वर्डप्रेस क्या है? – What Is WordPress In Hindi. अगर आपको नही पता की wordpress kya hai? ओर आप wordpress के बारे में detail से जानना चाहते हो तो यह पोस्ट आपके लिए काफ़ी मददगार साबित हो सकता है, क्यूँकि आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की wordpress क्या होता है? wordpress कब, क्यू ओर किसने बनाया? wordpress कैसे use करे? wordpress पर website कैसे बनाए? & wordpress के फ़ायदे क्या हैं।
दोस्तों यदि आप एक ब्लॉगर हैं या आप ब्लॉगिंग शुरू करना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए बेहद आवश्यक होने वाला है। क्योंकि यहां हम वर्डप्रेस के बारे में बताने जा रहे हैं जो कि ब्लॉगिंग के लिए सबसे लोकप्रिय तथा सुविधाजनक प्लेटफार्म माना जाता है।
दोस्तों सबसे पहले आपका यह जानना जरूरी है कि वर्डप्रेस आखिर क्या है? तथा क्यों इसका इस्तेमाल किया जाता है? दोस्तों आज हम गूगल पर किसी विषय पर जानकारी प्राप्त करने के लिए गूगल पर अपना सवाल टाइप करते हैं तो हमें वहां पर रिजल्ट में top 10 वेबसाइट के लिंक दिखाई देते हैं,
इस स्थिति में आपका यह जानना जरूरी है कि इन सभी वेबसाइट की जो लिंक दिखाई देते हैं इन वेबसाइट में लिखे गए आर्टिकल या डाटा पहले से ही किसी ब्लॉगर या वर्डप्रेस जैसे प्लेटफार्म पर टाइप करके पब्लिश किए जाते हैं।
दोस्तों इस तरह आप सरल भाषा में समझ सकते हैं कि वर्डप्रेस हमारे आर्टिकल को लिखने का एक माध्यम है जिसकी मदद से हम किसी विषय पर जानकारी को टाइप कर पब्लिश करते हैं ताकि लोग उसे पढ़ सके चलिए अब हम अब हम वर्डप्रेस क्या है?
यह भी पढ़े: ब्लॉग (Blog) कैसे बनाये?
Contents
वर्डप्रेस क्या है? – What Is WordPress In Hindi
WordPress PHP & MySql (प्रोग्रामिंग भाषाओं) पर आधारित एक free तथा ओपन सोर्स Content managment system है जिसका मतलब है यूज़र अपने आवश्यकतानुसार coding से वेबसाइट की theme तथा page को कस्टमाइज कर सकता है।
सरल शब्दों में समझें तो यह ब्लॉगिंग करने के लिए एक platform है जिसका इस्तेमाल आप फ्री तथा paid दोनों तरीकों से करते हैं। क्योंकि आप wordpress पर फ्री में भी वेबसाइट बना सकते हैं इसके अलावा आप होस्टिंग तथा डोमेन खरीद कर भी wordpress के plugin तथा टेम्प्लेट का इस्तेमाल सुविधानुसार कर सकते हैं। wordpress को pHp तथा mysql से प्रोग्रामिंग भाषा में तैयार किया गया है।
आज यूजर द्वारा wordpress पर वेबसाइट को लाइव करना पहली प्राथमिकता होती है। जिस वजह से वर्तमान समय में 60 मिलियन से भी अधिक वेबसाइट ब्लॉगिंग के लिए wordpress का इस्तेमाल करती है। इसलिए wordpress को सबसे लोकप्रिय वेबसाइट मैनेजमेंट सिस्टम के रूप में उपयोग किया जाता है।
दोस्तो यहाँ यह जानना आवश्यक है की wordpress को चलाने के लिए web सर्वर या इंटरनेट होस्टिंग सर्विस की आवश्यकता होती है।
यह भी पढ़े: एनीमेशन क्या है और कैसे बनाये – What Is Animation In Hindi
वर्डप्रेस को कब, क्यों तथा किसने बनाया?
