Share Market kya hai in hindi? यदि आप आज किसी से पूछते हैं की मुझे भविष्य में बेहत्तर रिटर्न्स के लिये अपना पैसा कहाँ निवेश करना चाहिए। तो आपको कई लोग कहेंगे की आपको अपना पैसा Mutual fund या शेयर market में निवेश करना चाहिए। म्यूच्यूअल फण्ड क्या है? इसमें कैसे निवेश करें इस विषय पर विस्तारपूर्वक जानकारी हम पहले ही दे चुके हैं, और आज हम इस लेख में हम जानिंगे की शेयर मार्केट क्या है? कैसे काम करता है? फ़ायदे और नुक़सान क्या हैं? share market में money invest कैसे करे? & all about Share Market In Hindi
दोस्तों हम अक्सर शेयर मार्किट से जुड़ी खबरों से जुड़ी ताजा खबरों को tv, mobile पर सुनते रहते हैं, परन्तु आज भी कई ऐसे यूज़र्स हैं जिन्हें असल में यह शेयर मार्किट/ स्टॉक मार्केट क्या है? (What Is Share Market In Hindi) इसके फायदे। नुकसान इत्यादि की कोई जानकारी नहीं होती।
- साइबर क्राइम क्या है – What Is Cyber Crime In Hindi
- डिजिटल मार्केटिंग क्या है – What Is Digital Marketing In Hindi
दोस्तों क्या आप जानते हैं। शेयर बाजार किसी भी देश के विकास के लिए मूलभूत ढांचा प्रदान करते हैं, जिस तरह सड़क, रेल, यातायात बिजली इत्यादि आवश्यक होते हैं। ठीक उसी प्रकार देश के उद्योगों को चलाने के लिए शेयर मार्केट बेहद उपयोगी होते हैं। इस लेख में हम आपको शेयर मार्किट क्या है? (What Is Share Market In Hindi) इसके क्या-क्या फायदे और नुकसान हैं? शेयर मार्केट में शेयर कैसे खरीदें तथा कैसे बेचें। इस विषय पर पूरी जानकारी देंगे। तो क्या आप तैयार है? आइये समय को नष्ट किये बगैर सबसे पहले जानते हैं की शेयर मार्केट क्या है – What Is Share Market In Hindi?
अनुक्रम
सरल शब्दों में समझें तो शेयर बाजार वह बाजार है जिसमें कंपनियों के Shares को खरीदा तथा बेचा जाता है, इसे स्टॉक मार्केट, शेयर मार्केट, इक्विटी मार्केट इत्यादि नामों से भी जाना जाता है। यदि आप “शेयर्स” के बारे में नहीं जानते हैं, तो आपको बता दें यह एक छोटा सा भाग होता अर्थात कंपनी का एक हिस्सा। जब एक कंपनी बन जाती है तो उसे अनेक टुकड़ों में विभाजित कर दिया जाता है इन टुकड़ों को ही वास्तव में Shares कहते हैं, और जितने अधिक किसी व्यक्ति या संस्था के पास उस कंपनी के शेयर्स होंगे उसकी हिस्सेदारी उस कंपनी में उतनी अधिक होगी।
बहरहाल हम बात कर रहे हैं शेयर मार्केट की और मार्केट में शेयर्स को बेचने या खरीदने के लिए दो व्यक्ति या कंपनी आपस में संपर्क करते हैं। और जब उनके बीच सौदा पक्का हो जाता है तो वह मोल भाव कर लेते हैं। दोस्तों आज शेयर मार्केट डिजिटल हो चुका है परंतु पहले शेयर की बिक्री के लिए बोली लगाई जाती थी। और उसमें जो अधिक बोली लगाता था उसे उस कंपनी के शेयर मिल जाते थे।
परंतु इस डिजिटल युग में सभी लेन-देन (ट्रांजैक्शन) स्टॉक एक्सचेंज के नेटवर्क से कनेक्टेड कंप्यूटर द्वारा किया जाता है। दोस्तों यहां आपका जानना दिलचस्प रहेगा कि इंटरनेट पर उपलब्ध इस प्रकार की सुविधा के जरिए कई बार shares खरीदने और बेचने वाले (क्रेता तथा विक्रेता) एक दूसरे को जानते तक नहीं है। दोस्तों इस तरह आप समझ गए होंगे कि शेयर मार्केट मैं shares की नीलामी कैसे होती है? और जिस व्यक्ति या संस्था द्वारा उस Share की अधिक बोली लगाई जाती है। उन्हें उस शेयर को बेच दिया जाता है।
और यदि किसी को वह शेयर खरीदना होता है तो शेयर बेचने वालों में से जो सबसे कम कीमत पर अपने शेयर्स बेचता है, उससे शेयर खरीद लिया जाता है। दोस्तों इस प्रकार शेयर्स कम समय में अधिक मुनाफा कमाने का यह एक बेहतरीन माध्यम है। मान लीजिए आपको लगता है रिलायंस या इंफोसिस कंपनी आने वाले समय में काफी मुनाफा कमाने वाली है, तो आप उस कंपनी के शेयर्स को खरीद सकते हैं।
और इस तरह आप कंपनी को भविष्य में होने वाले फायदे के एक मुख्य भागीदार बन सकते हैं। भारत में बोम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) प्रमुख स्टॉक एक्सचेंज हैं। अब यहाँ सवाल आता है कि कंपनी मार्केट में अपनी शेयर्स को क्यों बेचती है?
