आज हम आपको PayPal अकाउंट कैसे बनाये? इसके बारे मे बताने वाले हैं, डिजिटल लेन देन करने के लिए बड़े पैमाने पर PayPal Account का इस्तेमाल किया जाता है अगर आप इंटरनेशनली कोई पेमैंट करना चाहते है तो आप paypal का इस्तेमाल कर सकते हैं।
ये एक ऑनलाईन पेमेंट मर्चेंट कंपनी है जिसके जरिए आप बहुत ही फास्ट और सुरक्षित तरीके से पैसे को बाहर भेज सकते है और रिसीव भी कर सकते हैं। PayPal Account का इस्तेमाल विश्व के कोने-कोने के करोड़ो लोग घर बैठे दुनिया के किसी भी कोने में चुटकियो में पैसे भेजने के लिए कर रहे है। Paypal सबसे पोपुलर ऑनलाइन पेमेंट कंपनियों मे से एक है इसे ना केवल भरोसेमंद माना जाता है बल्कि बेहद विश्वसनीय भी माना जाता है ये एक ऐसी कंपनी है जो वर्ल्डवाइड पेमेंट करवाती है।
अगर आप ऑनलाइन कुछ भी काम करते है तो आपको ऑनलाइन पेमेंट सेंड या रिसीव करने के लिए ऑनलाइन वॉलेट जैसी सर्विस की जरुरत पड़ती होगी। ऐसे में आप अपना अकांउट paypal पर बना सकते हैं आज हम आपको paypal अकाउंट से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी प्रदान करेंगे साथ ही आप नीचे बताए गई प्रोसेस को फॉलो करके 5 मिनट में PayPal Account अपना बना सकते हैं।
PayPal क्या है?
अगर आप डिजिटल दुनियां की थोड़ी भी नॉलेज रखते हैं तो आपने कभी न कभी Paypal के बारे में जरूर सुना होगा, paypal एक विश्व-स्तरीय Digital Payment Solution प्लेटफॉर्म है। जो देश-विदेश में ऑनलाइन भुगतान करने के लिए जाना जाता है इसके जरिए आप दुनियां के किसी भी देश मे पैसे ऑनलाइन भेज सकते है साथ ही वहां से पैसे रिसीव भी कर सकते हो, साथ ही अगर आपका कोई Business है तो उसके लिए भी आपको यहां वन स्टॉप Online Payment सोल्यूशन मिल जाता है।
अगर आप डिजिटली कोई भी प्रोडक्ट या सर्विसेज सेल करते है और आप ऐसा पेमेंट gateway की तालाश मे हैं जिसके जरिए आप विदेशी ग्राहकों से Online Payment Receive कर सके तो आप अपना अकांउट paypal पर बना सकते हैं।
यहां आपको ऑनलाइन पैसा रिसीव करने के लिए किसी भी प्रकार की पर्सनल डीटेल जैसे अपना नाम, पता, मोबाइल नम्बर, Credit Card, Debit Card और Bank Details आदि शेयर करने की जरूरत नहीं पड़ती। बस अपनी Email ID के जरिए बिना कोई पर्सनेल डिटेल शेयर किए आप पेमेंट रिसीव कर सकते हैं। आसान शब्दों में समझे तो Paypal एक Simple और Easy-To- Use प्लेटफॉर्म है जो दुनियाभर में ऑनलाइन पेमेंट लेने देन करने की सुविधा प्रदान करता है।
PayPal अकाउंट के प्रकार (Types of Paypal Account in Hindi)
PayPal में आप दो तरह के अकाउंट बना सकते हैं। एक Individual Account और दूसरा Business Account Individual Account को Personal Account और Business Account को Merchant Account के नाम से भी जाना जाता है तो आइए दोनो के इस्तेमाल के बारे मे एक एक करके जानते हैं।
1. Individual Account
इंडिविजुअल अकांउट का इस्तेमाल पर्सनल यूज के लिए किया जाता है इसलिए इसे Personal Account के नाम से भी जाना जाता है, अगर आप अपने निजी उपयोग के लिए PayPal का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आप Individual Account भी खोल सकते है।
