किसी भी फोटो से Text कैसे Copy करे (4 तरीक़े)

4

दोस्तों क्या आप किसी image या फिर JPEG को text format में copy करना चाहते हैं? पर आपको समझ नहीं आ रहा है की ये काम कैसे करें?, तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि आप बिल्कुल सही जगह पर आए हैं, इस आर्टिकल में हम आपको किसी भी फोटो से Text कैसे Copy करे? के बारे में बताने जा रहे हैं।

किसी भी फोटो से Text कैसे Copy करे (4 तरीक़े)


जैसा की आपको पता ही हैं! अगर आप किसी फोटो को ओपन करके उसमें मौजूद text को कॉपी करने की कोशिश करेंगे, तो आप ऐसा नहीं कर पाएंगे। क्योंकि सीधे किसी फोटो से text copy नहीं किया जा सकता है। यही वजह है की लोगों के मन में सवाल आता है कि फोटो से Text कैसे Copy करे?

अगर आप भी इस बारे में जानना चाहते हैं और अपने किसी जरूरी photo से text copy करना चाहते हैं तो उसके लिए आपको इस आर्टिकल को पूरा ध्यान से पढ़ना होगा। तभी आप ऐसा तरीका पता कर पाएंगे जिससे आप Photo से text आसानी से copy कर पाएंगे। ‌

फोटो से Text कैसे Copy करे?

किसी भी फोटो से उसका text copy करना बहुत आसान होता है। क्योंकि फोटो से टेक्स्ट निकालने के लिए कई सारे tools और Apps बनाए गए हैं। इसका इस्तेमाल करके फोटो से टेक्स्ट कॉपी पेस्ट करना आसान हो जाता हैं। नीचे मैंने आपको वो सारे तरीके बताए हैं, जिससे आप Photo से text copy करने में कोई दिक्कत नहीं होगी :


ऑनलाइन OCR टूल से फोटो से Text कैसे Copy करे?

Optical Character Recognition (OCR) tools एक खास तरह का tool होता है जो characters और words को आसानी से पहचान सकता है और फिर उसे text में कन्वर्ट कर देता है। इस तरह के tool का काम photo में से characters और words की पहचान करके उसे text में बदलना।

इंटरनेट पर आपको भर भर कर ऐसी website मिल जाएगी। जो Optical Character Recognition (OCR) tools की तरह काम करती है और आप को free में फोटो से टेक्स्ट कन्वर्ट करने में मदद करती है। इस तरह के वेबसाइट से Photo से text copy करने का तरीका मैंने आपको नीचे बताया है –

1. सबसे पहले आपको अपने मोबाइल पर गूगल ओपन करके image to text converter लिखकर सर्च करना होगा। आपके सामने कई सारी वेबसाइट आ जाएगी। पर आपको Brandfolder.com इस वेबसाइट पर जाना होगा।


2. इस वेबसाइट पर जाने के बाद आपको कुछ इस तरह का पेज देखने को मिलेगा, तो यहां पर आपको इस + के drag file बटन पर क्लिक कर देना हैं।

drag file

3. इस बटन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने नया page आ जाएगा। यहां पर आप को select files to upload के बटन पर क्लिक कर देना है।


select file to upload

4. इस बटन पर क्लिक कर देने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का icons देखने को मिलेगा तो आप को गैलेरी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना है।

choose gallery


5. उसके बाद आप गैलेरी से कोई भी यहां पर select कर दीजिए। और फिर upload के बटन पर क्लिक कर दीजिए।

upload

6. इस बटन पर क्लिक करने के बाद फोटो कुछ सेकंड के अंदर अपलोड हो जाएगी।

upload success

7. फोटो अपलोड हो जाने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा। यहां पर आप जैसा की देख ही सकते हैं। फोटो में दिखाई दे रही सारी इनफार्मेशन text format में आ चुकी है।

text format

8. इसके बाद आपको नीचे आ जाना हैं, वहां पर आपको copy text के बटन पर क्लिक कर देना है।

copy text

9. जैसे ही आप इस बटन पर क्लिक करेंगे, वैसे ही आपके फोटो की text कॉपी हो जाएगी जिसे आप कहीं पर भी पेस्ट कर सकते हैं।

Google Photos से फोटो से Text कैसे Copy करे?

