Trojan Horse Virus का नाम तो आपने कही ना कही सुना ही होगा, अगर आप इस वायरस के बारे में डिटेल में जानना चाहते हो तो आजके इस पोस्ट में हम जानिंगे की आख़िर यह Trojan Horse क्या है? कैसे काम करता है? कितना ख़तरनाक है और इस वायरस से कैसे बचें? (Trojan Horse in Hindi)
दोस्तों क्या आपने हीना खान की फिल्म Hacked देखी है उस film में ऐसा एक सीन होता है जिसमें ये दिखाया जाता है की Hacker ने Hina Khan के mobile को पूरी तरह से अपने कब्जे में कर लिया होता है। हैकर फोन start करने के साथ उसके private चीजों को भी open कर पाता है सोचो अगर आप के साथ कभी ऐसा हो तो आप क्या करेंगे?
शायद आप में से कुछ लोग ये मानेंगे ही नहीं की ऐसा भी हो सकता है, लेकिन ऐसा सच में हो सकता है। Trojan horse नाम के malware की मदद से hacker आपकी मर्जी के बिना आपके कंप्यूटर या मोबाइल का control अपने हाथ में ले सकता है। और कैसे इस Malware की वजह से हैकर के पास इतना कंट्रोल आ जाता है। इस आर्टिकल में हम हर चीज के बारे में बात करेंगे और आपको Trojan Horse क्या है? कैसे काम करता है, कैसे बचें? के बारे में पूरी जानकारी देंगे इसीलिए इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें।
Trojan Horse क्या है? (What is Trojan Horse in Hindi)
ट्रोजन हॉर्स कंप्यूटर का एक malicious software होता है जिसे इस तरह से बनाया जाता है की वो दिखने में बिल्कुल किसी valid document या फिर file की तरह लगे। लेकिन इसके अंदर कुछ hidden codes होते हैं जो सिस्टम में unauthorised access को enable कर देता हैं।
ट्रोजन वायरस भी बाकी वायरस की तरह काफी खतरनाक होता है क्योंकि ये वायरस अलग-अलग तरीके से system में फैल सकता है। जैसे email attachment के द्वारा, social engineering tactics के द्वारा और unknown resources से software डाउनलोड करने से भी ये malware सिस्टम में आ सकता है।
ये मालवेयर कुछ मामलों में दूसरे वायरस से भी ज्यादा खतरनाक हो जाता है क्योंकि ये एक सिस्टम की पूरी अथॉरिटी किसी unknown को दे देता है। लेकिन अगर कुछ बातों का ध्यान रखा जाए और सिस्टम में अच्छे Anti Malware Software डाउनलोड करके रखा जाए तो सिस्टम को बचाया जा सकता है।
Trojan Horse नाम सुनने में ही थोड़ा सा अजीब लगता है और लोग इसका नाम सुनकर सोचने लगते हैं की जब Trojan horse एक malware है तब इसके नाम पर horse शब्द का इस्तेमाल क्यों किया जाता है?
Trojan horse का नाम ट्रोजन हॉर्स एक पुरानी ग्रीक की कहानी से inspire होकर रखा गया हैं। ये कहानी तब शुरू होती है जब Troy के राजा Paris को Sparta की राजकुमारी Helen से प्यार हो जाता है और Paris हेलन को अपने साथ अपने शहर ले जाता है। Sparta के राजा को paris पसंद नहीं आते हैं और पेरिस के इस हरकत के बाद उन दोनों में लड़ाई शुरू हो जाती हैं।
Sparta के राजा ट्रॉय के पूरे शहर को बर्बाद कर देना चाहते थे लेकिन जो ट्रॉय शहर था वो चारों तरफ से दीवारों से घिरा हुआ था। जिसकी वजह से Sparta के सिपाही बहुत कोशिश करने के बाद भी ट्रॉय शहर के अंदर नहीं घुस पाते हैं! लेकिन Sparta के राजा हार नहीं मानना चाहते थे और इतने साल से लड़ी जा रही लड़ाई को जीतने के लिए उन्होंने एक योजना बनाया।
