PDF File Kya Hai? PDF Ka Full Form Kya Hai? What Is PDF In Hindi? दोस्तों आपने अपने computer और mobile में pdf file को तो बहुत बारे इस्तेमाल किया होगा, लेकिन अगर pdf के बारे में डिटेल से जानना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की पीडीएफ फाइल क्या है? PDF क्या है? इसका उपयोग और फ़ायदे क्या है? पीडीएफ फाइल कैसे बनाये? & All About PDF In Hindi?
दोस्तों इस डिजिटल युग में किताबों, notes तथा डॉक्यूमेंट को पढ़ने तथा इन्हें दूसरे लोगों तक पहुंचाने का माध्यम बदल चुका है। आज यदि हमें कोई किताब स्कूल, कॉलेज के या कोई अन्य जरूरी नोट्स पढ़ने होते हैं तो हम अपने स्मार्टफोन में pdf के जरिए कहीं भी कभी भी इन नोट्स को पढ़ पाते हैं।
- मोबाइल क्या है और किसने बनाया – What Is Mobile In Hindi
- कंप्यूटर क्या है और किसने बनाया – What Is Computer In Hindi
दोस्तो यदि आप एक Android मोबाइल या कंप्यूटर यूजर है। तो आपने इस pdf शब्द के बारे में आपने जरूर सुना होगा। क्योंकि अक्सर आपने सुना होगा कि इस फाइल को pdf में सेंड कर दीजिए। लेकिन अक्सर हमें pdf file होती क्या है? इसका क्या फायदा होता है एक नए स्मार्टफोन या कंप्यूटर यूजर्स को इस विषय पर कोई जानकारी नहीं होती।
इसलिए pdf फाइल को बनाने में उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ता है। परंतु एक स्मार्ट यूजर होने के नाते आपको pdf के बारे में आपको महत्वपूर्ण एवं सटीक जानकारी होनी चाहिए। इसलिए आज के इस लेख में आप जानेंगे कि pdf फाइल क्या होती है? पीडीएफ के क्या उपयोग होते हैं तथा pdf फाइल कैसे क्रिएट की जाती है तथा पीडीएफ का इतिहास क्या है?
What Is eBook In Hindi: eBook क्या है और कैसे बनाये? उसकी पूरी जानकारी यहाँ है।
इसीलिए पीडीएफ के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करने के लिए आज के इस लेख को अंत तक जरूर पढ़े। चलिये दोस्तों अब बिना समय गवाये सबसे पहले जानते हैं कि आखिर PDF क्या है? (What is PDF in Hindi)
यह भी पढ़े: सॉफ्टवेयर (Software) क्या है? – What Is Software In Hindi
PDF क्या है? (What is PDF in Hindi)
दोस्तों पीडीएफ़ एक तरह का file format होता है, जिसको Adobe Company ने 1990 में present किया था। पीडीएफ आमतौर पर read-only डॉक्यूमेंट होता है अर्थात जिसे file के रूप में Read किया जा सकता है तथा डायरेक्ट edit नहीं किया जा सकता। मुख्यतः pdf का उपयोग user manuals, eBooks, application forms, and scanned documents में होता है।
पीडीएफ के इस्तेमाल से कोई भी यूजर डाक्यूमेंट्स को किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम में access कर सकता है। तथा जिसके लिए किसी external एप्लीकेशन को इंस्टॉल करने की आवश्यकता नहीं पड़ती। बस आपके डिवाइस में एक PdF रीडर होना आवश्यक होता है जो आमतौर पर सभी डिवाइस में pre-installed होता है।
दूसरा किसी भी डिवाइस या ऑपरेटिंग सिस्टम में आप पीडीएफ का इस्तेमाल करते हैं तो उसका interface अर्थात look same दिखाई देता है। आप एक पीडीएफ फ़ाइल में text, images, embedded fonts, hyperlinks, video, interactive buttons, forms इस्तेमाल कर सकते है।
PDF File कैसे बनाये?
