गेम डाउनलोड करना है? 1 मिनट में कोई भी गेम डाउनलोड कैसे करे?

3

आज के समय में हर व्यक्ति मनोरंजन के लिए विभिन्न प्रकार के मोबाइल गेम खेलना पसंद करता है। मोबाइल गेम एक बहुत ही महत्वपूर्ण जरूरत के रूप में उभर कर आई है। अगर आप भी मोबाइल गेम के शौकीन है और अलग-अलग प्रकार के मोबाइल गेम को अपने मोबाइल में डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए गेम डाउनलोड करना है? 1 मिनट में कोई भी गेम डाउनलोड कैसे करे? के बारे में आज का लेख लिखा गया है।

गेम डाउनलोड करना है? 1 मिनट में कोई भी गेम डाउनलोड कैसे करे?


भारत में जिओ के आने के बाद मोबाइल गेम का प्रचलन और तेजी से बढ़ा है। इस वजह से आज बहुत सारे लोग अलग अलग तरह के गेम अपने Mobile, PC/Laptop, और विभिन्न यंत्रो में डाउनलोड करने का प्रयास करते है। अगर आप भी Game Download Kaise Kare के बारे में अच्छे से समझना चाहते है तो आज के लेख में दिए गए निर्देशों का आदेश अनुसार पालन करें।

गेम डाउनलोड करना है?

आज के जमाने में बहुत सारे गेम आ चुके है। उनमें से अधिकांश गेम को आप गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड कर सकते है। गूगल की तरफ से एक विश्वसनीय प्लेटफार्म हर मोबाइल में दिया गया है जिसे गूगल प्ले स्टोर कहा जाता है।

आप गूगल प्ले स्टोर की मदद से हर कैटेगरी के एप्लीकेशन और हर तरह के मोबाइल गेम को मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है। मगर कुछ खास तरह के गेम को प्रीमियम भी रखा गया है जिसके लिए आपको कुछ पैसे देने की आवश्यकता होती है।


ऐसी परिस्थिति में गेम डाउनलोड करने के लिए हमें किसी थर्ड पार्टी की मदद लेनी होती है। आमतौर पर यह थर्ड पार्टी प्लेटफॉर्म कोई दूसरा एपीके डाउनलोड वेबसाइट होता है। आज हम आपको गूगल प्ले स्टोर से और किसी दूसरे प्लेटफार्म से गेम डाउनलोड करने की प्रक्रिया के बारे में बताएंगे।

मोबाइल में कोई भी गेम डाउनलोड कैसे करे?

जैसा कि हमने आपको बताया गूगल प्ले स्टोर एक विश्वसनीय प्लेटफॉर्म है जहां से आप अलग-अलग प्रकार के गेम को डाउनलोड कर सकते है। मगर इसके लिए आपको नीचे दिए गए निर्देशों का आदेश अनुसार पालन करना होगा।

Step 1 – सबसे पहले आपको अपने मोबाइल में गूगल प्ले स्टोर के प्लेटफार्म पर जाना है। इसके बाद आपको किसी ईमेल आईडी का इस्तेमाल करके लॉगइन करना है।


Google play store

Step 2 – इसके बाद आपको नीचे अलग-अलग तरह के कैटेगरी का विकल्प देखने को मिलेगा उस में से पहला गेम की कैटेगरी पर क्लिक करें।

Play store download


Step 3 – इसके बाद सर्च बर के नीचे आपको किस तरह का गेम चाहिए उस केटेगरी का चयन करना है। अगर आप हर तरह के केटेगरी को देखना चाहते हैं तो कैटेगरी के विकल्प पर क्लिक करें।

Play store download

Step 4 – अब आपको आपके चुने हुए कैटेगरी के बहुत सारे गेम देखने को मिलेंगे।


Play store download

Step 5 – इन सब में से आप अपनी पसंद के किसी भी गेम पर क्लिक करें। इसके अलावा आप सर्च बर का इस्तेमाल करके अपने गेम को डायरेक्ट सर्च भी कर सकते हैं। अब आपको अपने गेम के नीचे इंस्टॉल का एक विकल्प दिखेगा जिस पर क्लिक करना है।

Note – ऊपर बताए सभी देशों का पालन करने के बाद इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करते ही कुछ देर में आप का गेम डाउनलोड हो जाएगा जैसे आप ओपन कर सकते हैं।

पैसों वाले गेम फ्री में डाउनलोड कैसे करे?

