हेलो दोस्तों आज हम आपको VPN क्या है और इसका इस्तेमाल कैसे करे? और यह क्यों जरूरी है इस बारे में जानकारी देंगे आजकल हर कोई अपने मोबाइल या लैपटॉप में इंटरनेट का इस्तेमाल करता है और आपने देखा होगा की जब आप किसी ऐसी साइट में चले जाते है जो नहीं खुलती है और खुलने में लोड लेती है तो उस जगह vpn का इस्तेमाल होता है।
VPN का प्रमुख कार्य लोकेशन चेंज करने का होता है अगर आप इंडिया में बैठे हैं तो आप vpn की मदद से अपनी लोकेशन को आसानी से चेंज करके किसी दूसरे देश की लोकेशन से घर बैठे इंटरनेट चला सकते है इससे किसी को भी नहीं पता चलता है की आप इस समय कहाँ मौजूद हैं।
जब आप कभी किसी ऐसी वेबसाइट पर चले जाते है जिसका इंडिया में इस्तेमाल करना ban है और वह किसी दूसरे देश में चलती है तो आप ऐसी स्थिति में vpn का इस्तेमाल कर सकते हैं इसलिए आज हम आपको हमारे ब्लॉग के माध्यम से vpn से जुडी सभी जानकारी देगे। आज के समय में जिस तेजी से इंटरनेट पर काम बढ़ रहा है, इसमें खतरा भी उतनी ही तेजी से उत्पन हो रहा है और इंटरनेट पर काम करने से पहले मन में हैकिंग का खतरा बना रहता है जिससे हमारे मन मे डाटा लीक होने का डर बना रहता है इसी डर को दूर करने के लिए VPN जैसे सुविधाएं दी गयी है तो चलिए फिर हम VPN के बारे मे जानना शुरू करते है:
VPN क्या है? (What is VPN in Hindi)
VPN एक तरह का नेटवर्क होता है और इसका फुल फॉर्म वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क है। यह एक ऐसी नेटवर्क टेक्नोलॉजी होती है जो हैकिंग, फ्रॉड जैसी गतिविधियों से उपयोगकर्ताओं को बचाती है। VPN की मदद से डाटा लीक जैसी समस्या से छुटकारा मिलता है। यह आपके IP अड्रेस (इन्टरनेट प्रोटोकोल अड्रेस) को छुपा के रखता है जिसकी मदद से कोई भी आपकी लोकेशन का पता नहीं लगा सकता है।
VPN का इस्तेमाल करके आप अपने डाटा को आसानी से किसी को भी भेज सकते है आपको किसी भी प्रकार का डर मह्सूस नहीं होता है। और यह आपके सभी तरह के डॉक्यूमेंट को सेफ रखता है।
VPN का ज्यादातर इस्तेमाल बड़ी बड़ी आर्गेनाईजेशन और गवर्नमेंट एजेंसी, बिजनेसमैन और एजुकेशन इंस्टीटुएशन से सम्बन्धित लोग करते है क्योकि इनका सारा कार्य इंटरनेट की देख रेख में ही होता है इसलिए वे गुप्त डाटा को हैकर्स और अपने कॉम्पिटिटर से छुपाने के लिए VPN का इस्तेमाल करते है।
VPN की मदद से किसी भी वेब एड्रेस को आसानी से एक्सेस कर सकते है जिसे किसी विशेष देश में बैन किया गया है!
जैसे भारत में किसी सोशल मीडिया साईट या किसी अन्य ब्लॉग या वेबसाइट को बैन किया गया है तो आपको VPN की मदद से उस साइट का एक्सेस मिल जाता है! ख़ास बात यह है की इसमें आपको किसी भी प्रकार का खतरा नहीं होता है और आपकी पहचान भी छुपी रहती है कोई आपके बारे में पता नहीं लगा सकता है।
VPN कैसे काम करता है?
