पोस्टपेड क्या होता है? (Postpaid Meaning in Hindi)

0

पोस्टपेड क्या होता है? दोस्तों चाहे आप किसी भी सिम का इस्तेमाल करते हो, अगर आपको अपने फोन में इंटरनेट चलाना है या फिर किसी दूसरे को कॉल करना है तो उसके लिए आपके नंबर में रिचार्ज होना जरूरी होता है कि इसके बिना आप किसी को ना तो कॉल कर सकते हैं और ना ही इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे में जब आप का रिचार्ज खत्म हो जाता है तो आप किसी को भी कॉल नहीं कर पाते हैं और ना ही इंटरनेट का इस्तेमाल कर पाते हैं!

पोस्टपेड क्या होता है? (Postpaid Meaning in Hindi)


ऐसा इसलिए होता है क्योंकि अधिकतर लोग अपने फोन में Prepaid sim का इस्तेमाल करते हैं। जिसके वजह से उन्हें मोबाइल सेवाओं का लाभ लेने के लिए पहले रिचार्ज करवाना पड़ता है। Prepaid में रिचार्ज की समस्या होने के कारण Postpaid को लाया गया है!

लेकिन ज्यादा संख्या में लोग एक ही तरह के सिम का इस्तेमाल करते हैं और क्योंकि postpsid अभी अभी नया मार्केट में आया ही है इसीलिए ज्यादातर लोगों को पता ही नहीं कि पोस्टपेड क्या होता है?

अगर आप भी पोस्टपेड के बारे में नहीं जानते तो आप बिल्कुल सही जगह है क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको पोस्टपेड के बारे में ही बताने वाले हैं की आख़िर यह पोस्टपेड क्या होता है? (Postpaid Meaning in Hindi) साथ में आपको ये भी बताएंगे कि prepaid और postpaid में क्या अंतर होता है ? इसीलिए इस आर्टिकल को पूरा जरूर पढ़ें।

पोस्टपेड क्या होता है? (Postpaid Meaning in Hindi)

पोस्टपेड का मतलब होता है सेवाओं का उपयोग करने के बाद उसका भुगतान करना! Postpaid एक सिम  होता है जिसमें आप मोबाइल ऑपरेटर के सर्विस का इस्तेमाल करने के बाद आप उस सर्विस के बिल का भुगतान करते हैं।‌

पोस्टपेड की सबसे अच्छी बात ये है कि इसमें आप सेवाओं का लाभ लेने के बाद बिल का भुगतान करते हैं इसीलिए आपको रिचार्ज करने की चिंता नहीं होती।

क्योंकि इसमें अचानक मोबाइल सर्विस इस्तेमाल करने में कोई रोक नहीं लगता है, जैसा कि prepaid में होता हैं। पोस्टपेड सेवा के अंदर आप बिल का भुगतान महीने के अंत में या फिर साल के अंत में भी कर सकते हैं।


ज्यादातर लोग अपनी पोस्टपेड सेवा का भुगतान अपने मोबाइल ऑपरेटर से हुए कॉन्ट्रैक्ट या फिर यूं कहें कि postpaid plan के हिसाब से ही भुगतान करते हैं। पोस्टपेड कनेक्शन के अंतर्गत आप जितना इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं, जितने लोगों से बात करते हैं, जितना SMS भेजते हैं उन सब का भुगतान करना पड़ता है।

पोस्टपेड सेवाओं के अंदर भी यूजर्स को अलग-अलग तरह के plans देखने को मिलते हैं। तो आप अपने पसंद और सुविधाओं के अनुसार किसी भी पोस्टपेड सेवा का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिन लोगों को बिना किसी रोक-टोक के इंटरनेट का इस्तेमाल करना होता है या फिर जो लोग बहुत ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल करते है ज्यादातर वे लोग ही पोस्टपेड कनेक्शन का इस्तेमाल करते हैं। businessman, employees पोस्टपेड कनेक्शन का ज्यादा इस्तेमाल करते हैं।


पोस्टपेड की क्या विशेषता होती है?

