Podcast क्या होता है? (Podcast Meaning in Hindi) दोस्तों, आपने कभी ना कभी पॉडकास्ट के बारे में तो जरूर सुना होगा चाहे यूट्यूब की किसी वीडियो में या फिर किसी और चीज में लेकिन पॉडकास्ट एक ऐसी चीज है जो आपको यहां वहां से कहीं ना कहीं सुनने को मिल ही जाता हैं। क्योंकि अब इंडिया में भी पॉडकास्ट काफी ज्यादा फेमस हो रहा है और अब लोग पॉडकास्ट सुनना काफी पसंद भी कर रहे हैं।
जिन लोगों को पॉडकास्ट के बारे में कोई जानकारी नहीं होती है उन्हें इस विषय में कुछ समझ में ही नहीं आता है और वो अपना दिमाग लगाते हुए सोचने लगते हैं कि Podcast क्या होता है? (Podcast Meaning in Hindi)
अगर आप भी इस सवाल का जवाब ढूंढते हुए हमारे आर्टिकल तक पहुंचे हैं तो मैं आपको बता दूं आप बिल्कुल सही जगह पर आया है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको Podcast के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी देने वाले हैं।
Podcast क्या होता है?
आप ने यूट्यूब के लिए, इंस्टाग्राम के लिए, फेसबुक के लिए, टिक टॉक लिए वीडियो जरूर बनाए होंगे या फिर आपने दूसरों का बनाया वीडियो देखा होगा। क्योंकि सोशल मीडिया में ज्यादातर लोग ऐसा ही करते हैं। वे अपनी सोच को दूसरों के साथ post के रूप में या फिर वीडियो के माध्यम से शेयर करते हैं।
लेकिन कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जो अपने मन के विचारों को, knowledge, experience, philosophy जैसी चीजों को एक करके उसे लोगों के साथ audio form में शेयर करते हैं और यही होता है Podcast! इसमें ना तो आपको कुछ लिखा हुआ देखने को मिलता है और ना ही किसी तरह का visual बल्कि podcast सिर्फ और सिर्फ लोगों के आवाज के ऊपर ही चलता है।
पर ऐसी बात नहीं है कि इसमें कोई text, visuals न होने की वजह से इसमें लोगों को मजा नहीं आता या फिर उनका इंटरेस्ट नहीं जाते हैं बल्कि कुछ पॉडकास्ट दो-दो घंटे से भी लंबे होते हैं और हैरान कर देने वाली बात तो ये है कि इतना लंबा Content होने के बाद भी लोग इसे सुनना पसंद करते हैं।
और podcast सुनने वाले लोगों की संख्या दिन प्रतिदिन बढ़ती जा रही है और गूगल पर इससे जुड़े कई तरह के search भी देखने को मिल रहे हैं। वैसे यहां तो मैंने आपको ऊपर ऊपर से podcast के बारे में जानकारी दी हैं। लेकिन चलिए अब सीधा मुद्दे पर बात करते हैं।
Podcast Meaning in Hindi
Dictionary के मुताबिक पॉडकास्ट इंटरनेट पर एक डिजिटल ऑडियो फाइल होता है जिसे आप ऑनलाइन या फिर डाउनलोड करके सुन सकते हैं। आसान शब्दों में आप ये समझ सकते हैं कि ये एक तरह की series होती है जो audio format में मौजूद होती है। पॉडकास्ट जो होते हैं वो भी वीडियो और आर्टिकल के तरह किसी एक विषय पर, niche पर बनाए जाते हैं।
लोग किसी भी विषय पर बोलकर अपनी बातों को audio format में record करते हैं और फिर उसी बात को इंटरनेट पर शेयर कर देते हैं। जिस तरह से वीडियो शेयर करने के लिए YouTube Instagram Facebook जैसे प्लेटफार्म मौजूद है वैसे ही अपना पॉडकास्ट इंटरनेट पर डालने के भी प्लेटफॉर्म बने हुए हैं जहां पर आप पॉडकास्ट को लोगों के साथ में शेयर कर सकते हैं।
पॉडकास्ट की अगर मैं बात करूं तो वो वीडियो और आर्टिकल्स दोनों से बेहतर माने जाते हैं क्योंकि इसमें लोग अपने मन के विचारों को या फिर वो किसी विषय पर जिस तरह की सोच रखते हैं वो उसे व्यक्त करते हैं और बाकी लोग पॉडकास्ट इन लोगों के विचारों को सुनने के लिए सुनते हैं।
यूट्यूब की तरह अगर आपको किसी podcaster का podcast अच्छा लगता है तो आप उनके पॉडकास्ट चैनल को subscribe भी कर सकते हैं। पॉडकास्ट की एक और अच्छी बात ये होती हैं कि पॉडकास्ट में किसी भी तरह का time bound, style, format कुछ नहीं होता है ये creator के ऊपर निर्भर करता है कि वे किस तरह का पॉडकास्ट बनाना चाहते हैं।
वैसे मैं आपको बता दूं कि जो नॉर्मल पॉडकास्ट होते हैं उसमें आपको हर दिन अपने पॉडकास्ट एपिसोड को release करना पड़ता है लेकिन ऐसा नहीं है की पॉडकास्ट आपको रोज ही डालना होगा आप चाहे तो हफ्ते में एक बार भी अपना पॉडकास्ट डाल सकते हैं।
Sources: (Wikipedia, Techtarget)
Podcast शब्द की उत्पति कैसे हुई?
