[10 BEST] ट्रेन देखने वाला ऐप्स डाउनलोड करे

2

यदि आप भी अपने स्मार्टफोन की मदद से ट्रेन की इंक्वारी, ट्रेन का स्टेटस अथवा ट्रेन के रूट पता करना चाहते हैं को इस आर्टिकल में आज हम आपको कुछ 10 ऐसे बेस्ट ट्रेन देखने वाला ऐप्स के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप यह कार्य आसानी से कर सकते हैं। आज के इस डिजिटल जमाने में प्रत्येक चीज ऑनलाइन होने की वजह से कोई भी ट्रेन स्टेशंस के ऊपर जाकर टिकट बुक नहीं करना चाहता है।

ऑनलाइन ट्रेन टिकट कैसे बुक करें? उसके बारे में पहेले से ही बताया हुआ है।


ट्रेन देखने के लिए 10 बेस्ट ऐप्स

आज हम आपको कुछ ऐसे बेस्ट एप्लीकेशंस के बारे में बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपनी ट्रेन से जुड़ी सभी चीजों को ऑनलाइन अपने स्मार्टफोन के ऊपर ही कर पाएंगे। जानते हैं कि ट्रेन देखने वाले बेस्ट ऐप कौन से हैं।

1: IRCTC Rail Connect

Irctcयदि आप ट्रेन में सवारी करते हैं तो आपके लिए बेस्ट एप आईआरसीटीसी ऑफिशल्स की तरफ से लांच किया गया आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन का साइज केवल 28 एमबी है। आईआरसीटीसी रेल कनेक्ट एप्लीकेशन की मदद से आप किसी भी ट्रेन की टिकट बुकिंग आप अपने मोबाइल से कर सकते हैं। आपको ट्रेन की लाइव लोकेशन पता करने का फीचर भी मिलता है।

इसके अलावा ट्रेन में खाना ऑर्डर करना तथा होटल बुकिंग करना जैसी सुविधाओं का फायदा भी ले सकते हैं। एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड बटन के ऊपर क्लिक करें।

Download


2: National Train Enquiry System

Nisनेशनल ट्रेन इंक्वायरी सिस्टम जिसे NTES जाना जाता है इंडियन रेलवे की तरफ से एक ऑफिशल एप्लीकेशन है। यह एप्लीकेशन पूरी तरह से ट्रस्टेड है। इस एप्लीकेशन में आप ट्रेन की लाइव लोकेशन पता करना, ट्रेन स्टेशन का पता करना, ट्रेन शेड्यूल, ट्रेन बिटवीन स्टेशन, कैंसल हुए ट्रेंस का पता करना, दोबारा शेड्यूल हुई ट्रेंस का पता करना, डाइवर्टेड ट्रेंस का पता करना कैसे फीचर्स अवेलेबल हैं। यह एक यूजर फ्रेंडली एप्लीकेशन है। इसे आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन या प्ले स्टोर पर जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।

Download

3: UTS

UtsUTS भी सेंट्रल रेलवे की तरफ से लांच किया गया ऑफिशियल एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन का साइज केवल 20 एमबी है। इस एप्लीकेशन की मदद से आप नॉर्मल बुकिंग तथा क्विक बुकिंग कर सकते हैं। इसमें आपको रेलवे वॉलेट का फीचर भी मिलता है। ट्रेन बुकिंग हिस्ट्री भी चेक कर सकते हैं। एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड बटन क्लिक करें।


Download

4: Railyatri Train App

Railyatriरेलयात्री ट्रेन एप्लीकेशन आईआरसीटीसी की तरफ से एक ऑथराइज्ड एप्लीकेशन है। एप्लीकेशन की मदद से आप कोई भी इंडियन ट्रेन बुक कर सकते हैं। इसे फास्टेस्ट ट्रेन बुकिंग एप्लीकेशन भी घोषित किया गया है। अपने ट्रेन की लाइव लोकेशन का भी पता कर सकते हैं। एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके इजीली अपनी ट्रेन को बुक या अपनी टिकट का रिफंड ले सकते हैं। ट्रेन में सफर करते हुए खाना ऑर्डर करने का भी ऑप्शन मिलता है। एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड बटन के ऊपर क्लिक करें।

Download


5: ixigo Train Status Book Ticket

Ixigoixigo एप्लीकेशन भी आईआरसीटीसी की तरफ से एक ऑथराइज्ड एवं ट्रस्टेड एप्लीकेशन है। इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप ट्रेन ही नहीं बल्कि फ्लाइट टिकट्स भी बुक कर सकते हैं। आप अपने ट्रेन की लाइव लोकेशन, ट्रेन टिकट की बुकिंग अथवा रिफंड, पीएनआर स्टेटस, प्रेडिक्शन अलर्ट्स जैसी सुविधाओं का फायदा उठा सकते हैं। एप्लीकेशन का साइज केवल 21 MB है। एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड बटन के ऊपर क्लिक करें।