पोस्टपेड कनेक्शन बाकी कनेक्शन से बिल्कुल अलग होता है क्योंकि इसमें निम्नलिखित तरीके के features देखने को मिलते हैं जैसे –

  • पोस्टपेड कनेक्शन का जो प्लान होता है वो 12 महीने का होता है और कुछ plans ऐसे भी होते हैं जो 24 महीने के होते हैं।
  • postpaid connection में हर महीने आप का प्लान automatic renew हो जाता है।
  • पोस्टपेड कनेक्शन लेने पर हर महीने आपके पास आपके द्वारा इस्तेमाल किए गए मोबाइल सर्विस का पूरा बिल आता है। जिसका भुगतान आपको एक बार में पोस्टपेड प्लान खत्म होने पर देना पड़ता है।
  • पोस्टपेड कनेक्शन लेने पर आपका जो बिल होता है उसमें हर महीने एक fixed amount होता है! लेकिन अगर आप प्लान के limit data, call या फिर SMS को exceed कर देते हैं तो ये जो अमाउंट होगा वह आपके अगले महीने के bill में Add कर दिया जाएगा।

पोस्टपेड के फायदे?

ज्यादातर लोग जरूरत पड़ने पर भी पोस्टपेड का इस्तेमाल इसलिए नहीं कर पाते हैं क्योंकि उन्हें पोस्टपेड के फायदों के बारे में पता ही नहीं होता है। पोस्टपेड कनेक्शन लेने के कई सारे फायदे होते हैं जिनके बारे में हमने आपको नीचे बताया है –

  • पोस्टपेड कनेक्शन लेने पर आपको मोबाइल ऑपरेटर के द्वारा Data rollover और monthly data की सुविधा मिलती हैं! जिसका मतलब ये है कि आप जितना चाहे इतना ज्यादा इस्तेमाल कर सकते हैं आपको डाटा लिमिट की चिंता करने की जरूरत नहीं है।
  • अगर आप ट्रैवलिंग करते हैं तो यह बात जानते होंगे कि नॉर्मल बहुत सारे जगहों पर रोमिंग की वजह से काम नहीं करता है लेकिन पोस्टपेड कनेक्शन में ये परेशानी भी नहीं है अगर आप पोस्टपेड कनेक्शन लेते हैं तो आप उन जगहों पर भी अपने मोबाइल सर्विस का इस्तेमाल कर पाएंगे जहां पर रोमिंग ज्यादा होती हैं।
  • जो लोग प्रीपेड कनेक्शन का इस्तेमाल करते हैं उन लोगों को पता ही होगा कि हर महीने या फिर हर 3 महीने में रिचार्ज करने की झंझट कितना बेकार लगता है लेकिन लोगों को फिर भी ऐसे परेशान होना पड़ता है पर पोस्टपेड कनेक्शन में आपको रिचार्ज की चिंता करने की भी जरूरत नहीं पड़ती है। आप बिना रिचार्ज की चिंता किए calls और data connection का इस्तेमाल कर सकते हैं।
  • क्योंकि पोस्टपेड अभी नया नया है इसलिए बहुत से मोबाइल ऑपरेटर्स अपने यूजर्स को पोस्टपेड कनेक्शन लेने के लिए फ्री में भी कई सारी सुविधाएं देते हैं। जैसे अगर आप Airtel कंपनी से पोस्टपेड कनेक्शन लेते हैं तो वो आपको पोस्टपेड कनेक्शन देने के साथ फ्री मोबाइल इंश्योरेंस भी प्रदान करेंगे।
  • इतना ही नहीं पोस्टपेड प्लांस लेने से ग्राहकों को कॉल रिकॉर्ड जैसी और भी कई सारी सुविधाएं यूजर्स को मिलती है।
  • पोस्टपेड कनेक्शन लेने पर आपको हर महीने बिल भेजा जाता है जिसमें आपका एड्रेस भी लिखा होता है तो आप पोस्टपेड कनेक्शन के बिल का इस्तेमाल एड्रेस प्रूफ के तौर पर भी कर सकते हैं।
  • पोस्टपेड कनेक्शन लेने का एक फायदा यह होता है कि इसमें आपको अपना नंबर खुद चुनने की आजादी होती है कुछ लोगों को नंबर याद करने में बहुत परेशानी होती है। ऐसे में पोस्टपेड कनेक्शन लेकर आप कोई भी आसान से नंबर का चुनाव कर सकते हैं। नंबर select करने की सुविधा आपको सिर्फ postpaid connection में ही मिलती हैं।


पोस्टपेड के नुकसान?

