आज हम आपको टेक्नोलॉजी क्या है? इसके बारे मे बताने वाले है, टेक्नोलॉजी’ शब्द को ना जाने हम अपनी डेली लाइफ में कितनी बार लोगो को कहते हुए या सुनते हुए देखते है। क्योंकि आने वाला समय टेक्नोलॉजी का होगा यानी की लोग हर काम के लिए बहुत हद तक टेक्नोलॉजी पर ही निर्भर करेंगे।
अभी भी टेक्नोलॉजी अपने स्टार्टिंग फेस में ही है, इसके बावजूद भी हमारा डे टू डे लाइफ पर इसे बहुत अच्छा खासा प्रभाव पड़ रहा है। क्योंकि टेक्नोलॉजी ने हम सब का जीवन बहुत ही आरामदायक बना दिया है और हर क्षेत्र में लगभग अब टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जा रहा है।
ऐसे मे आपको टेक्नोलॉजी का मतलब क्या होता है और टेक्नोलॉजी कैसे काम करता है इन सब की जानकारी होनी चाहिए।अगर आप ऐसा सोच रहे है की टेक्नोलॉजी का मतलब सिर्फ मोबाइल इंटरनेट, कम्प्यूटर्स जैसे गैजेट् होते हैं तो ऐसा नहीं है क्योंकि टेक्नोलॉजी का क्षेत्र बस इतने तक ही सीमित नहीं है।
समय के साथ साथ दुनियाभर में नयी नयी Technology का अविष्कार भी काफी अधिक गति से हो रहा है जिसका उदाहरण भी आप कुछ इस तरीके से समझ सकते है कि जहां हम पहले 2G इंटरनेट यूज किया करते थे। अब वो 5G तक एक्सटेंड हो गया है, जहां स्पीड 5/10kbps की हुआ करती थी। अब वो 100mbps तक हों गई है ऐसे मे जैसे जैसे समय समय बदलेगा तकनीकों मे नया नया बदलाव होता रहेगा। टेक्नोलोजी न सिर्फ़ इंसानों के जीवन मे बदलाव ला रही है बल्कि इसका प्रभाव बाकी जीव जंतुओं के ऊपर भी सकारात्मक और नकारात्मक दोनो तरीको से हो रहा है।
आज हम आपको इस आर्टिकल के जरिए इन्हीं सब चीजों के बारे मे बताने वाले है की टेक्नोलॉजी क्या है? (Technology Meaning in Hindi) टेक्नोलॉजी से होने वाले लाभ, टेक्नोलॉजी से हानि, टेक्नोलॉजी के प्रकार,Technology का महत्व क्या है, हेल्थ टेक्नोलॉजी, एजुकेशनल टेक्नोलॉजी, इंटरनेट टेक्नोलॉजी क्या है जैसे सभी सवालों के उत्तर हम आपको इस आर्टिकल के जरिए देंगे। जिससे आपको आपके सारे सवालों के जवाब मिल जायेंगी।
टेक्नोलॉजी का अर्थ क्या होता है? (Technology Meaning in Hindi)
अभी के समय मे टेक्नोलॉजी हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण भाग बन चुकी है जब भी हम ये शब्द सुनते है तो हमारा दिमाग सबसे पहले कम्फर्ट से जुड़ता है क्युकी टेक्नोलॉजी ने इंसानों के जीवन जीने के अंदाज को आरामदायक बना दिया है पीढ़ी दर पीढ़ी जैसे मनुष्यों में विकास हुआ है वैसे ही विज्ञान के क्षेत्र में टेक्नोलॉजी में भी विकास होता जा रहा है।
लेकिन क्या आप जानते है Technology को हिंदी में क्या कहते है अगर नहीं पता हो तो आपको बता दू Technology का हिंदी अर्थ “प्रौद्योगिकी” होता है। आपने लोगो से कई बार “Tech” शब्द का इस्तेमाल करते हुए सुना या देखा होगा ये “Tech” शब्द असल में Technology का ही Short Form होता है।
Technology एक विशाल शब्द है जिसको लोगो द्वारा अलग अलग ढंग ढंग से परिभाषित किया गया है, जहां ऑक्सफोर्ड डिक्शनरी के अनुसार इसे “application of scientific knowledge to practical purposes” कहा गया है।
हम जानते हैं की ये टेक्निकल अर्थ समझना आपके लिऐ थोड़ा सा मुश्किल हो गया होगा तो सभी का अपना अर्थ समझने का सरल तरीका है। इसलिए यदि हम आपको टेक्नोलॉजी का अर्थ आसान शब्दों में समझाए तो ये एक ऐसी क्रिया है जिसका उपयोग करके किसी भी काम को आसान या सुविधाजनक बनाया जा सकता है। प्रौद्योगिकी (Technology) के जरिए ही हमने कंप्यूटर स्मार्टफोन टेलिवजन इत्यादि जैसे नए नए डिवाइसेज का आविष्कार किया है जो कि आज के समय में हमारे लिए एक बहुत बड़ी जरूरत बन गई है।
टेक्नोलॉजी क्या है? (What is Technology in Hindi)
प्रौद्योगिकी को कुछ आप इस तरह समझ सकते है की किसी भी एक विशिष्ट उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए जब हम अपने scientific knowledge का इस्तेमाल उपकरण (गैजेट्स) के रूप में करते है तो उसे प्रौद्योगिकी” यानि टेक्नोलॉजी कहा जाता है।
