How to make money from paytm in hindi? paytm se paise kaise kamaye? अगर आप ऑनलाइन इंटरनेट पर अपने मोबाइल फ़ोन से Paytm से पैसे कमाना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की आसानी से बिना किसी Investment के अपने मोबाइल फ़ोन से Paytm से पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने का तरीका 2020.
hello दोस्तों! जैसा कि हम जानते हैं Paytm आज सबसे लोकप्रिय डिजिटल पेमेंट (ई-वॉलेट) बन चुका है। तथा
जिस वजह से कई इंटरनेट यूज़र ऑनलाइन मोबाइल बिजली डीटीएच आदि भुगतान करने के लिए पेटीएम app का इस्तेमाल करते हैं। संभव है आप भी इस समय पेटीएम का इस्तेमाल अपने मोबाइल,
डेस्कटॉप आदि में करते होंगे जिस वजह से आप इस लेख को पढ़ रहे हैं। दोस्तो कई बार आपने गूगल पर पेटीएम से पैसे कमाए सर्च किया होगा! जिसमें हमें अनेक वेबसाइट द्वारा मोबाइल apps डाउनलोड करने या ऑनलाइन सर्वे कर टीएम कैश कमाने के बारे में बताया जाता है।
परंतु यह बताए गए apps तथा ट्रिक्स पूरी तरह से कार्य नहीं करती तथा हमारे द्वारा किए गए कार्य का हमें पूरा पैसा नहीं प्राप्त होता है। इसलिए यदि आप वाकई जानना चाहते हैं कि Paytm से पैसे कैसे कमाए? तो आज के इस लेख को ध्यानपूर्वक पढ़ते रहिए क्योंकि इस लेख में हम आपको बताने जा रहे हैं कि Paytm से पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने का तरीका क्या है?
दोस्तों जिस तरह प्रत्येक कार्य में पैसे कमाने के लिए मेहनत की आवश्यकता होती है। उसी तरह ऑनलाइन कमाने के लिए हमें hard-work करना पड़ता है।
घर बैठे ऑनलाइन इंटरनेट से पैसे कैसे कमाए? और मोबाइल से पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने के 5 बेस्ट एप्प्स के बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है. लेकिन आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की Paytm से पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने का तरीका
दोस्तों वैसे तो पेटीएम कैश कमाने के कई अन्य तरीके है परंतु यहां मैं आपको कुछ तीन ऐसे तरीके बताने जा रहा हूं जिनसे आप काफी अच्छा खासा ऑनलाइन पैसा पेटीएम से कमा सकते हैं।
यह भी पढ़े: ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए (Top 5 Advertising Programs)
Contents
Paytm से पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने का तरीका
1. Paytm Reseller
दोस्तों फ्लिपकार्ट अमेजॉन जैसी बड़ी कंपनियों की तरह ही पेटीएम भी हमें मुफ्त में reseller अकॉउंट बनाने का
मौका देती है, जहां हम अपने प्रोडक्ट्स को अपने अनुसार उचित दाम में भी सकते हैं। दोस्तों यदि आपकी कोई
offline दुकान है तथा आप इलेक्ट्रिक या अन्य प्रकार के उत्पाद बेचते हैं।
तो पेटीएम reseller आपके लिए काफी उपयोगी साबित हो सकता है। क्योंकि आप पेटीएम रीसेलर अकाउंट फ्री में बना सकते हैं तथा उसके बाद अपनी दुकान के प्रोडक्ट्स को पेटीएम पर उपलब्ध कर सकते हैं।
जितने अधिक आपके प्रोडक्ट लोग खरीदेंगे उतना ज्यादा आपको फायदा मिलेगा दोस्तों आप इस बिजनेस को पार्ट टाइम या चाहे तो फुल टाइम कर सकते हैं और महीने में 20 से ₹30000 तक कमा सकते हैं. अब आप समझ चुके होंगे की Paytm Reseller का Use करके Paytm से पैसे कैसे कमाए?
यह भी पढ़े: Shorte.st क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाए?
2. Affiliate Marketing
दूसरे नंबर पर आती है, affiliate Marketing दोस्तों आप जानते ही होंगे! वर्तमान समय में amazon, flipkart आदि अनेक कंपनियों के साथ paytm भी affiliate Marketing की सुविधा देती है। affiliate मार्केटिंग एक ऐसा Platform होता है जिससे हम बिना पैसा निवेश किए बगैर किसी कंपनी के प्रोडक्ट को बेच सकते हैं।
सरल शब्दों में कहें तो affiliate Marketing में हमें कंपनी अपने अलग-अलग प्रोडक्ट को शेयर करने के लिए एक यूनिक (विशेष) लिंक प्रदान करती है। औऱ यदि हम इस लिंक को फेसबुक, whatsapp आदि किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में शेयर करते हैं,
तब यदि कोई व्यक्ति उस लिंक पर क्लिक कर उस प्रोडक्ट की शॉपिंग करता है। तो कंपनी बेचे गए उस प्रोडक्ट से हमें कुछ प्रतिशत कमीशन देती है। यह कमीशन राशि अलग-अलग कंपनियों द्वारा विभिन्न प्रोडक्ट पर निर्धारित की जा सकती है। कई ब्लॉगर्स तथा यूट्यूब पर affiliate मार्केटिंग के जरिए काफी अच्छा पैसा कमाते हैं।
यह भी पढ़े: Affiliate Marketing क्या है? एफिलिएट मार्केटिंग से पैसे कैसे कमाए?