उन्होंने एक लकड़ी का बड़ा विशाल घोड़ा बनवाया जो दिखने में बहुत ही सुंदर था लेकिन वो अंदर से बिल्कुल खोखला था। इस घोड़े को इस तरह से इसीलिए बनाया गया था ताकि Sparta के सैनिक घोड़े में छुपकर Troy के अंदर जा सके।
Sparta के सैनिकों ने ट्रोजन (Troy के सैनिकों) को बेवकूफ बनाने के लिए उनके सामने दिखावा किया कि उन्होंने युद्ध में अपनी हार स्वीकार कर ली है और वो वापस जा रहे हैं।
वापस जाते जाते Sparta के सैनिकों ने ट्रॉय के दरवाजे के सामने लकड़ी का बना हुआ विशाल घोड़ा छोड़ दिया। जिससे ट्रोजन के लोगों को लगा Sparta के सैनिक हार चुके हैं और उन्होंने हार मानते हुए ये घोड़ा गिफ्ट के तौर पर छोड़ दिया है।
जिसके बाद ट्रोजन उस घोड़े को लेकर शहर के अंदर आ जाते हैं और अपनी जीत की खुशी में जलसा करते हैं। रात हो जाने पर जब सारे ट्रोजन सो जाते हैं तब Sparta के सैनिक जो उस लकड़ी के घोड़े में छुपे हुए थे वो बाहर निकल जाते हैं और दरवाजे को जाकर खोल देते हैं जिससे दीवार के पीछे खड़े Sparta के सैनिक दरवाजे से अंदर आ जाते हैं और ट्रोजन के ऊपर हमला कर देते हैं और इन दोनों में लड़ाई शुरू हो जाती है जिसमें ट्राई हार जाता है।
तो इस तरह लकड़ी का एक घोड़ा Troy शहर को बर्बाद करने का एक कारण बन जाता है। Trojan horse malware भी बिल्कुल इस तरह से काम करता है इसीलिए इस malware का नाम ट्रोजन के घोड़े के ऊपर रखा गया।
क्योंकि जिस तरह से इस malware को बिल्कुल असली जैसा बनाकर उसमें hacking codes छुपाए जाते हैं ठीक उसी तरह से इस घोड़े को असली लकड़ी के घोड़े के जैसा बनाया गया था और उसके अंदर छुपाकर सैनिकों को गलत नियत से ट्रॉय में भेजा गया था।
Sources: (Wikipedia, Techtarget)
Trojan Horse कैसे काम करता है?
ट्रोजन हॉर्स वायरस भी बाकी वायरस की तरह काम करता हैं पहले ये unknown source से सिस्टम में आ जाता है और सिस्टम में अपना unethical code डालकर उसे अपने कब्जे में कर लेता है। फिर सिस्टम को थर्ड पार्टी access के लिए authorise कर देता हैं।
उदाहरण के तौर पर बोलूं तो मान लीजिए आपको अपने कंप्यूटर पर कोई सॉफ्टवेयर डाउनलोड करना है लेकिन वो सॉफ्टवेयर आपको फ्री में नहीं मिल रहा है जिसकी वजह से आप उस सॉफ्टवेयर को third party resources से डाउनलोड करने की कोशिश करते हैं और जैसे तैसे करके सॉफ्टवेयर को डाउनलोड कर लेते हैं।
लेकिन unknown third party resources से सॉफ्टवेयर डाउनलोड करने की वजह से सिस्टम में सॉफ्टवेयर के साथ unknown file भी डाउनलोड हो जाता है जो सिस्टम में आने के बाद अपनी बहुत सारी Copies बनाकर पूरे सिस्टम में spread होने लगता है।
फिर पूरे सिस्टम को अपने कंट्रोल में ले लेने के बाद वो Malware unknown party को आपके सिस्टम का access दे देता है और इस तरह आपका जो कंप्यूटर है वो पूरी तरह से Hack हो जाता है।
Trojan Horse किस किस तरह से सिस्टम में आ सकता है?
