प्रीपेड क्या होता है? (Prepaid Meaning in Hindi)

0

प्रीपेड क्या होता है? आज कल के समय में मोबाइल का प्रयोग इतना ज्यादा बढ़ गया है कि वह रोज़मर्रा के लिए ज़रूरी हो गया है। मोबाइल की ज़रूरत अनिवार्य हो गई है। आज अधिकतर कार्य मोबाइल से किए जाते हैं। मोबाइल का इस्तेमाल करने के लिए सिम की आवश्यकता होती है।

प्रीपेड क्या होता है? (Prepaid Meaning in Hindi)

सिम को रिचार्ज कराना होता है जिसके लिए लोग विभिन्न प्लान चुनने होते हैं ताकि मोबाइल का प्रयोग पूरी तरह किया जा सके। मोबाइल रिचार्ज के लिए आज हम जिस प्लान की बात करेगें वो है प्रीपेड प्लान जो दूसरे प्लान पोस्टपेड से सस्ता पड़ता है।


प्रीपेड प्लान बजट के अंदर आ जाता है जिससे रिचार्ज करवा कर मोबाइल में इंटरनेट का प्रयोग किया जा सकता है। मोबाइल को विभिन्न कार्यों में इस्तेमाल किया जा सकता है। प्रीपेड प्लान अलग-अलग कंपनी के अपने-अपने ऑफर के साथ प्रोवाइड किए जाते हैं। लोग अपने मोबाइल में प्रीपेड प्लान लेकर प्रीपेड रिचार्ज कर मोबाइल को विभिन्न कार्यों में प्रयोग कर सकते हैं।

इस लेख में प्रीपेड क्या होता है? प्रीपेड मीनिंग के बारे में लिखा गया है। प्रीपेड से जुड़े महत्वपूर्ण संदर्भों को भी बताया गया है ताकि आपको प्रीपेड के बारे में सही जानकारी मिल सके।

अनुक्रम


Prepaid Meaning in Hindi

प्रीपेड का मतलब होता है पहले पेमेंट करें फिर प्रयोग में लायें। Pre+ paid = पहले+ भुगतान। प्रीपेड प्लान मोबाइल नेटवर्क को चलाने के लिए लिया जाता है ताकि मोबाइल के सिम का प्रयोग किया जा सके। बिना किसी भी रिचार्ज के हम मोबाइल को विभिन्न कार्यों में इस्तेमाल नहीं कर सकते हैं। बिना मोबाइल नंबर को रिचार्ज किए नंबर बंद हो जाता है इसलिए हमें नंबर को प्रयोग में लाने के लिए कोई ना कोई प्लान लेकर रिचार्ज करना होता है।

प्रीपेड क्या होता है?

प्रीपेड का ताल्लुक मोबाइल में लगने वाले सिम से होता है जिसे हम पहले रिचार्ज करवाते हैं। इसका मतलब है कि पहले पेमेंट की जाती है फिर देखा जाता है कि सिम रिचार्ज हुआ है या नहीं फिर प्रयोग किया जाता है । प्रीपेड सिम के तहत कई प्लान आते हैं उन प्लान में से सबसे पहले अपने हिसाब से प्लान चुनते हैं रिचार्ज करवाने के लिए पेमेंट करते हैं। पेमेंट करने के बाद सिम रिचार्ज होता है फिर उसका प्रयोग किया जाता है।


प्रीपेड मोबाइल की अधिक जानकारी आप यह से ले सकते हो।

प्रीपेड सिम के फायदे क्या होते हैं?

मोबाइल में प्रीपेड सिम के कई फायदे होते हैं। प्रीपेड सिम के फायदे इस प्रकार हैं :

  • प्रीपेड में कई विभिन्न प्लान होते हैं जिसमें कॉलिंग व मैसेज और अनलिमिटेड डाटा प्लान अलग-अलग कीमत में मिल जाते हैं।
  • प्रीपेड में अनलिमिटेड कॉलिंग सीमित प्लान में भी मिल जाता है।
  • प्रीपेड में एक्स्ट्रा पेमेंट करने की ज़रूरत नहीं होती है। अपने हिसाब से प्लान लेकर सिर्फ उसी की पेमेंट करनी होती है।
  • प्रीपेड प्लान पोस्टपेड से सस्ता होता है और बजट के हिसाब से सस्ता व महंगा मिल जाता है। जिसमें प्लान बेनिफिट्स भी मिलते हैं। सस्ता व महंगा दोनों कीमत में प्लान मिल जाते हैं इसलिए लोग अधिकतर प्रीपेड प्लान रिचार्ज करवाते हैं।

प्रीपेड सिम के नुकसान क्या होते हैं?