उदाहरण के तौर पर किसी सर्विस या प्रोडक्ट के मैन्युफैक्चरिंग के लिए टेक्नोलॉजी, स्किल्स, मशीनरी, संशोधन, व्यवस्था आदि प्रक्रियाएं शामिल होती है। टेक्नोलॉजी की परिभाषा ये भी आप समझ सकते है की ये एक ऐसा सिस्टम है जिसका इस्तेमाल करके हम किसी भी काम को आसान या सुविधाजनक बना सकते है।
टेक्नोलोजी ही वो कड़ी है जिसकी मदद से Science हमें हर तरह की मुश्किलों का हल निकलने में मदद करता है जिसके कारण आज हम एक सुई से लेकर बड़े Rockets तक बना पा रहे है। ऐसे लोग जो टेक्नालॉजी को एक प्रोफेशन के रूप में अपनाते है उन्हे अभियन्ता यानी engineers कहते है, वैसे तो इंसान आदिकाल से तकनीक का प्रयोग करता आ रहा है लेकिन अभी के समय को modern civilisation बनाने मे न्यू जेनरेशन टेक्नोलॉजी यानी मॉडर्न टेक्नोलोजी का बहुत बड़ा योगदान है।
इस दुनियां मे मॉडर्न टेक्नोलोजी से अधिक गतिशील कुछ भी नहीं है आप भारत मे बैठे बैठे यूनाइटेड स्टेट्स मे बैठ किसी व्यक्ति से लाइव बात कर सकते हो,नई नई टेक्नोलॉजी के कारण ही इंसान हर क्षेत्र में लगातार प्रगति कर रहा है।
बीते कुछ दशकों मे नयी नयी तकनीकों के अविष्कारो के कारण हमारा जीवन गहरा प्रभाव पड़ा है। क्योंकि हम अपनी डेली लाइफ में बहुत सी आधुनिक तकनीक वाले उपकरण का इस्तेमाल कर रहे हैं जिसके कारण हमारा समय और ऊर्जा दोनों बचती है।
इस 21वी सातब्दी को टेक्नालॉजी का युग इसलिए भी कहा जाता है क्योंकि यहां अब हर छोटे से बड़े कामों मे विभिन्न तकनीकों का इस्तेमाल किया जा रहा है, फिर चाहे वो एजुकेशन सिस्टम हो, मेडिकल सिस्टम हो या फिर बैंकिंग सिस्टम हर जगह टेक्नोलॉजी आ गई है ऐसे मे वो देश जो टेक्नालॉजी रूप से सक्षम हैं वही सामरिक रूप और आर्थिक रूप से भी सबल होते हैं।
टेक्नोलॉजी का महत्व क्या है?
विज्ञान का सही से इस्तेमाल करके चीजों को सुविधाजनक बनाना ही टेक्नोलॉजी है इसे हम मानव द्वारा बनाए गई एक वैज्ञानिक कला भी कह सकते है जैसे जैसे समय बदला है Technology का महत्व लोगो को पता चल रहा है।
मनुष्यों द्वारा समाज की अलग अलग परेशानियों को सुलझाने के लिए अपने तेज दिमाग के दम पर विभिन्न प्रकार की टेक्नोलॉजी को डेवलप किया गया है। अभी के समय मे हमारे जीवन पर टेक्नोलॉजी का बहुत अधिक महत्त्व है, टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके हर क्षेत्र में विकास हो रहा है फिर चाहे वो मेडिकल हो, एजुकेशनल हो, व्यापार के क्षेत्र में हो, बैंकिंग हो या फिर डिफेंस के रूप मे हो लगभग हर क्षेत्रों में टेक्नोलॉजी का यूज किया जा रहा है।
जहां हम पहले किसी को पैसे भेजने के लिए चेक देते थे वही अब किसी को भी घर बैठे अपने मोबाइल से कभी भी पैसे ट्रांसफर कर सकते हैं। जहां हम पहले पैसे जमा करने के लिए बैंक जाया करते थे वही अब हम चाहे तो एटीएम मे जाकर भी पैसे जमा कर सकते है। जहां हमे पहले कुछ भी पढ़ने या सीखने के लिए ऑफलाइन क्लासेस में जाना पड़ता था वही अब दुनिया की किसी भी एजुकेशनल कॉन्टेंट को ऑनलाइन देखकर सीख सकते है।
अभी के समय मे हम स्मार्टफोन, लैपटाप, स्मार्टवॉच जैसे जितने भी डिजिटल उपकरण यूज कर रहे हैं इन सब का हमारे जीवन पर बहुत बड़ा महत्व है। आने वाले समय में इंसानो द्वारा विकसित की जा रही आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) , 5G Technology , साइबर सिक्योरिटी, इंटरनेट ऑफ़ थिंग्स जैसी नई आधुनिक टेक्नोलॉजी आम इंसानो के जीवन पर बहुत गहरा प्रभाउ डालेगी।
टेक्नोलॉजी का इतिहास (History of Technology in Hindi)
पाषाण युग से लेकर 21 वीं सदी तक जब से इस पृथ्वी पर मनुष्य का जीवन शुरू हुआ है तब से ही हमारे जीवन मे टेक्नोलॉजी की काफी महत्वपूर्ण भूमिका रही है और समय समय पर जरूरत के अनुसार हमने अलग अलग टेक्नोलॉजी का अविष्कार भी किया है लेकिन हमेशा से नई प्रौद्योगिकी का आरंभ सैनिक जरूरतों के लिए हुवा है उसको बाद ही घर, सडकें, पुल, स्वास्थ, आदि के लिए हुआ है।
उपकरण और तकनीकों के आविष्कार का इतिहास ही टेक्नोलॉजी का इतिहास है, यह टेक्नोलॉजी शब्द ग्रीक के टेक्नी शब्द से आया है जिसका अर्थ कला और शिल्प होता था इस शब्द का उपयोग पहले लोगो द्वारा कलाओं का वर्णन करने के लिए किया जाता था।
