रोबोट क्या है? इसके प्रकार और कैसे कम करता है? (Robot in Hindi)

0

रोबोट क्या है?

रोबोट एक मशीन है जो एक या एक से अधिक साधारण एवं जटिल दोनों तरह के कार्यों को मनुष्य की तुलना में अधिक तेजी एवं सटीकता से पूरा करने की क्षमता रखता है। रोबोट कई प्रकार के होते हैं जिनके कार्य भी भिन्नभिन्न होते हैं।


आपने कहीं tv या फिल्मों में कई रोबोट् देखे होंगे जो मनुष्य की तरह same-to-same दिखाई देते हैंदोस्तों इस robots को Android कहा जाता हैहालांकि कई सारे ऐसे रोबोट्स भी हैं जो human model पर नहीं बने हैं। दोस्तों वर्तमान समय में रोबोट का इस्तेमाल विभिन्न क्षेत्रों में किया जा रहा हैअतः यहां मैंने विभिन्न प्रकार के robots के के आधार पर उन्हें विभिन्न क्षेत्रों में वर्गीकृत किया है।

वर्तमान समय में भी और Robot शब्द परिभाषित नहीं है। ऐसा मैं इसलिए कह रहा हूं, क्योंकि साइंस, इंजीनियर इत्यादि अन्य communities (समुदायों) के बीच यह बहस चलती रहती कि वास्तव में Robot की परिभाषा क्या है। क्योंकि कहीं सारे लोग Robot को सिर्फ मानव की तरह दिखाई देने वाले मशीन के रूप में सोचते हैं। परंतु सच्चाई यह नहीं है। दोस्तों क्या आप जानते हैं आपकी दिनचर्या में भी कहीं बार आपका आमना-सामना “रोबोट” से होता हैं।

उदाहरण के तौर पर यदि आप अपनी कार को automatic car wash shop पर ले जाते हैं, या ATM की मदद से पैसे निकालते हैं, तो यह कार्य भी एक robot मशीन के जरिये हो रहा है।

image source: Adobe Stock

रोबोट कैसे काम करता है?

दोस्तों जिस प्रकार कंप्यूटर में विभिन्न पार्ट्स की मदद से यह मशीन कार्य करती है। ठीक उसी तरह रोबोट्स भी एक मशीन है, इसमें कई पार्ट्स लगे होते हैं। जिनकी मदद से यह विभिन्न functions को पूरा करता है।


अतः विभिन्न robots में विभिन्न प्रकार के पार्ट्स लगाए जाते हैं। जिसमें यह विभिन्न टास्क को पूरा करते हैं यहां आपको रोबोट के कुछ मुख्य पार्ट्स दिए गए हैं जो किसी रोबोट को चलाने में सहायक होते हैं।

  • Brain System
  • Muscles System
  • Power Source
  • Structure Body
  • Sensor System

रोबोट को कब और किसने बनाया?

दोस्तों रोबोट तकनीक को पहली बार वर्ष 1959 में देखा गया जब George Devol द्वारा Unimate नामक पहले रोबोट का आविष्कार किया गया।

तो दोस्तो आज के इस लेख में इतना ही उम्मीद है robot के विषय पर दी गयी जानकारी आपके काम आएगी। दोस्तों यदि आपका इस लेख से संबंधित कोई भी सवाल है, तो आप हमें कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।


रोबोट के प्रकार – Types of Robot in Hindi

विभिन्न रोबोट्स को अलग-अलग कार्यों को करने के लिए डिजाइन किया गया है इसलिए आपको विभिन्न types & sizes के रोबोट्स देखने को मिल जाएंगे। लेकिन बेसिकली रोबोट 5 टाइप्स के होते हैं.

image source: boingboing

1. Pre-Programmed Robots

Pre-Programmed वे होते हैं जिनका इस्तेमाल ऐसे स्थानों पर किया जाता है जहां simple, monotonous tasks को किया जा सके। इस प्रकार के रोबोट्स को टाइम से पहले ही यह कमांड दे दी जाती है कि आगे उन्हें क्या करना है? सिंपली जब ऐसी Situation आती है तो वह उस प्रोग्राम को Execute करते हैं।