हालांकि इंडिया में लोग पॉडकास्ट के बारे में ज्यादा नहीं जानते हैं पर इसका मतलब यह नहीं है की पॉडकास्ट अभी अभी मार्केट में आया है क्योंकि Foreign countries में पॉडकास्ट काफी पहले से ही शुरू हो गया था।
पॉडकास्ट की उत्पत्ति साल 2004 में हुई थी। जब एक MTV video jockey रह चुके Adam Curry और software developer Dave Winer ने मिलकर “iPodder” बनाया था।
ये यह ऐसा प्रोग्राम था, जिसका इस्तेमाल करके लोग radio broadcasts को डाउनलोड करके Apple ipod में डाउनलोड कर सकते थे। तो यहां पर podcast जो शब्द है वो ipod और broadcast से मिलकर बना है। पॉडकास्ट के जरिए रेडियो प्रोग्राम को डाउनलोड नहीं किया जाता बल्कि हर पॉडकास्ट को एक Host के द्वारा create किया जाता है और फिर उसे episodes के रूप में शेयर किया जाता है।
podcast क्रिएट करना radio, tv जैसी चीजों में entertaining content बनाने से काफी ज्यादा आसान होता है इसके लिए आपके पास सिर्फ एक माइक्रोफोन, ऑडियो रिकॉर्ड करने वाला सॉफ्टवेयर, ऑडियो एडिट करने की थोड़ी समझ और पॉडकास्ट होस्ट करने वाले प्लेटफार्म पर मेंबरशिप होना चाहिए अगर आपके पास ये चीजें हैं तो आप बस बोल कर अपना काम शुरू कर सकता है।
Podcast Audio Format में होता है या फिर Video?
जैसा की हमने आपको ऊपर बताया पॉडकास्ट पूरी तरह से audio form में क्रिएट किए जाने वाला प्लेटफार्म है लेकिन जैसे-जैसे पॉडकास्ट grow कर रहा है वैसे-वैसे जो लोग podcast create करते हैं वो अपनी ऑडियंस के साथ ज्यादा कनेक्ट करने के लिए video podcast लांच कर रहे हैं।
खासकर हमारे इंडिया में लोग video podcast को काफी ज्यादा पसंद करते हैं। शायद आपको यकीन ना हो लेकिन एक average व्यक्ति हफ्ते का 19 घंटा सिर्फ video देखने में बर्बाद करता है। और 2018 की तुलना में 2022 में वीडियो देखने वाले लोगों की संख्या 50% से बढ़ गई है।
इसलिए जो पॉडकास्टर है वो video podcast पर काम कर रहे हैं। लेकिन अभी भी कुछ ऐसे podcaster हैं जो audio format में ही अपना content शेयर करते हैं। आसान भाषा में आप ये समझ सकते हैं कि पॉडकास्ट ऑडियो और वीडियो दोनों में ही चलता है।
पॉडकास्ट का उद्देश्य क्या होता है?
पॉडकास्ट बनाने के पीछे व्यक्ति के कई सारे कारण हो सकते हैं लेकिन मुख्य रूप से कोई भी व्यक्ति पॉडकास्ट इसीलिए शुरु करता है ताकि वो अपने ऑडियंस का मनोरंजन कर सके। जो लोग पॉडकास्ट सुनते हैं वो सब इन्हीं कारणों की वजह से podcast सुनते हैं –
- current events के बारे में जानने के लिए,
- नई चीजों के बारे में और नई industry के बारे में जानने के लिए,
- अगर कोई entertainment के ऊपर पॉडकास्ट है तो उसके जोक्स पर हंसने के लिए,
- इसके अलावा podcast में storytelling काफी अच्छी होती है तो उसे सुनने के लिए!
लेकिन इन सभी कारणों के अलावा जो सबसे बड़ा कारण podcast का सुनने का होता है वो है खुद को entertain करना। लोग चाहे कोई भी काम कर रहे हो उन्हें podcast सुनना काफी अच्छा लगता है! कुछ लोग अपने घर का काम करते podcast सुनते हैं तो वहीं कुछ लोग travel करते हुए या फिर gym में exercise करते हुए podcast सुनते हैं।
Podcast काम कैसे करता है?
