Quora क्या है? और इसका इस्तेमाल कैसे करे? (What is Quora in Hindi) आज की इस डिजिटल दुनिया में हम सभी अपना अधिकतर समय सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स का इस्तेमाल करके व्यतीत करते हैं लेकिन यदि हम इंटरनेट का इस्तेमाल सिर्फ सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लिए कर रहे हैं तो इंटरनेट का सही फायदा नहीं उठा रहे हैं क्योंकि आज के समय में इंटरनेट में कई ऐसी सोशल साइट्स है जो हमें कई तरह की जानकारियां देती हैं और साथ ही हमारे करियर के लिए भी कई तरह के रास्ते खुलती हैं और उन्हीं में से एक है Quora वेबसाइट, ये एक तरह की हेल्पिंग वेबसाइट है जहां हमें कई तरह के प्रश्नों के उत्तर बड़ी आसानी से मिल जाते हैं।
आप सभी ने कभी ना कभी इस वेबसाइट पर विजिट जरूर किया होगा लेकिन यदि आपको इसके बारे में जानकारी नहीं है तो हमारा आज का यह पोस्ट आपके लिए बहुत ही फायदेमंद होने वाला है क्योंकि आज के अपने इस लेख में हम आपको बताने वाले हैं कि Quora क्या है? इसका इस्तेमाल कैसे करें, इसके क्या फायदे हैं, इससे आप पैसा कैसे कमा सकते हैं, इस पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं, इसका क्या इतिहास है, इसके क्या फीचर्स है, इन सभी तमाम बातों की जानकारी यहां पर आपको बताई गई है।
दोस्तों यदि आपने अब तक Quora के बारे में नहीं सुना है Quora क्या है?, तथा इस्तेमाल नहीं किया है। तो वक्त आ गया है दुनिया की Larger कम्युनिटी का हिस्सा बनने का। यदि आप Quora के विषय पर पूरी जानकारी पाना चाहते हैं तो आज का यह लेख आपके लिए ही है।
Quora क्या है? (What is Quora in Hindi)
यह एक तरह की सोशल वेबसाइट है जहां पर आपको विभिन्न प्रश्नों के उत्तर सरलता से प्राप्त होते हैं, जिससे कि आपको अपने ज्ञान को बढ़ाने का अवसर मिलता है इसके अलावा यदि आपको किसी प्रश्न का उत्तर मालूम हो तो आप इस प्रश्न पर अपनी राय भी प्रस्तुत कर सकते हैं।
सरल भाषा में समझे तो यह एक तरह की online question answer forum है, जिस पर आप किसी भी विषय से जुड़े ज्ञान को दूसरों के साथ बांट सकते हैं। यह वेबसाइट अपने सभी यूजर्स को किसी भी विषय पर प्रश्न करने उत्तर देने या कमेंट करने की अनुमति प्रदान करता है, और इस पर बताए गए प्रश्नों के उत्तर, उस व्यक्ति की अपनी राय होती है।
वर्तमान समय में रोजाना इस वेबसाइट पर लाखों करोड़ों लोग अपने सवालों के जवाब प्राप्त करते हैं, यह वेबसाइट अंग्रेजी भाषा के अलावा भारत की 17 क्षेत्रीय भाषाओं में भी उत्तर प्रदान करता है तो यह इसकी खासियत है कि आप इसे अपनी सुविधा अनुसार कैसे भी इस्तेमाल कर सकते हैं, आपको बता दें विश्व भर में यह वेबसाइट 81 स्थान पर है, इसके अलावा इस वेबसाइट पर 12 करोड़ से अधिक ऑर्गेनिक ट्रैफिक आता है इसके साथ ही इस वेबसाइट के 7 करोड़ ऑर्गेनिक कीवर्ड गूगल पर रैंक कर रहे हैं।
Quora Full Form in Hindi
Quora शब्द को quorum शब्द से लिया गया है जिसका शाब्दिक अर्थ किसी विषय पर सवालों के समूह पर अच्छे से विचार विमर्श कर उत्तर प्रदान करना होता है। quorum शब्द को तोड़कर quora शब्द बनाया गया है, quora का फुल फॉर्म, qu यानी कि क्वेश्चन, or यानी कि और, a यानी कि आंसर होता है।
Quora को कब और किसने बनाया?
