एसबीआई अर्थात स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट खुलवाने की प्रक्रिया बहुत ही आसान है। एसबीआई बैंक के द्वारा अपने कस्टमर को कई शानदार सुविधाएं दी जाती है। इसलिए अधिकतर लोग भारतीय स्टेट बैंक में ही अपना अकाउंट ओपन करवाने की इच्छा रखते हैं। आप एसबीआई में दो प्रकार से अकाउंट ओपन करवा सकते हैं पहला है ऑनलाइन प्रकार और दूसरा है ऑफलाइन प्रकार। आजके इस पोस्ट में हम जनिंगे की स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) में अकाउंट कैसे खोलें? (ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीक़े)
अधिकतर लोगों को ऑनलाइन प्रकार की जानकारी नहीं होती है इसलिए वह ऑफलाइन एसबीआई अकाउंट ओपनिंग करवाते हैं।
इस आर्टिकल के द्वारा हम “स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) में अकाउंट कैसे खोलें?” अथवा “एसबीआई में अकाउंट कैसे खुलवाते हैं” की जानकारी दे रहे हैं।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) में अकाउंट कैसे खोलें?
भारतीय स्टेट बैंक में अकाउंट ओपन करवाने के लिए आपसे कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज के फोटो कॉपी की डिमांड की जाती है जिसे अकाउंट खुलवाने के दरमियान आपको एप्लीकेशन फॉर्म के साथ अटैच करना होता है अथवा ऑनलाइन सबमिट करना होता है।
इसके अलावा अकाउंट ओपन करवाने के लिए जो फीस होती है उसे भी आपको जमा करना पड़ता है। यह फीस आपके अकाउंट बैलेंस में शामिल कर दी जाती है जिसे आप अकाउंट खुल जाने के बाद निकाल सकते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया में खाता खुलवाने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज
नीचे उन दस्तावेजों की सूची प्रस्तुत की गई है जिनकी आवश्यकता आपको भारतीय स्टेट बैंक में अकाउंट ओपनिंग करवाने के लिए पड़ेगी।
- आधार कार्ड
- पैन कार्ड
- ड्राइविंग लाइसेंस
- वोटर आईडी कार्ड
- मोबाइल नंबर
- पासपोर्ट साइज की 3 रंगीन फोटो
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) में अकाउंट कैसे खोलें? (ऑनलाइन मोबाइल से)
ऑफलाइन आप भारतीय स्टेट बैंक का अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। इसके अलावा आप ऑनलाइन एसबीआई अकाउंट ओपनिंग प्रक्रिया को करके भी घर बैठे अपना अकाउंट ओपन करवा सकते हैं। ऑनलाइन की प्रक्रिया नीचे दी गई है।
1: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में ऑनलाइन अकाउंट ओपन करवाने के लिए आपको एसबीआई योनो ऐप को डाउनलोड करना पड़ेगा। आप इस एप्लीकेशन को गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं।
2: एप्लीकेशन डाउनलोड करने के बाद आपको कुछ परमिशन को अलाव करना होगा, उसके पश्चात आपकी स्क्रीन पर new to sbi वाला ऑप्शन मिलेगा, आपको इस ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।
3: इसके बाद आपको दो ऑप्शन मिलेंगे। विदाउट ब्रांच विसीट और विथ ब्रांच विजिट। इसमें से किसी भी ऑप्शन का सिलेक्शन आप कर सकते हैं। इसके बाद आपको स्टार्ट न्यू एप्लीकेशन फॉर्म वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
4: अब आपको निश्चित जगह में अपना फोन नंबर टाइप करना है और सेंड ओटीपी बटन पर क्लिक करना है। अब जो ओटीपी मिला है आपको उसे इंटर ओटीपी वाले बॉक्स में डालने के बाद वेरीफाई ओटीपी बटन पर क्लिक करना है।
