दोस्तों अगर आप css programming language के बारे में जानना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की CSS क्या है? (What Is CSS In Hindi) कैसे सीखें? इसके उपयोग और फ़ायदे क्या है? पूरा नाम क्या है? कैसे काम करती है? History of css and all about css in hindi?
दोस्तों आज के इस आर्टिकल में हम css programming भासा के बारे में जानिंगे। तो आखिरकार CSS क्या है?इसका क्या इस्तेमाल है उन सभी चीजों के बारे में ही आज हम लोग बात करेंगे। और एक बातों के बारे में भी मैं आज आप लोगों से बात करूंगा कि आप लोग कैसे css सीख सकते हैं।
CSS क्या है? – What Is CSS In Hindi
दोस्तों CSS एक PROGRAMMING LANGUAGE है। दोस्तों आप लोगों ने WEBSITE के बारे में तो सुना ही होगा। WEBSITE बनाने के लिए बहुत सारा PROGRAMMING LANGUAGE का इस्तेमाल करना पड़ता है उनमें CSS का भी उपयोग होता है। CSS प्रोग्रामिंग लैंग्वेज के मदद से हम लोग मनचाहा डिजाइन दे सकते हैं हमारा वेबसाइट पर।
HYPER TEXT MARKUP LANGUAGE से हम लोग WEBSITE का आकार बनाते हैं वैसे ही हम लोग CSS को इस्तेमाल करके हम लोग हमारा WEBSITE DESIGN को देखने में सुंदर और STYLISH बनाते हैं। वेबसाइट का डिजाइन निर्धारित करने के लिए प्रोग्रामिंग लैंग्वेज में CSS इस्तेमाल होता है बहुत। और भी बहुत सारा प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का इस्तेमाल होता है वेबसाइट बनाने के लिए जैसे कि हो गया:- HTML, CSS, JAVA, PHP, COTLIN, ETC।
css language को आपलोग बोहोत ही आसानी से आपके computer में एडिट करपाएंगे notepad application software का इस्तेमाल करके. css लैंग्वेज को edit करने के लिए और भी बोहोत सॉफ्टवेयर आता है आपलोग उनको भी इस्तेमाल करसक्ते है ।
CSS Full Form In Hindi
Cascading Style Sheets
क्या आप लोग CSS लैंग्वेज का पूरा नाम नहीं जानते कोई बात नहीं है मैं आप लोगों को बताता हूं कि css लैंग्वेज का पूरा नाम क्या है तो दोस्तों CSS लैंग्वेज का पूरा नाम है “cascading style sheet”
- कंप्यूटर क्या है और किसने बनाया – What Is Computer In Hindi
- मोबाइल क्या है और किसने बनाया – What Is Mobile In Hindi
CSS के प्रकार? – Types Of CSS In Hindi
दोस्तों सीएसएस साधारण तौर पर 3 प्रकार का होता है ।जैसे कि हो गया :-
1. in-line style
2. intenal/embed style
3. external style
सीएसएस पर हम लोग इन 3 तरीकों को इस्तेमाल करके ही वह पेज को डिजाइन कर सकते हैं। यह 3 तरीका ही हम लोगों को help करता है webpage का font को चेंज करने के लिए। हम लोग इन 3 तरीकों को इस्तेमाल करके ही हम लोग website पर मनचाहा डिजाइन दे पाते हैं.
SOME INTERESTING FACTS ABOUT CSS IN HINDI
ऐसा बहुत कुछ विषय है cascading style sheet लैंग्वेज के लेकर जो कि आप लोग नहीं जानते तो उसी के बारे में ही मैं आप लोगों को आज बताऊंगा ।
CSS को किसने बनाया है?
सीएसएस लैंग्वेज का जो निर्माता है वह है Håkon Wium Lie आज हम लोग इनके लिए ही website को एक नया अंदाज से देख पाते हैं। css का जो निर्माता है उनका जन्म हुआ था 16 July 1965 अभी 54 उमर के है। उनका जन्म हुआ था halden सहर में ।
CSS क्या काम करता है?
