वेब ब्राउज़र क्या है और इसके प्रकार? (Web Browser in Hindi)

1

दोस्तों अगर अपने computer और मोबाइल में internet surf करने के लिए वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल तो हम सभी करते हैं, लेकिन क्या आपको पता है की आख़िर वेब ब्राउज़र होता क्या है? अगर नही। तो आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की वेब ब्राउज़र क्या है? उपयोग और फ़ायदे? कैसे काम करता है? types & history of web browser & all about Web Browser In Hindi?

वेब ब्राउज़र क्या है और इसके प्रकार? (Web Browser in Hindi)

दोस्तों यदि आप एक इंटरनेट यूजर हैं और गूगल सर्च करते हैं तो आपको ब्राउज़र के बारे में जरूर जानकारी होगी। परंतु अक्सर इंटरनेट यूजर को web ब्राउज़र के बारे में पूर्ण जानकारी नहीं होती। लेकिन एक शानदार web browser इंटरनेट पर आपके अनेक कार्यों को fast तथा सरलतापूर्वक कर सकता है। अतः एक इंटरनेट उपयोगकर्ता होने के नाते आपको एक secure तथा fast ब्राउज़र का इस्तेमाल करना चाहिए।


इसलिये आज के इस लेख में हम आपको एक – दो नहीं बल्कि top 10 वेब ब्राउज़र के बारे में बताएंगे। जिससे आप अपनी मर्जी अनुसार best web ब्राउज़र का इस्तेमाल अपने कंप्यूटर या mobile device में कर पाएंगे। अतः यदि आप जानना चाहते हैं कि ब्राउज़र क्या है? ब्राउज़र कैसे काम करता है और वेब ब्राउज़र के क्या-क्या फायदे होते हैं? तो आज का यह लेख आपके लिए फायेदमंद साबित होगा। 

अतः ब्राउज़र के बारे में सहज एवं स्पस्ट भाषा मे पूर्ण जानकारी पाने के लिए आज के इस लेख को अंत तक जरूर पढ़ें। उम्मीद है आपके लिए यह पोस्ट उपयोगी सिद्ध होगी। चलिये दोस्तों बिना समय गवाए सबसे पहले जान लें कि वेब ब्राउज़र क्या है? (What is Web Browser in Hindi)

यह भी पढ़े: सॉफ्टवेयर (Software) क्या है? – What Is Software In Hindi


वेब ब्राउज़र क्या है? (What is Web Browser in Hindi)

एक वेब ब्राउजर सॉफ्टवेयर/प्रोग्राम होता है जो किसी user को web pages display तथा access करने की अनुमति देता है. आमतौर पर web ब्राउज़र को सिर्फ ब्राउज़र के नाम से भी जाना जाता है. browser का इस्तेमाल मुख्यतः इंटरनेट पर विभिन्न वेबसाइट को display तथा एक्सेस करने के लिए उपयोग किया जाता है. इसके अलावा web ब्राउज़र का इस्तेमाल html लैंग्वेज तथा xml लैंग्वेज की मदद से तैयार किए गए कंटेंट को डिस्प्ले करने के लिए भी किया जाता है।

जब आप किसी वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करने के दौरान अपने सवालों को टाइप करते हैं तो वेब ब्राउजर आपके सवालों से संबंधित डाटा को fetch करता है। और आपके सामने वीडियोस, इमेजेस आदि कंटेंट को उपलब्ध करता है। वर्तमान समय में कई सारे web ब्राउजर डेस्कटॉप तथा स्माटफोन यूजर्स के लिए उपलब्ध है। जिनमें कहीं सारे फीचर्स हैं। और गूगल क्रोम, mozilla firefox, UC browser आदि कई सारे ऐसे ब्राउज़र से हैं जिनका इस्तेमाल आप Android, Windows, Mac आदि ऑपरेटिंग सिस्टम में भी कर सकते हैं।


