RealMe का सबसे महंगा मोबाइल फोन (क़ीमत 55 हज़ार से भी ज़्यादा)


RealMe का सबसे महंगा मोबाइल फोन… नमस्कार दोस्तों, स्वागत है आपका आज के हमारे इस आर्टिकल में जो कि RealMe के सबसे महंगे मोबाइल के बारे में होने वाला है, यदि आप भी जानना चाहते हैं कि रियलमी कंपनी का सबसे महंगा मोबाइल कौन सा है तो यह आर्टिकल आपके लिए ही बना है, पिछले आर्टिकल में हमने आपको विवो कंपनी के सबसे महंगे मोबाइल्स के बारे में बताया था और आज का यह आर्टिकल ठीक उसी प्रकार होगा परंतु रियलमी के मोबाइल्स के बारे में।

RealMe का सबसे महंगा मोबाइल फोन (क़ीमत 55 हज़ार से भी ज़्यादा)

यदि आप भी 2023 में अपने लिए एक अच्छा और बढ़िया सा स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं तो आज का यह आर्टिकल हमने पूरी तरह से आपके लिए ही बनाया है आज के इस आर्टिकल में आप जानेंगे कि RealMe का सबसे महंगा मोबाइल फोन कौन से हैं आर्टिकल में हम आपको रियल मी के सबसे महंगे मोबाइल के सभी फीचर्स उन्हें खरीदने के फायदे और नुकसान के बारे में बताने वाले हैं।


यदि आप भी चाहते हैं कि आप अपने लिए एक अच्छा सा और बढ़िया रियल मी का स्मार्टफोन सेलेक्ट करें तो इस आर्टिकल को अंत तक ध्यानपूर्वक पढ़ें, आर्टिकल में हमने आपको महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की है। 

RealMe का सबसे महंगा मोबाइल फोन

RealMe एक Chinese consumer electronics manufacturer कंपनी है जिसकी शुरुआत May 4, 2018 को Li Bingzhong के द्वारा हुई थी, रियलमी कंपनी के मालिक BBK Electronics Corporation Ltd. नामक कंपनी है, रियल मी ने अपना पहला मोबाइल November 22, 2018 को भारत में लांच किया था। 


इस कंपनी के मोबाइल बहुत ही किफायती और अच्छे होते हैं परंतु आज हम आपको इस कंपनी के कुछ महंगे मोबाइल्स के बारे में बताएंगे जो कि 30,000 रुपए की रेंज ऊपर होंगे, रियलमी कंपनी के अच्छे-अच्छे मोबाइल्स ₹20,000 की रेंज के नीचे आ जाते हैं, इसीलिए यह कंपनी इतने कम समय में इतने बड़े पैमाने पर फैल चुकी हैं। 

रियल मी कंपनी के सबसे महंगे मोबाइल की लिस्ट नीचे दी गई है :-

1. Realme GT 2 Pro 5G

RealMe का सबसे महंगा मोबाइल फोन की लिस्ट में हमारे पास पहले नंबर पर आता है रियल मी का Realme GT 2 Pro 5G. यह स्मार्टफोन रियल मी कंपनी ने  April 14, 2022 को लांच किया इस फोन की कीमत ₹66999 है, परंतु यदि इसे आप ऐमेज़ॉन से खरीदेंगे तो आपको 13% का ऑनलाइन डिस्काउंट मिलेगा और यह फोन आपको ₹57959 में प्राप्त होगा।


मोबाइल आपको 12gb की रैम के साथ 256gb की इंटरनल स्टोरेज कैपेसिटी प्रोवाइड करवाता है, इसका मतलब यह है कि आप इसमें बहुत सारा डाटा स्टोर कर पाएंगे इसमें आपको 6.7 inch की बड़ी LTPO AMOLED Screen मिलती है जिसमें 1440 x 3216 pixels रेजोल्यूशन के साथ-साथ 525 ppi है, इसका साफ-साफ यह मतलब हुआ कि फोन में डिस्प्ले की क्वालिटी बेहतरीन है। 