5: अब आपको पासवर्ड बनाने का ऑप्शन प्राप्त होगा जिसके अंतर्गत आपको पासवर्ड बना लेना है और ऐसा करने पर आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन फॉर्म खुलेगा।
6: आपको एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर मांगी जा रही सभी जानकारियों को सही प्रकार से भरना है और एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है।
7: अब आपको एसबीआई टोकन नंबर हासिल होगा। इसके पश्चात आपको ईकेवाईसी थ्रू वीडियो कॉल की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। इस प्रक्रिया के अंतर्गत आपको उसी समय का सिलेक्शन करना है जिस समय पर आप ईकेवाईसी करवाने के लिए फ्री रहते हो।
8: ईकेवाईसी थ्रू वीडियोकॉल की प्रक्रिया पूरी होने के पश्चात आपके फोन नंबर और आपकी मेल आईडी पर आपका अकाउंट नंबर भेज दिया जाएगा।
9: अकाउंट नंबर प्राप्त होने के थोड़े दिनों के बाद पोस्ट के द्वारा आपके एसबीआई बैंक अकाउंट की पासबुक, एटीएम कार्ड आपके घर पर डिलीवर कर दी जाएगी।
इस प्रकार ऊपर दी गई प्रक्रिया को करते हुए आप एसबीआई अकाउंट ऑनलाइन ओपन करवा सकते हैं।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) में ऑफलाइन अकाउंट कैसे खोलें?
एसबीआई में खाता खुलवाने के लिए आपको अपने घर के पास में मौजूद नजदीकी एसबीआई की ब्रांच में जाना है। उसके बाद आपको नीचे दी गई कार्रवाई को करना है।
1: आपको बैंक में जाने के पश्चात एसबीआई अकाउंट ओपनिंग एप्लीकेशन फॉर्म प्राप्त करना है।
2: अब आपको अप्लीकेशन फॉर्म के अंदर कुछ जानकारियों को दर्ज करना है। जैसे कि आवेदक का नाम, आवेदक के पिता का नाम, जन्म स्थान, जन्म तिथि, राष्ट्रीयता, गांव/शहर का नाम, आधार नंबर, फोन नंबर, ईमेल आईडी, लिंग इत्यादि। इसके अलावा भी अगर कुछ जानकारियां मांगी जा रही है तो उन्हें भी दर्ज करें।
3: सभी जानकारियों को सही प्रकार से दर्ज करने के पश्चात आपको निश्चित जगह में अपने हस्ताक्षर भी कर देने हैं। याद रखें कि आपको एक से दो बार हस्ताक्षर करने की आवश्यकता होगी। इसके अलावा इस बात का भी ध्यान रखें कि एप्लीकेशन फॉर्म को हमेशा नीली शाही वाली पेन से भरे।
4: अब आपको एप्लीकेशन फॉर्म के अंदर ऊपर की साइड कोने में अपनी पासपोर्ट साइज की रंगीन फोटो भी गोंद की सहायता से चिपका देना है।
5: अब आपको अकाउंट ओपन करवाने के लिए जो भी दस्तावेज मांगे जा रहे हैं उन सभी दस्तावेज की फोटोकॉपी को भी साथ में अटैच कर देना है।
6: अब आपको दस्तावेज के साथ अटैच किए गए एसबीआई अकाउंट ओपनिंग एप्लीकेशन फॉर्म को बैंक में मौजूद संबंधित कर्मचारी के पास जमा कर देना है।
7: अब कर्मचारी के द्वारा आपके दस्तावेज और आपके फॉर्म का वेरिफिकेशन किया जाएगा और एसबीआई में आपका अकाउंट ओपन किया जाएगा, साथ ही आपके एसबीआई अकाउंट का खाता नंबर भी आपको बता दिया जाएगा, जिसके पश्चात आप अपने खाते में लेनदेन करना प्रारंभ कर सकते हैं और पैसे निकाल सकते हैं अथवा डाल सकते हैं।
इस प्रकार से ऊपर दी गई प्रक्रिया का पालन करते हुए आप एसबीआई में खाता खुलवा सकते हैं और एसबीआई बैंक के द्वारा दी जाने वाली सुविधाओं का लाभ हासिल कर सकते हैं।
SBI में खाता खोलने के लिए योग्यता?