वहीं अभी के समय हम इसका उपयोग हमारे चारों और हो रही नई एडवांस तकनीक और आधुनिक परिवर्तनों का वर्णन करने के लिए करते है। तो चलिए जानते है पाषाण युग से लेकर 21वी सदी तक के टेक्नालॉजी के सफर को बहुत ही सरल अंदाज में।
अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं:
पाषाण युग
अगर टेक्नोलॉजी की शुरवात पाषाण युग से ही हुई थी। इसे stone age भी कहा जाता है इस पाषाण युग को पूरापाषाण काल भी कहते थे जहां लोग पत्थरों के माध्यम से अलग अलग प्रकार की वस्तुओं का आविष्कार किया करते थे।
इसी समय में लोगो ने पत्थर से आग जलाना सीखा था साथ ही उनके द्वारा शिकार करने के लिए पत्थरों से औजार बनाए गए। ताकि लोग आसानी से शिकार कर सके। ऐसे ही उस समय में बहुत ही छोटे स्तर पर ज़रूरत और साधन के अनुसार नई तकनीक की शुरुआत हुई और लोग नई नई वैज्ञानिक पद्धति का इस्तेमाल अपने कामों को अधिक सुविधाजनक बनाने के लिए कर रहे थे।
प्राचीन युग
प्राचीन युग के दौरान अफ्रीका , मेसोपोटामिया , मिस्र , भारतीय उपमहाद्वीप, चीन , फारसी साम्राज्य , मेसोअमेरिका और एंडियन क्षेत्र , हेलेनिस्टिक भूमध्यसागरीय और रोमन साम्राज्य जैसी प्राचीन सभ्यताओं के द्वारा शिक्षा, कला, डिफेंस, आम दैनिक जीवन, कंस्ट्रक्शन के छेत्र में अनेको तरह के टेक्नोलॉजीज के अविष्कार हुए।
मध्यकालीन युग
इंसानों द्वारा पाषाण युग से लेकर प्राचीन युग तक महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजीज का अविष्कार किया जा चुका था।
लेकिन मध्यकालीन युग का सबसे बड़ा अविष्कार था“अर्थव्यवस्था” इसी युग के दौरान अर्थव्यवस्था का विकास हुआ साथ ही लोगो ने डिफेंस के रुप मे बारूद को अपनाया, विंडमिल,चश्मा,यांत्रिक घड़ियां का आविष्कार भी इसी मध्यकालीन मे ही हुआ है साथ ही इसी समय के दौरान ही गोथिक और किला जैसे प्रसिद्ध वास्तुशिल्प विकसित हुए।
औद्योगिक क्रांति
औद्योगिक क्रांति जिसे हम लोग industrial revolution का पीरियड भी कहते है जो 1750 से लेकर 1840 तक का समय था।
ये वो समय था जब आधुनिक युग की शुरुआत हो रही थी और इसी युग मे Steam engine, Watt steam engine, कपड़ा बनाने वाली मशीनरी, धातु विज्ञान,bFlying shuttle,Power loom,Sewing Machine और Electrical telegraph, रेलवे ट्रेन जैसे कई सारी मशीन टूल्स का अविष्कार इंसानो द्वारा किया गया था।
दूसरी औद्योगिक क्रांति
दूसरी औद्योगिक क्रांति को सेकंड industrial revolution का पीरियड कहा जाता है जो 1870 से लेकर 1914 तक का समय था इस समय को तकनीकी क्रांति का पीरियड भी कहा गया। क्योंकि इस दौरान बहुत सारी वैज्ञानिक खोज, बड़े पैमाने पर प्रोडक्ट का उत्पादन, मानकीकरण और औद्योगीकरण हुआ था।
इस दौरान सबसे ज्यादा आचर्यजनक टेक्नोलॉजी मे विकास ट्रांसपोर्टेशन , कंस्ट्रक्शन , मैन्युफैक्चरिंग और कम्युनिकेशन के छेत्र में हुआ था। दूसरी औद्योगिक क्रांति के दौरान प्रौद्योगिकी रूप से कुछ अहम आविस्कार देखे गए जिसमें टेलीफोन,, लाइटबुल्ब, इलेक्ट्रिकल पावर, एयरप्लेन, ऑटोमोबाइल, एयर ब्रेक्स, पेट्रोलियम रिफाइनिंग, ट्रैक्टर, टाइपराइटर, और skyscraper सामिल है।
20 वीं सदी
उन्नीसवीं सदी के अंत तक आते आते टेक्नोलॉजी में काफी बदलाव हमें देखने को मिल चुका था लेकिन बीसवीं सदी में बहुत सारी महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी का विकास हुआ जिसमे कंप्यूटर, टेलीविजन,रेडियो, इलेक्ट्रिसिटी, कार, न्यूक्लियर पावर, रडार, कार, एयरप्लेन, स्टीम इंजन, माइक्रोवेव ओवन, जेट इंजन, सेलफोन, किडनी डायलिसिस मशीन, रेफ्रिजरेटर, रेडियो telescope आदि शामिल है।
21 वीं सदी
आज हम इक्कीसवी सदी में जी रहे है और 20वी सदी के अंत तक टेक्नालॉजी मे काफी ज्यादा बदलाव हो चुका था और कई सारी नई प्रौद्योगिकी चीजों का अविष्कार भी हो गया था। लेकिन 21वीं सदी की शुरुआत में क्वांटम कंप्यूटर, जीन थेरेपी , नैनो टेक्नोलॉजी , 3D प्रिंटिंग , बायोइंजीनियरिंग / जैव प्रौद्योगिकी, अति अत्याधुनिक परमाणु तकनीक जैसी टेक्नोलॉजी का विकास हुआ।