मोबाइल में 5000 mAh Battery के बैटरी बैकअप के साथ 65W  की Fast Charging मिलती है, इसी के साथ साथ यह मोबाइल आपको 50 MP + 50 MP + 2 MP का Triple Rear Camera with OIS जिसकी मदद से आप 8K UHD Video Recording आसानी से कर पाएंगे, मोबाइल में 32 MP Front Camera भी है। 

View Latest Price


फीचर: 

  • Qualcomm Snapdragon 8 Gen1 Chipset का 3 GHz वाला Octa Core Processor
  • 5000 mAh Battery
  • 65W  की Fast Charging
  • 50 MP + 50 MP + 2 MP का Triple Rear Camera with OIS
  • 32 MP Front Camera
  • 8K UHD Video Recording
  • 6.7 inch की बड़ी LTPO AMOLED Screen
  • 12gb की रैम के साथ 256gb की internal storage capacity
  • 1440 x 3216 pixels resolution
  • 525 pixels per inch screen
  • Bluetooth v5.2, WiFi, NFC सपोर्टेड है। 
  • 120 Hz Refresh Rate मिलता है। 
  • Punch Hole Display मोबाइल आपको प्रोवाइड करवाता है। 

फायदे :

  • मोबाइल में ट्रिपल रियर कैमरा है। 
  • इसमें 6.7 inch कि बड़ी display स्क्रीन है। 
  • स्क्रीन का रेजोल्यूशन काफी ज्यादा बढ़िया है। 
  • मोबाइल आपको बड़ा बैटरी बैकअप प्रोवाइड करवाता है। 
  • फास्ट चार्जिंग सपोर्टेड है। 
  • प्रोसेसर बेहतरीन है। 
  • मोबाइल का कैमरा बहुत अच्छा है। 
  • आप इसमें अच्छी गेमिंग कर पाएंगे। 
  • रिफ्रेश रेट बेहतरीन है। 
  • मोबाइल में Display Fingerprint Sensor है। 

नुकसान :

  • मोबाइल मेमोरी कार्ड को सपोर्ट नहीं करता है, स्टोरेज को एक्सपेंड नहीं किया जा सकता है। 
  • मोबाइल में हेडफोन जैक अवेलेबल नहीं है। 
  • मोबाइल वॉटर रेजिस्टेंट नहीं है। 

Features:

OS ‎Android 12.0
RAM ‎12 GB
Product Dimensions ‎0.8 x 7.5 x 16.3 cm; 199 Grams
Batteries ‎1 Lithium Polymer batteries required. (included)
Item model number ‎RMX3301
Wireless communication technologies ‎Cellular
Connectivity technologies ‎Bluetooth, Wi-Fi, USB, NFC
GPS ‎True
Special features ‎Front Camera, Camera
Display technology ‎AMOLED
Other display features ‎Wireless
Other camera features ‎Front
Form factor ‎Smartphone
Colour ‎Paper Green
Battery Power Rating ‎5000mAH
Country of Origin ‎India
Item Weight ‎199 g

Check On Amazon

2. Realme GT Neo 3 5G

दूसरे नंबर पर आता है रियलमी का Realme GT Neo 3 5G. यह स्मार्टफोन रियल मी कंपनी ने 22nd March 2022 को लांच किया मोबाइल की कीमत वैसे तो ₹45,999 है परंतु अमेजॉन से ऑनलाइन ऑर्डर करने पर यह आपको केवल ₹39,999 मैं मिलेगा, इसमें आपको 13% का डिस्काउंट होगा,अगर हम इसके प्रोसेसर की बात करें तो इसमें आपको MediaTek Dimensity 8100 Chipset का 2.85 GHz वाला Octa Core Processor मिलता है, जोकि फास्ट प्रोसेसर है।

मोबाइल आपको 12gb की रैम के साथ 256gb की इंटरनल स्टोरेज कैपेसिटी प्रोवाइड करवाता है, यह मोबाइल 3 variants में आता है, इसमें पहला वैरीअंट 8GB + 256gb वाला है और दूसरा 12gb + 256gb वाला तथा तीसरा 8GB +128GB वाला है, इसमें आपको 6.7 inch की बड़ी AMOLED Screen मिलती है।  