2. Humanoid Robots

इस प्रकार के रोबोट्स एक मनुष्य की भांति ही बर्ताव करते हैंज इसलिए इन्हें Humanoid Robots नाम दिया गया है। इस प्रकार के रोबोट्स आमतौर पर Human Activities को control करते हैं जैसे कि जंप करना, किसी वस्तु को carry करना। इत्यादि इस प्रकार के रोबोट्स को मनुष्य के रूप की ही तरह आकार दिया जाता है और इनका face एवं एक्सप्रेशन मनुष्य की तरह ही मिलते जुलते होते हैं इस प्रकार के robots आपने वीडियोस में भी देखे होंगे।


3. Autonomous Robots

Autonomous रोबोट एक इंटेलिजेंट मशीन होती है। और इस प्रकार के मशीनों को संचालन के लिए किसी इंसान की आवश्यकता नहीं होती। ये स्वयं विभिन्न टास्क को कंप्लीट करते हैं. इस प्रकार के रोबोट्स का इस्तेमाल विभिन्न विकसित देशों में आज किया जाता है। basic Robot vacuum cleaner से लेकर अन्य कार्यों तक इनका आज उपयोग हो रहा है।

4. Teleoperated Robots

Teleoperated रोबोट्स एक प्रकार के मैकेनिकल बोर्ड से होते हैं जिन्हें इंसानों द्वारा नियंत्रित किया जाता है. इस प्रकार के रोबोट्स का कार्य चुनौती पूर्ण कार्यों के लिए किया जाता है जहां पर दुर्गम भौगोलिक स्थिति, विपरीत मौसम परिस्थितियां हो वहां इनका उपयोग होता है।

5. Augmenting Robots

इस प्रकार के रोबोट्स रीमोटली कंट्रोल किए जा सकते हैं, Augmenting रोबोट्स का इस्तेमाल मनुष्य की क्षमताओं में वृद्धि करने के लिए किया जाता है। जो मनुष्य के पास पहले से ही होती है या फिर मनुष्य के पास कैपेबिलिटी न होने की स्थिति में उसे रिप्लेस किया जा सकता है।


रोबोट का इस्तेमाल?

Daily Life Robots

सबसे पहली बात हम दिन भर में हम कई बार ऐसी मशीनों के जरिए अपने कामों को पूरा करते हैं जो कि वास्तव में robot ही होते हैं, लेकिन हमें इसका अहसास नहीं होता उदाहरण के लिए automatic door openers,  automatic car wash, Lift’s एवं कुछ kitchen appliances में भी robot  उपयोग किया जाता है।

Industrial Robots

इंडस्ट्री उद्योगों में रोबोट्स का इस्तेमाल काफी समय से किया जा रहा हैवर्ष 1959 में george Devol द्वारा general motors के लिए डिज़ाइन किया पहला रोबोट unitmate थाइस रोबोट को पहला औद्योगिक रोबोट माना गया था।

Medical Robots

चिकित्सा के क्षेत्र में वर्तमान समय में रोबोट का योगदान अत्यंत सराहनीय है। hospital में रोबोट डिलीवरी करने, सर्जरी करने इत्यादि के लिए इस्तेमाल किये जाते हैंतथा इस कार्य में इनकी सटीकता इस तरह होती है जिसे आम इंसान के लिए करना काफी मुश्किल होता हैअतः robot सटीकता, अतिरिक्त speed, अतिरिक्त power इसके अलावा काफी कुछ प्रदान करते हैं।

Domestic or Household Robots

एक ग्राहक के रूप में घरों में रोबोट का इस्तेमाल अनेक कार्यों हेतु करते हैंउदाहरण के लिए vacuum cleaner ऑटोमेटिक आपकी घरों की सफाई करने का कार्य करता हैइसके अलावा Robot lawn mowers हैं जो ऑटोमेटिकली गार्डन के घास की कटाई करने का कार्य करते हैं  अतः इस प्रकार रोबोट्स का इस्तेमाल एक ग्राहक अपने रोजमर्रा के कार्यों के लिए करता है।