जैसा कि हमने आपको बताया गूगल प्ले स्टोर पर कुछ एप्लीकेशन प्रीमियम रूप से मौजूद है। कुछ ऐसे गेम भी मौजूद है जिसे खेलने के लिए आपको पैसे देने की आवश्यकता है। आप नीचे दिए गए निर्देशों का पालन करते हुए प्रीमियम गेम को भी मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं –

  • सबसे पहले आपको गूगल क्रोम पर APK Mirror सर्च करना है।
  • इसके बाद आपको पहले विकल्प पर क्लिक करना है और आपके समक्ष एक थर्ड पार्टी वेबसाइट ओपन हो जाएगी।
  • इस वेबसाइट पर आपको अलग-अलग तरह के गेम का विकल्प देखने को मिलेगा।
  • अब सर्च बार में आपको अपने प्रीमियम गेम को सर्च करना है।
  • इसके बाद आपको उस गेम का नाम और डाउनलोड बटन देखने को मिलेगा जिस पर क्लिक करते ही आपका premium game apk मुफ्त में डाउनलोड हो जाएगा।

गेम डाउनलोड करने की वेबसाइट

ऊपर बताए वेबसाइट के अलावा और भी बहुत सारे वेबसाइट मौजूद हैं जहां से आप प्रीमियम गेम मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है। आज के समय में किसी भी प्रकार के गेम को मुफ्त में डाउनलोड करने के लिए सबसे बेहतरीन एप्लीकेशन कौन से हैं उनकी सूची नीचे दी गई है –

9Apps

9Apps

यह एक प्रचलित चाइनीस एप्लीकेशन है जिसका इस्तेमाल करके आप अलग-अलग तरह के गेम को मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है। इस प्लेटफार्म को वर्तमान समय में भारत में बैन कर दिया गया है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको अपने मोबाइल या कंप्यूटर में वीपीएन का इस्तेमाल करना होगा।

यह एक प्रचलित प्लेटफार्म है जहां आप बिना अपना अकाउंट बनाए बड़ी आसानी से किसी भी ब्राउज़र का इस्तेमाल करके अलग-अलग प्रकार के गेम को मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है। इस Chinese प्लेटफॉर्म की मदद से आप किसी भी तरह के गेम को आसानी से डाउनलोड कर सकते है।

APK Pure

APK Pure

यह एक दूसरा प्रचलित वेबसाइट है जिसका इस्तेमाल बड़े पैमाने पर किया जाता है। वर्तमान समय में इस वेबसाइट पर रोजाना लाखों लोग अलग-अलग प्रकार के एप्लीकेशन को डाउनलोड करना चाहते है। आप इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल करने के लिए किसी भी ब्राउज़र का इस्तेमाल कर सकते है। इसके अलावा गूगल ब्राउज़र का इस्तेमाल करके इसके एपीके वर्जन को अपने मोबाइल में सेव कर सकते हैं।

Apk Pure से किसी भी एप्लीकेशन या गेम को डाउनलोड करने के लिए आपको कोई अकाउंट बनाने की आवश्यकता नहीं होती है। आप बड़ी आसानी से बिना कोई अकाउंट बनाए इसकी मदद से मुफ्त में कोई भी गेम और ऐप डाउनलोड कर सकते हो।

Amazon Store

Amazone Store

जिस तरह गूगल प्ले स्टोर की मदद से आप अलग-अलग प्रकार के गेम और एप्लीकेशन को डाउनलोड किया है कि उसी तरह अमेजॉन भी आपको यह सुविधा प्रदान करता है। अमेजॉन स्टोर की मदद से आप किसी भी प्रकार के एप्लीकेशन को बड़ी आसानी से अपने मोबाइल में डाउनलोड कर सकते है।