किसी भी व्यक्ति के कंप्यूटर में ट्रोजन हॉर्स निम्नलिखित तरीकों से आ सकता है –
- पहला तो जैसा हमने आपको ऊपर बताया की अगर आप किसी unknown third party resource से कोई सॉफ्टवेयर या फिर गेम डाउनलोड करते हैं तो ये malware उस सॉफ्टवेयर के साथ डाउनलोड हो जाता है।
- अगर आप किसी unknown resource से कुछ डाउनलोड करते हैं और वहां दिखाई दे रहे किसी भी लिंक पर क्लिक कर देते हैं तब भी ये malware आपके सिस्टम में आ जाता है।
- ये वायरस आपके सिस्टम में कई बार droppers के तौर पर भी आ जाता है क्योंकि ये जो anti malware software होते हैं वो droppers में छुपे हुए malware को detect नहीं कर पाते हैं जिसकी वजह से वो जो वायरस होता है वो पूरे सिस्टम में फैल जाता है।
- इसके अलावा कई बार जो हैकर होते हैं वो Email के जरिए भी Trojan horse को अटैचमेंट के रूप में victim के system में भेजते हैं और जैसे ही victim उस अटैचमेंट को डाउनलोड करता है वैसे ही उनका पूरा का पूरा सिस्टम हैंक हो जाता है।
System में आकर Trojan Horse क्या क्या कर सकता है?
ट्रोजन हॉर्स के बारे में इतना सब कुछ पढ़ने के बाद आपके मन में पक्का ये सवाल आ रहा होगा कि अगर गलती से भी ये मालवेयर किसी के सिस्टम में डाउनलोड हो गया तो क्या होगा ?
अगर आप ऐसा सोच रहे हैं तो मैं आपको बता दूं की ये बहुत ही खतरनाक situation होगी। क्योंकि अगर ट्रोजन हॉर्स किसी के सिस्टम में चला गया तो वो नीचे बताई गई सारी चीजें आसानी से कर सकता है –
- ट्रोजन हॉर्स आपके कंप्यूटर में आकर उसे अपनी मर्जी से restart कर सकता है।
- इतना ही नहीं ये malware आपके कंप्यूटर में मौजूद private files को भी देखने लगता है।
- इस malware की सबसे बड़ी प्रॉब्लम ये है की ये आपके सिस्टम में आकर आपके सिस्टम में और भी अलग-अलग तरह के virus और Malicious software को डाउनलोड कर देता है।
- ये malware आपके कंप्यूटर में घुसकर उसमें मौजूद files को आपकी मर्जी के बिना modify कर देता है।
- ट्रोजन हॉर्स को इतना खतरनाक वायरस इसीलिए भी कहा जाता है क्योंकि ये वायरस आपके सिस्टम में आकर आपके बैंक की सारी इनफार्मेशन जैसे UPI password, debit card/credit card number, bank account number को चुरा लेता है। और इस जानकारी को हैकर के साथ शेयर कर देता हैं जिससे हैकर के पास आपकी bank की सारी डिटेल्स चली जाती है और वो आपके पैसों को चुरा लेता।
- इतना ही नहीं ये malware आपके सिस्टम में घुसकर आपके browsing history को चुराकर इस इंफॉर्मेशन को third party को दे देता है।
- ट्रोजन वायरस आपके कंप्यूटर में आने के बाद कंप्यूटर से कनेक्ट और चीजों को infect कर देता है और अपनी कॉपी बनाकर उसमें डाल देता हैं जिससे उस डिवाइस में भी वायरस आ जाता है।
- अगर आपके सिस्टम में कोई जरूरी फाइल मौजूद है तो ये malware आपके सिस्टम में घुसकर उस फाइल को भी नष्ट कर देता है।
- इस वायरस का इस्तेमाल करके अगर हैकर चाहे तो वो आपके कंप्यूटर को crash भी कर सकता हैं।
Trojan Horse Attack को कैसे पहचाने?
