Social Media Kya Hai? – What Is Social Media In Hindi? दोस्तों अपने smartphone में social media websites का इस्तेमला तो हम सभी करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है की आख़िर सोशल मीडिया क्या है? और इसके फ़ायदे और नुक़सान क्या है? कैसे काम करता है? इसका इतिहास क्या है? अगर नही। तो आज का यह पोस्ट आपके लिए काफ़ी हेल्पफ़ुल होने वाला है। क्यूकी इस पोस्ट में हम जानिंगे सोशल मीडिया क्या है? इसके प्रकार, फायदे, नुकसान (Social Media in Hindi)
दोस्तों आजकल जब आप T.V. पर या मोबाइल में ऑनलाइन खबरें पढ़ते या सुनते हैं तो आपने अक्सर सोशल मीडिया शब्द का नाम जरूर सुना होगा। और हो सकता है इस समय आप सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते होंगे। परंतु क्या आप जानते हैं की सोशल मीडिया होता क्या है?
दोस्तों इस इंटरनेट जगत में सोशल मीडिया एक प्रचलित शब्द है। जिसका इस्तेमाल अक्सर अनेक जगहों पर किया जाता है इसलिए सोशल media यूजर होने के नाते आपको सोशल मीडिया विषय पर जानकारी अवश्य होनी चाहिए। दोस्तों यदि आप नहीं जानते कि सोशल मीडिया क्या होता है? तो कोई बात नही क्योंकि आज का यह लेख इसी विषय पर है जिसमें आप सरल तथा स्पस्ट शब्दों में जानेंगे कि सोशल मीडिया क्या है? (What Is Social Media In Hindi) सोशल मीडिया के कितने प्रकार होते हैं? तथा सोशल मीडिया के क्या फायदे होते हैं।
दोस्तों फेसबुक क्या है और किसने बनाया – What Is Facebook In Hindi? और व्हाट्सएप्प (WhatsApp) क्या है? – What Is WhatsApp In Hindi इस सबके बारे में मैंने पहेले से ही बताया हुआ है, और आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की सोशल मीडिया क्या है और इसके फायदे और नुक़सान क्या है? – What is Social Media In Hindi? अतः सोशल मीडिया के विषय पर विस्तारपूर्वक जानने के लिए आज के इस लेख को शुरू से लेकर अंत तक जरूर पढ़ें। चलिये दोस्तों सबसे पहले जानते हैं कि आखिर सोशल मीडिया क्या है? (What is Social Media in Hindi)
यह भी पढ़े: मल्टीमीडिया (Multimedia) क्या है? – What Is Multimedia In Hindi
सोशल मीडिया क्या है? (What is Social Media in Hindi)
दोस्तों सोशल मीडिया वे वेबसाइट तथा एप्लीकेशन होती हैं जो एक यूजर को किसी कंटेंट को create, शेयर करने तथा सोशल नेटवर्किंग में भाग लेने के लिए सक्षम बनाती है। ज्यादातर लोग सोशल मीडिया को उनके स्मार्टफोन या टेबलेट में apps के रूप में देखते हैं परंतु यह सही नहीं है सोशल मीडिया कम्युनिकेशन tools हैं जहां हम लोगों से बातचीत कर पाते हैं। इस tool की शुरुआत कंप्यूटर से की गई थी ।
परंतु सोशल मीडिया के apps के संदर्भ में इसलिए देखा जाता है क्योंकि ज्यादातर सलोग अपने स्मार्टफोन के जरिये ही सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं। वर्तमान समय में दूर बैठे लोगों से live बात करना फोटो , वीडियो, ओपिनियन, events शेयर करना आदि कार्यों ने हमारे बातचीत करने तथा लोगों से कनेक्ट होने का तरीका ही बदल दिया है। तथा बिजनेस करने का तरीका भी आज बदल चुका है।