wordpress को वर्ष 2007 May में Matt Mullenwag तथा Mike little नामक दो व्यक्तियों द्वारा लॉन्च किया गया था। wordpress सॉफ्टवेयर को GPLv2 के अंतर्गत रिलीज़ किया गया था।
इसके साथ ही आपके लिए यह जानना जरूरी है कि wordpress को CMS के तौर पर लॉन्च करने का मुख्य उद्देश्य यह था कि प्रत्येक यूज़र सरलतापूर्वक coding के ज्ञान के बिना भी अपनी वेबसाइट तैयार कर सके। अतः आज नॉन-टेक्निकल यूजर भी wordpress के विभिन्न उपयोगी tools की मदद से अपनी वेबसाइट बना सकता है।
वर्डप्रेस की खास बात यह है कि इसमें आपको किसी coading लैंग्वेज या वेब डेवलपर बनने की आवश्यकता नहीं है आप कोडिंग सीखे बगैर भी वर्डप्रेस के टूल्स का इस्तेमाल कर अपनी साइटको रन कर सकते हैं। तथाआसानी से मैनेज कर पाएंगे।
समय-समय पर वर्डप्रेस अपने plugins तथा themes में अपडेट लाता रहता है जिस वजह से यूजर उनका इस्तेमाल कर यूजर इंटरफेस को बेहतर तथा पब्लिशर की साइट की सिक्योरिटी के लिए लाभदायक होती है।
- Blogger Vs WordPress – Which One Is Better In Hindi
- ब्लॉग से पैसे कैसे कमाए (Top 5 Advertising Programs)
वर्डप्रेस के फ़ायदे – Benefits Of WordPress In Hindi
अन्य कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम के मुकाबले वर्डप्रेस पर वेबसाइट बनाना न सिर्फ आसान है बल्कि किफायती भी है। जिसका मतलब है कि वर्डप्रेस पर आप काफी कम प्राइस में भी अपनी वेबसाइट/ब्लॉग बना सकते हैं।
वर्डप्रेस पर हम अपनी आवश्यकता अनुसार tamplate उपयोग कर सकते हैं हम चाहे तो फ्री या paid theme इस्तेमाल कर अपने ब्लॉग को आवश्यकतानुसार कस्टमाइज कर सकते हैं।
वर्डप्रेस पर हम अपने पसंदीदा होस्टिंग choose कर सकते हैं इसका मतलब है कि हम चाहे तो महंगी या फिर सस्ती (shared प्लान) के आधार पर खरीद कर अपनी वेबसाइट को मैनेज कर सकते हैं।
वर्डप्रेस पर लाखों plugins मौजूद है जिसका मतलब है कि हम अपनी आवश्यकता अनुसार जिस तरह किसी app को इंस्टॉल करते हैं उसी तरह हम साइट में किसी फीचर का उपयोग करने के लिए इन plugins का इस्तेमाल कर सकते हैं तथा उन्हें कभी भी डीएक्टिवेट कर सकते हैं।
वर्डप्रेस पर yoast seo जैसे अनेक टूल्स मौजूद हैं जिनकी मदद से हम अपनी पोस्ट को गूगल में जल्दी इंडेक्स करवा सकते हैं।
वर्डप्रेस पर की गई पोस्ट अधिकतर मोबाइल फ्रेंडली होती है इसका मतलब यह है कि इसमें मोबाइल यूजर को वेबसाइट में मौजूद किसी जानकारी पढ़ने में दिक्कत नहीं होती। तथा वर्तमान समय में google मोबाइल friendly साइट को जल्दी रैंक करता है क्योंकि डेस्कटॉप की तुलना में मोबाइल से काफी ज्यादा ट्रैफिक आता है।
दोस्तों इस तरह आपने सीखा कि वर्ल्ड प्रेस का क्या-क्या फायदे हैं अब हम जानेंगे कि आखिर आप किस तरह
वर्डप्रेस का इस्तेमाल कर सकते हैं?
यह भी पढ़े: गूगल ट्रेंड्स क्या है – Google Trends In Hindi
WordPress कैसे Use करे? & WordPress पर Website कैसे बनाये?
wordpress का इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आपको अपनी वेबसाइट बनानी होगी आप चाहे तो फ्री होस्टिंग तथा डोमेन के साथ वर्डप्रेस का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन यदि आप एक प्रोफेशनल ब्लॉग/वेबसाइट बनाना चाहते हैं तो आप paid डोमेन तथा होस्टिंग ले लीजिए।
अब आपको domain name सर्वर अपडेट करने होंगे। इस तरह आपके डोमेन नेम सर्वर 24 घंटों के भीतर अपडेट होने के बाद आपकी साइट लाइव हो जाएगी।
अब आपको c-panel से वर्डप्रेस इंस्टॉल करना होगा तथा softwaculous app installer की मदद से वर्डप्रेस इंस्टॉल हो जाएगा।
और इस प्रकार आप वर्डप्रेस के dashboard पर आ जाएंगे और यहां से आप अपनी नई पोस्ट तथा वर्डप्रेस के अनेक फ़ीचर्स का उपयोग कर पाएंगे।
अगर आप detail से जानना चाहते हो की wordpress par website kaise banaye? तो उसकी detailed guide यहाँ है।
उमीद है अब आपको wordpress से related पूरी information मिल चुकी होगी, ओर अब आप जान गये होगे की wordpress क्या होता है? wordpress कब, क्यू ओर किसने बनाया? wordpress कैसे use करे? wordpress पर website कैसे बनाए? & wordpress के फ़ायदे क्या हैं। All about wordpress in hindi।
Hope आपको वर्डप्रेस क्या है? – What Is WordPress In Hindi का यह पोस्ट हेल्पफ़ुल लगा होगा।
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
Bhai Mera website design kardo.
contact me on facebook.
gud post.
thanks & keep visit.
Bhai Me Sahil hun . Apke blog me per days kitna impression ata h? Me ek blogger to nhi pr mene ek site bnai h plz btana apko kesi lgi
movie-streamer.ml