दोस्तों website पर design add करने के लिए बहुत ही हेल्प करता है css लैंग्वेज हम लोगों को। सीएसएस लैंग्वेज बहुत ही हेल्प करता है हमारा वेबसाइट को जैसे कि हो गया –
CSS लैंग्वेज के मदद से हम लोग हमारा वेबसाइट का FONT को CHANGE कर सकते हैं। साथी में हम लोग हमारा वेबसाइट का COLOUR और साथी में बोहोत सुंदर DESIGN हम लोग WEBSITE में देसक्ते है CSS के मदद से।
CSS LANGUAGE का बहुत सारा VARIATION है जैसे कि:-
1. CSS 1
2. CSS 2
3. CSS 2.1
4. CSS 3
5. CSS 4
दोस्तों पहले के टाइम से अभी के टाइम तक css का डिमांड बहुत ज्यादा है अगर आप लोग अच्छे से css प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखते हैं तब आप लोगों को बहुत ही आसानी से कोई भी काम मिल सकता है प्रोग्रामिंग के ऊपर। मैं आप लोगों को बताऊंगा कि कैसे आप लोग css सीख सकते हैं ।
css language का जो extension है वह है .css जो कि आपलोगो को जानना ही चाहिए ।
CSS के फ़ायदे – ADVANTAGES OF CSS LANGUAGE IN HINDI
CSS हम लोगों को बहुत सारा काम करने में हेल्प करता है वेबसाइट पर। आखिरकार यह क्या हेल्प करता है उन सभी चीजों के बारे में ही आज हम लोग जानेंगे। css लैंग्वेज में हम लोगों को बहुत सारा ADVANTAGES यानी की सुविधा देखने को मिलता है। सीएसएस बहुत ही फास्ट काम करता है xpath के मुकाबले ।
1. EASY TO USE:
दोस्तों आप लोग बहुत ही आसानी से आपके Computer में CSS प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को NOTE PAD एप्लीकेशन के थ्रू इस्तेमाल कर पाएंगे ।
2. EASY TO LEARN:
इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज का जो लॉजिक है वह समझने में बहुत ही आसान है अगर आप लोग इस लैंग्वेज का लॉजिक को अच्छे से समझ लेते हैं तब आप लोग बहुत ही आसानी से इस लैंग्वेज को सीख सकते हैं।
3. PUBLICLY USE:
इस लैंग्वेज को कोई भी लोग सीख सकते हैं और इस्तेमाल भी कर सकते हैं। इस css को कोई भी इस्तेमाल कर सकता है पर इस प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखने के लिए आप लोगों को css लैंग्वेज के ऊपर ज्ञान भी होना चाहिए ।
4. DEMAND:
इस लैंग्वेज का बहुत डिमांड है अगर आप लोग इस लैंग्वेज को अच्छे से सीख लेंगे तब आप लोगों को बहुत ही अच्छा जॉब देखने को मिलेगा। वेबसाइट डेवलपमेंट फिल्में सीएसएस लैंग्वेज का डिमांड बहुत ही जाता है अगर आप लोग इस लैंग्वेज को अच्छे से सीख सकते हैं तब आप लोगों को बहुत सारा काम मिल सकता है।
5. WEBSITE DESIGN:
इस लैंग्वेज के मदद से आप लोग आपके WEBSITE पर बहुत अच्छा डिजाइन दे पाएंगे। आप लोग आप की वेबसाइट पर css के मदद से बहुत ही अच्छा डिजाइन font या फिर आपका जो वेबसाइट है उसका कलर को भी आप लोग चेंज कर पाएंगे।
- सर्वर क्या है और इसके प्रकार – What Is Server In Hindi
- नेटवर्क क्या है और इसके प्रकार – What Is Network In Hindi
CSS के नुक़सान – DISADVANTAGES OF CSS IN HINDI
1. Time to Learn:
यह लैंग्वेज सीखने में बहुत ही समय लगता है और साथ ही में यह लैंग्वेज सुनने में जितना आसान लगता है उतना आसान नहीं है। पर अगर आप लोग इसको अच्छे से सीखना चाहते हैं तब आप लोगों को 1 साल तो देना ही होगा इस लैंग्वेज को सीखने के लिए ।
2. Not Support with All Browser:
यह प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सभी ब्राउज़र पर सपोर्टेड नहीं है यह खाली कुछ-कुछ ब्राउज़र पर ही सपोर्ट करता है। अगर आप लोग कोई पुराना ब्राउज़र इस्तेमाल करते हैं आपके कंप्यूटर पर तब आप लोग सीएसएस को आपके वेबसाइट पर शो नहीं करा पाएंगे।
3. Webpage Load:
CSS प्रोग्रामिंग लैंग्वेज होने के कारण आपका वेबसाइट खोलने में थोड़ा टाइम लगता है। अगर आपका website पर बहुत सारा css का कोड होगा तब आपका वेबसाइट खोलने में बहुत ही टाइम लेगा। यह एक परेशानी है फिर भी आप लोग इसको सीएसएस के मदद से ही solve कर सकते हैं।
CSS का इतिहास – History Of CSS In Hindi
दोस्तों आप लोगों के मन में कभी ना कभी तो ख्याल आता ही होगा कि CSS कब बना। दोस्तों CSS LANGUAGE बना था December 17, 1996 आज से लग भाग 24 साल पहले। सीएसएस लैंग्वेज का निर्माता है Håkon Wium। håkön william काम करते हैं opera software में और साथ ही में वह एक political civic activist है।
अभी Håkon Wium का उमर है 55 साल। अभी के टाइम पर हमलोग Håkon Wium के वाजे से ही बोहोत आसानी से website की डिजाइन कर सकते हैं। पहले जब css नहीं था तब हम लोग हमारे वेबसाइट को अच्छे से डिजाइन नहीं कर पाते थे पर 1996 साल के बाद से ही हम लोग हमारे वेबसाइट को बहुत ही आसानी से मनचाहा डिजाइन दे पाते हैं।
CSS कैसे सीखें?