आपकी जानकारी के लिए बता दें इस वेबसाइट की शुरुआत वर्ष 2009 में Charlie Cheever और Adam D’Angelo द्वारा की गई थी। लेकिन इस वेबसाइट का इस्तेमाल सार्वजनिक रूप से जून 2010 में शुरू किया गया था। Adam D’Angelo पहले फेसबुक कंपनी के प्रेसिडेंट और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफीसर हुआ करते थे।
Quora का इतिहास क्या है? (History of Quora in Hindi)
Online questions & answering वेबसाइट के इतिहास की बात करें तो इस वेबसाइट का हेड क्वार्टर यूएस में स्थित है इस वेबसाइट की शुरुआत करने वाले व्यक्ति ने विचार किया की गूगल पर कई वेबसाइट है जोकि प्रश्नों के उत्तर देने का काम करती है लेकिन इस क्षेत्र में कुछ अच्छा करने की जरूरत अभी भी है और इसी उद्देश्य को लेकर उन्होंने इस वेबसाइट की शुरुआत की,
और शुरुआती दौर में ही इस वेबसाइट पर लगभग 50,000 यूजर्स ने रजिस्टर किया और वर्ष 2013 में इस वेबसाइट पर ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म भी लांच किया, इसी तरह से समय-समय पर नए नए फीचर्स आते गए जिस वजह से इस वेबसाइट की लोकप्रियता यूजर्स के बीच बढ़ने लगी और आज के समय यह एक काफी ज्यादा लोकप्रिय वेबसाइट मानी जाती है।
Quora की विशेषताएं क्या है?
इस वेबसाइट की कई विशेषताएं हैं जो कि आपको नीचे निम्न प्रकार से बताई गई हैं।
Ask questions:- अगर आपको अपने किसी भी सवाल का जवाब चाहिए तो आप डायरेक्ट वेबसाइट पर जाकर सवाल डाल सकते हैं, जैसे मान लीजिए कि आपको गणित के किसी प्रश्न का उत्तर चाहिए तो आप अपने प्रश्न को वेबसाइट पर डालें जिसे भी उस प्रश्न का उत्तर आता होगा वह आपके प्रश्न का उत्तर वहां पर डाल देगा इस तरह से आप आसानी से अपने सवाल का जवाब प्राप्त कर सकेंगे।
Add answer:- यदि मान लीजिए आपको किसी विषय पर अच्छा ज्ञान है और आप इस वेबसाइट के यूजर है और आपने अपने सामने उस विषय से संबंधित कोई प्रश्न देखा जिसका उत्तर आपको मालूम है तो आप आसानी से उस उत्तर को ऐड कर दे जैसे मान लीजिए कि किसी ने गणित का कोई सवाल पूछा हुआ है और आपको उस सवाल का हल मालूम है तो आप वहां पर अपना उत्तर डाल दे इससे आप अपना ज्ञान बांट देंगे और प्रश्न पूछने वाले व्यक्ति को भी उत्तर मिल जाएगा।
Inbox:- अन्य सोशल मीडिया वेबसाइट्स की तरह इस वेबसाइट पर भी आपको इनबॉक्स का फीचर देखने को मिलता है जहां पर आप अनजान व्यक्तियों से भी अपनी पर्सनल चैट बॉक्स पर जाकर प्रश्नों के जवाब प्राप्त कर सकते हैं या उनके प्रश्नों के उत्तर प्रदान कर सकते हैं।
