किसी भी WhatsApp नंबर को मॉनिटर (Spy) कैसे करें

22

Guys अगर आप किसी के WhatsApp नंबर को मॉनिटर (Spy) करना चाहते हो, की वो कब online आता है? किस किस time ऑनलाइन रहता है? और कब कब offline रहता है. तो आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आसानी से अपने Android मोबाइल फ़ोन से किसी भी WhatsApp नंबर को मॉनिटर (Spy) कैसे करें?

दोस्तों Whatsapp आज के समय में world का No1 Messaging App बन चूका है. और आये दिन कोई ना कोई WhatsApp Trick & Hacks आते ही रहते है.


बहुत बार ऐसा होता है की बहुत से लोग अपना Last Seen hide कर देते है, और उनके online होने का पता नहीं चलता। लेकिन अगर आप चाहते हो की आपके contacts में कोन कब online आता है? किस किस time ऑनलाइन रहता है? और कब कब offline रहता है?

तो आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की किसी भी WhatsApp नंबर को मॉनिटर (Spy) कैसे करें? दूसरे के Whatsapp Message कैसे पढ़े अपने Mobile में उसकी पूरी जानकारी यहां है.

अगर आपका Whatsapp Account बार – बार हैक हो जाता है, कोई आपके व्हाट्सप्प को बार बार हैक कर लेता है. तो Whatsapp Account को हैक होने से केसे बचाये? और अगर आपका Whatsapp Account हैक हो जाये तो क्या करे? उसके बारे में भी मैंने पहले से ही बताया हुआ है.


किसी भी WhatsApp नंबर को मॉनिटर (Spy) कैसे करें?

Step1: सबसे पहले आपको अपने Android मोबाइल फ़ोन में WhatsMonitor apk को download करके install कर लेना है.

Download WhatsMonitor

Step2: अब WhatsMonitor apk को open करे, और SignUp करे.


Step3: Account create करने के बाद, Add a new number पर क्लिक करे.


Step4: अब अपनी country select करें , और उसका whatsapp number enter करे जिसका number आप मॉनिटर करना चाहते हो.

Step5: number enter करने के बाद save कर दे. और एक एक करके उन सभी numbers को save कर दे, जिनको आप मॉनिटर और spy करना चाहते हो.


अब कुछ time wait करे, और आप जिस number की detail देखना चाहते हो, उसपर tap करें।

Step6: Notification Enable कर दे. अब जब भी कोई number online_offline होगा, आपको उसका notification मिल जायेगा।

आप ऊपर image में देख सकते हो, की कोन सा number कब कब online_offline हुआ है.

तो दोस्तों इस तरह से आप किसी भी Whatsapp number को monitor कर सकते हो. उम्मीद है अब आप जान गए होंगे की अपने android मोबाइल से आसानी से किसी भी WhatsApp नंबर को मॉनिटर (Spy) कैसे करें?

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

22 COMMENTS

  1. Bro app old ho chuki hai is lye open nahi ho rahi and Google play store se download karne ka jra sa notification aa raha hai but ye app Google pe search karne se bhi nahi mil rahi so what to do?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here