मोबाइल में 5000 mAh Battery के बैटरी बैकअप के साथ 80W की Super Dart Charging मिलती है, इसी के साथ साथ यह मोबाइल आपको 50 MP + 8 MP + 2 MP का Triple Rear Camera with OIS ,आप 4K UHD Video Recording आसानी से कर पाएंगे, मोबाइल में 16 MP Front Camera है। 


View Latest Price

फीचर:

  • MediaTek Dimensity 8100 Chipset, 2.85 GHz, Octa Core Processor
  • 6.7 inch की बड़ी AMOLED Screen
  • 120 Hz Refresh Rate
  • Punch Hole Display
  • 50 MP + 8 MP + 2 MP का Triple Rear Camera, 16 MP Front Camera
  • 8 GB RAM मोबाइल में है, इसके साथ 256gb की इंटरनल स्टोरेज कैपेसिटी। 
  • 4K UHD Video Recording सपोर्टेड है। 
  • 5000 mAh के बड़े बैटरी बैकअप के साथ 80W की Super Dart Charging मोबाइल मैं है। 

फायदे :

  • प्रोसेसर बेहतरीन है। 
  • रिफ्रेश रेट बेहतरीन है,(120 Hz) 
  • मोबाइल में ट्रिपल रियर कैमरा है । 
  • मोबाइल आपको बड़ा बैटरी बैकअप प्रोवाइड करवाता है। 
  • Super Dart Charging सपोर्टेड है। 
  • मोबाइल में Display Fingerprint Sensor है। 
  • इसमें 6.7 inch कि बड़ी display स्क्रीन है,(AMOLED Screen)।
  • स्क्रीन का रेजोल्यूशन काफी ज्यादा बढ़िया है,(1080 x 2412)

नुकसान :

  • एफएम रेडियो अवेलेबल नहीं है। 
  • मोबाइल मेमोरी कार्ड को सपोर्ट नहीं करता है, स्टोरेज को एक्सपेंड नहीं किया जा सकता है। 
  • मोबाइल में हेडफोन जैक अवेलेबल नहीं है। 

Features :

OS ‎Android 12.0
RAM ‎12 GB
Package Dimensions ‎15 x 5 x 4 cm
Wireless communication technologies ‎Cellular
Special features ‎Front Camera, Camera
Other display features ‎Wireless
Resolution ‎1080p Full HD
Other camera features ‎Front
Form factor ‎Smartphone
Colour ‎Black
Battery Power Rating ‎5000 Milliamp Hours
Whats in the box ‎Adapter, Screen Protector, USB Cable
Country of Origin ‎India
Item Weight ‎188 grams
Fingerprint Sensor Yes, In Display
Face Unlock Yes
Fast Charging Yes, 80W Super Dart Charging

Check On Amazon

3.Realme GT 5G

तीसरे नंबर पर आता है realme का Realme GT 5G, realme का 6.43 inch की बड़ी Super AMOLED Screen के साथ आने वाला यह मोबाइल ₹41,999 का है,इस मोबाइल की परफॉर्मेंस बहुत अच्छी है इसीलिए यह फोन इतना पॉपुलर है, इस मोबाइल की स्क्रीन 409 ppi है।

इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 888 Chipset के साथ 2.84 GHz का Octa Core Processor मिलता है, जो कि एक स्ट्रांग प्रोसेसर है, यह मोबाइल आपको 64 MP + 8 MP + 2 MP Triple Rear Camera है, जिसकी वजह से फोटोस काफी अच्छे आते हैं इस मोबाइल की एक और विशेषता यह है कि इसमें 256 GB Storage मिलती है इसी के साथ साथ Realme GT 5G आपको 16 MP Front Camera देता है।

यह एक 5G स्मार्टफोन है,अगर हम इसके एंड्राइड वर्जन की बात करें तो यह लेटेस्ट Android v11 के साथ मार्केट में आता है इस मोबाइल में आपको 4500mAH की battery मिलती है, Realme GT 5G मोबाइल की एक और खास विशेषता यह है कि इसमें आपको 12GB की RAM कैपेसिटी मिलती है जिससे कि आप काफी अच्छे अच्छे गेम्स खेल कर मजा ले सकते हैं। 