वैसे तो पोस्टपेड कनेक्शन लेने पर आपको कई सारे फायदे मिलते हैं लेकिन इसके कुछ नुकसान भी है जिसे आप नजरअंदाज नहीं कर सकते हैं जैसे –

  • पोस्टपेड का सबसे बड़ा नुकसान यह है कि यहां पर आप जितना इंटरनेट का इस्तेमाल करते हैं कॉल का इस्तेमाल करता है या फिर ऐसे मैसेज भेजते हैं आपको उस हिसाब से बिल का भुगतान करना पड़ता है जो कि लोगों को काफी महंगा पड़ता है इसीलिए नॉर्मल लोग पोस्टपेड नहीं लेते हैं।
  • बहुत से लोग पोस्टपेड कनेक्शन ले तो लेते हैं लेकिन जब बिल भुगतान करने की बारी आती है तब वो बिल का भुगतान नहीं करते और सोचते हैं कि उनका काम तो निकल गया, लेकिन ऐसा करने पर उनके ऊपर legal actions लिए जाते हैं जो कि सही नहीं होते।
  • पोस्टपेड कनेक्शन लेने पर आपको अनलिमिटेड डाटा नहीं मिलता है बल्कि आपको एक लिमिट तक ही डाटा इस्तेमाल करने के लिए दिया जाता है और अगर आप उस लिमिट को पार कर जाते हैं तो उसका भुगतान आपको अलग से अगले महीने के बिल में करना पड़ता है जो कि आपके बिल भरने की रकम को और बढ़ा देता है।
  • पोस्टपेड प्लांस काफी महंगे होते हैं इसके वजह से नॉर्मल लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं।
  • इन्हीं कारणों की वजह से ज्यादातर लोग पोस्टपेड प्लांस का इस्तेमाल नहीं करते हैं! और प्रीपेड प्लांस के साथ ही खुश रहते हैं। आप अभी जिस इंटरनेट कनेक्शन का इस्तेमाल करके इस आर्टिकल को पढ़ रहे हैं वो भी प्रीपेड ही हैं। लोग प्रीपेड कनेक्शन का इस्तेमाल तो करते हैं लेकिन उन्हें इसके बारे में जानकारी ना होने की वजह से उन्हें खुद यह बात पता नहीं होता है कि जिस सिम का इस्तेमाल वो कर रहे हैं वो prepaid हैं।

प्रीपेड क्या है?

प्रीपेड कनेक्शन वो कनेक्शन होता है जिसका इस्तेमाल करने के लिए आपको पैसे का भुगतान पहले करना पड़ता है और उसके बाद ही आप मोबाइल सेवा जैसे calling, Internet connection, SMS का इस्तेमाल कर सकते हैं। भारत में सबसे ज्यादा प्रीपेड कनेक्शन का इस्तेमाल किया जाता है।

प्रीपेड कनेक्शन लेने के लिए आपको सिम लेने के बाद उसमें रिचार्ज करवाना पड़ता है, आप जो ये रिचार्ज करवाते हैं उसे ही प्रीपेड कहा जाता है। वैसे अगर आप ध्यान देंगे तो प्रीपेड सिम महंगे होते है।

लेकिन ये पैसा आपको एक बार देना पड़ता है कहने का मतलब ये है कि आप को सिम खरीदने के समय सिम लेने के लिए 1200 रुपए खर्च करने पड़ते हैं और रिचार्ज अलग से करवाना पड़ता है। पर यह खर्चा सिर्फ एक बार होता है उसके बाद आप को अपने सिम के मोबाइल ऑपरेटर के द्वारा दिए गए Plan के मुताबिक बस रिचार्ज कराना होता हैं और आप सभी सेवाओं का इस्तेमाल आसानी से कर सकते हैं।

Prepaid connection लेने पर यूजर को अलग-अलग तरह के plans और उसमें अलग से Add करने के लिए Data plan भी सस्ते दामों पर मिल जाता है। लोग अपनी जरूरत और बजट को देखते हुए अपने पसंद के किसी भी prepaid plan का उपभोग कर सकते हैं।

    Prepaid और Postpaid में क्या अंतर होता है?

    प्रीपेड और पोस्टपेड इन दोनों के ही अपने-अपने फायदे नुकसान हैं यह बात तो आपने जान लिया चलिए अब जानते हैं कि इन दोनों में अंतर क्या है! क्योंकि तभी आप ज्यादा बेहतर तरीके से समझ पाएंगे कि दोनों कनेक्शन में से कौन से कनेक्शन ज्यादा अच्छा है!