दोस्तों जिस तरह MS-word का कार्य डॉक्यूमेंट क्रिएट करना होता है। तथा excel का स्प्रेडशीट create करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। उसी तरह वेब ब्राउजर का use इंटरनेट में उपलब्ध जनकारियों को पाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है।

अतः संक्षेप में कहें तो web ब्राउजर एक सॉफ्टवेयर या प्रोग्राम होता है। जो आपके द्वारा इंटरनेट पर खोजे गए सवालों के जवाबों को web pages को show करने का कार्य करता है. दोस्तों इस प्रकार आप ने जाना की वेब ब्राउज़र क्या है? अब हम जानते हैं। web ब्राउज़र के फायदों के बारे में।

वेब ब्राउज़र के फ़ायदे – Benefits Of Web Browser In Hindi 

आज आप web ब्राउज़र का इस्तेमाल सिर्फ सूचनाओं को पाने के लिए नहीं बल्कि इसके साथ साथ आप अन्य चीजें ब्राउजर के जरिए कर सकते हैं। ब्राउज़र इस्तेमाल करने का मुख्य फायदा है कि आप इंटरनेट पर वेबसाइट को load तथा view कर विभिन्न प्रकार की जानकारियां पा सकते हैं.


इसके अलावा ब्राउज़र का इस्तेमाल कंप्यूटर में उपलब्ध local फाइल्स को view करने के लिए भी किया जाता है। आप किसी text या पीडीएफ फाइल्स को किसी वेब ब्राउजर के जरिये एक्सेस कर सकते हैं। इसके अलावा xml तथा एचटीएमएल डॉक्युमेंट्स को एक्सेस करने के लिए भी web ब्राउज़र का उपयोग किया जा सकता है।

वर्तमान समय में मीडिया के रूप में भी कई सारे इंटरनेट उपयोगकर्ता web ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं। तथा इंटरनेट का इस्तेमाल अपने पसंदीदा गाना सुनने, वीडियोस देखने तथा movies देखने के लिए भी करते हैं। हालांकि यह तभी संभव है जब आपके पास एक अच्छा इंटरनेट कनेक्शन उपलब्ध हो।

इंटरनेट ब्राउज़र का इस्तेमाल कम्युनिकेशन के लिए भी किया जाता है। अर्थात इंटरनेट पर कहीं सारी ऐसी वेबसाइट से उपलब्ध हैं जहां से आप लोगों से कनेक्टेड रह सकते हैं। उनके साथ तबातें कर सकते हैं।  उदाहरण के तौर पर आप किसी व्यक्ति को ईमेल कर सकते हैं। इसके अलावा दुनिया की सबसे बड़ी सोशल साइट फेसबुक का इस्तेमाल आप Web ब्राउज़र के जरिए कर सकते हैं।


दोस्तो इसके साथ ही आप वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल डाटा ऑनलाइन ट्रांसफर करने के लिए भी कर सकते हैं। वर्तमान समय में इंटरनेट पर ऐसे कई सारी वेबसाइट, टूल्स मौजूद है जिनका इस्तेमाल कर आपको किसी third पार्टी एप्लीकेशन को डाउनलोड करने की आवश्यकता नहीं पड़ती।

यह भी पढ़े: VPN क्या है – What Is VPN In Hindi

वेब ब्राउज़र कैसे काम करता है?

World Wide Web को क्लाइंट/सर्वर मॉडल के रूप में ऑपरेट किया जाता है। तथा जब आप अपने कंप्यूटर में web client ओपन करते हैं तो उसे सामान्यतः web ब्राउज़र कहा जाता है। उदाहरण के लिए chrome, फायरफॉक्स आदि।

इस प्रक्रिया में client अर्थात आपका वेब ब्राउजर web सर्वर से संपर्क स्थापित करता है। तथा जानकारियों तथा resources के लिए रिक्वेस्ट भेजता है। उसके बाद web सर्वर अपना काम करता है तथा उन जानकारियों रिसोर्सेज को web ब्राउज़र तक पहुंचाता है विभिन्न ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे कि windows, मैक, यूनिक्स आदि के लिए विभिन्न क्लाइंट्स होते हैं