यह एक बहुत ही पॉपुलर प्लेटफार्म है जिसका इस्तेमाल करके आज लाखों लोग अलग-अलग प्रकार के गेम और एप्लीकेशन को डाउनलोड कर रहे है। यह अमेजॉन का प्लेटफार्म है इस वजह से यह अविश्वसनीय है और यहां आपको किसी भी प्रकार के स्पैम और वायरस वाले ऐप नहीं मिलेंगे।

Softonic

Softonic

यह भी एक प्रचलित प्लेटफॉर्म है जिसका इस्तेमाल वर्तमान समय में 5 करोड़ से ज्यादा लोग कर रहे है। इस प्लेटफार्म की मदद से आप किसी भी प्रकार के एप्लीकेशन और प्रीमियम ऐप को मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।

यह एक बहुत ही पुराना प्लेटफार्म है जब गूगल अपने प्लेटफार्म पर किसी इसू के कारण कुछ ऐप को डाउनलोड करने की इजाजत नहीं देता है तब इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल किया जाता है। आप इसे आसानी से गूगल पर सर्च कर सकते है और बिना कोई अकाउंट बनाए सीधे अपने आपको सर्च करके उसे मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं।

UptoDown

Uptodown

यह भी एक बहुत ही प्रचलित प्लेटफार्म है जिस पर लाखों लोग रोजाना आते है। आमतौर पर जब कोई प्रीमियम गेम गूगल प्ले स्टोर पर आपसे पैसा मांगता है तो आप इस प्लेटफार्म पर जाकर उस एप्लीकेशन को मुफ्त में डाउनलोड कर सकते है।

यह एक बहुत ही विश्वसनीय प्लेटफॉर्म है जो कई सालों से लोगों को विभिन्न प्रकार के एप्लीकेशन डाउनलोड करने में मदद कर रहा है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आपको किसी भी प्रकार के अकाउंट बनाने की आवश्यकता नहीं है। आप इस प्लेटफार्म का इस्तेमाल किसी भी ब्राउज़र की मदद से आसानी से कर सकते है।

गेम डाउनलोड करने वाला ऐप

  1. Amazon App Store for Android
  2. GetJar
  3. Mobogenie
  4. SlideME
  5. F-Droid
  6. Aptoide
  7. Uptodown
  8. APKUpdate

कंप्यूटर में गेम डाउनलोड कैसे करे?

अगर आपको अपने Windows PC और कंप्यूटर में कोई Game Download करना है? तो फ्री में किसी भी गेम को डाउनलोड करने का सबसे आसान तरीका है Torrent से किसी भी गेम को डाउनलोड करना। 

दोस्तों वैसे तो आप बिना Torrent के भी अपने कंप्यूटर में कोई भी गेम डाउनलोड कर सकते हो. पर आपको उसके लिए तरह तरह के fake websites पर जाना पड़ेगा, और वहा पर आपको तरह तरह के Surveys को भी Bypass करना पड़ सकता है. लेकिन Torrent पर आप किसी भी Paid Game को फ्री में बहुत ही आसानी से डाउनलोड कर सकते हो. 

#1: सबसे पहले आपको अपने Windows PC और कंप्यूटर में Torrent सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करके इनस्टॉल करना  है.

Download Torrent 

#2: अब आपको Torrent डाउनलोड करने के बाद किसी भी Torrent साइट पर जाना है. thepiratebay.org और 1337x.to यह दो सबसे पॉपुलर Torrent साइट है.

Note: ज्यादातर Torrent साइट इंडिया में Blocked है. जिसको ओपन करने के लिए आप अपने Chrome Browser में VPN Extenions का इस्तेमाल कर सकते हो. Blocked Website को ओपन कैसे करे? उसके बारे में मैंने डिटेल से बताया हुआ है.