सोशल मीडिया फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम पर लोग अपने बिजनेस को ऑनलाइन ला रहे हैं। जिससे उनके बिजनेस के बारे में अधिक से अधिक लोगों तक पता चले तथा विश्व भर में उनका बिज़नेस एक brand के रूप में सामने आए। अतः हम सरल शब्दों में सोशल मीडिया को समझें तो सोशल मीडिया इंटरनेट पर वे वेब साइट्स होती हैं जो लोगों को आपस में बातचीत करने की अनुमति देती है। दोस्तों हम सोशल मीडिया को कुछ इस तरह स्पष्ट रूप से समझ सकते हैं
सबसे पहले यदि हम सोशल शब्द को देखें तो सोशल शब्द का अर्थ है सामाजिक यानी कि जहां लोग अन्य लोगों द्वारा दी गई इंफॉर्मेशन को लेते हैं तथा अपनी इंफॉर्मेशन लोगों तक पहुंचाते हैं. अब मीडिया शब्द को समझें तो मीडिया संचार का एक उपकरण है जैसे कि इंटरनेट हालांकि इंटरनेट के अलावा भी मीडिया के कई सारे प्रकार है जैसे कि रेडियो, टेलीविज़न, समाचार पत्र तथा अन्य पुराने तत्व मीडिया के प्रकार हैं।
तो दोस्तों यदि हम इन दोनों शब्दों को मिलाकर देखें तो सोशल मीडिया वेब- आधारित संचार tool है जो लोगों को आपस में वार्तालाप करने तथा इंफॉर्मेशन देने की सुविधा देता है। दोस्तों हालांकि सोशल मीडिया की थोड़ी सी लंबी परिभाषा है परंतु याद रखें सोशल मीडिया व्यापक term है जिस वजह से इसका इस्तेमाल अन्य जगहों पर किया जाता है। अब हम जानते हैं सोशल मीडिया के प्रकार के बारे में।
सोशल मीडिया के प्रकार – Types of Socia Media in Hindi
यहां सोशल मीडिया के कुछ मुख्य प्रकार दिए गए हैं
1. Social Networks
दोस्तों सोशल नेटवर्किंग साइट जैसे कि फेसबुक, टि्वटर, linkedin आदि सोशल नेटवर्किंग साइट है। इन वेबसाइट का इस्तेमाल लोग एक- दूसरे से बातचीत करने तथा ब्रांड के साथ जुड़े रहने के लिए करते हैं इसलिए सोशल networks को relationship networks भी कहा जाता है। क्योंकि यह लोगों तथा संस्था को अपने ideas तथा इंफॉर्मेशन को विश्व के साथ शेयर करने की सुविधा देता है।
2. Media Sharing Network
मीडिया sharing नेटवर्क का इस्तेमाल यूजर्स द्वारा photos, video, live videos शेयर करने के लिए किया जाता है। इसका सबसे अच्छा उदाहरण instagram, snapchat, youtube आदि एप्लीकेशन हैं।
दोस्तों सोशल networks की तरह मीडिया शेयरिंग नेटवर्क ऑडियंस को engage करने Brand awareness फैलाने, lead जेनरेशन आदि कार्य करती है। आज विश्व भर में यूट्यूब इंस्टाग्राम स्नैपचैट एप्लीकेशंस का इस्तेमाल यूजर्स तथा brand द्वारा बड़े पैमाने पर किया जाता है।
3. Discussion Forms
दोस्तों जानकारियों को खोजने शेयर करने तथा उनके बारे में चर्चा करने के लिए डिस्कशन फॉर्म्स का इस्तेमाल किया जाता है। डिस्कशन फॉर्म्स का सबसे अच्छा उदाहरण reddit, quora आदि वेबसाइट हैं। । जहां लोग एक- दूसरे के सवालों का जवाब देते हैं तथा अपने सवालों के जवाब में खोज पाते हैं। सोशल मीडिया में discussion फॉर्म पुराने मीडिया प्रकारों में से एक है।
4. Bookmarking and Content Curation Networks
सोशल मीडिया में नई तथा trending कंटेंट को खोजने, discuss शेयर करने तथा save करने के लिए किया जाता है। इस नेटवर्क के सबसे अच्छे उदाहरण Pinterest, Flipboard आदि हैं। यह सोशल मीडिया नेटवर्क brand awareness, कस्टमर इंगेजमेंट तथा वेबसाइट में ट्रैफिक प्राप्त करने का एक बेहतरीन माध्यम है।
5. Consumer Review Networks
किसी ब्रांड प्रोडक्ट & सर्विस यहाँ तक कि रेस्टोरेंट के बारे में review तथा इंफॉर्मेशन शेयर करने के लिए इस तरह के नेटवर्क का इस्तेमाल किया जाता है।
Zomato, TripAdvisor इसके उदाहरण है.