Following feeds/topic:- इस वेबसाइट पर आपको किसी निश्चित टॉपिक या विषय को फॉलो करने का भी मौका मिलता है जैसे कि मान लीजिए आपको इंटरटेनमेंट या टेक्नोलॉजी जैसे विषयों में अधिक दिलचस्पी है तो आप इसे फॉलो कर दें इससे फायदा यह होगा कि जब भी इन विषयों से संबंधित कोई अच्छी खबर होगी उसके बारे में जानकारी आपको तुरंत ही प्राप्त होगी इसके अलावा इस विषय पर संबंधित लोगों की राय भी आपको पढ़ने या जानने को मिलेगी और साथ ही उस विषय पर आपकी अच्छी पकड़ भी होगी।
User profile:- Quora भी अपने सभी यूजर्स को यूजर प्रोफाइल बनाने की अनुमति देता है, जहां पर आप अपना नाम अपना फोटो अपना ईमेल एड्रेस अपनी कुछ निजी जानकारियां डाल सकते हैं इसके साथ ही आपने कितने प्रश्नों के उत्तर दिए हैं इस बात की भी जानकारी उपलब्ध होती है इसके साथ ही यदि आप चाहें तो अपनी इन सभी जानकारियों को हाइड के विकल्प से दूसरों से छुपा भी सकते हैं। इसके अलावा इस वेबसाइट की खास बात यह भी है कि यदि आपने अपना प्रोफाइल क्रिएट नहीं भी किया है तो भी आप इस वेबसाइट पर अपने प्रश्न पूछ सकते हैं लेकिन अगर आप किसी विषय पर अपना राय प्रदान करना चाहते हैं तो आपको प्रोफाइल बनाने की जरूरत पड़ेगी।
Report:- इस वेबसाइट पर आपको रिपोर्ट का फीचर भी देखने को मिलता है इस फीचर के अंदर यदि आपको लगता है किसी ने कंटेंट स्कैम किया है या चोरी किया है तो आप रिपोर्ट कर सकते हैं जिसके बाद इसकी जांच की जाती है।
Upvote और downvote:- कुओरा वेबसाइट पर अपवोट और डाउनवोट का फीचर देखने को मिलता है, दरअसल इस फीचर का इस्तेमाल इस तरह से किया जाता है, मान लीजिए यदि आपको किसी प्रश्न का उत्तर अच्छा लग रहा है तो आप उस उत्तर को अपवोट करते हैं और यदि आपको किसी प्रश्न का उत्तर ठीक नहीं लग रहा है तो आप उस उत्तर को डाउनवोट करते हैं।
Quora पर अकाउंट कैसे बनाये?
इस साइट का इस्तेमाल करने के लिए आप फ्री में अपना अकाउंट क्रिएट कर सकते हैं, यहां पर हम आपको अकाउंट क्रिएट करने के लिए कुछ स्टेप्स बता रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप आसानी से अकाउंट बना लेंगे।
- अपना अकाउंट क्रिएट करने के लिए सर्वप्रथम quora.com साइट पर विजिट करें और फिर साइन अप के विकल्प पर क्लिक करें।
- वेबसाइट पर साइन अप करने के लिए आपके पास दो विकल्प हैं पहला ईमेल आईडी दूसरा फेसबुक आईडी से साइन अप करें।
- अगर आप फेसबुक के द्वारा signup कर रहे हैं तो continue with facebook के विकल्प पर क्लिक करें और यदि गूगल आईडी से signup कर रहे हैं तो continue with mail id के विकल्प पर क्लिक करें।
- इस तरह से साइन अप करने के बाद आपसे आपकी दिलचस्पी के बारे में पूछा जाएगा आपको ऊपर के कोई भी 10 टॉपिक का चयन करना है और फिर कंटिन्यू बटन पर क्लिक कर देना है इस तरह से आपका अकाउंट क्रिएट हो जाएगा।
Quora पर प्रश्न कैसे पूछे?