Podcasters के लिए कोई भी पॉडकास्ट क्रिएट करना या फिर उसे पब्लिश करना काफी ज्यादा आसान होता है। क्योंकि Podcasters को सबसे पहले किसी एक टॉपिक पर अपनी वॉइस रिकॉर्ड करनी होती है।
और अपने पॉडकास्ट के लिए कुछ एपिसोड तैयार करने पड़ते हैं। वॉइस रिकॉर्डिंग हो जाने के बाद उसमें उन्हें अपने रिकॉर्ड किए हुए वॉइस को एडिट करना पड़ता है और फिर उसे उन्हें अपने पसंद के podcast host यानी कि पॉडकास्ट्स सुनने वाले प्लेटफार्म पर अपलोड करना पड़ता है।
Podcasters को अपने शो को podcast directories जैसे Spotify, Apple Podcasts और Stitcher जैसी वेबसाइट पर शेयर करना पड़ता है। ये जो directories होती है वो Podcasters को उनके ऑडियंस के साथ कनेक्ट करती हैं।
क्योंकि ये podcast directories वो जगह होती हैं जहां users इन podcast directories में से अपने पसंद का podcast ढूंढ सकते हैं, subscribe कर सकते हैं और उसे सुन सकते हैं।
Podcast कैसे सुनें?
अगर आपको कोई पॉडकास्ट सुनना है तो उसके लिए आपको सबसे पहले एक podcast directory सिलेक्ट करनी पड़ेगी। नीचे मैंने आपको कुछ फेमस podcast directories के बारे में बताया है तो आप वहां जाकर भी podcast सुन सकते हैं –
- Apple Podcasts
- Google Podcasts
- Spotify
- Stitcher
- Overcast
- Podcast Addict
ये सभी बहुत ही पॉपुलर पॉडकास्टिंग प्लेटफार्म हैं जहां पर जाकर आप podcast सुन सकते हैं। अगर आपके पास एक स्मार्टफोन है तो आप अपनी पसंद के किसी भी podcasting platform को Play Store से app के तौर पर डाउनलोड कर सकते हैं। अगर आपके पास कोई स्मार्टफोन नहीं है तब आप सीधे इन प्लेटफार्म की वेबसाइट को विजिट करके भी पॉडकास्ट सुन सकते हैं।
अपना पॉडकास्टिंग कैसे शुरु करें?
पॉडकास्ट के बारे में इतना सब कुछ जानने के बाद अगर आपको भी अपना खुद का पॉडकास्ट करने का मन हो रहा है या फिर आप भी radio jockey की तरह अपनी आवाज दुनिया भर के लोगों तक पहुंचाना चाहते हैं तो आप आसानी से पॉडकास्टिंग शुरू कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपके पास microphones, smartphone, computer, internet connection का होना जरूरी है।
अगर आपके पास कंप्यूटर और माइक्रोफोन ना भी हो तब भी आपके पास स्मार्ट फोन और इंटरनेट कनेक्शन होना चाहिए। इसके बाद आपको कोई एक podcast platform ढूंढना पड़ेगा ध्यान रहे आपको किसी ऐसे प्लेटफार्म का चयन करना है जो पॉडकास्टिंग के मामले में पॉपुलर हो।
अगर आपके पास कंप्यूटर हैं और आप अपने कंप्यूटर से ही अपने पॉडकास्ट को अपलोड करना चाहते हैं तो उसके लिए आप नीचे बताई गई वेबसाइट का इस्तेमाल कर सकते हैं –
1: www.Podbean.com
2: www.Spreaker.com
3: www.anchor.com
लेकिन मान लीजिए आपके पास कंप्यूटर नहीं है तब भी आपको दुखी होने की जरूरत नहीं है क्योंकि आप अपने स्मार्टफोन में इन वेबसाइट के Apps version को इंस्टॉल करके इनका इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।
अगर आपकी अभी अभी podcasting में दिलचस्पी पैदा हो रही है तो मैं आपको यही कहना चाहूंगा की आप को Anchor के App वर्जन से ही शुरुआत करना चाहिए क्योंकि इसका जो इंटरफ़ेस है वो काफी सिंपल है जिसकी वजह से आपको अपना पहला podcast और उसके episodes publish करने में काफी आसानी होगी।
चाहे आप किसी भी प्लेटफार्म का चुनाव करें आपको प्लेटफॉर्म चुन लेने के बाद podcast शुरू करने के लिए उस प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट बनाना पड़ेगा जिसके लिए आपको उसमें sign up करना पड़ेगा।
अकाउंट बन जाने के बाद आप अपनी रिकॉर्ड की हुई आवाज को यानी की अपने podcast को यहां पर अपलोड कर सकते हैं। अगर आपको ऐसा करने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत आती है तो आप google पर या फिर youtube पर उसका tutorial देख सकते हैं।
इसके अलावा एक और तरीका है जिससे आप अपने पॉडकास्ट को लोगों के सामने पेश कर सकते हैं। अगर आपका कोई blog है या फिर आपके पास wordpress हैं तो आप उसका इस्तेमाल करके भी अपने ब्लॉग पर अपना पॉडकास्ट शुरू कर सकते हैं।
इसके लिए आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बल्कि अपने वर्डप्रेस पर Seriously Simple Podcasting नाम के एक plugin को install करना है। इस plugin को जब आप इंस्टॉल कर लेंगे तब आपका जो पॉडकास्ट होगा वो आपके web hosting cloud में store हो जाएगा।
उसके बाद जिस तरह से आप अपने wordpress पर अपना लिखा आर्टिकल पब्लिश करते थे ठीक उसी तरह से आप podcast को भी पब्लिश कर सकते हैं। अगर आप गूगल पर Blogs पड़ते हैं तो आपने देखा होगा की कई बार आर्टिकल्स में आपको Audio Attachment भी देखने को मिलता है तो जब आप podcast को पब्लिश करेंगे तो वो भी उसी ऑडियो file के रूप में देखने को मिलेगी।
पॉडकास्ट करने के क्या-क्या फायदे होते हैं?
