिए आपको ऊपर बताए गए तरीके से ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना होगा।

E- Pan Card और Pan Card में क्या अंतर है?

वैसे तो ई पैन कार्ड और पैन कार्ड दोनों ही पैन कार्ड होते हैं और एक तरह से ही इस्तेमाल किए जा सकते हैं लेकिन इन दोनों में थोड़ा फर्क होता है। इसीलिए ई पैन कार्ड और पैन कार्ड के बीच के अंतर को नीचे स्पष्ट किया गया है –

1. इलेक्ट्रॉनिक पैन कार्ड और पैन कार्ड में सबसे बड़ा अंतर यह होता है कि इलेक्ट्रॉनिक पैन कार्ड को इंटरनेट के माध्यम से ऑनलाइन अप्लाई करके बनाया जाता है जबकि साधारण पैन कार्ड को ऑफलाइन तरीके से आवेदन करके बनाया जाता है।

2. इलेक्ट्रॉनिक पैन कार्ड बन जाने के बाद ये आपको पीडीएफ के फॉर्म में मिलता है जबकि साधारण पैन कार्ड आपको आपके घर पर पोस्ट के माध्यम से प्लास्टिक कार्ड के रूप में प्राप्त होता है।

3. इलेक्ट्रॉनिक पैन कार्ड को बनने में 3 से 4 दिन का समय लगता है जबकि साधारण पैन कार्ड बनाने के लिए 15 से 20 दिन का समय लगता है।

4. इलेक्ट्रॉनिक पैन कार्ड अप्लाई करने में कोई भी झंझट नहीं होता है जबकि साधारण पैन कार्ड अप्लाई करने के लिए आपको थोड़ा भाग दौड़ करना पड़ता है।

5. e-pan कार्ड को आप फ्री में बना सकते हैं जबकि साधारण पैन कार्ड बनाने के लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ते हैं।

  

पैन कार्ड बनवाने में कितना खर्चा आता है?

वैसे तो पैन कार्ड बनाने में ₹100 से भी कम खर्चा होता है लेकिन आप जिस जगह पर रहते हैं और आपके वहां पैन कार्ड बनाने वाला व्यक्ति कितने रुपए लेगा वो आपके एरिया पर निर्भर करता है।

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक ना करने पर क्या होगा ?

आपने ये बात तो सुनी ही होगी के आधार कार्ड को पैन कार्ड से लिंक करना बहुत ही ज्यादा जरूरी है अगर आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक नहीं करेंगे तो आपको ₹1000 तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है।

आधार कार्ड को पैन कार्ड से जोड़ने से क्या फायदा हैं?

आधार कार्ड को पैन कार्ड से जोड़ने का एक फायदा यह होता है कि आप आसानी से ₹200000 तक का सोना खरीद सकते हैं। इसके अलावा आधार कार्ड से पैन कार्ड लिंक जाने पर आप आसानी से किसी भी होटल में ₹50000 तक का भुगतान कर सकते है।

क्या 2 दिन में पैन कार्ड मिल सकता है ?

अगर आप ऑनलाइन पैन कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो आप 2 दिन के अंदर ही अपना पैन कार्ड प्राप्त कर सकते हैं और अपने पैन कार्ड का इस्तेमाल कहीं भी कर सकते हैं।

क्या e pan card वैध होता है ?

अगर आप इलेक्ट्रॉनिक पैन कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं और आपको दो तीन के अंदर ही e-pan कार्ड प्राप्त हो जाता है तो आप उसका इस्तेमाल साधारण पैन कार्ड की तरह ही कर सकते हैं क्योंकि ये पैन कार्ड पूरी तरह से वैध होता है।

पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना क्यों जरूरी है?

वैसे तो यह बात सभी को पता है कि पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना पड़ता है लेकिन ऐसा क्यों करना पड़ता है इसके बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं!