जब आप सफलतापूर्वक इस वेबसाइट पर अपना प्रोफाइल क्रिएट कर लेते हैं और अपने दिलचस्पी के टॉपिक फॉलो कर लेते हैं तो उस विषयों से जुड़े सभी अपडेटेड जानकारी आपको फीड में नजर आने लगती है, लेकिन यदि आपका किसी विषय से संबंधित कोई प्रश्न है तो आप homepage पर जाकर add question के विकल्प पर क्लिक करके अपना प्रश्न पोस्ट कर सकते हैं, इतना करने के बाद जिसे भी आपके सवाल का उत्तर पता होगा वे सही जवाब पोस्ट करेगा।
Quora पर प्रश्नों का उत्तर कैसे दें?
Quora पर उत्तर देते समय आपको कुछ विशेष बातों पर ध्यान देने की जरूरत होती है।
Correct answer:- किसी प्रश्न का उत्तर सरल तरीके से और एग्जैक्ट आंसर दें क्योंकि किसी भी पढ़ने वाले को घुमा फिरा कर पढ़ना पसंद नहीं आता, इसलिए जब भी आंसर लिखें तो उसे दोबारा से चेक करें और साथ ही कीवर्ड को बोल्ड करके डालें।
Analyze:- किसी भी उत्तर को लिखे तो उसे एनालाइज जरूर करें, और ध्यान रखें कि आपका दिया गया उत्तर फैक्ट पर आधारित हो क्योंकि यह वेबसाइट करोड़ों लोगों के उत्तर का मुख्य स्रोत है।
Update:- अपने द्वारा लिखे गए उत्तर को समय-समय पर अपडेट करते रहें मान लीजिए अपने किसी प्रश्न का उत्तर 6 महीने पहले दिया है लेकिन उस पर कुछ नया अपडेट आया है तो आप कोशिश करें कि उस उत्तर को नई जानकारी के साथ अपडेट करें।
Add Image:- जब भी वेबसाइट पर आप किसी आर्टिकल का लिंक डालें या आर्टिकल प्रस्तुत करें तो कोशिश करें कि उससे जुड़ा कोई फोटोग्राफ हो तो जरूर ऐड करें क्योंकि फोटोग्राफ डालने से आर्टिकल आकर्षित होता है।
Quora पर अपवोट और डाउनवोट कैसे करें?
यदि आप इस वेबसाइट पर किसी प्रश्न के उत्तर से प्रभावित हैं और आपको उत्तर पसंद आया हो या प्रश्न पसंद आया हो तो आप अपवोट कर सकते हैं, इसी तरह से यदि आप किसी प्रश्न के उत्तर से संतुष्ट नहीं हैं यह आपको उत्तर पसंद नहीं आया हो या कोई प्रश्न आपके हिसाब से सही नहीं है तो आप उसे डाउनलोड कर सकते हैं। ठीक उसी तरह से जिस तरह से आप यूट्यूब पर किसी वीडियो के पसंद आने पर लाइक बटन पर क्लिक करते हैं और ना पसंद आने पर डिसलाइक बटन पर क्लिक करते हैं।
यहां पर आप किसी जवाब को बढ़ावा देने या प्रश्न पसंद आने पर नीचे दिए हुए अपवोट के साइन पर क्लिक करें, और यदि आपको कोई प्रश्न का उत्तर अच्छा नहीं लग रहा है तो ठीक बगल पर डाउनवोट का साइन दिया हुआ है आप उस पर क्लिक कर सकते हैं। इस वेबसाइट पर जिस प्रश्न या उत्तर पर अपवोट साइन अधिक होता है उसे अच्छा माना जाता है, उसकी रैंकिंग बढ़ जाती है और साथ ही उस उत्तर का महत्व भी बढ़ता है और ज्यादा से ज्यादा उस उत्तर को दिखाया जाता है।
Quora पर जवाब कैसे सर्च करें?
इस प्लेटफार्म पर कई ऐसे प्रश्न होंगे जिनके जवाब आपको आसानी से नहीं मिलते होंगे ऐसी स्थिति में आप चाहें तो सर्च बॉक्स पर जाकर अपने प्रश्न को लिखकर सर्च कर सकते है।
Quora App कैसे डाउनलोड करें?
