कई बार लोक लगाने के बाद हम फ़ोन का लॉक भूल जाते हैं। ऐसे में हम हमारा फोन नहीं चला पाते हैं। इस समस्या से निजात पाने के लिए आपको अपने मोबाइल के लॉक को तोड़ने का तरीका पता होना चाहिए। अगर आप Realme फोन का इस्तेमाल करते हैं तो आज हम इस आर्टिकल में रियल मी मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े?
हमारे स्मार्टफोन में हमारी कई गुप्त जानकारियां होती हैं, साथ ही कई यादगार लम्हे भी फोटो और वीडियो तथा ऑडियो के तौर पर स्टोर होते हैं। ऐसे में हम नहीं चाहते हैं की, कोई भी हमारी परमिशन के बिना हमारे मोबाइल को चला सके। इसलिए आज के समय में अधिकतर लोग अपने मोबाइल में लॉक लगाकर रखते हैं।
- Redmi (MI) Phone Ka Lock Kaise Tode? (2 तरीक़े)
- iPhone Ka Lock Kaise Tode? किसी भी आईफ़ोन का लॉक कैसे तोड़े?
अधिकतर मोबाइल में आपको पासवर्ड लॉक, पिन लॉक और पैटर्न लॉक लगाने का ऑप्शन मिलता है। वही लेटेस्ट टेक्नोलॉजी वाले स्मार्टफोन में अब आप अपने चेहरे का लॉक भी लगा सकते हैं या फिर अपने हाथों की किसी अंगुली के निशान का भी लॉक लगा सकते हैं।
रियल मी मोबाइल का लॉक तोड़ने के 5 तरीक़े
जिन लोगों को टेक्नोलॉजी की जानकारी नहीं है, उन्हें तो मोबाइल का लॉक तोड़ना एक बहुत ही कठिन प्रक्रिया लगती है, परंतु हम आपको यहां पर साफ और स्पष्ट शब्दों में बताना चाहते हैं कि, मोबाइल का लॉक तोड़ना उतना मुश्किल नहीं होता, जितना कि आप समझते हैं। मोबाइल का लॉक तोड़ना इतना आसान होता है कि, आप घर बैठे बैठे ही अपने मोबाइल के लॉक को आसानी से तोड़ सकते हैं।
और अगर आप यह कर पाने में सक्षम नहीं है, तो आप किसी मोबाइल रिपेयरिंग करने वाले व्यक्ति की सहायता ले सकते हैं। अब तो यूट्यूब पर भी ऐसे कई वीडियो है और इंटरनेट पर ऐसे कई आर्टिकल है, जिसके माध्यम से स्टेप बाय स्टेप प्रक्रिया को फॉलो करके रियल मी मोबाइल के लॉक को आसानी से तोड़ा जा सकता है।
हमारे द्वारा नीचे आपको रियल मी मोबाइल का लॉक तोड़ने का विभिन्न तरीका बताया हुआ है। आपको इसमें से जो तरीका अपने लिए अच्छा लगता है, आप उसका चुनाव कर सकते हैं और उसी तरीके के आधार पर निश्चित प्रक्रिया का पालन करते हुए फटाफट अपने रियल मी एंड्राइड मोबाइल के लॉक को तोड़ सकते हैं।
1: हार्ड रिसेट करके रियल मी मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े?
