Pendrive Ke Hidden Folder & Files Kaise Dekhe

10

how to view hidden files in hindi? अगर आप अपने किसी memory card (sd card), pendrive या usb flash drive के अंदर के छुपे हुए (hidden files & folders) देखना चाहते हो आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा की आसानी से अपने किसी भी  Pendrive Ke Hidden Folder & Files Kaise Dekhe? (2 working methods in hindi)

Guys अगर आपके पास कोई एसी memory card (sd card), pendrive या usb flash drive है जो की ख़ाली तो है, लेकिन उसमें free space बहुत ही कम show होता है। अगर हाँ! 


तो आजका यह पोस्ट आपके लिए काफ़ी हेल्पफ़ुल होने वाला है क्यूँकि आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा की आसानी से किसी भी Pendrive Ke Hidden Folder & Files Kaise Dekhe?

अगर आप एक tech geek हो ओर computer tricks जानने में interested हो तो Top 10 Best Hidden Computer Tips & Tricks In Hindi की जानकारी यहाँ है।

कंप्यूटर Desktop पर Hidden Folder कैसे बनाये? उसकी पूरी जानकारी यहाँ है।


यह भी पढ़े: Steganography Kya Hai? Image Me Data Kaise Chupaye?

Pendrive Ke Hidden Folder & Files Kaise Dekhe?

किसी भी memory card (sd card), pendrive या usb flash drive के hidden files or folders को देखने के लिए यहाँ में आपको 2 working तरीक़े बता रहा हु, आप एक एक करके दोनो को try कर सकते हो।


#1 Method:

Step1: सबसे पहेले अपने computer में usb pendrive को insert करे ओर my computer को open करे.

Step2: My Computer को open करने के बाद Organize पर click करे.


Step3: अब folder and search option में जाए.


Step4: अब view tab में जाकर, show hidden files & folders पर click करके save कर दे.

अब आप अपने memory card (sd card), pendrive या usb flash drive को open करके देख सकते हो आपके pendrive के all hidden files & folders show हो जयिंगे।

अब अगर यह method work ना करे, तो आप दूसरा method use कर सकते हो।

#2 Method:

Step1: सबसे पहेले अपने computer, laptop or windows pc में smadav antivirus को download करके install कर ले।

Download Smadav Antivirus

Step2: Smadav antivirus को install करने के बाद अपनी pendrive को computer में insert करे ओ right click करके scan with smadav पर click करे।

Step3: अब आपकी pendrive की scanning start हो जाएगी।

Step4: Pendrive के scan होने के बाद hidden tab पर click करे।

Step5: अब आपको hidden tab के अंदर all hidden files & folders show हो जयिंगे, जिनको अगर आप चाहो तो unhide कर सकते हो।

तो Guys इस तरह से आप आसानी से अपने किसी भी pendrive / memory card / sdcard के hidden files & folders (DATA) को unhide कर सकते हो, ओर उसको देख सकते हो।

Hope अब आपको memory card (sd card), pendrive या usb flash drive के अंदर के छुपे हुए (hidden files & folders) को देखने का तरीक़ा पता चल गया होगा।

उम्मीद है की आपको Pendrive Ke Hidden Folder & Files Kaise Dekhe? का यह पोस्ट पसंद आया होगा, ओर हेल्पफ़ुल लगा होगा।

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

SHARE
Previous articleFacebook Par Blocked Link/URL Kaise Share Kare
Next articleHow To Create Fake Blue Screen Of Death In Windows
नमस्कार! मैं मोहित नेगी FutureTricks ब्लॉग का लेखक हूं। इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी में काफ़ी रुचि है और यहाँ पर में मोबाइल, कंप्यूटर, इंटरनेट, सोशल मीडिया और उनके टुटोरिअल से सम्बन्धित जानकारियां शेयर करता हूँ। अगर आपका आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं।

10 COMMENTS

  1. बहुति हि अचा जानकरि दिय है पेन द्रव के बरे मे

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here