पेटीएम KYC कैसे करे 2023 में? [घर बैठे 5 मिनट में]

6

PayTm वर्तमान समय में भारत में काम करने वाली सबसे बड़ी डिजिटल कंपनियों में से एक है जो वर्तमान समय में लोगों को कई तरह की अन्य सुविधाओं के साथ वित्तीय सुविधाए भी दे रही है। PayTm की शुरुआत एक डिजिटल वॉलेट के रूप में हुई थी जो अन्य पेटीएम यूजर्स को पैसा भेजने और बिल आदि के भुगतान में मदद करता था। अगर आप अपने पेटम अकाउंट की kyc verification complete करना चाहते हो तो आजके इस पोस्ट में हम जनिंगे की आसानी से घर बैठे अपने मोबाइल से पेटीएम KYC कैसे करे?

पेटीएम KYC कैसे करे 2023 में? [घर बैठे 5 मिनट में]

लेकिन आज PayTm लोगो को कई अन्य सुविधाओं के साथ बैंकिंग सुविधाए भी प्रदान कर रहा है। अगर आप PayTm का लाभ उठाना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Paytm KYC करनी होगी।


अगर आप नहीं जानते की ‘पेटीएम KYC कैसे करे?’ (Paytm KYC Kaise Kare?) तो यह लेख पूरा पढ़े।

अनुक्रम

पेटीएम KYC कैसे करे?

इस बात में कोई दो राय नहीं है की आज के समय में PayTm भारत ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले एप्लीकेशंस में से एक है जो वर्तमान समय में भारत में कई अन्य डिजिटल सुविधाओं के साथ बैंकिंग सुविधाएं भी अपने उपयोगकर्ताओं के लिए प्रदान करता है। आज के समय में पेटीएम को मुख्य रूप से एक डिजिटल बैंक और ऑनलाइन पेमेंट एप्लीकेशन के रूप में देखा जाता है।


PayTm की शुरुआत आज से करीब 13 साल पहले साल 2010 में हुई थी लेकिन मात्र 13 सालों में ही पेटीएम भारत की सबसे बड़ी कंपनीयो में से एक बन चुका है जो हर साल हजारों करोड़ों का रेवेन्यू कर रहा है। आज के समय में पेटीएम Online Payments के क्षेत्र में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले Apps में से एक है लेकिन खास बात यह है की PayTm ने भारत में ऑनलाइन पेमेंट की क्रांति लाने में अहम योगदान दिया है।

आज के समय में पेटीएम के करोड़ों एक्टिव यूजर भारत में मौजूद है जो रोजाना पेटीएम का उपयोग करते हुए विभिन्न प्रकार के ट्रांजैक्शन करते हैं और इसकी कई अन्य सुविधाओं का लाभ उठाते हैं। इसके अलावा पेटीएम से हर महीने नए यूजर्स भी जुड़ते है।

जिन्हे पेटीएम की सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए KYC करनी पड़ती है। अगर आप भी PayTm कि सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पेटीएम केवाईसी करनी होगी। बिना केवाईसी के वर्तमान समय में पेटीएम की पूरी सुविधाओं का लाभ नहीं उठाया जा सकता और क्योंकि पेटीएम वर्तमान समय में डिजिटल बैंक की सुविधा भी प्रदान कर रहा है तो ऐसे में कोई भी व्यक्ति जो PayTm Payments Bank का लाभ उठाना चाहता है।


उसके लिए यह जरूरी है कि वह PayTm KYC करे। तो अगर आप नहीं जानते की ‘पेटीएम केवाईसी कैसे करे’ (पेटीएम KYC कैसे करे) तो इसके लिए निर्धारित प्रक्रियाए कुछ इस प्रकार है:

घर बैठे पेटीएम KYC कैसे करे (PayTm Video KYC)

इस बात में कोई दो राय नहीं है की आज के समय में कोई भी व्यक्ति काम जितना जल्दी हो सके उतना जल्दी करने में रूचि रखता है और कोशिश करता है की उसके लिए उसे कही जाना भी ना पड़े। ऐसे में अगर आप PayTm का उपयोग करना चाहते हो।

और चाहते हो की PayTm KYC कर सको तो आप भी यही चाहते होंगे की आपका काम जल्दी से जल्दी हो जाये और इसके लिए आपको कही जाना भी ना पड़े। अगर आप घर बैठे PayTm KYC करना चाहते हो और जल्दी से जल्दी यह काम करना चाहते हो जिससे की आप PayTm की सुविधाओं का इस्तेमाल कर सके तो इसके लिए मौजूद तरीको में से एक तरीका यह है की आप Video KYC करे।


PayTm Video KYC पेटीएम की तेजी से केवाईसी करने का सबसे बेहतर विकल्प है। अगर आप नहीं जानते की घर बैठे पेटीएम KYC कैसे करे अर्थात PayTm Video KYC Kaise Kare तो इसके लिए निम्न स्टेप्स फॉलो करे:

Step 1 : सबसे पहले आपको Play Store पर जाना है और वहा से PayTm का लेटस्ट वर्जन डाउनलोड कर लेना है और उसके बाद आपको अपने मोबाइल नंबर का सत्यापन करते हुए पेटीएम पर अपना अकाउंट बनाना है जिससे की आप आसानी से वीडियो केवाईसी करके इसका लाभ उठा पाए।

Step 2 : एक बार जब आप पेटीएम पर अपना अकाउंट बनाकर उस पर लॉगिन कर लो उसके बाद आपको Search के विकल्प पर क्लिक करके KYC सर्च करना है और उसके बाद आपके सामने आने वाले KYC के विकल्प पर क्लिक करना है।


