फोटो से डिटेल कैसे निकाले? फोटो से नाम कैसे पता करे?

8

how to check photo details online in hindi? how to get information of any image? अगर आपके पास कोई unknown image या फिर ऐसा कोई picture है जिसके बारे में आपको नहीं पता और आप उसकी डिटेल निकालना चाहते हो, अगर हाँ! तो आज इस पोस्ट मे मैं आपको बताऊंगा की कैसे आसानी से फ्री में अपने मोबाइल और कंप्यूटर से किसी की फोटो से डिटेल कैसे निकाले? फोटो से नाम कैसे पता करे?

फोटो से डिटेल कैसे निकाले? फोटो से नाम कैसे पता करे?

दोस्तों google image search tool की हेल्प से आप आसानी से किसी भी फोटो के बारे में पता कर सकते हो. अगर आपके पास किसी famous person का कोई photo है और आप उसको नहीं जानते तो और आप उसके बारे में जानना चाहते हो तो आप google image search tool की हेल्प से आसानी से उस फोटो के बारे में पता कर सकते हो.


कॉल डिटेल (Call Detail) कैसे निकाले किसी भी नंबर की उसके बारे में मैंने पहले से ही बताया हुआ है, लेकिन आज इस पोस्ट में मैं आपको बताऊंगा की आसानी से फ्री में फोटो से डिटेल कैसे निकाले? फोटो से नाम कैसे पता करे?

फोटो से डिटेल कैसे निकाले?

#1: सबसे पहले आपको images.google.com पर जाना है. (अगर आप मोबाइल use कर रहे हो तो chrome browser में request a dekstop site पर tick करे.)tap on desktop site


#2: अब Camera Icon पर क्लिक करे.tap on camera icon

#3: दोस्तों आप Google Image Search Tool पर चार तरीको से image search कर सकते हो.upload image

  1. Drag & Drop
  2. Upload an Image
  3. Copy and Paste the URL for an Image
  4. Right Click an image on the web

#4: Camera icon पर क्लिक करने के बाद, आप जिस फोटो की डिटेल निकालना चाहते हो उसको upload करे.


#5: Image को upload करने के बाद आपको उस फोटो से related पूरी इनफार्मेशन गूगल पर मिल जाएगी।here image detail

#6: अब आप देख सकते हो की यहां पर फोटो की डिटेल आ चुकी है।

Guys मैंने यहां पर India Gate का image search किया था लेकिन आप कोई भी image upload करके search कर सकते हो. बस आप जो भी image search कर रहे हो उसकी information google पर होनी चाइये।


तो दोस्तों इस तरह से आप आसानी से Google Image Search Tool पर किसी भी फोटो को search करके उसकी काफी information पता कर सकते हो.

उम्मीद है अब आपको पता चल गया होगा की आसानी से फ्री में अपने मोबाइल से किसी की फोटो से उसकी डिटेल कैसे निकाले?

फोटो से नाम कैसे पता करे?

1. किसी भी फोटो से उसका नाम पता करने के लिए आपको एक स्पेशल वेबसाइट पर जाना होगा। जिसके बाद आप आसानी से उस फोटो का नाम पता कर सकते हैं। उस वेबसाइट पर जाने के लिए नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें।


 Go To Website 

2. अब आपको Upload वाले बटन पर क्लिक करना है तथा उसके बाद आप अपने स्मार्टफोन की गैलरी में भेज दिए जाओगे।tap on upload

3. अब आपको गैलरी से वह इमेज चुन लेनी है जिसका नाम आप पता करना चाहते हो।

4. अब थोड़ी लोडिंग होगी तथा उसके बाद आपकी अपलोड की गई इमेजेस से संबंधित रिजल्ट आपने सामने दिखाई देने लग जायेंगे।all image detail

5. यहां पर आप आसानी से उस इमेज का नाम तथा वह किसने अपलोड की ओर कब अपलोड की वह आप आसानी से देख सकते हैं।

इस प्रकार आप आसानी से किसी भी फोटो का नाम व पता आसानी से इस वेबसाइट के माध्यम से पता कर सकते हैं। हालांकि आपको यहां पर कई सारे रिजल्ट दिखाई देंगे लेकिन उसमें अधिकतर रिजल्ट एक जैसे होते हैं।

FAQ

Q: क्या हम फोटो से व्यक्ति का नाम ढूंढ सकते हैं?

Ans: अगर आप किसी ऐसे व्यक्ति की फोटो गूगल पर डाल रहे हैं जो भी काफी ज्यादा चर्चित इंसान हैं तो उसका नाम आप आसानी से रिवर्स इमेज सर्च के माध्यम से पता कर सकते हैं। लेकिन अगर आप किसी अनजान इंसान की फोटो गूगल पर डालोगे तो ऐसे में गूगल उस व्यक्ति का नाम नहीं जान सकता है।

Q: मैं अपने फोटो विवरण ऑनलाइन कैसे देख सकता हूं?

Ans: कई बार हम जब भी कोई फोटो खींचते हैं तो उसके अंदर कुछ विवरण होता है जो कि आसानी से हमें नहीं दिखाई देता है। अगर आप अपनी फोटो का विवरण ऑनलाइन देखना चाहते हैं तो उसके लिए आपको Metadata2Go.com पर जाना होगा। उसके बाद आपको वह फोटो यहां पर अपलोड कर देनी है जिसका विवरण आप जानना चाहते हैं। उसके बाद आपको आसानी से उस फोटो का विवरण दिखाई देने लगेगा।

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

8 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here