PDF फाइल क्रिएट करने के कई सारे तरीके हैं। आप आसानी से MS word प्रोग्राम में में पीडीएफ फाइल को क्रिएट कर सकते हैं। आपको अपने डॉक्यूमेंट में पीडीएफ फाइल के लिए text, image आदि add करना चाहते हैं उसे add कर सकते हैं। उसके बाद आपको उस डॉक्यूमेंट का नाम टाइप कर उसे pdf फॉर्मेट में सेव करना होगा। जैसा कि आप स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
pdf फॉर्मेट में save होने के बाद आप जब उस फ़ाइल पर क्लिक करेंगे तो वह pdf file आपके सामने show हो जाएगी। तो दोस्तों इस तरह आप pdf फाइल को क्रिएट करने के बाद आप इसे आसानी से प्रिंट करवा सकते हैं। तथा ऑफलाइन इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
दोस्तों इसके एलवा आप Free Online PDF Creator पर जाकर भी फ़्री में अपनी कोई भी pdf file create कर सकते हो, और उसको download कर सकते हो। दोस्तों इस तरह आप समझ चुके होंगे कि What Is PDF In Hindi? पीडीएफ फाइल क्या है? और पीडीएफ़ फ़ाइल कैसे बनाये? अब सवाल आता है कि पीडीएफ file को कैसे open किया जाता है?
PDF File Open कैसे करे?
क्योंकि PDF फाइल standard फॉर्मेट में होती है। इसलिए पीडीएफ फाइल को ओपन करने के लिए कई सारे application, मौजूद हैं। आप वेब ब्राउजर Acrobat reader तथा किसी अन्य थर्ड पार्टी एप्स की मदद से किसी पीडीएफ फाइल को आसानी से ओपन कर सकते हैं। इसके अलावा आप वर्ड प्रोसेसिंग एप्स (MS word) की मदद से भी pdf फाइल को ओपन कर सकते हैं।
दोस्तों यहां हम pdf फाइल को ओपन करने के लिए सबसे आसान तरीके की बात करें। तो आपके डिवाइस में जो ब्राउज़र उपलब्ध होता है उसकी मदद से भी आप pdf फाइल को आसानी से ओपन कर सकते हैं। यदि आप इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं तो संभव है कि आपके डिवाइस में web ब्राउजर भी pdf फाइल्स को ओपन करने की क्षमता रखता है।
यदि आपके पास कोई दूसरा pdf reader नहीं है तो आपको pdf फाइल को ओपन करने के लिए सिर्फ जिस pdf फाइल को ओपन करना है। उसमें डबल क्लिक कीजिए। और आपका डिफॉल्ट web ब्राउजर आपकी उस पीडीएफ फाइल को ओपन कर देगा। इस तरह आपको किसी अन्य third party पार्टी एप्लीकेशन की आवश्यकता नहीं पड़ेगी।
इसके अलावा अधिक फीचर्स तथा अधिक कंट्रोल के लिए आप Adobe’s Acrobat Reader जो कि pdf file read या edit करने के लिए adobe का ऑफिसियल tool adobe Reader है, उसका इस्तेमाल अपने mac विंडोज या एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम में कर सकते हैं।
adobe reader इंस्टॉल करने के बाद आपको जिस भी पीडीएफ फाइल को ओपन करना है सिर्फ उस पर डबल क्लिक कीजिए। और आपके सामने पीडीएफ फाइल ओपन हो जाएगी। और आप पाएंगे कि pdf reader में कई सारे फीचर्स उपलब्ध होते हैं। जिसमें एक खास फीचर होता है कि आप pdf फाइल को माइक्रोसॉफ्ट word डॉक्युमेंट में भी convert कर सकते हैं। जिसके बाद आप उस फाइल को Ms- वर्ड प्रोग्राम में edit भी कर सकते हैं।
- टैली क्या है और कैसे सीखे – What Is Tally In Hindi