View Latest Price

विशेषताएं-

  • RAM कैपेसिटी काफी बढ़िया है। 
  • मोबाइल में आपको Triple Rear Camera with OIS मिलता है।  
  • प्राइमरी कैमरा 64 MP + 8 MP + 2 MP का है।   
  • Qualcomm Snapdragon 888 का  Processor मिलता है। 
  • एंड्राइड वर्जन Android v11 OS है।
  • 2.84 GHz,Octa Core का Processor है । 
  • 4500 mAh की बैटरी मिलती है।
  • 65W Fast Charging सपोर्ट करता है। 
  •  Display Fingerprint Sensor, Face unlock जैसे फीचर्स इनबिल्ट है। 

फायदे –

  • स्टोरेज कैपेसिटी बहुत अच्छी है आप ज्यादा डाटा स्टोर कर पाएंगे।  
  • Super AMOLED Screen मिलता है।   
  • आपको फास्ट प्रोसेसर दिया जाता है। 
  • 12GB की RAM मिलती है।
  • मोबाइल में फास्ट चार्जिंग है
  • 4K UHD Video Recording कर पाएंगे  
  • स्क्रीन का साइज 6.43 inches है।
  • 120 Hz का Refresh Rate यह मोबाइल आपको देता है । 
  • मोबाइल की डिस्प्ले में Sunlight Screen Support, COF Sealing Process इनबिल्ट है । 

नुकसान –

  • फोन की thickness 9.1 mm है। 
  • स्टोरेज एक्सपेंड नहीं कर सकते हैं, मेमोरी कार्ड को सपोर्ट नहीं करता है। 
  • मोबाइल का वजन 186g है। 

Features :

OS ‎Android 9.0, Android
RAM ‎8 GB
Package Dimensions ‎17.78 x 5.08 x 1.02 cm; 186 Grams
Item model number ‎RMX2202
Wireless communication technologies ‎NFC
GPS ‎GLONASS
Special features ‎LED Flash, Camera
Other display features ‎Wireless
Device interface – primary ‎Microphone
Colour ‎Blue 8+128
Battery Power Rating ‎4500 Milliamp Hours
Phone Talk Time ‎6 Hours
Manufacturer ‎Realme Dealer
Item Weight ‎186 g
Sim Size Nano+Nano SIM
Notch Yes, Punch Hole
Storage 256 GB
Storage Type UFS 3.1
Card Slot No
Fast Charging Yes, 65W Fast Charging
Reverse Charging Yes

Check On Amazon

4.Realme GT Neo 3T

आज की हमारी इस realme के सबसे महंगे मोबाइल की लिस्ट में अगले नंबर पर आता है realme कंपनी का Realme GT Neo 3T, यह मोबाइल कंपनी के द्वारा September 16, 2022 को लांच किया गया था इस मोबाइल में आपको 8gb RAM के साथ 256gb की इंटरनल स्टोरेज कैपेसिटी बनती है, इसके साथ साथ इसके डिस्प्ले की बात करें तो इसमें आपको 6.62 की Amoled Screen मिलती है।

यह मोबाइल आपको 4K  UHD Video Recording करने की सुविधा प्रदान करता हैइसमें आपको 64 MP + 8 MP + 2 MP का Triple Rear Camera मिलता है, इसके साथ साथ मोबाइल में 16 MP Front Camera अवेलेबल है मोबाइल USB-C को सपोर्ट करता है। 

यदि हम प्रोसेसर पर आ जाएं तो इस मोबाइल में Qualcomm Snapdragon 870 Chipset का 3.2 GHz का Octa Core Processor मिलता है मोबाइल में आपको 5000 mAh की बैटरी लाइफ मिलती है, मोबाइल Android v12 के साथ आता है इसी के साथ साथ यह 80W की Super Dart Charging सपोर्ट करता है। 

View Latest Price

फीचर:

  • मोबाइल में 64 MP + 8 MP + 2 MP Triple Rear Camera है। 
  • फ्रंट कैमरा 16 MP का है। 
  • Qualcomm Snapdragon 870 Chipset वाला 3.2  GHz का Octa Core Processor मिलता है। 
  • मोबाइल 4K  UHD Video Recording को सपोर्ट करता है। 
  • इसमें 6.62 inch की बड़ी AMOLED Screen है। 
  • इसमें Fingerprint Sensor डिस्प्ले में है। 
  • एंड्राइड वर्जन Android v12 है। 
  • 5000 mAh की बैटरी लाइफ है। 
  • 80W की Super Dart Charging को सपोर्ट करता है। 
  • 8 GB RAM मिलती है। 
  • इंटरनल स्टोरेज 256 GB की है। 

फायदे:

  • स्क्रीन का टाइप AMOLED है। 
  • मोबाइल की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। 
  • आपको मोबाइल में अच्छी रैम मिलती है । 
  • processor में 8 कोर हैं । 
  • मोबाइल में Triple Rear Camera है। 
  • डिस्प्ले का साइज काफी बड़ा है। 
  • एंड्राइड वर्जन लेटेस्ट है। 
  • गेमिंग एक्सपीरियंस बहुत अच्छा आएगा।  
  • मोबाइल में Punch Hole Display है। 
  • 120 Hz Refresh Rate मिलता है। 

नुकसान:

  • मोबाइल का वजन 194.5 g है। 
  • पिक्सल रेजोल्यूशन बहुत कम है।  (1080 x 2400 pixels)
  • इसमें सिर्फ 397 ppi है। 
  • Headphone Jack को सपोर्ट नहीं करता है। 
  • मेमोरी कार्ड को सपोर्ट नहीं करता है, स्टोरेज एक्सपेंड नहीं किया जा सकता। 
  • मोबाइल में एफएम रेडियो नहीं है। 

Features :

OS ‎Android 12.0
RAM ‎6
Package Dimensions ‎24.2 x 10 x 6.6 cm; 630 Grams
Wireless communication technologies ‎Cellular
Special features ‎Front Camera, Camera
Other display features ‎Wireless
Other camera features ‎Front
Form factor ‎Smartphone
Colour ‎Dash Yellow
Battery Power Rating ‎5000 Milliamp Hours
Country of Origin ‎India
Item Weight ‎630 g

Check On Amazon

5.Realme X2 Pro

आज की हमारी इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर आता है Realme X2 Pro, यह मोबाइल realme कंपनी के द्वारा 15th October 2019 में लॉन्च किया गया था। इस मोबाइल की कीमत ₹30,500 है। Realme X2 Pro आपको 6.56 inch कि बड़ी Super AMOLED Screen प्रोवाइड करवाता है। यह मोबाइल आपको 12GB की बड़ी रैम के साथ 256 GB की इंटरनल स्टोरेज कैपसिटी देता है।

मोबाइल 3 वेरिएंट्स में आता है,पहला वेरिएंट 6 GB + 64 GB, दूसरा 8 GB + 128 GB का है और तीसरा 12 GB + 256 GB का है। इस मोबाइल मैं अच्छा गेमिंग एक्सपीरियंस ले पाएंगे। मोबाइल में 4000 mAh Battery की बड़ी battery capacity मिलती है, यह 50W SuperVOOC Flash Charge सपोर्ट करता है।

इसमें आप 4K @ 30 fps UHD Video Recording कर पाएंगे। इसी के साथ साथ इसमें आपको 64 MP Quad Rear Camera और 16 MP Front Camera मिलता है।अगर आपको गेम खेलने का शौक है तो इस मोबाइल में आपको Qualcomm Snapdragon 855+ Chipset के साथ 2.96 GHz का Octa Core Processor मिलता है, जोकि एक फास्ट प्रोसेसर है।

View Latest Price

फीचर्स: 