मोबाइल में प्रीपेड सिम के कई फायदे होते हैं तो कुछ नुकसान भी होते हैं प्रीपेड सिम के नुकसान इस प्रकार हैं:


  • प्रीपेड रिचार्ज में नेटवर्क प्रॉब्लम होने पर अच्छे से मोबाइल का प्रयोग नहीं कर पाते हैं।
  • प्रीपेड में जितना रिचार्ज करेंगे लिमिटेड होने पर एक्स्ट्रा प्रयोग नहीं कर पाते हैं।
  • प्रीपेड रिचार्ज यूज़ हो या ना हो समय अनुसार प्लान खत्म हो जाता है।

प्रीपेड सिम प्रोवाइड करने वाली कंपनी

प्रीपेड सिम प्रोवाइड करने वाली कंपनी होती है जिसके तहत अनेक प्लान होते हैं। उन प्लान को अपने हिसाब से चुनकर रिचार्ज कर सकते हैं। विभिन्न प्रीपेड सिम प्रोवाइड करने वाली कुछ महत्वपूर्ण कंपनियाँ इस प्रकार हैं :

  • बीएसएनएल
  • एयरटेल
  • वीआई
  • जिओ

प्रीपेड और पोस्टपेड सिम में क्या अंतर होता है ?

प्रीपेड और पोस्टपेड टेलीकॉम कंपनी के दो सिम होते हैं। दोनों ही सिम से मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं। दोनों में अंतर पाया जाता है जिस वजह से लोग अपने हिसाब से कोई भी सिम का प्लान ले सकते हैं।

प्रीपेड सिम

प्रीति सिम कई कंपनी के होते हैं जैसे कि जीयो, आईडिया, बीएसएनएल, एयरटेल, वोडाफोन। प्रीपेड सिम रिचार्ज करवा कर प्लान के हिसाब से इंटरनेट का प्रयोग किया जा सकता है। प्रीपेड सिम को पहले पेमेंट देकर रिचार्ज करना होता है फिर इसकी सुविधाएँ मिलती हैं।


पोस्टपेड सिम

पोस्टपेड सिम में भी विभिन्न प्लान रिचार्ज करके इंटरनेट, एसएमएस, कॉल की सुविधाएँ प्राप्त कर सकते हैं। पोस्टपेड सिम में पेमेंट बाद में कर सकते हैं। सिम की सुविधाएँ प्राप्त कर बिल आने पर due date के हिसाब से पेमेंट कर सकते हैं।

पोस्टपेड में जितना यूज़ करो उतना प्लान के मुताबिक हर महीने बिल आता है। आइए जानते हैं दोनों में क्या अंतर देखने को मिलता है।

प्रीपेड सिम

  • प्रीपेड में सिम रिचार्ज करवाना होता है।
  • प्रीपेड में पहले रिचार्ज के लिए पेमेंट करना होता है उसके बाद इंटरनेट, कॉल्स, मैसेज की सुविधाओं का प्रयोग कर सकते हैं।
  • प्रीपेड में सिम की सुविधायें है उतनी ही प्राप्त कर सकते हैं जितने का रिचार्ज कराते हैं। जितने का प्लान होगा उसके हिसाब से यूज़ किया जा सकता है।
  • प्रीपेड सिम सस्ता होता है जिसमें प्लान की एक लिमिट होती है उसके हिसाब से एसएमएस, कॉल्स व इंटरनेट का प्रयोग किया जा सकता है।
  • प्रीपेड में अधिक कॉल करने पर महंगा होता है।
  • प्रीपेड में बैलेंस खत्म होने पर हम कॉल, मैसेज व इंटरनेट का प्रयोग नहीं कर सकते हैं।