6. Blogging and Publishing Networks
दोस्तों इस इस प्रकार के सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल किसी कंटेंट को पब्लिश, कमेंट करने तथा खोजने के लिए किया जाता है उदाहरण- WordPress, Tumblr, Medium आदि हैं. इस प्रकार के सोशल मीडिया नेटवर्क में लोगों को जानकारियां दी जाती हैं। तथा पब्लिशर कंटेंट मार्केटिंग के जरिये अपनी ऑडियंस के साथ इंगेज करने तथा ब्रांड awareness के लिये करते है। इसके अलावा भी सोशल मीडिया के कई अन्य प्रकार हैं। जिनमें यह सोशल मीडिया के कुछ मुख्य प्रकार थे।
दोस्तों सोशल मीडिया तथा इसके फीचर्स के बारे में जानकारी प्राप्त कर चुके हैं अब हम जानते हैं कि कैसे सोशल मीडिया हमारे लिए फायदेमंद है या नुकसान?
सोशल मीडिया के फ़ायदे – Benefits Of Social Media In Hindi
Connectivity
सोशल मीडिया का मुख्य फायदा लोगों को आपस में जोड़ना है लोग दुनिया भर में कहीं से भी एक- दूसरे से कनेक्ट हो सकते हैं। अतः सोशल मीडिया का सबसे बड़ा लाभ है की हम दुनिया में किसी के साथ कनेक्ट होकर अनेक चीजें सीख सकते हैं तथा अपने विचारों को उनके साथ शेयर कर सकते हैं
Education
शिक्षा के क्षेत्र में सोशल मीडिया का विशेष महत्व है। छात्र तथा अध्यापक दोनों के लिए सोशल मीडिया की मदद से किसी फील्ड के प्रोफेशनल या एक्सपर्ट लोगों से सीखना सरल हो जाता है। आप अपने क्षेत्र अनुसार किसी भी ऑर्गेनाइजेशन या व्यक्ति को उनके फील्ड अनुसार फॉलो कर सकते हैं। तथा उनसे कहीं सारी चीजें सीख सकते हैं। अतः सोशल मीडिया आपको नई जानकारियां मुफ्त में प्रदान करने का एक प्लेटफार्म है।
Help
सोशल मीडिया के माध्यम से यदि आप किसी कम्युनिटी से जुड़े हैं तो आप उन लोगों से किसी विषय पर सलाह मांग सकते हैं। तथा अन्य प्रकार की उचित सहायता की आवश्यकता पड़ने पर आप उनसे अनुग्रह कर सकते हैं।
Promotion
यदि आपका कोई बड़ा या छोटा व्यापार है तो आप उसे सोशल मीडिया के जरिए ऑनलाइन ला सकते हैं। तथा बड़ी मात्रा में ऑडियंस के सामने अपने वस्तुओं तथा सेवाओं का प्रचार कर सकते हैं।
Awareness
यदि आप किसी सामाजिक ज्ञान या निजी मुद्दे पर समाज में कुछ संदेश देना चाहते हैं तो सोशल मीडिया इसके लिए बेहद प्रभावी तरीका है। आज सोशल मीडिया पर आपको कहीं सारे मामले देखने को मिलते होंगे जहां लोग किसी मुद्दे पर अपने विचार रखते हैं तथा उस मुद्दे को आगे forward कर अन्य लोगों तक फैलाते हैं।
तो दोस्तों इस डिजिटल दुनिया में सोशल मीडिया के अनेक फायदे हैं। चलिए अब हम सोशल मीडिया के कुछ नुकसान के बारे में भी जान लेते हैं।
Source of Latest News
आजकल सोशल मीडिया में पत्रकारिता मुख्य अहम हो चुकी है। आप यदि टीवी नहीं देखते हैं तो आपको सोशल मीडिया पर ही अक्सर राजनीति, खेल से जुड़ी खबरें यहां पर अपनी भाषा में देखने को मिल जाती है। तो ताजा खबरें पाने के लिए भी सोशल मीडिया पूरे विश्व में आजकल लोकप्रिय हो रहा है।
चलिए अब हम सोशल मीडिया के कुछ नुकसान के बारे में भी जान लेते हैं.