और इस तरह आप जब भी गूगल पर कुछ भी टाइप करते हैं तो आपको उसका रिजल्ट सामने दिखाई देता है।

जब web ब्राउजर server से contact करते हैं तो वह web सर्वर से उन web pages की मांग करते हैं जो html अर्थात hyper text markup language पर बने हुए हैं। उसके बाद web ब्राउजर उन web पेजेस की पुष्टि करता है और उन html pages के आधार पर result डिस्प्ले करता है।

इसके अलावा वेब ब्राउजर न सिर्फ html pages को बल्कि application, प्रोग्राम्स, एनिमेशन तथा वे प्रोग्राम जो java तथा स्क्रिप्टिंग लैंग्वेज जावास्क्रिप्ट आदि में बने हुए हैं उन्हें भी display कर सकता है. दोस्तों अक्सर कई सारे इंटरनेट यूजर्स अपने मोबाइल के साथ pre installed वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल करते हैं। तथा उनके दिमाग में अक्सर यह विचार नहीं आता कि वह दूसरे वेब ब्राउज़र का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

यहां हम आपको टॉप ten वेब ब्राउज़र के के नाम बताने जा रहे हैं जो पूरी तरह मुफ्त है इन ब्राऊज़र को आप अपने mobile या pc में इनस्टॉल कर अपने डिवाइस में run कर सकते हैं। तो दोस्तों अब हम जानते हैं टॉप 10 वेब ब्राउज़र के बारे में। और इन्हें जानने के बाद आप समझ सकते हैं की आप के लिए कौन सा web ब्राउज़र सबसे बेस्ट होगा।

वेब ब्राउज़र क्या है? और यह कैसे काम करता है? यह जानने के बाद चलिए अब टॉप 10 बेस्ट browsers को देख लेते हैं।

Top 10 Best Web Browsers In Hindi

1. Google Chrome

गूगल chrome गूगल का एक प्रोडक्ट है। जिसे वर्ष 2008 में लांच किया गया और इसे वर्तमान समय में सबसे secure तथा fast ब्राउज़र में से एक माना जाता है। गूगल chrome समय-समय पर यूजर्स के लिए नए-नए updates लाता रहता है। जिससे इसकी स्पीड, security पहले स अधिक बढ़ जाती है।

यदि आप pc यूजर हैं तो गूगल chrome में आपको हजारों themes तथा extension मिल जाते हैं। जिससे आप अपने ब्राउज़िंग अनुभव को शानदार बना सकते हैं। आप गूगल chrome का इस्तेमाल अपने windows, Mac तथा android ऑपरेटिंग सिस्टम में मुफ्त में कर सकते हैं।

2. Mozilla Firefox

फायरफॉक्स ब्राउज़र ब्राउज़र्स की दुनिया में एक जाना-माना नाम है। जिसे वर्ष 2002 में लांच किया गया सुरक्षा की दृष्टि से यूज़र्स मोज़िला फायरफॉक्स का इस्तेमाल करना बेहद पसंद करते हैं। मोज़िला एक non-profit ऑर्गेनाइजेशन है अतः अन्य ब्राउज़र्स की तुलना में आपकी डाटा को sell करने के अवसर निम्न होते हैं।

फायर फॉक्स में भी कई सारी एक्सटेंशन है जिनका इस्तेमाल कर आप ब्राउजिंग को सुविधाजनक बना सकते हैं।

3. Opera

opera ब्राउजर का इस्तेमाल करना उस स्थिति में फायदेमंद होता है। जब आपका इंटरनेट काफी slow हो। ओपेरा ब्राउजर आपको फास्ट इंटरनेट स्पीड प्रदान करता है। तथा यदि आप एक एंड्रॉयड यूजर हैं तो आप अपने स्मार्टफोन में opera मिनी इंस्टॉल करते हैं। जिसमें आप ad blocker, बैटरी सेविंग फीचर्स के साथ साथ data saving आदि फीचर्स आपको मिल जाते हैं।