- कोरलड्रॉ क्या है और कैसे सीखे – What Is CorelDraw In Hindi
- फोटोशॉप क्या है और कैसे सीखे – What Is Photoshop In Hindi
PDF के फ़ायदे? – Benefits Of PDF In Hindi
तो चलिए हम जानते हैं pdf फाइल के फायदे क्या होते हैं? जिसे जानने के बाद आप pdf की उपयोगिता को बेहतर तरीके से समझ पाएंगे।
Interface
पीडीएफ का एक विशेष फीचर यह है कि जब आप किसी pdf फाइल को अपने एंड्रॉयड डिवाइस में ओपन करते हैं। या फिर आप उस pdf file को कंप्यूटर में open करते हैं। आपको वही display (look) अपने windows, कंप्यूटर या फिर Mac का ऑपरेटिंग सिस्टम में दिखाई देगा।
अर्थात पीडीएफ अपने यूजर्स को same कंटेंट तथा same layout अन्य डिवाइस में भी उपलब्ध करता है । फिर चाहे वह pdf फाइल को किसी भी डिवाइस सॉफ्टवेयर या ऑपरेटिंग सिस्टम में open/view किया जा रहा हो।
Convenient
pdf फाइल्स आज विश्व में सबसे अधिक इस्तेमाल किए जाने वाले formats में से एक है। जिसका मुख्य कारण है कि pdf files को user द्वारा आसानी से क्रिएट किया जा सकता है। read किया जा सकता है। तथा सभी यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किए जा सकते हैं।
Secure
सिक्योरिटी pdf फाइल्स का एक महत्वपूर्ण फायदा है। आप अपने कंटेंट या डाक्यूमेंट्स को अनेक तरीके से सुरक्षित रख सकते हैं। आप अपनी पीडीएफ फाइल में watermarks, पासवर्ड तथा डिजिटल सिगनेचर की मदद से उसे प्रोटेक्ट कर सकते हैं। जिससे आप अपनी pdf file को केवल सुरक्षित हाथों में सौंप सकते हैं।
Compact
pdf फाइल में कई सारी जानकारियां हो सकती हैं। क्योंकि एक पीडीएफ फाइल में लगभग 15477 पेज हो सकते हैं। जिसका मतलब है कि एक pdf file जानकारियों का भंडार हो सकती है। pdf में इतना अधिक content होने के बाद आप pdf file को कंप्रेस कर (इसके साइज को कम कर) शेयर भी कर सकते हैं।
Multi Features
एक पीडीएफ फाइल आपको विभिन्न तरह के content की अनुमति देता है। आप किसी एक pdf फाइल में text, image के साथ- साथ वीडियो, ऑडियो, वेक्टर ग्राफिक्स, हाइपरलिंक तथा buttons ऐड कर सकते हैं। इसका मतलब है कि आप अपनी पीडीएफ फाइल को इन फ़ीचर्स के साथ सुविधानुसार कस्टमाइज कर पाएंगे। और आप अपनी pdf फाइल को रिपोर्ट, पोर्टफोलियो या प्रेजेंटेशन के रूप में व्यवस्थित कर सकते हैं। अतः फ़ाइल को ऑर्गेनाइज करना सबसे बेहतरीन फीचर्स में से एक है।
Click Search
यूजेस pdf फाइल में जो शब्द या ऑब्जेक्ट को सर्च करना चाहते हैं उसे आसानी से पीडीएफ में उपलब्ध क्विक सर्च ऑप्शन के जरिए कर सकते हैं। इसके साथ ही आपको यह जानना जरूरी है की जिस तरह आप किसी वेबसाइट में table of contents देखते हैं। उसी तरह pdf को भी आप टेबल आफ कंटेंट्स के रूप में ऑर्गेनाइज कर सकते हैं।
जिसके बाद आप प्रत्येक पेज के सेक्शन को लिंक कर टेबल आफ कंटेंट्स में show कर सकते हैं। दोस्तों यह थे कुछ मुख्य कारण जिन्हें जानने के बाद आप समझ सकते हैं। कि पीडीएफ फाइल्स के क्या फ़ायदे है? तथा इनका इस्तेमाल क्यों किया जाता है?
