PUBG गेम डाउनलोड कैसे करे? 2023 (Latest Version)

0

दोस्तों आज मैं आपको इस आर्टिकल में जिस टॉपिक के बारे में बताने वाला हूं, वो आपको बहुत पसंद आएगा खासकर अगर आप एक गेमर हैं। तब तो आपको इस आर्टिकल को पढ़ने में बहुत मजा आएगा। क्योंकि आज के इस लेख में हम आपको बताएंगे की PUBG गेम डाउनलोड कैसे करे? वैसे तो आज के टाइम में अगर आप देखें लोगों के बीच में पब्जी को लेकर आपको उतना दीवानापन नहीं देखने को मिलेगा है।‌

PUBG गेम डाउनलोड कैसे करे? 2023 (Latest Version)


पर जो game खेलना पसंद करते हैं उनके लिए पब्जी सबसे बेस्ट गेम है ऐसे में अगर आपको भी अपने मोबाइल में पब्जी डाउनलोड करके खेलना है! तो आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं।

क्योंकि इस आर्टिकल में हम आपको इस बारे में ही बताने वाले हैं। पब्जी को लेकर लोगों के मन में कई तरह के सवाल आते हैं! तो उन सभी सवालों का जवाब हमने इस लेख में देने की कोशिश की है तो आप इसे ध्यान से पढ़ें।

PUBG क्या है?

पब्जी एक एक्शन सर्वाइवल गेम है इस गेम को सबसे पहले 2017 में लांच किया गया था उस समय इस गेम को Windows के लिए लांच किया गया था। लेकिन फिर इसकी बढ़ती पापुलैरिटी को देखते हुए इसे एंड्रॉयड और iOS के लिए भी available कर दिया गया। Pubg का पूरा नाम  “Player Unknown’s Battle Ground” है।


पब्जी एक सर्वाइवल गेम इसीलिए है क्योंकि इसमें आपको दुश्मनों से बचते हुए अंत तक खुद को जिंदा रखना पड़ता है। और जो प्लेयर इस गेम के लास्ट तक खुद को बचा कर रखता है वही गेम का विजेता में होता है और उसे ही chicken dinner मिलता है। इस गेम में आपको high definition graphics और अच्छी साउंड क्वालिटी देखने को मिलती है।

इस गेम के अंदर जो कैरक्टर्स होते हैं उसे इस तरह से डिजाइन किया गया है कि जब आप गेम खेलेंगे तो आपको बिल्कुल असली जैसी vibes आएंगी। ‌पब्जी को अगर आप चाहें तो अकेले खेल सकते हैं या फिर आप अपने दोस्तों के साथ भी खेल सकते हैं। इस गेम में आपको जो weapons मिलते हैं वो भी इतने realistic होते हैं कि क्या ही कहना!

PUBG गेम डाउनलोड करने के लिए ज़रूरी Requirements

अगर आप इस गेम को अपने मोबाइल में खेलना चाहते हैं तो उसके लिए आपके फोन में नीचे बताई गई सारी चीजें होनी चाहिए –


  • अच्छा इंटरनेट कनेक्शन!
  • 5 इंच या फिर उससे ज्यादा की मोबाइल स्क्रीन ‌!
  • इस गेम को चलाने के लिए आपके मोबाइल में कम से कम 2GB RAM होने ही चाहिए।

Android मोबाइल में PUBG गेम डाउनलोड कैसे करे?

अगर आप अपने मोबाइल में पब्जी गेम खेलना चाहते हैं लेकिन किसी कारणवश आप ने पब्जी को अपने फोन से delete कर दिया था या फिर आपको नया-नया पब्जी डाउनलोड करने में दिक्कत आ रही है तो नीचे बताए गए steps को फॉलो करें।

1. सबसे पहले आपको अपने ब्राउज़र में जाकर सर्च बार में Bgmi apk download लिखकर सर्च करना होगा।

2. इसके बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको सबसे ऊपर दिखाई दे रहे web page uptodown पर क्लिक करना है। अब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आप battleground mobile India उर्फ pubg को डाउनलोड करने के लिए आपको एक हरे रंग का Download बटन देखने को मिलेगा आप उस पर क्लिक कर दीजिए।


3. जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे वैसे ही Bgmi APK आपके एंड्राइड फोन में डाउनलोड होना शुरू हो जाएगा।

Pubg डाउनलोड हो जाने के बाद आप उसे ओपन करके install कर सकते हैं और गेम खेलना शुरू कर सकते हैं।


iPhone में PUBG गेम डाउनलोड कैसे करे?