यह भी पढ़े: इंटरनेट के फायदे और नुकसान – Advantages & Disadvantages Of Internet In Hindi
सोशल मीडिया के नुक़सान
Hacking
यूज़र्स द्वारा वास्तविक पहचान के लिए उनके सोशल मीडिया एकाउंट पर निजी जानकारी होती है। परंतु सोशल मीडिया में कई बार यह सामने आता है कि यूजर्स के पर्सनल डाटा तथा प्राइवेसी को कुछ खुराफाती तत्वों (hackers) द्वारा hack कर दिया जाता है। जो यूजर को फाइनेंशली तथा निजी रूप से नुकसान पहुंचाता है। अता इस डिजिटल दुनिया में hacking के लिए यूज़र्स सोशल मीडिया का इस्तेमाल करते हैं।
Addiction
जी हां दोस्तों जैसा कि आप जानते होंगे किसी भी चीज की लत बुरी होती है। ठीक उसी तरह आज सोशल मीडिया पर प्रत्येक मिनट पर नया-नया content user के ध्यान को आकर्षित करता हैं। जिस वजह से हमारा ध्यान लक्ष्यों से भटकता है।
अतः सोशल मीडिया का अधिक इस्तेमाल न सिर्फ हमारे मस्तिष्क के लिए बल्कि सामाजिक रूप से भी हमारे लिए नुकसानदायक हो रहा है। क्योंकि आज हम असल दुनिया की जगह सोशल मीडिया में अधिक समय बिता रहे हैं।
Relationship Issues
दोस्तों आज सोशल मीडिया पर लोग एक दूसरे से बातचीत कर शादी fix कर रहे हैं। परंतु अक्सर कई ऐसे मामले देखे गए हैं जहां शादी करने के बाद वे आपस में एक दूसरे को सही तरह से न समझने के कारण शादी करने के निर्णय को गलत साबित करते हैं।
इसका मुख्य कारण सोशल मीडिया पर लोग एक दूसरे को सही एवं पूर्ण इनफॉरमेशन ना देने तथा गलत भावनाओं के कारण होता है। इसके अलावा कई बार सोशल मीडिया पर झूठी खबरों तथा एक दूसरे के बारे में गलत जानकारी व्यक्ति की मौत की वजह बन जाती है।
Fake News
अभी हमने जाना कि सोशल मीडिया के जरिए हम आजकल अपने पसंदीदा खबरों को सोशल मीडिया पर ही जान सकते हैं। परंतु सोशल मीडिया फेक न्यूज़ से भी भरा पड़ा है। आपको राजनीति,खेल से संबंधित कई बार ऐसी खबरें देखने को मिल जाती है जिनका वास्तविकता से कोई तात्पर्य नहीं होता।
अतः ऐसे में एक यूजर के लिए यह पता करना मुश्किल हो जाता है कि यह न्यूज़ सही है या नहीं अतः यह सबसे बड़ा नुकसान हो सकता है।
Adult Content
सोशल मीडिया अकाउंट जैसे फेसबुक, इंस्टाग्राम इत्यादि का इस्तेमाल कोई भी यूजर बिना कोई पैसा किए बगैर कर सकता है। किस वजह से कई लोग इसका फायदा गलत तरीके से करते हैं वे इसमें अश्लील कॉन्टेंट शेयर करते हैं ऐसी चीजों को बढ़ावा देने से रोकने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स कोशिश कर रही हैं। परंतु फिर भी ऐसे पोस्ट देखने को मिल जाती है जो कि एक सोशल मीडिया का दुष्प्रभाव है।