और अभी के समय में आर्टिफीसियल इंटेलिजेंस (AI) , रोबोटिक्स , मशीन लर्निंग, Augmented Analytics, Blockchain, Wireless Laptop Charger, Self Driving Car, रोबोटिक्स आदि जैसी नई नई टेक्नालॉजी के उपर काम चल रहा रहा है जो अभी अपने स्टार्टिंग फेस मे है लेकिन आने वाले समय में ये हमारे जीवन पर गहरा प्रभाव डालेगी।
टेक्नोलॉजी के प्रकार (Types of Technology in Hindi)
अभी के समय मे टेक्नोलॉजी ने हमे चारों तरफ से घेर रखा है मतलब हम डे टू डे लाइफ मे जो भी काम करते हैं उसमे कही न कही किसी न किसी तरह से टेक्नोलॉजी का प्रयोग होता ही है।
इसलिए इसी को देखते हुए हम समझ सकते है की टेक्नोलॉजी बहुत सी प्रकार की होती होंगी तो चलिए अब जानते है की Technology के प्रकार क्या क्या हैं? यूं तो टेक्नोलॉजी के बहुत से प्रकार होते है हम आपको कुछ मुख्य प्रकार की टेक्नोलॉजी के बारे मे ही बताने वाले है।
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) – Information Technology
सूचना प्रौद्योगिकी जिसे हम इंग्लिश में इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के नाम से जानते है जैसा की आप जानते होंगे आज हम औद्योगिक युग से सूचना प्रौद्योगिकी युग में आ चुके है।
इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी को हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर दोनो टूल का एक सेट समझ सकते हैं, जिसके जरिए हम किसी भी इनफार्मेशन को स्टोर ट्रांसफर तथा प्रोसेस करते है। इस टेक्नालॉजी के जरिए सूचना को किसी के पास ट्रांसफर कर सकते है या फिर किसी दूसरे से इंफॉर्मेशन या सूचना को प्राप्त कर सकतें है।
बिसनेस , एजुकेशन , मेडिकल ,बैंकिंग जैसे सभी महतवपूर्ण छेत्र में आपको Information Technology का इस्तेमाल होते हुए दिख जायेगा।
आपको बता दू की कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी भी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी की ही श्रेणी में आता है क्युकी इसमें भी हम किसी सूचना को एक जगह से दूसरे जगह तक पहुचाते है लेकिन फॉर्मेट अलग होता है। बैंक जैसे वित्तीय संस्थान अपने संपूर्ण व्यवसायों को संचालित करने के साथ-साथ अपने ग्राहकों की सेवा के लिए इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी का ही उपयोग कर रही है।
साथ ही आपको ये जानकर भी हैरानी होगी बैंकिंग सिस्टम को डिजिटल बनाने मे इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का ही बहुत बड़ा योगदान है। पर्सनल कंप्यूटर, नेटवर्किंग, डेटा मैनेजमेंट, सॉफ्टवेयर, वेबसाइटस्, डेटाबेस सर्वर, आदि इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के उदाहरण है।
अधिक जानकारी के लिए आप यह वीडियो देख सकते हैं:
हेल्थ टेक्नोलॉजी (Health Technology)
हेल्थ और मेडिकल टेक्नोलॉजी दोनो एक ही है, टेक्नोलॉजी की सबसे बड़ी खासियत ये है की ये इंसानों के जीवन को आसान बनाने के लिए विकसित की जा रही है अब जैसे जैसे हर फील्ड मे नए नए उपकारो के अविष्कार हो रहे थे। मेडिकल सेक्टर के लिए भी कई सारी एडवांस टेक्नोलॉजी डेवलप की गई है, मेडिकल टेक्नोलॉजी के आने से पूरी दुनिया के मानव जीवन पर काफी गहरा सकारात्मक असर देखने को मिला है।
मेडिकल टेक्नोलॉजी के कारण ही अब हम समय रहते किसी भी व्यक्ति के अंदर पनप रही गंभीर बीमारी का पता बहुत ही आसानी से लगा सकते है। साथ ही उस बीमारी का उपचार करके उसे ठीक भी कर सकते है। अभी के समय में हेल्थकेयर सेक्टर मे कई सारे एडवांस इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों का उपयोग करके जटिल ऑपरेशन्स को भी बहुत आसानी से किया जाता है।
मेडिकल टेक्नालॉजी रोग के निदान, उपचार या रोकथाम के उद्देश्य से काम करती है, MRI स्कैनर भी एक टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट उपकरण है जो बीमारी का पता करने के लिए मानव शरीर के अंदर की तस्वीरें लेती हैं। ठीक इसी तरह Microscope, MRI स्कैनर ब्लड प्रेशर मशीन, शुगर लेवल चेक करने की मशीनों, वेंटिलेटर जैसी चीजें मेडीकल टेक्नालॉजी मे शामिल हैं।
Communication Technology