VPN का सबसे पहला कार्य आपके द्वारा अपने मोबाइल या कंप्यूटर में इंटरनेट की मदद से किये गए कार्य को सिक्योर करना होता है। VPN रिमोट सर्वर पर बनाया जाता है जिसे VPN के होस्ट द्वारा चलाया जाता है और इसी की मदद से आपके इंटरनेट के IP अड्रेस को छुपा दिया जाता है।
VPN एक छन्नी के रूप में कार्य करता है यह डाटा को उलझा देता है जिससे की इसको समझना मुश्किल हो जाता है और कोई भी आपके डाटा को हैक नहीं कर पाता है।
अगर हम उदाहरण की साहयता से समझें तो अभी भारत में बहुत से एप्प्स बैन हुए है जिनको हम भारत देश के नेटवर्क से एक्सेस नहीं कर सकते, उसमे से पॉपुलर गेम्स में PUBG मोबाइल गेम भी शामिल है।
लेकिन इस गेम को अभी भी कुछ लोग VPN की मदद से खेल रहे है वह इस गेम को खेलने के लिए VPN की मदद से दूसरे देश का नेटवर्क का इस्तेमाल करते है, चूँकि गूगल में बहुत सी वेबसाइट है जो इस गेम को उपलब्ध कराती है वह इस गेम को वहां से डाउनलोड करके खेल रहे है।
VPN का ज्यादातर प्रयोग क्यों किया जाता है?
VPN का ज्यादा इस्तेमाल डाटा को सिक्योर रखने के लिए किया जाता है। बड़ी बड़ी कम्पनियो और गवर्नमेंट सर्विस से जुड़े लोगो को अपनी प्राइवेसी की चिंता होती है जिस कारण वह VPN का इस्तेमाल करते है। VPN का मुख्य काम आपके IP अड्रेस को सिक्योर रखना होता है।
जब हम कभी, कही भी किसी दूसरे नेटवर्क को wifi के माध्यम से अपने फ़ोन में कनेक्ट करते है तो फिर ऐसी स्थिति में आपके मोबाइल फ़ोन में डाटा हैक होने का चांस बना रहता है! बिना VPN के कोई भी आपकी गूगल व ब्राउज़िंग की हिस्ट्री को आसानी से देख सकता है। इसलिए अगर आप vpn का प्रयोग करते है तो कोई भी आपकी सर्च हिस्ट्री या ब्राउज़िंग हिस्ट्री नहीं देख सकता।
ऐसा इस कारण होता है क्योंकि VPN आपकी लोकेशन को चेंज कर देता है और कोई भी इसमें आसानी से पता नहीं लगा सकता की आप किस जगह हो और क्या सर्च कर रहे हो। इसलिए इसका गलत कामो में भी ज्यादा प्रयोग होता है। VPN के इस्तेमाल से आप किसी से भी अपनी पहचान को गुप्त रख सकते है जैसे:
- IP एड्रेस (इंटरनेट प्रोटोकॉल एड्रेस) और लोकेशन : VPN की मदद से आप अपनी लोकेशन को गोपनीय रख सकते है और कोई भी आपके ip एड्रेस का भी पता नहीं लगा सकता है। आप जब भी अपने मोबाइल फ़ोन या कंप्यूटर में कुछ भी सर्च करते है तो आपकी लोकेशन और आपके इंटरनेट की जानकारी सामने चली जाती है लेकिन अगर आप इस प्रक्रिया की vpn की मदद से करते है तो फिर आपका ip एड्रेस और लोकेशन चेंज हो जाता है यह सब vpn की मदद से होता है vpn आपकी फेक लोकेशन और ip अड्रेस को बना देता है और फिर सामने बदला हुआ अड्रेस ही दर्शाया जाता है।
- ब्राउज़िंग हिस्ट्री : इसमें आप अपनी ब्राउज़िंग की सभी जानकारी को सिक्योर रख सकते है। अगर आप vpn का प्रयोग नहीं करते तो आपकी ब्राउज़िंग हिस्ट्री की सभी जानकारी आपके इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर का पता लग जाती है। जैसे आपने अपने ip में क्या क्या सर्च किया है और आप उस समय कहा पर मौजूद थे। ऐसे में डाटा के हैक होने का भी खतरा बना रहता है आपका इंटरनेट प्रोवाइडर आपकी सभी जानकारी को किसी हैकर को भी बेच सकता है। अगर आप vpn का प्रयोग करते है तो इससे आपकी ब्राउज़िंग हिस्ट्री सुरक्षित रहती है।