आजकल अधिकतर लोग आईफोन का इस्तेमाल कर रहे हैं अगर आप एक आईफोन यूजर हैं और आपको पब्जी खेलना है तो आप एंड्रॉयड में बताए गए तरीके से अपने आईफोन में पब्जी डाउनलोड नहीं कर सकते हैं।

क्योंकि एंड्राइड और आईफोन काफी अलग अलग होता है ऐसे में  iPhone में pubg डाउनलोड करना है तो उसके लिए आपको नीचे बताए गए steps को फॉलो करना होगा।

1.iPhone में pubg डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने iPhone के App store में जाना होगा।

2. App store में जाने के बाद आपको Apple Id और Password डालने के लिए कहा जाएगा तो आप अपनी आईडी और पासवर्ड से लॉगिन कर लीजिए।

3. उसके बाद आपको अपने App store के purchased section में चले जाना है।

4 .क्योंकि आपने पहले पब्जी को अपने आईफोन में खरीदा था तो वो आपको यहां पर देखने को मिल जाएगा तो आपको उस पर क्लिक कर देना हैं!

इतना करते ही पब्जी आपके मोबाइल में पब्जी आपके आईफोन में वापस डाउनलोड हो जाएगी।

कंप्यूटर या लैपटॉप में PUBG गेम डाउनलोड कैसे करे?

चाहे आप मोबाइल में पब्जी खेलते हो या फिर आईफोन में लेकिन जो मजा कंप्यूटर में पब्जी खेलने में आता है वो मजा ना तो आपको Android में आएगा और ना ही iPhone में!

ऐसे में अगर आपको अपने कंप्यूटर में पब्जी डाउनलोड करके खेलना है तो आप आसानी से खेल सकते हैं लेकिन लोगों को कंप्यूटर में पब्जी डाउनलोड करने में दिक्कत आती है। अगर आपको भी कंप्यूटर में पब्जी डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है तो आप नीचे बताए स्टेप्स को फॉलो कीजिए –

1. कंप्यूटर में पब्जी डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने कंप्यूटर की ब्राउज़र पर जाकर BlueStacks लिखकर सर्च करना होगा। अब आपके सामने इस तरह का page आ जाए तो आप को सबसे ऊपर वाली website पर क्लिक करना होगा।

2. वेबसाइट में आ जाने के बाद आपको battleground mobile India download लिखकर सर्च करना होगा तो आप इस तरह के पेज पर आ जाएंगे। यहां पर आपको पब्जी को कंप्यूटर में डाउनलोड करने के लिए play battleground mobile India On PC के बटन पर क्लिक कर देना हैं।

3. जब आप इस बटन पर क्लिक करेंगे तब आपके कंप्यूटर पर पब्जी नहीं बल्कि bluestack का फाइल डाउनलोड हो जाएगा।

4. जब आप BlueStack file को ओपन करेंगे तो आपको कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलेगा। यहां पर आपको install now का बटन देखने को मिलेगा तो आप उस पर क्लिक कर दीजिए।

5. इस बटन पर क्लिक कर देने के बाद आपको review the faq के बटन पर क्लिक कर देना है।

6. जब आप उस बटन पर क्लिक करेंगे तब आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा और यहां पर आपको कुछ instructions follow करने के लिए कहा जाएगा तो आप उसे फॉलो कीजिए।

7. जिसके लिए आपको अपने windows पर जाकर Turn windows feature On or off पर क्लिक कर देना है।

8. अब आपके सामने इस तरह का एक बॉक्स ओपन हो जाएगा तो आप यहां पर Hyper v और उसके नीचे दिखाई दे रहे एक और ऑप्शन पर tick करके ok कर देना है।

9. उसके बाद आपको अपने ब्राउज़र में आकर Bgmi apk uptodown लिखकर सर्च करना है और download battleground mobile India के ऑप्शन पर क्लिक कर देना हैं।

10. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको Battleground Mobile India के नीचे डाउनलोड के एक बटन देखने को मिलेगा तो आप इस पर क्लिक कर दीजिए।

11. जैसे की आप देख सकते हैं pubg apk file डाउनलोड हो चुकी है तो आपको उसे ओपन कर लेना है और फिर install कर लेना हैं।

12. इंस्टॉल होने के बाद पब्जी आपके कंप्यूटर में आ जाएगा तो आप यहां से इसे ओपन करके खेल सकते हैं।

इस तरीके से आप बड़ी ही आसानी से पब्जी गेम को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करके खेल सकते हैं।

PUBG गेम कैसे खेलते हैं?

