Windows 10 Ka Login Password Hack Kaise Kare

8

How to hack windows 10 login password in Hindi? अगर आप विंडो 10 का login password crack करना या तोड़ना चाहते हो, तो आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा की आसानी से Windows 10 Ka Login Password Hack Kaise Kare? Ya Kaise Tode?

अगर आप किसी का computer hack करना चाहते हो, या किसी के computer, laptop और windows pc में without permission access करना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊँगा की bootable CD/DVD, Pendrive से Windows 10 Ka Login Password Hack Kaise Kare?


दोस्तों अगर आप अपने computer, laptop और windows pc में windows 10 का password भूल, गए हो तो आप इस trick से आसानी से उसको reset कर सकते हो। और उसके साथ साथ आप किसी के भी computer में installed windows 10 के password को भी hack कर सकते हो।

Windows 7, 8, 8.1, 10 और किसी भी windows के version के password को crack कैसे करते हैं? उसकी complete guide yha hai. 

यह भी पढ़े: Login Computer Me Administrator Password Change Kaise Kare


Alert: यह पोस्ट  सिर्फ  Educational Purpose के लिए है , इसका  कोई भी गलत उपयोग ना करे. 😉 

Windows 10 Ka Login Password Hack Kaise Kare?

Step1: Guys सबसे पहेले आपको अपने computer से एक windows 10 की bootable CD/DVD या Pendrive को ready करना है।

अगर आपका computer locked है, तो आप किसी another pc से यह सब कर सकते हो। अगर आपको नही पता की bootable pen drive क्या होता है? या computer में window कैसे डालते है? तो उसकी पूरी जानकारी यहाँ है;


Step2: Bootable CD बनाने के बाद आपको victim के computer में insert करना है, or computer को restart करके boot option में जाना है।

Step3: अब Boot preferences को change करके Cd-rom select करे, और फिर pc restart होने के बाद आपको press any key to boot का option आएगा, Enter press करे. then आपकी windows installation start हो जाएगा।

Step4: अब आपको Language or time select करके Next पर click करना है, उसके बाद Install Now की जगह आपको नीचे left side में Repair your computer पर click करना है।


Step5: अब आपको Troubleshoot वाले option में जाना है।

Step6: then click on the Advanced option.


Step7: अब Command prompt वाले option पर click करे।

Step8: अब आपके सामने Command prompt open हो जाएगा. then आपको नीचे दी गयी command को enter करना है।

Copy c:\windows\system\32\cmd.exe c:\windows\system32\utilman.exe

Step9: अब आपको victim के pc को restart करना है, or windows 10 की login screen आने के बाद आपको Utility Manager वाले icon पर click करना है।

Step10: अब आपके सामने command prompt open हो जाएगा। then आपको नीचे बतायी गयी commands को enter करना है।

net user account_name *

(account_name में आपको victim के user account का name type करना है। name पता करने के लिए only net user cmd type करे.)

यह भी पढ़े: Top 10 Best Hidden Computer Tips & Tricks In Hindi

Step11: ऊपर बतायी गयी command को enter करने के बाद आपको अपना कोई new password enter करना है, जो भी आप अपने victim के computer में set करना चाहते हो। then आपको password confirm करना हाँ। अब आप computer में login कर सकते हो। (commands को किस तरीक़े से enter करना है, यह सब आप नीचे image में देखस सकते हो. 😛 )

Enjoy  🙂 

तो दोस्तों इस तरह से आप आसानी से किसी भी computer, laptop और windows pc में Windows 10 Ka Login Password Crack कर सकते हो।

उम्मीद है की अब आपको Windows 10 Ka Login Password तोड़ने के बारे में पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और अब आप जान गये होगे की आसानी से किसी भी Windows 10 Ka Login Password Hack Kaise Kare या Kaise Tode?

I hope you guys enjoy this article about Windows 10 Ka Login Password Hack Kaise Kare?

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

Previous articleTop Best Free VPN Extensions For Google Chrome
Next articleXampp Server Se Apne Computer Ko Web Server Kaise Banaye
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम तनिष्क है और मैंने B.Sc (Computer Science) से Graduation किया है और में एक Certified Ethical Hacker हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी और हैकिंग में काफ़ी रुचि है और में इस ब्लॉग पर Ethical Hacking, Cyber Security और Kali Linux से जुड़े आर्टिकल लिखता हूँ। अगर आपका आर्टिकल से जुड़ा कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट के माध्यम से पूछ सकते हैं।

8 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here