कंपनी अपने विभिन्न लक्ष्यों की प्राप्ति हेतु जैसे की एक्सपेंशन (विस्तार), नई मशीनरी खरीदना इत्यादि के लिए shareholders द्वारा कंपनी के शेयर्स में जो पैसा लगाया जाता है। उसका इस्तेमाल कंपनी अपने बिजनेस को grow करने के लिए करती है। दोस्तो क्या शेयर मार्केट में इन्वेस्ट करना फायदेमंद होता है। इस सवाल का जवाब पाने के लिए हमें एक निवेशक के रूप में शेयर मार्किट में होने वाले फायदे तथा नुकसान के बारे में समझना होगा।
- फेसबुक से पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने का तरीका
- WhatsApp से पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने के 5 तरीके
- इंस्टाग्राम से पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने का तरीका
1. मुनाफे में साझेदारी
यदि आप ने किसी कंपनी में शेयर लिए हैं इस स्थिति में यदि वह कंपनी मुनाफा कमाती है, तो उसका फायदा शेयरधारकों को भी मिलता है। इस तरह एक निवेशक को सबसे बड़ा लाभ कंपनी को होने वाले मुनाफे से होता है।
2. बेहतर रिटर्न्स
रिसर्च से भी पता लगा है कि अन्य स्थानों में इन्वेस्ट करने की बजाय shares में इन्वेस्टमेंट करना सबसे अधिक लाभदायक होता है।
इससे भविष्य में बेहतर रिटर्न की उम्मीद की जा सकती है। दोस्तों यदि हम इसकी तुलना अन्य उपलब्ध विकल्पों जैसे Fix डिपाजिट से करें तो यहाँ ब्याज की दर Fix रहती है। जबकि शेयर्स में आपके द्वारा किया गया इन्वेस्टमेंट कंपनी के लाभ के साथ ही बढ़ता रहता है।
3. मालिकाना हक
दोस्तों जिस कंपनी में आपने शेयर लगाए हैं, वह भले ही आपकी कंपनी ना हो। लेकिन यहां पर जो कंट्रोल (नियंत्रण) होता है , वह आपके हाथों में होता है तथा कंपनी भी मानती है कि उस कंपनी का शेयर धारक उसका मालिक होता है।
अतः कंपनी की नियमों के मुताबिक कंपनी के मैनेजमेंट में सभी शेयर होल्डर के पास participate (भाग) करने का अधिकार होता है।अतः shares से खरीदने के बाद कंट्रोल आपके पास होता है।
4. शेयर्स को बेचें।
कई सारे ऐसे निवेशक होते हैं जो कंपनी के शेयर्स की कीमत बढ़ने पर उन शेयर्स को खरीदते हैं। और यदि आप भी पहले से किसी कंपनी के शेयर को खरीद लेते हैं और बाद में उसकी कीमत बढ़ जाती है, तो आप इन शेयर्स को उन निवेशकों को बेचकर भी काफी अच्छे दाम में ढेर सारा मुनाफा कमा सकते हैं।
क्योंकि ऐसा वास्तव में आज कई सारे share holders कर रहे हैं। तो दोस्तों इस प्रकार आप अलग-अलग तरीकों से भी शेयर्स में इन्वेस्ट कर पैसा कमा सकते हैं।
तो यह थे शेयर मार्केट के कुछ मुख्य लाभ। आइए हम इससे होने वाले नुकसान के बारे में जानकारी लेते हैं।
शेयर मार्केट के नुकसान?
