दोस्तों अगर आप जानना चाहते हो की दुनिया का सबसे सस्ता मोबाइल फ़ोन कोन सा है तो आज इस पोस्ट में हम 5 सबसे सस्ता मोबाइल कीमत मात्र 3,000 रूपए (4G Smartphone) के बारे में जानिंगे।
हेलो दोस्तों आप सभी लोगों का स्वागत है क्या आप लोग जानना चाहते हैं कि भारत का या दुनिया का सबसे सस्ता मोबाइल कौन सा है तब आप लोग बिल्कुल सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज इस आर्टिकल पर हम लोग आप लोगों को 5 ऐसे बेहतरीन मोबाइल के बारे में बताएंगे जिसका cost ₹3000 के नीचे है।
हमारे भारत में जब से जिओ आया है तभी से हम लोगों को बहुत सस्ते में मोबाइल देखने को मिल रहा है आज के इस आर्टिकल पर हम लोग आप लोगों को दुनिया का सबसे सस्ता मोबाइल फ़ोन के बारे में बताएंग। अगर आप लोगों का बजट बहुत ही कम है तब भी आप लोग हमारे बताया मोबाइल को खरीद पाएंगे।
Contents
दुनिया का सबसे सस्ता मोबाइल कोन सा है?
अगर आप लोग दुनिया का बहुत ही सस्ता 4G फोन ढूंढ रहे थे तब आप लोग सही जगह पर आए हैं क्योंकि आज हम लोग आप लोगों को जो 5 सबसे सस्ता 4g फोन के बारे में बताने जा रहे हैं उनका कीमत ₹4000 से भी कम है। भारत का पांच सबसे सस्ता फोन है-
- Oppo का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन सिर्फ 5000 में
- Samsung का सबसे सस्ता 4G मोबाइल फोन कीमत 3999 से शुरू
5 सबसे सस्ता मोबाइल कीमत मात्र 3,000 रूपए (4G Smartphone)
1. Swipe Neo Power
हम लोगों ने सबसे सस्ता फोन के लिस्ट में जिस मोबाइल को सबसे पहले लिया है वह है Swipe Neo Power। Swipe कंपनी बहुत ही सस्ते में स्मार्टफोन और टेबलेट बनाता है अगर हम लोग इस फोन के size के बारे में बात करें तो इस फोन का price है मात्र ₹2999।
अगर इस फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात करें तो इस सबसे सस्ता फोन पर आप लोगों को 4 इंच का डिस्प्ले देखने को मिल जाता है और इस सबसे सस्ते फोन को जो चीज खास बनाता है वह है 4g connectivity हां दोस्तों आप लोग इस फोन में 4G नेटवर्क को इस्तेमाल कर सकते हैं।
Swipe Neo Power पर आप लोगों को राम बहुत ही कम देखने को मिलता है सिर्फ 512mb जो कि अभी के समय के मुकाबले बहुत ही कम है और अगर हम लोग इंटरनल मेमोरी के बारे में बात करें तो आप लोगों को 4GB इंटरनल मेमोरी देखने को मिल जाता है।
2. Micromax Bharat 2
आप सभी लोगों ने माइक्रोमैक्स कंपनी के बारे में तो सुना ही होगा माइक्रोमैक्स कंपनी बहुत ही सस्ते में फोन को sell करता है अभी हम लोग माइक्रोमैक्स के जियो फोन के बारे में बात करने जा रहे हैं वह है “Micromax Bharat 2” हमारी भारत का सबसे सस्ता 4G मोबाइल है यह अगर हम लोग इस फोन के price के बारे में बात करें तो इस फोन का प्राइस है मात्र ₹3329 अगर आप लोग एक स्टूडेंट है तब आप लोग इस फोन को खरीद सकते हैं।
3. Videocon Graphite 1 V45ED 4G Volte
अभी मैं आप लोगों को जो फोन के बारे में बताने जा रहा हूं वह सभी फोन के मुकाबले बहुत ज्यादा अच्छा स्पेसिफिकेशन के साथ आता है इस फोन का स्पेसिफिकेशन के बारे में अगर बताएं तो इस फोन पर आप लोगों को 1GB रैम और साथ ही में 8gb इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाता है।
Videocon Graphite 1 phone 4g network के साथ आता है और आप लोगों को इस फोन पर जो एंड्रॉयड ऑपरेटिंग सिस्टम देखने को मिलता है वह है Android 6 Marshmallow अगर आप लोग एक संस्था पर अच्छा फोन खरीदना चाहते हैं तब आप लोग इस फोन को खरीद सकते हैं इस फोन का कीमत है मात्र ₹3999।
4. iVooMi iV Smart 4G
iVooMi एक नया कंपनी है जो बाजार में बहुत ही सस्ते कीमत पर फोन को लेकर आया है इस कंपनी पर आप लोगों को बहुत सारा ऐसा फोन देखने को मिल जाता है जिस फोन का कीमत बहुत कम है आज हम लोग जो फोन के बारे में बात करने जा रहे हैं वह iVooMi iV Smart यह फोन 4G network connectivity के साथ आता है।
और इस फोन पर आप लोगों को 512 mb का रैम और 4GB इंटरनल स्टोरेज देखने को मिल जाता है अगर आप एक स्टूडेंट है तब आप लोग इस फोन को खरीद सकते हैं क्योंकि इस फोन का कीमत बहुत ही कम है जोकि है ₹2999 अभी तक मैंने आप लोगों को जितने भी फोन के बारे में बताएं उससे बहुत सस्ता फोन है यह।
5. Intex Aqua 5.5 VR
आप सभी लोग जानते ही होंगे कि इंटेक्स कंपनी बहुत सस्ते मोबाइल के लिए जाने जाते हैं इस कंपनी पर आप लोगों को जितना भी फोन देखने को मिलता है वह बहुत ही सस्ता होता है।
आज हम लोग इस आर्टिकल पर इंटेक्स के जो फोन के बारे में बताने जा रहे हैं वह है Intex Aqua 5.5 VR आप सभी लोगों को इस फोन पर 1GB रैम के साथ 8gb internal स्टोरेज भी देखने को मिल जाता है।इस Intex Aqua 5.5 VR फोन को आप लोग ₹4999 में खरीद सकते हैं।
Intex Aqua 5.5 VR फोन पर आप लोगों को 5MB का कैमरा देखने को मिल जाता है जिसके मदद से आप लोग अच्छा फोटो ले सकते हैं और इस फोन पर आप लोगों को जो एंड्राइड वर्शन देखने को मिलता है वह एंड्राइड 6 मार्शमैलो।
आशा करता हूं कि आप सभी लोगों को हमारा आज का यह बेहतरीन आर्टिकल पसंद आया होगा आज के इस बेहतरीन आर्टिकल पर हम लोगों ने आप लोगों को 5 सबसे सस्ता मोबाइल कीमत मात्र 3,000 रूपए (4G Smartphone) के बारे में बताएं।
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
Screen touch device ke mamle mein yah 3 phone baki hi min bohor sasta phone hain,3000 rupay ke niche phone yah mene kabhi socha hi nahi tha.nice article