यह एक ऐसा तरीका है, जिसके माध्यम से आप रियल मी कंपनी के द्वारा बनाए गए अधिकतर मॉडल के मोबाइल लोक को तोड़ सकते हैं। इस प्रक्रिया को करने में आपको मुश्किल से मुश्किल 10 से 20 मिनट का समय लगता है। इस प्रोसेस को पूरा करने से पहले आपको अपने मोबाइल को कम से कम 50 से 60 परसेंट चार्ज कर लेना है, ताकि प्रक्रिया पूरी होने के दरमियान आपका रियल मी मोबाइल बैटरी की कमी की वजह से बंद ना हो जाए।
1: सबसे पहले आपको अपने रियलमी मोबाइल की जो पावर वाली बटन है उसे थोड़ी देर तक दबाकर रखना है। ऐसा करने से स्क्रीन पर पावर ऑफ वाला ऑप्शन आएगा, उस पर क्लिक करना है। इस प्रकार से आपका रियल मी मोबाइल पावर ऑफ हो जाएगा।
2: अब आपको अपने मोबाइल की पावर ऑफ बटन और वॉल्यूम डाउन बटन को एक साथ दबाना है। ऐसा करने से आपका मोबाइल हार्ड रिसेट मोड में चला जाता है।
3: मोबाइल का रिकवरी मोड ओपन होने के बाद आपको सबसे ऊपर अंग्रेजी भाषा वाला ऑप्शन दिखाई पड़ रहा होगा, उसके ऊपर क्लिक करना है।
4: अब अगले स्क्रीन पर आपको विभिन्न प्रकार के ऑप्शन दिखाई पड़ते हैं, जिसमें से आपको तीसरे वाले ऑप्शन वाइप डाटा पर क्लिक कर देना होता है।
5: अब आपको अपने स्क्रीन पर दो प्रकार के ऑप्शन दिखाई पड़ते हैं, जिसमें से आपको फॉर्मेट डाटा वाले ऑप्शन पर क्लिक करने की आवश्यकता होती है।
6: इसके बाद स्क्रीन पर पॉपअप आएगा उसमें Format बटन दबाना है।
इतनी प्रक्रिया करने के बाद आपका रियल मी मोबाइल डाटा वाइप करना शुरू कर देता है। इस प्रोसेस को पूरा होने में 2 से 4 मिनट का समय लग सकता है।
7: अब आपको स्क्रीन पर वाइप सक्सेसफुली वाला मैसेज आएगा। यहां पर नीचे ओके बटन होगा, उस पर क्लिक करना है।
इतनी प्रक्रिया करने के बाद आपका रियल मी मोबाइल एक बार वाइब्रेट होगा और स्विच ऑफ हो जाएगा और थोड़ी देर के बाद आपका मोबाइल फिर से पावर ऑन हो जाएगा। मोबाइल पावर ऑन होने में थोड़ा अधिक समय लगता है।
अब आपको करना यह है कि, आप जब पहली बार रियल मी मोबाइल लेते हैं और इसका इस्तेमाल करने के लिए जो प्रक्रिया फॉलो करते हैं उसे ही आपको फॉलो करना है। सभी प्रक्रिया को फॉलो करते हुए आप यह देखते हैं कि अब आपको रियल मी मोबाइल को खोलने के लिए लॉक डालने की आवश्यकता नहीं है। बेहतर समझने के लिए आप इस यूट्यूब वीडियो को देख सकते हैं।
2: कोड डायल करके रियल मी मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े?
अगर आप चाहते हैं कि, आपके रियल मी मोबाइल का डाटा बिल्कुल भी डिलीट ना हो और आपके रियल मी मोबाइल का लॉक भी टूट जाए, तो आपको इस प्रक्रिया को फॉलो करना चाहिए। इस प्रक्रिया में आपको सिर्फ एक कोड डायल करना होता है और उसी के माध्यम से रियल मी मोबाइल का लॉक टूट जाता है। प्रक्रिया कुछ इस प्रकार है।
1: सबसे पहले आपको अपने रियल मी मोबाइल के एरोप्लेन मोड को ऑन कर लेना है। इसे फ्लाइट मोड भी कहा जाता है।
2: अब आपको अपने रियल मी मोबाइल के लॉक स्क्रीन पर आना है। यहां पर नीचे आपको इमरजेंसी कॉल वाला ऑप्शन मिलता है, इस पर क्लिक कर देने की आवश्यकता होती है।