Step 3 : अब आपके सामने एक इंटरफेस आएगा जिसमे आपको बताया जायेगा की KYC करने के आपको क्या क्या फायदे होंगे। यही निचे की तरफ आपको एक विकल्प मिलेगा जिसमे लिखा होगा Upgrade Your Account Now, जिस पर आपको क्लिक करना है।

Step 4 : इसके बाद आपके सामने जो इंटरफेस आएगा वहा आपको KYC करवाने के लिए PayTm के द्वारा दिए जाने वाले सभी विकल्प दिखेंगे जिनमे से सबसे ऊपर होगा Video KYC का विकल्प, उस पर क्लिक करे।

Step 5 : जैसे ही आप Video KYC के विकल्प पर क्लिक करेंगे, वैसे ही आपके सामने एक इंटरफ़ेस आएगा जिसमे आपसे आधार कार्ड नंबर और आधार कार्ड के अनुसार नाम एंटर करने को कहा जाएगा, मांगी गयी जानकारी एंटर करे और Terms एग्री करते हुए ‘Proceed’ के विकल्प पर क्लिक करे।

Step 6 : इसके बाद आपके सामने जो इंटरफेस आएगा आपको उसमे एक ओटीपी एंटर करने को कहा जायेगा। यह ओटीपी आपके उस मोबाइल नंबर पर भेजा गया होगा जो आपके आधार कार्ड से जुड़ा हुआ होगा। आपको इस ओटीपी को एंटर करना है जिससे की बात आगे बढ़ सके।

Step 7 : अब आपके सामने जो पेज आएगा उसमे आपको नाम, डेट ऑफ़ बर्थ और जेंडर की जानकारी दी जायेगी और साथ ही आपकी एक फोटो भी वहा आएगी। यह फोटो वही फोटो होगी, जो आपके आधार कार्ड में लगी हुई है।

Step 8 : इसी पेज पर निचे की तरफ आपसे Marital Status, Profession, Sub-Profession, Annual Income, Father Name, Mother Name और Address आदि की जानकारी मांगी जाएगी जो देते हुए आपको Terms एग्री करने है और उसके बाद Proceed पर क्लिक करना है।

Step 9 : इसके बाद आपके सामने जो पेज ओपन होगा उसमे आपसे PAN Card नंबर माँगा जायेगा, जो आपको सटीक रूप से भरना है और उसके बाद निचे दिए गए Proceed to Video Call के विकल्प पर क्लिक करना है।

Step 10 : इसके बाद आपके सामने जो इंटरफेस आएगा उसमे आपको एक चेकलिस्ट दी जाएगी जिसे चेक करते हुए आपको निचे दिए गए ‘Start my video verification’ के विकल्प पर क्लिक करना है जिससे की आप प्रक्रिया को आगे बढ़ा सके।

Step 11 : इसके बाद आपके सामने एक चेक लिस्ट और आएगी जिसके अनुसार आपको तैयारी करनी है और अगर आप तैयार हो तो उस चेक लिस्ट पर चेक लगाते हुए Proceed के विकल्प पर क्लिक करना है जिससे की आप आगे बढ़ सको।

Step 12 : इसके बाद आपके सामने एक और पेज आएगा जिसमे आपको बेहतर अनुभव के लिए कुछ बाते बताई जाएगी तो ऐसे में अगर आप बेहतर अनुभव चाहते हो तो उन बातो का अनुसरण करो और प्रक्रिया को आगे बढ़ाने हेतु Continue with video kyc के विकल्प पर क्लिक करे।

Step 13 : इसके बाद आप आपके सामने जो इंटरफ़ेस आएगा उसमे आपको कुछ बाते बताई जाएगी और साथ ही निचे की तरफ आपको एक विकल्प भी मिलेगा जिसमे ‘Start my video verification’ लिखा हुआ होगा, इस विकल्प पर क्लिक करे।

Step 14 : इसके बाद आप PayTm Executive के साथ Video Call पर आ जाओगे जहा मांगे जाने पर आपको कॉल में अपने डॉक्युमेंट्स एग्जेक्यूटिव को दिखाने है जिससे की वह उन्हें वेरीफाई कर सके। डॉक्युमेंट्स वेरिफिकेशन के बाद आपकी केवाईसी पूरी हो जाएगी।

इस तरह से ऊपर बताए हुए स्टेप्स को फॉलो करके आप बेहद ही आसानी से और काफी तेजी से घर बैठे हुए Video KYC के विकल्प के द्वारा अपनी PayTm KYC कर पाओगे। वर्तमान समय में अधिकतर लोग जो पेटीएम का उपयोग कर रहे हैं।

वह वीडियो केवाईसी के द्वारा ही अपनी केवाईसी करते हैं अर्थात अपना वेरिफिकेशन करते हैं और उसके बाद PayTm के द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाओं का आनंद लेते हैं।

अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो देख सकते हो।

एजेंट को घर बुलाकर पेटीएम KYC कैसे कराये?

