how to change theme or background color on facebook in hindi? अगर आप फेसबुक के Blue Color से Bore हो चुके हो, तो आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की कैसे अपने Android मोबाइल फोन और किसी भी लपटॉप और कंप्यूटर में आसानी से फेसबुक का Color और Theme कैसे Change करें?
अगर आप अपने मोबाइल और कंप्यूटर में फेसबुक का theme और background color change करना चाहते हो तो आज इस पोस्ट में मैं आपको 2 working methods बताऊंगा जिससे आप आसानी से अपने किसी भी फ़ोन और लैपटॉप में फेसबुक का Color और Theme कैसे Change कर सकते हो.
- फेसबुक टिप्स & ट्रिक्स (Facebook Tricks In Hindi)
- Facebook Account कैसे हैक करें – ID हैक करने के 5 तरीके
फोटो का Background Change और Remove कैसे करें? उसके बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है, लेकिन आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की फेसबुक का Color और Theme कैसे Change करें?
Contents
कंप्यूटर में फेसबुक का Color और Theme कैसे Change करें?
Computer (Windows PC) में mostly Google Chrome or Mozilla Firefox browser को ही ज्यादा use किया जाता है, इसलिए यहां में दोनों के methods बता रहा हु.
#1 Method for Google Chrome!
1. सबसे पहले Chrome Webstore पर जाये।
2. अब My Social Media Custom Theme extension को अपने browser में add कर ले.
3. अब www.facebook.com पर जाये, और अपना facebook account login करे और right side में extension को ओपन करे.
4. अब आप अपने हिसाब से facebook ke colours को set कर सकते हो.
यह भी पढ़े: Locked Facebook Profile Picture को कैसे देखे?
तो दोस्तो इस तरह से आसानी से आप अपने chrome browser में फेसबुक का Color और Theme Change कर सकते हो.
#2 Method for Mozilla Firefox!
1. सबसे पहले Mozilla Add-ons store पर जाये।
2. अब Stylish – Custom themes for any website Add-on को अपने browser में add कर ले.
3. अब Stylish Add-on का page open होगा उसमे Facebook में जाकर किसी भी एक facebook theme को install कर ले.
4. अब www.facebook.com जाये और new facebook theme को enjoy करे.
इस Add-on से आप फेसबुक के इलावा और भी बहुत सी वेबसाइट के themes और color change कर सकते हो.
यह भी पढ़े: फेसबुक पर Add Friend Option को Hide/Disable कैसे करें?
तो दोस्तों इस तरह से आप अपने कंप्यूटर और लैपटॉप में आसानी से फेसबुक का Color और Theme Change कर सकते हो. अगर आप Android मोबाइल फ़ोन Use करते हो तो नीचे बताये गए Steps Follow करे.
मोबाइल में फेसबुक का Color और Theme कैसे Change करें?
Android smartphone में फेसबुक का color – theme change करने के लिए नीचे बताये गए steps को follow करे.
1. सबसे पहले अपने android फ़ोन में Maki for Facebook & Twitter App को download करके install कर ले.
2. अब अपने फेसबुक अकाउंट को login करे और किसी भी theme को choose करे.
3. आप इस App में फेसबुक के इलावा twitter को भी new look के साथ enjoy कर सकते हो.
4. इस application में आपको themes के इलावा fast mode, battery saving, data saving, bookmarks & more features भी मिलते है.
तो दोस्तों इस तरह से आप फेसबुक का color – theme – background – design change कर सकते हो, और उसको एक new look दे सकते हो. उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा की कंप्यूटर और मोबाइल में फेसबुक का Color और Theme कैसे Change करें?
- फेसबुक से नंबर कैसे निकाले – नंबर निकालने का तरीका
- फेसबुक अकाउंट हैक (Facebook Account Hack) कैसे करें?
अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.
bahut acchi post karte ho aap aise hi post karte rahiye me aapki har post read karta hoon
Thanks Aasif.
Best information sir ..
futuretricks is my favourite website
Thankyou major. & keep visting.
Nice post
Nice Bro
Thanks.
Helpful Article Share Kiye Ho Gaurav Bhai.. 1st Method Chrome Extension Sabse Easy Tarika Hai New User Ke Liye. Jisse Koy Bhi Asani Se Fb Colours Change Kar Sakte Hai.!!
Thanks bhai.
very helpful post
thanks & keep visit.
Swag ha bhai ka
thanks & keep visit.
Sir maine change kiya par koi badlv nahi aa raha kya problem hai tip dein 🙁
100% working hai, aap steps theek se follow karo.
Wow Awesome Articles Thanks For Sharing Keep Up The Good Work