यदि आप इस वेबसाइट के रेगुलर यूजर हैं तो आपके लिए बेहतर है कि आप अपने मोबाइल पर इसका ऐप डाउनलोड कर ले, ऐप इंस्टॉल करने से आपको बार-बार इसकी वेबसाइट पर विजिट करने की जरूरत नहीं होगी इसके अलावा नए फीड्स की नोटिफिकेशन भी आपको तुरंत प्राप्त होगी और साथ ही आप पर आपको कुछ नए फीचर्स भी मिलेंगे जो आपके लिए मददगार साबित होंगे इस वेबसाइट के आपको डाउनलोड करने के लिए आप इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करें।
Quora के फायदे क्या है?
- इस वेबसाइट को इस्तेमाल करने से हमें अधिक ज्ञान की प्राप्ति होगी।
- यह वेबसाइट हमारे बिजनेस को प्रमोट करने के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म है।
- यह प्लेटफार्म ऑनलाइन कमाई के लिए एक अच्छा स्रोत माना जा रहा है।
- इस वेबसाइट पर आसानी से टारगेट ट्रैफिक मिल जाता है।
- सभी ब्लॉगर्स के लिए यह वेबसाइट एक अच्छा प्लेटफार्म इसलिए भी है क्योंकि इसकी मदद से अच्छा ट्रैफिक लाकर कमाई बढ़ाई जा सकती है।
Quora Partner Program क्या है?
Quora partner program को हाल ही में लांच किया गया है जिसके माध्यम से आप लोगों के प्रश्नों का उत्तर देकर ऑनलाइन कुछ पैसे कमा सकते हैं, जिस तरह से यूट्यूब पर वीडियो कंटेंट डालने पर ऐड के बेसिस पर आपको पैसे मिलते हैं इसी तरह से यहां टैक्स्ट कंटेंट डालने पर कुछ ads run करते हैं और उन्हीं के अनुसार आपको पैसे दिए जाते हैं, और इस पर होने वाली अर्निंग आपको पेपाल के माध्यम से प्रदान की जाती है।
लेकिन quora partner program का इनविटेशन पाने के कुछ नियम है, जैसे कि मान लीजिए आपके प्रश्न या उत्तर पर कम से कम 1 लाख व्यू और आपवोट होने चाहिए, इसके अलावा यदि आप कोई उत्तर दे रहे हैं तो यूजर्स का इंवॉल्वमेंट जरूर होना चाहिए जिससे कि इस बात की जानकारी मिलेगी की आपके द्वारा दिए गए उत्तर यूजर्स को पसंद आ रहे हैं और काफी ज्यादा अपवोट मिल रहे हैं, ऐसा होने से quora team को भी लगेगा कि आपका कंटेंट यूजर्स को पसंद आ रहा है जिसके बाद वह आपको सामने से पार्टनर प्रोग्राम के लिए इनविटेशन भेजते हैं।
Quora से पैसा कैसे कमाए?