पब्जी खेलना बहुत ही ज्यादा आसान होता है जैसा कि मैंने आपको ऊपर ही बता दिया था! पब्जी एक तरह का action survival game हैं। आप गूगल से या फिर फेसबुक से इस गेम में लॉगिन कर सकते हैं।

पब्जी के अंदर आप दो तरीके से गेम खेल सकते हैं पहला तो single players और दूसरा multiplayer अगर आप अकेले इस गेम को खेल रहे हैं या फिर खेलना चाहते हैं तो आप पहले ऑप्शन को चुन सकते हैं नहीं तो अगर आपके पास आपके दोस्तों की पूरी मंडली है तो आप उनके साथ पब्जी खेलने के लिए टीम बनाकर यहां आ सकते हैं।

इसके अलावा मल्टीप्लेयर में खेलने के लिए आप फेसबुक पर लोगों को इनवाइट कर सकते हैं। इस गेम के अंदर प्लेयर्स को हवाई जहाज से कूदकर पैराशूट का इस्तेमाल करते हुए नीचे आना होता है‌।

जब प्लेयर गेम खेलना शुरु करता है तो उसके पास कोई कपड़े नहीं होते हैं लेकिन आपको गेम में कई सारे कपड़े मिल जाएंगे तो आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं ‌शुरुआत में जब आप ऊपर बताए तरीके से इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करेंगे।

तब आपको पब्जी गेम खेलने के लिए कपड़े खरीदने की या फिर कैरेक्टर करने की जरूरत नहीं है वो कुछ समय तक पब्जी को खेलने के बाद आपको यहां पर अपने आप ही मिल जाएगा।

PUBG Game चालू कैसे करें?

अगर आप पब्जी प्लेयर हैं और आपने पहले से ही अपने मोबाइल में पब्जी को डाउनलोड करके रखा है लेकिन अब आपका पब्जी ओपन नहीं हो रहा है तो इसकी वजह ये है कि Indian server ने pubg को Banned  कर दिया है जिसकी वजह से इस एप्लीकेशन को इंडियन सर्वर से चालू नहीं कर पाएंगे।

तो इसके लिए आपको उस पब्जी को पहले अपने मोबाइल से uninstall करना होगा और फिर ऊपर मैंने आपको जो तरीके बताए हैं उसकी मदद से इस एप्लीकेशन को वापस से अपने फोन में डाउनलोड करना होगा।

जब आप इसे इंडिया के बाहर के सर्वर से डाउनलोड करके चलाएंगे तो अब आप आसानी से अपने मोबाइल में पब्जी use कर पा रहे होंगे। पब्जी के इस ग्लोबल वर्जन को डाउनलोड करके आप आसानी से पब्जी खेल का मजा ले सकते हैं।

FAQ

फोन में पब्जी कैसे डाउनलोड करते हैं?

फोन में पब्जी डाउनलोड करना काफी आसान होता है ऊपर हमने आपको जो 2 तरीके बताएं हैं आप उसका इस्तेमाल करके आसानी से फोन में पब्जी डाउनलोड कर सकते हैं।

पब्जी प्ले स्टोर पर क्यों नहीं आ रहा है?

चाइनीस एप्लीकेशन होने की वजह से पब्जी को बैन कर दिया गया था जिसकी वजह से इस एप्लीकेशन को प्ले स्टोर से हटा दिया गया और यही कारण है कि अब पब्जी प्ले स्टोर पर नहीं आ रहा है।

मेरे फोन में पब्जी क्यों नहीं चल रही है?

अगर आपके मोबाइल में RAM कम है या फिर स्टोरेज कम है तो आपके मोबाइल में पब्जी गेम नहीं चलेगा।

क्या भारत में अभी पबजी चल रहा है?

जी हां भारत में पब्जी अभी भी चल रहा है लेकिन अब पब्जी प्ले स्टोर पर मौजूद नहीं है इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए आपको थर्ड पार्टी वेबसाइट का सहारा लेना पड़ेगा।

दोस्तों मुझे उम्मीद है की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप जान चुके होंगे की PUBG गेम डाउनलोड कैसे करे? मुझे नहीं लगता कि इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको पब्जी डाउनलोड करने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत होगी।

ये जो तरीका हमने आपको इस आर्टिकल में बताया है वो सच में काम करता है तो आप भी इस तरह से पब्जी डाउनलोड कर सकते हैं। ‌लेकिन अगर आपको पब्जी डाउनलोड करने में किसी भी तरह की कोई दिक्कत आ रही है तो आप नीचे कमेंट करके अपना सवाल हमसे पूछ सकते हैं।

अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो तो इसे आप अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कीजिए क्योंकि पब्जी खेलने का शौक हर किसी को होता है लेकिन पब्जी गेम को डाउनलोड ना कर पाने की वजह से लोग इसे खेल नहीं पाते हैं।

Previous articleमोबाइल में Live TV कैसे देखें? (101% FREE)
Next articleदूसरे का WhatsApp Chat कैसे देखें? (बिना मोबाइल लिए)
नमस्कार! मैं मोहित नेगी FutureTricks ब्लॉग का लेखक हूं। इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी में काफ़ी रुचि है और इस ब्लॉग पर में इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here