पोस्टपेड सिम

  • पोस्टपेड में हर महीने बिल आता है।
  • पोस्ट में पहले रिचार्ज करवाने की ज़रूरत नहीं होती है आप पोस्टपेड में पहले इंटरनेट, कॉल्स, मैसेज की सुविधाओं का प्रयोग कर सकते हैं और बाद में पेमेंट करते हैं। पोस्टपेड में बिल पे करना होता है।
  • पोस्टपेड में जितने मर्जी सिम की सुविधाओं का प्रयोग कर सकते हैं। जितना मर्जी इंटरनेट, एसएमएस,कॉल का प्रयोग कर सकते हैं और बाद में बिल पेमेंट कर सकते हैं।
  • पोस्टपेड प्लान थोड़े महंगे होते हैं लेकिन उसमें कोई लिमिट नहीं होती आप जितना मर्जी इंटरनेट, एसएमएस और कॉल्स की सुविधाओं का यूज़ कर सकते हैं और बाद में बिल आता है जिसकी पेमेंट सुविधाओं का उपयोग करके की जा सकती है।
  • पोस्टपेड में अधिक कॉल करने पर ज्यादा महंगा नहीं पड़ता है।
  • पोस्टपेड में अनलिमिटेड सुविधाएँ प्राप्त कर सकते हैं इसमें रिचार्ज करने की ज़रूरत नहीं होती है। जितना मर्जी आप कॉल, इंटरनेट, मैसेज का प्रयोग कर सकते हैं व बाद में पेमेंट कर सकते हैं। पोस्टपेड का हर महीने बिल आता है।

सबसे अच्छा व सस्ता प्रीपेड प्लान कौन सा है?

प्रीपेड नंबर रिचार्ज के लिए विभिन्न प्लान में से चुनने पड़ते हैं। इनमें अच्छा और सस्ता प्लान कौन सा है और उस प्लान में क्या क्या सुविधाएँ मिल सकती हैं इसकी जानकारी इस प्रकार है :

बीएसएनएल

बीएसएनएल के सबसे अच्छे और सस्ते प्लान में कई सारे हैं उनमें से सबसे सस्ता 22 रूपये वाला प्लान आता है जिसकी वैलिडिटी 90 दिनों की होती है। इसमें फ्री वॉइस कॉल और डाटा सुविधा नहीं मिलती है लेकिन इसमें लोकल कॉल 30 पैसे per minute और एसटीडी वॉइस कॉल की सुविधा प्राप्त होती है। इसके बाद में 97 रूपये का प्रीपेड डाटा वाउचर आता है जिसमें अनलिमिटेड कॉल व अनलिमिटेड डाटा की सुविधा दी जाती है। इसमें रोज के हिसाब से 2GB डाटा 80Kbps की स्पीड के तौर पर मिलता है।

वोडाफोन आइडिया

वोडाफोन आइडिया में सस्ते और अच्छे कई प्लान हैं उनमें से सस्ता टैरिफ प्लान 129 रूपये का होता है। जिसमें वैलिडिटी पीरियड 24 दिनों के लिए मिलती है। इसके साथ ही 300 एसएमएस और अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलते हैं। इस रिचार्ज में 2GB 3जी/4जी डाटा को शामिल किया गया है। इसमें 50 पैसे के हिसाब से एक्स्ट्रा डाटा के लिए एमबी usage के तौर पर चार्ज किया जाता है।

रिलायंस जियो

रिलायंस जियो का एक दिन का सबसे सस्ता प्लान टेलीकॉम कंपनी ने शुरू किया है। सिर्फ एक रूपये में एक दिन की वैलिडिटी का यह रिचार्ज प्लान सस्ता रिचार्ज प्लान है। यह प्लान सिर्फ My jio ऐप में ही मिल सकता है।

जियो का एक रूपये का प्रीपेड प्लान है जिसमें 10एमबी डाटा मिलता है और अगर आप यह प्लान 10 बार रिचार्ज करते हो तो इसकी वैलिडिटी बढ़ जाती है लगभग 30 दिनों के लिए और एक दिन के अंतर्गत अगर डाटा खत्म हो जाता है तो स्पीड कम हो जाती है जो कम हो कर 64Kbps हो जाती है।