4. Microsoft Edge

दोस्तों यदि आप windows 10 का इस्तेमाल करते हैं तो उसमें माइक्रोसॉफ्ट edge डिफॉल्ट ब्राउज़र के होता है। इस ब्राउज़र में अन्य ब्राउज़र्स की तुलना में कुछ unique फ़ीचर्स जोड़े गए है। यह ब्राउज़र fast होने के साथ-साथ इसमें

Reading मोड उपलब्ध है। जिसका इस्तेमाल यदि आप आर्टिकल, PDF डॉक्यूमेंट पढ़ते हैं तो इस दौरान आप रीडिंग मोड का इस्तेमाल कर सकते हैं। जिसमें आपको बिना किसी बाधा के आप उस आर्टिकल को focus के साथ पढ़ सकते हैं।

5. Internet Explorer

माइक्रोसॉफ्ट internet explorer का इतिहास काफी पुराना है जिसे वर्ष 1995 में लॉन्च किया गया था। यह सॉफ्टवेयर कम कंप्यूटर रिसोर्सेज का उपयोग काफी कम करती है। परंतु फास्ट तथा कुशल होने के साथ-साथ यह ब्राउज़र गूगल क्रोम जितना विस्तार योग्य नहीं है।

और इसका एक मुख्य नुकसान यह है कि इसमें plugin support निम्न स्तर का है। जिस वजह से आज धीरे धीरे इंटरनेट explorer का इस्तेमाल कम होता जा रहा है इसका स्थान google chrome, mozilla आदि ब्राउज़र ने ले लिया है।

6. Safari

सफारी ब्राउजर को apple.inc द्वारा खासतौर पड़ Mac os के लिए विकसित किया गया है। सफारी काफी फास्ट ब्राउजर है। जो प्राइवेट ब्राउजिंग सुविधा देने के साथ ही किसी भी वेब ब्राउजर से बुकमार्क्स import करने सुविधा देता है। जिस वजह से यह Mackintosh operating सिस्टम के लिए सबसे best web ब्राउज़र माना जाता है।

7. UC Browser

uc बब्राउज़र एशिया में सबसे लोकप्रिय ब्राउज़र्स में से एक है। uc ब्राउजर का इस्तेमाल आप windows, Mac, एंड्रॉयड डिवाइस में कर सकते हैं।

uc browser एक fast ब्राउज़र है जिसमें कई सारे inbuilt फ़ीचर है। दोस्तों uc ब्राउजर के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी हम पिछले लेख में बता चुके हैं।

8. Maxthon

Maxthon एक फास्ट वेब ब्राउजर है जिसका नाम शायद पहली बार सुना हो। दोस्तों इस ब्राउज़र में विशेष फीचर्स उपलब्ध हैं। Maxthon Anti-spyware, pop-up ब्लॉकर के अलावा cloud ब्राउजिंग जैसी सुविधाएं अपने यूजर्स को देता है। आप अपने android डिवाइस में भी maxthon app को फ़्री में डाउनलोड कर इस्तेमाल कर सकते हैं।

9. TOR Browser

tor ब्राउज़र सिर्फ एक ब्राउज़र ही नहीं है इस ब्राउज़र में ऑनलाइन सिक्योरिटी tools उपलब्ध है जो प्राइवेट ब्राउजिंग की सुविधा देता है। साथ ही cookies को ट्रैक होने से बचाता है। हालाँकि अन्य ब्राउज़र की तुलना में इसकी स्पीड slow होती है.