अगर आपको भी इस बारे में नहीं पता तो मैं आपको बता दूं कि इनकम टैक्स एक्ट 1961 की धारा 139AA के कारण पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य किया गया है।

पहले आधार कार्ड और पैन कार्ड दोनों की अलग-अलग होते थे लेकिन फ्री कानून पास किया गया जिसके बाद 31 मार्च 2022 से पहले हर व्यक्ति को अपना पैन कार्ड आधार कार्ड से लिंक करना अनिवार्य हो गया।

पैन कार्ड में मोबाइल नंबर रजिस्टर कराने के लिए क्या करें?

जब आप अपने पैन कार्ड को आधार कार्ड से लिंक करते हैं तो आपके आधार कार्ड में रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर आपके पैन कार्ड से भी रजिस्टर हो जाता है लेकिन अगर आप अलग से अपने पैन कार्ड में मोबाइल नंबर को रजिस्टर कराना चाहते हैं, तो निम्नलिखित प्रक्रिया का पालन करें।

1. आपको इसके लिए सबसे पहले nsdl की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाना होगा। आप चाहे तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके सीधे वेबसाइट पर जा सकते हैं।

PAN Card Me Mobile Number Register

2. इस वेबसाइट पर जाने के बाद आप को सबसे पहले एप्लिकेशन का type change करके Pan card correction को सिलेक्ट करना होगा।

PAN Card Mobile Number Register

3. इसके बाद आपको अपना नाम, जन्मतिथि ईमेल एड्रेस मोबाइल नंबर आदि डालने के बाद कैप्चा कोड डालकर आगे बढ़ना होगा।

PAN Card Mobile Number Register

4. अब आपके पास आपका पैन नंबर है तो आपको अपना पैन नंबर भी यहां पर डाल देना है और फिर terms & conditions को एक्सेप्ट करके आगे बढ़ना है।

PAN Card me Mobile Number Register Kare

5. जैसे ही आप आगे बढ़ेंगे वैसे ही आप के आधार कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी भेजा जाएगा।

6. तो आप ओटीपी के बॉक्स में अपने आधार कार्ड से रजिस्टर मोबाइल नंबर में आए ओटीपी को यहां पर डाल दीजिए और फिर वेरीफाई कर लीजिए।

7. इतना करने के बाद आपके पैन कार्ड में दी गई सारी जानकारी आपके स्क्रीन पर दिखाई देगी तो आप उसे अच्छे से चेक कर लीजिए और फिर Verify & Get OTP के बटन पर क्लिक करना होगा।

8. जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही आपके ईमेल एड्रेस और मोबाइल नंबर पर ओटीपी भेज दिया जाएगा।

9. दोनों ओटीपी वेरीफाई हो जाने के बाद आपके पैन कार्ड की जानकारी स्क्रीन पर होगी जिसे आप प्रिंट कर सकते हैं।

अगर आप इन स्टेप्स को फॉलो करते हैं तो आप आसानी से अपने पैन कार्ड पर मोबाइल नंबर अपडेट कर सकते हैं।

पैन कार्ड बनाना जरूरी क्यों होता है?

जैसा कि मैंने आपको पहले ही बताया है कि पैन कार्ड एक तरह से हमारे पहचान प्रमाण पत्र के तरह काम करता है और हमारी आय के बारे में सरकार को जानकारी देता है। लेकिन पैन कार्ड बनाना केवल इसलिए जरूरी नहीं होता बल्कि पान कार्ड बनाने के और भी कई सारे वजह हो सकते हैं जैसे –