इसके बाद 119 रूपये का प्लान होता है। रिलायंस जियो के प्रीपेड के सस्ते रिचार्ज के रूप में जिसमें रोज़ 1.5जीबी डाटा हाई स्पीड के साथ मिलता है और 300 एसएमएस व अनलिमिटेड वॉइस कॉल भी मिलता है। इस प्लान के अंतर्गत जियो सिक्योरिटी, जियो क्लाउड, जियो टीवी, जियो सिनेमा की सुविधाएँ भी इस प्लान में एक्सेस करते हैं। 14 दिनों के लिए प्लान में ज़रूरी सभी सुविधाएँ प्राप्त होंगी जो इस कंपनी का सस्ता प्लान है।

एयरटेल

एयरटेल में सस्ते प्लान के रूप में ₹99 का रिचार्ज 28 दिनों के लिए मिलता है जिसमें ₹99 का टॉकटाइम व 200जीबी डाटा और per second 1 पैसे के टैरिफ कॉल की सुविधा मिलती है। इसके साथ ही लोकल एसएमएस 1रूपये और एसटीडी एसएमएस 1.50 रूपये चार्ज लगता है।

प्रीपेड रिचार्ज कैसे करें?

प्रीपेड रिचार्ज करने के लिए हम कई माध्यमों का प्रयोग कर सकते हैं जैसे कि ऑनलाइन ऐप के द्वारा, कंपनी की वेबसाइट में विजिट करके, मोबाइल रिचार्ज शॉप में जाकर या फिर फोन से। विभिन्न तरीके से प्रीपेड मोबाइल रिचार्ज कर सकते हैं।

जब भी कोई मोबाइल खरीदा जाता है चाहे वह कोई भी कंपनी का हो उस मोबाइल के साथ सिम कार्ड भी लिया जाता है। उस सिम में कोई रिचार्ज प्लान एक्टिवेट करा कर ही उसे प्रयोग में लाया जा सकता है। सिम कोई सी भी कंपनी का हो सकता है। बिना प्लान एक्टिवेट के सिम का प्रयोग सभी कार्यों के लिए नहीं किया जा सकता है।

सिम को एक्टिवेट करने के लिए प्लान लेना होता है तभी वो एक्टिवेट होगा और हम सिम की अनेक सुविधाओं को प्रयोग में ला सकते हैं जैसे कि इंटरनेट का प्रयोग कर सकते हैं। फोन में कॉल की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं। मैसेज की सुविधा भी उपलब्ध होती है आदि अनेक सुविधाएँ प्लान एक्टिवेट होने के बाद ही प्राप्त की जा सकती है।

प्रीपेड सिम का प्रयोग अधिकतर लोग करते हैं क्योंकि प्रीपेड प्लान सस्ता पड़ता है। इसमें पहले पेमेंट कर दी जाती है फिर सिम का प्रयोग किया जाता है। इंटरनेट के द्वारा सर्चिंग हो या सोशल साइट जैसे फेसबुक, ट्विटर आदि चला सकते हैं विभिन्न वेबसाइट संबंधित कार्य कर सकते हैं। एसएमएस और कॉलिंग की सुविधा प्राप्त कर सकते हैं।

ऑनलाइन प्रीपेड रिचार्ज इस प्रकार कर सकते हैं :

1) ऑनलाइन ऐप के द्वारा प्रीपेड रिचार्ज कैसे करें ?

प्रीपेड रिचार्ज करने के लिए किसी भी ऐप का चुनाव कर सकते हैं जैसे कि Paytm, Google pay आदि। गूगल पे के वॉलेट में पैसे जमा करके अपने प्रीपेड मोबाइल नंबर को रिचार्ज किया जा सकता है। जिसके लिए कोई भी प्लान चुनकर व पेमेंट करके प्रीपेड  सुविधाओं को प्राप्त किया जा सकता है। गूगल पे से कैसे ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं इसके लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करें :

1. सबसे पहले गूगल पे को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करें। अपना अकाउंट बनायें। पिन नंबर सेट करें। गूगल पे ऐप को ओपन करें।

2. ऐप इंस्टॉल करने के बाद अपना फोन नंबर ऐड करें। Next पर क्लिक करने के बाद Add a payment method पर क्लिक करें। वहाँ बहुत सारे ऑप्शन होगें उन्हें चुने Add a card करें। इसके बाद ईमेल आईडी या फोन नंबर टाइप कर next पर क्लिक करें।