#3: साइट के ओपेन होने के बाद आपको उसमें अपने गेम को Search करना है. (आप जिस गेम को डाउनलोड करना चाहते हो उसका नाम Search करे)

#4: अब आपके सामने आपके search किये हुए गेम की list आ जाएगी। आप उसमे से अपने हिसाब से किसी भी एक फाइल को डाउनलोड कर सकते हो. 

आप नीचे image में देख सकते हो. जहा Se का मतलब है Seeder और Le का मतलब है Leecher. जितने ज्यादा Seeder और कम Leecher होंगे, आपको उस फाइल की उतनी हे अच्छी downloading speeed मिलेगी।

#5: अब आप जिस गेम को डाउनलोड करना चाहते हो उसपर क्लिक करो और magnet download पर क्लिक करने के बाद आपके कंप्यूटर में open magnet URI का option दिखेगा।

#6: open magnet URI के option पर क्लिक करने के बाद आपके कंप्यूटर में अपने आप हे torrent सॉफ्टवेयर open हो जायेगा।

#7: अब आप अपने कंप्यूटर में उस गेम को कहा पर डाउनलोड करना चाहते हो उसका path choose कर लो. और ओके पर क्लिक करो.

#8: अब आपका game download होना start हो जायेगा।

गेम डाउनलोड होने के बाद आप उसको अपने कंप्यूटर और windows pc में install कर सकते हो। तो दोस्तों इस तरह से आप अपने Windows PC और कंप्यूटर में कोई Game Download कर सकते हो. 

तो आशा करते हैं की अब आपको अपने मोबाइल और कंप्यूटर में गेम डाउनलोड करने तरीक़ा मालूम चल गया होगा, और आप जान गये होगे की आसानी से फ्री में 1 मिनट में कोई भी गेम डाउनलोड कैसे करे?

FAQ

गेम डाउनलोड कैसे किया जाता है?

अपने मोबाइल में गेम डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले ऐप डाउनलोड करने वाले स्टोर पर जाना है। वहां आपको अपना अकाउंट बनाने के बाद अपना गेम सर्च करना है और डाउनलोड के बटन या इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना है।

गूगल प्ले स्टोर से गेम कैसे डाउनलोड करें?

गूगल प्ले स्टोर से गेम डाउनलोड करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल के गूगल प्ले स्टोर पर जाना है। इसके बाद आपको अपनी ईमेल आईडी से अकाउंट बनाना है। अब आपको ऊपर दिए सर्च बार पर अपना पसंदीदा गेम सर्च करना है उसके बाद अपना गेम चुनना है और दिए गए इंस्टॉल के बटन पर क्लिक करना है।

मोबाइल में गेम डाउनलोड करने के लिए क्या चाहिए?

अगर आप अपने मोबाइल में गेम डाउनलोड करना चाहते हैं तो इसके लिए निर्धारित गेम जितना स्टोरेज और उसे अच्छे से चलाने के लिए पर्याप्त रैम होना चाहिए।

आज इस लेख में हमने आपको सरल शब्दों में यह समझाने का प्रयास किया है की 1 मिनट में कोई भी गेम डाउनलोड कैसे करे? और हमने आपको गेम डाउनलोड करने वाले कुछ खास प्लेटफार्म के बारे में भी बताया है।

Hope अब आपको गेम डाउनलोड करना है? 1 मिनट में कोई भी गेम डाउनलोड कैसे करे? का यह पोस्ट पसंद आया होगा, और हेल्पफुल लगा होगा।

अगर आपके पास कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो. और अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो इसको सोशल मीडिया पर अपने अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो.

Previous article20+ Google Tricks in Hindi! गूगल के मज़ेदार ट्रिक्स 2023
Next articleगूगल मैप पर अपने घर या दुकान का पता कैसे डालें? (1 मिनट में)
नमस्कार! मैं मोहित नेगी FutureTricks ब्लॉग का लेखक हूं। इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी में काफ़ी रुचि है और इस ब्लॉग पर में इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल लिखता हूँ।

3 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here