वैसे तो कंप्यूटर वायरस के बारे में सभी जानते हैं लेकिन फिर भी इस तरह के वायरस कंप्यूटर में आ ही जाते हैं। क्योंकि cyber criminals अक्सर अपने victim को malware से infect करने के लिए अलग-अलग तरह के रास्ते ढूंढते हैं।
ये लोग अपने victim को फसाने के लिए email attachment का इस्तेमाल सबसे ज्यादा करते हैं वो अपने कस्टमर को इतने अच्छे offers देते हैं की उनका victim उस ऑफर को लेने के लिए जल्दी से उनके द्वारा दिए गए लिंक पर क्लिक कर देता है।
जैसे ही victim किसी लिंक पर क्लिक करता है Trojan horse उनके सिस्टम में आ जाता है और सिस्टम को अपने कंट्रोल में कर लेता हैं। क्योंकि ट्रोजन हॉर्स सिस्टम के अंदर आते ही सिस्टम में अलग-अलग Malware spread करना शुरू कर देता हैं।
जब किसी के सिस्टम में ट्रोजन हॉर्स enter कर जाता है तब उस व्यक्ति को अपने कंप्यूटर के working को देख कर ही समझ आ जाता है कि कंप्यूटर Hack हो गया है। लेकिन कंप्यूटर के पूरी तरह से Hack होने से पहले अगर आप इन Symptoms या फिर यूं कहें कि इन संकेतों को समझ लेते हैं।
तो आप अपने सिस्टम को पूरी तरह से हाइक होने से बचा सकते हैं और अपने इंपॉर्टेंट इंफॉर्मेशन को भी safe रख सकते हैं। जब आपके कंप्यूटर में trojan horse मालवेयर आ जाता है तो आप को ये symptoms देखने को मिलते हैं –
Device का सही से काम ना करना
अगर आपका सिस्टम बहुत ही अच्छे से काम करता था लेकिन अचानक से ही उसमें खराबी आने लगी है या फिर आपका कंप्यूटर सही से काम नहीं कर रहा है तो ये एक संकेत है की आपके सिस्टम में वायरस आ गया हैं। ये malware की पहचान करने का सबसे आसान तरीका होता है।
System का अजीब तरह से काम करना
कंप्यूटर में अगर कोई malware आ जाता है तो उसके बाद कंप्यूटर में अलग तरह की गतिविधियां देखने को मिलती हैं अगर आप देख रहे हैं की आपके बिना कुछ किए ही आपके सिस्टम में program अपने आप ही ओपन हो रहे हैं या फिर कोई फाइल या software जो पहले आराम से open जाती थी लेकिन अब नहीं हो रही है तो ये भी एक साइन है कि आपके device में trojan horse आ चुका है।
बेकार के Pop Ups
जब कभी सिस्टम में अचानक से ही browser use करते समय बहुत ज्यादा ads दिखाने लगते हैं। तो ये भी एक तरह का संकेत होता है की आपके device में Malware या फिर यूं कहें कि Trojan horse virus ने entry मार ली हैं।
Trojan Horse Attack से कैसे बचें?
हालांकि ये बात अलग है की ट्रोजन हॉर्स के बारे में इतनी जानकारी प्राप्त करने के बाद अब आप आसानी से ट्रोजन हॉर्स की पहचान कर सकते हैं लेकिन इसका मतलब ये नहीं है की आप अपने सिस्टम में trojan horse malware को enter करने दें। अगर आप चाहते हैं की आपके डिवाइस में ये malware न आए तो आपको कुछ बातों को ध्यान में रखना होगा –
1. System update रखें
कई बार ऐसा होता है की समय ना होने के वजह से या फिर internet की कमी के वजह से लोग अपने कंप्यूटर को अपडेट नहीं करते हैं और अपडेट आने के बाद उसे ignore कर देते हैं जो कि उनकी सबसे बड़ी गलती होती है क्योंकि जब आपका कंप्यूटर update नहीं रहता है तब आपके सिस्टम में malware attacks होने के चांस काफी ज्यादा होते हैं।
इसीलिए समय-समय पर अपने सिस्टम को अपडेट रखना बहुत ही ज्यादा जरूरी माना जाता है ताकि आपका जो डिवाइस है वो पूरी तरह से सुरक्षित रहें। सिस्टम को अपडेट करना इसीलिए भी काफी ज्यादा जरूरी होता है क्योंकि update में bugs fix कर दिए जाते हैं। जिससे आपका जो सिस्टम है वो ज्यादा समय तक सुरक्षित रहता है।
2. Unknown Sources से कुछ डाउनलोड ना करें