3. ऐप ओपन करने पर पैटर्न ड्रा करें। इसके बाद आपका अकाउंट खुल जाएगा। वहाँ कई सारे ऑप्शन होगें उनमें से मोबाइल रिचार्ज पर क्लिक करें। मोबाइल रिचार्ज पर क्लिक करने के बाद वहाँ अपना मोबाइल नंबर टाइप करें और ऑपरेटर सेलेक्ट करें।

4. ऑपरेटर सेलेक्ट करने के बाद सर्कल सेलेक्ट करें व अपनी सिटी भी सेलेक्ट करें। सिटी व सर्कल सेलेक्ट करने के बाद एक पेज आएगा वहाँ कंटिन्यू पर क्लिक करें। कंटिन्यू पर क्लिक करने के बाद कई सारे ऑफर प्लान की लिस्ट दिखेगी उसमें से जो आपको सही लगे उसे चुनें।

5. ऑफर प्लान चुनने के बाद पेमेंट के लिए proceed to pay पर क्लिक करें। बीच में लोकेशन पॉपअप आएगा उसको ओके कर दें। पेमेंट प्रोसेसिंग के लिए थोड़ा सा टाइम लगेगा उसके बाद पिन नंबर टाइप करें। Proceed to pay करें। रिचार्ज होने पर मैसेज आ जाएगा।

6. मोबाइल रिचार्ज हो गया है वह ऐप में भी दिख जाएगा। आप रिचार्ज डीटेल्स भी देख सकते हैं। Pay & bills पर क्लिक करके अपना ऑपरेटर चुनें तो वहाँ बिल डिटेल्स आ जाएगी।

2) वेबसाइट के द्वारा प्रीपेड रिचार्ज कैसे करें ?

वेबसाइट के द्वारा भी प्रीपेड रिचार्ज कर सकते हैं। वेबसाइट से रिचार्ज करने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करें :

1. प्रीपेड ऑनलाइन रिचार्ज करने के लिए सबसे पहले ऑनलाइन रिचार्ज वेबसाइट जैसे कि www.paytm.com को ओपन करें। वेबसाइट ओपन करने पर अगर आपका अकाउंट वहाँ नहीं है तो साइन अप करके वहाँ पर अकाउंट बनायें। अकाउंट बनाने के बाद ईमेल आईडी और पासवर्ड टाइप कर लॉगिन करें।

2. वेबसाइट पर लॉगिन करने के बाद एक पेज ओपन होगा वहाँ पर प्रीपेड मोबाइल ऑप्शन चुनें। रिचार्ज के लिए मोबाइल नंबर टाइप करें और कितने अमाउंट का रिचार्ज करना है वो भरें या ऑफर में से चुने। मोबाइल रिचार्ज अमाउंट भरने के बाद Proceed to recharge पर क्लिक करें।

3. यहाँ पर आप प्रोमो कोड भी अप्लाई कर सकते हैं जिसे कूपन कोड भी कहा जाता है जिसे भरने पर रिचार्ज के बाद कैशबैक मिलता है। Recharge Proceed के बाद proceed to pay पर क्लिक कीजिए। Proceed to pay पर क्लिक करने के बाद जो पेज ओपन होगा वहाँ payment method चुनें व सभी डिटेल्स भरें जैसे कि क्रेडिट कार्ड या डेबिट कार्ड या इंटरनेट बैंकिंग जो भी पेमेंट मेथड चुनेगें उसे संबंधित डिटेल्स भरनी होगीं।

4. डिटेल्स भरने के बाद pay now पर क्लिक करें। Pay now पर क्लिक करने के बाद जो मोबाइल नंबर आपके बैंक अकाउंट से लिंक होगा उसमें ओटीपी आएगा। ओटीपी भरें। ओटीपी भरने के बाद सबमिट पर क्लिक कीजिए। सबमिट पर क्लिक करने के बाद थोड़ा इंतजार करना होगा फिर एक पेमेंट का पेज ओपन होगा जिसमें यह लिखा होगा कि your order is successful इस तरह वेबसाइट के द्वारा मोबाइल रिचार्ज हो जाएगा।

प्रीपेड सिम को पोस्टपेड में कैसे बदलें?