1. लाभ तय नहीं होता।
दोस्तों यहां आपका जानना जरूरी है कि एक निवेशक के रूप में जब आप शेयर खरीदते हैं तो उसके लाभ की कोई गारंटी नहीं होती।
अर्थात एक बार शेयर खरीद लेने के बाद यह निश्चित नहीं है कि आपको उसका लाभ मिलेगा ही मिलेगा। क्योंकि यदि कंपनी वर्तमान समय में लाभ कमा रही है तो इस स्थिति में मैनेजमेंट के निर्णयों के आधार पर आपको लाभांश मिलेगा।
परंतु जब कंपनी loss में चल रही है हो या फिर प्रॉफिट के बावजूद कंपनी अपने बिजनेस को grow करने के लिए विभिन्न खर्चों पर अधिक इन्वेस्ट करती है। तो इस स्थिति में शेयर होल्डर्स को लाभ नहीं मिल सकता। इस प्रकार कंपनी में आपका कंट्रोल तो है परंतु लाभ पर कोई कंट्रोल नहीं होता।
2. नियंत्रण में कमी
शुरुआत में जब एक कंपनी शुरू होती है तो उस में सभी शेयरहोल्डर्स कंपनी के स्वामी (owners) होते हैं। परंतु जैसे-जैसे कंपनी का विकास होता जाता है, तो कंपनी में उन शेयरहोल्डर्स को अधिक महत्व दी जाती है जिनके अधिक shares होते हैं, अर्थात उन्हें मैनेजमेंट का कार्य सौंप दिया जाता है।
तो इस प्रकार एक छोटे निवेशक अर्थात कम shares वाले निवेशक के पास कंट्रोल नाम मात्र का ही रह जाता है।
3. जोखिम
आपने सुना होगा की शेयर मार्केट में निवेश करना जोखिम भरा है। आइए जानते हैं क्यों? क्योंकि किसी भी वजह से यदि कंपनी के शेयर के दाम में कमी आती है अर्थात कंपनी को लॉस होता है, तो इस स्थिति में आपके पैसा डूबने के chances बढ़ जाते हैं।
क्योंकि इससे आपकी कैपिटल (पूंजी) की Value गिर जाती है। और इस तरह Risk फैक्टर शेयर मार्केट में निवेश करने पर बना रहता है। यही वजह है कि शेयर मार्केट से कई निवेशक रातों-रात अमीर बन चुके हैं, और कई को लाखों-करोड़ों का नुकसान झेलना पड़ा। दोस्तों इस प्रकार अपने जाना कि शेयर मार्केट में निवेश करने के क्या नुकसान है?
यदि आप भी शेयर मार्केट में निवेश करने का मन बना रहे हैं तो आइए जान लेते हैं Share market में निवेश करने की इस प्रक्रिया को।
शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए आवश्यक डॉक्यूमेंट।
Pan Card
दोस्तों जैसा कि आप जानते होंगे किसी भी वित्तीय लेनदेन के लिए भारत में पैन कार्ड महत्वपूर्ण होता है, और शेयर मार्केट में निवेश हेतु सबसे पहली चीज है पैन कार्ड का होना।
Pan Card Kaise Banaye? Online Apply Kaise Kare उसकी पूरी जानकारी यहाँ है।
Verify KYC
शेयर मार्केट में निवेश हेतु Kyc (know your customer) मुख्य डॉक्यूमेंट है, जिसमें आधार कार्ड, एड्रेस group इत्यादि के जरिए वेरिफिकेशन किया जाता गई।
Internet Banking
आपके पास इंटरनेट बैंकिंग सर्विस होनी चाहिए। क्योंकि जब भी आप Stock या शेयर खरीदेंगे तो उसकी पेमेंट के लिए इंटरनेट बैंकिंग का उपयोग करना होगा।
यदि आपके पास भी उपरोक्त डॉक्यूमेंट हैं, तो आप शेयर मार्केट में निवेश कर सकते हैं।
शेयर मार्केट में निवेश करने हेतु आपको कौन-सा एकाउंट खोलना चाहिए?
शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए आपको दो तरह के अकाउंट ओपन करने पड़ते है।
◆ डिमैट अकाउंट
◆ ट्रेडिंग अकाउंट
इन दोनों अकाउंट को जानने से पूर्व आइए सबसे पहले हम जानते हैं। इन अकाउंट्स की जरूरत क्यों पड़ती है।
कोई भी निवेशक डायरेक्ट भारत के 2 बड़े Stock Exchange कंपनियों (BSE या NSE) के जरिए स्टॉक खरीद या बेच नहीं सकते। इसलिए शेयर्स को खरीदने या बेचने के लिए स्टॉक ब्रोकर की आवश्यकता पड़ती है. आपको बता दें कि स्टॉक ब्रोकर एक एजेंसी होती है। जिसके माध्यम से शेयर्स को खरीदा या बेचा जा सकता है। अर्थात इनके जरिए आप किसी शेयर को खरीद भी सकते हैं तथा इन Stock को बेच सकते हैं।
share broker एजेंसी में कुछ लोकप्रिय हैं जैसे- शेरखान, एंजेल ब्रोकिंग, icici डायरेक्ट, और अन्य अपनी सर्विस के बदले स्टॉक ब्रोकर जो आपसे fees लेते हैं। उसे ब्रोकरेज कहा जाता है। अतः निवेश करते समय एक बेहतर स्टॉक ब्रोकर का चुनाव करना चाहिए। जब आप किसी शेयर को खरीदने या बेचने के उद्देश्य चौक से stock ब्रोकर के पास जाते हैं तो दो अकाउंट खोलने के लिए कहता है।
डिमैट अकाउंट
आपके द्वारा खरीदे गए शेयर को रखने के लिए डिमैट अकाउंट की आवश्यकता होती है। दोस्तों इस अकाउंट में आपके द्वारा खरीदे गए शेयर इलेक्ट्रॉनिक फॉर्म में save रहते हैं तथा जब आप इन में shares को बेचते हैं, तो यह इलेक्ट्रिक रूप से Debit कर दिए जाते हैं।
ट्रेडिंग एकाउंट
किसी भी शेयर को बेचना हो या फिर खरीदना हो उसके लिए Trading अकाउंट की आवश्यकता पड़ती है। दोस्तों इस अकाउंट को ओपन करने के बाद आपको एक यूजर id & password मिलता है, जिसके जरिए login कर आप Broker स्टॉक के सॉफ्टवेयर का उपयोग कर पाते हैं और शेयर्स को खरीदने या बेचने का आर्डर कर पाते हैं।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Trading तथा demat accounts को डिपॉजिटरीज भी कहा जाता है। दोस्तों डीमैट और ट्रेडिंग अकाउंट की पूरी जानकारी आप यहाँ से पढ़ सकते हो।
- डीमैट अकाउंट क्या है और कैसे खोलें – What Is Demat Account In Hindi
- ट्रेडिंग अकाउंट क्या है और कैसे खोलें – What Is Trading Account In Hindi
किसी शेयर को कैसे खरीदें?
तो दोस्तों जैसा कि आपने जाना जब आपको कोई शेयर खरीदना होता है तो आपको ट्रेडिंग अकाउंट का इस्तेमाल करना होगा। आप जिस शेयर को खरीद रहे हैं उस शेयर की न्यूनतम राशि आपके Trading अकाउंट में होनी जरूरी है। तो दोस्तों जब आप ऑनलाइन या कॉल के माध्यम से ब्रोकर से शेयर खरीदने का ऑर्डर देते हैं, तो आपको इस दौरान निर्णय लेना पड़ता है कि आप उस शेयर को मार्केट रेट पर खरीदना चाहते हैं, या फिर लिमिटेड पर।
जो रेट वर्तमान समय में उस share का चल रहा होता है उसे मार्केट रेट कहते हैं, जबकि लिमिटेड रेट में आप बता सकते हैं कि इस रेट से अधिक होने पर आप उस शेयर को नहीं खरीदेंगे। तो दोस्तों शुरुआत में सही शेयर का चुनाव करना जरूरी है।
शेयर कैसे बेचें?
दोस्तों जिस तरह आप शेयर खरीदते हैं ठीक उसके विपरीत शेयर बेचने की प्रक्रिया होती है। क्योंकि जहां शेयर खरीदने के लिए ट्रेडिंग अकाउंट का उपयोग होता है वही शेयर को बेचने के लिए डिमैट अकाउंट का उपयोग होता है।
जैसे ही आप किसी को वह share बेचते हैं तो आपके डिमैट अकाउंट से वह share हट जाता है, और दो-तीन दिन के भीतर आपके बेचे गए शेयर की राशि बैंक में पहुंच जाती है। इस राशि में पहले ही ब्रोकरेज Cut कर लिया जाता है।
चलिए अब देखते है की शेयर मार्केट में Invest कैसे करे? या शेयर मार्केट से पैसे कैसे कमाये? How to make money from share market in hindi?
