गेम एक ऐसी चीज है जिसे खेलना हर किसी को पसंद होता है और खासकर अगर वीडियो गेम्स की बात हो तो बच्चों का interest इसमें कुछ ज्यादा ही आता हैं! टेक्नोलॉजी और इंटरनेट की वजह से आज हम एक ही बार में इतने सारे गेम खेल सकते हैं जिसकी कोई limit नहीं है।
लेकिन कुछ गेम ऐसे होते हैं जिसे खेलने में लोगों को दिक्कत होती है या फिर जो लोग नया स्मार्टफोन लेते हैं उन्हें बहुत कन्फ्यूजन होता है कि उन्हें कैसा गेम खेलना चाहिए? और सबसे बड़ा सवाल उनके मन में ये आता है कि गेम कैसे खेलते हैं?
अगर आपने भी नया नया फ़ोन लिया है या फिर आपके फ़ोन में स्टोरेज की कमी होने के कारण आप ऑनलाइन गेम खेलने का तरीक़ा तलाश रहे हो तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है क्योंकि इस पोस्ट में हम जानिंगे की आसानी से फ्री में अपने किसी भी फ़ोन में ऑनलाइन गेम कैसे खेलें?
ऑनलाइन गेम कैसे खेलें?
अगर आप फेसबुक का इस्तेमाल करते हैं तब आप के लिए गेम खेलना और भी आसान हो जाएगा अगर आपको नहीं पता कि फेसबुक से गेम कैसे खेलते हैं तो आप नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके फेसबुक पर गेम खेल सकते हैं –
1. फेसबुक पर ऑनलाइन गेम खेलने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल पर फेसबुक एप्लीकेशन को ओपन करना होगा। यहां पर Search icon दिखाई देगा आपको उस पर क्लिक कर देना है।
2. अब आपके सामने सर्च बार ओपन हो जाएगा यहां पर आपको Games लिखकर सर्च करना होगा। आपको Games के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया पेज ओपन हो जाएगा यहां पर आपको कई सारे गेम देखने को मिलेंगे।
3. जब आप इस पेज को थोड़ा नीचे करेंगे तो आपको गेम्स की और भी कैटेगरी देखने को मिल जाएगी! तो यहां पर आपको जो भी गेम अच्छा लगता है आप उस पर क्लिक कर दीजिए। जैसे ही आप गेम पर क्लिक करेंगे वैसे ही आप इस तरह के पेज में redirect हो जाएंगे। यहां पर आपको नीचे play on Facebook का एक बटन देखने को मिलेगा तो आप उस पर क्लिक कर दीजिए।
4. इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपका game load होना शुरू हो जाएगा। इसके बाद आपका गेम load लेते हुए शुरू होगा। जैसे कि आप नीचे दिए गए स्क्रीनशॉट में देख सकते हैं।
5. इतना हो जाने के बाद आपके सामने गेम का होम पेज ओपन हो जाएगा। अगर आप ऑनलाइन किसी दूसरे अपोनेंट के साथ खेलना चाहते हैं तो यहां पर आपको Gaming modes पर play online पर click कर दीजिए। अब आपके सामने ये Page आ जाएगा यहां पर आप को start playing के बटन पर क्लिक करना है।
6. इसके बाद आपका opponent select हो जाएगा और फिर गेम शुरू हो जाएगा, तो आपको अच्छे से गेम खेलना है। अगर आप अच्छे से गेम खेलते हैं तो आप भी मेरी तरह गेम जीत जाएंगे।
इस तरीके से फेसबुक पर गेम खेलना काफी आसान होता है और आप बिना download के झमेले के किसी भी गेम को आसानी से खेल सकते हैं।
अगर आपको गेम खेलने का शौक़ है तो एक बार यह गेम्स भी ट्राय करें;
मोबाइल पर गेम खेलने के अन्य तरीक़े
वैसे तो कंप्यूटर में अगर आपको कोई गेम खेलना है तो आपको उस गेम के सॉफ्टवेयर को अपने कंप्यूटर में डाउनलोड करके खेलना पड़ेगा लेकिन एंड्रॉयड फोन में आप एक नहीं बल्कि कई सारे तरीके से गेम खेल सकते हैं और नीचे हमने आपको उन सभी तरीकों के बारे में बताया है।
Play Store
प्ले स्टोर पर आपको हर तरह के गेम की एप्लीकेशन मिल जाएगी। अधिकतर लोग ऑनलाइन गेम खेलने के लिए इसका ही इस्तेमाल करते हैं! क्योंकि प्लेस्टोर पर आप जिस भी तरह का गेम खेलना चाहते हैं वो आपको मिल जाएगी। जैसे अगर आप प्ले स्टोर से fighting, puzzle या फिर sports game खेलना चाहते हैं तो आप उस Game को आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।
Website
कुछ कुछ गेम ऐसे होते हैं जो आपको प्लेस्टोर पर नहीं मिलते और अगर मिलते भी हैं तो उसमें उतना फीचर नहीं होता जितना कि होना चाहिए इसीलिए इस तरह के गेम्स को आपको उस गेम की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर डाउनलोड करना होता है। इस तरह के गेम में ज्यादातर फेंटेसी गेम चाहते हैं तो अगर आपको इस तरह के गेम में इंटरेस्ट है तो आप वेबसाइट के जरिए भी गेम डाउनलोड करके खेल सकते हैं।
और आज कल आपको बहुत से एसी भी वेबसाइट मिल जायेंगी जिस पर जाकर आप ऑनलाइन गेम खेल सकते हो वो भी बिना डाउनलोड किए फ्री में। उस वेबसाइट के बारे में हम आपको आगे इस पोस्ट में बतायेंगे।