आपको ये बात जानकर थोड़ी हैरानी होगी, लेकिन Google photos का इस्तेमाल करके भी आप फोटो में मौजूद text को कॉपी कर सकते हैं। Google photos से Photo से text copy करने का तरीका बहुत ही simple हैं।

1. इस तरीके से Photo से text copy करने के लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल पर Google photos open करना पड़ेगा।

google photos

2. इसके बाद आप उस फोटो को ओपन कर लीजिए जिस फोटो के text को आप copy करना चाहते हैं।

select image

3. जैसा की आप यहां पर खुद ही देख सकते हैं। यहां पर आपको copy text from image का एक ऑप्शन देखने को मिलेगा।

copy text from image

4. तो आप उस पर क्लिक कर दीजिए। इस बटन पर क्लिक करने के बाद आप आसानी से image में मौजुद text को select कर सकते हैं।

select text

5. Text सिलेक्ट हो जाने के बाद आपको नीचे दिखाई दे रहे copy text के बटन पर क्लिक कर देना हैं।copy text

6. इस बटन पर क्लिक करने के बाद आप के फोटो में दी गई जानकारी कॉपी हो जाएगी। जिसे आप प्रोजेक्ट बनाते समय अपने प्रोजेक्ट में paste कर सकते हैं।

Third Party App से Photo से Text Copy करे

वेबसाइट और Google photos से फोटो से टेक्स्ट कॉपी करने का आसान तरीका मैंने आपको बता दिया है। पर अगर आपको इसके अलावा भी फोटो से टेक्स्ट कॉपी करने का तरीका जानना हैं। तो आप Third party App से Photo से text copy कर सकते हैं –

1. किसी एप्लीकेशन के माध्यम से image से text को कॉपी करने के लिए आपको play store पर जाना है और वहां पर आपको image to text converter लिखकर सर्च करना होगा।

2. जैसे ही आप ये लिखकर सर्च करेंगे वैसे ही आपके सामने कई सारे रिजल्ट आ जाएंगे। तो उनमें से आप को Text scanner नाम के App को download कर लेना है।

text scanner

3. एप्लीकेशन डाउनलोड हो जाने के बाद आप उसे ओपन कर लीजिए।

open

4. Text Scanner App ओपन करने के बाद आपसे कुछ परमिशन मांगा जाएगा, तो आप ok के बटन करके कर दीजिए।

ok

5. इसके बाद आपके सामने एक छोटा सा pop notification open हो जाएगा। यहां पर आपको while using the App के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा।

while using this app

6. इस ऑप्शन पर आप जैसे ही क्लिक करेंगे वैसे ही आपको यहां पर अपनी फोटो जिसका टेक्स्ट आप कॉपी करना चाहते हैं, उसे अपलोड करना पड़ेगा। और फिर scan के बटन पर क्लिक कर देना है।

scan

7. Scan पर क्लिक कर देने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा। तो यहां पर आप को start my free trial का एक बटन देखने को मिलेगा, आपको उस बटन पर क्लिक कर देना है।

start my trial

8. उसके बाद आपके सामने Google Play Store का पेज ओपन हो जाएगा, तो यहां पर आपको उस page को skip कर देना है।

continue

9. जैसे ही आप इस step को पूरा करते हैं, वैसे ही आपको आपकी फोटो text format में देखने को मिलेगी।

10. तो आप यहां पर उन टेक्स्ट को सिलेक्ट कर लीजिए। ‌

copy

11. सारे टेक्स्ट सिलेक्ट हो जाने के बाद आप यहां पर दिखाई दे रहे copy के बटन पर क्लिक करके Photo से text copy कर सकते हैं।

12. Text copy हो जाने के बाद आप इस तरीके से उस text को paste कर दीजिए।

Google Lens से फोटो से Text कैसे Copy करे?

Apps का इस्तेमाल करके अगर आप Photo से text copy करने का सोचते हैं, तो इसके लिए आपको पैसे खर्च करने पड़ेंगे क्योंकि ये सर्विस एप्लीकेशन में आपको फ्री में नहीं मिलती है। पर Google lens आप को free में Photo से text copy करने में मदद करता है। Google lens से Photo से text copy करने का step by step guide मैंने नीचे share की हैं –

1. इसके लिए आपको सबसे पहले अपने मोबाइल फोन पर Google open करना है और फिर camera के icon पर क्लिक कर देना है।

google lens

2. इस आइकॉन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा, यहां पर आपको text के ऑप्शन पर क्लिक कर देना है। ‌

click text

3. इस ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद आपके सामने कुछ इस तरह का पेज ओपन हो जाएगा, यहां पर आपको gallery में जाना है।

open camera

4. गैलरी में जाने के बाद आपको जिस फोटो से टेक्स्ट कॉपी करना है उसे सिलेक्ट कर लीजिए। ऐसा करने से Google lens अपना काम करना शुरू कर देगा।