दोस्तों कम अवधि में ज्यादा पैसा कमाना तो अक्सर लोग शेयर मार्केट का सुझाव देते हैं। लेकिन जितनी जल्दी शेयर मार्केट में पैसा कमाने की संभावना होती है ठीक उसी तरह यहां पर पैसा गवाने की भी आशंका होती है। क्योंकि कंपनी को प्रॉफिट होगा तो निवेशकों को फायदा हो तो होगा ही और यदि कंपनी को घाटा तो निवेशकों को भी घाटा..।
दोस्तों अमेरिका के लोकप्रिय निवेशक वारेन बफेट का नाम तो आपने जरूर सुना होगा। लेकिन जब बात की जाए भारत में शेयर मार्केट की तो राकेश झुनझुनवाला का नाम सुनने को मिलेगा।
उन्होंने सिर्फ 5000 से शेयर मार्केट में निवेश की शुरुआत की थी और आज के समय में वे 20000 करोड़ के मालिक हैं। इसलिए शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए जरूरी है। इसे अच्छे से समझना। शेयर मार्केट से पैसे कमाने के लिए यहां मैंने कुछ टिप्स शेयर किए हैं जो शेयर मार्केट से अच्छा पैसा कमाने में आपकी हेल्प करेंगे।
पहले सीखें।
जी हां। आप ऊपर अब तक शेयर मार्केट के बारे में काफी कुछ जान चुके हैं और आप पहले भी थोड़ा बहुत जरूर जानते होंगे। लेकिन इस लेख को पढ़ने के बाद ही यदि आप भी सोचे कि आज से मैं भी शेयर मार्केट में पैसा इन्वेस्ट कर पैसे कमा लूंगा तो दोस्तों पहले आप इसे अच्छे से सीखना शुरू करें। क्योंकि यदि आप इसमें इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो बारीकियों से समझना बेहद जरूरी है।
अन्यथा उत्सुकता से किया गया निवेश आपके लिए काफी नुकसानदायक साबित हो सकता है। खुद ही सोचे। किसी भी काम से यदि हम पैसा कमाना चाहते हैं तो पहले हमें उसे सीखना होता है। यह हर फील्ड में नियम लागू होता है ठीक उसी तरह शेयर मार्केट से पैसा कमाने के लिए आपको इसे सीखना होगा।
अलग-अलग कंपनियों में निवेश करें।
शेयर मार्केट में कई निवेशक यह गलती कर देते हैं कि वे एक ही कंपनी के शेयर खरीदते रहते हैं। जो कि सही नहीं है। मान लीजिए कंपनी यदि घाटे में जा रही है। तो आपके शेयर से आपका सारा पैसा डूब सकता है तो जरूरी है आप मार्केट को एनालाइज कर कंपनियों में भी निवेश करें।
अलग-अलग कंपनियों में निवेश करने का बड़ा फायदा यह है कि मान लिया जाए कंपनी घाटे की स्थिति में चली जाती है। तो आपको बाकी अन्य कंपनियों से भी नुकसान होने की संभावनाएं बनी रहती हैं।
और आप अन्य कंपनियों के जरिए पैसा कमा सकते हैं आज कई लोग जो शेयर मार्केट में निवेश कर रहे हैं वे इस तरीके को फॉलो करते हैं और अच्छा पैसा कमा रहे हैं। दोस्तों आप भी चाहते हैं शेयर मार्केट से अधिक लाभ कमाना तो आपको इस नियम को जरूर फॉलो करना चाहिए।
लोन
शेयर मार्केट में तेजी से बड़े प्रॉफिट की बात अक्सर लोग सुन लेते हैं। और जिनके पास इसमें इन्वेस्ट करने के लिए पैसा नहीं भी होता वह भी सोचते हैं किसी तरीके से शुरुआत में लोन लेकर इसमें पैसा इन्वेस्ट किया जाए और एकदम से उनके पास बहुत सारा पैसा आ जाएगा।
लेकिन क्योंकि आप इस लेख को पढ़ रहे हैं तो आपको बता दें आप बिल्कुल भी लोन लेकर कभी भी शेयर मार्केट में इन्वेस्ट ना करें। लोन आपको प्रॉफिट के स्थान पर आपको ऐसे दलदल में फंसा सकता है जहां से शायद आप को उबरने में काफी समय लग जाए। अतः पैसे कमाने के उद्देश्य से आप Loan लेकर शेयर मार्केट में इन्वेस्ट ना करें।