दोस्तों CSS लैंग्वेज का जो डिमांड है वह बहुत ही जादा है। अगर आप लोग CSS लेंगुएज को सीखेंगे तब आप लोगों को यह लैंग्वेज job पाने में भी बहुत हेल्प करेगा। तू अब बात आता है कि आप लोग कैसे CSS लैंग्वेज को सीख सकते हैं। दोस्तों आप लोग बहुत ही आसानी से सीएसएस लैंग्वेज को सीख सकते हैं।
दोस्तों आप लोग कोई भी programming institute पर एडमिशन लेकर CSS लेंगुएज को सीख सकते हैं अगर आप लोग इंस्टीट्यूट पर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखेंगे तब आप लोगों को CERTIFICATE भी मिलेगा और आप लोग अच्छे से प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीख भी पाएंगे।
LEARN CSS FROM E-LEARNING APP
दोस्तों आप लोग PLAY STORE में उपलब्ध E-LEARNING APPLICATION को इस्तेमाल करके भी programming language सीख सकते हैं अब आप लोग कहेंगे कि यह E-LEARNING APPLICATION क्या है और कौन सी E-LEARNING APPLICATION को इस्तेमाल करना चाहिए प्रोग्रामिंग सीखने के लिए उसी के बारे में ही आज हम लोग बात।
दोस्तों सबसे अच्छा ई लर्निंग एप्लीकेशन है UDEMY आप लोग इस एप्लीकेशन की मदद से बहुत ही आसानी से प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीख पाएंगे। इस एप्लीकेशन पर आप लोगों को बड़े-बड़े DEVELOPER आप लोगों को प्रोग्रामिंग सिखाएगा। इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करके बहुत सारा DEVELOPER प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखे हैं। इस एप्लीकेशन पर आप लोग बहुत ही कम पैसा देकर प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीख सकते हैं और बहुत सारा कोर्सेज आपको फ्री में भी मिल जायगा।
LEARN CSS FROM SOLO LEARN APP FOR FREE
दोस्तों यह एप्लीकेशन GOOGLE PLAYSTORE में है इसका मतलब है इस एप्लीकेशन को आप लोग आपके मोबाइल पर GOOGLE PLAYSTORE से डाउनलोड कर पाएंगे । इस एप्लीकेशन को इस्तेमाल करके आप लोग फ्री में प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीख सकते हैं और साथी में आपलोग इस एप्लिकेशन से कोर्स कंप्लीट होने के वक्त CERTIFICATE भी ले सकते हैं।
दोस्तों यह सभी एप्लीकेशन की मदद से आप लोग मोबाइल से प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को आसानी से सीख पाएंगे।
LEARN CSS FROM YOUTUBE
दोस्त बिल्कुल ही हां आप लोग यूट्यूब से भी बहुत ही जल्द और बहुत ही आसानी से css लैंग्वेज को सीख पाएंगे । यूट्यूब पर हजारों लाखों वीडियोस है आप लोग उन सभी वीडियोस को अगर अच्छे से देखते हैं तब मैं दावे के साथ कह सकता हूं कि आप लोग यूट्यूब से भी आसानी से प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीख पाओगे।
अगर आप लोग यूट्यूब से प्रोग्रामिंग लैंग्वेज सीखते हैं तब आप लोगों को कोई भी पैसा नहीं देना होगा आप लोग फ्री में प्रोग्रामिंग लैंग्वेज यूट्यूब के मदद से सीख पाएंगे। यूट्यूब पर बहुत सारा चैनल है जहां से आप लोग css लेंगुएज को सीख सकते हैं अगर आप लोग हिंदी लैंग्वेज में सीखना चाहते हैं या फिर कोई भी लैंग्वेज को सीखना चाहते हैं तब आप लोग यूट्यूब से सीख सकते हैं वहां पर सभी भाषा पर वीडियोस मिलता है।
HTML पर CSS कोड को कहाँ पर लगाते है?