इसमें आपको Worldwide Online Payment करने की सुविधा मिल जाती है अगर आप बाहर से कोई भी प्रॉडक्ट खरीदना चाहते हैं तो इसके जरिए ऑनलाइन पेमेंट करके शॉपिंग कर सकते है। पर्सनल Account में आपको सुरक्षा के नजरिए से 24/7 ऑनलाइन फ्रॉड और कार्ड फ्रॉड Protection की सुविधा भी मिल जाती है।
2. Business Account
अगर आप देश से बाहर कोई प्रोडेक्ट या सर्विस सेल करना चाहते है तो आप एक बिसनेस अकाउंट भी खोल सकते है इसे Merchant Account या Seller Account भी कहते है, क्योंकि ये एक Fully Featured Account होता है।
जिसमें आपको बिजनेस यूज के नजरिए से सभी तरह के फीचर्स मिल जाते हैं इस अकाउंट का इस्तेमाल करके आप दुनिया के किसी भी कोने से Online Payment Receive कर सकते है साथ ही आप अपने ग्राहकों के लिए Detailed Invoices Create भी कर सकते हैं।
अगर आप एक बिजनेस चलाते हैं,कोई सर्विस प्रोवाइड करते हैं या फिर Freelancers या Influencers है तो आप PayPal मे अपना बिजनेस अकाउंट खोल सकते है। सुरक्षा की दृष्टिकोण से इसमें आपको Online Fraud और कार्ड Protection भी मिल जाता है साथ ही आपके PayPal Account में जितने भी पैसे रिसीव होंगे वो ऑटोमैटिक आपके बैंक एकाउंट मे चले जायेंगे।
PayPal अकाउंट कैसे बनाये?
अब आपने PayPal के बारे मे सभी ज़रूरी बाते जान ली है तो चलिए अब जानते हैं की पेपल अकाउंट बनाते हैं? लेकिन ये जानने से पहले आपको यह Decide करना चाहिए की आपको PayPal पर Individual Account बनाना है।
या बिजनेस अकाउंट अगर आप ऑनलाइन शॉपिंग के लिए और नॉर्मल लेने देन करने के लिए एकाउंट बनाना चाहते है तो आप पर्सनेल अकाउंट खोलें वही बिजनेस या फ्रीलांसिंग पर्पस से खोलना चाहते हैं तो बिजनेस अकाउंट खोलें।
नीचे हमने आपको दोनो एकाउंट खोलने का प्रॉसेस बताया है, क्योंकी दोनो एकाउंट खोलने का प्रोसेस अलग-अलग है आप अपने अनुसार फॉलो करके कोई भी एकाउंट खोल सकते है।
PayPal Individual Account कैसे बनाये?
PayPal पर पर्सनल अकाउंट बनाने का प्रोसेस बहुत ही आसान नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान से फॉलो करके बहुत ही आसानी से पेपल इंडीविजुअल अकाउंट बना सकते है।
Step-1: सबसे पहले आपको PayPal को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करना है या फिर उसके वेबसाइट https://www.paypal.com/in/home पर जाना है।
Step-2: इसके बाद होम page पर आपको Sign Up for free का ऑपशन दिख रहा होगा उस पर क्लिक कर देना है।
Step-3: इसके बाद आपके Account Type Choose करने का ऑप्शन आयेगा आपको यहां Individual Account चुन कर Next पर क्लिक कर देना है।
Step 4: इसके बाद आपको अपना Mobile Number डालकर Verify करना होगा अपना मोबाईल नंबर दर्ज करे और Next पर पर क्लिक कर दे इसके बाद आपके मोबाइल नम्बर पर एक OTP आएगा वो ओटीपी नेक्स्ट पेज पर डालकर वेरीफाई कर दे।
Step 5: मोबाइल नंबर वेरीफाई करने के बाद आपको अपना Email और Password डालने का ऑप्शन आयेगा ध्यान रहे यहाँ आप जो भी Email ID दर्ज करेंगे वो आपका अकाउंट आईडी की तरह इस्तेमाल होगा इसलिए सही ईमेल आईडी दर्ज करे और पासवर्ड डालकर Next पर क्लिक कर दे इसके बाद एक कैप्चा कोड को भरकर next पेज पर आ जाएं।
Step 6: अब आपको अपना Address डिटेल भरना होगा जैसे की , पता, पिन कोड आदि फीर Terms & Conditions को Accept करना है उसके बाद Agree & Create Account के बटन पर क्लिक करना है।