PayTm का उपयोग करने के लिए और इसके द्वारा प्रदान की जाने वाली सभी सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए जरूरी है कि आप पेटीएम की फुल केवाईसी करें और अगर आप पेटीएम की फुल केवाईसी घर बैठे हुए करना चाहते हैं ।

और सबसे तेजी से करना चाहते हैं तो इसके लिए मौजूदा तरीको में से एक तरीका PayTm Video KYC है जिसकी पूरी जानकारी हम आपको इस लेख में ऊपर की तरफ दे चुके हैं।

लेकिन अगर आपको लगता है कि आप पेटीएम वीडियो केवाईसी नहीं कर पाएंगे या फिर इसके लिए आपके पास समय नहीं है तो एक और बेहतर तरीका है जिसके द्वारा आप घर बैठे हुए अपनी पेटीएम की केवाईसी करवा सकते हैं और आपको इसके लिए किसी ज्यादा टेक्निकल नॉलेज की जरूरत भी नहीं पड़ेगी। यह तरीका है एक्सिक्यूटिव को बुलाकर घर बैठे हुए फुल केवाईसी करवाने का।

जी हाँ, PayTm अपने यूजर्स के लिए एक बेहतरीन सुविधा लेकर आया है जो है KYC at Doorstep की सुविधा। अगर आप इस सुविधा के बारे में अधिक जानकारी नहीं रखते तो जानकारी के लिए बता दें कि इस सुविधा के अंतर्गत आपको घर बैठे हुए हैं।

केवाईसी करवाने की फेसिलिटी मिलती है जिसमें पेटीएम का एग्जीक्यूटिव आपके घर आता है और आपकी केवाईसी करता है अर्थात इस प्रक्रिया में भी आपको कहीं भी जाने की जरूरत नहीं पड़ती। अगर आप इस तरीके से केवाईसी करना चाहते हो तो इसके लिए आपको बस PayTm App में जाकर सर्च करना है KYC जिसके बाद आपके सामने KYC का विकल्प आएगा। इस विकल्प पर क्लिक करने के बाद आपको कुछ विकल्प दिखाई देंगे।

जिनमें से विकल्प होगा KYC आठ Doorstep का, जिस पर क्लिक करके आप घर बैठे केवाईसी करने की इस सुविधा का फायदा उठा सकते हो। इस तरह से आप पेटीएम एग्जीक्यूटिव को अपने घर बुलाकर उससे अपनी फुल केवाईसी करवा सकते हो।

नजदीकी KYC Store पर जाकर पेटीएम KYC कैसे करे?

अगर आप PayTm का उपयोग करना चाहते हो और इसके द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली सभी सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हो तो इसके लिए जरूरी है कि आप अपने पेटीएम अकाउंट की केवाईसी पूरी करवा ले। बिना केवाईसी किये आप पेटीएम के द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाएंगे।

तो अगर आप पेटीएम की सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए जरूरी है कि आप पेटीएम केवाईसी करें। पेटीएम केवाईसी करने के दो सबसे आसान और मुख्य तरीकों के बारे में हम आपको बता चुके हैं लेकिन पेटीएम केवाईसी करने का एक और मुख्य तरीका है जो काफी सारे लोग काम में लेते हैं और वह अपने नजदीकी केवाईसी स्टोर पर जाकर PayTm KYC करवाना है।

पहले केवाईसी करवाने का केवल यही विकल्प हुआ करता था तो ऐसे में वर्तमान समय के अधिकतर पेटीएम यूजर्स ने ऐसे ही केवाईसी करवाई है और आप अब भी ऐसे केवाईसी करवा सकते है।

अगर आपने PayTm पर अकाउंट बनाया है और इसके बाद आप पेटीएम के द्वारा उपलब्ध करवाई जाने वाली सभी सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पा रहे तो इसके लिए जरूरी है कि आप PayTm Full KYC करे जिसके लिए मौजूदा विकल्पों में से एक बेहतरीन विकल्प यही है कि आप अपने नजदीकी केवाईसी स्टोर पर जाकर बिलकुल मुफ्त में PayTm KYC करवा सकते हो। PayTm KYC करने की सुविधा वर्तमान समय में हर शहर में उपलब्ध है।

अगर आप नहीं जानते की आपके यहाँ नजदीकी KYC Store कहा है तो जानकारी के लिए बता दे की अपने नजदीकी पेटीएम केवाईसी स्टोर को ढूंढने का विकल्प आपको पेटीएम एप्प में ही मिल जायेगा। जी हाँ, पहले पेटीएम केवल नजदीकी केवाईसी स्टोर पर जाकर ही फुल केवाईसी करने का विकल्प देता था तो ऐसे में पेटीएम ही आपको बता देता है कि आपके आसपास कहा कहा KYC Store उपलब्ध है।

अगर आप जानना चाहते हो कि आपका नजदीकी पेटीएम केवाईसी स्टोर कहां है तो इसके लिए आपको अपने PayTm App को ओपन करना है और दिए गए Search के विकल्प के द्वारा सर्च करना है KYC! इसके बाद आपको KYC का विकल्प दिखेगा। जिस पर क्लिक करने के बाद आपको Visit nearby KYC Store का ऑप्शन मिल जाएगा। इस ऑप्शन पर क्लिक करते ही आपको अपने नजदीकी केवाईसी स्टोर्स की जानकारी दे दी जाएगी।

पेटीएम KYC क्यों नहीं हो रही है?

पिछले काफी समय से पेटीएम के द्वारा केवाईसी करवाने की सुविधा को बंद कर दिया गया था। इसके पीछे अज्ञात कारण मौजूद थे। हालांकि वर्तमान के समय में पेटीएम की केवाईसी हो रही है। कभी कबार पेटीएम एप्लीकेशन के अंदर कुछ अपग्रेड की प्रक्रिया को करने के लिए पेटीएम के द्वारा कुछ समय के लिए केवाईसी करवाने की सुविधा को बंद कर दिया था है।

इसलिए ग्राहकों को समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हालांकि इसके बावजूद आप चाहे तो नजदीकी पेटीएम एजेंट के पास जाकर के ऑफलाइन पेटीएम केवाईसी करवा सकते हैं, क्योंकि ऑफलाइन पेटीएम केवाईसी करवाने की सुविधा भी पेटीएम प्रदान करता है।

क्या पेटीएम KYC करवाना सुरक्षित है?