- डिवाइस : अगर आप vpn का प्रयोग करते है तो आप इससे अपने सभी डिवाइस को सिक्योर रख सकते है। आजकल इंटरनेट के माध्यम से आपके मोबाइल, लैपटॉप आदि के हैक होने का खतरा बना रहता हैऔर कोई भी बड़ी आसानी से आपकी गुप्त चीजों को जानकार आपको ब्लैकमेल कर सकता है और आपके पैसे ठग सकता है। इसलिए आप अपने किसी भी डिवाइस में इंटरनेट का प्रयोग करते है तो आपको vpn का इस्तेमाल जरूर जरूर करना चाहिए।
- इंटरनेट स्पीड और लाइव स्ट्रीमिंग : यदि किसी एरिया में आने के बाद आपकी नेट की स्पीड सही से काम नहीं कर रही है तो आप vpn की मदद से किसी दूसरे देश का नेटवर्क का इस्तेमाल करके अपने इंटरनेट की स्पीड को बड़ा सकते है। कभी कभी ऐसा होता है अगर आप बाहर देश में होते है और आपको लाइव आना होता है तो यह सम्भव नहीं हो पता है तो आप उस जगह भी vpn का इस्तेमाल करके अपनी लाइव स्ट्रीमिंग का मजा ले सकते है। और इसमें आपको किसी भी प्रकार का हैकिंग का खतरा नहीं होता है और कोई आपके नेटवर्क को पहचान भी नहीं सकता है।
VPN प्रोटोकॉल किसे कहते हैं?
वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क के अपने कुछ नियम होते है उसी प्रक्रिया को vpn प्रोटोकॉल कहते है। VPN क्लाइंट और VPN सर्वर आपस में कनेक्शन स्थापित कर एक दूसरे को सही तरीके से डाटा का आदान प्रदान करते है।
vpn सर्वर की जिम्मेदारी होती है की वह अपने क्लाइंट का इंटरनेट से जुड़ा किसी भी प्रकार का डाटा लीक न होने दे और उसको पूरी सिक्योरिटी दे सकें। कुछ vpn सेवाएं जो vpn प्रोटोकॉल का प्रयोग करती हैं वह इस प्रकार है ; IPSec, SSTP, Open VPN और PPTP, L2 TP आदि।
VPN कैसे Connect करे?
वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क (VPN) को कनेक्ट करने की प्रक्रिया बहुत ही आसान होती है VPN का इस्तेमाल मोबाइल, कंप्यूटर व लैपटॉप, टेबलेट जिन चीजों में इंटरनेट की जरूरत होती है, उसी device में vpn की सेवा का प्रयोग किया जाता है, आइये नीचे कुछ पॉइंट बताये गये हैं जिनकी सहायता से समझते हैं VPN को कैसे कनेक्ट किया जाता है।
अगर आपको अपने मोबाइल में vpn को सेट करना है तो आपको इसके लिए सबसे पहले अपने एंड्राइड मोबाइल में प्ले स्टोर App में और ios मोबाइल में अप्प स्टोर में vpn App को सर्च करके डाउनलोड करना होगा।
1. आपको सबसे पहले अपने मोबाइल में एक अच्छे VPN अप्प SaferVPN के नाम के vpn को डाउनलोड करना होगा। safervpn एप के डाउनलोड होने के बाद आपको इस एप को इनस्टॉल करना है।
2. इसके बाद आपको इस app को खोलना है। और फिर इसमें आपको अलग अलग कंट्री देखने को मिलती है उनमे से आप अपनी मनपसंद कंट्री का चुनाव कर सकते है और इससे आपकी इंटरनेट की लोकेशन बदल जाती है।
3. जैसे ही आप ऐसा करते है आपका वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क शुरू हो जाता है और फिर आप इसका इस्तेमाल कर सकते है।
मोबाइल के लिए बेस्ट VPN एप्प्स:
- SaferVPN
- TigerVPN
- NordVPN
- ExpressVPN
- BufferedVPN
- WindscribeVPN
कंप्यूटर के लिए बेस्ट VPN सॉफ्टवेयर:
आपको इंटरनेट में बहुत से VPN सॉफ्टवेयर देखने को मिल जाते है लेकिन इन सब में बहुत से फ्रॉड भी होते है और कुछ सही से काम ही नहीं करते है हम आपको बेस्ट सॉफ्टवेयर बतायेंगे!