10. Vivaldi

vivaldi सबसे फास्ट ब्राउज़र में से एक है। परन्तु यह अत्यधिक प्रचलित ब्राउज़र नहीं है vivaldi को क्रोमियम पर बनाया गया है। जिसका मतलब है कि इस ब्राउज़र में आप chrome web स्टोर की एक्सटेंशन का इस्तेमाल इसमें कर सकते हैं।

हालांकि कुछ plugin vivaldi browser में सही तरीके से कार्य नहीं कर सकते। पर ज्यादातर vivaldi ब्राउज़र में कार्य करेंगे। और उम्मीद है आने वाले समय में vivaldi ब्राउज़र में कहीं सारे नए फीचर्स add होंगे जिससे इसकी लोकप्रियता तथा यूजर्स बढ़ेंगे।

वेब ब्राउज़र का इतिहास – History Of Web Browser In Hindi

इंटरनेट पर ब्राउज़र का इतिहास काफी पुराना है। आज हम जिन Modern ब्राउज़र्स का इस्तेमाल करते हैं असल में उनकी शुरुवात 1990 से ही हो गई थी। जब WWW (वर्ल्ड वाइड वेब) की शुरुआत हुई थी आइए जानते हैं किस तरह वेब ब्राउजर्स का विकास हुआ, उसपर नजर डालते हैं।

वर्ष 1990 में World wide web (WWW) पहला ब्राउज़र था जिसे W3C Director (Tim Berners-Lee) द्वारा बनाया गया था। कमाल की बात यह थी कि यह उस समय एकमात्र वेब ब्राउज़र था जिससे इंटरनेट Access किया जा सकता था। और 2 सालों बाद अर्थात वर्ष 1992 में एक Text based वेब ब्राउजर बनाया गया जिसमें कोई भी ग्राफिक content देखने को नहीं मिलता था।

फिर अगले ही साल वर्ष 1993 में Mosaic नामक एक पॉपुलर वेब ब्राउज़र सामने आया जो टेक्स्ट के साथ-साथ images को भी सपोर्ट करता था। और इसी को बेहतर बनाने के लिए इसका improved वर्जन Netscape Navigator लांच किया गया।

और दोस्तों उसके बाद आया माइक्रोसॉफ्ट Explorer जिसे आज भी इंटरनेट यूजर्स वेब सर्फिंग के लिए इस्तेमाल करते है। इस वेब ब्राउज़र ने इंटरनेट यूजर्स को इंटरनेट एक्सेस करने में काफी सहूलियत प्रदान की और फिर इस वेब ब्राउज़र को कड़ी टक्कर देने एवं इसे बेहतर ब्राउज़र बनाने के लिए कुछ सालों में Opera, मोज़िला फायरफॉक्स तथा गूगल Chrome जैसे वेब ब्राउजर मार्केट में लॉन्च किए गए। साल 2003 में मैकिनटोश डिवाइस के लिए एप्पल Safari को रिलीज किया।

Features of Web Browser in Hindi

दोस्तों यदि आप एक वेब ब्राउज़र को देखें तो इसमें कई सारे फीचर्स होते हैं। किसी भी नए इंटरनेट यूजर को इन फीचर्स के बारे में पता होना जरूरी है।

Menu

किसी भी वेब ब्राउज़र के ऊपर राइट साइड में आपको Menu देखने को मिल जाएगा। यहां आपको browser में मौजूद Settings के अलावा सभी advanced Options जैसे कि की गई surfing की history, Recent tabs, बुकमार्क, ट्रांसलेशन जैसे फीचर्स मिल जाते हैं।

Bookmark

यदि इंटरनेट सर्फ करने के बाद आपको किसी वेबसाइट से वापस सर्च इंजन या होम पेज पर आना है। तो ऊपर Left साइड में बैक button कंप्यूटर में आपको मिल जाता है। जबकि मोबाइल डिवाइस में आप back key के जरिए वापस आ सकते हैं।

Forward

गूगल Chrome, फायरफॉक्स या कोई भी वेब ब्राउजर हो आपको उसमें forward बटन मिल जाएगा। लेकिन यह बटन तभी Visible होता है जब आपने पहले back बटन का इस्तेमाल किया है। लेकिन यदि आपने बैक बटन का इस्तेमाल नहीं किया तो ब्राउज़र फॉरवर्ड बटन को इनेबल नहीं करता।