Download

6: Confirm Tkt

ConfirmtktConfirm Tkt एप्लीकेशन भी आईआरसीटीसी का एक ऑथराइज्ड पार्टनर है। इस एप्लीकेशन का साइज केवल 17 एमबी है। Confirm Tkt एप्लीकेशन में पीएनआर स्टेटस एंड प्रिडिक्शन, ट्रेन सीट अवेलेबिलिटी, ट्रेन लाइव लोकेशन, ट्रेन अलार्म, लोकल ट्रेंस, मेट्रो लाइंस, इंडियन रेलवे इनफॉरमेशन जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन या प्ले स्टोर के ऊपर जाकर इस एप्लीकेशन को फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।


Download

7: Where is My Train

Where is my trainयह एप्लीकेशन ट्रेन की लाइव लोकेशन पता करने के लिए सबसे बेस्ट एप्लीकेशन है। खास बात यह है कि इसमें आप बिना किसी इंटरकनेक्शन के भी अपनी ट्रेन का लाइव लोकेशन पता कर सकते हैं। इसी के साथ-साथ एप्लीकेशन में 8 से भी अधिक भाषाएं अवेलेबल हैं। इसमें आप स्टेशन अलार्म भी सेट कर सकते हैं। ट्रेन के अराइवल एंड डिपार्चर के बारे में भी इनफॉरमेशन प्रदान की जाती है। एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड बटन के ऊपर क्लिक करें।

Download

8: Train Live Status

Train live status ट्रेन लाइव स्टेटस बुकिंग PNR एप्लीकेशन आईआरसीटीसी का एक ऑथराइज्ड पार्टनर है। इसमें आप ट्रेन बुकिंग के साथ-साथ फ्लाइट बुकिंग तथा होटल बुकिंग भी कर सकते हैं। एप्लीकेशन में आपको ट्रेन टिकट बुकिंग, फ्लाइट बुकिंग, होटल बुकिंग के साथ-साथ फ्री कैंसिलेशन, बुकिंग हिस्ट्री, ट्रेन लाइव लोकेशन, ट्रेन सीट अवेलेबिलिटी, लोकेशन अलार्म, पीएनआर नंबर तथा ट्रेन शेड्यूल जैसे फीचर्स मिलते हैं। एप्लीकेशन को आप नीचे दिए गए डाउनलोड बटन से फ्री में डाउनलोड कर सकते हैं।

Download

9: redRail (New)

Redrailरेडरेल एक आईआरसीटीसी ऑथराइज्ड एप्लीकेशन है। यह एप्लीकेशन 2022 में लॉन्च की गई है। एप्लीकेशन का साइज केवल 14 एमबी है। एप्लीकेशन में आप अपना पीएनआर स्टेटस चेक कर सकते हैं, इसके साथ-साथ आपको ट्रेन लाइव लोकेशन, फुल रिफंड ऑन टिकट कैंसिलेशन ,प्रिडिक्शन अल्टरनेट, ट्रेन सीट अवेलेबिलिटी, ट्रेन शेड्यूल जैसे फीचर्स देखने को मिलते हैं। एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड बटन के ऊपर क्लिक करें।

Download

10: Track My Train

Track my train यह एप्लीकेशन ट्रेन की लाइव लोकेशन पता करने के लिए सबसे बेस्ट एप्लीकेशन है। खास बात यह है कि इसमें आप बिना किसी इंटरकनेक्शन के भी अपनी ट्रेन का लाइव लोकेशन पता कर सकते हैं। इसी के साथ-साथ एप्लीकेशन में 9 से भी अधिक लैंग्वेज अवेलेबल हैं। अपने यूजर्स को 4 महीने का अवेलेबिलिटी कैलेंडर प्रोवाइड करवाता है। इसमें आप अपनी ट्रेन का PNR स्टेटस भी पता कर सकते हैं। ट्रेन के अराइवल एंड डिपार्चर के बारे में भी इनफॉरमेशन प्रदान की जाती है। एप्लीकेशन डाउनलोड करने के लिए नीचे दिए गए डाउनलोड बटन के ऊपर क्लिक करें।

Download

Previous articleगूगल पर अपना फोटो कैसे डालें? (नया तरीक़ा)
Next articleमोबाइल रिचार्ज करने के लिए बेस्ट ऐप्स (पाएँ हर रिचार्ज पर कैशबैक)
Sanjeev Kumar
संजीव कुमार हिमाचल प्रदेश से हैं। यह एक Computer Science Engineering स्टूडेंट हैं। बचपन से ही इनकी रुचि मोबाइल एवं टेक्नोलॉजी में रही है। यह FutureTricks ब्लॉग पर टिप्स एवं ट्रिक्स (Tech Tutorials) लिखते हैं और यह पिछले काफ़ी समय से इस ब्लॉग से जुड़े हुए हैं।

2 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here