कम्युनिकेशन टेक्नालॉजी एक ऐसा सिस्टम है जो तकनीकी साधनों का इस्तेमाल इनफॉर्मेशन या डेटा को एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति तक या फिर एक जगह से दूसरे जगह तक ट्रांसमिट करने के लिए करती है। हम फ़ोन पर दूर बैठे किसी व्यक्ति से बात कर रहे है, किसी को कोई मैसेज भेज रहे है, इमेज और विडियो जैसी चीजों का आदान प्रदान कर रहे है ये सभी चीजे कम्युनिकेशन टेक्नालॉजी के अन्तर्गत ही आती है।
कम्युनिकेशन टैक्नोलॉजी हमारी दैनिक आवश्यकता में से एक बन गई है इसी का इस्तेमाल करके हम सूचनाओं का आदान-प्रदान आपस मे करते है अपनी भावनाओं को दोस्तों और परिवार के साथ शेयर करते है।
वास्तव में कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी का ही एक हिस्सा है इंटरनेट, मोबाइल फोन आदि जैसे Communication Technology ने लोगो के बीच संचार करने में हो रही मुश्किलों को आसान कर दिया है इसी तकनीक के कारण हम हजारों किलोमीटर दूर बैठे व्यक्ति के साथ कॉल या वीडियो कॉल पर बात करते है।
संचार टेक्नोलॉजी ने ही लोगो को पूरी दुनिया में चल रहे मुद्दों से तुरंत अवगत होने का अवसर दिया है। साथ ही फोन, कंप्यूटर,रेडियो, टेलीविजन ईमेल, फैक्स,मैसेजिंग टूल, सोशल मीडिया, मैसेंजर ऐप, वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग, लाइव चैट फीचर आदि को हम कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी का उदहारण समझ सकते है।
कृषि टेक्नोलॉजी (Agricultural Technology)
कृषि यानि खेती शुरू से ही मानव जीवन की मूलभूत आवश्यकता रही है जैसे जैसे समय बदला है इस छेत्र मे भी नई नई तकनीक आ गई है जो खेती के उपज पर काफी प्रभाव डाल रही है, Agricultural Technology का इस्तेमाल हम खेती को और भी ज्यादा बेहतर बनाने के लिए करते है ताकी हम ज्यादा से ज्यादा उत्पादन कर सके।
कृषि क्षेत्र में कई पुराने समय से इस्तेमाल किए जा रहे औजार को ट्रैक्टर, हार्वेस्टर, स्पीयर जैसी कई टेक्निकल चीजों ने बदल दिया है। अब हम एग्रीकल्चर ड्रोन का इस्तेमाल कीटनाशक, दवा और उर्वरक जैसी चीजों को खेत मे छिड़काव करने के लिऐ कर रहे है जिससे हम बहुत ही कम समय में सभी जगहों पर कीटनाशक और खाद का छिड़काव एक समान्य मात्रा में कर सकते है।
Agricultural Technology की मदद से खेती के पहले से चलते आ रहे पारंपरिक तरीको में नया बदलाव आया है इसके जरिए अनाज के उत्पादन बढ़ाने में बड़ा योगदान मिला है। और समय की भी बचत हुई है मूलतः कृषि टेक्नोलॉजी का मुख्य उद्देश्य नई नई तकनीकों के माध्यम से कृषि के क्षेत्र मे होने वाले समस्त कार्यों को आसान और बेहतर ढंग से करना है। ताकि किसान कृषि के क्षेत्र मे पहले के मुकाबले कम समय मे अधिक मुनाफा कमा सके।
बीज रोपण,फसलों की खेती, भूमि सिंचाई, फसलों की कटाई, उसकी पैकेजिंग और सॉर्टिंग, फसलों की रक्षा आदि जैसी हर चीजों के लिए हम कृषि टेक्नोलॉजी का उपयोग कर सकते है।
कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी – Construction Technology
निर्माण तकनीक जिसे हम इंग्लिश मे कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी कहते है इसमें भी समय के साथ काफी बदलाव देखने को मिला है। इस सेक्टर के अंतर्गत बनाए गए आधुनिक उपकरण के जरिए ही आज हम बुर्ज खलीफा जैसे आलीशान होटल और बड़े बड़े नदियों पर डैम बना पा रहे है।
कंस्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी बुनियादी इमारतों और उसकी संरचनाओं के निर्माण मे उपयोग किए जाने वाले उपकरणों और विधियों से संबंधित है। Construction Technology के तहत सिर्फ भारी मशीन्स और टूल्स के इस्तेमाल के साथ साथ बिल्डिंग्स और पुलों का निर्माण नही होता बल्कि इसे बनाने के डिजिटल विज़न जैसे कम्प्यूटर्स और softwares का भी इस्तेमाल किया जाता है।
बड़े बड़े Headquarters, बड़ी बड़ी बिल्डिंग, टॉवर्स, अंदर ग्राउंड टनल, माउंटेन रोड, ब्रिज, डैम इत्यादि जो आज के समय मे इतने आतियाधुनिक बन पा रहे है वो कन्स्ट्रक्शन टेक्नोलॉजी की वजह से ही संभव हो पा रहा है।
एजुकेशन टेक्नोलॉजी – Educational Technology