अगर आपको टॉपिक के बारे में बात करना पसंद है या फिर आप अपनी सोच को दूसरों तक पहुंचाने की चाहत है तो आप podcast करना शुरू कर सकते हैं। पॉडकास्ट करने के कई सारे फायदे होते हैं –
Brand बनाने का मौका
अगर आप किसी ऐसे टॉपिक पर पॉडकास्ट शुरू करते हैं जिसमें लोगों का इंटरेस्ट है और लोगों को आपको सुनना पसंद आता है तो कुछ ही समय में लोग आपको फॉलो करने लग जाएंगे।
और देखते ही देखते लोगों के बीच में आप बहुत पॉपुलर हो जाएंगे जिसकी वजह से लोग आपको बार-बार सुनने के लिए आएंगे और इस तरह से आपका एक ब्रांड बन जाएगा।
स्पॉन्सरशिप से पैसे कमाएं
पॉडकास्ट शुरू करने के बाद जब आपके बीच ऑडियंस की संख्या बढ़ती चली जाएगी तब कंपनी आप को sponsor करने के लिए approach करने लगेंगी। आपको सिर्फ अपने पॉडकास्ट में कंपनी के प्रोडक्ट व सर्विस के बारे में थोड़ा बहुत कुछ कहना होगा।
और उसके लिए कंपनी आपको अच्छे पैसे देगी। ये podcast से पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका है तो आप इस तरीके से आसानी से पैसे कमा सकते हैं। मान लीजिए आप के podcast को हजार लोग सुनते हैं तो इसके लिए आप हर स्पॉन्सरशिप के लिए $10 से $15 चार्ज कर सकते हैं।
मंथली सब्सक्रिप्शन से पैसे कमाएं
जब आपके पॉडकास्ट को हजारों नहीं बल्कि लाखों लोग सुनना शुरू कर दें, तब आप अपने पॉडकास्ट को free की जगह paid कर सकते हैं। और मंथली सब्सक्रिप्शन मॉडल का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकते हैं। इसमें आप को अपने कुछ पॉडकास्ट एपिसोड को free और कुछ एपिसोड को paid रखना होगा।
लेकिन ध्यान रहे आप जो free podcast करेंगे उसमें आपको अपनी ऑडियंस को इतना अच्छा वैल्यू देना होगा की वो आपके paid podcast के लिए monthly subscription लेने को तैयार हो जाए।
मान लीजिए आपके monthly paid subscription की कीमत 200 रुपए हैं और आपकी ऑडियंस में से अगर 500 लोग भी आप के monthly subscription ले लेते हैं तो आप महीने के ₹100000 ऐसे ही कमा लेंगे।
User engagement
अगर आप podcast करके उसे अपने ही ब्लॉग में पब्लिश करते हैं तो इससे आपकी ऑडियंस आपके ब्लॉग पर ज्यादा समय बताएगी। जिससे आपके ब्लॉग का User engagement बढ़ेगा। इससे आपके ब्लॉग में पब्लिश आर्टिकल rank करने लगेंगी और आपका ब्लॉग भी ग्रो कर जाएगा।
Podcast का फायदा क्या है?