दोस्तों क्या आप लोग नहीं जानते कि एचटीएमएल कोड पर कहा पर सीएसएस कोड लगाया जाता है और कैसे लगाया जाता है कोई बात नहीं है फिर इसमें आप लोगों को बताऊंगा कि कहां पर सीएसएस का कोड लगाया जाता है और कौन से डेट को इस्तेमाल करके ।
दोस्तों मैं आप लोगों को बताऊंगा कि html के कहा पर css tag का उपयोग होता है । दोस्तों हम लोग जहां पर html कोडिंग करते हैं उसके अंदर ही हम लोग css का कोडिंग करते हैं । अब बात आता है कि कौन से tag को इस्तेमाल करके हम लोग css को html पर लगाते हैं । हम लोग सीएसएस को स्टैमर पर लगाते हैं style tag का उपयोग करके ।
style tag का starting और ending tag क्या है?
css में हम लोग starting में जो tag का इस्तेमाल करते हैं वह है <style> टैग और उसका जॉइनिंग प्यार होता है वह है </style>। मैं आशा करूंगा कि आप लोग समझ गए होंगे कि css tag को कहा पर Add किया जाता है और कैसे ऐड किया जाता है । अगर आप लोगों को इसके regarding कोई प्रॉब्लम है तब आप लोग हमें पूछ सकते हैं।
दोस्तों css लैंग्वेज के मदद से हम लोग बहुत ही आसानी से हमारे website को डिसाइड या फिर customize कर सकते हैं । अगर आपका वेबसाइट खोलने में बहुत समय लेता है तब आप लोग सीएसएस के मदद से आपके वेबसाइट के लोडिंग स्पीड को भी बढ़ा सकते हैं।
CSS FAQ IN HINDI
CSS लैंग्वेज को सीखने के लिए आप लोगों को 1 साल लगता है।
दोस्तों बिल्कुल हां आप लोग सीएसएस लैंग्वेज के मदद से आपका वेबसाइट का स्पीड को भी बढ़ा सकते हैं।
CSS लैंग्वेज को सीखकर आप लोग बहुत ही आसानी से जॉब पा सकते हैं। पर जॉब पाने के लिए आप लोगों को अच्छे से प्रोग्रामिंग लैंग्वेज को सीखना भी होगा।
CSS का Extension का नाम है .CSS
CSS का पूरा नाम “cascading style sheet” है। css हम लोगों को वेबसाइट डिजाइन करने में हेल्प करता है।
Håkon Wium ने CSS PROGRAMMING लैंग्वेज को बनाया है। वह opera software में काम करते हैं।
दोस्तो आज के इस आर्टिकल पर हम लोगों ने आप लोगों को बताया कि css क्या है? (what is css in hindi?) इसका क्या उपयोग है इसका पूरा नाम क्या है और भी बहुत चीजों के बारे में आज हम लोगों ने बताया अगर आप लोगों को हमारा आर्टिकल पसंद आया है,
तो आप लोग हमारा इस आर्टिकल को आपके दोस्तों के साथ शेयर करिए social media platform पर और अगर इस आर्टिकल से आप लोगों को कोई question पूछना है तब आप लोग हमें comment section पर question पूछ सकते हैं हम लोग आपका question का answer बोहोत ही जल्द कर देंगे।
यह भी पढ़े:
Hope की आपको CSS क्या है? इसके प्रकार और कैसे सीखे? (CSS in Hindi) का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफ़ुल लगा होगा।
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
Bhai apne kaphi acche se samjhaya hai
thanks & keep visit.