Countercharges
सोशल मीडिया एक कम्युनिकेशन टूल जिससे हम अपने दोस्त रिश्तेदार या अनजान लोगों से बातचीत कर सकते हैं। परंतु यह भी मानना होगा कि सोशल मीडिया एक दूसरे के खिलाफ भड़काऊ बयान देने एक दूसरे की आलोचना करने का भी बढ़िया प्लेटफॉर्म बन चुका है। कई बार ऐसी भी स्थिति होती है जहां पर सोशल मीडिया पर हुई तकरार से लोगो में या विभिन्न गुटों में वास्तविक जीवन में उनकी लड़ाई हो जाती है।
Distraction
सबसे बड़ा नुकसान जो आज हम देखते हैं और आज जो हमारी जिंदगी को प्रभावित करने का काम कर रहा है वो सोशल मीडिया ही है। आज सुबह की शुरुवात सोशल मीडिया में फैली नकारात्मकता से हो रही है, जिससे कहीं न कहीं व्यक्ति के कैरियर में अपने लक्ष्य के प्रति ध्यान भटकाने का काम सोशल मीडिया कर रहा है। अतः इससे पहले कि सोशल मीडिया से किसी के निजी कैरियर में ज्यादा प्रभाव पड़े हमें सही समय पर विचार कर लेना चाहिए।
तो दोस्तों इस तरह सोशल मीडिया के जहां कई फायदे हैं तो नुकसान भी सामने दिखाई देते हैं। अतः हमारा उद्देश्य किसी भी यूजर को डराना नहीं है, हम सिर्फ आपको सही जानकारी देना चाहते हैं.
- Facebook Account Kaise Banaye? ID Banane Ka Tarika
- WhatsApp ID Kaise Banaye? WhatsApp ID Banane Ka Tarika
सोशल मीडिया का इस्तेमाल कैसे करें?
यदि आपके पास एक स्मार्टफोन है जिसमें इंटरनेट कनेक्शन है तो सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना आसान है। आप जिस भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से जुड़ना चाहते हैं आपको सबसे पहले उसमें अकाउंट बनाना होगा। और अकाउंट बनाने के बाद आप उसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
मान लीजिए आप फेसबुक नामक इस पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को ज्वाइन करना चाहते हैं तो आपको FB पर अपना अकाउंट बनाना होगा और उसके बाद आप अपने फेसबुक अकाउंट में फोटो, वीडियो पोस्ट करना दोस्तों से बातचीत करना जैसे कार्य कर सकते हैं।
दोस्तों हम पहले से ही इस ब्लॉग में आपको फेसबुक Facebook Instagram Twitter जैसे लोकप्रिय प्लेटफार्म पर अपना अकाउंट कैसे बनाएं? इन प्लेटफार्म से कैसे पैसे कमाए? और इनमें लाइक, फॉलोअर्स कैसे बढ़ाए इन सभी की जानकारी पब्लिश कर चुके हैं आप चाहें तो हमारे ब्लॉग पर विस्तार से इन्हें पढ़ सकते हैं तथा सोशल मीडिया पर एक स्मार्ट यूजर बन सकते हैं.
सोशल मीडिया पर फेमस कैसे हों?