पॉडकास्ट के बारे में इतना सब कुछ जानने के बाद आपके मन में ये सवाल आ हीं सकता हैं। अगर आपके मन में ये सवाल आया है तो आप नीचे बताई बातों को ध्यान से पढ़ें –
Free time का पूरा इस्तेमाल
दोस्तों दिन भर में कोई भी उतना बिजी नहीं रहता है सभी के पास थोड़ा टाइम जरूर होता है जिसे वो बेकार की चीजों में बर्बाद कर देते हैं।
लेकिन अगर कोई अपने फ्री टाइम का सही इस्तेमाल करता है और इस टाइम में कोई इनफॉरमेशनल पॉडकास्ट सुनता है तो इससे उस व्यक्ति की नॉलेज बढ़ेगी। और वो ये भी सीख पाएंगे की कैसे लोगों से बातचीत की जाती है। जैसा की आपको पता ही है आज के समय में communication skills कितनी ज्यादा जरूरी हो गई है। ऐसे में अगर आप अपने free time में podcast सुनते हैं तो आप उस टाइम का पूरा इस्तेमाल कर पाएंगे।
आप गाड़ी चलाते समय, खाना बनाते समय, घर का काम करते समय या फिर जिस भी समय आप खाली रहते हैं उस समय पॉडकास्ट सुन सकते हैं।
Battery की बचत
जब आप कोई वीडियो देखते हैं तो आपके मोबाइल का screen on रहता है और अच्छी क्वालिटी में वीडियो देखने के लिए आपको brightness बढ़ाने की भी जरूरत पड़ती है लेकिन पॉडकास्ट के मामले में ऐसा नहीं होता है।
आपको बस अपनी पसंद के व्हाट्सएप प्लेटफार्म पर जाकर अपना पसंदीदा पॉडकास्ट चालू कर देना है उसके बाद आप स्क्रीन ऑफ करके अपना मोबाइल साइड में भी रख सकते हैं और बिना ज्यादा battery खर्च किए पॉडकास्ट का पूरा मजा ले सकते हैं।
Knowledge और awareness बढ़ना
जैसा कि आपको पता ही है कि पॉडकास्ट अलग-अलग चीजों के ऊपर बनाया जाता है जिसकी वजह से उसमें इंफॉर्मेशन की कोई कमी नहीं होती है तो जब आप podcast सुनना शुरू करते हैं तो आप को काफी अलग-अलग चीजों के बारे में जानने को मिलता है जिससे आपकी नॉलेज तो बढ़ती ही है पर साथ ही साथ अलग-अलग चीजों को लेकर आपका awareness भी बढ़ता है।
Entertainment के लिए
ऐसा नहीं है की पॉडकास्ट में सिर्फ ज्ञान झाड़ने वाली बातें ही की जाती है बहुत से ऐसे लोग हैं जो अपने पॉडकास्ट में मजेदार बातें करते हैं चुटकुले सुनाते हैं! तो अगर आपको boring, knowledge से भरा हुआ content नहीं बल्कि मस्ती मजाक जोक्स जैसी चीजें सुनना है।
तो आप उस केटेगरी के पॉडकास्ट को सुन सकते हैं। पॉडकास्ट आपके एंटरटेनमेंट का एक बहुत ही अच्छा साधन है आप इससे कभी बोर नहीं होंगे और सबसे अच्छी बात ये है कि कोई visual न होने की वजह से और थोड़ी लंबी होने की वजह से आपको इसकी इतनी आदत ही नहीं लगेगी।
No fixed time
पॉडकास्ट की सबसे अच्छी बात ये होती है की ये किसी टीवी सीरियल के तरह एक निश्चित समय पर शुरू नहीं होता है बल्कि आप इसे जब चाहे तब सुन सकते हैं।
पॉडकास्ट काफी सस्ता होता है!
जो लोग पॉडकास्ट करते हैं या फिर करना चाहते हैं उन्हें पॉडकास्ट शुरू करने में ज्यादा परेशानी नहीं होगी क्योंकि इसमें setup पर ज्यादा खर्चा नहीं करना पड़ता। और आप बड़ी ही आसानी से इसे शुरू कर सकते है। इतना ही नहीं sponsors के लिए भी पॉडकास्ट सस्ता ही पड़ता है।
Podcast के क्या नुकसान है?
जहां पॉडकास्ट के इतने सारे फायदे हैं वहीं इसके कुछ नुकसान भी है पॉडकास्ट के नुकसान के बारे में हमने आपको नीचे बताया है –
इंटरनेट के बिना कुछ नहीं
पॉडकास्ट इंटरनेट के बिना कुछ नहीं कर सकता है जबकि रेडियो को चलने के लिए सिर्फ पावर की जरूरत होती है। जबकि अगर आपको पॉडकास्ट सुनना है तो उसके लिए आपके मोबाइल में चार्ज तो होना ही चाहिए पर उसी के साथ-साथ आपके फोन में इंटरनेट कनेक्शन भी होना चाहिए क्योंकि बिना इंटरनेट कनेक्शन के आप पॉडकास्ट का प्लेटफार्म ओपन तक नहीं कर सकते हैं।
आदत लगने की समस्या
लोगों को जितनी आदत वीडियो देखने की होती है पॉडकास्ट के मामले में ऐसा नहीं होता है लेकिन जो लोग पॉडकास्ट को भी काफी इंजॉय करते हैं उन्हें इसकी आदत लग जाती है और फिर वो अपना ज्यादातर समय पॉडकास्ट सुनने में बर्बाद कर देते हैं।
ऑडियंस बनाने में परेशानी
आजकल हर किसी को वीडियो देखना ही अच्छा लगता है ऐसे में लोगों को पॉडकास्ट सुनने के लिए मना पाना काफी मुश्किल हो जाता है।
Podcast से पैसे कैसे कमाएं?