अगर आपके मोबाइल में इतनी जगह नहीं है कि आप किसी गेम को डाउनलोड करके खेल सके तो आप फेसबुक का इस्तेमाल करके भी गेम खेल सकते हैं फेसबुक ऐसा एप्लीकेशन है जिसे लोग Socialise करने के लिए इस्तेमाल करते हैं लेकिन अब फेसबुक में आप को Games की एक अलग category देखने को मिल जाएगी। तो आप वहां पर जाकर अपने पसंद का कोई सा भी गेम आसानी से खेल सकते हैं।
यहां पर आपको play store के तरह ही हर तरह का गेम देखने को मिल जाएगा लेकिन सबसे अच्छी बात यह है कि प्ले स्टोर में जहां आपको गेम खेलने के लिए उसे पहले अपने मोबाइल में इंस्टॉल करना होता है यहां आपको वह दिक्कत नहीं होती है आप सीधा अपने पसंद के गेम पर क्लिक करके play now पर क्लिक कर सकते हैं और गेम खेलना शुरू कर सकते हैं।
Money making Apps
कुछ ऐसे एप्लीकेशन होते हैं जिसका इस्तेमाल करके भी आप गेम खेल सकते हैं इस तरह के एप्लीकेशन आपको दावा करते हैं कि इनमें गेम खेलकर आप पैसे कमा सकते हैं। तो जब आप इस तरह के एप्लीकेशन को इंस्टॉल करते हैं और उसे ऊपर करके उसमें बताए गए गेम को खेलते हैं तो उससे आपको पैसा मिलता है। जिसे फिर आप आसानी से अपने पेटीएम में ट्रांसफर कर सकते हैं।
तो इनमें से किसी भी तरीके से आप अपने एंड्रॉयड फोन में गेम खेल सकते हैं। और अब समय ऐसा आ चुका है कि आपको गेम खेलने से भी पैसे मिलते हैं। ऐसे में अगर आप गेम खेल ही रहे हैं तो आप को ऐसा गेम खेलना चाहिए जिससे आपको पैसे कमाने को मिले।
ऑनलाइन गेम खेलने की वेबसाइट
#1 FunToosh
FunToosh – दोस्तों यह एक best and popular website है online games खेलने के लिए. इस पर आपको बहुत सारे Online Games मिल जयिंगे, वो भी बिलकुल फ्री में.
इस वेबसाइट पर आप Flash Game खेलने के इलावा Jokes, sms, videos भी डाउनलोड कर सकते हो.
#2 Addicting Games
दोस्तों यह साइट भी एक best website है online flash games खेलने के लिए. इस पर आपको sports, shooting, action, puzzle, funny, strategy and car racing games और भी बहुत सारी categories के games मिल जयिंगे।
और यह website भी बिलकुल फ्री है आप इसपर फ्री में online flash games खेल सकते हो.
#3 Game House
Guys GameHouse flash games खेलने की एक बहुत ही Popular site है. इस पर आप Thousands of Games फ्री में खेल सकते हो.
अगर आपको online flash games खेलना ज्यादा पसंद है तो आप इसके premiuim member भी बन सकते हो 10.99$ per month में. इसमें आपको जिसमे आपको every week new games खेलने को मिलिंगे।
#4 Miniclip
MiniClip का नाम तो आपने जरुर सुना होगा। यह भी एक best website है ऑनलाइन flash games खेलने के लिए इसपर 700+ free games available है और यहा पर आपको action, pool, sports, multiplayer and puzzle और भी बहुत सारी categories के गेम फ्री में खेल सकते हो.
#5 Y8
Y8 भी एक Popular Gaming Site है जिस पर आप HTML5 Game, Java Game, Mini Flash Games etc फ्री में खेल सकते हो. और इस साइट पर आप अपनी screen resolution के हिसाब से गेम्स खेल सकते हो.
और इस पर आपको sports, shooting, action, puzzle, funny, strategy and car racing games और भी बहुत सारी categories के games मिल जयिंगे।
दोस्तों इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आप जान गए होंगे कि ऑनलाइन गेम कैसे खेलें? इस आर्टिकल में हमने आपको गेम खेलने के बारे में पूरी जानकारी विस्तारपूर्वक दी है साथ ही हमने आपको ये भी बताया है कि ऑनलाइन गेम खेलने के लिए बेस्ट वेबसाइट कौन सी है।
तो दोस्तों आशा करते हैं की अब आपको ऑनलाइन गेम कैसे खेलें और ऑनलाइन गेम खेलने की वेबसाइट से जुड़ी पूरी जानकारी मिल चुकी होगी, और आपको यह आर्टिकल हेल्पफुल लगा होगा।
अगर आपके पास कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो और अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो इसको सोशल मीडिया पर अपने अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो.
badiya jaankari hai sir. mujhe to pata hi nhi tha ki ham online game bhi khel skate hai.
thanks & keep visit.
Bro computer me online high end game khelne ke liye minimum graphics kitna hona chahiye ?
game ki requirements par depend karta hai.
Miniclip ye bhut achi website h online games k liye.
Thanku sir itni achi information dene k liye.
thanks & keep visit.
sir ye mere number hai 7568564041 mujhe ap se personal bat karni hai hai pls call me sir
aap mujhse facebook par contact kro.
muga ap ki ya online game bhoot pasand ai ha.. shukria sahare karna ka lia….
आपने बोहोत ही अच्छे लिखे है।धन्यवाद।
sir apne game ke bare me bahut acche se bataya hai. good article
badiya jaankari hai sir