    Connection की अवधि

    प्रीपेड रिचार्ज में आप जितने रुपए का प्लान लेते हैं आप उतने समय के लिए ही इस कनेक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं प्रीपेड में आपको 1 दिन से लेकर 1 साल तक की मोबाइल सेवाएं मिलती हैं। लेकिन पोस्टपेड कनेक्शन में आपको 1 महीने तक की मोबाइल सेवा मिलती है जिसे आप अपने प्लान के आधार पर बढ़ा सकते हैं।‌

    Plans में flexibility

    Prepaid कनेक्शन में आपको फ्लैक्सिबिलिटी कम देखने को मिलती है क्योंकि इसमें आपको बहुत ही limited plans मिलते हैं और यह प्लान भी एक अवधि के लिए होते हैं। आप अवधि के बीच में अपने प्लान को चेंज भी नहीं कर सकते हैं।

    पोस्टपेड कनेक्शन में आपको फ्लैक्सिबिलिटी ज्यादा मिलती है यहां पर आप जितना चाहे उतना डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं और अगर आप लिमिट से ज्यादा डाटा का इस्तेमाल करते हैं तो उसके लिए आपको अलग से प्रीमियम चार्ज देना पड़ता है। जिसे आप अपने जरूरत के हिसाब से manage कर सकते है।

    Bill / Invoice

    प्रीपेड कनेक्शन में आप रिचार्ज कराने के साथ ही सेवाओं का इस्तेमाल करना शुरू कर सकते है इसमें आपको कोई बिल नहीं दिया जाता है बल्कि आपके मोबाइल में एक मैसेज से आपको रिचार्ज की जानकारी दे दी जाती है।

    लेकिन पोस्टपेड कनेक्शन में आपको हर महीने अपने मोबाइल ऑपरेटर की तरफ से आपके द्वारा यूज़ किए गए सेवाओं के आधार पर एक bill भेजा जाता है।

    Bill shock

    क्योंकि आप प्रीपेड कनेक्शन में पहले से ही रिचार्ज करवा लेते हैं तो आपको बिल से शौक नहीं मिलता है लेकिन वही पोस्टपेड कनेक्शन में अगर आप लिमिट से बहुत ज्यादा डाटा का इस्तेमाल करते हैं तो अगले महीने का बिल आपको हैरान कर सकता है।

    एयरटेल पोस्टपेड कनेक्शन में उनके यूजर्स को real time bill tracking की सुविधा मिलती है जिससे वो चेक कर सकते हैं कि उन्होंने कितने ज्यादा डाटा का इस्तेमाल किया है।

    Plan change

    प्रीपेड कनेक्शन में आप अवधि पूरी हो जाने के बाद आसानी से एक प्लान से दूसरे प्लान में switch कर सकते हैं लेकिन पोस्टपेड कनेक्शन में आप इतनी आसानी से प्लान को चेंज नहीं कर सकते हैं। आपको अपने प्लान में बदलाव करने के लिए billing cycle के खत्म होने का इंतजार करना पड़ेगा।

    Recharge

    प्रीपेड कनेक्शन के अंदर यूजर्स को प्लान की अवधि खत्म होने के तुरंत बाद ही रिचार्ज करवाना पड़ता है लेकिन पोस्टपेड प्लान में आप monthly billing cycle खत्म होने के बाद ही रिचार्ज करा सकते हैं।

    Credit

    प्रीपेड कनेक्शन में जब आप इमरजेंसी पड़ने पर जरूरत से ज्यादा डाटा का इस्तेमाल कर लेते हैं तो आपको credit में भी data का इस्तेमाल करने मिलता है, जो कि लिमिटेड होता है लेकिन वही पोस्टपेड प्लान में आपको अनलिमिटेड credit मिलता है मतलब आप इमरजेंसी के समय में बिना रुके data का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    Connection का रुक जाना

    प्रीपेड में जब आप का रिचार्ज खत्म हो जाता है और plan की अवधि पूरी हो जाती है तो रिचार्ज न करवाने पर कनेक्शन रुक जाता है और आप इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं कर पाते हैं। लेकिन वही पोस्टपेड प्लान में अगर आपका प्लान की अवधि पार हो जाती है तब भी आप का कनेक्शन बंद नहीं होता हैं।

    Additional सुविधाएं

    प्रीपेड में आपको रिचार्ज करने पर डाटा कनेक्शन, अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS के अलावा कोई दूसरी सुविधा नहीं मिलती है। लेकिन पोस्टपेड में आपको अलग से और भी चीजें मिलती है जैसे OTT subscriptions, Data Rollover facility, insurance की सुविधा मिलती हैं।

    अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो भी देख सकते हो।

    प्रीपेड और पोस्टपेड में कौन सा सिम लेना चाहिए?