Zoom

ब्राउजिंग के दौरान Text को क्लियर देखने के लिए आप स्क्रीन को zoom in, zoom out भी कर सकते हैं। सभी वेब ब्राउजर्स में यह फीचर आपको ऊपर menu पर क्लिक करने में देखने को मिल जाएग।

Stop

ब्राउजिंग के दौरान यदि किसी वेबपेज को लोड होने से रोकना चाहते हैं। तो ऊपर आपको cross icon ❌  मिलता है जिस पर क्लिक करते ही page लोड होना बंद हो जाता है।

Refresh

इसे हम Reload ऑप्शन भी कहते हैं। यदि वेबसाइट में कोई अपडेट check करना हो या अचानक इंटरनेट कनेक्शन कंप्यूटर से disable हो जाता है।

और आप वापस इंटरनेट कनेक्शन on करते हैं तो उस पेज को दोबारा load करने के लिए control + R Key का इस्तेमाल कर सकते हैं वहीं मोबाइल में आपको scroll कर पेज refresh करना पड़ता है।

Home

मोबाइल हो या कंप्यूटर दोनों डिवाइस के ब्राउजर में आपको एक Home बटन मिलता है। ब्राउज़िंग करते समय किसी भी टाइम Home button पर क्लिक कर आप डायरेक्ट होम पेज पर आ सकते हैं।

Screen

यदि आप ब्राउज़िंग के दौरान screen full रखना चाहते हैं तो कंप्यूटर उपयोगकर्ताओं के लिए ब्राउज़र में ही यह फीचर दिया गया है। Full स्क्रीन का आप भी अपने कंप्यूटर कीबोर्ड से F11 key को दबाकर ब्राउज़र को फुलस्क्रीन बना सकते हैं।

History

सभी ब्राउज़र्स में मौजूद हिस्ट्री फीचर से आप पता कर सकते हैं कि आपने उस ब्राउज़र में अब तक कौन-कौन से pages ओपन किए हैं, आप पिछले कई दिनों की history ब्राउज़र से चेक कर सकते हैं।

दोस्तों यह तो थे कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स जो हमें वेब ब्राउज़र में मिलते हैं। हालांकि google chrome, Firefox जैसे वेब ब्राउजर हमें एक्सटेंशन install करने की सुविधा देते हैं जिससे ब्राउज़िंग अनुभव को शानदार बनाया जा सके।

आशा करते हैं की अब आपको ब्राउज़र और वेब ब्राउज़र से जुड़ी सभी प्रकार की जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगा की वेब ब्राउज़र क्या है और यह कैसे काम करता है? (Web Browser in Hindi)

F.A.Qs

वेब ब्राउज़र का क्या कार्य होता है?

सरल शब्दों में समझें तो इंटरनेट पर Text, video, audio इत्यादि के फॉर्म में उपलब्ध सामग्री को एक्सेस करने के लिए एक वेब ब्राउज़र का इस्तेमाल किया जाता है। Web पर उपलब्ध कोई भी वेबसाइट, जिसे सार्वजनिक रूप से एक्सेस करने की अनुमति दी गई हो उसे एक क्लिक में वेब ब्राउज़र के माध्यम से देखा जा सकता है।

वेब ब्राउज़र आपको इंटरनेट पर कहीं भी ले जा सकता है, आप अपनी जरूरत या इच्छा के अनुरूप किसी भी search engin जैसे गूगल का इस्तेमाल कर वेब ब्राउज़र की मदद से कुछ भी सर्च कर सकते हैं। 

पहला वेब ब्राउजर कौन सा है?

दुनिया के पहले वेब ब्राउज़र का नाम WorldWideWeb browser था। जी हां, क्योंकि यह वह समय था जब WWW की शुरुआत की गई थी। और इंटरनेट एक्सेस करने का और इंटरनेट पर कोई भी जानकारी हासिल करने का WWW ही एकमात्र तरीका था। इसलिए इसे ही पहला वेब ब्राउज़र होने का श्रेय दिया जाता है।

ब्राउज़र और वेब सर्वर में क्या अंतर है?