- गूगल ड्राइव क्या है? – What Is Google Drive In Hindi
- Captcha Code क्या है? – What Is Captcha Meaning In Hindi
PDF का इतिहास – History Of PDF In Hindi
पीडीएफ फाइल को 1990 के शुरुआती दशक में अमेरिकन multi-national कंप्यूटर सॉफ्टवेयर कंपनी Adobe inc. के संस्थापक adobe John Warnock ने विकसित किया था. इसे वर्ष 1993 में विकसित किया गया था। पीडीएफ फाइल को विकसित करने का मुख्य उद्देश् था टेक्स्ट फॉर्मेटिंग के साथ in-line इमेजेस डाक्यूमेंट्स को शेयर करना था। जिससे इन pdf फाइल्स को विभिन्न कंप्यूटरों के बीच आसानी से शेयर किया जा सके। तथा इस्तेमाल किया जा सके।
शुरुवात में इसे केवल कंप्यूटर यूजर्स के लिए लांच किया गया था। परंतु बाद में इसका इस्तेमाल एंड्रॉयड यूजर्स तथा अन्य ऑपरेटिंग सिस्टम में किया जा सकता था।
PDF के नुकसान – Disadvantage of PDF in Hindi
आज के समय में PDF डाक्यूमेंट्स को send एवं Receive करने के लिए एक विश्वसनीय एवं सुरक्षित मेथड है। लेकिन इसके जहां कई फायदे किसी यूज़र को मिलते हैं वहीं कुछ नुकसान भी हैं। आइए उन नुकसानों के बारे में जानते हैं।
PDF Reader
यदि आप PDF फाइल को अपने डिवाइस में डाउनलोड करते हैं। तो आपको उस PDF फाइल में मौजूद कॉन्टेंट को read करने के लिए आपके कंप्यूटर या फिर मोबाइल डिवाइस में PDF रीडर होना जरूरी है, तभी आप उसे एक्सेस कर पाएंगे।
Not Easy to Edit
एक बार पीडीएफ फाइल तैयार कर लेने के बाद आप पीडीएफ फाइल में आवश्यक चेंज नहीं कर सकते। इसके लिए आपको कुछ चार्जेस देने पड़ते हैं। अर्थात हम इसे फ्री में एडिट नहीं कर सकते अतः पीडीएफ फॉर्मेट का जो कि एक सबसे बड़ा नुकसान है।
Copy
PDF टेक्स्ट को कॉपी करना ms word या किसी अन्य प्रोग्राम की तुलना में आसान नहीं होता। कई बार यह text को images के रूप में भी रीड करता है, जिससे कॉपी करने में कठिनाई होती है।
Text Size
पीडीएफ के text का साइज सामान्यतः कम होता है, अतः small devices जैसे कि मोबाइल, ई बुक रीडर में PDF डॉक्यूमेंट को रीड करने में कठिनाई होती है.
जैसे कि हम जानते हैं पीडीएफ और word दोनों डॉक्यूमेंट send करने के लिए काफी पॉपुलर फॉर्मेंट्स हैं। लेकिन इन दोनों जहां कुछ खूबियां हैं वहीं इनके बीच काफी असमानताएं हैं, आइए जानते हैं.