पॉडकास्ट ऐसी चीज है जो आप को न सिर्फ नाम कमाने में और ऑडियंस बनाने में मदद करती है बल्कि आप के सामने पैसे कमाने के भी नए रास्ते खोल देती हैं। नीचे मैंने आपको कुछ तरीके बताएं जिससे आप आसानी से पॉडकास्ट के द्वारा पैसे कमा सकते है।
Paid promotion
अगर आपका पॉडकास्ट काफी पॉपुलर है तो आप अलग-अलग कंपनी, ब्रांड या फिर किसी सेलिब्रिटी से पैसे लेकर भी उनका प्रमोशन कर सकते हैं। लोगों को प्रमोशन करवाने की काफी जरूरत पड़ती है अगर आपके पास ऑडियंस है तो उन लोग आपको उसके लिए जरूर approach करेंगे।
Books बेचकर Podcast से पैसे कमाएं
अगर आप ने अपने पॉडकास्ट में अच्छा-खासा ऑडियंस बना लिया है तो आप अपनी ऑडियंस का इस्तेमाल करके passive income create कर सकते हैं आपको उस विषय पर बुक लिखना होगा या फिर आप चाहे तो उस विषय पर आप audio book बना सकते हैं और उसे अपने ऑडियंस को बेचकर पैसे कमा सकते हैं।
Course बेचकर पैसे कमाए
आप अपने पॉडकास्ट का इस्तेमाल करके अपना कोर्स भी अपनी ऑडियंस को बेच सकते हैं। आपको बस किसी ऐसे विषय पर कोर्स तैयार करना होगा जिस के लोगों को जरूरत है।
अगर आप ऐसा कोई कोर्स तैयार कर लेंगे तो लोग आपके कोर्स को खरीदने से खुद को रोक नहीं पाएंगे। और इस तरीके से भी आप अपने पॉडकास्ट से काफी अच्छे पैसे कमा लेंगे।
इन सभी तरीकों से आप बड़ी आसानी से पॉडकास्ट से पैसे कमा सकते हैं इसके अलावा अगर आप चाहे तो affiliate marketing, sponsorship, paid subscription, crowd funding जैसी चीजों से भी पैसे कमा सकते हैं।
Podcast किस टॉपिक पर बनायें?
जब भी लोग अपना पॉडकास्ट शुरू करने के बारे में सोचते हैं तो अक्सर उन्हीं समझ में नहीं आता है कि उन्हें किस विषय पर अपना पॉडकास्ट शुरू करना चाहिए। क्योंकि पॉडकास्ट ऐसी चीज है जो आप किसी भी टॉपिक पर शुरू कर सकते हैं।
लेकिन अगर आप को अपने पॉडकास्ट को लंबे समय तक चलाना है और ऑडियंस का दिल जीतना है तो उसके लिए आपको बहुत ही सोच विचार करके अपने पॉडकास्ट के लिए कोई Niche ढूंढनी चाहिए।
क्योंकि अगर आपका टॉपिक ही इंटरेस्टिंग नहीं होगा तो लोगों की इस पर कोई दिलचस्पी ही नहीं होंगी। इतना ही नहीं अगर आप यूं ही किसी भी टॉपिक पर बोलना शुरू कर देते हैं तो आप कुछ समय बाद उस विषय में और बातें नहीं कर पाएंगे।
आपको हमेशा ऐसे ही किसी विषय पर पॉडकास्ट शुरू करना चाहिए जिसमें आपकी रुचि हो। मतलब उस टॉपिक पर आप जितने चाहे उतने episode बनाने में सक्षम हो।
आप चाहे तो नीचे बताए गए इन विषयों पर अपना podcast शुरू कर सकते हैं –
Technology
अगर आप अपना ज्यादातर समय टेक्नोलॉजी के साथ गुजारते हैं या फिर आपको टेक्नोलॉजी के बारे में काफी कुछ पता है व आप इसके बारे में बात करना काफी ज्यादा पसंद करते हैं तो आप इसी विषय पर अपना podcast शुरू कर सकते हैं।
और लोगों को टेक्नोलॉजी के बारे में अलग-अलग बातें बता सकते हैं ऐसा करने से आपका जो podcast channel होगा टेक्नोलॉजी उसकी कैटेगरी बन जाएगी जिसकी वजह से आपका पॉडकास्ट डायरेक्टरी सिग्नल में चला जाएगा जिससे पॉडकास्ट अपलोड करने वाले प्लेटफार्म को लोगों को टारगेट करने में मदद करेगी।
Life Hacks
कुछ लोग ऐसे होते हैं जिन्हें hacks के बारे में बातें करना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है अगर आपको भी इस विषय में नॉलेज है तो आप अपना podcast channel इसी टॉपिक पर खोल सकते हैं और hacks बताते हुए अपने podcast channel को आगे बढ़ा सकते हैं।
Entertainments
अगर आप दूसरों का मन बहलाने में अच्छे हैं और आपका sense of humour अच्छा है तो आप लोगों के लिए entertainment से भरा हुआ content बना सकते हैं और अपने entertaining podcast से लोगों का दिल जीत सकते हैं।