दोस्तों आपने कई ऐसे Stars देखे होंगे जिन्हें सोशल मीडिया की बदौलत ही पहचान मिली है। हाल के समय की बात करें तो रानू मंडल के गीतों को रातों-रात सोशल मीडिया के जरिए करोड़ों लोगों तक पहुंचाने में सोशल मीडिया ने मदद की। अतः यदि आपके पास भी कोई टैलेंट है जिसे सोशल मीडिया पर लाखों लोगों तक पहुंचा कर आप भी फेमस होना चाहते हैं। तो नीचे दिए गए कुछ बातों को आपको जरूर ध्यान में रखना चाहिए।
Be Unique
यदि आप किसी भी स्टार को देखें तो सबकी अपनी अपनी एक खूबी है, कोई फैशन एक्सपर्ट है तो कोई फिटनेस एक्सपर्ट। इसलिए आपका भी जिसमें passion हो उसे फॉलो करें जरूर आपको लोग पसंद करेंगे।
Engagement
यदि आप सोशल मीडिया पर अपनी धाक जमाना चाहते हैं तो पहले आपको ऑडियंस को Engage करना होगा। आप जिस भी टॉपिक से रिलेटेड पोस्ट करते हैं उसे एंटरटेनिंग मनाएं। क्योंकि सोशल मीडिया पर ज्यादातर वही वीडियोस पसंद की जाती है जिसे देखने में मजा आता है। अर्थात आपको ऑडियंस को अपनी पोस्ट से खुश करना है जिससे ज्यादा से ज्यादा यूजर्स को आप जोड़ सकें।
Consistent
जिस तरह हर किसी इंडस्ट्री में मेहनत की आवश्यकता होती है उसी तरह सोशल मीडिया में भी स्टार बनने के लिए आपको लगातार काम करते रहना होगा. आपको इसके लिए एक रेगुलर शेड्यूल बनाना होगा कि किस टाइम पर कब पोस्ट करें और आपको उसे फॉलो ही करना होगा? क्योंकि सक्सेस पाने के लिए कंसिस्टेंट रहना बेहद जरूरी है इससे ऑडियंस को भी लगातार कॉन्टेंट मिलता रहेगा।
Post Quality Content & Learn Social Media
आप भले ही हफ्ते में एक वीडियो फोटो या कोई भी Content पोस्ट करें पर याद रखें उसमें क्वालिटी होनी चाहिए । यदि आप रोजाना 10 पोस्ट करते हैं पर क्वालिटी नहीं है तो यूजर्स को पसंद नहीं आएगी। इसके अलावा पोस्ट को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया मार्केटिंग भी सीखना जरूरी है? इसके लिए आप शुरुआत में अपने पोस्ट को प्रमोट करने के लिए उनमें ads भी चला सकते हैं या फिर अपनी niche के दूसरे influencer से कनेक्ट रह सकते हैं।
तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको सोशल मीडिया से जुड़ी सभी प्रकार की पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की सोशल मीडिया क्या है? इसके प्रकार, फायदे, नुकसान (Social Media in Hindi)
F.A.Qs
सरल शब्दों में कहें तो कोई भी वेबसाइट या एप्लीकेशन या टूल जो लोगों को अपने विचारों, जानकारियों को सार्वजनिक रूप से पहुंचाने का मंच प्रदान करता है, सोशल मीडिया कहलाता है। एग्जांपल फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम यह सभी सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है जहां पर कोई भी अपने थॉट्स को लोगों के सामने रखकर अपनी बात कह सकता है। फिर चाहे वह पर्सनल लाइफ हो या प्रोफेशनल लाइफ आमतौर पर लोग सोशल मीडिया पर उन मुद्दों पर अधिक दिलचस्पी रखते हैं जो व्यक्तिगत नहीं बल्कि सामाजिक हो।
सोशल मीडिया के मुख्यतः निम्न प्रकार है;