प्रीपेड सिम को पोस्टपेड सिम में बदलने के लिए दो तरीकों का इस्तेमाल किया जा सकता है। एक है ऑफलाइन और दूसरा है ऑनलाइन। ऑफलाइन में मुख्य रूप से पोर्ट नंबर की आवश्यकता होती है। विभिन्न तरीकों से प्रीपेड सिम को पोस्टपेड सिम में करने के लिए कुछ बातें फॉलो करें :

ऑफलाइन प्रीपेड सिम को पोस्टपेड में बदलें

1. पहले PORT ” 10 digits mobile number ” ऐसे एसएमएस लिखकर 1900 पर send करें।
2. 1900 पर एसएमएस सेंड करने के बाद UPC (Unique Porting Code) भेजा जाएगा।
3. UPC प्राप्त करने के बाद जिस भी नेटवर्क में प्रीपेड से पोस्टपेड करना है उसके सर्विस सेंटर में जाएँ।
4. सर्विस सेंटर में जाकर ज़रूरी माँगे गए डॉक्युमेंट्स जमा करें।
5. सभी जानकारी व डॉक्युमेंट्स की वेरिफाई के बाद 72 घंटों के अंदर जैसे ही प्रीपेड सिम बंद होगा तो पोस्टपेड सिम स्टार्ट कर दिया जाएगा

ऑनलाइन प्रीपेड सिम को पोस्टपेड में बदलें

ऑनलाइन तरीके से भी प्रीपेड सिम को पोस्टपेड सिम में बदल सकते हैं जिसके लिए कुछ बातों को फॉलो करें :

जियो प्रीपेड सिम को पोस्टपेड में कैसे बदले?

1. जिओ प्रीपेड सिम को पोस्टपेड सिम में बदलने के लिए पहले जिओ पोस्टपेड वेबसाइट या ऐप के पेज को ओपन करें। वेबसाइट या ऐप ओपन होने के बाद Existing jio prepaid user ऑप्शन के नीचे  Get now पर क्लिक कीजिए।

2. Get now पर क्लिक करने के बाद नाम और फोन नंबर टाइप करके ओटीपी को वेरीफाई करें।

4. ओटीपी वेरीफाई के बाद एड्रेस पूछेगें और आपके घर के आसपास जो डिलीवरी सर्विस उपलब्ध होगी तो कुछ देर बाद कस्टमर केयर कंपनी एजेंट आकर डॉक्युमेंट्स वेरीफाई करने आएगा जैसे ही जिओ पोस्टपेड के लिए डॉक्युमेंट्स वेरीफाई करेगा तो पोस्टपेड सिम दे दी जायेगी और कुछ घंटों लगभग 48 घंटे के अंदर सिम स्टार्ट हो जायेगी।

डिलीवरी सर्विस अगर नहीं है तो आस पास के जिओ सर्विस सेंटर जाकर पोर्ट के ज़रिए जिओ प्रीपेड को पोस्टपेड सिम में बदल सकते हैं।

एयरटेल प्रीपेड सिम को पोस्टपेड सिम में कैसे बदले?

एयरटेल प्रीपेड सिम को पोस्टपेड में बदलने के लिए कुछ बातें फॉलो करें :

1. पहले एयरटेल प्रीपेड को पोस्टपेड में बदलने के लिए कंपनी की वेबसाइट पेज या ऐप को ओपन करें।

2. वेबपेज या My Airtel ऐप ओपन होने के बाद पोस्टपेड प्लान दिखेगें। वहाँ जो प्लान लेना है अपने हिसाब से उस पर क्लिक करें।

3. प्लान चुनने के बाद एयरटेल प्रीपेड को पोस्टपेड में बदलने का ऑप्शन चुनें। इसके बाद मोबाइल नंबर में ओटीपी आएगा उसे वेरीफाई करें।ओटीपी वेरीफाई करने के बाद एड्रेस पूछा जाएगा उसके बाद उस एड्रेस पर एयरटेल कस्टमर केयर एजेंट आपके एड्रेस पर आकर आपके डॉक्युमेंट्स वेरीफाई कर लेगा और उसी वक्त एयरटेल पोस्टपेड सिम दे देगा। सिम मिलने व केवाईसी डॉक्युमेंट्स वेरीफाई के बाद 48 घंटे में सिम स्टार्ट कर दिया जाएगा।

वीआई प्रीपेड सिम को पोस्टपेड सिम में कैसे बदले?