आसान शब्दों में इन दोनों के बीच का अंतर समझें तो एक ब्राउज़र एक सॉफ्टवेयर होता है जिसकी मदद से हम ब्राउजिंग कर पाते हैं और इंटरनेट पर किसी भी पेज तक पहुंच कर उसमें मौजूद जानकारी देख पाते हैं। इस समय आप एक ब्राउज़र की मदद से इस पेज पर आए होंगे।

वही बात की जाए web-server की तो यह है, यह भी एक सॉफ्टवेयर ही होता है परंतु जब यूजर किसी ब्राउज़र पर कोई जानकारी सर्च करता है तो pages/ डॉक्यूमेंट को सर्च करने के लिए web browse की request Web server पर पहुंचती है, जिसके बाद सर्वर उस जानकारी को वेब ब्राउज़र तक पहुंचाता है और हम pages के माध्यम से उस जानकारी को प्राप्त कर पाते है।

संक्षेप में कहें तो एक वेब ब्राउजर वेब पर आधारित page तथा document को डिस्प्ले करने के लिए web server से रिक्वेस्ट करता है और फिर server इस रिक्वेस्ट को पूरा करता है।

विश्व का पहला ग्राफिकल इंटरनेट ब्राउजर कौन सा है?

Graphical user interface के साथ दुनिया का पहला वेब ब्राउजर Erwise है। जिसे वर्ष 1992 में Unix computer के लिए बनाया गया था उस समय कंप्यूटर में windows x का उपयोग होता था।

वर्ल्ड वाइड वेब के शुरुआती दौर में इस ग्राफिकल ब्राउज़र को बनाने का श्रेय कॉलेज के 4 स्टूडेंट्स (Kim Nyberg, Kari Sydänmaanlakka, Teemu Rantanen, and Kati Borgers) को दिया जाता है।

कौन सा एक इंटरनेट ब्राउज़र नहीं है?

Chrome
Unix
Brave
Opera

उत्तर Unix एक internet browser नहीं बल्कि एक ऑपरेटिंग सिस्टम है।

सबसे अच्छा ब्राउज़र कौन है?

इस बात का जवाब प्रत्येक यूजर के लिए अलग अलग हो सकता है।अगर आप इंटरटेनमेंट के उद्देश्य से ब्राउज़िंग अधिक करते हैं अर्थात आप गाना डाउनलोड करने मूवी देखने के लिए करते हैं तो आप किसी भी ब्राउज़र जैसे Opera, Uc ब्राउजर इत्यादि का इस्तेमाल कर सकते है। क्योंकि यह ब्राउज़र काफी फास्ट माने जाते जाती है, वहीं दूसरी तरफ अगर आपको प्रोडक्टिव/ऑफिस वर्क करना है तो गूगल क्रोम एक बेस्ट ब्राउजर है जिसमें आप विभिन्न वेबसाइट को ओपन कर सकते है।

आपको अपनी Data की सिक्योरिटी की चिंता है तो आप एक प्राइवेट ब्राउज़र Duck Duck Go का इस्तेमाल कर सकते हैं। संक्षेप में कहें कि कौन सा ब्राउज़र सबसे अच्छा है?  इस बात का जवाब एक यूजर की इच्छा जरूरत पर निर्भर करता है एक यूज़र market में उपलब्ध किसी भी ब्राउज़र को डाउनलोड कर उसका इस्तेमाल कर सकता है।

दोस्तों उम्मीद है की अब आपको वेब ब्राउज़र के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और आप जान गये होगे की वेब ब्राउज़र क्या है? उपयोग और फ़ायदे? कैसे काम करता है? types & history of web browser & all about Web Browser In Hindi?

यह भी पढ़े:

Hope की आपको वेब ब्राउज़र क्या है और यह कैसे काम करता है? (Web Browser in Hindi) का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here