पेटीएम पर केवाईसी की प्रक्रिया को अंजाम देना पूर्ण रूप से सुरक्षित है। इस प्रक्रिया को पेटीएम के अधिकृत प्रतिनिधि के द्वारा पूरा किया जाता है। प्रक्रिया के अंतर्गत आपके दस्तावेज का वेरिफिकेशन किया जाता है और उसकी गहराई से जांच की जाती है।

पेटीएम की टीम को आपकी जानकारी पेटीएम एप्लीकेशन के माध्यम से प्राप्त होती है और आपकी जानकारी पेटीएम के सर्वर पर जाकर सुरक्षित होती है। यहां तक कि पेटीएम के किसी प्रतिनिधि के मोबाइल पर भी आपकी कोई इंफॉर्मेशन जमा नहीं होती है।

ना तो आपका फिंगरप्रिंट जमा होता है ना ही आपकी अन्य जानकारी जमा होती है। इसके अलावा यूआईडीएआई के साथ आधार की इंफॉर्मेशन का वेरिफिकेशन करने के लिए सिर्फ एक बार ही आपको प्रक्रिया करनी होती है।

पेटीएम में केवाईसी स्टेटस कैसे देखें?

पेटीएम में केवाईसी स्टेटस देखने के लिए आपको पेटीएम एप्लीकेशन को ओपन करना है और पेटीएम अकाउंट में लॉगिन हो जाना है। इसके बाद आपको लेफ्ट हैंड नेवीगेशन पैनल में अपने नाम के ऊपर क्लिक करना है। इसके बाद आपको अपने मोबाइल की स्क्रीन पर अपने केवाईसी के स्टेटस की जानकारी दिखाई देती है। अगर आप की केवाईसी पूरी हो चुकी होती है तो आपको ब्लू टिक मार्क दिखाई देता है।

पेटीएम KYC वेरीफिकेशन के प्रकार

केवाईसी रेगुलेशन के हिसाब से नए और पुराने कस्टमर को किसी फाइनेंस इंस्टीट्यूट में अकाउंट ओपन करने से पहले अथवा बाद में केवाईसी वेरीफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना अनिवार्य होता है। बता दें कि दो प्रकार के तरीके के द्वारा कस्टमर के केवाईसी को वेरीफाई किया जाता है।

• In-Person Verification

जो कस्टमर हर साल किसी स्पेशल फंड में ज्यादा इन्वेस्टमेंट करना चाहते हैं, उन्हें व्यक्तिगत रूप से केवाईसी वेरीफिकेशन की प्रक्रिया से गुजरना होगा। केवाईसी वेरीफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा करने के लिए कस्टमर को नजदीकी केवाईसी सेंटर पर जाना होगा। केवाईसी करवाने वाली एजेंसी से संपर्क स्थापित करके और घर अथवा ऑफिस में वेरिफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा करके व्यक्तिगत रूप से केवाईसी वेरीफिकेशन किया जा सकता है।

ऐसे कई फंड हाउस है जो कस्टमर को अपने अकाउंट को वीडियो कॉल के माध्यम से वेरीफाई करवाने की सुविधा भी प्रदान करते हैं। ग्राहक को वीडियो कॉल के माध्यम से वेरिफिकेशन करवाने के लिए पिन कोड के साथ अपना पहचान पत्र और एड्रेस प्रूफ दिखाने की आवश्यकता होती है।

• Aadhaar Based KYC Verification

आधार कार्ड पर आधारित केवाईसी वेरीफिकेशन के लिए कस्टमर के आधार कार्ड की जानकारियों का इस्तेमाल किया जाता है। इस प्रकार के केवाईसी को वेरीफाई करवाने के पश्चात इन्वेस्टमेंट को एक निश्चित पैसे तक लिमिट कर दिया जाता है।

केवाईसी करवाने में कितने रुपए लगते हैं?

केवाईसी करवाने के लिए आपको एक भी रुपए देने की बिल्कुल भी आवश्यकता नहीं होती है। केवाईसी प्रोसेस के लिए आपको पेटीएम पेमेंट बैंक के एजेंट को कोई भी फीस जमा करने की आवश्यकता नहीं होती है।

हालांकि कोई आपके घर पर जाकर केवाईसी वेरीफिकेशन की प्रक्रिया को पूरा करता है तो इसके लिए आप से ₹150 की छोटी सी फीस वसूल की जाएगी। इसके अलावा किसी पेटीएम एजेंट के द्वारा अगर केवाईसी वेरीफिकेशन के लिए पैसे की डिमांड की जाती है तो आपको उन्हें पैसे नहीं देना है और उस पेटीएम एजेंट की शिकायत पेटीएम के उच्च अधिकारियों से करनी है।

पेटीएम केवाईसी वेरीफिकेशन के लिए कौन पात्र है?

भारत देश में रहने वाले व्यक्ति paytm kyc वेरिफिकेशन के लिए पात्र हैं। ऐसे व्यक्ति जिनकी उम्र 18 साल अथवा उससे ज्यादा है वह लोग पेटीएम में केवाईसी वेरीफिकेशन करवा सकते हैं।

पेटीएम केवाईसी वेरीफाई करवाने के लिए आपको गवर्नमेंट के द्वारा दिए गए फोटो पहचान पत्र और एड्रेस के प्रूफ के तौर पर कुछ दस्तावेज जमा करने की आवश्यकता होती है। आपके द्वारा दिए गए दस्तावेज का वेरिफिकेशन हो जाने के बाद अगर सब कुछ सही पाया जाता है तो पेटीएम के द्वारा आप की केवाईसी को वेरीफाई कर दिया जाता है।

पेटीएम केवाईसी पूरा ना करने पर क्या होगा?