5. और फोटो को स्कैन करके उसे text में बदल देगा जिसके बाद आप आसानी से text को सिलेक्ट कर सकते हैं।

6. Text select कर लेने के बाद आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है बल्कि यहां पर आपको जो ” copy text ” का बटन देखने को मिल रहा है। आपको उस बटन पर क्लिक कर देना है।

copy

7. इतना करते ही आपका फोटो का text copy हो जाएगा। Text copy हो जाने के बाद आप उसे जहां चाहे वहां paste कर सकते हैं। ‌

अधिकतर लोग फोटो से टेक्स्ट कॉपी करने के लिए इसी तरीके का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इस तरीके से टेक्स्ट कॉपी करने में कोई झंझट नहीं होती है।

Photo से Text Copy करने के क्या फायदे हैं?

दोस्तों, Photo से text copy करने के एक नहीं बल्कि कई सारे फायदे होते हैं जैसे –

  • अगर आप अपना notes बनाना चाहते हैं। लेकिन आपको फोटो देखकर उतना लिखना नहीं है या फिर type नही करना है, तो आप Photo से text copy करके अपना notes बना सकते हैं।
  • अगर आप किसी प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और उसमें आपको सारी इंफॉर्मेशन टाइप करनी पड़ रही है! तो ऐसे में आप Photo से text copy करके अपने मेहनत को कम कर सकते हैं।
  • अगर आप डिजिटली काम करते हैं, तो आपको ये बात पता होगी की बहुत सारी ऐसी वेबसाइट होती है। जो user को उनके आर्टिकल का टेक्स्ट कॉपी करने का परमिशन नहीं देती है। ऐसे में आप इन इंफॉर्मेशन का स्क्रीनशॉट लेकर फिर उसे text में बदल सकते हैं।

समय और एनर्जी बचाने के लिए Photo से text copy करना एक अच्छा उपाय है।

FAQ

मैं स्क्रीनशॉट को कॉपी और पेस्ट कैसे करूं?

Google lens का इस्तेमाल करके आप अपने स्क्रीनशॉट में मौजूद टेक्स्ट को कॉपी और पेस्ट कर सकते हैं। ‌

मैं व्हाट्सएप पर पिक्चर से टेक्स्ट कॉपी कैसे करूं?

जी नहीं आप व्हाट्सएप पर जाकर पिक्चर से टेक्स्ट कॉपी नहीं कर सकते हैं।

क्या हम इमेज को ऑनलाइन टेक्स्ट में बदल सकते हैं?

हां, हम इमेज को ऑनलाइन टेक्स्ट में बदल सकते हैं।

मैं किसी इमेज से टेक्स्ट कैसे निकाल सकता हूं?

जी बिल्कुल, अगर आप किसी इमेज से टेक्स्ट निकालना चाहे तो आप आसानी से ऐसा कर सकते हैं।

फोटो में टेक्स्ट कॉपी कैसे करें?

Image to text converter का इस्तेमाल करके आप फोटो से टेक्स्ट कॉपी कर सकते हैं।

दोस्तों इस आर्टिकल में हमने आपको फोटो से Text कैसे Copy करे? इस बारे में डिटेल में बताया है। साथ ही हमने इस लेख में Photo से text कॉपी करने का जो भी सबसे आसान तरीका होता है उन सभी तरीकों के बारे में आप को step by step जानकारी दी है।

यह भी पढ़े:

मुझे लगता है की इस आर्टिकल को पढ़ने के बाद आपको Photo से text कॉपी करने में कोई दिक्कत नहीं होगी। अगर आपको इस आर्टिकल में दी गई जानकारी अच्छी लगी हो, तो आप इसे अपने दोस्तों के साथ भी जरूर शेयर कीजिए।

Previous article[10 BEST] WhatsApp हैक करने वाला Apps (2023)
Next articleLudo Hack Kaise Kare? (How to Hack Ludo King Game)
नमस्कार! मैं मोहित नेगी FutureTricks ब्लॉग का लेखक हूं। इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से उपयोगी पोस्ट शेयर करता हूँ। मुझे टेक्नोलॉजी में काफ़ी रुचि है और इस ब्लॉग पर में इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल लिखता हूँ।

4 COMMENTS

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here