Step 7: इसके बाद आपका अकाउंट ready हो जायेगा लेकिन अगर आपको किसी को Payment करना है या PayPal के जरिए कुछ खरीदना है तो आपको अपना Card लिंक करना होगा।
Step 8: अब आपको अपना कार्ड डिटेल भरना होगा आप अपना इंटरनेशनल ट्रांजेक्शन इनेबल कोई भी Credit Card या Debit Card की डिटेल्स भर सकते है आपको अपना कार्ड Number, Expiry Date और CVV भरना है इसके बाद Link Card के बटन पर क्लिक कर देना है।
Step 9: Card link करने के बाद आपको Bank Account की डिटेल add करनी होगी जैसे की एकाउंट नंबर,IFSC Code , Name आदि डीटेल भर दे।
Step 10: Bank Account detail डालने के बाद आपको नेक्स्ट पेज पर अपना Bank Account Verify करने के लिए कहा जाएगा इसके लिऐ आपको ok पर क्लिक कर देना है इसके बाद Paypal आपके Bank Account में 1 रूपये जमा करके वेरीफाई करेगा।
एकाउंट वेरीफाई होने के बाद आपका PayPal account पूरी तरह एक्टीबेट हो जायेगा अब आप इसका इस्तेमाल किसी भी काम के लिए कर सकते है।
PayPal Business Account कैसे बनाये?
अगर आप बिजनेस या फ्रीलांसिंग पर्पस से पेपाल पर एकाउंट खोलना चाहते है तो आप एक PayPal बिजनेस अकाउंट खोलें इसे खोलने का प्रॉसेस पर्सनल एकाउंट के कंपरीजन मे थोड़ा लम्बा है क्युकी इसमें आपको अपनी बिजनेस के रिलेटेड डिटेल्स देनी पड़ती है तो चलिए नीचे बताए गए स्टेप्स को ध्यान से फोलो करे।
Step-1: सबसे पहले आपको paypal की ऐप गुगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करनी है या फीर इसके वेबसाइट https://www.paypal.com/in/home पर जाना है होम पेज पर आपको Sign Up for free के बटन पर क्लिक करना होगा।
Step-2: इसके बाद आपको एकाउंट टाइप मे दूसरा ऑप्शन (Business Account) बिजनेस अकाउंट पर क्लिक करके Next के बटन पर क्लिक करना होगा।
Step-3: इसके बाद आपके सामने SignUp For Business Account का ऑप्शन यहां पर आपको अपना एक सही ईमेल आईडी डालकर सब्मिट पर क्लिक करना होगा।फिर आपके सामने एक नया पेज होगा जहाँ आपको अपना एक Password दर्ज करने के लिए कहा जाएगा अपना एक पासवर्ड दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक कर दे।
Step-4: इसके बाद आपको अपना Buisness Type चुनना होगा इसमें आपको कई सारे ऑपशन मील जायेंगी अपने आइडेंटिटी अनुसार ऑप्शन को चुन कर Next पर क्लिक कर दे।
Step 5: अब आपको अपने बिजनेस के बारे मे डीटेल मे कुछ इन्फोर्मेशन बताना है सभी ऑप्शन मे आपसे क्या पूछ जा रहा है नीचे मैने इसके बारे मे आपको डिटेल मे बताया है।
Business Type में आपको 6 अलग- अलग ऑप्शन्स मिलेंगे, जिनमें से कोई एक ऑप्शन चुनना है। उदाहरण के हमने चुना Individual. इसके बाद दूसरा ऑप्शन है, Product or service keyword का इसमें आपको कई अलग-अलग ऑप्शन्स मील जायेंगे आपके प्रोडक्ट या सर्विस को जो ठीक से Describe करता हो आपको वो ऑप्शन चुनना होगा।
तीसरा ऑप्शन है Purpose Code का आपके बिजनेस का उद्देश्य क्या है इसमें भी आपको कई तरह के ऑप्शन मिल जायेंगी आपको अपने अनुसर एक ऑप्शन को चुनना है। चौथे ऑप्शन में Company या खुद का PAN Number दर्ज करना है वही अगर आपने Business Type में Partnership या Corporate चुना है तो कंपनी के शुरू होने की तारीख और Region भी बताना होगा।
