VIVO का सबसे सस्ता मोबाइल फ़ोन 2024 में [4G/5G]

3

क्या आप लोग सस्ते कीमत पर एक बहुत ही अच्छा कैमरा फोन खरीदना चाहते हैं अगर हां तब आप लोग vivo का फोन को ले सकते हैं क्योंकि vivo का फोन Camera और अच्छा Top Notch performance के लिए जाना जाता है। Vivo फोन का कीमत ज्यादा होने के कारण बहुत सारे लोग उस फोन को खरीद नहीं पाते पर vivo का कुछ फोन है जो कि बहुत ही कम कीमत पर आता है और उन सभी फोन को आप लोग ऑनलाइन फ्लिपकार्ट अमेजॉन या फिर ऑफलाइन किसी दुकान से भी खरीद सकते हैं।

VIVO के सबसे सस्ते मोबाइल फ़ोन

1: Vivo Y71iVivo 871i

कीमत: ₹7,900 रुपए।


VIVO का सबसे सस्ता मोबाइल Vivo Y71i है जिसकी क़ीमत सिर्फ़ ₹7,900 रुपए है। अगर आप 10000 के अंदर अंदर vivo का कोई अच्छा फोन लेना चाहते हैं तो आपको इस फोन को अवश्य ही खरीदना चाहिए। जिसमें आपको 2GB की रैम प्राप्त होती है और 16gb इंटरनल स्टोरेज मिलती है। 

इसके अलावा फोटोग्राफी के लिए 8mp का रीयर कैमरा और 5mp का फ्रंट कैमरा मिलता है। विवो के इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश, एचडीआर सपोर्ट, फेस ब्यूटी और टाइमलेप्स जैसी सुविधाएं भी आपको मिलती है।

Amazon पर देखें

2. Vivo Y1sY1s

कीमत: ₹8,091 रुपए।


यह भी विवो का काफ़ी सस्ता फ़ोन है। इस स्मार्टफोन को आप 2GB रैम और 32जीबी के स्टोरेज में खरीद सकते हैं परंतु कंपनी के द्वारा अब इसके नए वर्जन को भी लांच कर दिया गया है, जिसके तहत आप 3GB और 32 जीबी के स्टोरेज में भी इसकी खरीदारी कर सकते हैं। इसमें आपको 6.22 इंच की स्क्रीन मिलती है। इसमें Mediatek Helio P 35 प्रोसेसर आपको मिल जाएगा।

Amazon पर देखें

3: Vivo Y81Y81

कीमत: ₹8,900 रुपए।


विवो के सस्ते मोबाइल में तीसरे नंबर पर आता है यह Vivo Y81! वीवो का आने वाला यह स्मार्टफोन अपने शानदार डिस्प्ले और अपनी स्पेशल विशेषताओं के लिए प्रसिद्ध है। इसके बैक पैनल में 3डी कर्व है जो इसकी डिजाइन को प्रीमियर लुक देता है। 

परफॉर्मेंस के मामले में आपको इस स्मार्टफोन में 3 जीबी की रैम मिल जाती है साथ ही 32GB का इंटरनल स्टोरेज भी मिल जाता है और विवो का यह स्मार्टफोन हेलिओ p22 सीपीयू पर काम करता है। फोटोग्राफी के लिए 13mp का रीयर कैमरा और 5mp का फ्रंट कैमरा मिलता है। इंटरनल स्टोरेज को 256gb तक बढ़ाया जा सकता है।

Amazon पर देखें


4: Vivo Y11Vivo y11

कीमत: ₹9,990 रुपए।

VIVO का सबसे सस्ता मोबाइल फ़ोन की इस लिस्ट में 4 नंबर पर Vivo Y11 को रखा गया है। इस स्मार्टफोन में आपको 6.35 इंच की बेहतरीन टचस्क्रीन डिस्प्ले प्राप्त होती है, जोकि काफी कमाल की है। इसलिए जो लोग कम कीमत में बिग साइज स्क्रीन वाला स्मार्टफोन लेना चाहते हैं, उन्हें वीवो y11 स्मार्टफोन की खरीदारी करनी चाहिए। 