  • Income tax return भरने के लिए पैन कार्ड बहुत जरूरी होता है।
  • अगर आप किसी बैंक में अपना कोई सेविंग अकाउंट या फिर कोई भी अकाउंट खुल आना चाहते हैं तो उसके लिए सबसे पहले आपसे पैन कार्ड मांगा जाएगा।
  • अगर आपके पास थोड़े बहुत पैसे हैं जैसे आप कुछ समय के लिए बैंक में या फिर किसी भी वित्तीय संस्था में fixed करके रखना चाहते हैं तो इसके लिए भी आप से पैन कार्ड ही मांगा जाएगा।
  • अगर आप शेयर बाजार में पैसा लगाना चाहते हैं तो इसके लिए भी आपके पास पैन कार्ड होना बहुत ही ज्यादा जरूरी है।
  • अगर आप कोई 2 व्हीलर या फिर 4 व्हीलर गाड़ी खरीदते हैं तो इसके लिए भी आपको अपना पैन कार्ड दिखाने के लिए कहा जाएगा।
  • कोई बड़ी राशि वाली इंश्योरेंस करवाने के लिए भी पैन कार्ड दिखाना अत्यंत जरूरी है।
  • अगर आप कोई जमीन, बील्डिंग या फिर फ्लैट खरीदना चाहते हैं तो आप को पैन कार्ड दिखाने के लिए कहा जाएगा।
  • कोई बड़ा पुरस्कार प्राप्त करने के लिए आपको पैन कार्ड दिखाना पड़ेगा।
  • अगर आप विदेशी मुद्रा खरीदने के बारे में सोच रहे हैं तो भी आपको इसके लिए पैन कार्ड दिखाना पड़ेगा।

आसान पैसा में अगर मैं कहूं तो अगर आप भारत के निवासी हैं और आपको इस देश में कुछ भी करना है जो पैसों से संबंधित है, तो हर उस काम को करने के लिए आपको पैन कार्ड की जरूरत पड़ेगी। यही कारण है कि लोगों को हमेशा पैन कार्ड बनाने के लिए कहा जाता है।

पैन कार्ड कितने तरह के होते हैं?

हममें से ज्यादातर लोगों को यही लगता है कि पैन कार्ड एक ही तरह का होता है और सब लोग एक जैसा ही पैन कार्ड बनाता हैं। लेकिन ऐसा नहीं है क्योंकि पैन कार्ड कहीं अलग-अलग तरह के होते हैं –

1. Individual Pan Card

ये वह पैन कार्ड होता है जिसे सभी लोग बनवाते हैं यह पैन कार्ड किसी भी पैन कार्ड बनाने वाली ऑफिशल वेबसाइट पर जाकर form 49 भरकर आसानी से बनाई जा सकती हैं। इस पैन कार्ड को भारत का कोई भी निवासी छात्र या फिर नाबालिक लोग बनवा सकते हैं।

2. NRI या PIO का Pan Card

इस पैन कार्ड के लिए भारत का हर निवासी आवेदन नहीं कर सकता है ये खास तरह के पैन कार्ड होते हैं जो NRI या PIO लोगों के लिए बनाया जाता है। इन लोगों के लिए भारत में पैन कार्ड इसीलिए बनाया जाता है ताकि वो टैक्स भरने से राहत पा सके। NRI या PIO लोगों को इस पैन कार्ड के लिए अप्लाई करने के लिए Form 49A भरना होगा।

पैन कार्ड बनवाने के लाभ क्या है?

वैसे तो पैन कार्ड बनाना बहुत जरूरी होता है लेकिन पैन कार्ड बनवाने के अपने भी बहुत सारे फायदे होते हैं जिसके बारे में ज्यादातर लोगों को नहीं पता होता। पैन कार्ड बनाने के क्या फायदे हैं इसके बारे में हमने आपको नीचे डिटेल में बताया है –

टैक्स में राहत

जिन व्यक्तियों के पास पैन कार्ड नहीं होता है उन्हें टैक्स भरते समय अपने income पर 30% tax देना पड़ता है। इसीलिए टैक्स भरने के लिए Pan card नंबर दिखाना इतना जरूरी होता है। क्योंकि पैन कार्ड नंबर दिखाने से सरकार को आपके आय की सही जानकारी मिलती है और आप को अपने इनकम पर उतना ही tax देना पड़ता है जितना कि जरूरी हो।