वीआई प्रीपेड सिम को पोस्टपेड में बदलने के लिए कुछ बातें फॉलो करें :

1. वीआई पोस्टपेड प्लान के पेज को सबसे पहले ओपन करें। पेज ओपन होने के बाद वीआई पोस्टपेड अपने अनुसार चुनें। प्लान चुनने के बाद आपका area और पिन कोड पूछेगें वो भरें।

2. जानकारी भरने के बाद I will choose my existing number पर क्लिक करें व वेरीफाई करें। ओटीपी वेरीफाई करने के बाद अपना एड्रेस लिखें जहाँ वीआई कस्टमर केयर एजेंट आकर डॉक्युमेंट्स वेरीफाई कर दे देगा।

4. डॉक्युमेंट्स वेरीफाई होने के 48 घंटों के अंदर वीआई पोस्टपेड सिम स्टार्ट हो जाएगी।

पोस्टपेड सिम को प्रीपेड सिम में कैसे बदलें?

जिस तरह प्रीपेड सिम को पोस्टपेड सिम में बदला जा सकता है उसी प्रकार पोस्टपेड सिम से प्रीपेड सिम में बदला जा सकता है। पोस्टपेड को प्रीपेड में बदलने के लिए मोबाइल नंबर 90 दिनों पुराना हो। पोस्टपेड को प्रीपेड में बदलने के लिए कुछ स्टेप्स फॉलो करें :

1. सबसे पहले कंपनी की वेबसाइट या कंपनी के ऐप को ओपन करें। वेबसाइट या ऐप ओपन करने के बाद वहाँ पर पोस्टपेड से प्रीपेड के लिए रिक्वेस्ट पर क्लिक करें।

2. रिक्वेस्ट करने बाद मैसेज send किया जाएगा जिसमें ट्रांजेक्शन आईडी व वन टाइम पासवर्ड आयेगा। ओटीपी की वैलिडिटी 10 मिनट होती है इसलिए ओटीपी जल्दी टाइप करें जिसके बाद यूज़र के पास कन्फर्मेशन भेजा जाएगा।

3. कन्फर्मेशन में पोस्टपेड बदलने का प्रोसेस कब तक हो जायेगा उसकी तारीख भेजी जाएगी। भेजे गए प्रोसेस को ओटीपी के साथ ही साथ IVRS मतलब वॉइस कॉलिंग की सहायता से कंप्लीट करें। इस प्रोसेस को पूरे होने में करीब आधे घंटे का समय लगता है।

प्रीपेड सिम को पोस्टपेड सिम में बदलने की समय सीमा

प्रीपेड सिम को पोस्टपेड में या पोस्टपेड को प्रीपेड में बदलने के लिए कम से कम 48 घंटे और ज्यादा से ज्यादा 72 घंटे लगते हैं। सभी डॉक्युमेंट्स वेरीफाई करने के बाद सिम दे दी जाती है और उसके बाद 48 से 72 घंटों के अंदर सिम स्टार्ट कर दी जाती है।

तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको प्रीपेड और प्रीपेड सिम से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की आख़िर यह प्रीपेड क्या होता है? और प्रीपेड का मतलब क्या होता है?

FAQ (संबंधित प्रश्न)

प्रीपेड का मतलब क्या होता है?

उत्तर) प्रीपेड का मतलब होता है पहले पेमेंट करें फिर सुविधाओं का प्रयोग करें।

क्या प्रीपेड ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं ?

उत्तर) हाँ, प्रीपेड ऑनलाइन रिचार्ज कर सकते हैं।

क्या प्रीपेड रिचार्ज पोस्टपेड रिचार्ज से सस्ता होता है?

उत्तर) हाँ, प्रीपेड रिचार्ज पोस्टपेड से सस्ता होता है।

इस लेख में प्रीपेड क्या होता है? प्रीपेड मीनिंग के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी लिखी गई है। इस लेख के माध्यम से प्रीपेड से संबंधित कई पक्षों के बारे में भी सही जानकारी प्राप्त कर पायेगें।

प्रीपेड मोबाइल में प्रयोग में किया जाने वाला सिम है जिसमें पहले पेमेंट करके प्लान चुन कर यूज़ कर सकते हैं। प्रीपेड पोस्टपेड से सस्ता पड़ता है इसलिए अधिकतर लोग प्रीपेड रिचार्ज करवाते हैं।  प्रीपेड में पहले रिचार्ज पेमेंट कर कॉल, मैसेज और इंटरनेट का उपयोग कर सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here