Formats
दोनों का फॉर्मेट अलग होता है जहां एक तरफ पीडीएफ फाइल को पीडीएफ एक्सटेंशन के साथ सेव किया जाता है तो वहीं एमएस वर्ड में यदि आप किसी डॉक्यूमेंट को क्रिएट करते हैं तो वह डॉक्यूमेंट DOC extension के साथ save है इसलिए इन दोनों के बीच में formats का अंतर पता किया जा सकता है
Program
पीडीएफ और DOCS दोनों ही रीडेबल फॉरमैट में डॉक्यूमेंट को डिस्प्ले करने का कार्य करते हैं। लेकिन पीडीएफ फाइल को ओपन करने के लिए Adobe Acrobat Reader and FoxIt PDF Reader. की जरूरत होती है। वहीं दूसरी तरफ Docs फाइल को Ms word या माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस के जरिए ओपन किया जा सकता है
Uses
दोनों के उपयोग में भी अंतर है जी हां माइक्रोसॉफ्ट वर्ड में बनाए गए डाक्यूमेंट्स को रीड करने के साथ-साथ एडिट भी किया जा सकता है। परंतु जैसा कि आप भली-भांति जानते हैं पीडीएफ फाइल्स को एडिट करना यूजर के लिए आसान नहीं होता।
Display
पीडीएफ फाइल में बनाए गए डाक्यूमेंट्स में image, text ग्राफिक्स को ऐड किया जा सकता है। पीडीएफ फाइल डॉक्यूमेंट को उसी तरह डिस्प्ले करता है जैसा कि प्रिंटर में उसे प्रिंट करने पर देखने को मिलेगा।
हालांकि जब बात हो cost की तो PDF & Docs दोनों डॉक्युमेंट को ओपन करने के लिए विभिन्न प्रोग्राम इंटरनेट पर अवेलेबल है जिनसे फाइल्स को फ्री में एक्सेस किया जा सकता है।
- डाटा क्या है और इसके प्रकार – What Is Data In Hindi
- डेटाबेस क्या है और इसके प्रकार – What Is Database In Hindi
PDF File का उद्देश्य क्या है?
दोस्तों पीडीएफ के विषय पर जानते समय आपके मन में यह सवाल भी आ सकता है कि आखिर पीडीएफ की जरूरत क्यों पड़ी।
दरअसल पीडीएफ को एडोब सिस्टम ने इसलिए विकसित किया ताकि डिजिटल फाइल एक्सचेंज आसानी से किया जा सके। पीडीएफ को बनाने के पीछे एक मुख्य कारण यूजर आसानी से डॉक्यूमेंट को open view share तथा प्रिंट कर सकें।
PDF File के Text को कॉपी कैसे करें?
पीडीएफ फाइल को एडिट करना इतना आसान नहीं है परंतु पीडीएफ फाइल के कंटेंट को आप जरूर कॉपी कर सकते हैं। और कॉपी करने के बाद उसे किसी टेक्स्ट एडिटर में पेस्ट करके कंटेंट को एडिट कर सकते हैं।
उसके लिए आपको कॉपी करना होगा और किसी pdf में से टेक्स्ट को कॉपी करना बड़ा ही आसान है। आप अपने मोबाइल या कंप्यूटर में पीडीएफ फाइल ओपन कर उसके text को कॉपी कर सकते हैं।
सबसे पहले आप उस पीडीएफ फाइल को ओपन करें जिसे आप कॉपी करना चाहते हैं। टेक्स्ट को कॉपी करने के लिए किसी भी एक word को सेलेक्ट करें और ऊपर आपको all select का ऑप्शन होगा जैसे ही आप उस पर tap करते हैं। तो पूरा text पीडीएफ फाइल का select हो जाएगा.
और select होने के बाद copy icon पर tap करते ही आपके पीडीएफ फाइल का सारा Text copy हो जाएगा। इस तरह आप नोटपैड, Ms word या किसी भी प्रोग्राम में text को पेस्ट कर सकते हैं और उस content को एडिट कर सकते हैं।
PDF का इस्तेमाल कहां कहां पर होता है?