इस वेबसाइट से पैसे कमाने के कई तरीके हैं और उन्हीं में से एक तो quora partner program है जिसके जरिए आप पैसा कमा सकते हैं लेकिन इसके अलावा भी कई तरीके हैं जो कि नीचे हम आपको बता रहे हैं।
- quora partner program से कमाई करना सबसे अच्छा और सरल तरीका है।
- अपनी वेबसाइट पर ऑर्गेनिक ट्रैफिक लाकर ऑनलाइन कमाई कर सकते हैं, दर्शन जब भी आप इस वेबसाइट पर कोई प्रश्न डालें या कोई उत्तर डालें तो साथ में अपनी वेबसाइट का लिंक शेयर कर दें इससे आपकी वेबसाइट पर भी विजिटर्स की संख्या बढ़ेगी तो आप की वेबसाइट पर ट्रैफिक आएगा।
- यह वेबसाइट एफिलिएट मार्केटिंग के लिए एक अच्छा प्लेटफार्म है क्योंकि इस वेबसाइट पर लाखों करोड़ों लोग प्रोडक्ट का रिव्यू जाने के लिए विजिट करते हैं तो आप प्रोडक्ट का रिव्यू देते वक्त अपना एफिलिएट प्रोडक्ट लिंक शेयर कर दें जिससे कि आपको कुछ परसेंट कमीशन प्राप्त होता हो।
- अपने ब्लॉग की ब्रांडिंग करके भी आप इसकी मदद से पैसा कमा सकते हैं, इससे आपकी ब्रांड की जानकारी लोगों तक पहुंचेगी और वह एक बार जरूर आपके लिंक पर क्लिक करेंगे यदि उन्हें आपका कंटेंट पसंद आया तो आप ही के वेबसाइट पर विजिट करेंगे जिससे कि आपको फायदा होगा।
- इस प्लेटफार्म पर आप अपने टारगेट ऑडियंस के लिए इसी प्रोडक्ट का विज्ञापन भी कर सकते हैं क्योंकि इस प्लेटफार्म पर करोड़ों की संख्या पर ट्रैफिक आता है और जब आप अपनी किसी प्रोडक्ट का विज्ञापन करेंगे तो आपको जरूर फायदा होगा।
- इस प्लेटफार्म पर आप अपने ऑनलाइन बिजनेस को प्रमोट करके भी अपनी इनकम कर सकते हैं।
- इस वेबसाइट पर आपको ई बुक पढ़ने वाले यूजर्स काफी मिलेंगे तो आप चाहे तो अपनी ईबुक बनाकर वेबसाइट पर शेयर कर सकते हैं।
Quora Space क्या है?
Quora space earning program से जुड़ने का मौका वेबसाइट के एडमिन को मिलता है, ताकि उन्हें quora के रेवेन्यू का हिस्सा प्रदान किया जा सके, इसे हम ब्लॉक की तरफ भी समझ सकते हैं जहां पर आप कंटेंट लिख कर पब्लिश करते हैं और इसके द्वारा हुई कमाई को आप डायरेक्ट बैंक ट्रांसफर भी कर सकते हैं।
Quora Space के लिए आप एलिजिबल है या नहीं कैसे चेक करें?
यदि आप जानना चाहते हैं कि आप Quora space earning program के लिए एलिजिबल है या नहीं, तो सबसे पहले आपको अपनी प्रोफाइल के मेन पेज पर जाना है और फिर वहां पर menu tab में देखना है कि आपको earning tab का विकल्प दिख रहा है या नहीं, अगर earning tab का विकल्प मिल रहा है तो समझ जाइए आप इसके लिए एलिजिबल है लेकिन इसके कुछ नियम है जो कि हम नीचे आपको बताने जा रहे हैं।
- इस प्रोग्राम से कमाई करने के लिए आपका minimum threshold $10 तक होना चाहिए, तभी आप इस प्रोग्राम से पेमेंट लेने के एलिजिबल होंगे।
- इसके बाद आपको एलिजिबिलिटी रिव्यु के लिए 3 दिनों का इंतजार करना होगा जोकि quora team की तरफ से रिव्यू किया जाता है।
- इतना हो जाने के बाद आपको अपना अकाउंट अपने बैंक अकाउंट से लिंक करना होता है।
Quora Space Member कैसे बने?
आपकी जानकारी के लिए बता दें Quora space member program से जुड़ने के लिए कोई स्पेसिफिक तरीका अभी तक तो नहीं है इस टीम के मेंबर खुद ही आपको प्रोग्राम से जुड़ने के लिए इनविटेशन भेजते हैं। लेकिन फिर भी आप प्रोग्राम से जुड़ना चाहते हैं तो आपको वेबसाइट पर रेगुलर एक्टिव होना होगा अच्छे-अच्छे कंटेंट प्रोवाइड करना होगा जिससे कि यूजर्स का इंगेजमेंट रोजाना बढ़ता रहे और थोड़ा सा ध्यान रखने की जरूरत है यदि आपका कंटेंट अच्छा है तो निसंदेह quora team मेंबर्स आपको इनविटेशन जरूर भेजेगी।
क्या Quora भरोसेमंद है?