इसके बाद पांचवे ऑप्शन मे CC Statement Name दर्ज करना है यानि कि Credit Card Statements में कंपनी का जो नाम लिखा आता है, वह दर्ज करना है। लास्ट मे अगर कंपनी का वेबसाइट है तो वो URL दर्ज करके Submit बटन पर क्लिक करना है।
Step-6. अब आपको अपनी Contact Information भरनी होगी जैसे बिजनेस ऑनर का पूरा नाम, पता, मोबाइल नम्बर आदि फीर आपको अपनी Primary Currency सलेक्ट करके Agree & Continue बटन पर क्लिक कर देना होगा।
Step-7. इसके बाद आपसे Sell और Services के बारे में पूछा जाएगा उसमे आपको चार ऑपशन मिलेंगे Goods, Service, Other और You’re not selling yet इनमें से आप अपने अनुसार एक या एक से ज्यादा विकल्प चुन कर next पर क्लिक कर सकते है।
Step-8. इसके बाद आपसे यह पूछा जाएगा कि आप किस तरह Sell करना पसंद करते है यानि कि Customers से Payment कैसे प्राप्त करना चाहते है उसमें आपको तीन ऑप्शन मिलेंगे कोई भी एक चुनकर next पर क्लिक कर दे।
Take payments on your website or in your app ( अगर आप वेबसाइट या मोबाइल ऐप्प के जरिए Payment Accept करते हैं तो ये ऑप्शन सलेक्ट करे।) Send invoices or estimates ( कस्टमर को खर्चे का बिल भेज कर पैसे लेना चाहते है तो ये ऑपशन सलेक्ट करे।) Create a link you can use to request payment. (अगर कस्टमर से पैसे लिंक के जरिए रिक्वेस्ट करके पेमेंट रिसिव करना चाहते है तो ये ऑपशन सलेक्ट करे।
Step-9. इसके बाद आपको ये बताना है की कस्टमर आपसे प्रॉडक्ट कैसे खरीदते है इनमे आपको दो ऑप्शन मिलेंगे। Buy in a single transaction ( अगर आप प्रोडक्ट्स Sell करते हैं तो ये ऑप्शन सलेक्ट करें।) Subscribe on a recurring basis ( अगर आपका सब्सक्रिप्शन बेसिस सर्विस है तो ये ऑप्शन सिलेक्ट कर सकते है।
Step-10: इसके बाद आपको Setup Experience सलेक्ट करने के लिए कहेगा यानी की आप किस तरह का Setup Chekout पेज के लिए इसमें आपको दो ऑप्शन मिलेंगे पहला : A pre-build solution, that doesn’t require coding ( अगर आपको कोडिंग नही आता हैं आपके पास कोई डेवलपर भी नही है तो इस ऑप्शन को सेलेक्ट करें। Let your developer take carre of it for you. ( वही अगर दूसरा ऑप्शन तब सलेक्ट करे जब आपने अपनी वेबसाइट या ऐप के लिए कोई Developer हायर किया हुआ है।
Step-11: अब आपको नेक्स्ट पेज मे Chekout Page Setup करना है इसके लिए आपको कुछ सवालों का जवाब देना है जिसके बाद PayPal खुद आपके लिए एक Code Generate कर देगा जिसे कॉपी करके आप अपनी वेबसाइट अथवा मोबाइल ऐप्प में पेस्ट कर सकते है।
Step-12: इसके बाद आपको अपनी अकाउंट की सैटिंग्स करनी है जिसमे आपको Alerts, Payments और Tax से संबंधित कुछ भरण होगी इसके बाद अपका सेटअप कंपलीट हो जायेगा।
Step-13: इसके बाद आपको अपना बैंक डिटेल एड करना है जिसने आप पैसे रिसीव करना चाहते है इसके लिए आपको Add Bank पर क्लिक करके सारी डिटेल भर देनी है फीर एकाउंट कन्फर्म करने के लिए आपके अकाउंट मे दो दो छोटे छोटे ट्रांजेक्शन किए जायेंगी।
Step-14: फिर आपको उस एकाउंट से Credit या डेबिट कार्ड भी लिंक कर देना है जिसके बाद आपका बिजनेस अकाउंट पूरी तरह एक्टिवेट हो जाएगा।
इस प्रकार आप paypal पर अपना बिजनेस एकाउंट खोल सकते है।
अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो भी देख सकते हैं;
Paypal Transaction Fees क्या क्या हैं?