बिजनेस रजिस्ट्रेशन करने के लिए

चाहे आप कोई कंपनी खोल रहे हो या फिर आप कोई नया startup शुरू कर रहे हो, कोई भी नया बिजनेस रजिस्ट्रेशन करने के लिए आप से पैन कार्ड मांगा जाएगा।

फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन करने के लिए

भारत में कोई भी फाइनेंशियल ट्रांजैक्शन करने के लिए Pan Card कर दिखाना सबसे ज्यादा जरूरी होता है आप चाहे बैंक में कोई ट्रांजैक्शन करें या फिर किसी दूसरे financial institution में आपको हर जगह पैन कार्ड एक पहचान प्रमाण पत्र के तौर पर देने के लिए कहा जाएगा।

इतना ही नहीं अगर आप ₹500000 से ज्यादा कि कोई लेनदेन करते हैं तो उसके लिए भी आपको पैन कार्ड दिखाने की जरूरत पड़ेगी। क्योंकि बिना पैन कार्ड के इतनी बड़ी लेनदेन करना संभव नहीं है।

User connection के लिए

चाहे आप अपने घर पर बिजली का कनेक्शन लेना चाहते हैं या फिर फोन, गैस या अन्य कोई कनेक्शन लेना चाहते हो। आपको कोई भी कनेक्शन लेने के लिए Pan card दिखाना पड़ेगा।

पैन कार्ड का क्या नुकसान है?

पैन कार्ड हमारा पहचान पत्र होता है एक जरूरी दस्तावेज के द्वार पर हर जगह पर इस्तेमाल किया जाता है जहां वित्तीय लेनदेन होती है। आधार कार्ड के तरह पैन कार्ड के सिर्फ फायदे ही है। तो एक तरह से आप ये समझ सकते है कि पैन कार्ड की कोई नुकसान नहीं है।

तो दोस्तों उम्मीद है की अब आपको पैन कार्ड से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगा की Pan Card Kaise Banaye? 2 मिनट में घर बैठे मोबाइल से पैन कार्ड कैसे बनाये?

पैन कार्ड से जुड़े कुछ FAQs

पैन कार्ड कितने प्रकार का होता है?

Pan Card मुख्यतः दो प्रकार का होता है – Form 49A और Form 49AA. Form 49A को भारतीय निवासी पैन कार्ड प्राप्त करने के लिए भरते हैं। और Form 49AA को व्यक्ति (विदेशी) भरते हैं जो दूसरे देश के हैं और इंडिया का पैन कार्ड प्राप्त करना चाहते हैं।

पैन कार्ड को हिंदी में क्या कहा जाता है? 

पैन कार्ड का पूरा नाम Permanent Account Number है। जिसे हिंदी में “स्थायी खाता संख्या” कहा जाता है। 

पैन कार्ड से क्या लाभ होता है? 

भारत में आइडेंटिटी प्रूफ के तौर पर आधार कार्ड के बाद सबसे ज्यादा मान्यता पैन कार्ड को दिया जाता है। पैन कार्ड के द्वारा एक व्यक्ति की आय की जानकारी सरकार को मिलती है। बैंक में खाता खुलवाने, पासपोर्ट बनवाने‌‌, ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने, वोटर आईडी कार्ड बनवाने में पैन कार्ड की आवश्यकता होती है। 

इतना ही नहीं अगर आप ट्रेन से ई-टिकट के साथ सफर कर रहे हैं तब भी आपको पहचान पत्र के लिए पैन कार्ड की आवश्यकता होती है। इनकम टैक्स फाइल करते समय TDS यानी tax deducted at source को जमा करते समय या वापस प्राप्त करते समय पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ती है। साथ ही इनकम टैक्स भरने के लिए भी पैन कार्ड का उपयोग करना पड़ता है।

पैन कार्ड कितने दिन में बनेगा? 