Laughing Show
जिन लोगों को बोलने के साथ-साथ हंसाने का भी हुनर आता है वो लोग Laughing Show वाले पॉडकास्ट शुरू कर सकते हैं लोगों को इस तरह का पॉडकास्ट सुनना काफी ज्यादा पसंद होता है क्योंकि हर किसी को मजा चाहिए।
Health
लोग अपने शरीर के ऊपर सबसे कम ध्यान देते हैं लेकिन ये बात कहनी पड़ेगी की लोगों को अपने शरीर के बारे में जानना काफी ज्यादा पसंद होता है ऐसे में अगर आपको health fitness body exercise diet disease जैसी चीजों के बारे में पता है तो आप इस टॉपिक पर अपना podcast शुरू कर सकते है।
Motivational
मोटिवेशन एक ऐसी चीज है जिसकी तलाश में सभी रहते हैं। ऐसे में अगर आप को लगता है की आप अपनी बातों से दूसरों को मोटिवेट कर सकते हैं या फिर उनमें एक नया जोश भर सकते हैं तो आप motivation के ऊपर अपना पॉडकास्ट शुरू कर सकते हैं मैं आपको बता दूं कि इस टॉपिक पर पॉडकास्ट काफी ज्यादा चलते हैं तो आप इस टॉपिक पर podcast शुरू कर सकते हैं।
Love story
शायद आपको सुनने में थोड़ा अजीब लगे लेकिन लोगों को लव स्टोरी सुनना बहुत ज्यादा अच्छा लगता है खासकर pocket fm, kuku fm जैसे प्लेटफार्म के आ जाने के बाद जहां रोमांटिक लव स्टोरी सुनाई जाती है। लोगों को audio format में लव स्टोरी सुनना काफी ज्यादा अच्छा लगने लगा है। ऐसे में अगर आप अपना podcast इस टॉपिक पर शुरू करते हैं तो आपको लोगों को काफी अच्छा response मिलेगा।
News
अगर आप बहुत ज्यादा न्यूज़ देखते हैं और हमेशा खुद को अलग-अलग events से updated रखते हैं तो आप news कैटेगरी के ऊपर भी अपना podcast channel शुरू कर सकते हैं।
आप को इनमें से जो भी विषय अच्छा लगता है आप उसमें पॉडकास्ट शुरू कर सकते हैं।
Google Podcast क्या है?
गूगल पॉडकास्ट पॉडकास्ट ही होता है यानी कि हमारा कहने का मतलब है कि जो कंटेंट ऑडियो के फॉर्मेट में होता है उसे ही गूगल पॉडकास्ट कहा जाता है, जिसका डायरेक्ट संबंध ऑडियो कम्युनिकेशन से होता है।
जब आप इंटरनेट पर कोई जानकारी सर्च करते हैं और उस जानकारी को आप ऑडियो के फॉर्मेट में सुनते हैं तो उसे ही गूगल पॉडकास्टिंग कहा जाता है। पॉडकास्ट आप मल्टीमीडिया मोबाइल, कंप्यूटर, स्मार्टफोन के जरिए सुन सकते हैं या फिर बना सकते हैं।
Podcast कितना लंबा होना चाहिए?
अगर आप अपनी ऑडियंस के लिए पॉडकास्ट रिकॉर्ड कर रहे हैं तो मैं आपको यही बोलना चाहूंगा की आपको 10 से 20 मिनट का ही अपना पॉडकास्ट एपिसोड रखना चाहिए क्योंकि आजकल लोगों का ध्यान काफी भटकता है। इसीलिए अगर आप 10 मिनट से ज्यादा लेकिन 20 मिनट से कम की पॉडकास्ट एपिसोड बनाएंगे तो काफी ज्यादा चांस है कि आपका जो पॉडकास्ट है वो चलने लगें।
अगर आपके पास अच्छी खासी ऑडियंस बन चुकी है और उन्हें आपकी बातें सुनना अच्छा लगता है तब आप अपने पॉडकास्ट एपिसोड के time period को बढ़ा भी सकते हैं। या फिर आपको जितनी देर तक किसी विषय के बारे में बोलना है आप उतने देर तक का पॉडकास्ट बना सकते हैं।
पॉडकास्ट सुनने के लिए बेस्ट पॉडकास्टिंग प्लेटफॉर्म
आप जब पॉडकास्ट सुनने के लिए इंटरनेट पर सर्च करते हैं तो आपको हजारों प्लेटफार्म मिल जाते हैं जिनमें से कुछ प्लेटफार्म ऐसे होते हैं जहां पर काफी कम संख्या में पॉडकास्ट होते हैं। वहीं कुछ पॉडकास्टिंग प्लेटफार्म पर पॉडकास्ट अधिक मात्रा में होते हैं। नीचे हमने आपके सामने कुछ ऐसे प्लेटफार्म के नाम प्रस्तुत किए हैं, जहां पर आपको अलग-अलग टॉपिक पर हजारों पॉडकास्ट मिल जाएंगे, जो सुनने में भी इंटरेस्टिंग है।
1: Anchor.FM
2: Podbean Podcast platform
3: BuzzSprout
4: Google Podcast