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अपना सेविंग अकाउंट ओपन करवाने के लिए कुछ योग्यता भी आपके अंदर होनी चाहिए जो निम्नानुसार है।
- भारतीय स्टेट बैंक में अकाउंट ओपन करवाने के लिए आपका भारतीय नागरिक होना आवश्यक है।
- स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में अकाउंट खुलवाने के लिए आपकी उम्र कम से कम 18 साल होनी चाहिए अथवा उससे ज्यादा होनी चाहिए।
- अगर आप नाबालिक हैं और अपना अकाउंट खुलवाना चाहते हैं तो आपके माता-पिता या फिर आपके कानूनी अभिभावक आपके नाम पर अकाउंट खुलवा सकते हैं।
- अकाउंट खुलवाने के लिए जो भी दस्तावेज मांगे जाते हैं वह सभी आपके पास होने चाहिए ताकि आपकी पहचान साबित की जा सके और आपके निवास का भी वेरिफिकेशन किया जा सके।
- अकाउंट खुलवाने के लिए पहले जो पैसे लिए जाते हैं वह भी आपके पास होने चाहिए। यह पैसे आपके बैंक अकाउंट को खोलने के बाद आपके बैंक अकाउंट में ही जमा किए जाते हैं।
SBI Account खुलवाने के लिए निश्चित रकम
भारतीय स्टेट बैंक में जब आपका अकाउंट ओपन हो जाता है तो उसके पश्चात आपको अपने बैंक अकाउंट में अपने खाते को मेंटेन करने के लिए निश्चित रकम हमेशा रखनी पड़ती है जिसे न्यूनतम राशि कहा जाता है, जो हर इलाके के हिसाब से अलग-अलग होती है। नीचे इसी निश्चित रकम की जानकारी दी गई है।
- शहरी इलाके में निवास करने वाले लोगों को अपने खाते को मेंटेन करने के लिए अपने खाते में ₹500 से लेकर के 2500 तक रखने की आवश्यकता होती है।
- अपने बैंक अकाउंट में ऐसे लोगों को ₹500 से लेकर ₹1000 तक मेंटेन करने की आवश्यकता होती है जो मेट्रो सिटी के निवासी है अथवा मेट्रो सिटी में निवास करते हैं।
- अगर कोई व्यक्ति अर्ध शहरी नागरिक है तो उसे अपने बैंक अकाउंट में ₹250 से लेकर के ₹500 तक रखना जरूरी होता है।
- ग्रामीण इलाके में एसबीआई में अकाउंट ओपन करने के बाद व्यक्ति को कम से कम ₹100 से लेकर के ₹350 तक अपने बैंक अकाउंट में रखना जरूरी होता है।
- जो व्यक्ति विद्यार्थी हैं उन्हें अपने अकाउंट में न्यूनतम बैलेंस रखने की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि ऐसे लोगों का अकाउंट जीरो बैलेंस अकाउंट के तहत ओपन किया जाता है।
- भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा अपने कस्टमर को कुछ सुविधाएं बिल्कुल फ्री में उपलब्ध करवाई जाती है परंतु कुछ ऐसी भी सुविधा है जिसका फायदा प्राप्त करने के लिए कस्टमर को थोड़ी सी फीस देना पड़ता है।
SBI में खाता खुलवाने पर प्राप्त होने वाली सुविधाएं
एसबीआई में अकाउंट ओपन करवाने के बाद आपको भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा कई सुविधा दी जाती है जिनमें से मुख्य सुविधाएं निम्नानुसार है।
- जब हमारे द्वारा भारतीय स्टेट बैंक में अकाउंट ओपन करवाया जाता है तो हमें हाथो हाथ खाता नंबर भी प्राप्त हो जाता है साथ ही हमें बैंक के द्वारा तुरंत ही अपने खाते की पासबुक भी दे दी जाती है।