मेडिकल और एग्रीकल्चर सेक्टर की तरह ही टैक्नोलॉजी ने एजुकेशन के सेक्टर में भी काफी बदलाव लाया है खासकर बीते कुछ वर्षों मे भारत की बहुत बड़ी आबादी ऑनलाइन एजूकेशन की तरफ शिफ्ट हो गई है। यानी की अब आपको पढ़ने के लिए स्कूल या कॉलेज मे जाने की ज़रूरत नही होगी आप चाहें तो वर्चुअल तरीके से क्लासेस को ऑनलाइन अटेंड करके पढ़ सकते है।
वर्चुअल क्लासरूम, ग्राफिक्स कॉन्टेंट,एजुकेशनल एप्लीकेशन जैसी कई सारी कंप्यूटर हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल एजूकेशन को मॉडर्न बनाने के लिए किया जा रहा है।
इस सेक्टर मे टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल होने पर सबसे बड़ा ये लाभ हुआ की अब दूर दराज मे बैठा कोई भी स्टूडेंट कुछ भी अपने मोबाइल फोन और इंटरनेट के माध्यम से सीख सकता है, वो अगर क्लासेस नही भी जा पाया तो भी रिकॉर्डेड लेक्चर को देख सकता है। अगर उसे किसी भी कांसेप्ट को समझने में दिक्कत आ रही होगी तो वो उसे कंप्यूटर में ग्राफिकल रिप्रेजेंटेशन के माध्यम से जटिल कॉन्सेप्ट भी आसानी से समझ सकता है।
Entertainment Technology
टेक्नोलॉजी का असर Entertainment सेक्टर पर भी पड़ा है, एंटरटेनमेंट टेक्नोलॉजी ने मनोरंजन के अनुभव को बेहतर बनाने मे बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। जहां पहले लोग ब्लैक & व्हाइट पिक्चर क्वालिटी मे मूवी देखा करते थे वही अब 4k और 8k रिजॉल्यूशन मे dolby एटमॉस जैसे एडवांस साउंड टेक्नोलॉजी के साथ देख रहे है।
मनोरंजन को बेहतर बनाने के लिए जिन तकनीकों का इस्तेमाल किया जाता है उन्हें Entertainment Technology या मनोरंजन प्रौद्योगिकी कहते है। जहां हम पहले कोई भी movie को देखने के लिए सिनेमाघरों मे जाया करते थे वहीं अब हम उन नई मूवी और वेब सीरीज को प्रीमियम पिक्चर क्वालिटी मे नेटफ्लिक, होटस्टार या फिर अमेजन प्राइम जैसे OTT प्लेटफॉर्म पर अपने स्मार्ट टीवी या मोबाइल फोन में देख सकते है।
Space Technology
स्पेस टैक्नोलॉजी को आप बहुत हद तक नाम से ही समझ गए होगे इसमें अंतरिक्ष यान, उपग्रह, अंतरिक्ष स्टेशन , सैटेलाइट टेलीविज़न, जीपीएस सिस्टम, रिमोट सेंसिंग आदि जैसे अंतरिक्ष से सम्बंधित सभी तरह के तकनीकें शामिल होती हैं।
पृथ्वी विज्ञान और खगोल विज्ञान जैसे अन्य विज्ञान भी Space technology से लाभान्वित होते हैं इन्ही सब तकनीको के कारण हम कई सारी प्राकृतिक आपदाओं का पता,मौसम का अनुमान समय से पहले लगा लेते है।
GPS (ग्लोबल पोजिशनिंग सिस्टम) तकनीक भी स्पेस टैक्नोलॉजी का ही भाग इसी के कारण हम किसी स्थान की स्तिथि या पोजीशन का पता लगाने के लिए करते है। साथ ही किसी व्यक्ति की लाइव लोकेशन को ट्रैक करने के लिए करते है। इसके अलावा किसी जगह की सटीक Timing का पता लगाने के लिए भी इस तकनीक का उपयोग किया जाता है।
Robotics Technology
रोबोटिक्स टेक्नोलॉजी में विशेष रूप से रोबॉट का डिजाइन बनाना उसका निर्माण करना और उसके प्रोग्राम को तैयार करना आदि शामिल होता है, बड़ी बड़ी मेनूफेक्चरिंग कंपनियों मे भारी कामों को करने के लिए मशीनों और रोबोटों का उपयोग किया जाता है क्योंकि ये किसी भी काम को बहुत ही तेज गति के साथ आसानी से कर सकते है।
ऐसे बहुत से काम जो इंसान आसानी से नही कर सकता या फिर उसे करने के लिए बहुत वर्क फोर्स की अवासक्यता है वहां Robotics Technology की मदद से जटिल कार्य को भी बहुत आसानी से किया जा सकता है। इंसानों द्वारा लगभग हर सेक्टर की ज़रूरत अनुसार अलग अलग प्रकार के रोबोट्स को Robotics Technology के द्वारा डिज़ाइन किया जा रही ताकि वो किसी भी काम को तेज गति से बार बार और बिना थके कर सके।
Artificial Intelligence Technology
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस भी एक एडवांस टेक्नोलॉजी ही है जो अपने स्टार्टिंग फेस मे है इसका मुख्य उद्देश्य ऐसी स्मार्ट मशीने, कंप्यूटर, हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर का निर्माण करना है जो एक इंसान के दिमाग के तरह ही अपनी बुद्धि के साथ कोई भी काम कर सके।
