जिओ फ़ोन में सॉफ्टवेर कैसे डाले? (स्टेप by स्टेप गाइड)

22

Hey Guys अगर आप एक Jio का Keypad mobile phone use करते हो तो यह पोस्ट आपके लिए काफ़ी हेल्पफ़ुल होने वाला है। क्यूकी आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की आसानी से किसी भी जिओ फ़ोन में सॉफ्टवेर कैसे डाले?

Jio Phone Me Software Kaise Dale? (Complete Guide)


दोस्तों अगर आप Jio LYF का Android Smartphone use करते हो तो किसी भी Android मोबाइल में सॉफ्टवेयर (Software) कैसे डालें? उसके बारे में मैंने पहेले से ही बताया हुआ है, लेकिन आज इस पोस्ट में हम जानिंगे की आसानी से किसी भी Jio Keypad Mobile Phone Me Software Kaise Dale?

दोस्तों अगर आप एक Xiaomi Redmi MI Smartphone use करते हो तो Xiaomi Redmi (MI) Phones Me Software Kaise Dale? उसकी पूरी जानकारी यहाँ है।

जैसा की आपको पता होगा की किसी भी mobile phone में software डालने के लिए या install करने के लिए हमें एक computer & flash file, usb driver की ज़रूरत होती है, 

इसलिए नीचे बताए गये steps को follow करने ने पहेले नीचे बताए गये requirements को पूरा कर ले;


यह भी पढ़े: किसी भी Keypad मोबाइल फ़ोन का लॉक कैसे तोड़े

जिओ फ़ोन में सॉफ्टवेर कैसे डाले?

Requirements:

  1. Jio Keypad Phone Flash File. (Download of your Model No. from Google)
  2. USB Driver. (Download Link Below)
  3. Flash Tool. (Download Link Below)

Guys मेरे पास jio का F81E model no का keypad phone है, तो मैंने उसका Flash File (Stock Rom) Download & use किया है। आप अपने मोबाइल का flash file google से आसानी से डाउनलोड कर सकते हो।

और अगर आपके पास भी Jio का F81E keypad phone है, तो नीचे बताए गये same steps follow कर सकते हो। otherwise, flash file को अपनी flash file से replace करे ले then नीचे बताए गये steps को carefully follow करे;


Step1: सबसे पहेले आपको नीचे बताए गये link से एक Zip file download करनी है, जिसमें Flash File, Flash Tool & USB Driver available है.

Download

Step2: अब उस file को extract कर ले, अब आपको उसमें 3 folders मिल जयिंगे, 2nd USB Driver वाले folder को open करे, or USB Driver को install करे ले।select 2nd file


Step3: अब flash tool को install करने के लिए 3rd folder को upgraded download को open करे, or Bin folder में जाकर upgradeddownload.exe file को double click करके open कर ले।tap on upgraded download

Step4: अब flash tool को install कर ले। then उसको open करने के बाद आपको LVF नाम की फ्लैश फाइल को इस टूल के अंदर लोड करना है। उसके लिए आपको सिंपल तरह से फाइल सेलेक्ट करनी है और वो लोड होने लगेगी।install file

Step5: अब जब फाइल लोड हो जाए तब आपको अपने PC के साथ JIO फोन को कनेक्ट कर लेना है। अगर कनेक्ट करने के बावजूद भी PC आपके Jio फोन को डिटेक्ट नहीं करता है तो आप जियो फोन पर 5 बटन को लॉन्ग प्रेस करें।


Step6: phone के connect होने के बाद ऑटोमेटिक आपके सॉफ्टवेयर में Downloading या प्रोसेसिंग जेसी नोटिफिकेशन आयेगी।downloading

Step7: अब कुछ समय की process के बाद successfully Passed का message show हो जाएगा। अब अपने फ़ोन को On कर ले।

Now you are Done!  😎 

तो दोस्तों इस तरह से बहुत ही आसानी से आप अपने किसी भी jio keypad mobile को flash कर सकते हो। Hope आपको jio phone को flash करना आ गया होगा।

FAQ

Q: क्या जिओ वाईफाई कॉलिंग को सपोर्ट करता है?

Ans: जी हां, आप जियो फोन में प्ले स्टोर की सहायता से सभी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करते हैं जो कि आपके जिओ फोन के लिए अवेलेबल होगी। आप आसानी से सोशल मीडिया एप्लीकेशन के साथ-साथ कोई भी ब्राउजर डाउनलोड कर सकते हैं।

Q: जिओ फोन में कौन सा सॉफ्टवेयर इस्तेमाल होता है?

Ans: अगर आपके पास Jio NEXT स्मार्टफोन है तो उसमें आपको Android 11 Go Edition का सॉफ्टवेयर मिलेगा। इस सॉफ्टवेयर को आप आसानी से एंड्रॉयड 12 तक अपडेट कर सकते हैं। इसमें आपको एंड्रॉयड के सभी यूजफुल फीचर्स मिलेंगे।

उम्मीद है की अब जान गये होगे की आसानी से किसी भी जिओ फ़ोन में सॉफ्टवेर कैसे डाले? (Complete Guide)

अगर आपके पास इस पोस्ट से रिलेटेड कोई सवाल है तो नीचे कमेंट करे. और अगर पोस्ट पसंद आया हो तो सोशल मीडिया पर शेयर भी कर दे.

Previous articleमच्छर भगाने वाला ऐप [मोबाइल से मच्छर कैसे भगायें]
Next articleBSNL PUK कोड कैसे पता करे और कैसे खोलें?
Mahipal Negi
महिपाल उत्तराखण्ड से हैं। इन्हें मोबाइल तकनीक के क्षेत्र में पाँच सालों से भी ज़्यादा का अनुभव है। यह इस ब्लॉग पर पाठकों के लिए नियमित रूप से इंटरनेट, कंप्यूटर और मोबाइल से जुड़े टुटोरिअल शेयर करते हैं। यह पिछले काफ़ी समय से FutureTricks ब्लॉग पर लेखक एवं एडिटर के तौर पर काम कर रहे हैं।

22 COMMENTS

  1. Great things starting you. I have understood your matter former to and you are just too wonderful. I really like anything you have developed now, surely like anything you are saw and the way in which you about it. You style it enjoyable and you silent care for to keep it smart.

  2. Hi, you really share an interesting post and thank you very much for writing such a fantastic blog because as reader we get to learn a lot from your content. Keep writing more content like this!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here