3. Refer & Earn
दोस्तों यदि आप स्मार्टफोन यूजर्स है तो आपने refer & earn या invite & earn के बारे में जरूर सुना होगा। दोस्तों अन्य apps की तरह ही हम यदि paytm app को अपने किसी मित्र, रिश्तेदारों आदि किसी व्यक्ति के साथ पहली बार शेयर करते हैं। और वह वयक्ति हमारे द्वारा दिए गए लिंक से paytm app पहली बार इंस्टॉल कर पहला paytm रिचार्ज (mobile ,dth आदि) करता है। तो हमें पेटीएम द्वारा ₹50 का पेटीएम कैश इनाम के रूप में मिलता है।
यह राशि paytm द्वारा कम या अधिक होती रहती अतः वर्तमान समय में paytm app refer करने के लिए 50 रुपये दे रहा है। तथा इसी तरह आप अनेक मित्रों को स्मार्टफोन में paytm app इनस्टॉल कर सकते हैं, और इस समय काफी पैसे कमाने के अवसर का लाभ उठा सकते हैं।
परन्तु ध्यान रहे दोस्तो यदि आपके मित्र ने अपने स्मार्टफोन में पहले से paytm app इनस्टॉल किया है या उस paytm मोबाइल नंबर से पहले ही paytm एकाउंट हैं तो आपको इसका पैसा नहीं मिलेगा। चलिए दोस्तों विस्तारपूर्वक जानते हैं कि आप किस तरह पेटीएम app को अपने मित्रों को रेफर कर पैसे कमा
सकते हैं।।
यह भी पढ़े: URL Shortener Websites से पैसे कैसे कमाए [Top 5 Websites]
1. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में paytm app ओपन कीजिये।
नोट:- यदि आपका paytm app अपडेट नहीं है, तो आप इसे play स्टोर से अपडेट कर सकते हैं।
2. paytm app ओपन होने के बाद यहाँ refer & earn का बैनर होगा जैसा कि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं। इस पर क्लिक कीजिये।
3. अब अगले स्टेप में नया पेज ओपन होगा जिसमें Refer friend पर क्लिक करने से पहले आपसे निवेदन है कि एक बार नीचे की ओर स्क्रॉल कर paytm refer & earn policy के नियम & शर्तों को जरूर पढ़ें तथा उनका पालन करें जिससे आप बिना परेशानी के सफलतापूर्वक पैसे कमा सकें।
4. अब Refer friend पर क्लिक कर paytm app डाउनलोड link को फेसबुक, whatsapp आदि सोशल मीडिया apps में शेयर कर सकते हैं। तथा यदि कोई व्यक्ति आपके दिए लिंक पर क्लिक कर paytm app को अपने स्मार्टफोन में इनस्टॉल करता है, तथा 30 दिन के भीतर paytm पर पहला रिचार्ज करता है तो आपको 50 रुपये का paytm cash आपके एकाउंट में दिया जाएगा।
तो दोस्तो इस प्रकार आप इन तीन मुख्य तरीकों की सहायता से paytm cash कमा सकते हैं। उम्मीद है अब आपको paytm से पैसे कमाने के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और अब आप जान चुके होंगे की Paytm से पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने का तरीका क्या है?
यह भी पढ़े:
- Amazon Se Paise Kaise Kamaye
- Flipkart से पैसे कैसे कमाए – आसान तरीका
- गूगल से पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने का तरीका
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने का तरीका
- YouTube से पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने का तरीका
Hope की आपको Paytm से पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने का तरीका? का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
sir bohat acche se bataya hai aap ne aney wale time mai har taraf sirf paytm hi hoga digital wallet to digital india great
thanks & keep visit.
paytm se paise kamane ke baare me badiya post share ki hai aapne.
thanks & keep visit.
Really a nice article
Keep Motivating us writing such articles
thank you so much it is really a piece of good information for us
thanks & keep visit.
thanks
आप ने paytm से पैसे कैसे kamaye इसके बारे में अच्छे से बताया है
lockdown me badiya Bataya Aap ne paise Ghar baithy Paytm se Paise kamane ke Tarike ke bare me.
Nice Article! 🙂
nice post. this post is really very helpul. today i earned 300 rupee after reading your post so thanku very much.