- एसबीआई के द्वारा एसएमएस अलर्ट की सुविधा भी फ्री में दी जाती है।
- एसबीआई बैंक के द्वारा फ्री कस्टमर केयर नंबर भी दिया जाता है जिस पर आप संपर्क स्थापित कर सकते हैं और किसी भी प्रकार की पूछताछ बैंक से संबंधित कर सकते हैं।
- भारतीय स्टेट बैंक के द्वारा कस्टमर को फ्री में एटीएम प्रदान किया जाता है।
- खाताधारक व्यक्ति को तकरीबन 20 पन्नों वाली चेक बुक बिल्कुल मुफ्त में दी जाती है। हालांकि इसके बाद नई चेक बुक प्राप्त करने के लिए कुछ पैसे देने होते हैं।
- वर्तमान के समय में एसबीआई में अकाउंट ओपन करवाने के दरमियांन हीं आपका जीवन बीमा भी कर दिया जाता है जो दुर्घटना हो जाने के बाद आपातकाल की अवस्था में आपके काफी काम आता है। जीवन बीमा हो जाने पर आपको ₹200000 तक का इंश्योरेंस कवर मिलता है।
- भारतीय स्टेट बैंक आपको बिल्कुल फ्री में मोबाइल बैंकिंग को इस्तेमाल करने की सुविधा देती है। इसके अलावा इंटरनेट बैंकिंग चलाने की भी सुविधा देती है।
स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) अकाउंट ओपनिंग एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड कैसे करे?
एसबीआई में अकाउंट ओपन करवाने का एप्लीकेशन फॉर्म आपको किसी भी भारतीय स्टेट बैंक की ब्रांच से मिल जाएगा। इसके अलावा आप ऑफलाइन भी एप्लीकेशन फॉर्म को डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए आपको एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट को विजिट करना पड़ेगा जिसका लिंक www.sbiyono.sbi है।
1: एसबीआई अकाउंट ओपनिंग एप्लीकेशन फॉर्म डाउनलोड करने के लिए आपको गूगल क्रोम ब्राउज़र में एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट को ओपन करके होम पेज पर चले जाना है।
2: होम पेज पर आपको अप्लाई नाऊ वाला ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक कर देना है।
3: अब आपकी स्क्रीन पर एप्लीकेशन के लिए फॉर्म ओपन हो जाएगा।
4: अब आपको स्क्रीन पर दिखाई दे रहे एप्लीकेशन फॉर्म को पीडीएफ फॉर्मेट में डाउनलोड कर लेना है।
आशा करता हूं कि आपको यह आर्टिकल पसंद आया होगा और आपको आपके सवालों के जवाब जरूर मिले होंगे आर्टिकल में हमने जाना है कि एसबीआई बैंक में अपना खाता कैसे खोल सकते हैं बैंक में खाता खुलवाने के लिए क्या योग्यताएं होनी चाहिए।
FAQ:
आर्टिकल में आपको दस्तावेज की जानकारी दी गई है।
कुछ जगह पर ₹500 वही कुछ जगह पर ₹1000
बैंक की अधिकारिक एप्लीकेशन को डाउनलोड करके।
तुरंत ही।
आज के आर्टिकल में आने जाने की एसबीआई में अकाउंट कैसे खोलें एसबीआई में खाता खुलवाने की प्रक्रिया एसबीआई में खाता खुलवाने के लिए महत्वपूर्ण दस्तावेज उम्मीद है आपको स्टेट बैंक ऑफ़ इंडिया (SBI) में अकाउंट कैसे खोलें 2023 में (ऑनलाइन मोबाइल से) का यह आर्टिकल पसंद आया होगा यदि आपको यह आर्टिकल पसंद आया तो इसे सोशल मीडिया पर शेयर करें।
यदि आपके मन में कोई सवाल आर्टिकल को लेकर कोई सवाल या सुझाव है तो आप नीचे कमेंट करके हमें बता सकते हैं।