5: Khabri Studio App
6: Pocket FM
7: Spreker Podcast Studio
बेस्ट हिंदी पॉडकास्ट एप्लीकेशन
नीचे आपके सामने हमने उन एप्लीकेशन के नाम प्रस्तुत किए हैं, जहां पर आपको हिंदी लैंग्वेज में हजारों पॉडकास्ट अलग-अलग सब्जेक्ट के ऊपर मिल जाएंगे। इनमें से अधिकतर एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर प्राप्त हो जाएंगी और जो एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर प्राप्त नहीं होती है, उसकी एपीके फाइल को आप इंटरनेट से डाउनलोड कर सकते हैं।
1: Aawaz
2: Headfone
3: Google Podcasts
4: Kuku FM
5: Pocket FM
6: Khabri
7: Vaarta
8: Spotify
वर्ल्ड के टॉप पॉडकास्टर्स
हमने आपको बेस्ट पॉडकास्टिंग प्लेटफार्म के बारे में भी बताया, साथ ही बेस्ट पॉडकास्टिंग एप्लीकेशन के बारे में भी बताया। नीचे हमने आपको ऐसे लोगों के नाम दिए हैं जो दुनिया भर के बेस्ट पॉडकास्टर्स माने जाते हैं। इन लोगों में आप भी अच्छा पॉडकास्ट बना करके अपने नाम को शामिल कर सकते हैं।
1: जो रोगान
2: एंजेला किन्से और जेना फिशर
3: जॉन फेवर्यू, जॉन लवेट और थॉमस विएटो
4: एशले फूल और ब्रिट प्रवाती
5: चार्ल्स ब्रायंट और जोश क्लार्क
6: एलेक्जेंड्रा कूपर
7: करेन किलगरिफ और जॉर्जिया हार्डस्टार्क
8: बेंजामिन शैपिरो
9: माइकल बारबरो
10: एशले केली और अलीना उर्कहार्ट
तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको पॉडकास्ट और उससे जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की आख़िर यह Podcast क्या होता है? (Podcast Meaning in Hindi)
FAQ
Ans: जी नहीं, पॉडकास्ट सुनने में पैसे खर्च नहीं होते हैं आप बिल्कुल फ्री में podcast सुन सकते हैं। और फ्री में ही दुनियाभर की जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ खुद को एंटरटेन भी कर सकते हैं।
Ans: पॉडकास्ट करने वाला सबसे अच्छा एप्लीकेशन Spotify है।
Ans: हां, पॉडकास्ट शुरू करना काफी ज्यादा आसान होता है आप ऊपर बताए गए तरीकों से आसानी से पॉडकास्ट बना सकते हैं।
Ans: अगर आप पॉडकास्ट से पैसे बनाने के बारे में सोचते हैं तो मैं आपको बता दूं कि पॉडकास्ट में ऐसा नहीं होता कि आज आपने अपना पॉडकास्ट डाला और अगले दिन से आप ही कमाए होने लगे बल्कि पॉडकास्ट में 6 से 12 महीने का समय लगता है।
Ans: पॉडकास्ट करने के लिए 10 मिनट छोटा नहीं है लेकिन अगर आप 10 मिनट से ऊपर की पॉडकास्ट एपिसोड बनाएंगे तब वो बिल्कुल perfect मानी जाएगी।
ऐंड: अगर आप अपने व्यवसाय को आगे बढ़ाने के लिए पॉडकास्ट का इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर पॉडकास्ट के जरीए ऑडियंस तक पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं तो ये बहुत ही अच्छा आईडिया है क्योंकि पॉडकास्ट आपके व्यवसाय में मदद कर सकता है।
Ans: पॉडकास्ट बिल्कुल बिजनेस के जैसा होता है, पॉडकास्ट में भी करीब 80% लोग फेल हो जाते हैं और 20% लोगों को ही सफलता मिलती हैं।
दोस्तों इस आर्टिकल में मैंने आपको बताया कि Podcast क्या होता है? (Podcast Meaning in Hindi) पॉडकास्ट के बारे में जितनी भी चीजें हैं जो आपको पता होनी चाहिए उन सब के बारे में मैंने आपको यहां पर बता दिया है। मुझे नहीं लगता है की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको Podcast के बारे में और रिचार्ज करने की जरूरत है।
हमारी हमेशा यही कोशिश होती है कि हमारे पाठकों को हम सारी जानकारी एक ही जगह पर दे दे ताकि उन्हें उस विषय में ज्यादा विश्वास करने में अपना समय बर्बाद न करना पड़े।
अगर आपको इस आर्टिकल में बताई बातें अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर कीजिए।