पेपल अपने ग्राहकों को Worldwide Online Money ट्रांसफर करने की सुविधा प्रदान करता है लेकिन इसके बदले वो आपसे कई तरह के Transaction Fees भी चार्ज करता है जैसे की आपको किसी फॉरेन कंट्री से डॉलर मे कोई पैसा भेजा तो PayPal आपसे करेंसीज को आपके देश की करेंसी में एक्सचेंज करके आपके Bank Account में जमा करने के बदले कुछ प्रतिशत फीस लेगा।
PayPal के द्वारा की जाने वाली Transaction Fees अलग-अलग कंडीशन के हिसाब से होती है आमतौर पर paypal आपसे इन तरह की फीस चार्ज करता है तो आइए, इनके बारे में थोड़ा जान लेते हैं जैसे की:
- Fixed Fess,
- Commercial Transaction Fees,
- Currency Conversion Fees,
- Withdrawal Fess,
- Dispute Fess आदि।
Fixed Fees
फिक्स्ड फीस कंट्री की Currency पर आधारित होती है यानि कि PayPal आपसे करेंसी के हिसाब से अलग-अलग Fixed Fees चार्ज करता है।
उदाहरण के लिए इंडियन रूपी (INR) के लिए 3.00 रूपये की फिक्स्ड फीस लगती है, वहीं Australian Dollar पर 0.30 AUD (लगभग 17 रूपये) की फिक्स्ड फीस लगती है। इसी तरह हर करेंसी के लिए अलग-अलग Fixed Fees निर्धारित होती है।
Commercial Transaction Fees
PayPal आपसे Commercial Transaction Fees तब लेता है जब आप फॉरेन की कंट्री से पेमेंट रिसीव कर रहे होते है तब वो आपसे हर Transaction पर अमाउंट का 4.40% कमर्शियल ट्रांजेक्शन फीस चार्ज करता है साथ ही करेंसी के अकॉर्डिंग इसमें फिक्स्ड फीस भी अलग से देना होता है।
Currency Conversion Fees
अगर आपका एक बिजनेस अकाउंट है PayPal पर तो आपके प्रोडेक्ट या सर्विस के बदले कस्टमर आपको अपनी करेंसी में पेमेंट करता है लेकिन paypal आपके अकाउंट मे सारा पैसा आपकी देश के करेंसी में कन्वर्ट करके ट्रांसफर करता है इसीलिए पेपल आपसे Standard Currency Conversion Rate चार्ज करती है जो की 3% ज्यादा फीस होती है।
Dispute Fees
अगर आप कोई प्रोडेक्ट बेच रहे हैं तो कस्टमर खरीदे हुए प्रॉडक्ट वापस कर देता है और उसके बदले अपना पैसा वापिस लेने के लिए Dispute Claim File कर देता है।
इस स्थिति में आपको Customer का पैसा वापिस करना पड़ता है जिसके लिए Paypal आपसे Dispute Fees लेता है और यह dispute fees अलग-अलग करेंसी के हिसाब से अलग-अलग होती है.
तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको paypal अकाउंट बनाने से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की आसानी से अपने मोबाइल से PayPal अकाउंट कैसे बनाये?