इस सवाल का जवाब है हां quora का इस्तेमाल करना भरोसेमंद हो सकता है, यहां बताई गई जानकारियां फैक्ट पर आधारित होती है। इसके अलावा इस वेबसाइट पर पूछे गए सवालों पर आपको कैसे दिए जाते हैं इसके साथ ही इस वेबसाइट के कुछ प्रोग्राम है जिन से जुड़ने पर भी आपको अच्छी इनकम होती है।
Quora की कमाई कैसे होती है?
अगर बात करें सभी फ्री सोशल मीडिया साइट की कमाई की तो इनकी कमाई का मुख्य स्रोत विज्ञापन होता है, quora के जितनी अधिक यूजर्स होंगे उनकी कमाई की संभावना उतनी अधिक होती है ऐसे में लगभग सभी कंपनियां चाहती हैं, कि उनके पास यूजर्स की संख्या अधिक हो ताकि सभी विज्ञापनदाता उनके पास ही आए इस वजह से कंपनियां यूजर्स को लालच देने के लिए अपनी वेबसाइट को इस्तेमाल करने के लिए कोई चार्ज नहीं लगाती है ताकि अधिक से अधिक यूजर्स बड़े और जिससे उनका यूज़र डेटाबेस भी बढ़ता चला जाए।
तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको quora से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की Quora क्या है? और इसका इस्तेमाल कैसे करे? (What is Quora in Hindi)
FAQ
इस प्लेटफार्म से पैसा आपको तब मिलता है जब आप quora partner program की हिस्सेदार बनते हैं, लेकिन ध्यान रहे पेमेंट आपको ऐड रन होने के कारण मिलता है quora की तरफ से नहीं।
यह कह पाना थोड़ा मुश्किल है जरूरी नहीं है कि आपको इस प्रोग्राम के लिए इनविटेशन प्राप्त हो जाए लेकिन हां अगर आप रेगुलर एक्टिव रहते हैं और धैर्य रखते हैं तो आपको इस प्रोग्राम के लिए इनविटेशन आ सकता है।
-
यह भी पढ़े:
Hope अब आपको Quora क्या है? समझ आ गया होगा, और आप जान गये होगे की कुओर का इस्तेमाल कैसे करना है और आप कैसे हर सवाल का जवाब पा सकते है।
अगर आपके पास कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो. और अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो इसको सोशल मीडिया पर अपने अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो.
thanks for quora introduction in hindi
thanks & keep visit.
Bahut Acchi Details hai
Most Of The People Know What is Quora. Make Some New. Make Tech Tips. Make Some Post On Ethical Hacking. Thank You. 😊
ok thanks for your feedback.
What is The Difference Between IMEI And Mac Address.
Blog par traffic lane ke liye bhi Quora bahut achche platform hai.
आपके द्वारा लिखे हुए सभी पोस्ट बहुत ही काम के और हेल्पफुल होते है और आपके लेख को पढ़कर समझना भी बहुत आसान होता है. में अक्सर आपके ब्लॉग को बढ़ता हूँ और आपके द्वारा लिखा हुआ पोस्ट मेरी समझ में आसानी से आता है जिसे में अपने दोस्तों के साथ भी शेयर करता हु. और में ऐसी आशा करता हु की आप इसी तरह से हमें अपना ज्ञान देते रहेंगे.
में अपनी ९ साल की नेन्सी को इंटरनेट के बारे में जानकारी देना चाहता था लेकिन इंग्लिश की अच्छी समझ ना होने के कारन विकल्प नहीं थे। लेकिन अब मेने उसको आपका ब्लॉग उसे डेली बेसिस पे पड़ने के लिए कहा है।
थैंक यू फॉर योर वर्क।
Awesome, aapne achhi jaankari di hai.
बहुत अच्छा लिखा आपने