3: अब आप को *#852074199# कोड लिखना है और इसे नीचे दिखाई दे रही कॉल वाली बटन के आइकन पर क्लिक करके डायल कर देना है। इस प्रक्रिया को हमें दो बार करना है। जैसे ही आप कॉल बटन पर क्लिक करते हैं वैसे ही फेल वाला मैसेज आता है, जिसमें ओके बटन होती है, उस पर क्लिक करना है और एक बार फिर से कॉल वाली बटन पर क्लिक करना है।
4: अब आपने स्क्रीन पर जो कोड डायल किया था उसे आप को डिलीट कर देना है और उसके बाद आपको *#899# कोड डायल करना है।
5: अब आपके मोबाइल की स्क्रीन पर इंजीनियर मोड ओपन होता है। यहां पर नीचे आपको दिखाई दे रहे सॉफ्टवेयर वर्जन वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होता है।
6: अब अगली स्क्रीन पर एंड्रॉयड वर्जन के नीचे जो नंबर लिखा हुआ है, उतनी बार आपको एंड्राइड वर्जन के ऊपर क्लिक करना है। अगर 12 लिखा हुआ है तो 12 बार क्लिक करना है। अगर 15 लिखा हुआ है तो 15 बार क्लिक करना है और अगर 8 बार लिखा हुआ है, तो 8 बार क्लिक करना है। क्लिक करने के बाद आपको बैक आ जाना है।
7: अब मैन्युअल टेस्ट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें।
8: अब अगले पेज पर Slide करके सबसे लास्ट वाले ऑप्शन पर जाएं। यह ऑप्शन अदर वाला होगा, इस पर क्लिक करें।
9: अब आपको तीन बार डेटाबेस वर्जन पर क्लिक करना है।
10: अब Read/write Importing log Test ऑप्शन पर क्लिक कर दें।
11: अब आपको कैंसिल बटन दबाना है।
12: अब आप को फिर से Read/write Importing log Test ऑप्शन पर क्लिक करना है और उसके बाद जो कोड आया है, उसमें आपको *#899# कोड लिखकर ओके बटन पर क्लिक करना है।
इतनी प्रक्रिया करने के बाद आपको अब अपने मोबाइल को एक बार स्विच ऑफ कर देना है और उसके बाद पावर ऑन करना है। ऐसा करने पर आप देखेंगे कि आपके मोबाइल पर लॉक डालने का कोई भी फीचर इनेबल नहीं है अर्थात मोबाइल का लॉक टूट चुका है।
3: Dr.Fone सॉफ्टवेयर से किसी भी रियल मी मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े?
अगर आपको बिना झंझट के आसानी से अपने रियल भी मोबाइल का लॉक तोड़ना है, तो इसके लिए आपको डॉक्टर फोन सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करना चाहिए। यह एक ऐसा सॉफ्टवेयर है जिसके माध्यम से आसानी से आप एंड्रॉयड मोबाइल के लॉक को तोड़ सकते हैं।
आप डॉक्टर फोन सॉफ्टवेयर की सहायता से सिर्फ रियल मी मोबाइल के लॉक को ही नहीं बल्कि दूसरे एंड्राइड मोबाइल के लॉक को भी आसानी से क्रैक कर सकते हैं। नीचे आपको पूरी प्रक्रिया विस्तार से बताई जा रही है कि, कैसे डॉक्टर फोन सॉफ्टवेयर से रियल मी मोबाइल के लॉक को तोड़ा जाएगा।
1: डॉक्टर फोन सॉफ्टवेयर के माध्यम से रियल मी मोबाइल के लॉक को तोड़ने के लिए आपके पास कंप्यूटर होना चाहिए। कंप्यूटर में आपको डॉक्टर फोन सॉफ्टवेयर को स्टार्ट करना है और मीनू में से आपको स्क्रीन अनलॉक वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।
2: अब आपको करना यह होता है कि, आपको अपने एंड्राइड मोबाइल में यूएसबी केबल लगाना होता है और उसे अपने कंप्यूटर के साथ अटैच कर देना होता है।
3: अब आपको कंप्यूटर पर अनलॉक एंड्राइड स्क्रीन वाला ऑप्शन दिखाई पड़ता है, इसी ऑप्शन पर क्लिक करने की आवश्यकता होती है।
4: अब आपकी स्क्रीन पर मोबाइल फोन का निर्माण करने वाली अलग-अलग कंपनियों के नाम आ जाते हैं। इनमें से आपको रियल मी कंपनी के नाम के ऊपर क्लिक कर देना होता है।