eBooks
आपने कई E books या आर्टिकल्स PDF फॉरमैट में पढ़े होंगे। आज कई लेखक पत्रकार है, जो अपने लेख कविताएं इंटरनेट पर प्रकाशित करना चाहते हैं तो वे इसके लिए ebook लिखते हैं। ebook के लिए वे पॉपुलर format pdf का चुनाव करते हैं क्योंकि पीडीएफ secure एवं easy to use है। जिससे उसमें संग्रह जानकारियों को आसानी से पढ़ा जा सकता है अतः इसका सबसे अधिक इस्तेमाल ebooks में होता है।
विशेष बात यह है कि आप भी खुद की पीडीएफ फाइल बनाकर उसे इंटरनेट पर शेयर कर सकते हैंन ताकि अधिक से अधिक लोग उसे पढ़ सके लेकिन यदि आपकी पीडीएफ फाइल पर्सनल है तो आप उसे password-protected भी रख सकते हैं पीडीएफ फाइल कैसे बनाते हैं इस पर हमने पहले ही जानकारी विस्तार से दिंगाई।
Application, Forms
इस युग में विभिन्न कंपनियां, ऑर्गेनाइजेशन या clients किसी एप्लीकेशन को लिखते हैं और वे एप्लीकेशन सेंड करने के लिए पॉपुलर फॉरमैट PDF को चुनते हैं,
अपने कई सारे एप्लीकेशन देखी होंगी जो पीडीएफ फॉर्मेट में सेव रहती हैं। क्योंकि इन्हें शेयर करना आसान है। इसलिए PDF के लिए एक उपयुक्त फॉर्मेट एप्लीकेशन फॉर्म्स के लिए माना जाता है।
User Manual
दोस्तों आज के दौर में पीडीएफ फॉर्मेट का इस्तेमाल विभिन्न कार्यों के लिए होता है। जिसमें से एक है यूजर मैनुअल मोबाइल में यूजर मैनुअल को अब एक पीडीएफ फाइल के तौर पर ही दिया जा रहा है। अर्थात इस तरह और भी कई अन्य स्थानों पर आजकल पीडीएफ का उपयोग होता है।
तो दोस्तों आशा करते करते हैं की अब आपको PDF और PDF File से जुड़ी सभी जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की PDF क्या है और इसके प्रकार? (What is PDF in Hindi)
F.A.Qs
पीडीएफ एक file format है, जिसका इस्तेमाल सामान्यतः text, document फाइल को शेयर करने के लिए किया जाता है। इस फाइल फॉर्मेट के इस्तेमाल की मुख्य वजह है कि जब इसे किसी यूज़र के साथ शेयर किया जाता है तो वह इस PDF को copy या प्रिंट कर सकता है। परंतु इस पीडीएफ फाइल में कोई बदलाव नहीं कर सकता।
किसी भी तरह का PDF file अगर आपके कंप्यूटर या स्मार्टफोन में उपलब्ध है तो आप PDF को ओपन कर उसे एक्सेस कर सकते हैं। पीडीएफ ओपन करने के लिए सबसे पहले आप उस फोल्डर फाइल तक जाएं, जहां पीडीएफ स्टोर की गई है। फिर पीडीएफ फाइल पर Tap करें।
अब पीडीएफ ओपन हो जाएगी। कई सारी PDF file password protected होती है, तो यदि ओपन होने से पहले पासवर्ड पूछता है तो आपको सही पासवर्ड एंटर करना होगा।
PDF ओपन होने के बाद स्क्रीन पर आपको प्रिंट करने का भी ऑप्शन मिल जाता है साथ ही आपको अगर पीडीएफ में कोई टेक्स्ट कॉपी करना है तो आप उसको सेलेक्ट करके कॉपी कर सकते है।
पीडीएफ का संक्षिप्त नाम Portable Document Format है इस फ़ाइल Format का उपयोग सामान्यतः ऐसी स्थिति में किया जाता है जब किसी document को प्रिंट करना हो ना की मॉडिफाई।
PDF एक file format है जिसका उपयोग इलेक्ट्रॉनिकली फाइल्स को एक डिवाइस से दूसरे डिवाइस के बीच ट्रांसफर करने हेतु किया जाता है। पीडीएफ हर तरह के ऑपरेटिंग सिस्टम में सामान्य रूप से डिस्प्ले होता है। एंड्रॉयड, आईफोन, विंडोज किसी भी ऑपरेटिंग सिस्टम जो पीडीएफ सपोर्टेड है सभी में पीडीएफ Same ही दिखाई देती है।
दोस्तों उम्मीद है की अब आपको पीडीएफ़ से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की PDF क्या है? (What is PDF File in Hindi) इसका उपयोग और फ़ायदे क्या है? पीडीएफ फाइल कैसे बनाये? & All About PDF In Hindi?
यह भी पढ़े:
Hope की आपको PDF क्या है और इसके प्रकार? (What is PDF in Hindi) का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
Bhut hi badiya likha hai apne thanks