PayPal अकाउंट कैसे बनाये? 2024 (स्टेप by स्टेप)

2

डिजिटल लेन देन करने के लिए बड़े पैमाने पर PayPal Account का इस्तेमाल किया जाता है अगर आप इंटरनेशनली कोई पेमैंट करना चाहते है तो आप paypal का इस्तेमाल कर सकते हैं। Paypal सबसे पोपुलर ऑनलाइन पेमेंट कंपनियों मे से एक है ये एक ऐसी कंपनी है जो वर्ल्डवाइड पेमेंट करवाती है।

अगर आप ऑनलाइन कुछ भी काम करते है तो आपको ऑनलाइन पेमेंट सेंड या रिसीव करने के लिए ऑनलाइन वॉलेट जैसी सर्विस की जरुरत पड़ती होगी। ऐसे में आप अपना अकांउट paypal पर बना सकते हैं आज हम आपको paypal अकाउंट से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदान करेंगे साथ ही आप नीचे बताए गई प्रोसेस को फॉलो करके 5 मिनट में PayPal Account अपना बना सकते हैं।


PayPal क्या है?

Paypal एक विश्व-स्तरीय Digital Payment Solution प्लेटफॉर्म है। जो देश-विदेश में ऑनलाइन भुगतान करने के लिए जाना जाता है इसके जरिए आप दुनियां के किसी भी देश मे पैसे ऑनलाइन भेज सकते है साथ ही वहां से पैसे  रिसीव भी कर सकते हो, साथ ही अगर आपका कोई Business है तो उसके लिए भी आपको यहां वन स्टॉप Online Payment सोल्यूशन मिल जाता है।

PayPal अकाउंट के प्रकार (Types of Paypal Account in Hindi)

1. Individual Account

इंडिविजुअल अकांउट का इस्तेमाल पर्सनल यूज के लिए किया जाता है इसलिए इसे Personal Account के नाम से भी जाना जाता है, अगर आप अपने निजी उपयोग के लिए PayPal का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप Individual Account भी खोल सकते है।

2. Business Account

अगर आप देश से बाहर कोई प्रोडेक्ट या सर्विस सेल करना चाहते है तो आप एक बिसनेस अकाउंट भी खोल सकते है इसे Merchant Account या Seller Account भी कहते है, क्योंकि ये एक Fully Featured Account होता है।

PayPal पर Individual अकाउंट कैसे बनाये?

1. सबसे पहले Paypal की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।


2. उसके बाद Sign Up For Free पर क्लिक करें। अब यहां Individual Account सेलेक्ट करके Next पर क्लिक करें।Sign up

3. अब ईमेल एड्रेस डालें और फिर Next पर क्लिक करें। फिर फोन नंबर डालें और Next पर क्लिक करें।Add email and phone number

4. अब यहां पर अपना पासवर्ड क्रिएट करें और Next पर क्लिक करें।Create password


5. अब पर्सनल इनफॉर्मेशन जैसे फर्स्ट नेम, लास्ट नेम, डेट ऑफ बर्थ डालकर Next पर क्लिक करें।Enter details

6. फिर अपना एड्रेस डालें, टाउन/सिटी सेलेक्ट करें, स्टेट चुनें और पिन कोड डालें। उसके बाद सभी टर्म एक्सेप्ट करके Agree and Create Account पर क्लिक करे।Add address

7. अब Debit/Credit एड नंबर, एक्सपायरी डेट, सिक्योरिटी नंबर  डालकर Link Card पर क्लिक करें।Link card


8. अब Paypal के डैशबोर्ड में आने के बाद Link a card or bank पर क्लिक करें। फिर Link a bank account पर क्लिक करें।Link a Bank

9. फिर यहां पर अपने बैंक का IFSC कोड, अकाउंट नंबर डालकर Link Your Bank पर क्लिक करें।Link your bank

10. अब बैंक अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए Confirm bank पर क्लिक करें। 


नोट: अब ध्यान रखें की बैंक अकाउंट जब Paypal में ऐड होगा उसके बाद Paypal आपको दो ट्रांजेक्शन करेगा। अब वो दोनों ट्रांजेक्शन कितने कितने रुपए की हुई है वह आपको पता होना चाहिए। आपको उन ट्रांजेक्शन का SMS भी रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर आया होगा।

11. इसके बाद वह दोनों ट्रांजेक्शन कितने रुपए की हुई है वह Deposit Ammount वाले बॉक्स में डालें। फिर इसके बाद Confirm पर क्लिक करें।

अब आपका Paypal Individual अकाउंट बनकर तैयार है। अब इसके प्रयोग आप ऑनलाइन ट्रासेक्शन में कर सकते हैं।

Paypal बिजनेस अकाउंट कैसे बनाये?

1. सबसे पहले आपको Paypal की ऑफिशियल पर जाना है। फिर Sign Up For Free पर क्लिक करें।

2. अब यहां पर Business Account पर क्लिक करें और फिर Next पर क्लिक करें।Select buisness account

3. अब ईमेल एड्रेस डालें और सबमिट पर क्लिक करें। फिर पासवर्ड बनाये और submit पर क्लिक करें।Add email

4. फिर Business Type में Individual या आप जो भी बिजनेस करने हैं उसको सेलेक्ट करें। फिर Product Details, PAN, Paypal Name डालने के बाद Submit पर क्लिक करें।Add details

5. फिर Business Owner Contact Information में Name, नेशनलैटी, Date Of Birth सेलेक्ट करें।Enter details

6. उसके बाद नीचे स्क्रॉल करें। फिर अपना Contact एड्रेस डालें।Add contact address

7. फिर से स्क्रॉल करें और फोन नंबर डालकर Agree & Continue पर क्लिक करें।Agree and continue

8. अब डैशबोर्ड में आकर Skip For Now पर क्लिक करें।Skip

9. फिर बैंक अकाउंट जोड़ने के लिए मेनू पर क्लिक करें। उसके बाद Pay & Get Paid पर क्लिक करें। Go to menu

10. फिर Bank & Cards पर क्लिक करें। उसके बाद Link a bank account पर क्लिक करें।Link bank account

11. फिर अपने बैंक का IFSC Code तथा अकाउंट नंबर डालने के बाद Link Your Bank पर क्लिक करें।Add bank details

12. इसके बाद यहां पर Confirm Bank बटन पर क्लिक करें।

नोट: आपको PayPal द्वारा दो ट्रांजेक्शन हुई होगी। आपको उनकी सहायता से अपने बिजनेस Paypal अकाउंट को वेरीफाई करना है।

13. अब Deposit Ammount में दोनों ट्रांजेक्शन का ब्यौरा डालें। उसके बाद अंतिम में अब Confirm पर क्लिक करें।

कुछ ही देर में आपका बैंक अकाउंट बिजनेस Paypal अकाउंट से जुड़ जायेगा। उसके बाद आप आसानी से इसका इस्तेमाल बिजनेस के लिए कर पाओगे।

यह भी पढ़ें;

Previous articleDream11 में 1st Rank कैसे लाए? (10 तरीक़े)
Next articleExcel Formulas in Hindi (महत्वपूर्ण एक्सेल फार्मूला)
Arun Kumar
अरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। यह साल 2018 से लेखक का कार्य कर रहे हैं एवं टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरनेट ट्रिक्स, मोबाइल इत्यादि विषयों में कुशल हो चुके हैं। इन्होंने अब तक कई सारे मोबाइल न्यूज़ ब्लॉग तथा हिन्दी टेक्नोलॉजी ब्लॉग के लिए कार्य किया है।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here