Social Networking Sites:- सोशल नेटवर्किंग साइट्स लोगों को एक दूसरे से कनेक्टेड रहने में मदद करती हैं। इनसाइट्स का सबसे बड़ा एग्जांपल है फेसबुक, ट्विटर इत्यादि जिस मंच पर करोड़ों लोग अपने या दूसरों की कही गई बातों पर रिएक्शन देते हैं।
Image Sharing & Messaging Sites:- आज हम उस डिजिटल युग में रह रहे हैं जहां पर लोग टेक्स्ट की तुलना मे विजुअल्स देखना अधिक पसंद करते हैं। इसलिए पिछले कुछ सालों में कई इमेज शेयरिंग सोशल प्लेटफॉर्म सामने निकल कर आए हैं जिनमें से सबसे बड़ा नाम है इंस्टाग्राम का इसके बाद इस लिस्ट में pinterest, स्नैपचैट जैसे social platforms का भी नाम आता है जिनके दुनिया भर में Billions यूजर्स है।
Video sharing site:- अपनी निजी जिंदगी को या सामाजिक मुद्दों को वीडियोस के फॉर्म में लोगों तक पहुंचाने के लिए वीडियो शेयरिंग साइट्स का इस्तेमाल किया जाता है। और इस लिस्ट में सबसे पहला नाम आता है Youtube का, जिसके पूरी दुनिया में अरबों उपयोगकर्ता है। इसके अलावा आप अन्य प्लेटफार्म जैसे डेलीमोशन, Vimeo पर भी अपनी वीडियो शेयर कर सकते हैं।
Social blogging:- आज भी टेक्स्ट के फॉर्म में लोग विभिन्न मुद्दों पर अपनी राय रखने के लिए अलग-अलग ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म जैसे मीडियम, टंबलर, इत्यादि का इस्तेमाल करते है।
इसके अलावा कुछ सोशल discussion और community साइट्स भी है, जहां पर लोग सवाल जवाब कर जानकारी प्राप्त करने तथा जानकारी पहुंचाने का कार्य करते हैं। ऐसे प्लेटफॉर्म्स में Quora, Yahoo Answer, Reddit इत्यादि का नाम टॉप पर आता है।
मीडिया संचार का एक माध्यम है जिसका उपयोग जानकारी पहुंचाने तथा स्टोर करने हेतु किया जाता है। television अखबार मैगजीन इत्यादि यह सभी कम्युनिकेशन के ही टूल है जिसका उपयोग करके कोई जानकारी काफी समय से लोगों तक पहुंचाई जा रही है। और आज भी इनका उपयोग होता है.
सोशल मीडिया से होने वाले कुछ मुख्य लाभ निम्नलिखित हैं।
समय के साथ सोशल मीडिया एक ऐसे टूल के रूप में उभरा है, जहां पर हमें हर विषय पर जानकारी मोबाइल, कंप्यूटर पर इंटरनेट के माध्यम से एक क्लिक में मिल जाती है। सोशल मीडिया का चूंकि करोड़ों लोग इस्तेमाल करते हैं तो यह एक ऐसा प्लेटफार्म है। जहां पर सार्वजनिक रूप से किसी मुद्दे पर अपनी बात उठाई जा सकती है और जनता को जागरूक करने के साथ ही सरकार की भी आंखें खोली जा सकती है।
अगर आपके पास कोई टैलेंट, क्रिएटिविटी है जिसे आप दुनिया तक पहुंचाना चाहते हैं और नाम पैसा कमाना चाहते हैं तो सोशल मीडिया ने कई लोगों को रातों रात स्टार बनाया है और वे आज काफी पॉपुलर हो चुके हैं। सोशल मीडिया के जरिए Valuable डाटा प्राप्त किया जा सकता है आप अपनी ऑडियंस/ ग्राहकों को समझ सकते हैं आप उनके interest, age, जेंडर, इत्यादि डाटा की प्राप्त कर सकते हैं जो कि ऑफलाइन नहीं हो सकता।