    प्रीपेड और पोस्टपेड के बारे में पूरी जानकारी ले लेने के बाद अब आप समझ चुके होंगे कि आपको कौन सी सिम लेनी चाहिए! वैसे तो ये आपकी जरूरत पर निर्भर करता है तो आप अपने बजट और आवश्यकता के मुताबिक सिम ले सकते हैं।

    अगर आप पर्सनल यूज़ के लिए सिम ले रहे हैं और आप ज्यादा डाटा कनेक्शन का इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आपको प्रीपेड कनेक्शन लेना चाहिए क्योंकि इसमें आपको काफी किफायती प्लांस मिलते हैं। पर वही अगर आप कोई बिजनेस चलाते हैं या फिर कोई ऐसा काम करते हैं जिसने आपको बहुत ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल करना पड़ता है और कॉल करने पड़ते हैं तो आप पोस्टपेड कनेक्शन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

    प्रीपेड को पोस्टपेड में कैसे ट्रांसफर करें?

    अगर आप अभी प्रीपेड कनेक्शन का इस्तेमाल कर रहे हैं लेकिन पोस्टपेड कनेक्शन के बारे में जानने के बाद आपको पोस्टपेड कनेक्शन का इस्तेमाल करना है तो उसके लिए आपको कस्टमर केयर में फोन करना होगा और उनसे आपने प्रीपेड सिम को पोस्टपेड में ट्रांसफर करने की रिक्वेस्ट करनी होगी।

    उसके बाद कस्टमर केयर में आपको अपनी आईडेंटिटी प्रूफ देनी पड़ेगी! आपकी आईडी वेरीफाई हो जाने के बाद कस्टमर केयर वाले आपके कीपैड को पोस्टपेड में कन्वर्ट कर देंगे।

    प्रीपेड पोस्टपेड से सस्ता क्यों होता है?

    ये बात तो सभी को पता है कि प्रीपेड पोस्टपेड से कम खर्चीला होता है।‌ प्रीपेड पोस्टपेड से इन कारणों की वजह से सस्ता होता है –

    • मोबाइल ऑपरेटर कंपनी हर किसी को पोस्टपेड सेवा नहीं दे सकती है क्योंकि उन्हें यह डर रहता है कि महीना पूरा होने पर अगर लोग बिल का भुगतान नहीं करेंगे तो उन्हें लॉस हो जाएगा! इसीलिए सभी लोग पोस्टपेड प्लान को ना ले इसीलिए वे प्रीपेड प्लान की कीमत कम रखते हैं ताकि लोग पोस्टपेड सेवाओं का इस्तेमाल कम करें।
    • पोस्टपेड सेवा लेने वाली यूजर्स को कंपनी को पोस्टपेड सेवा के साथ-साथ और भी कई सारी चीजें देनी पड़ती है जो उनके लिए काफी महंगी पड़ती है इसीलिए इस खर्च को कम करने के लिए भी कंपनी प्रीपेड प्लांस की कीमत कम रखते हैं।
    • डेली डाटा लिमिट देने से कंपनी को फायदा होता है लेकिन पोस्टपेड में डेली डाटा लिमिट नहीं होती है इसीलिए भी प्रीपेड सेवाओं की कीमत कम होती है।

    तो दोस्तों उम्मीद करता हूँ की अब आपको पोस्टपेड और उससे जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की प्रीपेड क्या होता है? (Prepaid Meaning in Hindi)

    FAQ

    पोस्टपेड इतना महंगा क्यों होता है ?