जिनका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने इंटरनेट को सिक्योर रख सकते है, मैं जो आपको सॉफ्टवेयर बताने वाला हूँ इनमें से कुछ को अपग्रेड करने के पैसे भी लगते हैं जिससे आप इनकी और भी अच्छी से अच्छी सर्विस का फायदा उठा सकते है!
- Windsribe
- Hotspot Shield
- Finch VPN
- ZPN Connect
- OpenVPN
- Cyber Ghost
- TotalVPN
- Zenmate
- Surf Easy
- Tunnel Bear
VPN के लाभ:
VPN के लाभ बहुत तरीके के है जो इस प्रकार के है,
- Downloading की सुविधा : अगर किसी वेबसाइट में आपकी इन्टरनेट सेवा कार्य नहीं कर पा रही है तो VPN का यह लाभ होता है कि आप इसकी मदद से आप ऐसी वेबसाइट में भी मीडिया फाइल्स की डाउनलोडिंग कर सकते है!
- इंटरनेट सिक्योरिटी : VPN का यह सबसे बड़ा लाभ होता है की इसमें आपको सिक्योरिटी मिलती है। जब भी कोई इंटरनेट का इस्तेमाल करता है तो उसके मन में हैकिंग की टेंशन बनी रहती है और आपको अपने डाटा की चिंता रहती है आप VPN की मदद से बेजिझक इंटरनेट का इस्तेमाल कर सकते है। इससे आपका डाटा और इंटरनेट पूरी तरह से सिक्योर रहता है।
- पब्लिक कनेक्शन : आपने देखा होगा हम wifi की मदद से भी इंटरनेट चला सकते है किसी से भी मांगकर हम नेट का इस्तेमाल कर सकते है लेकिन यह सिक्योर नहीं होता। VPN की मदद से किसी भी पब्लिक कनेक्शन का आसानी से एक्सेस किया जा सकता है। इससे आपको किसी प्रकार से डाटा लीक होने का खतरा नहीं होता और आप आसानी से इंटरनेट चला सकते है।
- ऑनलाइन शो और लाइव शो : कभी कभी ऐसा होता है कि किसी किस जगह या लोकेशन के अनुसार कुछ एप्स या साईट नहीं चलती है उनको परमिशन नहीं मिलती है और आप साधारण इंटरनेट सेवा से उन साइट को नहीं खोल सकते हैं, इसमें कुछ मूवी और शो की वेबसाइट भी शामिल होती है। लेकिन vpn की मदद से आप आसानी से इन सभी वेबसाइट पर ऐसेस कर सकते है,और फिर अपनी पसंद के ऑनलाइन सौ का आनंद उठा सकते है।
VPN की हानियाँ:
अगर किसी टेक्नोलॉजी के कुछ लाभ हैं तो इसके साथ में उसकी कुछ हानि भी होती है, vpn के कुछ प्रमुख नुकसान निम्नलिखत हैं!