कई बार अलग-अलग तरह के एप्लीकेशन का इस्तेमाल करने के लिए या फिर सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करने के लिए लोग अपने डिवाइस में Unknown sources से apk files को डाउनलोड कर लेते हैं। जो बिल्कुल भी ठीक नहीं होता है क्योंकि इस तरह के Unknown sources से कुछ भी डाउनलोड करने से सिस्टम में वायरस आने का खतरा सबसे ज्यादा होता है।
खासकर इस तरह के files में trojan horse वायरस ज्यादातर छिपे रहते हैं इसीलिए अगर आप नहीं चाहते कि आपके सिस्टम ये वायरस कहीं से आ जाए तो आप को Unknown sources से कुछ भी डाउनलोड करना बंद करना होगा।
3. Email Attachment ओपन करने से बचें
लोग अक्सर अपने Gmail पर आने वाले सारे ईमेल को चेक करते हैं और जिस ईमेल पर कोई attachment होता है लोग उसे पहले खोलते हैं। लेकिन बिना ध्यान दिया इस तरह से कोई भी Email attachment ओपन करना सही नहीं है। क्योंकि ऐसा करने से आपके कंप्यूटर में ट्रोजन हॉर्स वायरस आ सकता है। ।
इसीलिए जब भी आपके सिस्टम में कोई अटैचमेंट ईमेल आए तो उसे खोलने से पहले आप उसका sending Gmail id चेक कीजिए मतलब की वो ईमेल आपको कहां से आया हैं।
जब आप देखें कि आपका email किसी सुरक्षित जगह से आया है तो ही आप उसे ओपन कीजिए। मान लीजिए आपने गलती से कोई doubtful email attachment को ओपन कर दिया है तो आपको घबराने की जरूरत नहीं है आप डाउनलोड करने के बाद सीधा उस फाइल को डिलीट कर दीजिए।
4. Links Open मत कीजिए
आजकल सिर्फ ईमेल पर ही नहीं बल्कि social media जैसे Instagram, Facebook, WhatsApp पर भी लोग दूसरों को बेवकूफ बनाने के लिए उन्हें बहुत ही अच्छा offer देते हैं और उन्हें malicious link पर क्लिक करने के लिए कहते हैं।
इतना ही नहीं अब तो आप को direct messages में भी इस तरह के लिंक देखने को मिल जाएंगे। लेकिन आपको उस लिंक पर क्लिक नहीं करना है यहां तक की आपको किसी भी उस लिंक पर क्लिक नहीं करना है जो आपको लग रहा है कि सही नहीं है। इस तरह से अगर आप किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक नहीं करेंगे तो आपके सिस्टम में भी किसी तरह का वायरस नहीं आएगा।
5. Cracked App या Software डाउनलोड मत कीजिए
कुछ लोग ऐसे होते हैं जो एप्लीकेशन या फिर सॉफ्टवेयर का updated version का मजा लेने के लिए उसके mod apk को डाउनलोड कर लेते हैं लेकिन इस तरह से Cracked App या software को डाउनलोड करना ना सिर्फ कानून की नजरों में गलत है।
बल्कि इससे आपके सिस्टम को भी काफी नुकसान पहुंच सकता है। इसीलिए अपने device को trojan horse attack से बचाने के लिए आपको इस तरह के एप्लीकेशन को डाउनलोड करना भी बंद करना पड़ेगा।
6. Antivirus Install करके रखें
अगर आपके एक सिस्टम में बहुत ही confidential information है या फिर ऐसा डाटा है जो अगर हैक हो गया तो आपको बहुत नुकसान हो जाएगा। तब आपको ज्यादा सतर्क रहने की जरूरत है।
और अपने कंप्यूटर में अच्छा वाला antivirus install करने की जरूरत है। अच्छा वाला से मेरा मतलब है आपको अपने सिस्टम में paid antivirus install करना पड़ेगा।
तभी आपका सिस्टम बाहर के hackers और trojan horse attack से खुद को बचा पाएगा। आपको समय समय पर अपना एंटीवायरस चेक करते रहना चाहिए और अगर आपको मिले कि आपके सिस्टम में किसी तरह का कोई malware detect हो रहा है तो आपको तुरंत ही उसे डिलीट कर देना चाहिए।
7. Firewall का इस्तेमाल करें
अगर आप वायरस के बारे में जानते हैं तो आपको ये बात भी पता होगी कि malware, virus attack से बचने के लिए कंप्यूटर में एक Firewall तैयार किया जाता है जिससे वायरस चाह कर भी सिस्टम में नहीं आ पाता है तो अपने कंप्यूटर को ट्रोजन हॉर्स जैसे वायरस से बचाने के लिए आपको उसमें Firewall का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।
Trojan Horse को कंप्यूटर से कैसे बाहर निकाला जाता है?