5: अब आपको अपने रियल मी मोबाइल को पावर ऑफ कर देना होता है, ताकि वह डाउनलोड मोड में जा सके। इसके बाद आपको वॉल्यूम डाउन, होम और पावर बटन को एक साथ दबाना होता है। इसके बाद आपको वॉल्यूम बटन को दबा देना होता है। ऐसा करने से रियल मी मोबाइल डाउनलोड मोड में चला जाता है।
6: रियल मी मोबाइल के डाउनलोड मोड में जाने के बाद रिकवरी पैकेज डाउनलोड होना चालू हो जाता है।
7: रिकवरी पैकेज डाउनलोड होने के बाद आपको रिमूव नऊ ऑप्शन पर क्लिक करने की आवश्यकता होती है।
8: इसके बाद एक और प्रक्रिया चालू हो जाती है,भजब यह प्रक्रिया पूरी हो जाती है तो उसके पश्चात आप अपने रियलमी मोबाइल को बिना पासवर्ड इंटर किए हुए एक्सेस कर सकते हैं।
अर्थात कहने का मतलब है कि यह सॉफ्टवेयर आपके रियल मी मोबाइल के लॉक को तोड़ देता है।
4: गूगल फाइंड माय डिवाइस ऐप से रियल मी फोन का लॉक तोड़े
रियल मी मोबाइल के लॉक को तोड़ने के लिए या फिर किसी भी एंड्राइड मोबाइल के लॉक को तोड़ने के लिए गूगल फाइंड माय डिवाइस एप्लीकेशन का इस्तेमाल किया जा सकता है। यह एप्लीकेशन आपको गूगल प्ले स्टोर पर मिल जाती है, वहां से आप इसे अपने स्मार्टफोन में डाउनलोड कर सकते हैं।
हालांकि बताना चाहते हैं कि, यह तरीका तभी काम करेगा जब आप अपने रियल मी मोबाइल में पहले से ही एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर का इस्तेमाल करते होंगे। इस प्रक्रिया को करने के लिए आपके पास एक और एंड्राइड मोबाइल या फिर कंप्यूटर होना चाहिए।
1: गूगल फाइंड माय डिवाइस के माध्यम से रियल मी मोबाइल के लॉक को तोड़ने के लिए सबसे पहले आपको google.com/android/find लिंक पर क्लिक करना है। यह लिंक आपको गूगल फाइंड माय डिवाइस वेबसाइट पर ले कर के चला जाता है। यह प्रक्रिया आपको दूसरे कंप्यूटर या इस स्मार्टफोन में करनी है।
2: उपरोक्त लिंक पर क्लिक करने के बाद आपकी स्क्रीन पर जो पेज आता है, उसमें आपको उसी गूगल अकाउंट और गूगल अकाउंट के पासवर्ड को डालकर के साइनइन होना होता है जिस गूगल अकाउंट और पासवर्ड का इस्तेमाल आप अपने लॉक हो चुके रियल मी मोबाइल में करते थे।
3: लॉगिन हो जाने के बाद एंड्रॉयड डिवाइस मैनेजर का डैशबोर्ड आपकी स्क्रीन पर आता है। यहां पर आपको रिंग, लोक और इरेज इस प्रकार के तीन ऑप्शन प्राप्त होते हैं। इनमें से आपको लॉक वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना होता है।
4: अब आपको एक ऐसे पासवर्ड का इस्तेमाल करना है जो कभी भी आपका गूगल अकाउंट का पासवर्ड ना ताकि आप अपने रियल मी फोन को अनलॉक कर सकें।
5: पासवर्ड का इस्तेमाल करने के बाद एक अन्य स्क्रीन आपको दिखाई पड़ती है, जिसमें आप कुछ भी लिख सकते हैं। यह स्क्रीन रिकवरी मैसेज की होती है।
6: अब आपको अपने दूसरे फोन नंबर को इंटर करना है। हालांकि यह वैकल्पिक होता है और उसके बाद आपको लॉक बटन पर क्लिक करना होता है।
7: अब अगर अनलॉकिंग की प्रक्रिया सक्सेसफुल होती है तो आपको कंफर्मेशन मैसेज दिखाई पड़ता है।
8: अपने डिवाइस के लॉक को तोड़ लेने के बाद आपको सेटिंग मीनू में जाना होता है और टेंपरेरी पासवर्ड को डिसएबल कर देना होता है।
