Online Game कैसे खेले – ऑनलाइन गेम खेलने की वेबसाइट

14

Online Game कैसे खेले – ऑनलाइन गेम खेलने की वेबसाइट। क्या आपको Online Games खेलना पसंद है? क्या आप अपने कंप्यूटर और मोबाइल में अपने Internet Browser पर games खेलना चाहते हो, अगर हा. तो आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की Online Game कैसे खेलते है? Online Games खेलने के लिए Top 5 Best Free Websites.

अगर आप अपने कंप्यूटर और मोबाइल में गेम डाउनलोड करना नहीं चाहते हो तो भी आप ऑनलाइन अपने इंटरनेट ब्राउज़र पर ही गेम खेल कर अपना Time Pass कर सकते हो. और आज इस पोस्ट में हम जनिंगे की Online Game कैसे खेले – ऑनलाइन गेम खेलने की वेबसाइट कोन कोन सी है.


अगर आप अपने कंप्यूटर में गेम डाउनलोड करना कहते हो तो कंप्यूटर में Game Download कैसे करे? और कंप्यूटर में गेम डाउनलोड करने के लिए Top Best Free Websites के बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है. और आज में आपको बताऊंगा की Online Game कैसे खेले – ऑनलाइन गेम खेलने की वेबसाइट।

Online Game कैसे खेले – ऑनलाइन गेम खेलने की वेबसाइट

NOTE: Online Games Khelne ke liye aapke Browser me Flash Installed hona chaiye. [Use Google Chrome]😉


#1 FunToosh

FunToosh –  दोस्तों यह एक best and popular website है online games खेलने के लिए. इस पर आपको बहुत सारे Online Games मिल जयिंगे, वो भी बिलकुल फ्री में.

यह भी पढ़े: Android Game कैसे बनाये?


इस वेबसाइट पर आप Flash Game खेलने के इलावा Jokes, sms, videos भी डाउनलोड कर सकते हो.

दोस्तों यह साइट भी एक best website है online flash games खेलने के लिए. इस पर आपको sports, shooting, action, puzzle, funny, strategy and car racing games और भी बहुत सारी categories के games मिल जयिंगे।

और यह website भी बिलकुल फ्री है आप इसपर फ्री में online flash games खेल सकते हो.


Guys GameHouse flash games खेलने की एक बहुत ही Popular site है. इस पर आप Thousands of Games फ्री में खेल सकते हो. 

अगर आपको online flash games खेलना ज्यादा पसंद है तो आप इसके premiuim member भी बन सकते हो 10.99$ per month में. इसमें आपको जिसमे आपको every week new games खेलने को मिलिंगे।


#4 Miniclip

MiniClip का नाम तो आपने जरुर सुना होगा। यह भी एक best website है ऑनलाइन flash games खेलने के लिए इसपर 700+ free games available है और यहा पर आपको action, pool, sports, multiplayer and puzzle और भी बहुत सारी categories के गेम फ्री में खेल सकते हो.

#5 Y8

Y8 भी एक Popular Gaming Site है जिस पर आप HTML5 Game, Java Game, Mini Flash Games etc फ्री में खेल सकते हो. और इस साइट पर आप अपनी screen resolution के हिसाब से गेम्स खेल सकते हो.

यह भी पढ़े: Online Photo Edit कैसे करें – फोटो एडिट करने की वेबसाइट

और इस पर आपको sports, shooting, action, puzzle, funny, strategy and car racing games और भी बहुत सारी categories के games मिल जयिंगे।

तो दोस्तों यह थे वो Top 5 Best Free Websites online flash games खेलने के लिए. i hope आपको पसंद आये होंगे।

उम्मीद है की अब आपको पता चल गया होगा की अपने कंप्यूटर और मोबाइल में अपने Internet Browser पर Online Game कैसे खेले और ऑनलाइन गेम खेलने की वेबसाइट कोन कोन सी है.

अगर आपका इस पोस्ट से Related कोई सवाल है, तो आप नीचे Comment में पूछ सकते हो. और अगर आपको यह पोस्ट Helpful लगा हो तो इसको अपने दोस्तो के साथ Social Media पर Share भी कर सकते हो.

SHARE
Previous articleफेसबुक पर Deleted Messages को Recover कैसे करें
Next articleAndroid फ़ोन का IMEI Number Change कैसे करें
नमस्कार! मैं मोहित नेगी FutureTricks ब्लॉग का लेखक हूं। इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी में काफ़ी रुचि है और यहाँ पर में मोबाइल, कंप्यूटर, इंटरनेट, सोशल मीडिया और उनके टुटोरिअल से सम्बन्धित जानकारियां शेयर करता हूँ। अगर आपका आर्टिकल से संबंधित कोई सवाल है तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हैं।

14 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here