    पोस्टपेड कनेक्शन प्रीपेड कनेक्शन से महंगा होता है क्योंकि प्रीपेड कनेक्शन में आपको पोस्टपेड जैसी सभी सेवाएं कम पैसे में मिल जाती है। इसके अलावा पोस्टपेड कनेक्शन लेने पर आपको जो बिल मिलता है उसमें GST जुड़ी होती है जिसके वजह से पोस्टपेड की कीमत बढ़ जाती है जबकि प्रीपेड कनेक्शन में ऐसा नहीं होता है क्योंकि प्रीपेड प्लान में GST जुड़ा हुआ नहीं होता है।

    प्रीपेड पोस्टपेड से बेहतर कैसे हैं ?

    प्रीपेड कनेक्शन स्टूडेंट और उन लोगों के लिए बहुत अच्छा है जो cost effective plans ढूंढते हैं। लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि आप को पोस्टपेड कनेक्शन महंगा है। प्रीपेड कनेक्शन में आप ऐसे plans को चुन सकते हैं और उस प्लान का भी रिचार्ज कर सकते हैं। अगर हम ज्यादा इंटरनेट का इस्तेमाल नहीं करते हैं और आपको अपने रिचार्ज प्लान में फ्लैक्सिबिलिटी भी चाहिए तो आप के लिए यही इंटरनेट कनेक्शन अच्छा है।

    पोस्टपेड प्रीपेड से बेहतर कैसे है ?

    अगर आप बिजनेसमैन है या फिर कोई ऐसा काम करते हैं जिसमें आपको बहुत ज्यादा इंटरनेट इस्तेमाल करने की जरूरत पड़ती है तो ऐसे में पोस्टपेड कनेक्शन आपके लिए ज्यादा अच्छा है क्योंकि आप इसमें limit के बाद भी डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। और आप एक बार में इसका रिचार्ज करके बिना किसी चिंता के लंबे समय तक मोबाइल सेवाओं का लाभ ले सकते हैं।

    क्या पोस्टपेड प्रीपेड से ज्यादा तेज होता है ?

    जी नहीं, पोस्टपेड प्रीपेड से ज्यादा तेज नहीं होता हैं! इससे कोई फर्क नहीं पड़ता हैं कि पोस्टपेड सिम का इस्तेमाल कर रहे हैं या फिर प्रीपेड ! आपके डाटा की स्पीड एक जैसी रहेगी।

    पोस्टपेड सिम में क्या फायदा है?

    पोस्टपेड सिम में आप को अगर आप लेते हैं तो आपको रिचार्ज की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है आप plan खत्म होने के बाद भी डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके अलावा आपको पोस्टपेड सिम लेने पर ओटीटी सब्सक्रिप्शन, इंश्योरेंस के भी फायदे मिलते हैं।

    पोस्टपेड का मतलब क्या होता है ?

    जैसा कि आप नाम सही समझ सकते हैं Postpaid का मतलब होता है सेवाओं का लाभ उठाने के बाद बिल का भुगतान करना।

    क्या मैं अपना पोस्टपेड प्लान बंद कर सकता हूं?

    अगर आप अपने पोस्टपेड प्लान का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं और आप Airtel postpaid plan का इस्तेमाल करते हैं तो आप 1800-103-0405 के हेल्पलाइन नंबर पर फोन करके उनसे पोस्टपेड प्लान बंद करने की रिक्वेस्ट कर सकते हैं। ‌

    भारत में सबसे अच्छा पोस्टपेड नेटवर्क कौन सा है?

    भारत में सबसे अच्छा पोस्टपेड नेटवर्क Airtel और jio का हैं तो अगर आप पोस्टपेड नेटवर्क का सिम लेने का सोच रहा है तो आप इन दोनों में से किसी भी नेटवर्क प्रोवाइडर से सिम ले सकते हैं।

    दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप समझ गए होंगे कि आख़िर पोस्टपेड क्या होता है? ऐसे में हम आपको कौन सा सिम लेना है इसका आप सही फैसला ले सकते हैं।

    अगर आपको इस आर्टिकल में बताई गई जानकारी अच्छी लगी हो तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर कर सकते हैं।

    Previous articleप्रीपेड क्या होता है? (Prepaid Meaning in Hindi)
    Next articleAirtel का Data कैसे चेक करे? (3 सेकंड में)
    हेलो दोस्तों, मेरा नाम अंकुर सिंह है और में New Delhi से हूँ। मैंने B.Tech (Computer Science) से ग्रेजुएशन किया है। और में इस ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, मोबाइल और इंटरनेट से जुड़े लेख लिखता हूँ।

    LEAVE A REPLY

    Please enter your comment!
    Please enter your name here