टॉप 10 कंप्यूटर गेम्स | Best PC Games In Hindi

5

टॉप 10 कंप्यूटर गेम्स | Best PC Games In Hindi! अगर आप अपने कंप्यूटर में गेम खेलने के शौकीन है तो यह पोस्ट आपके लिए काफी मज़ेदार और हेल्पफुल होने वाली है. क्युकी आज इस पोस्ट में मैं आपको कंप्यूटर (Windows pc) के टॉप 10 बेस्ट गेम्स के बारे में बताऊंगा। Best PC Games In Hindi!

यदि आप अपने कंप्यूटर का उपयोग जरूरी कार्यों के साथ ही गेम्स आदि मनोरंजन करने के लिए भी करते हैं, तो आज का यह लेख आपके लिए उपयोगी हो सकता है। क्योंकि गेम्स खेलना खाली समय में व्यस्त रहने का अच्छा माध्यम हैं, इसलिए यदि आप कंप्यूटर games के शौकीन हैं, तो आज इस पोस्ट में मैं आपको आपको टॉप 10 कंप्यूटर गेम्स | Best PC Games In Hindi के बारे में बताऊंगा।


आज कंप्यूटर का उपयोग ऑफिस घर दुकान आदि अनेक क्षेत्रों में किया जाता है, तथा कंप्यूटर पर इंटरनेट की मदद से जानकारी तथा सूचनाएं आदि आसानी से प्राप्त कर सकते हैं। उसके साथ ही कंप्यूटर में high-क्वालिटी गेम्स तथा बेहतरीन ग्राफ़िक्स गेमिंग अनुभव को शानदार बनाता है।

एंड्राइड के लिए बेस्ट गेम्स | Top 10 Android Games के बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है, और आज इस पोस्ट में हम टॉप 10 कंप्यूटर गेम्स | Best PC Games In Hindi के बारे में जानिंगे।

टॉप 10 कंप्यूटर गेम्स | Best PC Games In Hindi

#1 PUBG

pubg (player unknown’s battleground ) वीडियो गेम है। तथा pubg गेम एक लोकप्रिय app है जिसे आज दुनिया भर से करोड़ो लोग खेलते हैं।यह एक मल्टीप्लेयर गेम है,जिसमें अनेक स्थानों पर जाकर दुश्मन को मारा जाता है।

#2 Gta Vice City


grand theft auto vice city एक शानदार कंप्यूटर गेम है।यह एक एक्शन-एडवेंचर वीडियो गेम है। इस गेम में आप बेहतरीन cars, बस आदि को ड्राइव कर सकते हैं, इसके साथ ही पब्लिक में किसी व्यक्ति को मारने पर आपको पुलिस पकड़ती है, जिससे आपका गेम खत्म हो जाता है। यह काफी लोकप्रिय है जिसे अब भी कंप्यूटर यूज़र्स खेलना पसंद करते हैं।

#3 x-com

x-com भी बेहतरीन गेम है, जो साइंस फिक्शन पर आधारित एक game है। यह एक रणनीति बनाने वाला गेम है जिसकी मदद से आप योजना बनाकर गेम को खेल सकते हैं।


#4 Bio shock

bio shock इनफिनिट एक शूटर गेम है जिसे irrational games द्वारा पब्लिश किया गया है। जिसे windows यूज़र्स के साथ ही play स्टेशन पर भी आसानी से खेला जा सकता है।

#5 Tekken 3


tekken 3 एक जापानी फाइटिंग गेम है। जिसे आज भी एंड्रोइड यूजर खेलना पसंद करते हैं। यदि आप फाइटिंग चैलेंज गेम खेलना पसंद करते हैं, तो यह गेम आपके लिए बेहतरीन साबित हो सकता है। लेकिन वर्तमान में tekken के अनेक संस्करण लॉन्च हो चुकी है।

#6 Call Of Duty

call of duty एक शूटर गेम है, जिसमें पहले रिलीज़ किया वर्शन द्वितीय विश्व युद्ध से जुड़ा हुआ है। परन्तु बाद की सीरीज में modern तकनीक के फ़ीचर्स game में जोड़ दिए गए। 2012 में सीरीज का अब तक आखिरी रोमांचक game लांच किया गया है।

#7 Company Of Heroes

company of हीरोज 2006 में लॉन्च किया गया high-स्ट्रेटजी वीडियो गेम है। यह विंडोज यूज़र्स के लिये लोकप्रिय गेम है जिसमें अपने अनुसार रणनीत बनाकर गेम को खेला जा सकता है।

#8 Saints Row

saints row एक ओपन वर्ल्ड एक्शन एडवेंचर गेम है जिसमे स्ट्रीट गैंग होती है जो कि दुनिया में सबसे शक्तिशाली  संगठन होंता है।इस गेम को 2013 में विंडो यूजर तथा  linux प्लेस्टेशन 3 के लिए लॉन्च कर दिया गया।

#9 Fifa 14

fifa 14 फुटबॉल गेम है, जिसे ea कनाडा तथा ea स्पोर्ट्स द्वारा विकसित किया गया है। इस गेम को 2013 में लॉन्च किया गया परन्तु फुटबॉल दीवानों के लिए इस गेम में बेहतरीन फ़ीचर्स तथा ग्राफिक्स दिए गए जिस कारण यह तेजी से लोकप्रिय गेम बन गया।

#10 Battlefield 4

battlefield एक सिंगल शूटर गेम है जिसे बैटलफील्ड 3 की लोकप्रियता के कारण 2013 में लॉन्च किया गया। यह एक high-graphic गेम है जिसे सिंगल प्लेयर के साथ ही मल्टीप्लेयर मोड़ में खेला जा सकता है।

तो दोस्तों यह थे वो टॉप 10 कंप्यूटर गेम्स | Best PC Games In Hindi. उम्मीद है आपको कंप्यूटर गेम्स की यह लिस्ट जरूर पसंद आयी होगी।

Guys यह सारे ही गेम्स आपको आसानी से Torrent Sites पर फ्री में मिल जायिंगे। अगर आपको torrent से pc games download करना नहीं आता है तो कंप्यूटर में गेम डाउनलोड करने का तरीका मैंने पहले से ही बताया हुआ है.

अगर आपके पास कोई सवाल है, तो आप नीचे कमेंट में पूछ सकते हो. और अगर आपको यह पोस्ट हेल्पफुल लगा हो तो इसको सोशल मीडिया पर अपने अपने दोस्तों के साथ शेयर भी कर सकते हो.

5 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here