Note:- यह आर्टिकल सिर्फ शिक्षा के उद्देश्य से देखा गया है हम कभी भी आपको शेयर मार्केट में निवेश करने या न करने की सलाह नहीं देते। आप अपनी इच्छा के मुताबिक यह निर्णय ले सकते हैं।
लालच
लालच बुरी बला है हम सभी जानते है लेकिन जब एक बार व्यक्ति शेयर मार्केट से पैसा कमाने लगता है। तो कई बार उसके दिमाग से यह कहावत गायब हो जाती है। क्योंकि अधिक पैसा कमाना हम सभी चाहते हैं लेकिन लोन लेने की तरह ही यह लालच भी आपको पूरी तरह डूबा सकता है।
अक्सर ऐसे मामले भी देखे गए हैं जहां पर शेयर मार्केट में व्यक्ति को अच्छा प्रॉफिट होता है। लेकिन वह सोचता है कि थोड़ा सा और प्रॉफिट आ जाए उसके बाद में पैसे निकाल लूंगा और फिर से थोड़ा सा प्रॉफिट है और आ जाए लेकिन कई बार ऐसी स्थिति होती है जहां पर घाटे होने की स्थिति में उसको अपना सारा पैसा खोना पड़ता है।
शेयर मार्केट में निवेश करने जा रहे हैं या भविष्य में निवेश करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके दिमाग में हमेशा यह जरूर होना चाहिए की लालच से थोड़ा सा दूर रहे। आपके लिए बेहद फायदेमंद होगा।
भावनाएं कंट्रोल करें।
दोस्तों यह व्यवसाय है जिसमें आपको अपनी भावनाओं में काबू रख दिमाग का इस्तेमाल अधिक करना पड़ता है। संभव है शुरुआत में निवेश करते समय कई बार आपको नुकसान भी झेलना पड़े। लेकिन यदि आपके पास रिस्क लेने की क्षमता है और नुकसान से उबरने की क्षमता रखते है तो आप दोबारा बाउंसबैक कर पैसे कमा सकते हैं।
लेकिन जिन लोगों को अपने इमोशंस में कंट्रोल नहीं होता और एक बार उन्हें अधिक नुकसान हो जाता है तो फिर वह शेयर मार्केट को हमेशा के लिए अलविदा कह देते हैं। या कई बार डिप्रेशन में चले जाते हैं तो इससे पूर्व कि आप इसमें निवेश करना शुरू करें। यह बात आपको जरूर ध्यान में रखनी चाहिए।
तो साथिया यहां दिए गए टिप्स शेयर मार्केट में आपको सफलता हासिल करने में मदद करेंगे। दोस्तों मैं कोई शेयर मार्केट में बड़ा निवेशक नहीं हूं लेकिन यहां दिए गए टिप्स जरू शेयर मार्केट में एक beginner के लिए अपने स्मार्ट माइंड के दम पर शेयर मार्केट से सफलता पाने में मदद करेंगे।
तो दोस्तों आज के इस लेख में इतना ही उम्मीद है, शेयर मार्केट के विषय पर आपको सभी महत्वपूर्ण जानकारी देने का मेरा यह प्रयास सफल रहा होगा। और आप जान गये होगे की शेयर मार्केट क्या है? कैसे काम करता है? फ़ायदे और नुक़सान क्या हैं? share market में money invest कैसे करे? & all about Share Market In Hindi
यह भी पढ़े:
- Amazon Se Paise Kaise Kamaye
- Flipkart से पैसे कैसे कमाए – आसान तरीका
- गूगल से पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने का तरीका
- Paytm से पैसे कैसे कमाए – पैसे कमाने का तरीका
- Affiliate Marketing क्या है? और इससे पैसे कैसे कमाए?
Hope की आपको शेयर मार्केट क्या है – What Is Share Market In Hindi? का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
aapke hisaab se kis company ka share khareedna sabse behtar hai?
depend on the market.