पेटीएम वॉलेट का इस्तेमाल करने के लिए पेटीएम मिनिमम केवाईसी करवाना अनिवार्य होता है। अगर आप मिनिमम केवाईसी नहीं करवाते हैं तो इसके बावजूद भी आप पेटीएम यूपीआई का इस्तेमाल पैसा ट्रांसफर करने के लिए कर सकते हैं। इसके अलावा आप अपने डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड तथा नेट बैंकिंग का इस्तेमाल करके ऑनलाइन शॉपिंग कर सकते हैं अर्थात खरीदारी कर सकते हैं।

मिनिमम केवाईसी एक्सपायर होने पर क्या होगा?

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के दिशा निर्देश के अनुसार आपका मिनिमम केवाईसी 24 महीने अर्थात 2 साल में एक्सपायर हो जाता है, जब तक कि आप पर्सनल रूप से वेरिफिकेशन के साथ मैक्सिमम केवाईसी को पूरा नहीं करते हैं। मिनिमम केवाईसी एक्सपायर हो जाने के बाद आप अपने पेटीएम वॉलेट में पैसा शामिल नहीं कर सकते हैं।

इसके अलावा आपके पेटीएम वॉलेट में जो पैसा बचा हुआ है उसे आप अपने बैंक अकाउंट में भी ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं। हालांकि आप 12 मिलियन से ज्यादा मर्चेंट आउटलेट पर पेमेंट करने के साथ ही साथ पेटीएम को एक्सेप्ट करने वाले एप्लीकेशन और वेबसाइट पर ऑनलाइन पेमेंट करने के लिए अपने पेटीएम वॉलेट में मौजूद बैलेंस का इस्तेमाल कर सकेंगे।

इसके अलावा आप पैसा ट्रांसफर करने के लिए भी पेटीएम का इस्तेमाल कर सकेंगे, साथ ही ऑनलाइन शॉपिंग करने के लिए अथवा खरीदारी करने के लिए डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड और नेट बैंकिंग का इस्तेमाल कर सकेंगे।

क्या पेटीएम Full KYC करने के लिए सेविंग अकाउंट खोलना जरूरी है?

इसका जवाब ना है। पेटीएम फुल केवाईसी पूरा करने के दरमियान आप अपने पेटीएम वॉलेट और ओपन सेविंग अकाउंट को अपग्रेड करने का सिलेक्शन कर सकते हैं। आप चाहे तो सिर्फ अपने पेटीएम वॉलेट को अपग्रेड कर सकते हैं या फिर अपने सेविंग अकाउंट को ओपन कर सकते हैं। आप अपने पेटीएम केवाईसी वेरीफिकेशन की प्रक्रिया में स्टार्टिंग में एक आईवीआर कॉल पर इसका चुनाव कर सकते हैं।

क्या दो मोबाइल नंबर पर KYC किया जा सकता है?

आपकी केवाईसी सिर्फ एक ही मोबाइल नंबर पर हो सकती है। अगर आप किसी वर्तमान में मौजूद पेटीएम केवाईसी अकाउंट के लिए फोन नंबर को अपडेट करना चाहते हैं तो आप सिर्फ अपने मौजूदा फोन नंबर का इस्तेमाल करके लॉगिन कर सकते हैं और बाएं तरफ नेवीगेशन सेक्शन में जाकर अपने नाम के ऊपर क्लिक कर सकते हैं।

इसके बाद आपको लैंडिंग स्क्रीन पर अपने फोन नंबर को अपडेट करने वाला ऑप्शन मिल जाता है। अगर आपके द्वारा अपनी केवाईसी ऐसे किसी को नंबर पर की गई है जो फोन नंबर अब आपके पास उपलब्ध नहीं है और अब आपको नए फोन नंबर पर केवाईसी करवाने की आवश्यकता है तो आप पेटीएम के हेल्प वाले सेक्सन में जा सकते हैं। मैं पेटीएम वॉलेट बंद करना चाहता हूं और शेष पैसा अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहता हूं! मुझे अभी भी केवाईसी करवाने की आवश्यकता क्यों है?

जानकारी के अनुसार मिनिमम केवाईसी के वॉलेट का पैसा आप अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते हैं। फुल केवाईसी करवाने के पश्चात ही आप पेटीएम वॉलेट में मौजूद पैसे को बैंक अकाउंट में ट्रांसफर कर सकते हैं।

अगर मिनिमम केवाईसी वॉलेट का इस्तेमाल करने वाले कस्टमर के द्वारा अपने अकाउंट को बंद करवाने की इच्छा है और बचा हुआ पैसा वह बैंक में ट्रांसफर करना चाहता है तो इसके पहले उसे मैक्सिमम केवाईसी करवाने की आवश्यकता होती है।

PayTm KYC क्या होती है?

इस लेख में हम आपको ऊपर बता चुके हैं कि आखिर पेटीएम KYC कैसे करे और खास बात यह है कि हम आपको इस लेख में पेटीएम केवाईसी करने के जितने भी तरीके मौजूद है उन सब की विस्तार से स्टेप बाय स्टेप जानकारी दे चुके हैं परंतु काफी सारे लोग अभी यह नहीं जानते कि आखिर PayTm KYC क्या होती है, अब क्युकी इस लेख में हम आपको फुल गाइड दे रहे है तो इसके बारे में भी जरूर बताएँगे।

हम आपको पेटीएम के बारे में ही बता ही चुके हैं कि पेटीएम क्या होता है परंतु अब यह जानना भी जरूरी है कि आखिर पेटीएम केवाईसी क्या होती है, तो अगर आप नहीं जानते कि पेटीएम केवाईसी क्या होती है तो जानकारी के लिए बता दे की इसके लिए आपको पहले KYC को समझना होगा और जानना होगा कि आखिर KYC क्या होती है, और उसके बाद ही आप PayTm KYC को समझ पाएंगे।