  • मोबाइल में 12 GB रैम और 256 GB की बड़ी स्टोरेज मिलती है।
  • इसमें 64 MP Quad Rear Camera आपको मिलता है।
  • मोबाइल 4K @ 30 fps UHD Video Recording सपोर्ट करता है।
  • Display Fingerprint Sensor जैसे फीचर्स इनबिल्ट है
  • 3 GHz, Octa Core Processor मिलता है।
  • मोबाइल की डिस्प्ले में 90 Hz refresh rate, Corning Gorilla Glass 5, Water Drop Notch Display जैसे फीचर्स है
  • मोबाइल में आपको की बड़ी बैटरी मिलती है
  • इसमें आपको Qualcomm Snapdragon 855+ Chipset का Octa Core Processor मिलता है। 
  • 64 MP Quad Rear Camera मिलता है।

फायदे: 

  • प्रोसेसर में 8 कोर है।
  • स्टोरेज की कैपेसिटी ज्यादा है।
  • आपको अच्छी रैम मिलती है।
  • आप मोबाइल में अच्छी गेमिंग कर पाएंगे।
  • मोबाइल का वजन 199 g है।
  • मोबाइल में आप 4K UHD Video Recording कर पाएंगे।।
  • मोबाइल में आपको Triple Rear Camera मिलता है।
  • 4000 mAH की बैटरी मिलती है।
  • Water Drop Notch Display मिलता है।
  • 6.56 इंच की बड़ी स्क्रीन फोन आपको प्रोवाइड करता है।

नुकसान:

  • FM Radio का सपोर्ट नहीं मिलता है।
  • मेमोरी कार्ड को सपोर्ट नही करता है,आप स्टोरेज एक्सपैंड नही कर पाएंगे।

Features :

OS ‎Android
RAM ‎6 GB
Package Dimensions ‎18 x 9.6 x 7.1 cm; 560 Grams
Batteries ‎1 Lithium Polymer batteries required. (included)
Wireless communication technologies ‎Cellular
Connectivity technologies ‎4g
GPS ‎GLONASS
Special features ‎Camera
Display technology ‎AMOLED
Other display features ‎Wireless
Other camera features ‎Front
Form factor ‎Smartphone
Colour ‎White
Battery Power Rating ‎4000
Manufacturer ‎Realme
Item Weight ‎199 g

Check On Amazon

6. Realme X50 Pro 5G

रियलमी का Realme X50 Pro 5G, यह स्मार्टफोन रियल मी कंपनी ने February 24, 2020 को लांच किया इस फोन की कीमत ₹42,999 है परंतु यदि इसे आप ऐमेज़ॉन से खरीदेंगे तो आपको 13% का ऑनलाइन डिस्काउंट मिलेगा और यह फोन आपको ₹28,999 में प्राप्त होगा इस फोन के फीचर्स बहुत ही कमाल के हैं।

मोबाइल आपको 12gb की रैम के साथ 256gb की इंटरनल स्टोरेज कैपेसिटी प्रोवाइड करवाता है, इसमें आपको 6.44 inch की बड़ी Super AMOLED Screen मिलती है जिसमें 1080 x 2400 pixels रेजोल्यूशन के साथ-साथ 409 ppi है,फोन में डिस्प्ले की क्वालिटी बेहतरीन है।

मोबाइल में 4200 mAh Battery के बैटरी बैकअप के साथ 65W की Super Dart Fast Charging मिलती है, इसी के साथ साथ यह मोबाइल आपको 64 MP Quad Rear Camera देता है, जिसकी मदद से आप 4K @ 60 fps UHD Video Recording आसानी से कर पाएंगे, मोबाइल में 32 MP + 8 MP Dual Front Camera भी है।

View Latest Price

फीचर:

  • 64 MP Quad Rear Camera और 32 MP + 8 MP Dual Front Camera
  • 4K @ 60 fps UHD Video Recording
  • 6.44 inch की बड़ी Super AMOLED Screen
  • Qualcomm Snapdragon 865 Chipset का 2.84 GHz वाला Octa Core Processor
  • 4200 mAh Battery
  • 65W की Super Dart Fast Charging 
  • 12gb की रैम के साथ 256gb की internal storage capacity
  • 1080 x 2400 pixels resolution
  • 409 pixels per inch screen
  • Bluetooth v5.1, Wi-Fi, NFC, USB-C v2.0 सपोर्टेड है।
  • 90 Hz Refresh Rate मिलता है।
  • Dual Punch Hole Display मोबाइल आपको प्रोवाइड करवाता है।