जब भी आप कहीं पैन कार्ड के लिए अप्लाई करते हैं तो वह आपको कहता तो है कि आपका पैन कार्ड 15 दिन में तैयार हो जाएगा। लेकिन असल में बनकर तैयार होने में एक से डेढ़ महीने यानी लगभग 45 दिन का समय लगता है।

फ्री में पैन कार्ड कैसे बनाएं? 

आप आज बड़ी आसानी से फ्री में पैन कार्ड बना सकते हैं। आप ऊपर बताए तरीके को फॉलो करके सिर्फ 5 मिनट में फ्री में अपना पैन कार्ड बना सकते हैं। इसमें आपको ₹1 भी खर्च नहीं करना पड़ता और आपका पैन कार्ड भी आपको तुरंत मिल जाता है।

मैं पैन कार्ड (PAN Card) के लिए कैसे आवेदन कर सकता हूँ?

आप पैन कार्ड के लिए NSDL, TIN, UTIITSL जैसे किसी भी वेबसाइट पर जाकर पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

मुझे पैन आवेदन फॉर्म कहाँ से प्राप्त होगा?

अगर आप पैन कार्ड के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको Form 49A या फिर Form 49AA भरना होगा। और यह फॉर्म आपको NSDL की ऑफिशियल वेबसाइट से आसानी से मिल जाएगा।

पैन आवेदन फॉर्म कहा जमा किया जाता है?

अगर आप ऑनलाइन पैन कार्ड का फॉर्म भर रहे हैं तो आप ऑनलाइन ही इस फॉर्म को जमा कर सकते हैं। लेकिन अगर आप ऑफलाइन पैन आवेदन फॉर्म भर रहे हैं तो आपको आयकर पैन सेवा इकाई पर अपना पैन कार्ड फॉर्म जमा करना होगा।

क्या आवेदन फॉर्म के साथ 2 फ़ोटो देना अनिवार्य है?

जी हां, अगर आप पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर रहे हैं तो पैन कार्ड बनवाने के लिए आपको दो कॉपी फोटो देना ही होगा।

क्या एक नाबालिग पैन कार्ड के लिए आवेदन कर सकता है?

जिस तरह से वोटर आईडी कार्ड बनाने के लिए एक उम्र की सीमा तय की गई है वैसे पैन कार्ड बनाने के लिए कोई सीमा नहीं है। आप कभी भी अपने बच्चे का पैन कार्ड बनवा सकते हैं। अगर आपका बच्चा नाबालिक है तो भी आप उसके पैन कार्ड के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

पैन कार्ड प्राप्त करने में कितना समय लगता है?

वैसे तो पैन कार्ड बनने में हफ्ता 10 दिन का ही समय लगता है लेकिन पोस्ट से पैन कार्ड प्राप्त करने में 1 महीने या फिर 45 दिन का भी समय लग जाता है यह समय आपके पोस्ट ऑफिस के कार्यप्रणाली पर निर्भर करता है।

अगर मैं विदेशी हूं तो भी मेरे पास पैन कार्ड क्यों होना चाहिए?

अगर आप एक विदेशी हैं लेकिन भारत में अपना व्यवसाय करते हैं और भारत में ही टाइम देते हैं तो टैक्स भरने के लिए आपको पैन कार्ड की आवश्यकता पड़ेगी।

उमीद है अब आपको pan card से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी। ओर अब आप जान गये होगे की पैनकार्ड क्या है? पैनकार्ड के फायदे क्या है? पैनकार्ड क्यों जरुरी है? और Pan Card Kaise Banaye? Online Apply Kaise Kare? (All about pan card in hindi)

Hope अब आपको Pan Card Kaise Banaye? 2 मिनट में घर बैठे मोबाइल से पैन कार्ड बनाये! समझ आ गया होगा, और आप जान गये होगे की पेन कार्ड बनाने के लिए क्या और कैसे करना पड़ता है।

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

11 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here