How to Recover Deleted Contact or Messages in hindi? Guys अगर आपके Android मोबाइल फ़ोन से धोके से आपके जरुरी Contacts और Messages Delete हो गए है, तो आपको tension लेने की कोई जरूरत नहीं है. क्युकी आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आसानी से फ्री में Deleted Messages और Contact Recovery कैसे करें?

दोस्तों अगर आपके गलती से Contacts और Messages Delete हो गए है, तो आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की आसानी से फ्री में deleted Contacts, Messages, Call Log, and Data recovery कैसे करें? Guys अगर आपने अपने Contacts को अपने Gmail Account पर Unpload नहीं किया है, तो उनको आज ही अपनी Gmail ID से Sync कर ले ताकि future में आसानी से आप वहां से अपने Contacts को Recover कर सको.
- कंप्यूटर से Deleted Files & Data रिकवर कैसे करें?
- मोबाइल से डिलीट हुए फोटो बापस कैसे लाये – Recover कैसे करें?
मोबाइल डाटा रिकवर (Mobile Data Recover) कैसे करें? उसके बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है. और आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की आसानी से फ्री में Deleted Messages और Contact Recovery कैसे करें?
Deleted Messages और Contact Recovery कैसे करें?
#1: सबसे पहले अपने कंप्यूटर में Android Data Recovery software डाउनलोड करके install कर ले.
#2: Software install करने के बाद उसको open करे,
#3: Open करने के बाद Data Recovery पर क्लिक करे.
#4: अब अपने फ़ोन को Data Cable लगाकर अपने कंप्यूटर से connect करे.
#5: फ़ोन को connect करने के लिए screen पर आ रहे instructions को follow करे. Phone connect होने के बाद कुछ समय के लिए Driver Install होगा, उसके बाद आपका फ़ोन successfully connect हो जायेगा।
#6: Phone connect होने के बाद आपके सामने recovery के option आ जयिंगे, आपको जो भी recover करना है, उसको mark करके start पर क्लिक करे.
#7: Start पर क्लिक करने के बाद Analayzing start हो जाएगी।
#8: अब अगर आपका android मोबाइल फ़ोन ROOT है, तो Root permission Grant करें।
#9: Permission Grant करने के बाद आपकी recovery start हो जाएगी। recovery होने में तोडा time लग सकता है, वो आपके Data size पर depend करता है.
#10: Process होने के बाद आपका सारा data show हो जायेगा, अब उसको select करके आप उसको आसानी से recover कर सकते हो.
तो दोस्तों इस तरह से आप आसानी से अपने android मोबाइल फ़ोन के Contacts or Messages or Any DATA को recover कर सकते हो.
उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा की Contact Recovery कैसे करें, और आसानी से फ्री में अपने एंड्राइड मोबाइल फ़ोन से Deleted Messages और Contact Recovery कैसे करें?
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
Great Article..
Please sir he Bataiye Kya mai 2month before delete SMS recovery kar sakta hu
Ha aap kar sakte ho.
Men apna mobile kesy root Karu..
7.0.
Whitout pc
look: एंड्राइड फ़ोन को रुट कैसे करें [With और Without PC]