फायदे :

  • मोबाइल आपको बड़ा बैटरी बैकअप प्रोवाइड करवाता है।
  • फास्ट चार्जिंग सपोर्टेड है।
  • मोबाइल का कैमरा  बहुत अच्छा है ।
  • मोबाइल में Quad रियर कैमरा है।
  • इसमें 6.44 inch कि बड़ी display स्क्रीन है।
  • आप इसमें अच्छी गेमिंग कर पाएंगे।
  • मोबाइल में Display Fingerprint Sensor है।

नुकसान :

  • मोबाइल मेमोरी कार्ड को सपोर्ट नहीं करता है, स्टोरेज को एक्सपेंड नहीं किया जा सकता है।
  • मोबाइल में हेडफोन जैक अवेलेबल नहीं है।

Features :

OS ‎Android 10.0
RAM ‎12 GB
Product Dimensions ‎15.9 x 1 x 7.4 cm; 207 Grams
Batteries ‎1 Lithium Polymer batteries required. (included)
Item model number ‎RMX2076
Wireless communication technologies ‎Bluetooth, Wi-Fi
Connectivity technologies ‎UMTS, GSM, 5G, 4G LTE, 2.4GHz/5GHz, 4G VoLTE, WCDMA, CDMA, 802.11 b/g/n/a/ac/ax
Special features ‎Acceleration sensor, Gyro-meter, Proximity Sensor, Dual SIM, Magnetic Induction Sensor, E-mail, GPS, Light Sensor, Video Player, Music Player
Display technology ‎AMOLED
Other display features ‎Wireless
Device interface – primary ‎Touchscreen, Buttons
Resolution ‎2400 x 1080
Other camera features ‎Quad Rear Camera (64MP + 12MP + 8MP + 2MP) | 32MP + 8MP Front Camera
Form factor ‎Touchscreen Phone
Colour ‎Rust Red
Battery Power Rating ‎4200
Manufacturer ‎Realme
Item Weight ‎207 g

Check On Amazon

FAQ :

रियल मी का सबसे महंगा मोबाइल कौन सा है?

रियल मी का सबसे महंगा मोबाइल Realme GT 2 Pro 5G है

रियल मी क्या है?

RealMe एक Chinese consumer electronics manufacturer कंपनी है जिसकी शुरुआत May 4, 2018 को Li Bingzhong के द्वारा हुई थी

Realme GT 2 Pro 5G की कीमत कितनी है?

Realme GT 2 Pro 5G की कीमत ₹57959 है

रियल मी ने अपना पहला मोबाइल भारत में कब लांच किया?

रियल मी ने अपना पहला मोबाइल November 22, 2018 को भारत में लांच किया था

रियल मी के सबसे महंगे मोबाइल्स कौन से हैं?

आर्टिकल में विस्तार पूर्वक बताया गया है

इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब आपको ज्ञात है की RealMe का सबसे महंगा मोबाइल फोन कौन से हैं आर्टिकल में हमने आपको मोबाइल के फीचर्स उन्हें खरीदने के फायदे और नुकसान के बारे में विस्तार पूर्वक बताया है हमने आपको हर मोबाइल का अमेजॉन लिंक प्रोवाइड किया है ताकि आप ऑनलाइन ऑर्डर आसानी से कर सकें।

यदि आपने यह आर्टिकल अच्छे से पढ़ा है तो आपको RealMe का सबसे महंगा मोबाइल फोन के बारे में पूरी जानकारी प्राप्त हो चुकी है अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया हो जैसा कि हम उम्मीद करते हैं तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों और सोशल मीडिया पर शेयर अवश्य करें।

अगर आपके मन में कोई सवाल है या आर्टिकल को लेकर कोई सुझाव है तो आप हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बता सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here