मान लीजिए काफी ज्यादा ध्यान रखने के बाद भी अगर आपके सिस्टम में trojan horse कही से आ जाता है तो आप नीचे बताए गए तरीके से ट्रोजन हॉर्स को अपने कंप्यूटर से बाहर कर सकते हैं –
- अगर आपको आपके कंप्यूटर में Trojan horse Malware के संकेत देखने को मिले हैं तो आपको सबसे पहले अपने सिस्टम को इंटरनेट से डिस्कनेक्ट करना होगा। उसके बाद anti-virus software ने जिन files. को trojan attacked suspect किया है आप उसे delete कर दीजिए।
- trojan horse को कंप्यूटर से बाहर करने के लिए आप system restore function को बंद कर दीजिए।
- जब आप देखें की आपके कंप्यूटर में कुछ गड़बड़ लग रहा है तब आपको अपने कंप्यूटर पर F8 बटन को दबाकर अपने सिस्टम को restart कहना चाहिए।
- कंप्यूटर को restart कर देने के बाद आपको अपने कंप्यूटर की सेटिंग में जाना है और वहां जाने के बाद आपको अपने कंप्यूटर को safe mode से normal mode में कन्वर्ट करना होगा जब आप ऐसा करेंगे तो आपके कंप्यूटर में मौजूद virus खत्म हो जाएंगे।
- इसके अलावा आप अपने कंप्यूटर के Control Panel पर जाइए और वहां जाकर आप click on Add or Remove Programs के बटन पर क्लिक कर सकते हैं। यहां आ जाने के बाद आपको जिस प्रोग्राम में डाउट हो रहा है उसमें malware हो सकता है तो आप उसे आसानी से डिलीट कर सकते हैं।
FAQ
जी बिल्कुल, ट्रोजन हॉर्स एक ऐसा malware हैं जो अगर आपके कंप्यूटर में आ जाए तो वो आपके कंप्यूटर के सारे पासवर्ड यहां तक कि आपके यूपीआई पासवर्ड को भी चुरा सकता है।
ट्रोजन हॉर्स काफी ज्यादा खतरनाक होता है अगर यह किसी भी तरीके से आपके सिस्टम में आ जाए तो सिस्टम का सारा कंट्रोल हैकर के पास चला जाता है यहां तक कि अगर hacker चाहे तो वो इस वायरस की मदद से आपके पूरे सिस्टम को नष्ट कर सकता है।
ट्रोजन हॉर्स कई प्रकार के होते हैं जैसे – remote access Trojan, destructive Trojan, data sending Trojan, FTP Trojan, Dos attack Trojan.
Greek history में ट्रोजन हॉर्स काफी जरूरी माना जाता है क्योंकि इस ट्रोजन हॉर्स की वजह से ही greek का मशहूर शहर troy बर्बाद हो गया था।
दुनिया का सबसे खतरनाक कंप्यूटर वायरस हैं – मेलिसा, माई डूम, स्टॉर्म वॉर्म और beast trojan horse !
हर महीने 6000 से ज्यादा कंप्यूटर वायरस निकलते हैं।
दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब आप जान गए होंगे कि Trojan Horse क्या है? इस आर्टिकल में मैंने आपको Trojan horse malware के बारे में पूरी जानकारी दे दी है मुझे नहीं लगता की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद अब आपके मन में कोई भी सवाल रह गया होगा।
- हैकिंग क्या है? Ethical Hacking क्या होता है? (पूरी जानकारी)
- साइबर क्राइम क्या है? इसके प्रकार? और इससे कैसे बचे?
लेकिन अगर इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद भी आपके मन में कोई सवाल है तो आप अपना सवाल कमेंट में पूछ सकते हैं।
इसके अलावा अगर आपको हमारा ये आर्टिकल अच्छा लगा हो तो इस आर्टिकल को अपने दोस्तों के साथ में जरूर शेयर कीजिए।
Corona वायरस क्या है?
NICE POST BRO
I found so many interesting stuff in your site
thanks share krne k liye
यदि आप Mobile से Hacking सीखना चाहते हो या करना चाहते हो तो इस link पर जाए
Sir, Software crack kse karte hay es k bare mean battao…
Bro aapko mai pahale danewad dena hu ix future trick website ko jisne hamloge ko teknical ke bare me yeb ki trah rosni pradan kiya hai mai jo bhi vidya maximum prapat kiya hu yo future trick ka den hai, lekin bro yek ludo king ko lekar samsay ban chuka hai mai chahta hu ki bro aap ludo controller ke bare me yek site likhe jisse hamlog bhi samjha sake ludo controller kaise kam karata hai and ham log bhi ludo controller ke madat se ludo hack kar sake aasa karata hu ki aap jald ki ludo controller ko lekar yek site likhege
I love my future trick