Military Robots

दोस्तों वर्तमान समय में विभिन्न देशों की सेनाओं द्वारा रोबोट्स का इस्तेमाल शत्रुओं पर नजर रखने तथा location  को trace करने हेतु अन्य उद्देश्यों के लिए किया जाता हैरोबोट्स का military में सबसे अच्छा उदाहरण drone,  मिसाइल इत्यादि हैंजैसा कि आप टीवी समाचारों में सुनते होंगे।

रोबोट के फ़ायदे – Benefits Of Robot In Hindi

Safety

दोस्तों किसी भी कार्य में विशेषकर job में सुरक्षा का होना बेहद आवश्यक हैअतः रोबोट का इस्तेमाल करने का स्पष्ट लाभ सुरक्षा हैक्योंकि भारी मशीनरी, गर्म तापमान और तेज वस्तुओं पर चलने वाली रोबोट मशीन किसी इंडस्ट्री कंपनी, संस्था के कार्यों को सरल बना देती हैवहीं दूसरी ओर इंसान द्वारा इन कठिन कार्यों को किये जाने पर वह घायल हो सकता है।

Speed

दोस्तों मनुष्य की मुकाबले यह तकनीक को आराम करने आवश्यकता नहीं होतीअतः robots बिना ब्रेक लिए काफी घंटो तक कार्य कर सकते हैंअतः इन्हें छुट्टियों या कुछ घंटे आराम करने की अनुमति नहीं लेनी पड़ती।

Consistency

robot का इस्तेमाल करने का एक मुख्य फायदा यह है कि है मनुष्य की तरह इनका ध्यान अलगअलग चीजों में नहीं भटकता हैअतः यह लगातार कहीं घंटों, दिनों तक कार्य सकते हैंदोस्तों रोबोट्स को मनुष्य की तरह इमरजेंसी की स्थिति का सामना नहीं करना होता और ना इन्हें किसी विशेष समय पर दूसरा काम करना होता हैअतः robot को जिस कार्य के लिए बनाया गया है यह उसे करते रहते है।

Perfection

जिस तरह कंप्यूटर निपुणता से किसी टास्क को पूरा करता हैठीक उसी तरह रोबोट्स भी quality प्रदान करते हैं, क्योंकि रोबोट्स को सटीकता, repetitive motion (दोहराव प्रस्ताव) के लिए प्रोग्राम किया गया हैअतः इसमें गलतियां करने की संभावनाएं कम होती हैं

Job Creation

दोस्तों कहीं सारे लोगों की गलतफहमी है कि रोबोट्स मनुष्य के रोजगार को छीन रहे हैपरंतु वास्तव में देखा जाए तो उन नौकरियों को बदल रहे हैं जो वर्तमान समय में मौजूद हैं

दोस्तों रोबोट तकनीक आज अन्य कार्यों को करने में सक्षम में है तथा जितने अधिक robots बनेंगे उतने रोबोट बनाने के लिए उन लोगों की आवश्यकता हैअतः कंपनी रोबोट बनाने हेतु कारीगर के लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षित कर उन्हें अनूठी स्किल सिखाने में मदद कर सकती है।

Productive

कहीं ऐसे ही कार्य हैं जो robot द्वारा नहीं किए जा सकते तथा जिनमें मानव की आवश्यकता होती हैपरंतु यदि वे काम जो रोबोट कर सकते हैं वह मानव करते हैंतो रोबोट की तुलना में मानव अधिक productive होंगे

वर्तमान समय में रोबोट कंपनी में customer से बातचीत कर सकते हैं, मेल का जवाब दे सकते हैं तथा सोशल मीडिया कमैंट्स कर सकते हैंअतः इस प्रकार रोबोट कंपनी के branding तथा Marketing में सहायता करते हैं तथा अधिक प्रोडक्ट sell करने में लाभदायक होते हैं।

यह भी पढ़े:

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

Previous articleWWW क्या है और यह कैसे काम करता है? (WWW IN HINDI)
Next articleडीवीडी क्या है? इसके प्रकार एवं फुल फॉर्म (What is DVD in Hindi)
हेलो दोस्तों, मेरा नाम अंकुर सिंह है और में New Delhi से हूँ। मैंने B.Tech (Computer Science) से ग्रेजुएशन किया है। और में इस ब्लॉग पर टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, मोबाइल और इंटरनेट से जुड़े लेख लिखता हूँ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here