Paytm (पेटीएम) क्या है? – What Is Paytm In Hindi? उसके बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है, ओर अब अगर अपने paytm app install कर लिया है, ओर आपको paytm चलाना नही आता तो आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की Paytm kaise use kare? Paytm me paise Kaise dale? Paytm Se Payment Kaise Kare? mobile recharge or bill payments kaise kare?
वेसे तो paytm को use करना ओर paytm से paise transfer, bill pay ओर mobile recharge करना बहुत ही आसान है लेकिन फिर भी बहुत से लोगों को प्रॉब्लम आती है। इसलिए आज इस पोस्ट में हम डिटेल से जानिंगे की Paytm kaise use kare? Paytm me paise kaise dale? Paytm Se Payment Kaise Kare? mobile recharge or bill payments kaise kare?
paytm कैसे use करे? यह जानने से पहेले आपको जानना चाइए की Paytm (पेटीएम) क्या है? ओर Paytm Account Kaise Banaye? अब अपना paytm account create करने के बाद चलिए देखते है की paytm wallet में अपने bank account, debit card या UPI से money load कैसे करे?
Paytm Password Kaise Banaye Or Reset Kaise Kare? उसकी पूरी जानकारी यहाँ है।
चलिए अब देखते हैं की paytm kaise use kare? ओर paytm का इस्तेमाल करके Paytm Se Payment Kaise Kare? mobile recharge or bill payments kaise kare?
Paytm Kaise Use Kare?
जैसा की ऊपर अपने देखा की paytm के बहुत से use हैं, ओर आप paytm का इस्तेमाल बहुत सारी जहगो पर कर सकते हो, लेकिन यह में आपको कुछ important use बता रहा हु paytm के।
Paytm Se Payment Kaise Kare?
आपने बहुत सारी जगाहो पर, shops पर “Paytm Accept Here” लिखा हुआ ज़रूर देखा होगा, तो अगर आप भी किसी को paytm से pay करना चाहते हो या किसी को paytm से पैसे भेजना चाहते हो तो चलिए देखते है की आसानी से Paytm Se Payment Kaise Kare?
#1: उसके लिए simply आपको अपने फ़ोन में paytm app open करना है ओर pay button पर click करना है।
#2: अब आपके फ़ोन में qr code scanner open होगा, जिसको आपको reciever (जिसको आप पैसे भेजना चाहते हो) उसके paytm wallet के qr code से scan करना है।
#3: अगर आपके पास reciever का qr code नही है, तो आप simply उसका paytm number पर भी payment कर सकते हो।
तो इस तरह से आप आसानी से किसी को भी paytm से paytment कर सकते हो। अब अगर आप अपने paytm wallet या अपने bank account से किसी के बैंक अकाउंट में पैसे transfer करना चाहते हो तो चलिए देखते हैं की Paytm Se Bank Account Me Paise Transfer Kaise Kare?
यह भी पढ़े: PayPal क्या है और अकाउंट कैसे बनाये?
Paytm Se Bank Account Me Paise Transfer Kaise Kare?
अगर आप अपने बैंक अकाउंट से किसी ओर के बैंक बैंक अकाउंट में पैसे transfer करना चाहते हो तो उसके लिए सबसे पहले आपको अपने paytm account में अपना bank account link करना पड़ेगा।
#1: उसके लिए सबसे पहेले अपने मोबाइल फ़ोन में paytm app open करे ओर Bank Transfer पर click करे।
#2: अब अपने paytm account से अपना bank account link करने के लिए अपना bank choose करे।
#3: अब आपके बैंक में registered mobile number से एक SMS जाएगा, ओर आपका bank account link हो जाएगा।
#4: आप अपना M-PIN set करे ओर Send Money पर click करे। अब आप जिसके भी अकाउंट में पैसे भेजना चाहते हो उसकी account detail enter करनी है।
#5: अब Proceed पर click करे ओर जितने पैसे भेजना चाहते हो वो डाले।
#6: अब send money पर click करने के बाद आपके बैंक अकाउंट से successfully पैसे send हो जयिंगे।
Now you are Done!
तो इस तरह से बहुत ही आसानी से आप अपने बैंक अकाउंट से किसी के बैंक अकाउंट में paytm की मदद से पैसे भेज सकते हो।
अब अगर आप paytm से mobile recharge या ओर bill payments करना चाहते हो तो उसका तरीक़ा भी बहुत आसान है।
Paytm Se Mobile Recharge Kaise Kare?