तो अगर आप नहीं जानते तो जानकारी के लिए बता दे की KYC का मतलब होता है Know Your Customer अर्थात ‘अपने ग्राहक को जानो’ और अगर सरल भाषा में KYC को समझा जाए तो यह एक तरह से एक प्रकार का सत्यापन होता है अर्थात इसके द्वारा कंपनी या संस्था आपका सत्यापन करती है, अर्थात वह कंफर्म करती है की कंपनी के द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का उपयोग आप ही कर रहे हैं।

जिस तरह से ओटीपी अर्थात वन टाइम पासवर्ड एक तरह से मोबाइल नंबर का सत्यापन होता है उसी तरह से केवाईसी अर्थात Know Your Customer आपका सत्यापन होता है जिसमे आपकी डॉक्युमेंट्स के सत्यापन के द्वारा यह जांच किया जाता है कि कंपनी के द्वारा प्रदान की जाने वाली सुविधाओं का लाभ आप ही उठा रहे हैं और उसके बाद ही आपको पूरी सुविधाओं और सेवाओ का लाभ उठाने का मौका दिया जाता है।

क्योंकि अब आप यह समझ चुके हैं कि आखिर KYC क्या होती है तो अब बारी है PayTm KYC के बारे में जानने की। KYC में संस्थाए मुख्य रूप से ग्राहक की पहचान करने के बाद उसे अपनी सभी सुविधाओं का लाभ उठाने का मौका देती है तो उसी तरह से PayTm KYC करने के बाद PayTm आपका सत्यापन कर लेता है और उसके बाद आप पेटीएम की सभी सुविधाओं का लाभ उठा पाते हैं।

अर्थात अगर सवाल यह है की आखिर पेटीएम केवाईसी क्या है, तो जानकारी के लिए बता दे की PayTm KYC एक तरह से एक प्रकार का सत्यापन है जो पेटीएम के द्वारा किया जाता है।

जिससे पेटीएम यह कंफर्म करता है कि उसकी सुविधाओं का लाभ कौन लेने वाला है और क्योंकि पेटीएम वित्तीय सुविधाएं प्रदान करता है तो ऐसे में केवाईसी करवाना जरूरी हो जाता है ताकि कोई और किसी अन्य के नाम पर किसी तरह का लाभ ना उठा पाए।

PayTm KYC क्यों जरूरी है?

भारत में सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले पेमेंट एप्लीकेशन में से एक पेटीएम भी है जो लोगों को ना केवल डिजिटली पेमेंट करने की सुविधा देता है बल्कि साथ में काफी सारी अन्य बेहतरीन सुविधाएं भी ऑफर करता है जिसके चलते लोग इसे काफी ज्यादा पसंद करते हैं। अगर आप भी PayTm का इस्तेमाल करते हो तो आपको काफी सारी बेहतरीन डिजिटल सुविधाओं का लाभ उठाने का मौका मिलता है।

PayTm मुख्य रूप से लोगों को वित्तीय सुविधाए ऑफर करता है और इसके द्वारा पैसो को डिजिटल रूप से ट्रांसफर किया जाता है तो सामान्य सी बात है कि सरकार द्वारा निर्धारित नियमों के अनुसार पेटीएम को ट्रांसपेरेंसी भी रखनी पड़ती है।

इसके लिए यह जरूरी है कि पेटीएम को पता हो की कौन व्यक्ति किस व्यक्ति को कितना पैसा और कब भेज रहा है तो ऐसे में अपने ग्राहको या फिर कहा जाए तो उपयोगकर्ताओं को जानना जरूरी हो चुका है।

PayTm आज के समय में भारत में सबसे लोकप्रिय एप्लीकेशन में से एक है जो आपको करीब-करीब हर स्मार्टफोन में मिल जाएगा परंतु यह केवल एक पेमेंट एप्लीकेशन ही नहीं है बल्कि पेटीएम अपने PayTm Payments Bank के द्वारा लोगों को डिजिटल बैंकिंग की सुविधा भी प्रदान करता है। कई लोग इसका इस्तेमाल करते हैं और इसका इस्तेमाल करने के लिए केवाईसी जरूरी है तो ऐसे में लोग मुख्य रूप से इसी कारण के चलते केवाईसी करवाते हैं।

अगर आप भी पेटीएम पेमेंट्स बैंक का फायदा उठाना चाहते हैं और साथ ही पेटीएम की अन्य सुविधाओं का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए यह जरूरी है कि आप PayTm की Full KYC करवा ले, क्युकी बिना PayTm KYC करवाए आप ना तो पेटीएम पेमेंट बैंक का लाभ उठा पाएंगे

और ना ही पेटीएम के द्वारा प्रदान की जाने वाली अन्य सुविधाओं का लाभ उठा पाएंगे, तो पेटीएम की फूल केवाईसी करवाना बेहद जरूरी है और यह करवानी भी चाहिए।

PayTm KYC करवाने के फायदे?

इस लेख में हम पेटीएम केवाईसी के बारे में बात कर रहे हैं और आपको पेटीएम केवाईसी की पूरी जानकारी आसान भाषा में दे रहे हैं। इस लेख में हम आपको अब तक यह बता चुके हैं कि आखिर पेटीएम केवाईसी कैसे करें.