इस प्रकार से आसानी से गूगल फाइंड माय डिवाइस के माध्यम से आप अपने रियलमी मोबाइल के लॉक को तोड़ सकते हैं।
5: मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान से रियल मी मोबाइल का लॉक तोड़े
इस आर्टिकल में हमने आपको अपने आप से कैसे आप अपने एंड्राइड मोबाइल का लॉक तोड़ सकते हैं, इसके विभिन्न तरीके बताए हुए हैं,भपरंतु अगर इसके बावजूद भी आप अपने मोबाइल का लॉक नहीं तोड़ पा रहे हैं या फिर आपको प्रक्रिया सही से प्रकार से समझ में नहीं आ रही है, तो ऐसी अवस्था में आपको ज्यादा झंझट नहीं पालना चाहिए और आपको बस अपना मोबाइल लेकर के नजदीकी मोबाइल रिपेयरिंग की दुकान पर चले जाना चाहिए।
वहां पर जाने के बाद आपको वहां पर मौजूद कर्मचारी से मोबाइल के लॉक को तोड़ने के लिए कहना चाहिए और उसके बाद अपना मोबाइल कर्मचारी के हाथों में देना चाहिए। कर्मचारी कंप्यूटर सिस्टम के माध्यम से आपके मोबाइल की फ्लैशिंग कर देता है। फ्लैशिंग की प्रक्रिया पूरी हो जाने पर आपका मोबाइल ठीक वैसा हो जाता है, जब आप पहली बार अपने मोबाइल की खरीदारी करते हैं।
इस प्रक्रिया में आपके मोबाइल के महत्वपूर्ण डाटा डिलीट हो जाते हैं। इसलिए अपने मोबाइल में मौजूद महत्वपूर्ण डाटा को किसी एक्सटर्नल स्टोरेज में ट्रांसफर कर ले, ताकि आप की महत्वपूर्ण चीजें आपके पास ही मोबाइल फ्लैश होने के बावजूद रहे।
रियल मी फोन के पासवर्ड को कैसे हटाए?
अगर आप रियल मी फोन के पासवर्ड को भूल गए हैं तो चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। आपको सिर्फ अपने मोबाइल के पावर बटन को कुछ समय के लिए होल्ड करना है। इसके बाद आपको सेटिंग मीनू में से बैकअप एंड रिसेट वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है। इसके बाद आपको मीनू में विभिन्न प्रकार के ऑप्शन में से फैक्ट्री डाटा रिसेट वाला ऑप्शन मिलेगा, इस पर क्लिक कर देना है।
अब आप को रिसेट डिवाइस को मीनू में से सिलेक्ट कर लेना है और ओके बटन दबा देना है। इस प्रक्रिया को करने के बाद कुछ ही देर में आपका रियल मी मोबाइल रिसेट हो जाता है और वह वापस से फैक्ट्री सेटिंग में चला जाता है अर्थात रियल मी मोबाइल का पासवर्ड हट जाता है।
रियल मी फोन में परमानेंट डाटा कैसे डिलीट करें?
अपने रियल मी मोबाइल में मौजूद सभी प्रकार के डाटा को डिलीट करने के लिए आपको रियल मी मोबाइल की सेटिंग में चले जाने की आवश्यकता होती है और उसके बाद आपको एडिशनल सेटिंग पर क्लिक करना होता है। इसके बाद आपको इरेज़ ऑल डाटा वाला ऑप्शन मिलता है, इसी पर क्लिक कर देना है।
अब आपको पैटर्न या फिर पासवर्ड दर्ज करने के लिए कहा जा रहा है। आपको पासवर्ड दर्ज करना है या फिर पैटर्न का निर्माण कर लेना है। इसके बाद आपको मीनू में सबसे आखिरी वाले ऑप्शन पर चले जाना है, जोकि बैकअप एंड रिसेट वाला ऑप्शन होगा।
यहां पर आपको इरेज़ डाटा वाला ऑप्शन प्राप्त होगा, इसी ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। जैसे ही इरेज़ डाटा वाले ऑप्शन पर क्लिक करते है, वैसे ही आपके मोबाइल का सभी डाटा परमानेंट तौर पर डिलीट होना चालू हो जाता है और प्रक्रिया पूरी होने के बाद सभी डाटा परमानेंट डिलीट हो जाता है।
रियल मी फोन को रिसेट कैसे करें?