इसे आसान शब्द मे समझे तो मनुष्यों या जानवरों की प्राकृतिक बुद्धिमत्ता के विपरीत आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस मशीनों द्वारा प्रदर्शित की जाने वाली बुद्धिमत्ता है। अभी के समय मे कई ऐसे एआई टेक्नोलॉजी बेस्ड डिवाइसेज और सॉफ्टवेयर है जो बहुत ही बुद्धिमत्ता से किसी भी काम को पूरा करते है। Artificial Intelligence की मदद से बनाए गए रोबोट और मशीन इंसानों के दिमाग की तरह ही निर्णय ले सकते हैं।
Networking Technology
नेटवर्क टेक्नोलॉजी भी एक महत्वपूर्ण टेक्नोलॉजी में से एक है, इसी तकनीक के कारण आज हम फेसबुक, इंस्टाग्राम, व्हाट्सएप सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किसी भी मैसेज को millisecond मे ही एक जगह से दूसरी जगह भेज पा रहे हैं।
कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी भी नेटवर्क टेक्नोलॉजी पर भी निर्भर करती है आप ऐसा मान सकते हैं कि अगर नेटवर्क टेक्नोलॉजी नहीं होगी तो कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी का भी कोई अस्तित्व नहीं रहेगा नेटवर्क टेक्नोलॉजी में वायर और वायरलेस दोनों तरीको द्वारा डाटा के रूप मे (फोटोज , वीडियोस , म्यूजिक , इनफार्मेशन आदि .) को एक डिवाइस से दुसरे डिवाइस तक शेयर किए जाते हैं।
ऊर्जा टेक्नोलॉजी (Energy Technology)
इंसानों के जीवन मे अलग अलग क्षेत्रों का महत्वपूर्ण योगदान रहा हैं और लगभग हर सेक्टर मे टेक्नोलॉजी आ गईं है जिसके कारण हमारा दैनिक जीवन पहले से और भी बेहतर बन गया है ऐसे मे ऊर्जा यानी Electricity का महत्व भी हमारे जीवन मे बहुत है इसके बिना तो जीवन जीना आज के समय मे कल्पना करना भी असंभव सा लगता है।
लोगो की ऊर्जा यानी Electricity की जरूरत को पूरा करने के लिए भी नई ऊर्जा टेक्नोलॉजी विकसित की गई है जिसेक तहत बिजली को जेनरेट करने के लिए अलग अलग प्रकार के Resource बनाए गए है। जहां हम पहले सिर्फ Fuels के जरिए बिजली प्राप्त किया करते थे वही अब आज के समय मे एडवांस टेक्नोलॉजी के कारण सौर ऊर्जा, पवन ऊर्जा, जल विद्धुत आदि जैसे ऊर्जा उत्पन्न करने वाले Resource’s आ चुके हैं।
टेक्नोलॉजी के फायदे (Advantages Of Technology)
टेक्नोलॉजी के बारे मे अब तक हमने बहुत कुछ जान लिया है तो चलिए अब ये जानते है की इन नए नए Technology के कई Benefits क्या क्या होते है जैसे की:
- सूचना तक पहुंच में आसानी: टेक्नालॉजी के माध्यम से आप किसी भी इंफॉर्मेशन को तुरंत जान सकते हैं, आप भारत मे बैठे बैठे अमेरिका की लेटेस्ट खबरों के बारे मे जान सकते हैं। आज जो आप आर्टिकल पड़ रहे है अपने मोबाइल फोन से इसके पीछे भी Technology का हाथ है जिसके कारण आपके पास दुनिया भर की कोई भी जानकारी तुरंत Internet के माध्यम से पहुंच जाती है।
- समय की बचत: Technology की वजह से हमारा समय बहुत बचता है। उदाहरण के लिए अगर हमे कही नई जगह जाना है तो उसके लिए हमे एड्रेस ढूंढने में समय बर्बाद करने की कोई जरूरत नहीं होती आसनी से हम Google Maps के जरिए कोई भी Location पर आसानी से कम से कम समय मे पहुंच सकते है।
- इस ऑफ मोबिलिटी: यानी टेक्नोलॉजी के कारण सब कुछ बहुत तेज हो गया है जैसे हम दुनिया के किसी कोने मे कम से कम समय मे Flight या Train जैसे तीव्र साधन से पहुंच सकते है। इसके अलावा फास्ट इंटरनेट के जरिए हम कुछ भी एक्सेस कर सकते है।
- डिजीटल बैंकिंग फैसिलिटी: टेक्नालॉजी का सबसे बड़ा बदलाव आपको बैंकिंग सेक्टर मे देखने को मिलेगा आज हम घर बैठे Online बैंकिंग से जुड़े लगभग सभी काम कर सकते हैं। फिर चाहे वो बैंक मे अकाउंट खोलना हो या फिर किसी को भी पैसे भेजने का, आज की तारीख में सारी बैंकिंग सिस्टिम टेक्नालॉजी के कारण डिजिटलाइज हो चुकी है।
- सभी लोग सक्षम होंगे: जो इंसान पहले चल नही सकता था कुछ भी सुन नही पाता था आज वो टेक्नोलॉजी की मदद से चल और सुन सकता है, इंसान अपनी भयंकर बीमारी को भी इसके जरिए ठीक कर सकता है।
- सेक्टोरियल प्रोगेस: टेक्नालॉजी के कारण ही Digitisation और Modernisation का दौर Medical, Farming, banking, एजुकेशन, जैसे सेक्टर मे आया है।
- आसान कम्युनिकेशन: टेक्नालॉजी के कारण ही आज हम हजारों किलोमीटर दूर बैठ व्यक्ति से फोन पर वाइस कॉल और Video Calling कर पा रहे है.