- सभी VPN सिक्योर नहीं होते है : आज मार्किट में बहुत प्रकार के VPN उपलब्ध हैं और यह सभी सिक्योर नहीं होते है। बहुत से VPN के ip एड्रेस यूनिक नहीं होते है, इनको आपको शेयर करने से पहले और भी बहुत लोगो के साथ शेयर किया गया होता है जिससे इसमें सिक्योरिटी को लेकर खतरा बना रहता है और इसमें IP एड्रेस ब्लैक लिस्टिंग और IP स्पूफ़िंग का डर रहता है। इसलिए आपको इस चीज का खासा ध्यान रखना होता है की जब भी आप किसी प्रोवाइडर से VPN की सुविधा लेते है तो आपको उसकी पहले सही से जानकारी ले लेनी है और फिर आपको उस VPN की सर्विस को लेना चाहिए।
- फ्री VPN सर्विस कम मिलती है : VPN प्रायः मुफ्त में इस्तेमाल किये जाते हैं, लेकिन उनकी भी एक लिमिट होती है! अधिकतर VPN आपको रोज 2 gb या 5 gb तक ही फ्री VPN का ऐसेस देते है इसके बाद आपको इसके paid वर्जन को खरीदना पड़ता है जिसके लिए आपको इनके मंथली पैकेज को खरीदना होता है इन paid वर्जन में आपको और भी बहुत सी सुविधाएँ मिलती है।
- अच्छी इंटरनेट सेवा के लिए खोज : अगर आपको अपने VPN में फ़ास्ट इंटरनेट सेवा चाहिए, जिससे की आपका इंटरनेट तेजी से चले इसके लिए आपको पहले एक अच्छे VPN की खोज करनी होती है लेकिन इसमें सबसे बड़ी परेशानी यह होती है की आपको paid वर्जन में ही एक अच्छी इंटरनेट सेवा मिल पाती है।
- VPN काम्प्लेक्स : VPN में भी बड़े बदलाव होते है जहा कुछ vpn का आसानी से सेटअप हो जाता है वहीँ कुछ Vpn बहुत ही काम्प्लेक्स होते है। इनकी सेटिंग आसानी से समझ नहीं आती है और इसी कारण बहुत से लोग इनका इस्तेमाल भी नहीं करते है।
- कनेक्शन ब्रेक की समस्या : बहुत से लोग अपने कंप्यूटरमें किल स्विच को शामिल करते है जिससे की कंप्यूटर में किसी भी प्रकार का कोई एंटी वायरस न आ पाए। लेकिन इसके कारण VPN का सर्वर टूट जाता है और समस्या उत्पन होती है। इस कारण से आपके IP एड्रेस से कोई और जुड़ जाता है और फिर समस्या उत्पन्न हो जाती है। वैसे यह समस्या लोकल Vpn प्रोवाइडर के पास ही मिलती है अच्छे vpn प्रोवाइडर के पास यह समस्या इतनी जल्दी नहीं होती है।
VPN से जुड़े कुछ सवाल और उसके ज़वाब (FAQ)
VPN का फुल फॉर्म वर्चुअल प्राइवेट नेटवर्क होता है।
जी हाँ, vpn का प्रयोग करना बिल्कुल सही है क्योंकि आजकल हर कोई इन्टरनेट की सेवा का फायदा लेता है और इसी कारण इसमें प्राइवेसी और डाटा चोरी होने का डर बना रहता है। इससे बचने हेतु VPN का प्रयोग किया जाता है क्योंकि VPN हमारे डाटा को सुरक्षित रखता है, इसी कारण VPN का प्रयोग सही है।
ExpressVPN एक सुरक्षित vpn है आप इस vpn का प्रयोग कर सकते है।
इन्टरनेट की मदद से हम बहुत कुछ कर सकते है इन्टरनेट सेवा के माध्यम से ही आज हम हर काम आसानी से ऑनलाइन ही कर सकते है, अब बैंक का काम भी ऑनलाइन हो गया है! अतः इन चीजों को सुरक्षित रखने का काम vpn का होता है। VPN हमारे सर्वर/इन्टरनेट सेवा से जुड़ी हुई चीजों को हैक होने से बचाता है।
VPN मास्टर्स प्रो proxy मास्टर्स एक सरल vpn है जिसका इस्तेमाल आप proxy सर्वर के जरिए इन्टरनेट को जोड़कर इन्टरनेट सेवा का इस्तेमाल करते है।
यह भी पढ़े:
- इन्टरनेट क्या है? (What is Internet in Hindi)
- Wifi कैसे कनेक्ट करे किसी का भी
- IP Address से लोकेशन कैसे पता करे?
- वेब सर्वर क्या है? इसके प्रकार
आज हमने आपको हमारे ब्लॉग के माध्यम से vpn क्या है? और यह किस प्रकार कार्य करता है? इस सब के बारे में बताया आशा करता हूँ की आपको VPN के बारे मे संपूर्ण जानकारी मिली होगी।
अगर आपके मन मे vpn से जुड़े और कोई भी सवाल है तो आप हमसे कमेन्ट सेक्शन में पूछ सकते हैं, हम आपके सभी सवालों के ज़वाब देंगे।
vpn ke baare me badiya post share ki hai aapne.
thanks & keep visit.
Comment:सर टोर ब्रउजर मे डार्क वेब को एकसेस कैसे करे?
Dark Web Kya Hai? Access Kaise Kare? (Full Detail In Hindi)
Thanks. Great article.