और इसके लिए निर्धारित प्रक्रिया की पूरी जानकारी भी आपको दे चुके हैं परन्तु यह जानना भी काफी जरूरी है कि पेटीएम केवाईसी करवाने के फायदे क्या है, जिससे की आप पूरी जानकारी ले सको।

अगर आप पेटीएम केवाईसी करवाने के बारे में सोच रहे हो तो सामान्य सी बात है कि आपके दिमाग में यह सवाल आना ही आना है कि पेटीएम केवाईसी करने के फायदे क्या है जिससे कि आप यह समझ सको कि आपको पेटीएम केवाईसी करवानी चाहिए या फिर नहीं। तो अगर आप पेटीएम केवाईसी करवाने के फायदों के बारे में जानना चाहते हैं तो बता दे की इसके एक नहीं बल्कि कई फायदे हैं जो कुछ इस प्रकार हैं:

1 लाख रूपये तक रख पाएंगे वॉलेट में

अगर आप पेटीएम केवाईसी करवाने के बारे में सोच रहे हो और इसके फायदों के बारे में जानना चाहते हो तो जानकारी के लिए बता दे की इसके कई फायदे हैं और उन्हीं में से एक फायदा यह है कि पेटीएम केवाईसी करने के बाद आप अपने पेटीएम वॉलेट में एक लाख रूपये तक आसानी से रख पाएंगे जो पेटीएम नॉन-केवाईसी यूजर नहीं रख सकते।

1 लाख रूपये तक कर पाएंगे ट्रांसफर

अगर आप पेटीएम नॉन-केवाईसी यूजर हो तो आपके ऊपर रहने वाली पेमेंट ट्रांजैक्शन की लिमिट काफी कम रहती है जिसके चलते आपके कई काम अटक सकते हैं परंतु पेटीएम केवाईसी करवाने के बाद आप बेहद ही आसानी से एक लाख तक किसी भी अन्य पेटीएम यूजर को ट्रांसफर कर पाएंगे। यह पेटीएम केवाईसी के मुख्य फायदों में से एक है।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक का लाभ उठाये

पेटीएम के द्वारा लंबे समय से लोगों को डिजिटल बैंकिंग सुविधाएं भी प्रदान की जा रही है अपने पेटीएम पेमेंट्स बैंक के द्वारा। अगर आपके पास कोई बैंक अकाउंट नहीं है तो आप पेटीएम पेमेंट्स बैंक में अकाउंट खुलवा कर सभी बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठा सकते हैं। पेटीएम केवाईसी करवाने के बाद आप आसानी से पेटीएम पेमेंट्स बैंक का लाभ उठा सकते हैं।

वॉलेट से बैंक अकाउंट में करे बिना समस्या पैसे ट्रांसफर

अगर आप अपने पेटीएम वॉलेट से बिना किसी समस्या के बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करना चाहते हैं तो इसके लिए यह जरूरी है कि आप अपनी केवाईसी करवा लें क्योंकि बिना केवाईसी करवाएं पेटीएम वॉलेट से बैंक अकाउंट में पैसे ट्रांसफर करने में समस्या आती है। अर्थात बिना केवाईसी के पेटीएम से आपके ऑनलाइन ट्रांजैक्शन में दिक्कत आ सकती है।

पेटीएम ऑफर्स का लाभ उठाये

पेटीएम अपने ग्राहकों को विभिन्न प्रकार के पेमेंट्स और रिचार्ज आदि पर काफी सारे शानदार ऑफर देता है परंतु काफी सारे लोग इन ऑफर्स का लाभ नहीं उठा पाते जिसका मुख्य कारण उनके द्वारा केवाईसी का पुरा ना किया जाना होता है। अगर आप पेटीएम के सभी ऑफर्स का लाभ उठाना चाहते हो तो इसके लिए यह जरूरी है की आप पेटीएम की फूल केवाईसी करवा ले।

PayTm KYC ना करवाने के नुकसान?

इस लेख में हम आपको अब तक पेटीएम केवाईसी के बारे में काफी सारी जानकारी दे चुके हैं और यह भी बता चुके हैं कि आखिर पेटीएम केवाईसी कैसे करते हैं (पेटीएम KYC कैसे करे) व साथ ही अन्य कई महत्वपूर्ण जानकारी दे चुके है।

इस लेख में हमने आपको PayTm KYC के फायदों के बारे में भी बताया तो सामान्य सी बात है की आपको यह भी जानना होगा की आखिर PayTm KYC ना करवाने के नुकसान क्या है?

अगर आप पेटीएम केवाईसी करवाने के बारे में सोच रहे हो तो सामान्य सी बात है की आपके दिमाग में यह सवाल भी आ रहा होगा कि अगर आप पेटीएम केवाईसी ना करवाएं तो क्या होगा अर्थात पेटीएम केवाईसी ना करवाने के नुकसान क्या है? तो अगर आप पेटीएम केवाईसी ना करवाने के नुकसान जानना चाहते हो तो जानकारी के लिए बता दे की इसके कई नुकसान हो सकते हैं जिसमें से कुछ महत्वपूर्ण नुकसान इस प्रकार है:

पेटीएम वॉलेट की लिमिट

अगर आप पेटीएम का उपयोग करते हो और पेटीएम की फुल केवाईसी नहीं करवाते तो उसके आपको कई नुकसान होंगे जिसमें से पहला नुकसान यह होगा कि आपकी पेटीएम वॉलेट की लिमिट काफी कम होगी जो मात्र ₹10000 होगी। जी हाँ, अगर आप केवाईसी नहीं करवाते तो आप अपने पेटीएम वॉलेट में ₹10000 से अधिक राशि नहीं रख पाएंगे जिसके चलते आपको डिजिटल ट्रांजेक्शन में समस्या आ सकती है।