टेक्नोलॉजी के नुकसान (Disadvantages Of Technology)
टेक्नोलॉजी के जब इतने सारे फायदे हैं, तो इसके कुछ नुकसान भी होंगे, तो चलिए ये देखते हैं की इसके कारण मानव के जीवन पर क्या बुरा प्रभाव पड़ा है।
- स्वास्थ्य: जहां एक और टेकनॉलोजी बीमारियों का पता लगने और उसे ठीक करने में मदद करता है। वहीं दूसरी तरफ इसके अधिक इस्तेमाल से हम गंभीर स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना कर सकते है।
- प्रदूषण: टैक्नोलॉजी के कारण डेली नए नए invention हो रहे है जिसके कारण पर्यावरण बुरी तरह प्रभावित हुआ हैं जानवरों, पक्षियों और इंसानों का इको- सिस्टम पर असर पड़ा है।
- बेरोजगारी:टेक्नोलॉजी के कारण लोगों की आजीविका छिन रही है वो दिन पर दिन बेरोजगार होते जा रहे हैं। क्युकी 10 लोगों के कार्य को एक मशीने अकेले कर सकती है।
- सिक्युरिटी थ्रेट: टेक्नोलॉजी के वजह से हमारा सारा निजी डेटा जो किसी जगह स्टोर होता है वहां से हैक या सार्वजनिक हो सकता है जिसका इस्तेमाल कुछ लोग गलत रूप से कर सकते है।
- आलसी: टैक्नोलॉजी के कारण लोग सारा दिन सोशल मीडिया ऐप या OTT प्लेटफॉर्म पर समय बिता रहे है। साथ ही बच्चे बाहर खेलने की बजाय ऑनलाइन गेम्स आदि खेल रहे है जिससे वो आलसी हो गए है और उनके स्वास्थ पर भी बहुत असर पर रहा है।
तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको टेक्नोलॉजी और उससे जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की आख़िरी यह टेक्नोलॉजी क्या है? और कैसे काम करता है?
Frequently Asked Questions
टीसीएस यानी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और इंफोसिस को भारत की सबसे बड़ी टेक्नालॉजी कंपनी कहा जाता है।
Assistive Technology भी एक प्रकार का टेक्नालॉजी का ही भाग हैं जिसे हम सहायक तकनीक कहते हैं इस तकनीक का इस्तेमाल विकलांग लोगों को बेहतर जीवन प्रदान करने के लिए किया जाता है। ऐसे लोग जो खुद से काम करने में असफल है वे इस तकनीक के अतिरिक्त मदद से कोई भी काम कर सकते है उदाहरण के तोड़ पर ऐसे लोग जो टाइप करने मे सक्षम नही है उन्हे Speech Recognition के जरिए कंप्यूटर का इस्तेमाल करने के लिए सक्षम बनाया जाता है।
आपको बता दूं की टेक्नोलॉजी किसी भी प्रकार का कोई भी उपकरण नहीं है यह तो एक प्रोसेस है जिसके ज़रिए हम किसी काम को और बेहतर तरीके से कर सकते है।
अगर आपकी रुचि टेक फील्ड में है तो आप बीटेक कर सकते हैं। यानी की Bachelor of Technology का कोर्स कर सकते है जिसके अंदर सभी तरह की एडवांस टेक्नोलॉजी के बारे मे पढ़ने को मिलेगा इसके अलावा आप बीएससी इन इंफॉर्मेशन टेक्नालॉजी का भी कोर्स कर सकते है जो की 3 साल का होता है।
Artificial Intelligence (AI),Machine Learning, Blockchain technology, Self Driving Car, 5G Technology, 5G Robot और Augmented Analytics आदि वर्तमान समय में इस्तेमाल होने वाली एडवांस टेक्नोलॉजी है।
इस आर्टिकल में हमने आपको टेक्नोलॉजी क्या है यह कैसे काम करता है, Technology का महत्व क्या है, इसके प्रकार क्या हैं, साथ ही इसके लाभ और नुकसान जैसी सभी मूलभूत चीजों पर बात की, हालांकि टेक्नोलॉजी एक बहुत ही vast विषय है इसे आर्टिकल मे समझ पाना संभव नहीं है फिर भी हमने आपको सभी इंपोर्टेंट पहलुओं के बारे मे इस आर्टिकल के जरिए बताया है।
टेक्नोलॉजी को लोगो द्वारा अलग अलग ढंग से देखा जा सकता है जहां कुछ लोग इसे वरदान मानते हैं। वहीं कुछ लोग इसे अभिशाप भी मानते है जैसे हर सिक्के के दो पहलू होते है। टेक्नोलॉजी को आप वस्तु के रूप में और प्रक्रिया के रूप में भी देख सकते हैं।
उम्मीद करता हूं, आपको ये आर्टिकल पसंद आया होगा अगर आपको टेक्नोलॉजी क्या है? इसके संबंधित कुछ भी पूछना है तो नीचे कॉमेंट सेक्शन मे पूछ सकते हैं।