इसमें आपको ऑक्टा कोर क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 439 प्रोसेसर भी प्राप्त होता है, जो कि अपने आप में दमदार प्रोसेसर है। सेल्फी के शौकीन लोगों के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा भी मिलता है।


Amazon पर देखें

5: Vivo Y12s

Vivo y12sकीमत: ₹9,990 रुपए।

Vivo Y12s स्मार्ट फोन में आपको फेस वेक जैसा फैसियल रिकॉग्निशन वाला फीचर प्राप्त होता है। विवो कंपनी का यह स्मार्टफोन 10000 की रेंज में आने वाला बेस्ट स्मार्टफोन माना जाता है जो कि Qualcomm Snapdragon 439 पर काम करता है। 

इसमें आपको 3GB की रैम तथा 32GB का इंटरनल स्टोरेज मिलता है तथा फोटोग्राफी के लिए 13mp + 2 एमपी का कैमरा भी मिलता है और 8mp का फ्रंट कैमरा मिलता है जिसके द्वारा आप बेहतरीन सेल्फी क्लिक कर सकते हैं।

Amazon पर देखें

6. Vivo Y91iY91i

कीमत: ₹9,990 रुपए।

गेमिंग के चाहने वाले लोगों के लिए विवो का यह सबसे सस्ता और बेहतरीन स्मार्टफोन है जो 10000 की रेंज में आपको प्राप्त हो जाता है। आपको इस स्मार्ट फोन के अंदर 6.2 इंच की डिस्पले पैनल प्राप्त होती है, साथ ही इसमें आपको 2GB की रैम मिलती है। 

इसके अलावा 16GB का इंटरनल मेमोरी स्टोरेज भी मिलता है जिसे आप 256gb तक बढ़ा सकते हैं। बात करें अगर कैमरे की तो इसमें आपको 13mp का रीयर कैमरा और 5mp का फ्रंट कैमरा भी मिलता है। ऑनलाइन और ऑफलाइन स्टोर से इसे खरीदा जा सकता है।

Amazon पर देखें

7. Vivo U10Vivo u10

कीमत: ₹10,990 रुपए।

जो लोग लंबे समय से ऐसा कोई विवो कंपनी का स्मार्टफोन ढूंढ रहे हैं जो लंबा बैटरी बैकअप देता हो, उन्हें वीवो u10 स्मार्टफोन की खरीदारी अवश्य करनी चाहिए, क्योंकि इसमें उन्हें 5000 मेगावाट की बैटरी मिलती है। क्योंकि इसमें 18 watt का फास्ट चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। 

आप इस स्मार्टफोन को 3GB रैम और 32जीबी के इंटरनल स्टोरेज वाले वेरिएंट में खरीद सकते हैं। फोन में Octa core (2 GHz, Quad core, Kryo 260 + 1.8 GHz, Quad core, Kryo 260) प्रोसेसर है

Amazon पर देखें

यह भी पढ़े:

 
Previous articleभारत का सबसे सस्ता स्मार्टफोन 2024 में [4G/5G]
Next articleबेस्ट मोबाइल फ़ोन अंडर ₹10000 इंडिया में (2024)
Arun Kumar
अरुण कुमार हिमाचल प्रदेश से संबंध रखते हैं। यह साल 2018 से लेखक का कार्य कर रहे हैं एवं टेक्नोलॉजी, कंप्यूटर, इंटरनेट ट्रिक्स, मोबाइल इत्यादि विषयों में कुशल हो चुके हैं। इन्होंने अब तक कई सारे मोबाइल न्यूज़ ब्लॉग तथा हिन्दी टेक्नोलॉजी ब्लॉग के लिए कार्य किया है।

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here