How to add Any HTML Code in Blogger Blog and WordPress Website in hindi? दोस्तों अगर आपने अभी अभी अपना कोई new blogger blog, या WordPress पर कोई site create किया है, और आप उसमें अपना कोई HTML, CSS, JS Code Add करना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा की आसानी से अपने किसी भी Website & Blog Me HTML Code Kaise Add Kare?
Guys अपने किसी भी blogger blog or WordPress site में html code add करना बहुत ही आसान है। आप बहुत ही आसानी से अपने किसी भी website और ब्लॉग में कोई भी custom code add कर सकते हो।
Blog Posts Me Social Share Buttons Kaise Add Kare? or Website/Blog Me Social Follow Widget Kaise Add Kare? उस सब के बारे में मैंने पहेले से ही बताया हुआ है, लेकिन आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की आसानी से अपने किसी भी Website & Blog Me HTML Code Kaise Add Kare?
Website & Blog Me HTML Code Kaise Add Kare?
In Blogger:
1. सबसे पहेले Blogger पर जाकर अपना account login करे, और फिर Blogger Dashboard में जाने के बाद Layout पर click करे।
2. Layout पर click करने के बाद थोड़ा नीचे आये, और फिर “sidebarrightpbt” के नीचे +Add a Gadget पर click करे।
3. Add a Gadget पर click करने के बाद आपके सामने एक new tab open होगी, उसमें से HTML/JavaScript Naam की Widget को choose करे और Add करे;
4. Html/javaScript पर click करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का page open होगा;
Content के अंदर अपना HTML code paste कर दे, then save button पर click करके code save कर दे।
Now you are Done! Hope की अब आपको पता चल गया होगा की Blogger Blog में HTML Code kaise add kare?
अगर आप एक wordpress user है, तो चलिए देखते है की wordpress site में HTML Code kaise add kare?
In WordPress:
1. सबसे पहेले अपनी WordPress site के admin panel में login कर ले। then Login करने के बाद sidebar में आ रहे options में “Appearance” पर click करे, फिर उसके अंदर “Widgets” पर click करे।

2. Widgets पर click करने के बाद सामने बहुत से widgets आ जयिंगे, और उनमे से आपको text widget select करना है।
4. Add Widget पर click करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह से widget open होगी;
Content के अंदर अपना code paste कर दे, then save कर दे। Now All Done! अब आपका काम हो चुका है। HTML Code successfully आपके blog/ website में add हो गया है, आप चाहो तो check कर सकते हो।
उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की आसानी से अपने किसी भी Website & Blog Me HTML Code Kaise Add Kare?
अगर आपके पास कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो. और अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो इसको सोशल मीडिया पर अपने अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो.
thanks for this usefull post sir..
Thanks for visit
Shorte.st ki site facebook par block kyu batata hai.Yeh jo refrels link deta hai usse koi refels kis code se karega woh jankari bataye screenshot dekar.
aap mujhse instagram par contact kare.
http://www.instagram.com/adipgaurav
bahut hi acchi jankari hai ap aise hi work karte rahe bahut accha
thanks gaurav!
Html code kya hai or isko kaha copy karna hai
Read the article carefully.
This article presents clear idea in support of the new people of
blogging, that really how to do blogging and
site-building.
side baar me code dikha raha hai koi banner ya image nahi show ho raha hai
हमारी साईट में निम्नलिखित समस्या है इसे कैसे ठीक करें |
किसी वेबसाइट का लोड समय उस समय को संदर्भित करता है जो साइट के HTML कोड के सभी हिस्सों को प्रदर्शित करते हुए पूरी साइट को आपके ब्राउज़र में प्रस्तुत करने के लिए लेता है। इसमें चित्र, CSS, Java, या अन्य गैर-HTML कोड शामिल नहीं हैं।