Apple iPhone हैक कैसे करें? उसके बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है, लेकिन आज इस पोस्ट में हम Top Best Hacking Apps For iPhone iOS Devices के बारे में जानिंगे। अगर आप एक iPhone user हो या आपका Ethical Hacking & Cyber Security में Interest है, तो यह पोस्ट आप ही के लिए है.
दोस्तो! iphone को लेकर आमतौर पर युवाओं तथा सभी लोगों में उत्साह देखा जा सकता है। जिस वजह से कई लोग महंगे ios (ऑपरेटिंग सिस्टम) के बावजूद iphone का इस्तेमाल करते हैं। यदि आप भी एक iphone यूजर हैं, या ios सिस्टम से जुड़ी जानकारी प्राप्त करना पसंद करते हैं,
तो आज के इस पोस्ट में मैं आपको Top Best Hacking Apps For iPhone iOS Devices के बारे में बताऊंगा, जिनसे आप इन tools का उपयोग कर reverse इंजिनीरिंग, टेस्टिंग आदि का इस्तेमाल कर iphone को बेहतर तरीके से उपयोग कर सकते हैं। यह tools एथिकल हैकर तथा ios डेवलपर के लिए बेहद उपयोगी है।
iPhone Jailbreak क्या है? क्यों करे और कैसे करे? और iPhone टिप्स & ट्रिक्स (iPhone Tricks In Hindi) के बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है, लेकिन आज इस पोस्ट में हम Top Best Hacking Apps For iPhone iOS Devices के बारे में जानिंगे।
Alert: यह पोस्ट सिर्फ Educational Purpose के लिए है , इसका कोई भी गलत उपयोग न करे. 😉
iwep प्रो ios यूज़र्स के लिए एक वायरलेस टूल है। इस लोकप्रिय हैकिंग app की मदद का उपयोग विभन्न कार्यो के लिये किया जा सकता है, जिससे आप wifi password hack कर सकते हैं। एन्क्रिप्शन के आधार पर यह कुछ समय में पासवर्ड क्रैक कर लेता है।
2. Myriam ios security app
यह एक बेहद उपयोगी hacking app है जिसे security रिसर्चर तथा gitshub यूजर geosnow द्वारा विकसित किया जा चुका है। इस app को नए ios हैकर के लिये उपयोगी माना गया है। जिसमें मौजूद विभन्न डिस्कवर, एक्सपेरिमेंट आदि चीज़े हैं। तथा इस app में मौजूद Uikit की मदद से आप app को हैक कर पसंदीदा वेबसाइट ओपन कर सकते हैं।
3. Burp
किसी डिवाइस में सिक्योरिटी कार्य करते समय application, नेटवर्क ट्रैफिक आदि इस प्रकिया में महत्वपूर्ण भाग होता है। जिसमें http स्निफर प्रोग्राम की आवश्यकता होती है,जिसके लिए port Swigger’s Burp suite का उपयोग होता है। तथा port Swigger’s Burp का उपयोग वेब एप्पलीकेशन को टेस्ट करने के लिए ios हैकिंग तथा सिक्योरिटी app के लिये उपयोग किया जाता है
4. ISpy
ispy एक रिवर्स इंजीनियरिंग app है, जो कि वेब एप्पलीकेशन के डायनामिक विश्लेषण की समस्याओं के समाधान करता है। इस app का उपयोग करना बेहद आसान है जिसमें मौजूद web gui का उपयोग class dumps, ट्रैकिंग, ssl certificate pinning bypassआदि के लिए iphone यूज़र्स कर सकते हैं।
5. hopper
hopper app पूरी तरह से iphone हैकिंग app नही है। hopper dissembler एक रिवर्स इंजिनीरिंग टूल है जिसका उपयोग ios उत्साही disassemble decompile तथा एप्लीकेशन को debug करने के लिए किया जाता है। साथ ही इस app की कोड को मॉडिफाई करने के के साथ पुनः assemble किया जा सकता है। हॉपर रिवर्स इंजीनियरिंग शुरू करने के लिए एक बेहतरीनapp है।
6. cycript
cycript एक बेहद उपयोगी डायनामिक anylysis टूल है। जिसका उपयोग आपके iphone,ipad तथा अन्य idevice में चल रही apps का विश्लेषण करने के लिए किया जाता है। cycript app को jailbroken डिवाइस में इनस्टॉल करने पर ios app सिक्योरिटी को एब्यूज करने के साथ ही इच्छानुसार ब्रेकपोइंट set कर सकते हैं।
7. frida
frida एक बेहद शक्तिशाली iphone हैकिंग app है। यह दो model में आपरेशन run करता है जिसमें jailbreak तथा दूसरा बिना jailbreak है। farida टूल की मदद से आप सिस्टम सर्विस तथा apps को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं।
तो दोस्तों यह थे वो कुछ ios hacking apps उम्मीद है आपको Top Best Hacking Apps For iPhone iOS Devices की यह लिस्ट पसंद आयी होगी।
- Top 5 ILLEGAL Android Apps | Not On The Play Store
- Top 5 Best WiFi Hacking Apps For Android Smartphone
- Top 5 Best Free Hidden Spy Apps For Android (Undetectable)
Hope you guys like this article about Top Best Hacking Apps For iPhone iOS Devices in Hindi?
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
maine ek sasti si hosting li hai
1> jab traffic thoda badta hai to me hostgator par hosting tranfer kar sakta hu kya
2> site tranfer karne par kya traffic kam hoga kya
ha kar sakte ho, koi problem nhi hogi.
Hume hacking sikhana hai.
Kyese Sikhs?
look: Hacker Kaise Bane Or Hacking Kaise Sikhe (Detailed Guide)
Great list sir…
thanks & keep visit.
Bahut hi badiya jankari share ki hai apne. Thank you sir
thanks & keep visit.
sir thanks for this.You have a great knowledge
thanks & keep visit.