Pendrive Ka Deleted Data Recover Kaise Kare

16

How to recover deleted data from usb pendrive in hindi? अगर आपके usb pendrive से कोई photo, video, text file या कोई भी multimedia file delete हो गयी है, या आपकी pendrive format हो चुकी है, और आप pendrive से data recover करने का तरीका ढून्ढ रहे हो, तो आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Pendrive Ka Deleted Data Recover Kaise Kare?


अगर किसी ने धोके से आपकी pendrive को format कर दिया है, तो आप अपनी usb pendrive में password लगाकर अपने pendrive को secure कर सकते हो. USB Pendrive में Password कैसे लगाए (Without Any Software) उसके बारे मैंने पहले से ही बताया हुआ है.

लेकिन अगर किसी वजह से आपकी pendrive से आपका important data delete हो गया है तो आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की Pendrive Ka Deleted Data Recover Kaise Kare?

कंप्यूटर से Deleted Files & Data रिकवर कैसे करें? और मोबाइल डाटा रिकवर (Mobile Data Recover) कैसे करें? उसकी पूरी जानकारी यहां है….

अगर आपकी computer hard disk, usb drive, external drive, sd card, pendrive या फिर कोई भी flash drive format हो गयी है, या फिर उसमें से कोई important data delete हो गया है, तो आप नीचे बताए गये method से आसानी से उसको recover कर सकते हो।


Pendrive Ka Deleted Data Recover Kaise Kare?

Pendrive से deleted data recover करने के लिए simply नीचे बताये गए steps को carefully follow करे.

Download EaseUS

सबसे पहले अपने कंप्यूटर में EaseUS Data Recovery software को डाउनलोड करके इनस्टॉल कर ले.


EaseUS Data Recovery

EaseUS Data Recovery software download & install करने के बाद उसको ओपन करे और next पर क्लिक करे.

Select Location

अब अपनी USB Pendrive choose करे, और scan पर क्लिक करे.


Scan Device

अब आपकी pendrive का deleted data scan होना सुरु हो जायेगा.

अब कुछ time में आपकी Pendrive की scanning finish हो जाएगी, और आपका all deleted data आपको show हो जायेगा.


Preview

अब आप अपने deleted photos और videos पर click करके उसका preview भी देख सकते हो।

Recover Data

Preview देखने के बाद आपको, जो भी data important लगता है आप उसको select करके आसानी से recover कर सकते हो।

अब अपने Data को select करने के बाद Recover पर क्लिक करे.

Note: Aap sirf 2GB ka Data he free me recover kar sakte hai, agar aap 2GB se jyada data recover karna chate hai, to uske liye aapko eske PRO version ko buy karna hoga.

अगर आप 2GB से कम data recover कर रहे हो तो, Upgrade later पर क्लिक करके अपने deleted data को आसानी से recover कर सकते हो.

तो दोस्तों इस तरह से आप आसानी से अपनी किसी भी pendrive और किसी भी sd card / chip से deleted data को बहुत ही आसानी से रिकवर कर सकते हो.

जैसा की ऊपर मैंने आपको बताया की आप इस software की मदद से अपने pendrive के एलवा computer hard disk, usb drive, external drive, sd card, pendrive या फिर कोई भी flash drive से data recover कर सकते हो।

ओर आप अपने किसी भी deleted Document, Graphics, Video, Audio, Email, Other Files को आसानी से recover कर सकते हो।

उम्मीद है अब आपको pendrive से data recover करने का तरीका पता चल गया होगा और अब आप जान गए होंगे की आसानी से फ्री में Pendrive Ka Deleted Data Recover Kaise Kare?

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

Previous articleWiFi Ka Password Hack Hone Se Kaise Bachaye
Next articleकिसी भी Photo का Background Blur कैसे करें
नमस्कार! मैं मोहित नेगी FutureTricks ब्लॉग का लेखक हूं। इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी में काफ़ी रुचि है और इस ब्लॉग पर में इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल लिखता हूँ।

16 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here