अपने रियल मी फोन को रिसेट करने के लिए आपको रियल मी फोन को पूर्ण रूप से पावर ऑफ कर देना है। पावर ऑफ हो जाने के बाद आपको वॉल्यूम डाउन और पावर बटन को एक साथ दबाना है और थोड़ी देर दबा कर रखना है। जब आपके मोबाइल की स्क्रीन पर रियल मी का लोगो दिखाई पड़े, तो आपको बटन को छोड़ देना है।
इसके बाद आपको ऑप्शन का इस्तेमाल करते हुए रिकवरी मोड में चले जाना है। रिकवरी मोड में जाने के बाद आपको वाइप डाटा/फैक्ट्री रिसेट वाले ऑप्शन पर वॉल्यूम डाउन बटन का इस्तेमाल करके आना है और पावर बटन का इस्तेमाल करके इस पर क्लिक कर देना है। इसके बाद अगली स्क्रीन पर जो यस वाला ऑप्शन है, उस पर आपको पावर डाउन बटन की सहायता से आना है और पावर बटन के द्वारा क्लिक कर देना है।
ऐसा करने पर आपका रियल मी मोबाइल रिसेट होना चालू हो जाता है। रिसेट की प्रक्रिया पूरी होने के बाद स्क्रीन पर आपको रिबूट सिस्टम वाला ऑप्शन मिलता है, इस पर आपको वॉल्यूम डाउन बटन की सहायता से आना है और पावर बटन के द्वारा क्लिक कर देना है। ऐसा करने पर थोड़ी ही देर में आपका मोबाइल रिबूट हो जाता है और फिर वह अपने आप चालू हो जाता है। इस प्रकार से रियल मी मोबाइल की रिसेट की प्रक्रिया पूरी होती है।
FAQs
हमने आपको इसी आर्टिकल में रियल मी फोन का पासवर्ड तोड़ने का तरीका बताया हुआ है। आपको जो मेथड अच्छा लगता है, उसके माध्यम से आप रियल मी मोबाइल का पासवर्ड तोड़ सकते हैं।
आपका मोबाइल स्टार्ट होने के लिए बुटलोडर जिम्मेदार होता है, जो अधिकतर एंड्राइड मोबाइल में होता ही है। इसके द्वारा भरोसेमंद सॉफ्टवेयर को वेरीफाई किया जाता है और कस्टम रोम तथा रिकवरी को कस्टमाइज करने की परमिशन दी जाती है।
रेडमी फोन का लॉक तोड़ने का तरीका इंटरनेट से आपको प्राप्त हो सकता है या फिर आप यूट्यूब के वीडियो को देख कर के भी रेडमी मोबाइल के लॉक को तोड़ सकते हैं।
जी हां रियल मी कंपनी के सी 11 मॉडल में स्क्रीन लॉक अर्थात ऐप लॉक है। यह आपको सेटिंग में जाने के बाद ऐप लॉक पर मिलता है। अगर आप इनबिल्ट एप लॉक का इस्तेमाल नहीं करना चाहते हैं तो आप गूगल प्ले स्टोर से थर्ड पार्टी लॉक लगाने वाला एप्लीकेशन को डाउनलोड कर सकते हैं और उसका इस्तेमाल ऐप लॉक के तहत कर सकते हैं।
यदि आपका रियल मी मोबाइल लॉक हो गया है और आपको अपने रियल मी मोबाइल का पासवर्ड याद नहीं है तो आप इमरजेंसी कॉल का इस्तेमाल लॉक स्क्रीन को बायपास करने के लिए कर सकते हैं। अगर आपका मोबाइल एंड्राइड 5.0 या नीचे काम करता है, तो आप आसानी से इसे इमरजेंसी कॉल के माध्यम से बिना किसी भी डाटा को नुकसान पहुंचाए हुए ओपन कर सकते हैं।
Hope की आपको रियल मी मोबाइल का लॉक कैसे तोड़े?, का यह पोस्ट पसंद आया होगा तथा आपके लिए हेल्पफुल भी रहा होगा।
यदि इस पोस्ट से सम्बंधित आपके मन में कोई सुझाव या विचार है तो निचे कमेन्ट में बताये तःथा पोस्ट पसंद आने पर अपने दोस्तों के साथ साझा अवश्य करे।