#1: paytm app ओपन करने के बाद हमें कई प्रकार के बिलों का भुगतान करने की सुविधा मिलती हैं, अतः यहाँ ऊपर दिखाये गए स्क्रीनशॉट के आधार पर आपको mobile postpaid का एक ऑप्शन दिखेगा उस पर tap कीजिये।
#2: अब यहाँ postpaid तथा prepaid दो ऑप्शन हैं यदि आपकी sim postpaid (बिलिंग) पर है तो postpaid पर क्लिक करें अन्यथा prepaid को सेलेक्ट करें!
#3: अब आपको वह मोबाइल नंबर टाइप करना है जिसमें आप रिचार्ज करना चाहते हैं, यदि वह नंबर आपके contact list में save है तो आप वहाँ से उस नंबर को सेलेक्ट कर सकते हैं।।
#4: अब जिस ऑपरेटर (कंपनी) का वह सिम है उसे सेलेक्ट कीजिये।
#5: अब आप जिस राज्य में रहते हैं वह state सेलेक्ट कीजिये।
#6: अब आप जितने रुपये (amout) का रिचार्ज करना चाहते हैं, वह amount एंटर कर दीजिए। इसके साथ ही browse Plans पर tap कर आपकी sim में ऑफर/ रिचार्ज को देखकर भी आप रिचार्ज कर सकते हैं।
#7: अब यहाँ दो ऑप्शन हैं, fast forward तथा proceed to recharge यदि आपके paytm एकाउंट में बैलेंस है तो fast forward फ़ीचर पर क्लिक कर मात्र कुछ ही सेकंड में रिचार्ज कर सकते हैं। परन्तु यहाँ आपको किसी प्रकार का कैशबैक प्राप्त नहीं होगा।
#8: proceed to recharge करने का फायदा यह है कि आप उचित promocode को apply कर कैशबैक प्राप्त कर सकते हैं। तथा यदि आपके paytm एकाउंट में बैलेंस नहीं है तो आप अपने बैंक एकाउंट से भी रिचार्ज कर सकते हैं।
तो इसी तरह से आप आसानी से paytm की help से अपने other recharges ओर bill paymetns कर सकते हो।
Paytm Me Paise Kaise Dale?
अगर आप अपने paytm wallet में paise load करना चाहते हो तो नीचे बताए गये simple steps को follow करे।
#1: सबसे पहले अपने मोबाइल फ़ोन में paytm app download करके install कर ले।
#2: अब paytm app को open करे ओर Add Money पर क्लिक करे।
#3: अब आप जितने भी पैसे अपने paytm wallet में add करना चाहते हो उतने रुपय enter करे।
#4: पैसे डालने के बाद Add Money पर क्लिक करे।
#5: अब आप अपने bank account से UPI, Debit & Credit Card ओर Net Banking के द्वारा पैसे load कर सकते हो।
#6: अब किसी भी एक payment method को choose करे, ओर pay now पर click करके अपना payment complete करे।
Now you are Done!
अब आपके paytm wallet में पैसे आ चुके हैं, तो इस तरह से बहुत ही आसानी से आप अपने बैंक अकाउंट से अपने paytm में पैसे डाल सकते हो।
अब आप जान गए होगे की paytm me paise kaise dale? अब अगर आप जानना चाहते हो की paytm kaise use kare? तो यह जानने से पहेले आपको paytm के फ़ायदे जानने चाइए की आप paytm का use कहाँ कहाँ पर कर सकते हो।
Paytm Ke Fayde:
वेसे तो आज कल आप बहुत सारी जगहों पर paytm का इस्तेमाल कर सकते हो, लेकिन यहाँ में आपको कुछ important use of paytm in hindi बता रहा हु;
1. Bank to Bank Transfer money
2. All operators Mobile Recharge
3. All DTH operator Recharge
4. Metro card Recharge
5. Electricity bill payment
6. wallet bill payment
7. Gas bill payment
8. Offline bill payment
9. Online payment
10. Entertainment and Movie Ticket
11. Loan and insurance payment
12. BHIM UPI payment
तो दोस्तों इस तरह से आप आसानी से paytm का इस्तेमाल कर सकते हो। उम्मीद है की अब आप जान गए होगे की Paytm kaise use kare? Paytm me paise Kaise dale? Paytm Se Payment Kaise Kare? mobile recharge or bill payments kaise kare?
Hope की आपको Paytm Kaise Use Kare? Paytm इस्तेमाल कैसे करे? Payment कैसे करे? का यह पोस्ट पसंद आया होगा ओर हेल्पफ़ुल लगा होगा।
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
gud post sir
thanks & keep visit.