Frequently Asked Questions
अगर आप अपने PayPal एकाउंट मे पैन कार्ड नंबर एड करना चाहते है तो इसके लिए आपको paypal account की setting मे जाना होगा जिसके बाद personal identity के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा इसके बाद आपको provide pan वाले पेज मे अपनी pan card की सही डीटेल भरकर सबमिट करना होगा जिसके बाद आपका pan number paypal account से लिंक हो जायेगा।
हां paypal पर अकाउंट बनाना बहुत ही सुरक्षित है क्युकी ये कई सालो पुरानी एक प्रतिष्ठित कंपनी है इसे दुनिया भर मे एक सुरक्षित ऑनलाइन भुगतान प्रणाली के तोर पर जाना है।
इसमें आपको एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन और टू-फैक्टर ऑथेंटिकेशन जैसे सिक्योरिटी फीचर्स देखने को मिल जाते है आपको जानकर हैरानी होगी की Paypal के 400 मिलियन से अधिक सक्रिय यूजर है और यह दुनिया 200 देशों से ज्यादा देशों मे इस्तेमाल हो रहा है।
सबसे पहले आपको अपने Paypal account का dashboard ओपन करना है इसके बाद Send and Request के option पर क्लिक करना है फीर जिसे भी पैसे भेजना चाहते है उसका इमेल एड्रेस या मोबाइल नंबर भरकर next के बटन पर क्लिक कर देना है।
अब आपको जितना amount भेजना है वो डालकर नीचे कंटिन्यू पर क्लिक कर देना है फीर आपको अपना क्रेडिट या डेबिट कार्ड का CVV डालकर पेमेंट कर देना है।
अगर आप देश के बाहर से कुछ भी खरीदते है या फिर आपका बिजनेस पेमैंट रिसिव करने के संबन्धित अवस्यकता है तो आपको PayPal का इस्तेमाल करना चाहिए क्युकी इसमें आपको कई तरह के इंपोर्टेनी फीचर्स मिल जाते है।
जो दुसरे किसी भी payment merchant मे नही है जैसे की इसमें आपको Unauthorized Payments के बिरुद्द 100 प्रतिशत प्रोटेक्शन मिलता है साथ इसके जरिए आप दुनिया के किसी भी देश में पैसे भेज सकते हैं इसके अल्वा दुनिया के किसी भी वेबसाइट से अपने लिए कोई भी प्रॉडक्ट ऑर्डर कर सकते है PayPal के जरिए पेमेंट करके।
इस आर्टिकल के जरिए हमने आपको PayPal अकाउंट कैसे बनाये? इसके संबंध में सभी प्रकार की जानकारी साझा की है PayPal का उपयोग करना उन लोगो के लिए बहुत फायदे मंद है जो देश के बाहर से शोपिंग करते हैं। या फिर किसी दूसरी कंट्री से पैसे प्राप्त करते हैं।
इसमें सबसे खास बात यह है की अगर सेलर आपको ठगता है यानी की आपसे पैसे लेकर प्रॉडक्ट या सर्विस आपको डिलीवर नही करता है तो आप उसके खिलाफ कार्यवाही कर सकते हैं जिसमे PayPal आपकी मदद करता है।
PayPal अपने ग्राहकों के लिए थोड़े थोड़े समय पर बहुत सारे अच्छे अच्छे ऑफर्स देता रहता है जिनका उपयोग करके आपको शॉपिंग करने पर भारी डिस्काउंट भी मिल जाता है अगर आपको किसी भी ट्रांजेक्शन में कोई दिक्कत आती है तो आपको यहां 24 घंटे PayPal customer Support मिल जाता है।
तो यह कुछ जरूरी बाते पता चली होंगी, जो आपको एक PayPal customer के तौर पर पता होनी चाहिए। PayPal Account Kaise Banaye से संबंधित अगर आपको किसी भी प्रकार का प्रशन पूछना है तो नीचे कॉमेंट सेक्शन मे पूछ सकते हैं।
bhai paypal ab india me apna domestic payment band kar raha hai to kya aage iska international payment par koi impact to nahi padega
nhi.