सोशल मीडिया के माध्यम से ही उपयोगकर्ता अपने पसंदीदा सेलिब्रिटी, राजनेता से जुड़ सकता है और उनके द्वारा शेयर किए गए ideas, थॉट्स को फोटो Text के माध्यम से देख सकता है। किसी व्यवसाय के लिए भी सोशल मीडिया एक उपयुक्त प्लेटफॉर्म है। जहां पर वे अपने बिजनेस का प्रचार प्रसार कर सकते हैं यही कारण है कि फेसबुक इंस्टाग्राम जैसे प्लेटफार्म पर लोग आज अपने बिजनेस को प्रमोट कर रहे हैं।
उपरोक्त लाभों को अगर साइड रख दिया जाए तो यह पाया जाता है कि सोशल मीडिया का इस्तेमाल आज लोग अपने ही पैर में कुल्हाड़ी मारने के लिए कर रहे हैं क्योंकि वे इसका इस्तेमाल टाइम पास करने के लिए कह रहे हैं। जिससे अनेक लोगों को सोशल मीडिया की लत लग चुकी हैं, पेश है कुछ टिप्स जिनसे आप सोशल मीडिया से दूरी बना सकते हैं
Real life में मिलें
सोशल मीडिया के इस दौर में लोग मिलने की बजाय एक दूसरे को फेसबुक इंस्टाग्राम पर मैसेज करते हैं। तो इस सोशल addiction से बचने के लिए आप अपने दोस्तों, रिश्तेदारों से रियल लाइफ में मिलना शुरू कीजिए उनके साथ टाइम बिताए।
ट्रैवल
हफ्ते में ना सही महीने में एक बार नए नए Places पर जाने ट्रैवल करने की आदत को शामिल करें। इससे नई जगह को देखने& जानने में आपका interest बना रहेगा।
Busy रहें
यह समझना होगा कि अधिक सोशल मीडिया का इस्तेमाल करना आपके कैरियर रिलेशन के लिए बेहद हानिकारक हो सकता है। इसलिए खुद को ऐसे काम में बिजी रखें जिनसे आपको फायदा हो सके।
Mobile notifications को off रखें।
कई ऐसे एप्स हैं, जो आपका जरूरी काम में ध्यान भटकाते हैं, तो इनसे बचने के लिए आपको Facebook WhatsApp इत्यादि की notification आपको off रखनी चाहिए।
नई Hobby चुनें।
अधिकतर लोग सोशल मीडिया का इस्तेमाल तब करते हैं, जब उन्हें लगता है कि अब मैं फ्री हूं? लेकिन अगर आप आप एक नई hobby चुनते हैं मान लीजिए कोई गेम खेलना, कोई अन्य कार्य करना, जिसमें आपका इंटरेस्ट है और उसमें अपना पर्याप्त समय देते हैं तो आप सोशल मीडिया को धीरे धीरे भुला सकते हैं।
दुनिया की पहली सोशल मीडिया साइट Six Degrees वर्ष 1997 में लॉन्च हुई। यह website लोगों को इस वेबसाइट पर प्रोफाइल बनाने और अपना पसंदीदा गाना सुनने में मदद करती थी। वर्ष 2003 तक यह प्रथम सोशल मीडिया साइट काफी पॉपुलर रही, इसे बनाने का श्रेय Andrew Weinreich को जाता है।
उम्मीद है अब आपको सोशल मीडिया से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की सोशल मीडिया क्या है? और इसके फ़ायदे और नुक़सान क्या है? कैसे काम करता है? इसका इतिहास क्या है? All About Social Media In Hindi?
यह भी पढ़े:
Hope की आपको सोशल मीडिया क्या है? (What is Social Media in Hindi) का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
bhai apka post bahut hi details me rahta hai achha lagta hai apka post Bhai hacking ke upar jaida post upload karna
ok
Brother your website is very good and , you provide many more topics in detail this is very plus point , thankyou you are great ………