पेटीएम पेमेंट्स बैंक का इस्तेमाल नहीं कर पाओगे

आज के समय में अधिकतर पेटीएम यूजर्स पेटीएम का इस्तेमाल पेटीएम पेमेंट्स बैंक की सुविधा के चलते करते हैं जिसमें वह पेटीएम के द्वारा प्रदान की जाने वाली बैंकिंग सुविधाओं का लाभ उठाते हैं। अगर आप भी पेटीएम पेमेंट्स बैंक का लाभ उठाना चाहते हैं तो इसके लिए आपको पेटीएम पर फुल केवाईसी करवानी होगी। बिना पेटीएम फुल केवाईसी के आप पेटीएम पेमेंट बैंक का लाभ नहीं उठा पाओगे।

ऑनलाइन पेमेंट्स में होगी समस्या

अगर आप पेटीएम का उपयोग करते हैं और पेटीएम का उपयोग करते हुए ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर करते हैं तो केवाईसी ना करवाने पर आपको ऑनलाइन पेमेंट में भी समस्या हो सकती है क्योंकि आप कई तरह की ऑनलाइन पेमेंट बिना केवाईसी के नहीं कर पाएंगे। वॉलेट से पैसे ट्रांसफर करने के लिए भी वर्तमान समय में केवाईसी जरूरी कर दी गई है तो ऐसे में इसके ना होने पर पेमेंट्स में दिक्कत आएगी।

पेटीएम वॉलेट के पैसे बैंक में नहीं भेज पाएंगे

कई बार ऐसा होता है जब आप पेटीएम वॉलेट में पैसे रिसीव करते हो और उन्हें आप बैंक अकाउंट में ट्रांसफर करना चाहते हो परंतु अगर आपने पेटीएम की केवाईसी नहीं करवा रखी तो ऐसे में आप पेटीएम वॉलेट में मौजूद बैलेंस को अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर नहीं कर सकते। कोई भी व्यक्ति जो पेटीएम वॉलेट के पैसे बैंक में ट्रांसफर करना चाहता है उसके लिए केवाईसी जरूरी है।

तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको paytm kyc से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी।

FAQ

Paytm KYC घर बैठे कैसे करें?

अगर आप Paytm KYC घर बैठे करना चाहते हो तो इसके लिए मौजूद तरीको में से सबसे बेहतर तरीका यह है की आप PayTm के द्वारा ऑफर की जाने वाली Video KYC कर सकते है जिससे आप घर बैठे केवाईसी कर पाएंगे और यह केवाईसी करने का सबसे तेज विकल्प भी है।

पेटीएम केवाईसी क्यों नहीं हो रही है?

अगर आपकी पेटीएम केवाईसी नहीं हो रही है और किसी भी डिजिटल तरिके से आप केवाईसी नहीं कर पा रहे तो पेटीएम केवाईसी करने के लिए आप नजदीकी केवाईसी केंद्र पर जा सकते है। KYC Center पर मौजूद एग्जीक्यूटिव आसानी से आपकी KYC कर देगा।

मोबाइल से Paytm KYC कैसे करे?

अगर आप मोबाइल से पेटीएम केवाईसी करना चाहते है तो इसके लिए पेटीएम वीडियो केवाईसी एक बेहतरीन विकल्प है। PayTm Video KYC के द्वारा घर बैठे हुए PayTm KYC की जा सकती है और इसके लिए आप लेख में बताई गयी Video KYC करने की प्रक्रिया का अनुसरण कर सकते हो।

क्या हमें पेटीएम के लिए केवाईसी चाहिए?

अगर आप पेटीएम के द्वारा प्रदान की जाने वाली विभिन्न सुविधाओं जैसे की पेटीएम पेमेंट्स बैंक आदि का लाभ उठाने की इच्छा रखते हो तो आपको पेटीएम की केवाईसी करनी ही होगी। बिना पेटीएम केवाईसी के आप पेटीएम की कई सुविधाओं का लाभ नहीं उठा पाओगे।

पेटीएम की केवाईसी कब से चालू होगी?

वीडियो केवाईसी के द्वारा केवाईसी करने के बाद कुछ देर में पेटीएम केवाईसी चालू हो जाती है और वही अन्य तरीको जैसे की पेटीएम एग्जीक्यूटिव के पास जाकर या फिर उसे घर बुलाकर केवाईसी करवाई जाये तो तुरंत केवाईसी चालू हो जाती है।

पेटीएम में केवाईसी वेरिफिकेशन में कितना समय लगता है?

पेटीएम केवाईसी वेरिफिकेशन में अधिक समय नहीं लगता, परन्तु अगर आप KYC at Doorstep विकल्प का इस्तेमाल करके एग्जीक्यूटिव को घर बुलाकर केवाईसी करवाना चाहते हो तो अपॉइंटमेंट फिक्स करने में 7 दिन तक का समय लग सकता है।

आज के समय में देश तेजी से डिजिटल हो रहा है जिसके चलते हुए लोग डिजिटल सुविधाओं का काफी लाभ उठा रहे हैं। वर्तमान समय में लोग कैश पेमेंट से ज्यादा ऑनलाइन पेमेंट करना पसंद करने लगे हैं और इसके लिए अधिकतर लोग PayTm का इस्तेमाल करते हैं।

PayTm ना केवल ऑनलाइन पेमेंट बल्कि कई तरह की अन्य सुविधाएं भी लोगों को प्रदान करता है तो ऐसे में इन सुविधाओं का लाभ उठाने के लिए यह जरूरी है कि PayTm की Full KYC करवाई जाए।

परंतु कई लोग यह नहीं जानते कि आखिर पेटीएम केवाईसी कैसे करें (पेटीएम KYC कैसे करे) और इस लेख में हमने इस विषय की पूरी जानकारी आसान भाषा में दी है।

6 COMMENTS

  1. Jab ham kisse ko payment karte hai to uske account me paisa to Chala jayega na to ham kisse ko jab paytam me paisa dalenge to q nhi jayega

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here